Janchowk

Janchowk In the world of website janchowk.com has made a different place. It has become very popular and sett It is a portal running from Noida.
(3)

It has its YouTube, Twitter and Instagram account. There is a well established office and staff who are working 24/7 to enhance this portal to level which it needed.

प्रदेश सचिव ने कहा कि हाथरस का दर्दनाक हादसा जिला प्रशासन की लापरवाही से ही हुआ है उन्होंने कहा कि सत्संग में हजारों लोग...
04/07/2024

प्रदेश सचिव ने कहा कि हाथरस का दर्दनाक हादसा जिला प्रशासन की लापरवाही से ही हुआ है उन्होंने कहा कि सत्संग में हजारों लोगों के शामिल होने की जानकारी और अनुमति जिला प्रशासन के संज्ञान में थी बावजूद इसके सत्संग आयोजन के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया था। मौके पर पर्याप्त पुलिस प्रशासन की गैर मौजूदगी यह दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सिर्फ अपने भाषणों में ही प्रदेश की जनता को सुरक्षा देने की लफ्फाजी कर रहे हैं। जबकि हकीकत में योगी सरकार से यूपी की जनता त्रस्त हो चुकी है।

रिपोर्ट जनचौक पर।

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin वाराणसी। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा अधिकारी और प्रद....

19 और 20 जून 2024 को देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा झारखंड के बोकारो और गिरिडीह मे...
03/07/2024

19 और 20 जून 2024 को देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा झारखंड के बोकारो और गिरिडीह में श्रमिक संगठनों से जुड़े 22 जगहों पर छापेमारी की गई है। इस छापेमारी में असंगठित मज़दूर मोर्चा (एएमएम) को निशाना बनाया गया जो झारखंड के असंगठित मजदूरों के अधिकारों के लिए काम करता है। आश्चर्यजनक बात है कि इस संगठन को काम करते हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है और अभी से इसे निशाना बनाया जा रहा। इसके साथ ही मज़दूर संगठन समिति (एमएसएस) से संबंधित लोगों के यहां पर भी छापेमारी की गई।

(दीपक कुमार और आकांक्षा आजाद की रिपोर्ट।)

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin गिरिडीह। 19 और 20 जून 2024 को देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा झार...

हाथरस में सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़ में अब भी मरने वालों की संख्या पर लगाम नह...
03/07/2024

हाथरस में सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़ में अब भी मरने वालों की संख्या पर लगाम नहीं लगी है। इस सत्संग में लगभग ढाई लाख लोग शामिल थे। सत्संग खत्म होने की ओर था। अचानक हुई भगदड़ ने लोगों को, खासकर महिलाओं को रौंदना शुरू कर दिया और देखते-देखते वहां घायलों और मरने वालों की कतार लग गई। यह भगदड़ क्यों मची, इसे लेकर कई दावे सामने आ रहे हैं।

(अंजनी कुमार लेखक व स्वतंत्र पत्रकार हैं।)

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin हाथरस में सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़ में अब भी

अब वह बमुश्किल यूपी की राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त पार्टी रह गई है। दरअसल इसके लिए 8% मत की जरूरत होती है और वह हाल में ...
03/07/2024

अब वह बमुश्किल यूपी की राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त पार्टी रह गई है। दरअसल इसके लिए 8% मत की जरूरत होती है और वह हाल में हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 9.39%मत पाकर बाल बाल बच गई। इसके पूर्व 2022के विधानसभा चुनाव में उसे 12.88% मत मिला था।

(लाल बहादुर सिंह का लेख।)

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin दलित समुदाय में आज जबर्दस्त सामाजिक मंथन है। दलित राजनीति आज एक चौराहे पर है और भारी संक्रमण से ...

शिक्षा प्रणाली का मुद्दा राजनीति से जुड़ा सीधा मसला है। असली मुद्दा यह है कि देश की शिक्षा प्रणाली को सार्वभौम और सार्वज...
03/07/2024

शिक्षा प्रणाली का मुद्दा राजनीति से जुड़ा सीधा मसला है। असली मुद्दा यह है कि देश की शिक्षा प्रणाली को सार्वभौम और सार्वजनिक बनाया जाएगा या फिर अन्य क्षेत्रों की तरह ही उसका संपूर्ण निजीकरण किया जाएगा और उसे ‘माल’ बनाकर कुछ व्यक्तियों और समूहों की इजारेदारी कायम की जाएगी। इस मूल सवाल से भाजपा और उसके संगी-साथी बचकर निकल जाना चाहते हैं।

(संजय पराते वामपंथी कार्यकर्ता और छत्तीसगढ़ किसान सभा के उपाध्यक्ष है।)

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की निष्पक्ष तरीके से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजित कर पा...

