Awadhesh Verma

Awadhesh Verma The Hindi Reporter

https://youtu.be/7eB8L9ebIrk
28/06/2024

https://youtu.be/7eB8L9ebIrk

जनपद श्रावस्ती में सहेट-महेट नामक एक स्थान है (सहेट) को प्राचीन युग में जेतवन के नाम से जाना जाता था। यहां महाराजा प.....

https://youtu.be/1u3QKmLmeF0
24/06/2024

https://youtu.be/1u3QKmLmeF0

से Kaaring राजवंश से जुड़ा है इस मंदिर का इतिहास। लगभग 500 वर्ष पहले करिंगा राजवंश ने कारीकोट के इस ऐतिहासिक मंदिर का निर्...

13/06/2024

मनुष्य की प्रवृत्ति है कि वह किसी के द्वारा किये गये महान कार्यों को कुछ समय तक ही अपनी स्मृति में संजोकर रखता है।

बीतते समय के साथ व्यक्ति के महान कार्य भी विस्मृति हो जाते है
इसलिए अपने अस्तित्व को जीवित रखने के लिए पुनः उसी प्रकार के महान कार्यों का पुर्ननियोजन कर देना चाहिए।

अन्यथा समय के साथ आपके कार्य भी सिर्फ कोरे कागजों तक जीवित रह जायेंगे। किन्तु आपका अस्तित्व मर चुका होगा....

©अवधेश वर्मा "चंद्रमौलि"

25/05/2024

अरसा बीत गया, वक्त को ही वक्त नहीं मिला, वक्त बदलने के लिए......

अवधेश चंद्रमौलि

06/05/2024

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुखपत्र पांचजन्य ने जिसको कहा था सीआईए एजेन्ट वही उठा रहा रामराज्य का लुफ्त....
______________________________________________

यह समाज़ धर्म एवं जाति के बंधनों में जकड़ा हुआ है किन्तु यहां कुछ वर्ग ऐसा भी है जो पीठ पीछे देश को तोड़ने यहां कि जनता को मरोड़ने एवं यहां के संसाधनों को बेचने में लगा है। यह सारे प्यादे दुनियां के सिर्फ 13 शक्तियों के लिए काम करते है। जिसका अध्यक्ष प्रिंस चार्ल्स है एवं बिट्रेन के आधीन दुनियां की सारी शक्तियां निहित है।

दुनियां की सभी देशों की सरकारें सिर्फ प्यादे है अगर असल सच्चाई दुनियां को पता चल गयी तो पूरे विश्व में महान क्रांन्ति होने से कोई नहीं रोक सकता है। जो दिखता है असल में वह होता नहीं है आपको लगता होगा कि अमेरिका के अंडर में दुनियां की शक्तियां काम करती है।किन्तु बहुत हास्यपद लगेगा यदि मैं बोलू कि इजराइल अमेरिका का बाॅस है।

अमेरिकन सभी एजेन्सियां इजराइल की है अमेरिका की स्पेश एजेंन्सियों में इजराइल जैसे छोटे देश का निवेश है यह सच्चाई है। मुझे पता है कि यदि मैं सच्चाई को समाज़ के बीच लाने का कार्य करुंगा तो मेरा हाल भी राजीव दीक्षित जैसा होगा यहां कि सरकारे मुझे जेल में डलवा देंगी या फिर इंटरनेशनल एजेन्सियां मुझे जान से मार देंगी।

देश में राममन्दिर बनाने का श्रेय जिनको मिल रहा है वह इसके असली हकदार नहीं है। इसका श्रेय देश के साधु-संतों को जाता है जिनका रक्तपात हुआ जिन्होंने आन्दोलन की चिंगारी एवं मशाले जलाएं रखी। इसका श्रेय योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैधनाथ को जाता है जिन्होंने राममन्दिर जैसे मील के पत्थर में एक पत्थर जामवंत की भांति एक पत्थर हनुमान की भांति एक पत्थर नल-नील के भांति एक पत्थर गिलहरी की भांति रखा। इसका श्रेय योगी आदित्यनाथ को जाता है इसका श्रेय राष्ट्र के उन महार्षियों को जाता है जिन्होंने दधीच की भांति अपना रक्त मांस और मज्जा प्रभु राम के काज को समर्पित कर दिया।

