IAS & IPS Challengers

IAS & IPS Challengers For Civil Services aspirants...

20/03/2024

फाग महोत्सव की बहुत बहुत बधाई फाग
राजस्थान की संस्कृति और परंपराऐ लोक त्यौहा संगीत और नृत्य के माध्यम से परिलक्षित होती है जो हर किसी को अनायास ही मनमोहक और आकर्षित कर लेती है... पधारे म्हारे देश...जय राजस्थान

20/03/2024
28/01/2024

भारतीय इतिहास

28/01/2024
इतिहास की प्रमुख घटनाएं | गवर्नर जनरल और वायसराय | प्रमुख क्रांति/विद्रोह
28/01/2024

इतिहास की प्रमुख घटनाएं | गवर्नर जनरल और वायसराय | प्रमुख क्रांति/विद्रोह

1453 में कस्तूतुनिया पर तुर्को का अधिकार विश्व इतिहास में एक बहुत बड़ी घटना थी..अब यूरोप के पश्चिमी क्षेत्र यथा एशिया से...
03/11/2023

1453 में कस्तूतुनिया पर तुर्को का अधिकार विश्व इतिहास में एक बहुत बड़ी घटना थी..अब

यूरोप के पश्चिमी क्षेत्र यथा एशिया से व्यापार के रास्ते पर तुर्को का अधिकार हुआ....

अब नए रास्तों के विकल्प पर जोर दिया गया और और समुद्री रास्ते से खोज का सिलसिला प्रारंभ हुआ.....

1486 में बार्थोलोमियू डियाज ने अफ्रीका के दक्षिणी तट कैप ऑफ गुड होप की खोज की ।
कालांतर में 1498 में वास्को डी गामा इसी रास्ते से अफ्रीका के दक्षिणी छोर तक आया और आगे अब्दुल मुनीद का पीछा करते हुए भारत के कालीकट आ पहुंचा....

इन्ही खोजो से प्रोत्साहित होकर पुर्तगाल के राजकुमार हेनरी ने द नेविगेटर की उपाधि धारण की।

इसी क्रम में आगे चलकर मेगलेन ने प्रशांत महासागर होते हुए 1519 में विश्व भर का चक्कर लगाया....

नक्शे पर
वास्कोडिगामा और मेगलेंन का मार्ग।

नमस्ते गजकंथडरूपाय  नाथ रूपाय ते नमः भक्त प्रियाए देवाय नमस्तुभ्यं विनायक__ऐसे  #नवनाथो मे नाथ सिद्धयोगी गणेशस्वरूप  #गज...
19/09/2023

नमस्ते गजकंथडरूपाय नाथ रूपाय ते नमः भक्त प्रियाए देवाय नमस्तुभ्यं विनायक__ऐसे #नवनाथो मे नाथ सिद्धयोगी गणेशस्वरूप #गजबेली_गजकँथडनाथजी महाराज को हमारा बारंबार प्रणाम...

एक बार कैलाश लोक में माता पार्वती जी की स्नान करते समय इच्छा हुई कि मेरी रक्षा करने वाला कोई हो जो मेरे पुत्र रूप में हो तब उन्होंने चंदन ऊटी मली का गोला बनाकर उससे सुंदर बालक रूप पुतला बनाया प्राण संजीवन मंत्र से चेतन किया...सुंदर पुत्र देख पार्वती अत्यंत हर्षित होकर कही कि हे पुत्र देखो मेरे स्नान करने तक मेरे मेरे स्नान कक्ष में कोई ना आ पाए और बालक के हाथ में अंकुश देकर स्नान कक्ष में चली गई...