पूनम पासवान बताती हैं कि “करीब 6 वर्ष पूर्व गांव की सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया गया था। जिसके बाद ग...
03/07/2024

पूनम पासवान बताती हैं कि “करीब 6 वर्ष पूर्व गांव की सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया गया था। जिसके बाद गांव वालों को यह उम्मीद जगी थी कि यह गांव भी शहर से जुड़ जाएगा, लेकिन आज भी गांव में शहर जाने के लिए परिवहन सुविधा की काफी कमी है। जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इससे सबसे अधिक किशोरियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। जिन्हें कॉलेज जाने आने के लिए समय पर सवारी गाड़ी उपलब्ध नहीं हो पाता है।”

(गोल्डी कुमारी की रिपोर्ट।)

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin हमारे देश में पिछले कुछ दशकों में जिन बुनियादी ढांचों पर सबसे अधिक ज़ोर दिया गया है, उसमें सड़क

1952 के प्रथम चुनावों के दौरान भी रामराज्य परिषद्, तत्कालीन जनसंघ, हिन्दू महा सभा जैसे संगठनों की निराशाजनक हार हुई थी। ...
03/07/2024

1952 के प्रथम चुनावों के दौरान भी रामराज्य परिषद्, तत्कालीन जनसंघ, हिन्दू महा सभा जैसे संगठनों की निराशाजनक हार हुई थी। 1962 तक यह सिलसिला जारी रहा था।नेहरू की धर्मनिरपेक्षता की दृष्टि की जीत होती रही। इसलिए कोई एक पार्टी हिन्दू, धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद की ठेकेदारी का दावा नहीं कर सकती। यही बात अन्य धर्मों पर भी लागू होती है। यदि अकाली दल को सिख समाज का एकमात्र प्रतिनिधि माना जाता है तो क्या बात है कि कांग्रेस या आप दल की सरकारें पंजाब में बन जाती हैं।

(रामशरण जोशी का लेख।)

प्रमुख विपक्षी दल के तौर पर इस बार कांग्रेस 99 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। उसके बागी उम्मीदवार भी इ...
02/07/2024

प्रमुख विपक्षी दल के तौर पर इस बार कांग्रेस 99 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। उसके बागी उम्मीदवार भी इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़कर विजयी हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आनन-फानन में खुद को तीसरी बार पीएम और भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश कर सत्तापक्ष और विपक्ष के लिए भले ही सोचने-विचारने का कोई मौका न दिया हो, लेकिन पिछले 10 वर्षों के ‘एक अकेला, सबपे भारी’ की अधिनायकत्व वाली शैली से सरकार को हांकने की वो सोच भी नहीं सकते।

रविंद्र पटवाल का लेख

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin 10 वर्ष बाद देश को प्रतिपक्ष का नेता प्राप्त हुआ है। यह पद 2014 और 2019 में खाली रहा,

यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना थी, खुद सरकार के आला अधिकारियों ने इसकी तारीफ की और बताया कि इसकी बनने के बाद प्रद...
02/07/2024

यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना थी, खुद सरकार के आला अधिकारियों ने इसकी तारीफ की और बताया कि इसकी बनने के बाद प्रदेश में महिला हिंसा में सहायता प्राप्त करना आसान हुआ है। सरकार ने ‘एक नंबर-समाधान अनेक’ के नारे के साथ पूरे प्रदेश में इसका व्यापक प्रचार प्रसार कराया। सभी लोग जानते हैं कि कोरोना महामारी काल में महिला हिंसा में बढ़ोतरी हुई थी और ऐसी स्थितियों में अपनी जान पर खेल कर 181 वूमेन हेल्प लाइन कर्मियों ने महिलाओं की सहायता करने का काम किया।

