Rajendra Singh

Rajendra Singh वर्तमान समय के समाचार ओर मुद्दों को सा

लगातार 5 घण्टे तेर कर 9 वर्षीय तनुश्री ने बनया रिकार्ड ।
09/10/2023

लगातार 5 घण्टे तेर कर 9 वर्षीय तनुश्री ने बनया रिकार्ड ।

09/10/2023
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री नही जानते हिन्दुराष्ट्र कैसे बनेगा ।क्योकि उनके बयान ही उल्टे है ।
02/06/2023

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री नही जानते हिन्दुराष्ट्र कैसे बनेगा ।क्योकि उनके बयान ही उल्टे है ।

राजस्थान में मिलने वाली सुविधाओं को देख पड़ोसी म.प्र के गांव /शहर की जनता की व्यथा ।
02/06/2023

राजस्थान में मिलने वाली सुविधाओं को देख पड़ोसी म.प्र के गांव /शहर की जनता की व्यथा ।

आज का मुद्दा राहुल गांधी का अमेरिका में प्रेस वार्ता ?
02/06/2023

आज का मुद्दा राहुल गांधी का अमेरिका में प्रेस वार्ता ?

11/04/2023

राइट्स ऑफ ""हेल्दी बिल""
मोदी जी कब ला रहे हो।
जो बिना भेदभाव के देश के हर नागरिक को इलाज का मुफ्त अधिकार देगा।

क्या ये अनोखी खुशी हमको मिलने वाली है ।जिस देश ने हमपर 200 साल राज किया उसी देश मे हमारा बन्दा वँहा का सरताज बनेगा ?बहुत...
20/07/2022

क्या ये अनोखी खुशी हमको मिलने वाली है ।
जिस देश ने हमपर 200 साल राज किया उसी देश मे हमारा बन्दा वँहा का सरताज बनेगा ?
बहुतजल्द हमे यह खबर मिलना ही चाहिए ।दुआओ में दम होता है तो आप ओर हम सबको ये प्रार्थना करनी चाहिए इसे हकीकत मे बदल दो ।
।।जय हिंद ।।
। । वन्दे मातरम ।।

23/06/2022

उद्धव का मुख्यमंत्री आवास छोड़ना ओर मातोश्री में जाना। NCP ओर कांग्रेस के नेताओ को अखरा। कहा ये तो वक्त से पहले हार मानना है।
यँहा तक दोनों पार्टी एकनाथ शिंदे को CM के पद के लिए सहमति दे रहे है
सत्ता से जाने का डर ऐसा ही होता है।

अग्निपथ योजना एक नजर।इसके अतिरिक्त गृहमंत्रालय ओर रक्षा मंत्रालय की नोकरी में 10% आरक्षण । 17 साल के युवा जिन्होंने 10वी...
18/06/2022

अग्निपथ योजना एक नजर।
इसके अतिरिक्त गृहमंत्रालय ओर रक्षा मंत्रालय की नोकरी में 10% आरक्षण ।
17 साल के युवा जिन्होंने 10वी पास नही की होगी उन्हें 10 वी का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
सोचना यह है जो युवा 17 साल से ही रोजगार में लग जाएंगे ।इसे आप नोकरी नही एक रोजगार की ट्रेनिग के साथ देश भक्त सैनिक के रूप में वापस आएंगे ।सोचिए 21 साल पर एक डिग्री ली है और रोजगार की खोज में एक्स्ट्रा डिग्री अग्निवीर की ली है ।
यदि इन चार सालों में अपनी विशेषयोग्यता रखी होगी तो 25% को स्थायी होने का मौका है ।अभी तो शुरुवात है अनेक शनशोधन होकर इन्हें अनेक सुविधा सरकार देगी ।अभी हमारी सेना की औसत आयु 37 वर्ष है इसके बाद 24 से 26% हो जाएगी ।
यह योजना देश के कमांडरों ने दो साल की मेहनत के बाद बनाई है सरकार ने तो इसपर मोहर लगाई है ।
यह हमेविश्वास होना चाहिए सरकार किसी की भी हो वर्तमान हालात में देश की सेना को मजबुत करने की ही योजना लाएगी ।
सोचो यदि अग्निवीर योजना को मजबुत नही करेंगे तो वो अग्निवीर चार साल समर्पण से नही टाइमपास करके गुजारेंगे ।
ये सत्य है यदि सरकार इस पर सही ढंग से प्रस्तुतिकरन किया होता तो यह हाल नही होते ओर विपक्ष को यौन असमाजिक तत्वों को मौका नही मिलता।
राजेन्द्र सिंह राठौड़

