AtoZ pradesh khabar

AtoZ pradesh khabar आप के क्षेत्र की हर खबर पर नजर, खबर पल प?

न्यूज़, सामाजिक गतिविधियाँ, राजनीतिक जानकारी, कृषि जानकारी, शिक्षा व सरकारी नौकरी की जानकारी सबसे पहले
्रदेश_खबर पर

12/10/2022

#महाकाल_कॉरिडोर ! जिसके पहले फेज के निर्माण कार्य को 856 करोड़ की लागत से किया गया है पूरा
आज देश के प्रधानमंत्री पहली बार महाकालेश्वर उज्जैन मंदिर का दर्शन कर पुजा-अर्चना करेंगे। बता दें कि कॉरिडोर के पहले चरण को 856 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से विकसित किया गया है और इसे 'महाकाल लोक' नाम दिया गया है।कॉरिडोर की कुल लंबाई 900 मीटर से अधिक है जो कि देश के सबसे लम्बे गलियारों में से एक है और इसमें भगवान शिव सहित देवी शक्ति की लगभग 200 मूर्तियाँ और अन्य धार्मिक आकृतियाँ स्थापित की गईं है। “यह परियोजना लोगों को संस्कृति और परंपराओं से जोड़ते हुए धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया जा रहा है। साथ ही, इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना और शहर की अर्थव्यवस्था में योगदान करना है। वहीं इस परियोजना के द्वारा उज्जैन शहर की सांस्कृतिक और पौराणिक गौरव को हासिल कर उज्जैन को देश की प्रमुख पर्यटक स्थलों से जोड़ना है
26 फीट का नंदी मुख्य द्वार
वैसे तो कॉरिडोर के अंदर विशेष कलाकृतियों की सैकड़ो आकृतियां बनाई गई है लेकिन क्योंकि मुख्य द्वार पहला आकर्षण होता हो इसलिए इसे विशेष ध्यान रखकर डिजाइन किया गया है। 26 फीट की उंचाई का बना नंदी द्वार का नाम शिव के बैल नंदी के नाम पर दिया गया है और द्वार के दोनों ओर नंदी का विशेष पत्थरों से आकृति बनाई गई है, इससे साथ- साथ द्वार में जो स्तंभ बनाया गया है उसमें शिव के नृत्य की आकृतियां उकेरी गई है जो कि काफी मनमोहक एहसास प्रदान करती हैं। इसके अलावे पूरा कॉरिडोर में 108 स्तंभों का इस्तेंमाल किया गया है और रोचक यह है कि सभी स्तंभों पर भगवान शिव की विशेष आकृतियां उतारी गईं हैं।

12/10/2022

उज्जैन का श्री महाकाल लॉक कॉरिडार

बारिश से किसानों की मेहनत पर फरा पानी
10/10/2022

बारिश से किसानों की मेहनत पर फरा पानी

नीमच जिले में बारिश से फसलें बर्बाद:किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, कहा-अब लागत भी निकलना मुश्किल, मध्यप्रदेश  में 3 दिन ...
09/10/2022

नीमच जिले में बारिश से फसलें बर्बाद:किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, कहा-अब लागत भी निकलना मुश्किल, मध्यप्रदेश में 3 दिन से हो रही बारिश से कई जगहों पर जलभराव हो गया। इसके अलावा किसानों की फसलें भी जलमग्न हो गईं। लगातार बारिश से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है।

13/07/2022
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले 5 दिनों में प्रदेश में 82 नए संक्रमित मिल चुके हैं।...
27/09/2021

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले 5 दिनों में प्रदेश में 82 नए संक्रमित मिल चुके हैं। रविवार को 8 पॉजिटिव मरीज मिले है। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 3 केस आए हैं। इसके अलावा इंदौर, जबलपुर, अनूपपुर, बड़वानी, शिवपुरी में 1-1 संक्रमित मिला है। प्रदेश में अभी 119 एक्टिव केस हैं।

कोविड -19 के संकमण के परिप्रेक्ष्य में विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं को ओपन बुक पद्धति से आयोजित करने के निर्देश ।स्नातक प्र...
04/05/2021

कोविड -19 के संकमण के परिप्रेक्ष्य में विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं को ओपन बुक पद्धति से आयोजित करने के निर्देश ।

स्नातक प्रथम , द्वितीय तथा अंतिम वर्ष / स्नातकोत्तर , द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर की समस्त परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से जून 2021 में आयोजित की जाएगी। जिसमें परीक्षार्थी अपने निवास में ही रहकर परीक्षा (Online Exam 2021) देंगे तथा निकट के निर्धारित संग्रहण केंद्र में उत्तर पुस्तिका जमा करेंगे।

12/10/2020

पिछले 50 साल में सबसे ज्यादा लोग अमीर बने जो 500 साल में नही बने

 #मध्य_प्रदेश_के_24_जिलों_में_भारी_बारिश_की_चेतावनीभारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान वि...
24/09/2020

#मध्य_प्रदेश_के_24_जिलों_में_भारी_बारिश_की_चेतावनी
भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान विभाग भोपाल केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इनमें से 6 जिले ऐसे हैं जहां अति भारी वर्षा यानी सामान्य जनजीवन को प्रभावित करने वाली वर्षा हो सकती है।

20/09/2020

्रदेश_ख़बर ,
खबर पल पल की

Address

Neemuch
458441

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AtoZ pradesh khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Neemuch

Show All