मातृआज्ञा से बालक वही द्वार पर खड़ा होकर रक्षा कर रहा था...इतने में स्वयं शिवजी बनखंडी से आए तब बालक ने उन्हें रोका उनका बहुत वाद हुआ फिर युद्ध हुआ...अंत में त्रिपुरारी ने अपने त्रिशूल से बालक का शीश काट दिया... यह देखकर माता पार्वती दुखी हुई शिवजी को पता चला कि यह मेरा ही पुत्र है उन्होंने गणों को आदेश दिया वन में जाओ... और प्रथम दर्शन मे जो भी प्राणी मिलेगा उसका शीश ले आओ गणों ने हाथी का शीश लाकर दे दिया... भगवान शिव ने वह शीश बालक को लगाया और उसे जीवित किया...आनंदित शिव पार्वती ने उसका नाम श्री गणेश गणपति गजानन आदि रखा और तब देवी- देवता गण नारद इंद्र ब्रह्मा तथा विष्णु आदि सभी ने श्री गणेश जी का दर्शन किया अनेक वरदान और आशीर्वाद दिया...

अतः गणेश जी महाराज भगवान आदिनाथजी के तपस्वी तेजस्वी नाथस्वरूप देखकर विनती करते हुए बोले कि हे परमपिताश्री मेरा प्रणाम स्वीकार करो... मुझे माताजी ने यह रूप दिया अब आप भी मुझे आपका नाथस्वरूप वरण कीजिए...आपको देखकर मुझे सहज वैराग्य उत्पन्न हुआ है...आप गुरु महाराज के रूप में मुझे उपदेश दीजिए... तब सोचकर आदिनाथजी ने कहा - हे बुद्धिवंत गणेश मेरा यह नाथस्वरूप तुम्हें अवश्य प्राप्त होगा...
आगे मृत्युलोक में #गजबेली_गजकंथडनाथ नाम से लोग तुम्हारी प्रथम पूजा करेंगे... आप योग महाज्ञान तपस्या रिद्धि-सिद्धि ज्ञान वैराग्य को प्राप्त करके नाथयोग ज्ञान का प्रचार प्रसार करोगे... मुक्ति मोक्ष का मार्ग दर्शन करोगे आप ज्ञान विद्या बुद्धि के देवता माने जाओगे... आप रिद्धि सिद्धि से भंडार भरोगे... सृष्टि में सभी शुभ कार्य के प्रारंभ में प्रथम आपको ही पूजनीय मान मिलेगा...

तदुपरांत गणेश जी ने अनेक लीलाएं की उन्होंने योग शक्ति से अष्टविनायक रूप में #अष्टअसुरों का वध किया पृथ्वी परिक्रमा रिद्धि सिद्धि से विवाह रावण से आत्मलिंग छीनना वेदव्यास जी सन्मुख गीता रचना करना ऐसी अनेक लीलाएं और कार्य किऐ...

एक बार #गुरु_गौरक्षनाथजी_महाराज भ्रमण करते हुए गणराज्य गणेश लोक में पधारे और श्री गणेशनाथजी के संग एकांत में उन्होंने सत्संग किया___उसी काल में उन्हें नाथस्वरूप को धारण करने का स्मरण #गुरु_गौरक्षनाथजी ने कराया...अत: ॐ कार आदिनाथ जी के वरदान प्राप्त गणेशजी कच्छ भुज प्रदेश में #कँथडकोट स्थान में प्रकट हुए...वहां सागर किनारे 21000 वर्ष तक तपस्या की वह प्रत्यक्ष शिव शिवा के पुत्र एवं प्रिय शिष्य थे___ उन्होंने योग साधना प्राणायाम चक्र जाग्रति कुंडलिनी योग नाद योग लय योग आदि योगिक क्रिया करके अनेकों चमत्कार किए...अनेकों साक्षात्कार कर के योग महाज्ञान का प्रचार प्रसार किया...