03/06/2022

बहुत शर्म की बात है 370 हटाने के बाद भी घाटी में शांति स्थापित नही कर पाए मोदी और शाह ।
इनके राज में भी श्रीनगर से कश्मीरी पंडितों का पलायन जारी।कश्मीरी पंडितों के घर लगने लगे ताले।
कहि तो लोचा है ?
आतंकियों के द्वारा मारे गए बेकसूरों का जिम्मेदार कौन।
क्या पंजाबी सिंगर की हत्या इससे भी बडकर है?
घाटी के पुलीस हो या नागरिक उनके परिवार को मुआवजा 1करोड़ दिया जाना चाहिए।
घाटी में लोकल नागरिकों के सहयोग के बिना समम्भव नही ।उनको भी चेतावनी देना जरूरी।

किसी परिवार के दुख का अहसास उस परिवार के अलावा किसी को हो नही सकता ?
चाहे कुछ भी करना पड़े ये बन्द होना ही चाहिए ?
तभी विश्वास आएगा वरना कोई बहाने काम नही करेंगे ।
"" जय हिंद ''"
"" वन्दे मातरम "'
राजेन्द्र सिंह राठौड़

30/05/2022

वर्तमान में भक्त प्रचार में लगे है मुफ्त की सुविधा को लेकर । BJP भी बहुत कुछ मुफ्त में दे रही है ये बात और हे BJP एक विशेष वर्ग को ही दे रहीं है ।
AAP सभी को दे रही है ।
महिला याने महिला गरीब हो या अमीर सभी को बस फ्री।
BJP ने तो रेल में सीनियर सिटीजन की सुविधा छीन ली है ।
जय हो ?
विधायक /सांसदों की पेन्शन खत्म करके दिखाओ ?
तब जानेंगे मोदी में कुछ दम है ?
मध्यमवर्गी को तो घुट घुट कर मरने को छोड़ दिया आवक खत्म ख़र्चे बड़ा दिए ।बैंक ब्याज गिराते जा रहे हो ।
गैस सब्सिडी बन्द ओर कीमत 1000 के ऊपर।
भक्तो जरा इस बारे में भी सोचो।

देशभक्ति की अफीम कब तक खिलाओगे।
""भूके पेट भजन ना होए
गोपाला ""
ये तो विपक्ष की जिद्द है वरना जिस दिन विपक्ष एक हो जाएगा सब हवा निकल जायेगी ।
अभी भी वक्त है।
सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाए
के फार्मूले पर चल सबका भला करे ।
राजेन्द्र सिंह राठौड़

नीमच :---अतिउत्साही सेल्फी वाले स्वयं सेवकों ने आयोजको की मेहनत पर फेरा पानी।MMA  मिक्स मार्शल आर्ट के नीमच केभव्य आयोजन...
23/05/2022

