Orai Darshan

Orai Darshan हम सिर्फ आधिकारिक न्यूज़ चैनल्स के माध्यम से खबर लेकर आप सभी तक सही जानकारी प्रदान करेंगे
(14)

★  #उरई: जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नगर पालिका व लोक निर्माण विभाग ने चलाया अतिक्रमण अभियान,...
13/06/2024

★ #उरई: जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नगर पालिका व लोक निर्माण विभाग ने चलाया अतिक्रमण अभियान, नगर पालिका ने जब्त की गिट्टी बालू

★ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल के नेतृत्व में नगर पालिका व लोक निर्माण विभाग ने सड़क पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अतिक्रमण अभियान चलाया और उनके विरुद्ध कार्रवाई की इस दौरान नगर पालिका ने सड़क पर पड़ी गिट्टी बालू और ईंट को जप्त कर लिया। साथ ही लोक निर्माण विभाग की जगह पर बाउंड्री बनाने वालों की दीवारों को भी ध्वस्त किया है।

★ अभियान उरई नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडी गेट से राठ रोड तक चलाया गया इस सड़क पर अवैध तरीके से लोगों ने कब्जा कर लिया था लोगों ने बाउंड्री वॉल के साथ-साथ ईंट, सीमेंट, सरिया, बालू से अतिक्रमण किया था, जिससे सड़क पर आवागमन बाधित हो रहा था अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। जिन्होंने नगर पालिका प्रशासन, लोक निर्माण विभाग अधिकारियों की सयुंक्त टीम ने अतिक्रमण अभियान चलाया साथ ही गिट्टी, बालू व ईंट आदि को जप्त कर लिया। विजय विक्रम पैलेस के पास अवैध तरीके से बनाई गई बाउंड्री को भी बुलडोजर से गिराया गया। नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल ने कहा कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी साथ ही अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई है कि यदि किसी प्रकार का दोबारा कब्जा किया जाता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार आर्थिक दंड लगाया जाएगा साथ ही विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

★ डीएम के निर्देशानुसार, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने फल एवं नवीन सब्जी मंडी में चलाया गया सुरक्षा को लेकर अभियान ज...
13/06/2024

★ डीएम के निर्देशानुसार, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने फल एवं नवीन सब्जी मंडी में चलाया गया सुरक्षा को लेकर अभियान जिसमें फल एवं सब्जी के नमूने संग्रहित किये गए

★ आयुक्त महोदया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उ०प्र० व जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन के अभिहित अधिकारी डॉ० जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ फल व सब्जी की उपलब्धता हेतु नवीन मण्डी कालपी रोड़ उरई मे अभियान चलाकर खाद्य कारोबारकर्ताओं एवं आढतियों के प्रतिष्ठानों से फल आम, केला, सेव, अंगूर, खरबूज, तरबूज, अनार व सब्जियों- तुरई, लौकी, खीरा, हरी मिर्च, कदू, परवल, करेला, टमाटर, बैंगन, हरीधनिया, फूलगोभी, पत्तागोभी, गाजर, पालक, शिमला मिर्च आदि के कुल 22 नमूनें संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। जांच परिणाम प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, टीम में डॉ० जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक कुमार, अनिल कुमार शंखवार, कन्हैया लाल यादव मौजूद रहे।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

★  #उरई: पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी स्वाति सिंह को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित, युगांडा के लिए हुई चयनित★ खेलो इंडिया को लगात...
13/06/2024

★ #उरई: पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी स्वाति सिंह को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित, युगांडा के लिए हुई चयनित

★ खेलो इंडिया को लगातार उत्तर प्रदेश सरकार बढ़ावा दे रही है, इसी क्रम में जनपद में जिला प्रशासन भी ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभा को बढ़ावा दे रहा है।

