Munawar Faruqui

Munawar Faruqui Follow My Page ✍️✅✅
(3)

गाज़ा में खाने की सामग्री लेकर पहुंचे लोगो में से एक कनाडा के Jacob Flickinger भी थे, जिनकी गाड़ी में बमबारी कर के इसराइ...
05/04/2024

गाज़ा में खाने की सामग्री लेकर पहुंचे लोगो में से एक कनाडा के Jacob Flickinger भी थे, जिनकी गाड़ी में बमबारी कर के इसराइल ने हत्या कर दी।

जैकब फ्लिकिंगर एक मरीन इंजीनियर थे, जिन्होंने Royal Marines में पूरे 6 साल योगदान दिया। जैकब फ्लिकिंगर अपनी पत्नी सैंडी और एक साल के बच्चे को पीछे छोड़ गए।

इजराइल के इस वॉर क्राइम में वेस्टर्न कंट्री बराबर की भागीदारी है। दुख है कि इस वॉर क्राइम को कोई रोक नहीं पा रहा है।

X से कॉपी।

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shadab Asif Ansari, हलीम खांन सीकरी, Rind Sahab, Kirpal N...
02/04/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shadab Asif Ansari, हलीम खांन सीकरी, Rind Sahab, Kirpal Nage Nage, Abdul Shaikh, Varun Singh

आंख से दूर सही दिल से कहां जाएगाजाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा.....😥अल्लाह मगफिरत फरमाए और मुतअल्लिकीन को सब्र ए जमील अ...
28/03/2024

आंख से दूर सही दिल से कहां जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा.....😥

अल्लाह मगफिरत फरमाए और मुतअल्लिकीन को सब्र ए जमील अता फरमाए!

जब कोई सच्चे दिल से अल्लाह को पुकारता है तो अल्लाह उसके लिए कोई ना कोई इंसान या चीज़ वसिला बनाकर भेज देता है, कुछ ऐसा कर...
16/03/2024

जब कोई सच्चे दिल से अल्लाह को पुकारता है तो अल्लाह उसके लिए कोई ना कोई इंसान या चीज़ वसिला बनाकर भेज देता है, कुछ ऐसा कर देता है की इंसान समझ ही नहीं पाता की इतनी जल्दी कैसे इतना बेहतरीन रास्ता निकल आया।

अल्लाह तो हर शय पर कादिर है, ये भी अल्लाह की मुहब्बत का अंदाज़ है, अपने बंदो को आजमाना और फिर खुद ही उस आज़माइशों को दूर कर देना, और ये वाकयी हकीकत है।

मुश्किल वक़्त आना ज़िंदगी का हिस्सा है, वक़्त गुज़र भी जाता है मगर जब इंसान को उस बात का यकीन हो की अल्लाह साथ है वही कुछ ना कुछ कर देगा तो यकीन करे अल्लाह सच मे कुछ कर देता है और पता भी नहीं चलता की कब कैसे सारा कुछ ठीक हो गया।

बात सारी यकीन की है करके देखिये ज़िंदगी आसान हो जाएगी...

अल्लाहु अकबर ☝️

11/03/2024

रमजान भी आएंगे ईद भी आएगी नहीं आएंगे तो सिर्फ वह लोग जो दुनिया से रुखसत हुए हैं अल्लाह सब की मगफिरत फरमाए..!!!😌😌😌

एक खुशनसीब पिता नौशाद खान. मुंबई के रहने वाले नौशाद खान खुद क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन हालातों की वजह से उन्हें अपने ...
16/02/2024

एक खुशनसीब पिता नौशाद खान. मुंबई के रहने वाले नौशाद खान खुद क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन हालातों की वजह से उन्हें अपने सपनों को त्यागना पड़ा. लेकिन आज उनके तीन बेटे क्रिकेट के फलक पर चमक रहें हैं. सरफराज़ इंटरनेशनल डेब्यू को बेकरार हैं, मुशीर ने हालही में अंडर 19 वर्ल्ड कप में उम्दा प्रदर्शन किया है. वहीं उनके तीसरे देते मोईन भी शानदार क्रिकेटर हैं. मोईन रणजी खेल चुके हैं. ❤️

