थाना कदौरा पुलिस द्वारा 03 गांजा तस्करों को 23 किलो 660 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी कालपी द्वारा दी गयी बाइट।
★ #दिल्ली: मंच पर मंत्री ले रहे थे शपथ, उसी समय राष्ट्रपति भवन में पीछे टहल रहा था कोई जानवर! किसी ने बताया तेंदुआ तो किसी ने बड़ी बिल्ली, क्या है इस वीडियो का रहस्य
★ देश में तीसरी बार मोदी सरकार बन गई है। रविवार को राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान 71 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में हुआ। इस समारोह का एक रहस्यमयी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शपथ वाले मंच के पीछे एक जानवर टहलता हुआ दिख रहा है। जानवर कुछ सेकेंड तक राष्ट्रपति भवन में दिखाई देता है। वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान हैं। इतनी हाई सिक्योरिटी वाले राष्ट्रपति भवन में आखिर ये जानवर कहां से आया? इस सवाल का हर कोई जवाब जानना चाह रहा है।
★ क्या है वायरल वीडियो में?पीएम मोदी के बाद एक-एककर सभी मंत्रियों ने शपथ ली। जब बीजेपी सां
★ #कोंच: पोल पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग, विद्युत ट्रांसफार्मर व विद्युत केबिल में आग लगने से लोगों में मचा हड़कंप, आग लगने से ट्रांसफॉर्मर का तेल सड़क पर फैला, सड़क पर फैले तेल पर कई बाइक सवार फिसले, कई लोग हुए गिरकर चोटिल, सड़क पर फैली अफरातफरी, कोंच नगर के सागर चौकी के पास का मामला।
#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन #उरई_दर्शन #orai #jalaun #konch #kalpi #oraidarshan #orai_darshan #madhaugadh
★ #उरई: जालौन जनपद के उरई नगर में दिवोलिया रिसोर्ट के स्टोर रूम में शार्ट सर्किट से लगी आग से गैस सिलेंडर फटा ,हुआ धमाका भीषण आग लगने से रिसोर्ट सहित आस पास के इलाके में मचा हड़कंप
★ उरई के शिवा जी चौराहे से 1 किलोमीटर स्थित NH- पर दिवोलिया रिसोर्ट के स्टोर रूम में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, भीषण आग लगने से स्टोर रूम में रखा गैस सिलेंडर फटा हुआ धमाका, भीषण आग लगने से रिसोर्ट सहित आस पास के इलाके में मचा हड़कंप , आग लगने से स्टोर रूम में रखा सामान धू धू कर जला, उरई शहर के दिवोलिया रिसोर्ट उरई नगर जालौन - कानपुर रोड वाई पास का मामला है।
★ प्रकरण की सूचना पर कोतवाली उरई पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझा दिया गया है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नही है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन #उरई_दर्शन #orai #
★ #दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
★ #जालौन: अज्ञात कारणों के चलते एक घर मे लगी भीषण आग, आग की चपेट में आकर एक महिला गंभीर रूप से झुलसी, 4 मवेशी भी आए आग की चपेट में ,आग लगने से घर मे रखे घर गृहस्थी के सामान के साथ लाखों रुपये की नगदी व आभूषण भी जले, जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर का मामला।
★ कोतवाली जालौन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छिरिया सलेमपुर में एक मकान में आग लगने की घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी जालौन द्वारा दी गयी बाइट।
#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन #उरई_दर्शन #orai #jalaun #konch #kalpi #oraidarshan #orai_darshan #madhaugadh
★ SOG/सर्विलांस व कोत0 उरई पुलिस की टीम द्वारा डकैती/चोरी की घटना करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 05 शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेंड़ में गिरफ्तार कर अवैध असलाह कारतूस, कार व चोरी के रुपये, जेवर बरामद कर विधिक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में ASP जालौन की बाइट ।
#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन #उरई_दर्शन #orai #jalaun #konch #kalpi #oraidarshan #orai_darshan #madhaugadh
★ NDA के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और राष्ट्रपति को एक पत्र सौंपा जिसमें कहा गया था कि नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुना गया है। NDA के घटक दलों के समर्थन पत्र भी राष्ट्रपति को सौंपे गए। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने किया और इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, अश्विनी वैष्णव, सीएन मंजूनाथ, एन चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), संजय झा, एकनाथ शिंदे, एच.डी. कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, पवन कल्याण, अजीत पवार, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, जोयंत बसुमतारी, अतुल बोरा, इंद्र हंग सुब्बा, सुदेश महतो, चंद्र प्रकाश चौधरी और रामदास अठावले शामिल थे।
★ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "18वीं लोकसभा एक प्रकार से नई ऊर्जा, युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने के इरादे वाली लोकसभा है। आजादी के अमृत म
★ #जालौन: पुलिस, SOG टीम को मिली बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय लुटेरे गैंग के साथ हुआ मुठभेड़, मुठभेड़ में 4 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 2 अवैध असलहा, 3 जिंदा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद, जालौन के रेढ़र थाना क्षेत्र के पास का मामला
★ SOG/सर्विलांस एवं थाना रेंढर पुलिस की टीम द्वारा अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरोह के 4 शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेंड़ में गिरफ्तार किया गया। एक शातिर अभियुक्त गोली लगने से घायल। अवैध असलाह कारतूस व लूट,चोरी की 2 मोटर साइकिल,बरामद कर विधिक कार्यवाही के सम्बन्ध में CO माधौगढ़ की बाइट।
#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन #उरई_दर्शन #orai #jalaun #konch #kalpi #oraidarshan #orai_darshan #madhaugadh
★ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को CISF जवान ने थप्पड़ मारा:आरोपी बोली- इसने बोला था किसान आंदोलन में महिलाएं ₹100 लेकर बैठती हैं, वहां मेरी मां भी थी
★ कंगना रनोत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात CISF की महिला जवान ने थप्पड़ मारा है। कंगना को थप्पड़ मारने वाली जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। मामले में कुलविंदर का बयान सामने आ चुका है, वो कंगना के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान से आहत थी। वहीं कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि महिला ने उन्हें थप्पड़ मारने के साथ गाली भी दी है। महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है।
★ कंगना रनोत चुनाव जीतने के बाद भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट UK707 से दिल्ली के लिए निकल रही थीं, तभी सिक्योरिटी चेक के दौरान महिला ने कंगना को थप्पड़ मार दिया। कंगना ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसक
★ #जालौन: घर से लापता हुए किशोर की बेतवा नदी में डूबने की आशंका, नदी किनारे मिले किशोर के जूते व कपड़े, नदी में नहाते समय गहराई मे जाने से किशोर के डूबने की जताई जा रही आशंका, पुलिस गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश में जुटी, आटा थाना क्षेत्र के ग्राम ददरी का मामला।
★ थाना आटा पुलिस द्वारा स्थानीय गोताखोरों व नाविकों की सहायता से नदी में डूबे किशोर की तलाश करायी जा रही है, अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन #उरई_दर्शन #orai #jalaun #konch #kalpi #oraidarshan #orai_darshan #madhaugadh
★ #जालौन: जालौन लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार की जीत के बाद मीडिया से मुखातिब हुए बीजेपी प्रत्याशी भानु प्रताप, भानु प्रताप ने कहा भाजपा ने करी खूब मेहनत कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी, हार का पूरा ठीकरा उन्होंने बसपा पर फोड़ा, भानु ने भाजपा की अंदरूनी कलह की बात को भी नकारा, सुनिये क्या कहा भानु ने।
#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन #उरई_दर्शन #orai #jalaun #konch #kalpi #oraidarshan #orai_darshan #madhaugadh
★ #जालौन: जालौन में कच्ची झोपड़ी में लगी आगः हादसे में 7 साल के मासूम की जलकर मौत, बहन गंभीर रूप से झुलसी
★ जालौन में आज शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक कच्ची झोपड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे झोपड़ी के अंदर रहने वाले भाई बहन इसकी चपेट में आ गए। जिसमें 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। जबकि उसकी 8 वर्षीय बहन गंभीर रूप से झुलस गई।हादसे को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने आग बुझाते हुए उसमें फंसे भाई बहिन को तत्काल बाहर निकाला। जिसमें मासूम भाई की मौत हो गई। वहीं बहन की हालत देख अस्पताल में भर्ती कराया।जहां बहन की नाजुक हालत होने पर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय अधिकारी, पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई।
★ घास फूस की झोपड़ी बनाकर रह रहे थे: घटना जालौन कोतवा
अबकी बार 50 पार ...🥵🌡️🌞
#Comedy #comedyvideos #comedymemes #comedyjokes #laugh #humour #memes #Funnyreels #funnyvideos
★ #जालौन: जनपद जालौन में ट्रांसफार्मर खा रहे कूलर पंखे की ठंडी हवा, जानिये बिजली विभाग ने क्यों उठाया ऐसा कदम
★ बुंदेलखंड के जालौन जिले में गर्मी का भीषण सितम, पारा हुआ 48.8 डिग्री के पार, ट्रांसफार्मर भी मांग गए पानी, भीषण गर्मी में विधुत सप्लाई व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ट्रांसफार्मरों को पानी से किया जा रहा है ठंडा, पंखे और कूलर भी लगाए जा रहे हैं.
★ पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. कई शहरों में तापमान 47 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है. गर्मी से बचाव के लिए लोग कूलर और एसी का सहारा ले रहे हैं. बात की जाए जालौन जिले की तो यहां इंसानों के साथ ही ट्रांसफार्मरों को भी गर्मी सता रही है. गर्मी और ओवरलोडिंग के चलते ट्रांसफार्मर हीट हो रहे हैं. टेम्प्रेचर बढ़ने के कारण जनपद के कई स्थानों पर बार बार बिजली ट्रिप मार रही है, जिससे शहर व गांवो की बिजली प्रभावित हो रही. जिसको द
★ #दिल्ली: 'अगर मुझे कुछ हो जाए, तो गम मत करना', CM केजरीवाल ने जारी किया वीडियो मैसेज
★ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की जमानत दी थी. 1 जून को 21 दिन पूरे हो रहे हैं. 2 जून को उन्हें सरेंडर करना है, वापस तिहाड़ जेल जाना है. इससे पहले CM केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश जारी किया है.
★ मैं देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। मुझे इस बात का गर्व है, मैं बेशक आपके बीच में नहीं रहूंगा, लेकिन मैं आपके एक भी काम नहीं रुकने दूंगा, मैंने आपको अपना परिवार मानकर ख़्याल रखा। अब आप लोग मेरे बुजुर्ग और बीमार माता-पिता का ख़्याल रखियेगा।
#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन #उरई_दर्शन #orai #jalaun #konch #kalpi #oraidarshan #orai_darshan #madhaugadh
★ #मोदी: भगवा चोला, हाथ में रुद्राक्ष की माला और माथे पर तिलक... PM मोदी ने ऐसे की तपस्या की शुरुआत
★ भगवा चोला, हाथ में रुद्राक्ष की माला और माथे पर तिलक... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल (Vivekananda Rock Memorial) में 45 घंटे तक चलने वाली अपनी ध्यान साधना के बीच कुछ तस्वीरें व वीडियो सामने आई हैं. पीएम मोदी ने गुरुवार को ध्यान साधना की शुरुआत की थी. पीएम मोदी इन तस्वीरों में सूर्य को अर्घ्य देते, मंदिर की परिक्रमा करते और ध्यान मुद्रा में बैठे नजर आ रहे हैं.
★ प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवनंतपुरम से हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचकर भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे, यहां पहुंचकर उन्होंने ध्यान साधना शुरू की. पीएम मोदी की ध्यान साधना एक जून तक चलेगी.ध्यान में बैठने से पहले पीएम मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की
★ #जालौन: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिरे बाइक सवार मां-बेटे, हादसे में बाइक सवार महिला की हुई मौत, बेटा हुआ घायल, राहगीरों ने घायल युवक को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, पुलिस ने महिला के शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, जालौन कोतवाली क्षेत्र के जालौन-बंगरा मार्ग की घटना .
★ एक्सीडेन्ट की सूचना पर कोत0 जालौन पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया, चिकित्सक द्वारा 01 महिला को मृत घोषित किया गया। कोत0 जालौन पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन #उरई_दर्शन #orai #jalaun #konch #kalpi #oraidarshan #orai_darshan #madhaugadh
क्या यही हाल हैं आपके यहाँ के भी 😂😂
थाना कालपी क्षेत्रान्तर्गत 02 व्यक्तियों द्वारा अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लेने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी कालपी द्वारा दी गयी बाइट ।
#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन #उरई_दर्शन #orai #jalaun #konch #kalpi #oraidarshan #orai_darshan #madhaugadh