Unity of Nimach

Unity of Nimach We Server Better Content only Positive News But Some Business Features.

Update Mangoge... Update denge... Stay tuned for latest updates in Neemuch....
07/01/2023

Update Mangoge... Update denge... Stay tuned for latest updates in Neemuch....

आज जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के लिए एक दिवसीय शनिवार 7 जनवरी का अवकाश घोषित किया है जिसके तहत आंगनवाड़ी से लेकर आठवी...
06/01/2023

आज जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के लिए एक दिवसीय शनिवार 7 जनवरी का अवकाश घोषित किया है जिसके तहत आंगनवाड़ी से लेकर आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए आगामी कल 7 जनवरी 2023 शनिवार को अवकाश रहेगा

रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नहीं, अपना दिल भी दुखना पड़ता है किसी और की खुशी के लिए.                              ...
06/01/2023

रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नहीं, अपना दिल भी दुखना पड़ता है किसी और की खुशी के लिए.

अलग-अलग स्तर पर अलग-अलग माध्यम में पोस्ता मंडी को शुरू होने के लिए कवायस लगाए जा रहे थे, वहीं अब इस मामले में नीमच कृषि ...
05/01/2023

अलग-अलग स्तर पर अलग-अलग माध्यम में पोस्ता मंडी को शुरू होने के लिए कवायस लगाए जा रहे थे, वहीं अब इस मामले में नीमच कृषि उपज मंडी सचिव ने अधिकृत रूप से प्रेस नोट जारी करते हुए 10 जनवरी 2023 मंगलवार से नीमच कृषि उपज मंडी में पोस्ता की नीलामी शुरू किए जाने को लेकर सूचना जारी की है । सूचना में बताया गया है कि आगामी 10 जनवरी 2023 मंगलवार से नीमच कृषि उपज मंडी में पोस्ता खसखस की नीलामी दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ की जाएगी, कृषि उपज मंडी समिति ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपनी कृषि उपज को साफ-सुथरी करके नीलामी में विक्रय हेतु लाकर उचित दाम सही तोल और नगद भुगतान का लाभ प्राप्त करें ।

रातों को नींद आना आसान बात नहीं है, उसके लिए पूरा दिन ईमानदार रहना पडता है                                              ...
05/01/2023

रातों को नींद आना आसान बात नहीं है, उसके लिए पूरा दिन ईमानदार रहना पडता है

नीमच जिले में ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने छोटो बच्चों को राहत देते हुए उनके स्कूल समय में परिवर्तन किया गया हैं। जिला कल...
04/01/2023

नीमच जिले में ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने छोटो बच्चों को राहत देते हुए उनके स्कूल समय में परिवर्तन किया गया हैं। जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला नीमच अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, आंगनवाडी एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में शीतऋतु एवं तापमान में आयी गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में जिले में कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 वी तक संचालित समस्त विद्यालयों का संचालन समय प्रातः 09:00 बजे से नियत किया जाता है। दिनांक 05 जनवरी 2023 से अन्य आगामी आदेश होने तक समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, आंगनवाडी एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से 5 वी तक की कक्षाएं प्रातः 09 बजे के पूर्व प्रारंभ नही की जायेगी। शेष कक्षाओं के संचालन समय हेतु विद्यालय प्रबंधन छात्रहित में स्वयं निर्णय ले सकेंगे उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। हालांकि, अभी स्कूलों की छुट्टी को लेकर कोई आदेश नहीं है।

हम क्या है, वो सिर्फ हम जानते हैं.. लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही लगा सकते हैं।....                                ...
04/01/2023

हम क्या है, वो सिर्फ हम जानते हैं.. लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही लगा सकते हैं।....

दीपावली का त्यौहार, नीमच शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव, चार पहियां वाहन गुजरेंगे यहां से, तो ये रहेगी दो पहियां ...
20/10/2022

दीपावली का त्यौहार, नीमच शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव, चार पहियां वाहन गुजरेंगे यहां से, तो ये रहेगी दो पहियां वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

NEEMUCH MANDI : नीमच कृषि उपज मंडी का भाव , क्या रहा तेज ओर क्या रहा नरम..Source:
19/10/2022

NEEMUCH MANDI : नीमच कृषि उपज मंडी का भाव , क्या रहा तेज ओर क्या रहा नरम..
Source:

सहायक यंत्री नीमच शहर ने बताया, कि 20 अक्‍टूबर 2022 गुरूवार को 11 केवी लाईन पोस्ट मानसून मेंटेनेंस कार्य होने के कारण 11...
19/10/2022