14/02/2024

❤ Alaudin ne ❤Muhabbat❤ ka Izhar kar dia ❤

सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा दावा, कहा- मोदी और डोभाल के विफल होने के बाद कतर ने शाहरुख खान की वजह से भारतीय नौसेना के 8 सै...
13/02/2024

सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा दावा, कहा- मोदी और डोभाल के विफल होने के बाद कतर ने शाहरुख खान की वजह से भारतीय नौसेना के 8 सैनिकों को रिहा किया।
👇👇

11/02/2024

آپ میرے سلطان نہیں ہے💯 زبردست سین🔥🏹

09/02/2024

Aana Kabhi Show Pe ✍️✅

05/02/2024

Munawar Faruqui With Nazila ❤️💯💫

उलमा-ए-कराम हमारे सर के ताज है ...अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त से दुआ है    को जल्द से जल्द रिहाई नसीब फरमाऐ...आमीन या रब्बुल आ...
05/02/2024

उलमा-ए-कराम हमारे सर के ताज है ...
अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त से दुआ है
को जल्द से जल्द रिहाई नसीब फरमाऐ...आमीन या रब्बुल आल्मीन🤲








दुनिया की नेमतें हमेशा के लिए अता नहीं की जाती, न जवानी रहती है, न रौब ओ दब्दबा, न शान ओ शौकत, न सेहत। इसलिए अपना प्राइम...
04/02/2024

दुनिया की नेमतें हमेशा के लिए अता नहीं की जाती, न जवानी रहती है, न रौब ओ दब्दबा, न शान ओ शौकत, न सेहत। इसलिए अपना प्राइम टाइम आल्लाह को ख़ुश करने और उसकी मख़लूक़ की ख़िदमत करने में ग़ुजारे।

كُلُّ مَنْ عَلَيْهَا فَانٍ وَيَبْقَى وَجْهُ رَبِّكَ ذُو الْجَالِ وَالْإِكْرَامِ

इस ज़मीन पर मौजूद हर चीज़ फ़ाना होने वाली है, फ़क़त आपके परवरदिगार की ज़ात ही बाक़ी रह जाएगी।

04/02/2024

Keh Kar Bhai Tunnel Tak Chhod Aaya. Munawar Faruqui ✍️✅

04/02/2024

Thank You To All For Lot Of Supports and Pyar Dene Ke Liye ❤️✍️✅

सोशल मीडिया पर ऐसी स्त्रियां भरी पड़ी हैं जो सोशल मीडिया के सहारे समाज में अपना वेश्या रूपी स्वभाव तरोड़ मरोड़कर कोई घर ...
03/02/2024

सोशल मीडिया पर ऐसी स्त्रियां भरी पड़ी हैं जो सोशल मीडिया के सहारे समाज में अपना वेश्या रूपी स्वभाव तरोड़ मरोड़कर कोई घर में नौकर चाहती है तो कोई ड्राइवर चाहती है और कहती हैं, पति वाला प्यार भी दूंगी

कोई कहती है कि मैं अकेली हूं मुझे रात में डर लगता है, तो कोई विधवा का हवाला देकर शादी रचाना चाहती है, कोई बूढ़ा पति चाहती है और कहती है कि किसी भी जाति का चलेगा
कोई कहती है मुझे मां बना दो-तीन लाख या ₹500000 दूंगी

सोशल मीडिया का पूरा दुरुपयोग कर गंदगी से भर रखा है
शासन और प्रशासन से विनम्र अनुरोध है कि इस तरह की घटिया प्रवृत्ति की महिलाओं की सोशल आईडी के सहारे जांच पड़ताल शुरू कर कठोर कार्रवाई तथा संज्ञान लेना चाहिए..!!