इस देश में श्रेय लेने की बयार चल रही है। इसका श्रेय किसको मिल रहा है सबको पता है। प्रभु राम का सबसे बड़ा विरोधी कारसेवकों पर गोलियां चलवाने का जिम्मेदार जिसके हाथ संतों के खून से रंगे है, वही व्यक्ति आज़ राम मन्दिर ट्रस्ट का सर्वेसर्वा है गजब का रामराज्य है। जिसको राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र पान्चजन्य में सीआईए का एजेन्ट कहां गया वही व्यक्ति रामराज्य का लुफ्त उठा रहा है।

राष्ट्र एवं समाज़ के प्रति चितंन एवं मनन् करने बाद मैं अपने आपको सिर्फ उपेक्षित महसूस कर रहा हूं। राष्ट्र एवं समाज़ के प्रति परिपोषी भावना ने मुझे अपने घर में परिवार में समाज़ में लोगों के बीच में सिर्फ नीचा दिखाने का कार्य किया है।

मैं ज्यादा गहराई में नहीं जाना चाहता हूं मित्र बात तो इतनी लंबी है कि एक किताब भी कम पड़ जाएं बस इतना महसूस किया है कि आज़ का समाज़ मेरे जैसे लोगों के लिए नहीं है। यहां हम जैसे लोगों के लिए न कोई सम्मान है न ही उचित स्थान है। यहां तक मेरे साथ काम करने वाले वंदेमातरम् और भारत माता के गुणगान करने वाले सत्ता के लोभियों को राष्ट्रवाद ताक पर रखकर समाज़ के हीन-बेवश लोगों को कीडे-मकोड़े की तरह मसलते देखा है।

योग सिर्फ कला नहीं अपितु समग्र दृष्टिकोण है- योगाचार्य प्रवीण वर्मा
07/02/2024

योग सिर्फ कला नहीं अपितु समग्र दृष्टिकोण है- योगाचार्य प्रवीण वर्मा

10 फरवरी से 18 फरवरी तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेला जा रहें है तो इंक पब्लिकेशन के हाल न. 2 में ...
06/02/2024

10 फरवरी से 18 फरवरी तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेला जा रहें है तो इंक पब्लिकेशन के हाल न. 2 में अवश्य जाएं "माटी से मुकुट तक" वही मिलेगी, हो सके तो हिंदयुग्म भी चले जाए "लव यू पापा" से मुलाकात हो जायेगी।

साभार
अवधेश चंद्रमौलि
लेखक "माटी से मुकुट तक" व "लव यू पापा"

माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं आदरणीय पूर्व सहकारिता मंत्री "मुकुट बिहारी वर्मा" का कैसा होगा लोकसभा 2024 के बाद का भार...
06/02/2024

माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं आदरणीय पूर्व सहकारिता मंत्री "मुकुट बिहारी वर्मा" का कैसा होगा लोकसभा 2024 के बाद का भारत. भाजपा की संकल्प से सिद्धी तक की यात्रा और विश्वगुरु भारत.