★ युगांडा में जुलाई महीने में आयोजित होने जा रही पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिये जनपद की कुमारी स्वाति सिंह का चयन हुआ है, कुमारी स्वाति सिंह को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला खेल एवं विकास प्रोत्साहन समिति के जरिये बैडमिंटन किट इत्यादि दे कर सम्मानित किया, इस अवसर पर उन्होंने स्वाति को शुभकामनाएं दी कि आगामी प्रतियोगिता को जीत कर वे जनपद के नाम रोशन करेंगी, कुमारी स्वाति सिंह के अनुसार झारखंड में 20 मार्च से 23 मार्च 2024 तक आयोजित स्टेट प्रतियोगिता के आधार पर 6 रैंक प्राप्त करने के उपरांत उन्हें युगांडा के लिए चयनित किया गया, स्वाति सिंह पुत्री कमलेश कुमार ग्राम अमीटा तहसील कोच जौलन की निवासी हैं तथा कई वर्षो तक उरई स्टेडियम में अभ्यास करती रही हैं, वर्तमान में वे शकुंतला देवी लखनऊ विश्व विद्यालय में रह कर अभ्यास कर रही हैं, ग्रामीण अंचल में कई प्रतिभावान खिलाड़ी होते हैं लेकिन उनकी प्रतिभा छिपी रहती है, ऐसे में ग्रामीण अंचल में भी खेल को लेकर प्रतिभाएं निखारने के प्रयास किये जा रहे हैं, स्वाति सिंह को इसी उद्देश्य के तहत जिला प्रसाशन का वरद हस्त दिया गया, इस मौके पर सिराजुद्दीन जिला क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित रहे।

सोर्स - जालौन टाइम्स

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

12/06/2024

थाना कदौरा पुलिस द्वारा 03 गांजा तस्करों को 23 किलो 660 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी कालपी द्वारा दी गयी बाइट।

  डॉक्टर मन्नान अख़्तर  #स्ट्डी_लीव पूरी कर अमेरिका से लौटे,   डॉक्टर मन्नान अख़्तर को विशेष सचिव खनन की दी गयी जिम्मेदा...
12/06/2024

डॉक्टर मन्नान अख़्तर #स्ट्डी_लीव पूरी कर अमेरिका से लौटे, डॉक्टर मन्नान अख़्तर को विशेष सचिव खनन की दी गयी जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री के पास ही है खनन मंत्री का जिम्मा, डॉ मन्नान जी की ईमानदारी पूरे प्रदेश में उनकी पहचान है ..

#तबादला #उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

★  #जालौन: बिजली समस्या पर एसडीओ और जेई को करें सीधे कॉल★ उरई। बिजली विभाग की कटौती के बाद कर्मचारियों कॉल नहीं उठाते थे...
12/06/2024

★ #जालौन: बिजली समस्या पर एसडीओ और जेई को करें सीधे कॉल

★ उरई। बिजली विभाग की कटौती के बाद कर्मचारियों कॉल नहीं उठाते थे, इससे उपभोक्ताओं में खासी नाराजगी थी, इसे लेकर डीएम ने सभी एसडीओ और जेई के नंबर सार्वजनिक करने के निर्देश दिए थे, मंगलवार को बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र नाथ ने सभी के नंबर सार्वजनिक किए, बताया कि किसी भी तरह की समस्या पर अब सभी कर्मचारी तुरंत कॉल उठाएंगे, बिजली आपूर्ति की क्या स्थिति है, इससे अवगत कराएंगे।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

★  #जालौन: पुलिस अधीक्षक ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, उरई कोतवाल सहित कई का तबादला ★ जिला मुख्यालय की प्राइम कोतवाली से वीर...
11/06/2024

★ #जालौन: पुलिस अधीक्षक ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, उरई कोतवाल सहित कई का तबादला

★ जिला मुख्यालय की प्राइम कोतवाली से वीरेन्द्र कुमार पटेल को रुखसत होना पडा वे अब जालौन कोतवाली की बागडोर सम्हालेंगे जबकि कोंच कोतवाली से स्थानांतरित कर अजय ब्रह्म तिवारी को उरई कोतवाली की कमान सौंप दी गयी है, दूसरी ओर सबसे तेज तर्रार माने जाने वाले एट थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह को एक बार आटा थाने के प्रभार की बड़ी जिम्मेदारी मिल गयी है

★ पुलिस कार्यालय में भाजपा नेताओं की नोकझोंक के मामले के चलते हो रही चर्चाओं के बीच आखिरकार पुलिस अधीक्षक ने तबादला एक्सप्रेस चला ही दी इस क्रम में उन्होंने कालपी के विवादित प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया है और उनके स्थान पर नागेन्द्र पाठक को माधौगढ़ से कालपी शिफ्ट कर दिया है , जालौन के कोतवाल विमलेश कुमार को एट का प्रभारी निरीक्षक बनाया है, माधौगढ़ में प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पुलिस अधीक्षक ने अपने वाचक सुनील कुमार को सौंपी है , आटा के प्रभारी निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह को कोंच कोतवाली की कमान दे दी गयी है