दिनकर कपूर का लेख

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं रह गया है। पिछले 7 सालों से मजदूरों के हितों विशेषकर महिला

अब जब संसद की कार्यवाई शुरू हो चुकी है और उसमे छह दिन बीत गए हैं, ऐसे में रोज विपक्ष की ओर से एन डी ए सरकार को विभिन्न म...
02/07/2024

अब जब संसद की कार्यवाई शुरू हो चुकी है और उसमे छह दिन बीत गए हैं, ऐसे में रोज विपक्ष की ओर से एन डी ए सरकार को विभिन्न मुद्दों पर ललकारा जाना और सत्ता पक्ष द्वारा ‘संरक्षित’ किए जाने की बात से लगता है कि बीते दो कार्यकालों में मोदी सरकार और उनके मंत्री जिस तेवर के साथ संसद में बैठते थे और विपक्ष की बातों को अनसुना करते थे, वो अब कमजोर पड़ रहा है। राहुल गांधी के भाषण के बीच गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री का बार बार खड़े होकर नेता प्रतिपक्ष की बातों का खण्डन करना, अप्रत्याशित दृश्य था।

विवेक रंजन सिंह का लेख

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin संसद सत्र आरंभ हो चुका है। राष्ट्रपति का अभिभाषण भी हो चुका है। अभिभाषण भी ऐसा कि राष्ट्रपति द्....

पूरे देश के कानूनी ढांचे को पूरी तरह बदल दिया जा रहा है। आज पहले दिन से क्रेडिट लेने की कोशिश हो रही है। मोदी सरकार के ख...
02/07/2024

पूरे देश के कानूनी ढांचे को पूरी तरह बदल दिया जा रहा है। आज पहले दिन से क्रेडिट लेने की कोशिश हो रही है। मोदी सरकार के खिलाफ़ जनादेश के बावजूद सरकार जनादेश का अपमान सरकार कर रही है। अब और देश में तानाशाही और निरकुंशता को बढ़ावा मिलेगा। न्याय संहिता में सुधार नहीं किया गया तो आन्दोलन तेज होगा।

जनचौक की रिपोर्ट

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin रांची। पूरे देश में लागू भारतीय न्याय संहिता, नागरिक सुरक्षा संहिता और साक्ष्य संहिता को स्थगि...

सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त जस्टिस एमआर शाह अपने सेवा काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खुले प्रशंसक रहे हैं। उन के ...
02/07/2024

सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त जस्टिस एमआर शाह अपने सेवा काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खुले प्रशंसक रहे हैं। उन के अनुसार अब वे ‘टाइगर शाह’ के नाम से संबोधित किये जाते हैं। उन्हें अपने वक्तव्य के लिए कोई पछतावा नहीं होता है। उन्हें क्या किसी को कोई पछतावा नहीं होता है। उदाहरण ढेर सारे मिल जायेंगे। गनीमत है तो बस इतनी कि जज साहिबान नेता और सांसद बन सकते हैं, लेकिन नेता या सांसद को सीधे-सीधे अब तक जज नहीं बनाया गया है।

प्रफुल्ल कोलख्यान का लेख

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin यह लोकतंत्र में रस्साकशी का नया दौर है। लोकतंत्र की नई चमक के सामने कुछ देर के लिए ही

18 जून को मक्कूमठ की इस बैठक में कई मुद्दे सामने आये। इस तरह से बैठक दोपहर तक चली। दोपहर को यात्रा दल रवाना हुआ। इसके बा...
02/07/2024

18 जून को मक्कूमठ की इस बैठक में कई मुद्दे सामने आये। इस तरह से बैठक दोपहर तक चली। दोपहर को यात्रा दल रवाना हुआ। इसके बाद पूरा दिन पैदल चलने में ही गुजरा। बीच में उषाड़ा गांव में ग्रामीणों के साथ एक बैठक हुई, लेकिन समय की कमी और लगातार बारिश के कारण बैठक में ज्यादा चर्चा नहीं हो पाई। अंधेरा होने से पहले यात्रा दल ऊखीमठ पहुंचा। अगली सुबह मैं वापस देहरादून लौट आया।

त्रिलोचन भट्ट की रिपोर्ट

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin कहते हैं कि यदि आप समय-समय पर यात्राएं नहीं करते तो आप एक तरह से मरने लगते हैं। यात्रा