नीमच :---अतिउत्साही सेल्फी वाले स्वयं सेवकों ने आयोजको की मेहनत पर फेरा पानी।
MMA मिक्स मार्शल आर्ट के नीमच केभव्य आयोजन को सेल्फी ब्रांड ओर अतिउत्साही स्वमसेवको ने जब खली स्टेज पर आए तब बड़े तो बड़े छोटे से छोटे बच्चो को खली को एक नजर जी भरकर देखने की इच्छा से आये थे ।जब खली स्टेज से उतर कर रिंग में आये तो सेल्फी वालो खली को चारो ओर से घेरे रखा ।खली ने सम्बोधन भी किया लेकिन रिंग में उपस्थित भीड़ ने वो होने नही दिया जिसकी जनता को चाह थी ।
काश खली को रिंग में 1या 2 जनों के साथ उतारते ।ओर पुरी रिंग के किनारे किनारे एक या दो राउंड लगवाते तो सोने में सुहागा हो जाता ।
वालिंटियरो के जमावड़े ओर सही नियंत्रण नही होने के कारण ।खली के जाते ही आम जनता ने अपना स्थान छोड़ अपने घर जाने में ही भलाई समझी ।
आयोजको की मेहनत ने नीमच में यह इवेंट कराया इसके लिए धन्यवाद के पात्र है ।
राजेन्द्र सिंह राठौड़

15/05/2022

ज्ञानवापी ,मथुरा कुतुब होते होते धार भोजशाला तक पुनः आगई मंदिर मस्जित की बात।
मुगलो ने मंदिरों को तोड़ा ओर मस्जिद बनाई ये हकीकत है।
लेकिन 300 साल पुरानी दरिन्दगी के लिए वर्तमान पीढ़ियों को दोष देना कंहा तक उचित है।
देश हित मे सोचिए ओर
आगे बढ़िए।
जय हिंद
वन्दे मातरम
जो देश हित की बात करेगा वो ही देश पर राज करेगा ।

03/04/2022

हमारे देश के नागरिकों की सहनशीलता गजब की है ।मंहगाई सीडी दर सीडी रोज बढ़ रही है लेकिन हर ओर खामोशी है ।विपक्ष तो जैसे चादर तान कर सो रहा है उसे जैसे कोई लेना देना नही है ।
जबकि पड़ोसी देशों पाकिस्तान और श्रीलंका के हाल किसी से छुपे हुए नही है ।
अभी भोपाल में कांग्रेस के प्रदेशअध्य्क्ष ओर विपक्ष के नेता ने मंहगाई विरोध रैली की घोषणा की थी जो केवल कुछ समय मे खत्म हुई ।हुआ यह कमलनाथ बंगले से बाहर आये दो शब्द बोले ओर वापस चले गए ।जैसे कुछ हुआ ही नही । इसमे उनका भी क्या कसुर जैसा ऊपर से आदेश होगा वैसे ही किया होगा ।
आखिर हमारे विपक्ष को हो क्या गया है ।ये सत्य है कोई भी पार्टी अकेले BJP को मात नही दे सकती । फिर क्यो एक नही हो सकते ।कांग्रेस को हटाने के लिए पुरा विपक्ष एक हो गया था ।और उसे सफलता भी मिली थी ।फिर आज क्या मजबुरी है कंहा अहम टकरा रहा है । या फिर यह माना जाए मोदी जी पास इन सबका इलाज है याने कोई नस दबा रखी ।
वैसे सब जानते है राजनीति में बेदाग बहुत कम ही मिल सकते है ।
इतनी मंहगाई में देश के गरीब सांसदों ,मंत्रियों , विधायको किसकी पेंशन तनखा सुविधा कम की है उल्टा उन्हें केंद्र सरकार के वेतन के साथ साथ अपने आप बढ़ जाती है ।फिर इन करोड़पतियों को पेंशन भी आखिर क्यों । मोदी जी इस युग के महान नेता बनना चाहते है और सच्चे देश भक्त होंगे तो सबसे पहले कठिन वक्त जो कि सत्ताधीश मंहगाई के लिए कहते है । इसे लागु करवाये ।क्योकि मोदी जी लोगो को गैस सब्सिडी छोड़ने का बोल सकते है जो सही भी है करोड़पतियों को गैस सब्सिडी क्यो ।
वैसे ही इन सांसदों ,मंत्रियों, विधायको को पेंशन क्यो जब मोदी जी ।तीन तलाक, 370 ,ओर एट्रोसिटी एक्ट लागू कर सकते है तो देश हित मे ये पेंशन राजनेताओं की समाप्त कर युग पुरुष क्यो नही बन जाते ।
बात वंही पर आ जाती सभी चोर चोर मौसेरे भाई ।में तेरा ध्यान रखुंगा तुम मेरा ध्यान रखना ।
इसलिए इस हमाम से आशा रखना आम लोगो की -----है ।
क्योकि इनका नारा ह ही है ।
"" हम सब एक है ""
राजेन्द्र सिंह राठौड़