★ इसी क्रम में रामपुरा के प्रभारी अर्जुन सिंह को खाली पड़े चुर्खी के थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है, उप निरीक्षक योगेन्द्र पटेल की गाडी भी लम्बे समय बाद पटरी पर चढी है, उन्हें शिकायत प्रकोष्ठ से रामपुरा थाने का प्रभारी बनाने का आदेश जारी किया गया है, रेंढर के थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह अब कैलिया के थानाध्यक्ष बना दिए गए हैं और नीलम सिंह को कैलिया से थानाध्यक्ष रेंढर बना दिया गया है |

सोर्स - जालौन टाइम्स

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

10/06/2024

★ #दिल्ली: मंच पर मंत्री ले रहे थे शपथ, उसी समय राष्ट्रपति भवन में पीछे टहल रहा था कोई जानवर! किसी ने बताया तेंदुआ तो किसी ने बड़ी बिल्ली, क्या है इस वीडियो का रहस्य

★ देश में तीसरी बार मोदी सरकार बन गई है। रविवार को राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान 71 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में हुआ। इस समारोह का एक रहस्यमयी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शपथ वाले मंच के पीछे एक जानवर टहलता हुआ दिख रहा है। जानवर कुछ सेकेंड तक राष्ट्रपति भवन में दिखाई देता है। वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान हैं। इतनी हाई सिक्योरिटी वाले राष्ट्रपति भवन में आखिर ये जानवर कहां से आया? इस सवाल का हर कोई जवाब जानना चाह रहा है।

★ क्या है वायरल वीडियो में?पीएम मोदी के बाद एक-एककर सभी मंत्रियों ने शपथ ली। जब बीजेपी सांसद दुर्गा दास उइके ने शपथ ली, तभी मच के पीछे राष्ट्रपति भवन बिल्डिंग के भीतर एक जानवर हलकदमी करता दिखाई दिया। इसके अलावा जब सांसद अजय टमटा शपथ ले रहे थे, तब भी जानवर की झलक देखने को मिली। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान किसी की नजर इस पर नहीं पड़ी। लेकिन जब ये वीडियो सामने आया, तो सब हैरान रह गए। लोग सोशल मीडिया पर जमकर शपथ ग्रहण का वीडियो शेयर कर रहे हैं और जानवर की सच्चाई जानने के लिए उत्सुक हैं।

★ कोई बिल्ली तो कोई बता रहा तेंदुआ: वीडियो देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये पालतू तेंदुआ है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये बिल्ली है, जिसकी परछाई बड़ी दिख रही है। लेकिन राष्ट्रपति भवन में इतनी सुरक्षा के बीच जानवर दिखना लोगों को जरूर हैरान कर रहा है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया कि वीडियो में दिख रहा जानवर क्या है।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

10/06/2024

★ #कोंच: पोल पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग, विद्युत ट्रांसफार्मर व विद्युत केबिल में आग लगने से लोगों में मचा हड़कंप, आग लगने से ट्रांसफॉर्मर का तेल सड़क पर फैला, सड़क पर फैले तेल पर कई बाइक सवार फिसले, कई लोग हुए गिरकर चोटिल, सड़क पर फैली अफरातफरी, कोंच नगर के सागर चौकी के पास का मामला।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

★  #जयमाँशारदा🚩: माँ शारदा (बैरागढ धाम) आज सोमवार 10 जून के दर्शन, माता रानी सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें 🙏💐 #उरई  #जालौन ...
10/06/2024

★ #जयमाँशारदा🚩: माँ शारदा (बैरागढ धाम) आज सोमवार 10 जून के दर्शन, माता रानी सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें 🙏💐

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

10/06/2024

★ #उरई: जालौन जनपद के उरई नगर में दिवोलिया रिसोर्ट के स्टोर रूम में शार्ट सर्किट से लगी आग से गैस सिलेंडर फटा ,हुआ धमाका भीषण आग लगने से रिसोर्ट सहित आस पास के इलाके में मचा हड़कंप

★ उरई के शिवा जी चौराहे से 1 किलोमीटर स्थित NH- पर दिवोलिया रिसोर्ट के स्टोर रूम में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, भीषण आग लगने से स्टोर रूम में रखा गैस सिलेंडर फटा हुआ धमाका, भीषण आग लगने से रिसोर्ट सहित आस पास के इलाके में मचा हड़कंप , आग लगने से स्टोर रूम में रखा सामान धू धू कर जला, उरई शहर के दिवोलिया रिसोर्ट उरई नगर जालौन - कानपुर रोड वाई पास का मामला है।

