कैजुअल लुक में दिखी मुस्कान बामने
अनुपमा सीरियल से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली मुस्कान बामने का लुक्स भी हमेशा टॉप पर रहता है। हाल ही में जब उन्हें स्पॉट किया गया तो वह बास्केट टॉप और व्हाइट पैंट में नजर आईं।
#anupama #serial #looks #casuallook #hindimagazine #grehlakshmi
राशा का जींस एंड क्रॉप टॉप लुक
राशा थडानी आजकल चर्चा में हैं। रवीना टंडन की लाडला बेटी अपनी पहली फिल्म 'आजाद' में अपने अभिनय को लेकर चर्चा में है। राशा दिखने में बेहद सुंदर होने के साथ ही काफी फिट भी हैं। राशा का ड्रेसिंग सेंस भी काफी ट्रेंडी हैं। कॉलेज गोइंग गर्ल्स राशा के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
#looks #rashathadani #collegegoinggirls #trending #fashion #hindimagazine #grehlakshmi
मौनी रॉय का पैंट सूट लुक
अभिनेत्री मौनी रॉय अपने लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। मौनी रॉय ने पिंक कलर का सूट—बूट पहन रखा था। कारपरेट मीटिंग के लिए आप इस तरह के लुक को ट्राई कर सकती हैं।
#mouniroy #enteratinmnet #looks #corporatelook #hindimagazine #grehlakshmi
एयरपोर्ट पर सबा की हिफायत करते दिखे रितिक
रितिक रोशन एयरपोर्ट पर लव लेडी सबा अजाद के साथ दिखें। रितिक ने बड़े ही प्यार और हिफाजत से सबा को पकड़ रखा था। नेटफिल्कस पर रितिक रोशन की फिल्म the roshans रिलीज हो गई है। रितिक ने ऊपर से नीचे तक ब्लैक कलर के आउटफिट पहने हुए थे।
#ritikroshans #looks #sabaazad #looks #love #caring #hindimagaizne #grehlakshmi
वेदांग ने एयरपोर्ट पर पहनीं ये स्टाइलिश जैकेट
24 वर्षीय वेदांग रैना काफी स्टाइलिश है। वेदांग जो भी पहनते हैं उसमें काफी स्मार्ट और डैशिंग लगते हैं। एयरपोर्ट पर जब वो स्पॉट हुए तो उन्होंने ब्राउन कलर की जैकेट पहनी हुए थे। ये जैकेट किसी भी ब्वॉय के लिए परफेक्ट च्वाइस है।
#vedang #stylishjacket #whiteshirt #hindimagaizne #grehlakshmi
वाणी कपूर का ब्लैक लुक
अभिनेत्री वाणी कपूर ब्लैक ट्रैक सूट में दिखाई दी। वाणी ने गोगल्स भी लगा रखा था। इस ट्रैक सूट में वो बेहद कंफर्टबेल लग रही थीं।
#vaanikapoor #blackoutfit #trending #looks #hindimagaizne #grehlakshmi
पूरे दिन तरोताजा रहने के लिए रोज सुबह करें ये आसान से टिप्स
अगर आपको स्ट्रेस फ्री रहना है और पूरे दिन अपने आपको तरोताजा रहना है तो खूशबू पटाणी द्वारा बताए गए मॉर्निग रुटीन फॉलो करें। अपने आपको प्यार करें और खुश रहें।
#morningroutine #happylife #morningvibes #motivation #hindimagazine #grehlakshmi
@khushboo_patani
सुहाना खान की ये ड्रेस कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए है परफेक्ट च्वॉइस
अभिनेत्री सुहाना खान की ये ड्रेस काफी अच्छी लग रही थी। इस तरह की ये ड्रेस कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट है। आप किसी पार्टी में जा रही हैं तो इस तरह की कंफर्टबेल ड्रेस कैरी कर सकती हैं।
#collegegoingirls #fashion #dress #hindimagazine #grehlakshmi
शनाया कपूर की फिटनेस का क्या है राज ?
स्टार किड्स शनाया कपूर अपनी ड्रेस और फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। शनाया टोन्ड बॉडी के लिए जिम में घंटों पसीना बहाती हैं। आप भी देखिए इनके खूबसूरत लुक्स
#shanya #looks #preety #hindimagazine #grehlakshmi
क्या सोनाक्षी की ये ड्रेस आप पहनना चाहेंगी ?
सोनाक्षी सिन्हा आजकल अपने आउटफिट के साथ कई नए प्रयोग कर रही हैं। एक अवॉर्ड शो में सोनाक्षी ने अजीबोगरीब ड्रेस पहनी है। अगर आपको भी हटकर दिखना है तो ये ड्रेस ट्राई करें।
#sonakshisinha #entertainmnet #bollywood #hindimagazine #grehlakshmi
शमिता का बॉसी लुक है कारपरेट के लिए परफेक्ट
शमिता शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो फिल्में नहीं कर रही हैं लेकिन वो मनोरंजन जगत में एक्टिव रहती हैं। एक अवॉर्ड शो में शमिता सूट-बूट में पहुंची थी। उनके इस लुक को आप ऑफिस मीटिंग में रिक्रिएट कर सकती हैं।
#looks #office #CorporateEvents #hindimagazine #grehlakshmi
@shamitashetty_official