18/07/2021

41 साल का टूट गया रिकॉर्ड
वित्त वर्ष (2020-21) में जीडीपी ग्रोथ रेट -7.3 फीसदी दर्ज की गई. जो पिछले 41 साल की सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले 41 साल पूर्व 1979-80 में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर की रफ्तार -5.24 फीसदी रही थी. उस समय देश में सूखा पड़ा था. साथ ही कच्चे तेल की कीमतें दोगुनी हो गई थीं.

27/03/2021

आजकल देश के विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉ के द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है जो पूर्ण रूप से एक्यूप्रेशर ओर प्राकृतिक चिकित्सा पर आधारित है इसका प्रचार देश के ऋषि मुनियों ने ओर आज के योगाश्री बाबा रामदेव और अन्यो के द्वारा किया जा रहा है याने जो पहले नही मानते थे आज उसी का प्रचार कर रहे है ।इसी प्रकार बाबा का कोरोना किट भी सभी मानेंगे यद्यपि उन्होंने साफ कहा है इससे लड़ने की इम्युनिटी बड़ेगी जो वेक्सीन भी करता है ।"'घर का जोगी ----?
राजेन्द्र सिंह राठौड़

31/01/2021

ये देखिए हमारे किसान अन्नदाता ।क्या किसान ऐसा कर सकते है यदि नही तो यह सही है की इस आंदोलन में गलत लोगो का प्रवेश हो गया है ।वे राजनीतिक फायदा उठाने वाले भी हो सकते है और अन्य भी ।इस समय समझदारी से ही कुछ हल निकलपायेगा अन्यथा निर्दोष लोग चोट खा जाएंगे ।ओर किसान आंदोलन बदनामी की भेंट चढ़ जायेगा ओर किसान नेता बदनाम हो जाएगा ।

21/01/2021

अभी वर्तमान में अनेक बुद्धिजीवी "'तांडव ""वेब सीरीज पर अपनी अपनी तरफ से बात रख रहे है कोई कहता है गलत है ।अभिव्यक्ति की आजादी है उसे वे रख सकते है । उनकी एक एक बात सत्य है ।लेकिन ये भी सत्य है हिन्दू देवी देवताओं का मन्डन आज तक निर्माताओ हंसी ,मजाक में ना जाने कब से लेते आये है । किसी ने देवी देवताओं को भागते हुए दिखाया तो किसी ने ----?।किसी पेंटर ने माँ सरस्वती ,का चित्र ऐसा बनाया था जो कभी भी उचित नही हो सकता लेकिन उसे भी आर्ट की कलाकारी बता उसे उस समय के सत्तधिशो ने अपने सिर पर बिठाया ।तब किसी भी सरकार ने इसे गलत नही लिया ।ये भी सत्य है मोदी जी के सत्ता में आने के बाद उन हिंदुओ को जोश आया और बातों को उठाने लगे ।
एक बात में पुछना चाहता हु ।उन फिल्मी दुनिया के निर्माताओं से क्या आप अन्य कट्टर धर्मो के भगवानों पर क्यो नही ऐसे व्यंग ओर हास्य को प्रस्तुत करते क्योकि वे जानते है उसका परिणाम क्या होगा ।फ्रांस में एक आर्टिस्ट ने एक कार्टून बनाया था उसका परिणाम क्या हुआ था ।पुरा विश्व जानता है ।
मेरा कहना बस इतना है किसी भी धर्म के देवी देवताओं को अपनी फिल्म में मान नही दे सकते तो कम से कम उन पर हास्य ,टिप्पड़ी नही करनी चाहिए ।क्योंकि कभी भी किसी सिर फिरे के द्वारा गलत अंजाम दिया जा सकता है ।ऐसी चीजों से बचना चाहिए ।
जिससे देश मे गलत माहौल बने ।आज कल एक ओर बात है निर्माता जान बुझ कर विवादित विषय अपनी फिल्मों में डालकर खुद रिलीज के समय विवाद खड़ा करवा देते है ।इससे उन्हें मुफ्त में पब्लिसिटी मिल जाती है ।और हम नासमझ होकर इसका आनन्द लेते है ।कुल मिलाकर सबको सुधरना जरूरी है । "" ना रहेगा बांस ओर ना बजेगी बांसुरी "' सरकार के सेंसर बोर्ड के बावजूद ऐसी फिल्में आ जाती है ।इसकादोष तो सेंसर बोर्ड को जाता है । लेकिन वेब सीरीज सरकार के नियंत्रण के बाहर है उसे भी सेंसर किया जाना चाहिए ।
राजेन्द्र सिंह राठौड़
नीमच