इस तरह के इंटरनेट आधारित स्कैम से दूर रहें. स्वयं जागरुक हो समाज़ को जागरुक करें आए इस मुहिम में हमारा साथ दे।
04/02/2024

इस तरह के इंटरनेट आधारित स्कैम से दूर रहें. स्वयं जागरुक हो समाज़ को जागरुक करें आए इस मुहिम में हमारा साथ दे।

आपके ननिहालों की जीवन रेखा आपके हाथ में है कृप्या हर आयु वर्ग के लोगों को इससे दूर रहने की सलाह दें। यह देश में चल रहा ब...
03/02/2024

आपके ननिहालों की जीवन रेखा आपके हाथ में है कृप्या हर आयु वर्ग के लोगों को इससे दूर रहने की सलाह दें। यह देश में चल रहा बहुत बड़ा स्कैम है आपको एवं आपके परिवार को बर्बाद कर सकता है यह स्कैम बच्चों को इनसे दूर रहने की सलाह दे। आये दिन कोई न कोई युवा, बच्चा, बुजुर्ग इनके चक्कर में पड़कर अपनी जान गवां रहा है।

खुद सावधान रहें....अपने परिवार को सुरक्षित रखें
आये हमसे जुड़कर इस मुहिम में हमारा साथ दें....इसको शेयर करें, कापी-पेस्ट करें अपनी प्रोफाइल पर स्टेटस पर जगह दे स्वयं जागरुक हो समाज़ को जागरुक करें।

पूरे विश्व को आकार देने वाला परमेश्वर की प्राण प्रतिष्ठा कौन कर सकता है जो स्वयं प्रकृति है, रज है, कण-कण है, मौन है, सा...
22/01/2024

पूरे विश्व को आकार देने वाला परमेश्वर की प्राण प्रतिष्ठा कौन कर सकता है जो स्वयं प्रकृति है, रज है, कण-कण है, मौन है, साधना है, चिरातंन है, आत्मा है, परमात्मा है।

आज़ मेरे प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हुयी है, प्रभु तो स्वयं प्राण है बस आज मेरे राम हम सब के राम हम सभी की अंर्तचेतना में निहित हो गये है।

हिमालय की सत्ता में विराजमान सभी दिव्यजगत की सूक्ष्म शक्तियां, बह्रमांड की सभी दिव्य सूक्ष्म आत्माएं आज अपने आराध्य के दिव्य स्वरुप को अपने अंतःकरण में धारण कर रही है।

500 वर्षों के संघर्ष के बाद आज़ हमने अपने प्राणों में विद्मान चक्र को जागृत कर लिया है। राम तो 5000 वर्षों से हमारे घर में थे और युगों-युगों तक रहेंगे। बस 500 वर्षों तक सूसुत्ता अवस्था से जागृत होकर आज हमने अपने प्राणों में अपने प्रभु को निहित कर लिया है।

आज मेरे प्राणों में प्रभु राम आये है
ेरे_घर_राम_आये_है।

17/09/2023

सुई क्रिएटिव मीडिया प्राइवेट लि.

जल्द ही नये कलेवर - नये तेवर के साथ

1. डिजिटल मीडिया मार्केटिंग, डाटा एनालिशिस, पब्लिक ओपेनियन

2. CEO आर्टिकिल

3. क्रिएटिव एण्ड रिसर्च बेस्ट स्पीच फाॅर पालीटिशिएन

4. सोशल मीडिया मैनेजमेंट ( पब्लिक रिलेशन, सोशल मीडिया मैनेजर, ट्यूटर हैंडलर, फेसबुक पेज हैंडलर, इंस्टाग्राम पेज हैंडलर) मीडिया जगह के अनुभवी क्रिएटर्स के द्वारा शुद्ध वाक्य उच्चारण एवं ऋटि रहित कंटेन्ट

5. चुनावी कैंपेन, नुक्कड़ नाटक, नुक्कड सभा

6. ब्लक वायस काॅल्स एवं एस.एम.एस आपके क्षेत्रीय डाटा के साथ

7. चुनावी स्लोगन, चुनावी भाषण, मंच संचालन कला कौशल ( वर्कशाप एक्सपर्ट के द्वारा)

8. मीडिया मैनेजमेन्ट, पब्लिशिंग आर्टिकिल, कंटेन्ट, सोशल कंटेन्ट

9. चुनावी प्रबंधन, चुनावी इवेन्ट मैनेजमेन्ट

10. मंच संचालन

11. इंटरव्यु, न्यूज कवरेज, विज्ञापन, ब्रोसर्स, घोषणा पत्र

यदि इनमे से किसी भी प्रकार की सुविधा का लाभ लेना चाहते है तो संपर्क करें....