★ प्रकरण की सूचना पर कोतवाली उरई पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझा दिया गया है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नही है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

09/06/2024

आज जम्मू कश्मीर में हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा एवं सभी मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि
😥😥🙏😥😥

09/06/2024

अगर आपने देर तक जागकर पूरा मैच देखा तो टीम इंडिया को जीत की बधाई दें
🇮🇳🇮🇳❤️🇮🇳🇮🇳

★ भारत ने असंभव मैच को किया संभव, आखिरी दो ओवर में पलटा मैच, पाकिस्तान को 6 रन से हराया★ भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मु...
09/06/2024

★ भारत ने असंभव मैच को किया संभव, आखिरी दो ओवर में पलटा मैच, पाकिस्तान को 6 रन से हराया

★ भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई थी। जवाब में पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी। 14वें ओवर में एक वक्त पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था। इसके बाद मैच पलटा। रिजवान-शादाब आउट हुए। 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए और इफ्तिखार का विकेट लिया। 20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। हालांकि, अर्शदीप ने सिर्फ 11 रन खर्च किए और इमाद वसीम का विकेट लिया। इस तरह टीम इंडिया ने असंभव को संभव में बदल दिया। टीम इंडिया की हार निश्चित लग रही थी, लेकिन बुमराह-अर्शदीप, सिराज और हार्दिक की तेज गेंदबाजी की चौकड़ी ने भारत को मैच जिता दिया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर के बाद सात विकेट पर 113 रन बना सकी। भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, हार्दिक ने दो विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप और अक्षर को एक-एक विकेट मिला।

09/06/2024

★ J-K: शिवखोड़ी गुफा के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला, 10 लोगों की मौत

★ जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिवखोड़ी गुफा तीर्थ स्थल पर तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक यात्री बस पर संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी की. पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है.जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध आतंकवादियों के गोलीबारी में 10 लोग मारे गए हैं. यह आतंकवादियों का वहीं समूह है, जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है.

★ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने बयान में कहा है, शुक्रवार शाम करीब 6.10 बजे राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी से कटरा जा रही यात्रियों की बस को आतंकवादियों ने निशाना बनाया. बस चालक गोली लगने से नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पास की खाई में जा गिरी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रात 8.10 बजे तक सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया.33 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया

रियासी के एसपी ने लोगों को निकालने की प्रक्रिया की निगरानी की और घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा. आठ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. 33 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया है, जिसमें जिला मुख्यालय अस्पताल रियासी में 13, सीएचसी त्रेयथ में 5 और जीएमसी जम्मू में 15 लोगों को भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त सुरक्षा बल अभियान चलाकर इलाके को कब्जे में ले लिया है. हमलावरों तक पहुंचने के लिए बहुआयामी अभियान शुरू किया गया है.

★ रियासी बस हादसा को लेकर SSP ने कही ये बात: एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा है कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि शिवखोड़ी से कटरा जा रही यात्री बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस का संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई. घटना में 33 लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान पूरा हो चुका है. यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वे स्थानीय नहीं हैं. शिवखोड़ी तीर्थस्थल को सुरक्षित कर लिया गया है और इलाके को कब्जे में ले लिया गया है. वहीं, इस घटना में 10 लोगों की जान गई है.

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

09/06/2024

★ #दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

09/06/2024

★ #जालौन: अज्ञात कारणों के चलते एक घर मे लगी भीषण आग, आग की चपेट में आकर एक महिला गंभीर रूप से झुलसी, 4 मवेशी भी आए आग की चपेट में ,आग लगने से घर मे रखे घर गृहस्थी के सामान के साथ लाखों रुपये की नगदी व आभूषण भी जले, जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर का मामला।

★ कोतवाली जालौन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छिरिया सलेमपुर में एक मकान में आग लगने की घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी जालौन द्वारा दी गयी बाइट।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

★  #जालौन: कानपुर झांसी हाईवे पर दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने होमगार्ड को रौंदा, मौत★ जालौन मे कानपुर झांसी हाईवे पर रफ...
08/06/2024