बीच का रास्ता टिकाऊ नहीं रह गया है। भविष्य सिर्फ उन्हीं सियासी ताकतों का है, जो उपरोक्त गोलबंदियों में किसी एक की नुमाइं...
02/07/2024

बीच का रास्ता टिकाऊ नहीं रह गया है। भविष्य सिर्फ उन्हीं सियासी ताकतों का है, जो उपरोक्त गोलबंदियों में किसी एक की नुमाइंदा हैं। वैसे दीर्घकालिक भविष्य तो सिर्फ रोजी-रोटी के प्रश्नों का जवाब ढूंढ सकने में सक्षम और उन पर अपनी राजनीति को केंद्रित करने वाली ताकतों का ही होगा। राहुल गांधी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल अपना कैसा भविष्य करना चाहते हैं, यह खुद उनको ही तय करना है।

सत्येंद्र रंजन का लेख

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin यह उन दिनों की बात है, जब राहुल गांधी मंदिर-दर-मंदिर की यात्रा कर रहे थे और उनकी एक पार्टी

सिवनी, मध्यप्रदेश। सिवनी‌ जिले में बीते दिनों गौ हत्या का मामला सामने आया है। बताया गया कि 60 से अधिक गायों की हत्या की ...
02/07/2024

सिवनी, मध्यप्रदेश। सिवनी‌ जिले में बीते दिनों गौ हत्या का मामला सामने आया है। बताया गया कि 60 से अधिक गायों की हत्या की गयी है। गौ हत्या के जरिए हिंदू-मुस्लिम दंगे भड़काने की आशंका जताई जा रही है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अब तक 20 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गौ हत्या के यह मामले थाना धूमा, केवलारी और धनौरा के बताए गये। इन क्षेत्रों में बेनगंगा नदी के आस-पास गायों के शव मिले हैं। गायों के गले के नीचे कट लगाया गया, जिससे गायों की मौत हो गयी।

(सतीश भारतीय की ग्राउंड रिपोर्ट।)

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin सिवनी, मध्यप्रदेश। सिवनी‌ जिले में बीते दिनों गौ हत्या का मामला सामने आया है। बताया गया कि 60 से

राहुल गांधी ने इस ‘हिंदू होने के दावे’ को स्पष्टतः भाजपा और आरएसएस से जोड़ा और उनके त्रिशूल लहराने की भंगिमा से जोड़ दिय...
02/07/2024

राहुल गांधी ने इस ‘हिंदू होने के दावे’ को स्पष्टतः भाजपा और आरएसएस से जोड़ा और उनके त्रिशूल लहराने की भंगिमा से जोड़ दिया। उन्होंने भाजपा के अयोध्या आयोजन को जनता पर जुल्म और अभिजात्य वर्ग की तरफदारी से जोड़ते हुए मोदी के धर्म की राजनीति पर सीधा हमला बोला। और, सबसे महत्वपूर्ण था कुरान की आयत का संसद में अर्थ बताना। यह भाजपा और आरएसएस की राजनीतिक विचारधारा पर सीधा हमला था।

(अंजनी कुमार का लेख।)

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin संसद के पहले सत्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का भाषण भाजपा को इस कदर नागवार गुजरा कि उनके

02/07/2024

राष्ट्रपति अभिभाषण पर संसद में अखिलेश यादव

सबसे गंभीर यह है कि पुलिस अभिरक्षा की अवधि को वर्तमान 15 दिन से बढ़ाकर 60 या 90 दिन कर दिया गया है। किसी गिरफ्तार आरोपी ...
01/07/2024

सबसे गंभीर यह है कि पुलिस अभिरक्षा की अवधि को वर्तमान 15 दिन से बढ़ाकर 60 या 90 दिन कर दिया गया है। किसी गिरफ्तार आरोपी का नाम, पता और अपराध की प्रवृत्ति का पुलिस स्टेशन और जिला मुख्यालय पर भौतिक एवं डिजिटल प्रदर्शन किया जाएगा। इसका मतलब है भाजपा सरकार जनता की आवाज को खामोश करने के लिए दमन और तेज करना चाहती है।

विशद कुमार की रिपोर्ट

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin लोकसभा काराकाट (बिहार) के सांसद राजाराम सिंह और लोकसभा आरा (बिहार) के सांसद सुदामा प्रसाद ने राष.....