एक बार कछ प्रदेश के राजा ने उन्हें तप साधना का आसन (स्थान ) हटाने को कहा' क्योंकि वहां उन्हें एक किला बनाना था और वहां कोट बनाने लगे... #गजकंथडनाथजी ने अपने चमत्कार से उसे गिरा दिया...वह दिन में बनाते थे रात्रि में वह कोट (दीवार ) टूट कर गिर जाता था...ऐसा 7 बार हुआ अंत में राजा शरण में आ गया और उपदेश लेकर शिष्य बन गया...
उसी समय एक बार एक किसान ने नाथजी को कहा - मेरे बावड़ी के कुएं में जल नहीं है खेती कैसे करें ? दया के सागर नाथ जी ने योग चमत्कार से गंगा जमुना सरस्वती को आमंत्रण देकर बुलाया और कुंवें में जल भर गया...
इसी किसान का वसु नाम का पुत्र था वह #गजकंथडनाथजी का शिष्य बन गया और गुरु आदेश अनुरूप उसी कुएं के जल में खड़ा होकर घोर तपस्या की वह सिद्ध आत्मदर्शी शिष्य जगत विख्यात हुआ...
कंथडनाथ जी ने अनेक दीन दुखियों को सुख दिया रिद्धि सिद्धि से भंडार भरे... अपने आत्म अनुभव योग को जन जन को सिखाया इसलिए प्रकार उस क्षेत्र के राम और पवन नामक युवक अनाथ थे उन्हें दीक्षा देकर शिष्य बनाएं गुरुकृपा से रामनाथ ने हिमालय पर्वत में तपस्या की तो पवननाथ ने पवनाहारी (वायु का आहार ) बन के जंगल में एकांत योग तपस्या की...

एक बार वहां के क्षत्रिय राजा का कुंवर नाम का एक राजपुत्र था जरा (रोग ) और व्याधि के कारण राजा ने उन्हें #गजकंथडनाथ जी के पास छोड़ दिया इलाज होने पर स्वस्थ होकर उसने भी शिष्य बनकर योग साधना की उसे कंथडनाथजी महाराज ने अपनी कृपा से अमर कर दिया...

उन्होंने अपने शिष्य भक्तों पर कृपा कर रिद्धि सिद्धि नव निधि को प्राप्त कराया...उन्होंने संपूर्ण #चौदह_भुवनेश का भ्रमण किया ...अंतरिक्ष ज्ञान...विज्ञान शास्त्र जड़ी-बूटी आदि सर्वगुण ज्ञान संपन्न नाथजी ने नाथयोग ज्ञान का अनोखा प्रचार किया...

नाथ सिद्धों के योग प्रणाली में गजबेली गजकंथड नाथजी का मूलाधार चक्र में स्थान है...कुंडलिनी योग जागृति में प्रथम मूलाधार चक्र जाग्रति कर के प्रथम मान दिया जाता है...जिससे ज्ञान वैराग्य और रिद्धि सिद्धि की योगियों को प्राप्ति होती है...त्रयंबकेश्वर कुंभ मेले में उन्होंने मूलाधार चक्र जाग्रति के अनुपम उपाय ज्ञान विज्ञान विश्लेषण कुंडलिनी अनुभूति इंद्रिय दमन सम्प्रतभाव समाधि आदि विषय पर अनंतकोटी योगियों को उपदेश दिया एवं उनका मार्गदर्शन किया...वे नाथ सम्प्रदाय मे महान योगसिद्ध नवनाथ योगेश्वर हैं...

#गायत्री_मंत्र
ॐ ह्री° श्री° गं गं गजबेली गजकँथडाय विद्महे गणेश रूपाय धीमहि तन्नो निरंजन: प्रचोदयात्
उपरोक्त में से किसी एक मंत्र का पूर्ण विधि स्वागत 108 बार नित्य जप करना चाहिए...
ऐसे सिद्ध योगी गणेशस्वरूप गजबेली गजकँथडनाथजी जी को हमारा बारंबार प्रणाम...

अलख निरंजन
ॐ नमो पारवती पतये नम:
हे व्योमकेश आपको नमन हरो सकल उर पीर
नीलकंठ त्रिपुरारि प्रभु सतत भरो उर धीर
हे नाथ आप ही का सदा आसरा
༺꧁ #ॐशिवगौरक्ष꧂༻
आदेश।। आदेश।।जय श्रीमहाकाल।।ॐशिवगौरक्ष।।
#गुरुदेव_विलासनाथजी_महाराज गालनापीठ त्रयम्बकेश्वर नासिक

Address

New Delhi
110001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IAS & IPS Challengers posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category



You may also like