09/01/2024
अठाना 5 जनवरी (निप्र)। मालवा मेवाड़ की सीमा पर स्थित प्राचीन धार्मिक तीर्थ श्री सुखानंद महादेव में इन दिनों प्रतिदिन रात्रि में वन्यजीव शेर के दहाड़ने की आवाज निरंतर आ रही है। इन दोनों सुखानंद के जंगलों में आसपास विचरण करने के पश्चात रात्रि में संजय ग्राम के आसपास रात्रि में दहाड़ने की आवाज सुनाई देने से से संजय ग्राम में भय के नागरिकों लगा है। पिछले कई वर्षों से सुखानंद वन रोपणी के ऊपर जंगल में शेर के रहने की जानकारी वन विभाग को भी है। लेकिन यह हिंसक वन्य जीव किसी पर हमला नहीं करता दिन में झाड़ियां में छुपा लेने के पश्चात रात्रि में शिकार की तलाश में इधर-उधर विचरण करने लगता है कभी-कभी तो अठाना सुखानंद मार्ग पर बीच रास्ते में आकर अपना आसान भी जमा लेता है। गत रात्रि नौ बजे सुखानंद विश्रामगृह के समीप अपने मकान पर रहने वाले सुमित पाराशर ने इस हिंसक वन्यजीव के फोटो एवं दहाड़ने का वाईस विडियो भेजा गया है।