मीना बताती हैं कि महिलाओं का पति द्वारा हिंसा का शिकार होना इतना आम है कि इससे बस्ती में किसी को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है। ...
01/07/2024

मीना बताती हैं कि महिलाओं का पति द्वारा हिंसा का शिकार होना इतना आम है कि इससे बस्ती में किसी को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है। बस्ती के अधिकतर पुरुष नशा कर पत्नी के साथ अत्याचार करते हैं। हालांकि इस सिलसिले में यहां कई स्वयंसेवी संस्थाएं काम कर रही हैं। जो महिलाओं को इस हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए जागरूक कर रही हैं। लेकिन अभी भी यह पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है।

जयपुर से कविता धमेजा की ग्राउंड रिपोर्ट

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin महिलाओं के विरुद्ध हिंसा आज भी हमारे समाज में एक गंभीर समस्या बनी हुई है। इसकी वजह से महिलाएं

01/07/2024

इस वर्ष 40 से भी ज्यादा देशों में आम चुनाव हो रहे हैं। इसी कारण 2024 को चुनावों का वर्ष कहा गया है। पहले छह महीनों में अनेक महत्त्वपूर्ण देशों में चुनाव हो चुके हैं। आखिर उन चुनावों से क्या रुझान दिखे हैं? उनसे किस तरह की राजनीति को बल मिला है और भविष्य के लिए क्या संकेत मिले हैं? इसी मुद्दे पर वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र रंजन और एसो. प्रोफेसर शशिकांत बातचीत कर रहे हैं।

01/07/2024

एससीओ मीटिंग में शी जिनपिंग के सामने क्यों नहीं जाकर सीधे बोलते मोदी?

01/07/2024

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस,मनीष तिवारी

01/07/2024

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में बहस

आरएसएस के तत्कालीन सरसंघचालक बालासाहेब देवरस ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दूसरा पत्र भी यरवदा जेल से ही लिखा...
01/07/2024

आरएसएस के तत्कालीन सरसंघचालक बालासाहेब देवरस ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दूसरा पत्र भी यरवदा जेल से ही लिखा। यह पत्र 10 नवंबर, 1975 को लिखा गया। पहला पत्र लिखे जाने के करीब ढाई महीने बाद। इस पत्र का भी पहला वाक्य सत्ता की चरण वंदना से शुरू होता है। उन्होंने लिखा कि “उच्चतम न्यायालय के पाँचों न्यायाधीशों ने आपका चुनाव वैध ठहराया, इसके लिये आपका हार्दिक अभिनन्दन”।

जनचौक के संपादक महेंद्र मिश्र की रिपोर्ट।

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin नई दिल्ली। आरएसएस के तत्कालीन सरसंघचालक बालासाहेब देवरस ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गां....

01/07/2024

धन्यवाद प्रस्ताव पर संसद में राहुल गांधी

विश्व असमानता लैब की रिपोर्ट के अनुसार इस समय मौजूद असमानता 1922 में पैदा हुई असमानता से भी ज्यादा है और ऊपरी 10 फीसद लो...
01/07/2024

विश्व असमानता लैब की रिपोर्ट के अनुसार इस समय मौजूद असमानता 1922 में पैदा हुई असमानता से भी ज्यादा है और ऊपरी 10 फीसद लोगों के पास देश की सम्पत्ति का 65 प्रतिशत और आय का 57 प्रतिशत हिस्सा है। इसलिए मजदूर वर्ग को आने वाले समय में सामाजिक व जीवन सुरक्षा, मजदूर विरोधी नए लेबर कोड की हर हाल में समाप्ति, लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा सर्वोपरि देश की आय और संसाधनों में हिस्सेदारी के लिए एक बड़ी राजनीतिक पहल के लिए अपने को तैयार करना होगा।

दिनकर कपूर का लेख

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin देश में इस समय 95 फीसदी मजदूर असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। कोरोना महामारी के समय इन मजदूरों

कुछ अरसे बाद अहमद अली के सज्जाद ज़हीर और संगठन के दीगर ओहदेदारों ख़ास तौर से मुल्कराज आनंद से वैचारिक मतभेद बढ़ गए। मतभेद ...
01/07/2024