★ #जालौन: कानपुर झांसी हाईवे पर दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने होमगार्ड को रौंदा, मौत

★ जालौन मे कानपुर झांसी हाईवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां साइकिल से ड्यूटी करने जा रहे होमगार्ड को अज्ञात वहान ने टक्कर मारकर रौंद दिया। हादसे में होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही हादसे की जानकारी परिजनों को दी। टक्कर मारने के बाद वाहन मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस खोज कर रही है।

★ बता दे जालौन कानपुर झांसी हाईवे पर दर्दनाक हादसा देखने को मिला। जहां कालपी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले होमगार्ड लल्लू राम निषाद पुत्र काली दीन निषाद सुबह जेएम कोर्ट मे ड्यूटी करने साइकिल से अपने घर से जा रहे थे। जब कानपुर झांसी हाईवे किनारे बने ऐतिहासिक स्थान 84 गुंबद के नजदीक पहुंचा। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वहान ने होमगार्ड को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर हड़कंप मच गया।

★ ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दी जानकारी: वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने तत्काल 112 एवं क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर घटना की जानकारी आलाधिकारियों को देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं हादसे की सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे।

★ टक्कर मारने वाले वाहन की खोज: जानकारी के अनुसार लल्लू राम निषाद रोज की तरह अपने घर से साइकिल पर सवार होकर सुबह 6:00 बजे कालपी कोर्ट में ड्यूटी करने जा रहा था। तभी हाईवे पर हादसे का शिकार हो गया। वहीं पुलिस का कहना है कि इस हादसे में जांच पड़ताल की जा रही है। टक्कर मारने वाले वाहन को खोजा जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

★ प्रकरण की सूचना पर कोत0 कालपी पुलिस द्वारा तत्काल मौैके पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। कोत0 कालपी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। अग्रिम विधक कार्यवाही प्रचलित है।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

★   : अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से हराकर किया बड़ा उलटफेर, राशिद-फजलहक ने बरपाया कहर★ टी20 विश्व कप 2024 का 1...
08/06/2024

★ : अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से हराकर किया बड़ा उलटफेर, राशिद-फजलहक ने बरपाया कहर

★ टी20 विश्व कप 2024 का 14वां मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच गयाना में खेला गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान ने कीवी टीम को 160 रन का लक्ष्य सौंपा। हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम 75 रन पर ऑलआउट हो गई।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

★ मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग के लिये 15 जून तक आवेदन करें★ जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार ...
07/06/2024

★ मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग के लिये 15 जून तक आवेदन करें

★ जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत यू०पी०एस०सी०, यू०पी०पी०सी०एस०, एन०डी०ए०, सी०डी०एस०, नीट, आई०आई०टी०, जे०ई०, एस०एस०सी०, रेलवे० बैंकिंग, व अन्य एकदिवसीय परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जायेगी, जिसके लिये इच्छुक छात्र/छात्रायें अन्तिम तिथि 15 जून 2024 तक कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी जालौन स्थान उरई (विकास भवन कमरा नं0 07) से आवेदन पत्र प्राप्त कर फोटो, आधार कार्ड, शैक्षिण प्रमाण पत्र 10वी, 12वी व स्नातक की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर रजिस्ट्रेशन करा सकतें है। कोचिंग का संचालन राजकीय इण्टर कालेज उरई जालौन में 01 जुलाई 2024 से नवीन सत्र प्रारभ्म होगा।उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजनान्तर्गत कोर्स कोआर्डिनेटर प्रज्ञान पाण्डेय मोबाइल नं0-9554333838 एवं पटल सहायक राम मूरत पाल (क०स०) मोबाइल नं0-9721109033 पर सम्पर्क कर सकते है।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

07/06/2024

★ SOG/सर्विलांस व कोत0 उरई पुलिस की टीम द्वारा डकैती/चोरी की घटना करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 05 शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेंड़ में गिरफ्तार कर अवैध असलाह कारतूस, कार व चोरी के रुपये, जेवर बरामद कर विधिक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में ASP जालौन की बाइट ।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

07/06/2024

★ NDA के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और राष्ट्रपति को एक पत्र सौंपा जिसमें कहा गया था कि नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुना गया है। NDA के घटक दलों के समर्थन पत्र भी राष्ट्रपति को सौंपे गए। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने किया और इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, अश्विनी वैष्णव, सीएन मंजूनाथ, एन चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), संजय झा, एकनाथ शिंदे, एच.डी. कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, पवन कल्याण, अजीत पवार, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, जोयंत बसुमतारी, अतुल बोरा, इंद्र हंग सुब्बा, सुदेश महतो, चंद्र प्रकाश चौधरी और रामदास अठावले शामिल थे।

★ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "18वीं लोकसभा एक प्रकार से नई ऊर्जा, युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने के इरादे वाली लोकसभा है। आजादी के अमृत महोत्सव के बाद का यह पहला चुनाव है। यह वह 25 वर्ष है जो हमारे अमृत काल के 25 वर्ष है..."

★ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैंने राष्ट्रपति को कहा है कि हमें नौ(9 जून) तारीख शाम को सुविधा रहेगा और हम तब तक मंत्री परिषद की सूची राष्ट्रपति को सौपेंगे और फिर शपथ समारोह होगा।"

★ मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि 18वीं लोकसभा में, हमारे पांच वर्ष के कार्यकाल में हम उसी गति और समर्पण भाव से देश की आशाओं और आकांक्षाओं को पूर्ण करने में कोई कमी नहीं रखेंगे... आज सुबह NDA की बैठक हुई और सभी NDA के साथियों ने मुझे फिर से एक बार इस दायित्व के लिए पसंद किया है और सभी NDA के साथियों ने राष्ट्रपति को इसकी जानकारी दी... राष्ट्रपति ने मुझे बुलाया था और मुझे प्रधानमंत्री मनोनीत के रूप में काम करने की अनुमति दी है और शपथ समारोह के लिए सूचित किया है।"

★ मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...NDA-1, NDA-2, NDA-3 यह एक निरंतरता है और हमारे संकल्पों को लेकर, सूशासन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को लेकर, देश के सामान्य जन के सपनों को पूरा करने के प्रयास के रूप में, इस निरंतरता को हम और अधिक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाएंगे..."

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

★ टी20 विश्व कप 2024 का पहला बड़ा उलटफेर, अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपरओवर में हराया★ टी20 विश्व कप के 11वें मैच में पाकि...
06/06/2024

★ टी20 विश्व कप 2024 का पहला बड़ा उलटफेर, अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपरओवर में हराया

★ टी20 विश्व कप के 11वें मैच में पाकिस्तान का सामना मेजबान अमेरिका से था। ग्रुप-ए का यह मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया। अमेरिका की टीम ने लगातार दूसरा मैच जीता। उन्होंने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया।

★ पाकिस्तान को हराकर अमेरिका ने किया उलटफेर: अमेरिका ने टी20 विश्व कप 2024 का पहला बड़ा उलटफेर कर दिया है। उन्होंने ग्रुप-ए के मैच में 2009 के चैंपियन पाकिस्तान को सुपरओवर में हरा दिया है। यह मुकाबला टेक्सास के डलास के ग्रैंड प्रियरी स्टेडियम में खेला गया। दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे। जवाब में अमेरिका की टीम भी 20 ओवर में 159 रन बना सकी। इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंचा। अमेरिका ने सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम छह गेंद पर 13 रन ही बना सकी। पाकिस्तान का यह टी20 विश्व कप 2024 में पहला मैच था और उसी में उन्हें अपने से कहीं कमजोर अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ अमेरिका की टीम ग्रुप-ए में दो जीत और चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, भारत एक मैच के बाद दो अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान का अगला मैच नौ जून को भारत से है। वहीं, अमेरिका की टीम अब 12 जून को भारत से भिड़ेगी।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

★ पूरे देश में आज सर्वाधिक तापमान उरई में किया गया दर्ज★ उरई (उत्तर प्रदेश) में 06 जून 2024 को देश भर का सबसे अधिकतम ताप...
06/06/2024

★ पूरे देश में आज सर्वाधिक तापमान उरई में किया गया दर्ज

★ उरई (उत्तर प्रदेश) में 06 जून 2024 को देश भर का सबसे अधिकतम तापमान 45.2°C दर्ज किया गया।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

06/06/2024

★ #जालौन: पुलिस, SOG टीम को मिली बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय लुटेरे गैंग के साथ हुआ मुठभेड़, मुठभेड़ में 4 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 2 अवैध असलहा, 3 जिंदा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद, जालौन के रेढ़र थाना क्षेत्र के पास का मामला