आखिरकार चयनकर्ताओं ने हार मानी।सरफराज खान इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में शामिल।बहुत-बहुत बधाई व मु...
29/01/2024

आखिरकार चयनकर्ताओं ने हार मानी।

सरफराज खान इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में शामिल।

बहुत-बहुत बधाई व मुबारकबाद ❤️

ट्रॉफी तो डोंगरी ही जाएगी,, अपना मुनव्वर भाई जीत गया 🫶😍🏆    ✌️
28/01/2024

ट्रॉफी तो डोंगरी ही जाएगी,, अपना मुनव्वर भाई जीत गया 🫶😍🏆

✌️

03/01/2024

सतयुग में स्त्री जाति को देवी कहां जाता था,
और आज कलयुग में स्त्री को "बेबी" कहां जाता हैं...!!
😂😂

29/12/2023

जिसे देश की 68% जनता सुबह से लेकर शाम तक टनों क्विंटलों की भारी भरकम गालियां देती है उसे गोदी मीडिया ने सबसे लोकप्रिय नेता घोषित कर रखा है।
🤣🤣🤣

चलो रे भक्तों अपने नए जीजाजी को प्रणाम करो😂
15/12/2023

चलो रे भक्तों अपने नए जीजाजी को प्रणाम करो😂

विवाह निजी मामला है। इसलिए इस विषय पर अपन इस खूबसूरत जोड़ी को मुबारकबाद देकर अपनी बात खत्म करते हैं।अब बात करते हैं मुद्...
02/12/2023

विवाह निजी मामला है। इसलिए इस विषय पर अपन इस खूबसूरत जोड़ी को मुबारकबाद देकर अपनी बात खत्म करते हैं।

अब बात करते हैं मुद्दे की,

क्या यह विवाह मणिपुर के दर्द पर मरहम लगाने वाला है?

आज एक पोस्ट बार बार घूम घूम कर पढ़ने को मिल रही है कि "हरियाणा के फिल्म एक्टर रणवीर हुड्डा और मणिपुर की मॉडल लिन के विवाह ने मणिपुर में पिछ्ले आठ महीनों से चल रही हिंसा में शिकार लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है। मरहम लगाने का इससे बेहतर कोई दूसरा तरीका नहीं हो सकता। सोसियल मीडिया के उत्तर भारतीय पुराण कथा वाचक यहीं नहीं रुके। वे आगे दावा कर रहे हैं कि महाभारत काल में इंद्रप्रस्थ के युवराज अर्जुन ने मणिपुर की राजकुमारी चित्रांगदा से विवाह किया था, आज 5000 साल बाद उसी इंद्रप्रस्थ वाले इलाक़े हरियाणा के रणदीप हुड्डा ने मणिपुर की राजकुमारी जैसी लड़की से विवाह करके उत्तर और उत्तर पूर्व के रिश्ते को फिर से मज़बूत किया है।"

इस पोस्ट को शेयर करने वाले ज्यादातर लोग उस वर्ग के हैं जो मणिपुर में आदिवासियों के ऊपर हुई हिंसा पर मौन रहे। मुझे उनके सामान्य ज्ञान पर भी तरस आता है कि दो व्यक्तियों/परिवारों का निजी फैसला कैसे उस हिंसा पर मरहम लगा सकता है जिसके मूल में जातीय श्रेष्ठता और राजनीतिक वर्चस्व की भावना काम कर रही है। अभी इस बात की भी पुष्टि नहीं हुईं है कि इस खूबसूरत जोड़े ने विवाह प्रेम कारणों से किया है या मणिपुर की हिंसा के ज़ख्मों पर मरहम लगाने के योजनाबद्ध उद्देश्य से। फिर भी उत्तर भारतीय पुराण कथा वाचकों द्वारा एक विवाह समारोह के बारे में इतनी बड़ी गप्प लगाई जा रही है जिसमें महाभारतकालीन इंद्रप्रस्थ के युवराज अर्जुन और मणिपुर की राजकुमारी चित्रांगदा के विवाह की कहानी को भी घुसेड़ दिया गया। जातीय श्रेष्ठता और राजनीतिक वर्चस्व की चेष्ठा से उत्पन्न मणिपुर के वर्तमान हालात, वहां के आदिवासियों का उत्पीड़न, शोषण और दो समुदायों की आपसी टकराहट से प्राप्त ज़ख्मों पर उत्तर भारतीय पुराण कथा वाचकों द्वारा जिस चालाकी से मरहम लगाया जा रहा है उसे चालाकी की पौराणिक परंपरा ही कहा जा सकता है। बाकी लोगों को इस बात को समझने की जरूरत है कि इस पौराणिक चालाकी में आज जिस तरह रणबीर हुड्डा और लिन के विवाह के बहाने मणिपुर के आदिवासियों की बेरहम पिटाई को छिपा कर शांति और सौहार्द के गीत गाए जा रहे हैं, उसी तरह उत्पीड़न की अनेक प्राचीन घटनाओं की चीखों को पौराणिक कहानियों की आड़ में रचे गए पर्व/त्योहारो के जश्न में दबा दिया गया है।