सुई क्रिएटव मीडिया प्राइवेट लि.

नोट-: नि: शुल्क मोटीवेशननल क्लास, निः शुल्क कैरियर काउंसलिंग

:- फाउंडर -:
अवधेश वर्मा चंद्रमौलि
मास्टर्स आॅफ जर्नलिज्म एण्ड माॅस कम्युनिकेशन
सहायक संपादक तत्काल भारत डेली न्यूज अखबार
फ्रीलांस राइटर्स

भारतीय लेखक - मान्यता प्राप्त पत्रकार

लेखक - ( लव यू पापा, माटी से मुकुट तक, इंडिया आफ्टर 1947, उठो वीर (वीर सावरकर)

रजिस्टर्ड आॅफिस निकट गुडम्बा थाना 584/6 जानकीपुरम (लखनऊ) फोन -: 0522232864
मो.- 7985262770

व्हाट्स-अप- 8004866059

चंद्रयान-3 की सफलता के विशेष लाभ.../
27/08/2023

चंद्रयान-3 की सफलता के विशेष लाभ.../

https://youtu.be/ZZJ5uA7_v9E
09/08/2023

https://youtu.be/ZZJ5uA7_v9E

खूंखार जानवरों के बीच पिछले 7 सालो से जंगल में रह रही एक रहस्मयी महिला l True Horror Story: U.P #2023 ...

https://youtu.be/cRCut5gExIw
05/08/2023

https://youtu.be/cRCut5gExIw

मर्दों की शौकीन युवती: अनोखे तरीके से प्रेमी का करवाया कत्ल l अंकित चौहान : Haldwani True Story #2023 ...

https://youtu.be/VJGCUz14Y8E
29/07/2023

https://youtu.be/VJGCUz14Y8E

यूपी के मेरठ में मणिपुर जैसी धटना।हैवान बना प्रेमी l Manipur Crime Story l Meerut True Story l 2023 #2023 #202...

https://youtu.be/XVvHfpDfc3E
28/07/2023

https://youtu.be/XVvHfpDfc3E

जिसका कत्ल हुआ वो जिंदा था तो मरने वाला शख्स कौन था? l Madhya Pradesh True Story l Daily Crime Story #2023 #20...

https://youtu.be/ajKmOd9AdG8
27/07/2023

https://youtu.be/ajKmOd9AdG8

बांदा में आखिर उस रात क्या हुआ था? l अधेड़ की मौत l एक सच्ची घटना l Banda True Story l Crime Story #2023 ...

27/07/2023

ना पूछ मेरे सब्र की इन्तहां कहां तक है..!
तू सितम कर ले तेरी हसरत जहां तक है..!!

वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी..!
हमें तो देखना है तू बेवफा कहां तक है ...!!

12/03/2023

आज़ के वैज्ञानिक एवं आधुनिक युग में पुनर्जन्म की कल्पना करना यूं तो कपोल लगता है किन्तु कुछ ऐसी धटनाएं है सूक्ष्म जगत की शक्तियों का स्पष्टीकरण, उनकी उपस्थिति या संयोग मात्र हमें अचरज में डालने के लिए विवश कर देता है। समाज़ में ऐसी धटनाओं का सूक्ष्मीकरण या प्रकाट्टय हमें उन दिव्य शक्तियों के आगोश में ले जाकर निहित कर देता है जिससे हम उसकी सत्ता पर प्रश्न उठाने के बाद भी उसे अपनी स्वकारोक्ति दे देते है। कुछ ऐसी धटनाएं है जो अदभुत साम्य मात्र संयोग है या इसके पीछे कोई सूक्ष्म आत्मिक विधान निहित है।
__________________________________________