★ SOG/सर्विलांस एवं थाना रेंढर पुलिस की टीम द्वारा अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरोह के 4 शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेंड़ में गिरफ्तार किया गया। एक शातिर अभियुक्त गोली लगने से घायल। अवैध असलाह कारतूस व लूट,चोरी की 2 मोटर साइकिल,बरामद कर विधिक कार्यवाही के सम्बन्ध में CO माधौगढ़ की बाइट।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

06/06/2024

★ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को CISF जवान ने थप्पड़ मारा:आरोपी बोली- इसने बोला था किसान आंदोलन में महिलाएं ₹100 लेकर बैठती हैं, वहां मेरी मां भी थी

★ कंगना रनोत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात CISF की महिला जवान ने थप्पड़ मारा है। कंगना को थप्पड़ मारने वाली जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। मामले में कुलविंदर का बयान सामने आ चुका है, वो कंगना के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान से आहत थी। वहीं कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि महिला ने उन्हें थप्पड़ मारने के साथ गाली भी दी है। महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है।

★ कंगना रनोत चुनाव जीतने के बाद भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट UK707 से दिल्ली के लिए निकल रही थीं, तभी सिक्योरिटी चेक के दौरान महिला ने कंगना को थप्पड़ मार दिया। कंगना ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

★ किसान आंदोलन के दौरान कंगना के दिए स्टेटमेंट से नाराज थी महिला जवान: ये घटना गुरुवार दोपहर साढ़े 3 बजे की है। कंगना रनोत एयरपोर्ट सिक्योरिटी चेक से निकल रही थीं, तभी महिला जवान के साथ उनकी बहस हो गई। कंगना रनोत ने इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई है। कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF की जवान उनके किसान आंदोलन में दिए गए बयान से आहत थी। मामले में महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं कंगना भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं, कंगना को हिट करने के बाद कुलविंदर कौर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो कह रही है- 'कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए की खातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे है। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी।

★ कंगना बोलीं- महिला जवान ने मुझे गालियां दीं: कंगना रनोत ने घटना के बाद एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा, 'मैं सेफ हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मेरे साथ हादसा हो गया। एयरपोर्ट पर एक महिला जवान ने मुझे गालियां देनी शुरू कर दीं। उसने बताया कि वो किसान आंदोलन की सपोर्टर है। उसने साइड से आकर मुझे चेहरे पर हिट कर दिया। मैं तो सुरक्षित हूं, लेकिन मेरी चिंता पंजाब में बढ़ रहे उग्रवाद और आतंकवाद को लेकर है। इसे कैसे भी करके हैंडल करना पड़ेगा।'

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

Let’s bring this 🏆 home..  Jai Hind🇮🇳★ आज से भारत शुरू करेगा मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2024, पहले मैच में आयरलैंड से टक्कर★ टी...
05/06/2024

Let’s bring this 🏆 home.. Jai Hind🇮🇳

★ आज से भारत शुरू करेगा मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2024, पहले मैच में आयरलैंड से टक्कर

★ टीम इंडिया आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत की पहली टक्कर आयरलैंड से होगी। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की नजर विजयी शुरुआत पर तो होगी लेकिन आयरलैंड को बिलकुल भी कमजोर नहीं आंका जा सकता। आयरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को अपने घर में मात देकर सभी को हैरान कर दिया था। वैसे, भारत का आयरलैंड के विरुद्ध टी20 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड शानदार है। दोनों का सबसे छोटे फॉर्मट में कुल सात बार आमना-सामना हुआ है। भारत ने सभी मैचों में आयरलैंड को धूल चटाई।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

★ PM मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा. साथ ही उन्होंने 17वीं लोकसभा भंग कर...
05/06/2024

★ PM मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा. साथ ही उन्होंने 17वीं लोकसभा भंग करने की अनुशंसा का पत्र भी सौंपा. BJP के नेतृत्व वाले NDA को 292 सीटों के साथ बहुमत मिला है. ऐसे में NDA की सरकार बनने की प्रबल संभावना है, सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण भी 8 या 9 जून को होना तय है।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

05/06/2024

★ #जालौन: घर से लापता हुए किशोर की बेतवा नदी में डूबने की आशंका, नदी किनारे मिले किशोर के जूते व कपड़े, नदी में नहाते समय गहराई मे जाने से किशोर के डूबने की जताई जा रही आशंका, पुलिस गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश में जुटी, आटा थाना क्षेत्र के ग्राम ददरी का मामला।

