Place for getting news and to express views
(1)
Address
Noida
Telephone
Website
Alerts
Be the first to know and let us send you an email when Rajsatta Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
Contact The Business
Send a message to Rajsatta Express:
Shortcuts
Category
राजसत्ता एक्सप्रेस
राजसत्ता एक्सप्रेस की यात्रा साप्ताहिक समाचार पत्र के रूप में छह वर्ष पूर्व उत्तराखंड से शुरू हुई थी। सार्थक भूमिका निभाते हुए राजसत्ता एक्सप्रेस अपना विस्तार करके उत्तर प्रदेश पहुंच चुका है। यह वेब पोर्टल और वेब चैनल किसी भी अन्य मीडिया संस्थान की तरह उसी राह पर चलने की कोशिश है जो वक़्त की मांग है। संचार क्रान्ति में सूचनाओं का प्रवाह कोई खासियत नहीं रह गया है। कोई दो मिनट पहले कोई दो मिनट बाद। चुनौती बहुत बड़ी हो चुकी है बल्कि हर रोज़ हो रही है। एट द एन्ड कंटेंट इज़ किंग। मीडिया के लिए यह तत्व ज्ञान देने वाले हर पल सही साबित हो रहे हैं। कुल मिलाकर टिकेगा वही जो गुणवत्ता यानि क्वालिटी देगा। आदमी के पास विकल्पों की कमी नहीं है। बेहतर से बेहतर करना हमारी प्रतिबद्धता है और वादा भी। तथ्यों की कसौटी पर खरी खबर आप तक पहुंचे और किसी भी मुद्दे का वास्तविक विश्लेषण आपकी नजर हो, इसकी हर संभव कोशिश होगी। हम भीड़ में अपनी गुणवत्ता से पहचान बनाएंगे ऐसा हमारा विश्वास है। वो इसलिए भी क्योंकि हमें बहुत आगे जाना है, वहां जहां हमें जनसरोकारों की वास्तविक आवाज़ कहा जाए। वही असल जीत है।
राजसत्ता एक्सप्रेस समाचार पत्र का स्वामित्व एवं स्वायत्ताधिकार आहाना मीडिया इनिशिएटिव्स के आधीन है। यह एक प्रोपराइटरशिप फर्म है जिसके समस्त अधिकार राजसत्ता एक्सप्रेस के सम्पादक और प्रकाशक पंकज शुक्ला के पास हैं।