03/12/2020

मानो या ना मानो किसान शनशोधन बील में BJP IS लाबी जो AC में बैठती है उनकी राय से गच्चा खा गई ।काश इस पर किसान यूनियनों से विचार विमर्श करती तो ये दिन नही देखने पड़ते ।इसी बील ने विश्वनीय अकाली दल को खो दिया । याद रहे वाजपई जी को हरवाने वाले प्रमोद महाजन थे ।इस सरकार में कौन विभीषण है ?जिसने मिट्टी पलित करवा दी ।

02/11/2020

नीतीश कुमार ने 10 लाख नोकरी देने के वादे पर कांग्रेस और JDS से सवाल किया ये नोकरी किस विभाग में देंगे।और उनकी तनखा कंहा से ओर कैसे लाएंगे ।जितनी नोकरी दे सकते थे दे चुके है ।और कुछ और की तैयारी है ।लेकिन आकड़ो में नही हकीकत में देने का प्रयास किया है और करेंगे ।मतदाता तो भगवान है जो चाहेगा वही होगा ।

06/09/2020

एक विचार जो जिंदगी सत्यता ओर काम चोर भृष्ट नेताओ को समर्पित । वे चाहे किसी भी पार्टी के हो उन्हें अपनी करोड़ो की सम्पत्ति होने के बावजूद ,पांचों उंगलिया भृष्टाचार में होने के बाद भी जीवनयापन के लिए मात्र सीमित समय के सांसद विधायक ,ओर भी बहुत सारे राजनेता पार्टी आंदोलन के लाभ सुख ले रहे है ।वे चलेगये तो उनकी विधवाओं को।
माननीय प्रधान मंत्री प्रधानमंत्री केयर फंड बना कर आम लोगो से पैसा उगा रहे है ।मोदी जी ने अनेक ना होने वाले काम किये है उनसे इसके माध्यम से आग्रह है यह अनुपयुक्त पेंशन समाप्त कर इतिहास में एक ओर झंडा गाड़ दे ।
दूसरी ओर सरकार epf कर्मचारियों जिन्होंने जिंदगी भर सेवा की उनकी पेंशन मात्र 800 से 1200के मध्य है जिसपर कोई DA नही याने 95 में जिसे 1000 मिल रही थी उसे अभी भी 1000 मिलरही है ।मंहगाई 6गुना बढ़ गई है ।epf कर्मचारी कइ कोर्ट में केस जीत चुके मगर कांग्रेस जिसने कर्मचारियों के फंड पर मनमोहन सिंह के नेतृत्व में डाका डाला था लेकिन उनके भविष्य की नही सोची थी ।मोदी जी के आने के बाद भी अनेक कार्यवाही हुई ना कोर्ट की सुनी ना किसी की क्योकि देश के लाखों कर्मचारियों की जिंदगी से उन्हें कोई लेनादेना नही है वे जिये या मरे ।उन्हें तो बस लच्छेदार भाषण दे वोट लेना है । आजकल तो जिनका कोई योगदान नही है बुजुर्ग पेंशन,विधवापेंशन ,भी इनके बराबर हो गई है ।यदि हमारी सरकारों में जरासी भी संवेदनशीलत है तो डूब मरना चाहिए ।
दूसरी किसी कर्मचारी ने दो पैसे बचा भी लिए तो बैंक में ब्याज गायब।1000रु पेंशन वाला इतना अमीर हो गया उसका आयुष्मान कार्ड भी नही क्योकि वो तो मोदी जी की गिनती में आता नही भले ही कलमरे तो आज।
epf कर्मचारियों की दुर्दशा इतनी हो गई है जितना लिखे उतना कम है राजनेताओं के नक्कार खाने में कर्मचारियों दफना दिया है जो हालात सभी राजनेताओ के लिए डूब मरने वाली बात है ।
आप सभी से आग्रह है इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ।और इसमे कमी रह गई हो तो उसे जोड़कर शेयर करे ताकि गूंगे बहरे भी सुन ले ।
आपका साथी
राजेन्द्र सिंह राठौड़

भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज शाम 7:29 बजे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया. भारतीय क्र...
15/08/2020

भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज शाम 7:29 बजे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में जिस एक खिलाड़ी का ज़िक्र अगर हमेशा सुनहरे अक्षरों में होगा वो कोई और नहीं बल्कि महेन्द्र सिंह धोनी ही होंगे।
धोनी के साथ सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा।धोनी को कहा "" तेरा साथ ना छोड़ेंगे "'
धोनी ने अलविदा के साथ कहा "'में पल दो पल का शायर हु ""
भारत की टीम के कप्तान ने कहा :::-----में उनके सम्मान में सिर झुकाता हु ।
अनेक राजनेताओं और खिलाड़ियों ने धोनी के सम्मान में अपने विचार रखे और रखरहे हे । आज के दिन जंहा सब मीडिया 15 अगस्त ओर PM के भाषण की समीक्षा करते रहते है लेकिन धोनी के इस सन्यास ने 15 अगस्त को भी सभी ओर धोनी नजर आ रहे है ।यही धोनी की विशेषता है ।धोनी ने क्रिकेट को जिस मुकाम पर पंहुचाया इसके लिए पूरा देश सम्मान पूर्वक उनके नए अवतार जिसमे वे आएंगे उसकी अग्रिम शुभकामना देता है ।
राजेंद्र सिंह राठौड़

राजस्थान विवाद के मध्य ABP न्यूज ओर C वोटर सर्वे में कांग्रेस में अंतर्कलह को कांग्रेस के पतन का कारण माना ।क्या बुजुर्ग...
13/07/2020

राजस्थान विवाद के मध्य ABP न्यूज ओर C वोटर सर्वे में कांग्रेस में अंतर्कलह को कांग्रेस के पतन का कारण माना ।क्या बुजुर्ग कांग्रेस और युवा में संतुलन नही बैठेगा ।क्या राहुल गांधी भी इस बुजुर्ग लाबी का ही शिकार हुए है ।एक विचारणीय प्रश्न है ? क्या कांग्रेस राजस्थान की समस्या से पार हो जाएगी ? या आपस मे ही लड़ते लड़ते समाप्त हो जाएगी ?अपने विचार रखियेगा ।