★ थाना आटा पुलिस द्वारा स्थानीय गोताखोरों व नाविकों की सहायता से नदी में डूबे किशोर की तलाश करायी जा रही है, अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

★ लोकसभा चुनाव में शून्य हुई BSP तो मुस्लिमों से भंग हुआ मायावती का मोह, बताया पार्टी में अल्पसंख्यकों का फ्यूचर प्लान★ ...
05/06/2024

★ लोकसभा चुनाव में शून्य हुई BSP तो मुस्लिमों से भंग हुआ मायावती का मोह, बताया पार्टी में अल्पसंख्यकों का फ्यूचर प्लान

★ लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित हो गए हैं, इसमें उत्तर प्रदेश में बीजेपी को झटका लगा है, उसकी सीटें यूपी में पिछले चुनावों की तुलना में आधी रह गई है। वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन ने यूपी में सबसे ज्यादा सीटें हासिल की हैं। इस चुनाव में बीएसपी की हालत सबसे ज्यादा खराब हो गई है, जो कि 2014 की तरह ही एक बार फिर शून्य सीट ही लेकर आई है। इस पर अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने मुसलमानों को प्रतिनिधित्व देने को लेकर बड़ी बात कही है।

★ दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजों मे बीएसपी के शून्य सीटें आने पर पार्टी प्रमुख मायावती ने दो पन्नों का एक बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी किया है। इसमें कहा गया कि मुस्लिम समाज बसपा का खास अंग रहा है, लेकिन पिछले कई चुनावों और इस बार के लोकसभा चुनाव में भी उचित प्रतिनिधित्व देने के बावजूद बसपा को समझ नहीं पा रही है।

★ भविष्य में सोच-समझकर देंगे प्रतिनिधित्व: मायावती ने मुस्लिम समाज को लेकर कहा कि अब भविष्य में बेहद ही सोचसमझकर चुनाव में पार्टी उन्हें मौका देगी, जिससे पार्टी को भविष्य में इस बार की तरह भयंकर नुकसान न हो। आम चुनाव में आए नतीजों को लेकर अपने बयान में मायावती ने पार्टी की हार की गहन समीक्षा करने और सुधार के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही है मायवती ने कहा है कि लोकसभा चनाव का जैसा भी नतीजा आया है, यह लोगों के सामने है और अब देश के लोकतत्र और संविधान, और देशहित के बारे में उन्हें ही सोचना और फैसला करना है।मायावती ने कहा है कि लोगों को यह सोचना चाहिए कि यह जो चुनाव परिणाम आया है, उसका आगे उन सबके जीवन पर क्या असर पड़ने वाला है और उनका अपना भविष्य कितना शांत, समृद्ध और सुरक्षित रह पाएगा, या नहीं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में यूपी की ओर देश की निगाहें गहराई से टिकी हुई थी, यह जो भी रिजल्ट आया है, बीएसपी उके बारे में गंभीरता से विश्लेषण करेगी, पार्टी के मूवमेंट के हित में जो भी जरूरी होगा, उसे लेकर ठोस कदम उठाएगी।

★ चुनाव आयोग पर भी उठा दिए सवाल: मायावती ने प्रचंड गर्मी में चुनाव कराए जाने को लेकर सवाल उठाए और कहा कि बसपा चुनाव आयोग से मांग करती रही है कि चुनाव बहुत लंबा नहीं खिंचना चाहिए। यह चुनाव सात चरणों में ढाई महीने लंबा चला है। चुनाव कराते समय आम लोगों के हितों के साथ-साथ ड्यूटी में लगने वाले लाखों सरकारी कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के हितों को ध्यान में रखकर निर्णय लेना चाहिए।

★ मायावती ने कहा है कि चुनाव तीन या अधिकतम चार चरणों में होने चाहिए, लेकिन ऐसा न करके यह चुनाव जोरदार गर्मी और तपिश के बीच कराया गया, जनजीवन के अस्त-व्यस्त होने के कारण चुनाव काफी ज्यादा प्रभावित रहा और गरीब मेहनतकश लोगों के उत्साह में कमी आ गई, इससे वोट प्रतिशत काफी प्रभावित हुआ था। उन्होंने मांग की है कि आगे चुनाव चुनाव आयोग को परेशानियों को ध्यान में रखकर चुनाव कराने चाहिए।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

Address

Orai
285001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Orai Darshan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Orai Darshan:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Orai media companies

Show All

You may also like