Sai pallavi ✍

जीन्स नही फ़टी है ठाकुर साहब का दिमाग फटा है !महिलाओं की फटी जीन्स से उन्ही लोगों को दिक्कत है जो महिलाओं के शरीर और दिमा...
02/12/2023

जीन्स नही फ़टी है ठाकुर साहब का दिमाग फटा है !

महिलाओं की फटी जीन्स से उन्ही लोगों को दिक्कत है जो महिलाओं के शरीर और दिमाग को नियंत्रण में रखना चाहते हैं !

भारत 2000 सालों से क्या कर रहा है -

ना समझी का लंबा इतिहास है. अंधविश्वासों की बहोत पुरानी परंपरा है. कोई आविष्कार नही, ठीक ढंग का कोई साहित्य नही लिखा गया. हज़ारों साल के द्विज देवताओं और ठाकुरों के शासन में देश का अपना कोई विज्ञान ना पैदा हुआ ?

नए नए देशों के सामने प्राचीन भारत भिखारियों की तरह भीख मांगकर हथियार, टेक्नोलॉजी, दवा, मशीन खरीदता है !

ऐसा कैसे हुआ, कहा चूक हुई ब्राह्मणों ठाकुरों से ?

ब्राह्मण ठाकुरों ने अपनी सारी ऊर्जा जाति व्यवस्था बनाए रखने में लगा दी. आविष्कार के जगह पर शूद्रों और महिलाओं को नियंत्रण में रखने के तरकीबों पर विचार विमर्श करने लगे !

वेद पुराण, इनके धर्म ग्रंथों में क्या लिखा है - जाति वर्ण व्यवस्था बनी रहे. जाति तोड़ने पर दंड संहिता का पूरा लेखा जोखा है. ब्राह्मण ठाकुरों की एक पीढ़ी मरती तो दुसरी पीढ़ी भी जाति व्यवस्था बनाए रखने के काम में दिन रात लग जाती है ताकि जाति वर्चस्व कायम रहे !

2000 साल येही काम चल रहा है. आज भी ब्राह्मण ठाकुरों की मुख्य चिंता चीन की बढ़ती हुई ताक़त नही, ओबीसी एससी एसटी की बढ़ती हुई ताक़त है !

ब्राह्मण ठाकुर नही चाहतें ओबीसी एससी एसटी और महिलाएं आगे बढ़े. इन्हें रोकने के लिए अपनी सारी ऊर्जा लगा देंगे. आरक्षण खत्म करेंगे, ओबीसी आरक्षण में क्रीमी लेयर लाएंगे, एससी एसटी एक्ट खत्म करेंगे, 13 पॉइंट रोएस्टर लागू करेंगे और लेटरल एंट्री के द्वारा ओबीसी एससी एसटी को अफसर बनने से रोकेंगे !

भारत के 2000 साल के इतिहास में सर्वहारा वर्ग की औरतों के तन पर फटे कपड़े हैं. उनके बच्चे अर्धनग्न अवस्था में हर मौसम झेलने को मजबूर थे. ब्राह्मण पुजारी देवदासी बनाकर मंदिरों में मासूम बच्चियों के कपड़े फाड़ते थे !