16/05/2020

'"' लुंन रोटी खाएंगे शहर को कभी नही जाएंगे । '''
उक्त ख्यालात उन प्रवासी मजदूरों के है जो जैसे तैसे पैदल ,सयकल ,ऑटो ,ट्रक से जा रहे है । हो न हो सरकारों से चूक हो गई ।अधिकतर मजदूरों ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री को दोषी बताया । हकीकत कुछ भी हो ।इनके दर्द ने इनको तोड़ दिया है ।इस करोना ने मोदी सरकार के सब सपनो को तोड़ दिया है ।इस खाई को तोड़ने के लिए मोदी सरकार को इनके लिए कुछ ऐसा करना होगा जो इनके इस दर्द को भुलवा दे ।
एक इससे बचे नही थे कि श्रम कानुन में बदलाव कर काम के घण्टे 12 करने जा रही है ।इसके पीछे विदेशी उद्योगों को आकर्षित करना हो मगर ये नही सोचा गया जब कोई उद्योग 8 -8 घण्टे की तीन पारी में चलता था वो अब12 -12 घण्टे की दो पारी में चलेगा ।यदि किसी उद्योग में एक पारी में 1000 श्रमिक जाते है तो पुराने नियम से 3000 श्रमिक काम पर जाते है ।मगर इस संशोधन के बाद दो पारी में ही काम हो जाएगा ।इसका मतलब 1000 श्रमिक बेरोजगार हो जाएंगे ।
इधर रिटायरमेंट के पैसे नही होने के कारण सरकारे रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाये जा रही है ।जिसके कारण युवा लोगो के रोजगार के अवसर कम होते जा रहे है ।
कुल मिलाकर जिस गति से मोदी जी और BJP की गति को कोरोना ने फुलस्टाप लगा दिया है ।यदि विपक्ष अपनी शक्ति का मिलकर उपयोग करेगा तो ये कोरोना विपक्ष को बीन मांगा हथियार दे जाएगा ।
देखो आगे आगे होता है क्या ।
राजेन्द्र सिंह राठौड़

14/05/2020

WHO ने भी मोदी की बात दोहराई।जब तक कोरोना का वैक्सीन ना बने हमे इसी के साथ जीना होगा ।अब है हमारी बारी । हमे अपनी सोच बदलनी होगी ।

13/05/2020

मिलावट खोर को BJP सरकार के केंद्रीय गृहमंत्रालय ने दिया अभय वरदान। नीमच के अंकित एरन जिसपर रासुका के तहत कार्यवाही की थी ।जिसे कोर्ट ने भी अस्वीकार कर दिया था । जो अभी सेंट्रल जेल में है ।ऐसी क्या मजबुरी या राजनीतिक दबाव था जो आम आदमी के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले को वायरलेस मेसेज से रासुका हटाने का आदेश देना पड़ा ।जिसकी कम्पनी के अंकित स्पाइसेस के सेम्पल राज्यप्रयोग शाला से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताये गए थे ।
कम से कम क्यो रासुका हटाया गया कारण भी बताते ।ओर ऐसा क्या था जो वायरलेस मेसेज से आदेश ? क्या अमित शाह के निर्देश से हुआ या भृष्ट अधिकारियों ने किया । जैसे नीमच के एक प्लाट का आदेश सबको मालुम ही है । कोई तो बड़ा कारण होगा । यदि स्थानीय अधिकारी ने गलत लगाया था तो क्या आपकी निगाह में जानलेवा मिलावट वेध है ? तो आप ओर आपकी सरकार दोनो धन्य है ।
ओर यदि इसमे कोई लोचा है तो कार्यवाही कर सम्बंधित को दंडित किया जाए । अब सब आपके हाथ मे है । सही या गलत को बताना?
चलो जो भी हो BJP का नारा भी है "'सबसे हट के"' तो यह भी सबसे हट कर है ।
धन्य हो
जय हिंद
वन्दे मातरम
राजेन्द्र सिंह राठौड़

05/05/2020

45 दिन शराब न पीकर जनता ने बता दिया कि वो बिना शराब के जिंदा रह सकती है,

लेकिन ठेके खोल कर सरकार ने बता दिया कि शराब के बिना सरकार मर जाएगी।

Address

345 ""AMJHERA HOUSE "" Scheme No 34
Neemuch
458441

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919425368584

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajendra Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajendra Singh:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Neemuch

Show All