कुछ अरसे बाद अहमद अली के सज्जाद ज़हीर और संगठन के दीगर ओहदेदारों ख़ास तौर से मुल्कराज आनंद से वैचारिक मतभेद बढ़ गए। मतभेद यहां तक पहुंचे कि वे तरक़्क़ीपसंद तहरीक से बिल्कुल अलग हो गए। उन्होंने ‘अंजुमन तरक़्क़ीपसंद मुसन्निफ़ीन’ से अपना वास्ता तोड़ लिया। अहमद अली प्रगतिशील लेखक संघ से अलग हुए, तो हुए उन्होंने उर्दू ज़बान में भी लिखना छोड़ दिया।

जाहिद खान का लेख

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin हिंदुस्तानी अदब में प्रोफ़ेसर अहमद अली की पहचान ‘अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ’ के संस्थापक स....

इस दरम्यान संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार से संबंधित एक महत्वपूर्ण अधिकारी ने भारतवर्ष में आतंकविरोधी कानूनों का उपयो...
01/07/2024

इस दरम्यान संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार से संबंधित एक महत्वपूर्ण अधिकारी ने भारतवर्ष में आतंकविरोधी कानूनों का उपयोग, आलोचकों की आवाज़ दबाने के लिए किये जाने पर गंभीर चिन्ता प्रगट की। इस अधिकारी ने भारतवर्ष की सरकार से अनुरोध किया है कि अरुंधति रॉय के विरूद्ध उठाए गए कानूनी कदमों को वापिस लिया जाये। इस अधिकारी ने यह भी मांग की है कि जिन साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों के विरूद्ध इस तरह के कदम उठाये गये हैं उन्हें तुरंत वापिस लिया जाये।

एलएस हरदेनिया की रिपोर्ट

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin विश्व प्रसिद्ध लेखिका अरुंधति रॉय जिनके विरूद्ध अभी हाल में एफआईआर दाखिल की गयी है। यह कार्यवा...

बाबा नागार्जुन की कविताओं में ज़िंदगी के कई रंग और उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। अकाल के दिनों में लिखी उनकी कविता में ...
01/07/2024

बाबा नागार्जुन की कविताओं में ज़िंदगी के कई रंग और उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। अकाल के दिनों में लिखी उनकी कविता में आम आदमी की बदहाल ज़िंदगी और उसके जीवन का जो संघर्ष दिखाई देता है, ऐसा हिंदी कविता में विरल है।

जाहिद खान का लेख

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin ‘जनता पूछ रही क्या बतलाऊं, जनकवि हूं साफ़ कहूंगा क्यों हकलाऊं।’ ये पंक्तियां बाबा नागार्जुन की...

डीआर पाटिल अपनी पुस्तक ‘द एंटीक्वेरियन रेमनेंट्स इन बिहार’ में ‘हिस्ट्री ऑफ इंडियन लाजिक’ को उद्धत करते हुए लिखते हैं कि...
01/07/2024

डीआर पाटिल अपनी पुस्तक ‘द एंटीक्वेरियन रेमनेंट्स इन बिहार’ में ‘हिस्ट्री ऑफ इंडियन लाजिक’ को उद्धत करते हुए लिखते हैं कि यह घटना ब्राम्हण और बौद्ध भिक्षुकों के बीच हुए विवाद और संघर्ष की ओर इंगित करती है। ब्राम्हण भिक्षुकों ने सूर्यदेव की उपासना के लिए एक यज्ञ किया और उसके बाद यज्ञ वेदी में से निकालकर जलते हुए अंगारे और गर्म राख बौद्ध मंदिरों में फेंक दी जिसके कारण किताबों के विशाल संग्रह ने आग पकड़ ली।

राम पुनियानी का लेख

Share this… Facebook Pinterest Twitter Linkedin नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 जून (2024) को किया। इस ...

Address

G-39, Sector-63, NOIDA
Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janchowk posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janchowk:

Videos

Share

Our Story

At the time when media was not playing its proper roll. It was not just creeping before the government but also have become the kept of corporate. In all sense it had lost its independence. Then there was need of such media which can accept the given challenge. At that time we some journalist friends thought over it and started this venture which is now giving its required result.


Other Media/News Companies in Noida

Show All