लिंकन व केनेडी में गहरी धार्मिक भावना थी वह दोनों बाइबिल के प्रेमी पाठक थे। दोनों ने विश्व शान्ति की उपासन को महत्व दिया। दोनों के अंदर 40 वर्ष की उम्र में राष्ट्रपति बनने की जिजिविशा उत्पन्न हुयी। नीग्रो स्वतंत्रता के लिए दोनो संघर्ष करते रहें। लिंकन के चार बच्चें थे दो मर गये थे। केनेडी के भी चार बच्चें थे जिसमे दो मर गये थे। दोनों ही अपने बच्चों से विनोद परिहास करते थे। इन दोनो में इतनी समानता संयोग मात्र थी या कोई सीधा सूक्ष्म संबंध चलो मान लेते है यह संयोग मात्र था।
_________________________________________

लिंकन व केनेडी दोनो की मौत गोली मारने की वजह से हुयी लिंकन की मृत्यु के बाद उनका पद संभाला दक्षिणी उपराष्ट्रपति जाॅनसन ने। और केनेडी की मृत्यु के बाद राष्ट्रपति पद संभालने वाले व्यक्ति का नाम भी जाॅनसन ही था। वह भी दक्षिण से आये उपराष्ट्रपति ही थे। अदभुद संयोग देखिए लिंकन के प्राणों की सर्वाधिक चिंता समकालीन केनेडी नाम व्यक्ति को ज्यादा रहती थी वही केनेडी के प्राणों की रक्षा की चिंता उनके निजी सचिव लिंकन को रहती थी। दोनों शुक्रवार के दिन ही गोली लगने से मरे।
_________________________________________

केनेडी की भी दो पत्नियां थी और लिंकन की भी दोनों की पहली पत्नियां फैशनपरस्त थी उन्हे चित्रकला संगीत में गहरी अभिरुचि थी। दोनों ही लिबरल पार्टी के सदस्य थे। लिंकन ने 1861 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद को संभाला वही केनेडी ने वर्ष 1961 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद को संभाला। अमेरिकी पादरी जिमविशप की मान्यता थी कि राष्ट्रपति लिंकन का ही पुर्नजन्म राष्ट्रपति जाॅन के.एफ. केनेडी के रुप में हुआ है।

________________________________________
लिंकन एवं केनेडी में समानता संयोग मात्र हो सकती है किन्तु यह अदभुद संयोग हमें ईश्वरीय सत्ता को मानने के लिए विवश कर देता है इतिहास में ऐसी अनेकों धटनाओं का क्रम मिल जायेगा जो ईश्वरीय शक्ति के प्रकटीकरण व सूक्ष्म जगत की दिव्य शक्तियों का अनुभव हमें समय-समय पर करवाता रहता है।

अवधेश चंद्रमौलि

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं...जय_महाकालदेवाधिदेव_महादेव
18/02/2023

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं...

जय_महाकाल
देवाधिदेव_महादेव

आइए मिलते है 25 फरवरी "विश्व पुस्तक मेला"  प्रगति मैदान नई दिल्ली में। प्रतीक्षा करेंगे इंक पब्लिकेशन हाॅल न. -2 स्टाॅल ...
09/02/2023

आइए मिलते है 25 फरवरी "विश्व पुस्तक मेला" प्रगति मैदान नई दिल्ली में। प्रतीक्षा करेंगे इंक पब्लिकेशन हाॅल न. -2 स्टाॅल न. 328 पर...!!

विश्व पुस्तक मेला प्रगति मैदान (नई दिल्ली)

03/02/2023

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

02/02/2023

हार्दिक आभार मित्र..! आप सभी का प्यार यूं ही मिलता रहें।

Address

Sec/62
Noida
226021

Telephone

+917985262770

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Awadhesh Verma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Awadhesh Verma:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Noida

Show All

You may also like