Round 2 Heart

Round 2 Heart Alhamdulillha for Everything

24/06/2023
इतिहास को हटाना कितनी मूर्खतापूर्ण बातें है। अगर मुगलकाल हट जायेगा तो महाराणा प्रताप को किस तरह दुनिया में पेश करेंगे?शि...
07/04/2023

इतिहास को हटाना कितनी मूर्खतापूर्ण बातें है। अगर मुगलकाल हट जायेगा तो महाराणा प्रताप को किस तरह दुनिया में पेश करेंगे?शिवाजी महाराज का क्या इतिहास बताएंगे? किस तरह बताएंगे कि स्वतन्त्रता दिवस पर ये तिरंगा झंडा लगा रहे है ये लाल किले को प्रचार मुगलों की देन है? किस तरह बताएंगे कि 1857 की क्रांति का नेतृत्व अंतिम मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर ने किया था? क्या इतिहास बदला जाएगा?? इतिहास ने कही रूप धारण किए है, आज की परिपाटी पर रखकर तत्कालीन इतिहास को पढ़ोगे तो निश्चित ही वो अस्वीकार्य होगा लेकिन स्वीकारना पड़ेगा। इतिहास सिर्फ राजा महाराजा का नही रहा ,इतिहास में आदिवासी,दलित, नाई,खाती,लुहार,सुनार, कुमार, सुथार,चमार, माली,राव बाहरठ,धोबी सभी जातियों सभी वर्गो का इतिहास रहा है लेकिन लिखने वाले नही रहे सिर्फ राजाओं का यश लिखा गया, फिर कभी यह वर्ग तो नही कहते की हमारा भी इतिहास नही है तो हम किसी इतिहास को नहीं पढ़ेंगे। हरबर्ट स्पेंसर ने सिद्धांत दिया है " योगतम की उत्र्जीविता" अर्थात जो योग्य है वो ही जीवित रहेगा, बड़ी मछली हमेशा छोटी मछली को खायेगी और बाद में छोटी छोटी मछलियां एक साथ मिलकर बड़ी मछली को खाती है। इतिहास ऐसा ही रहा है, योद्धा योद्धा हुआ है, जान किसी ने भी गवाई लेकिन उसके शोर्य की चर्चा दुनिया में रही ,उनके बलिदानों को हमेशा याद करना चाहिए। वर्तमान में कोई किसी के लिए अपने अंग का छोटा सा हिस्सा नहीं दे सकते ,लोग अपनी भूमि के लिए और अपनी भूमी विस्तार के लिए हमेशा अपनी जान को हथेली में रखा करते थे इसलिए गौरवशाली इतिहास को हमेशा याद किया जाना चाहिए

22/02/2023

विधायक मामन खां मोनू मानेसर लिए खुला भेजके दिखायो या मोनू मानेसर है मेवात में हमने बी पियाज सी ना फोड़ी तो हम सु बी कोण मेवाती कहेगो।

जुनैद-नासिर की पिछले दिनों हिंदुत्व शरपसंदों ने हत्या कर दी थी, मरहूम जुनैद के घर पहुँच कर हमने ताज़ियत पेश की और यक़ीन ...
19/02/2023

जुनैद-नासिर की पिछले दिनों हिंदुत्व शरपसंदों ने हत्या कर दी थी, मरहूम जुनैद के घर पहुँच कर हमने ताज़ियत पेश की और यक़ीन दिलाया कि इस नाज़ुक वक़्त में AIMIM मरहूमीन के अहले ख़ानदान के साथ खड़ी है, असुद्दीन ओवेसी*
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

18/02/2023

घाटमीका गांव में पीड़ित परिवार के दुःख में शामिल हुए #बैरिस्टर #असुदुद्दीन #ओवेशी साहब। परिवार से मिलकर उनका दुःख बांटा।

घाटमीका गांव में पीड़ित परिवार के दुःख में शामिल हुए  #बैरिस्टर   #असुदुद्दीन  #ओवेशी साहब। परिवार से मिलकर उनका दुःख बा...
18/02/2023

घाटमीका गांव में पीड़ित परिवार के दुःख में शामिल हुए #बैरिस्टर #असुदुद्दीन #ओवेशी साहब। परिवार से मिलकर उनका दुःख बांटा।

Address

Nuh
122508

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Round 2 Heart posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Round 2 Heart:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Nuh

Show All