सहायक यंत्री नीमच शहर ने बताया, कि 20 अक्‍टूबर 2022 गुरूवार को 11 केवी लाईन पोस्ट मानसून मेंटेनेंस कार्य होने के कारण 11 केव्ही नीमच सिटी फीडर का विद्युत प्रदाय प्रातः 8 बजे से प्रातः11 बजे तक बंद रहेगा। 11 केव्ही नीमच सिटी फीडर बन्द रहने से नीमच सिटी, इन्दिरा नगर, मेहनोत नगर, शास्‍त्री नगर, गांधी नगर, कॉलेज रोड आदि‍ क्षेत्र प्रभावित होगे।

संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर 17 बालक वर्ग में उज्जैन को हरा कर नीमच ने मारी बाजी..... फुटबॉल टूर्नामेंट के फ...
19/10/2022

संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर 17 बालक वर्ग में उज्जैन को हरा कर नीमच ने मारी बाजी..... फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अंडर 17 बालक वर्ग नीमच की टीम ने उज्जैन को 3-0 से पराजित किया

नीमच में विगत 2 माह से बंद पड़ी पोस्ता मंडी चालू करवाने के प्रयास मंडी सचिव द्वारा तेज कर दिए गए हैं....                ...
18/10/2022

नीमच में विगत 2 माह से बंद पड़ी पोस्ता मंडी चालू करवाने के प्रयास मंडी सचिव द्वारा तेज कर दिए गए हैं....

Brun the evil inside you not the world outside. Celebrate the moment when truth triumphed over evil... Happy Dussehra..!...
05/10/2022

Brun the evil inside you not the world outside. Celebrate the moment when truth triumphed over evil... Happy Dussehra..!!

May the demon in you always get defeated and the angel always controls your thoughts. Happy Dussehra!
15/10/2021

May the demon in you always get defeated and the angel always controls your thoughts. Happy Dussehra!

अजीब दस्तूर है ज़माने का, अच्छी यादें पेनड्राइव में और बुरी यादें दिल में रखते है.!......
13/10/2021

अजीब दस्तूर है ज़माने का, अच्छी यादें पेनड्राइव में और बुरी यादें दिल में रखते है.!......

अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है....
12/10/2021

अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है....

Every Woman has a 'Durga' within, its better not to poke. Happy Navratri....
07/10/2021

Every Woman has a 'Durga' within, its better not to poke. Happy Navratri....

खुद पर विजय प्राप्त करना लाखो शत्रुओ पर विजय पाने से बेहतर है....
22/02/2021

खुद पर विजय प्राप्त करना लाखो शत्रुओ पर विजय पाने से बेहतर है....

सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार मत करो बल्कि अपने हर समय को ख़ास बना लो....
18/02/2021

सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार मत करो बल्कि अपने हर समय को ख़ास बना लो....

भले दुनिया से थोड़ा पीछे रहो लेकिन तैयारी मजबूत हो तो तुम कभी भी आगे निकल सकते हो.....
17/02/2021

भले दुनिया से थोड़ा पीछे रहो लेकिन तैयारी मजबूत हो तो
तुम कभी भी आगे निकल सकते हो.....

हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती लेकिन, हर सफलता का कारण कोशिश ही होती हैं....
16/02/2021

हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती लेकिन, हर सफलता का कारण कोशिश ही होती हैं....

कल को आसान बनाने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत तो करनी पड़ेगी.....
15/02/2021

कल को आसान बनाने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत तो करनी पड़ेगी.....

अच्छा होगा की आप कोशिश करे और नाकामयाब हो जाए और उससे कुछ सीखे बजाय इसके की आप कुछ करे ही नहीं....
14/02/2021

अच्छा होगा की आप कोशिश करे और नाकामयाब हो जाए और उससे कुछ सीखे बजाय इसके की आप कुछ करे ही नहीं....

हीरे की काबिलियत रखते हो तो अँधेरे में चमका करो,रोशनी में तो काँच भी चमका करते है......
13/02/2021

हीरे की काबिलियत रखते हो तो अँधेरे में चमका करो,रोशनी में तो काँच भी चमका करते है......

राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार को बदलता हैं, जिसने रातों से हैं जंग जीती,सुबह सूर्य बनकर वही चमकता हैं....
12/02/2021

राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार को बदलता हैं, जिसने रातों से हैं
जंग जीती,सुबह सूर्य बनकर वही चमकता हैं....

अपने कर्त्तव्य पर अटल रहने वाला ही सफल होता हैं....
11/02/2021

अपने कर्त्तव्य पर अटल रहने वाला ही सफल होता हैं....

बिना किताबो के जो पढ़ाई सीखी जाती है उसे "जिन्दगी" कहते है....
10/02/2021

बिना किताबो के जो पढ़ाई सीखी जाती है उसे "जिन्दगी" कहते है....

नींद और निंदा पर जो विजय पा लेते हैं उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता ....
09/02/2021

नींद और निंदा पर जो विजय पा लेते हैं उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता ....

जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते, बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं...
08/02/2021

जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते, बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं...

Address

Neemuch
458441

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Unity of Nimach posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Unity of Nimach:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Neemuch

Show All