त्रावणकोर के ब्राह्मण राजा ने सर्वहारा वर्ग की महिलाओं के स्तन ढकने पर टैक्स लगा दिया था. महिलाएं टैक्स नही भर पाने पर अपना स्तन खुला रखती थीं. फ़टी हुई जीन्स देखने वालों के बाप दादाओं परदादाओं की तब आंखें फुट गयी थी !

फटी हुई जीन्स नंगी टांगे देखने में आंखें नही फूटती. गरीब महिलाओं बच्चों के फटे कपड़े देखने में आंखें फूट जाती हैं, कारण यहां काम करना होगा, रोटी कपड़ा मकान रोजगार मुहैया कराना होगा. फटी जीन्स के मामले में तो केवल महिलाओं की स्वतंत्रता छीननी है !
फटी जींस का रिवाज भी ब्राहमनो ने देश में लाया

स्वतंत्रता छीनने में ब्राह्मण ठाकुरों को महारत हासिल है !

  💛रिंकू सिंह ऐसे जाति से है जिसका 52 लोग हाथ का छुआ पानी पीना पसंद नहीं करते आज छाती पीटने के बजाय ताली पीट रहे हैं 🙄 ं...
28/11/2023

💛
रिंकू सिंह ऐसे जाति से है जिसका 52 लोग हाथ का छुआ पानी पीना पसंद नहीं करते आज छाती पीटने के बजाय ताली पीट रहे हैं 🙄
ंविधान
रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 9 गेद 31*रन
मजा आ गया 💪

रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा तूफ़ान है। इसे BCCI ज्यादा दिन नहीं रोक पाएगा। इसे वर्ल्ड कप में मौक़ा न देना ग़ल...
24/11/2023

रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा तूफ़ान है। इसे BCCI ज्यादा दिन नहीं रोक पाएगा। इसे वर्ल्ड कप में मौक़ा न देना ग़लत था। बंदा कोचिंग सेंटर में झाड़ू पोंछा लगाता था। अब विरोधी टीम को धोता है।

जिसे कदर नहीं है, वर्ल्ड कप ट्रॉफी वहीं चली गई। बस, यही सब चीज बुरी लगती है। ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी जीत के बाद जिस त...
20/11/2023

जिसे कदर नहीं है, वर्ल्ड कप ट्रॉफी वहीं चली गई। बस, यही सब चीज बुरी लगती है। ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी जीत के बाद जिस तरह का घमंड दिखाते हैं, उससे हर भारतीय क्रिकेट फैन के तन-बदन में आग लग जाती है। उम्मीद थी कि 2003 वर्ल्ड कप फाइनल का बदला 2023 में पूरा हो जाएगा। पर एक और बार हमारा दिल टूट गया। यह दर्द हर क्रिकेट प्रेमी को जीवन भर रहेगा।

इस बीच मिचेल मार्श जिस तरह वर्ल्ड कप पर पैर रखकर बैठे हुए हैं, यह देखकर बहुत बुरा लग रहा है। यह तस्वीर संदेश दे रही है कि वर्ल्ड कप हमारे पैर के नीचे है। जिस ट्रॉफी के लिए 140 करोड़ देशवासी 12 साल से इंतजार कर रहे थे, वह फिर एकबार हमारी नहीं हो सकी। सचिन, युवराज और धोनी जिस तरह वर्ल्ड कप की इज्जत करते थे, शायद मिचेल मार्श वैसे कभी नहीं हो पाएंगे। मिचेल मार्श की तस्वीर पर अपनी राय रखें। क्यायह ट्रॉफी अपने मुकद्दर में नहीं है? ❤️

19/11/2023

वैसे आज इंडिया की हार का जिम्मेदार कौन है।
😐

Address

Nuh

Telephone

+919996235172

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Munawar Faruqui posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Munawar Faruqui:

Videos

Share


Other Digital creator in Nuh

Show All