अपना शहर नरकटियागंज

अपना शहर नरकटियागंज आपका आवाज शासन प्रशासन तक
(2)

 #चंम्पारण_मांगे_एयरपोर्ट बिहार चंम्पारण में एयरपोर्ट बनाने के लिए युवाओं ने ट्विटर पर  # ट्रके चलाने लगे हैं सरकार से ल...
25/07/2021

#चंम्पारण_मांगे_एयरपोर्ट

बिहार चंम्पारण में एयरपोर्ट बनाने के लिए युवाओं ने ट्विटर पर # ट्रके चलाने लगे हैं सरकार से लगातार अपनी मांग को लेकर सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री और सांसद से लगता अपनी मांगे को रख रहे हैं क्या युवाओं की आवाज चंपारण के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी या संजय जयसवाल सुन पा रहे हैं या नहीं यह भी देखने की आचार्य है मगर यहां तो चंपारण के तमाम युवाओं जीद ले लिए हैं कि एयरपोर्ट बनना चाहिए
अपना शहर नरकटियागंज पेज द्वारा सभी युवाओं का धन्यवाद करता है जो सही मांग को अपने दिशा निर्देश पर ले चल रहे है

पश्चिम चम्पारण जिला के देवराज क्षेत्र के देउरवा गांव में आठ व्यक्ति की मौत देउरवा में आधा दर्जन की मौत से कोहराम, चर्चा ...
15/07/2021

पश्चिम चम्पारण जिला के देवराज क्षेत्र के देउरवा गांव में आठ व्यक्ति की मौत

देउरवा में आधा दर्जन की मौत से कोहराम, चर्चा का बाज़ार गर्म

पुलिस मामले की जाँच में जूटी

बिहार

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस के नरकटियागंज अनुमण्डल क्षेत्र के लौरिया थाना और नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र स्थित देउरवा गांव में गुरुवार को 8 व्यक्ति की मौत से मातमी सन्नाटा छा गया है। एक गाँव मे 8 व्यक्ति की मौत को लेकर चर्चा का बाज़ार भी गर्म है। इतनी संख्या में मौत से देउरवा के लोग अचंभित हैं। मौत क्यों व उसका कारण क्या है, यह चर्चा का विषय है।
हालांकि मृतकों के परिजन इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज़ कर रहे हैं। देउरवा पंचायत के वार्ड 7 निवासी जुम्मन मियां का पुत्र बिकाउ मियां, देउरवा पंचायत के वार्ड 6 निवासी लतीफ साह, देउरवा पंचायत के रामवृक्ष चौधरी तथा देउरवा पंचायत के पंडा पट्टी निवासी भगवान पंडा का नाम मृतकों में शामिल हैं। जोगीया देवराज निवासी नईम मियां तथा सुरेश साह, बगही देवराज निवासी राबुल मियां, तेलपुर व डुमरा निवासी इजहार एवं मुमताज की चिकित्सा बेतिया स्थित किसी निजी अस्पताल में की जा रही है। हालाकि मौत किन कारणों से हुई इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जिला के पदाधिकारी व देवराज के लोग भी इस मामले में कुछ बताने से परहेज़ कर रहे हैं। हमारे सूत्र बताते हैं कि वरीय पदाधिकारियों के साथ कई थाना की पुलिस मामला में सतर्क व सावधानी पूर्वक देवराज इलाका में है और स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं।

भितिहारवा भू माफियाओं के चंगुल में कैद बुनियादी विद्यालय का जमीन | विद्यालय के नाम पर की जाती है,अवैध उगाही। अनिरुद्ध प्...
15/07/2021

भितिहारवा भू माफियाओं के चंगुल में कैद बुनियादी विद्यालय का जमीन |

विद्यालय के नाम पर की जाती है,अवैध उगाही। अनिरुद्ध प्रसाद चौरसिया

आपना शहर नरकटियागंज अनुमंडल / गौनाहा प्रखंड के भितिहारवा आश्रम के समीप कस्तूरबा प्लस टू विद्यालय आज विवादों के घेरे में खड़ा है | कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से संचालित किए जाने का मामला प्रकाश में आयी है। आप सुनकर हैरान हो जाइएगे की जनता तो जनता राष्ट्रमाता कस्तूरबा का भी नाम बेचकर हो रहा है अवैध उगाही। मामला भितिहरवा में स्थित कस्तूरबा प्लस टू विद्यालय की है। जिसका संस्थापक सचिव अनिरुद्ध प्रसाद चौरसिया एवं स्थानीय लोगों द्वारा 15 जुलाई को गौनाहा अंचलाधिकारी अमित कुमार को लिखित आवेदन पत्र लेकर विद्यालय तथा विद्यालय की भूमि को जांच करने की मांग कि है । जिसमें लिखा गया है की मै कस्तूरबा कन्या उच्च विद्यालय भितिहारवा श्रीरामपुर का संस्थापक सचिव हूँ। हमारे द्वारा स्थापित विद्यालय पर लौरिया प्रखंड निवासी दीपेंद्र बाजपेयी,भितिहरवा पंचायत के दिनेश यादव सहित कतिपय लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है तथा विद्यालय का नाम बदलकर कस्तूरबा विद्यालय प्लस टू कर दिया है | इधर पिछले दो-तीन वर्षों से इन्होंने सड़क की आम गैरमजरूआ जमीन और बुनियादी विद्यालय भितिहरवा की जमीन पर भी अवैध कब्जा कर उस पर भवन बना लिया है | तथा उक्त सार्वजनिक भूमि पर विद्यालय संचालित कर अवैध कमाई कर रहे हैं। जिस भूमि पर विद्यालय है उसमें से 5 कट्ठा 10 धूर जमीन बुनियादी विद्यालय बिहार के नाम पर आवंटित है बाकी की जमीन राज्यपाल के नाम से निबंधित है। इन तीनों भूखंड की जमीन की अवैध रूप से घेराबंदी कराकर यह लोग इस पर विद्यालय संचालित कर अपनी जीविका चला रहे हैं। बिना सरकारी आदेश या एनओसी के यह लोग उस आम गैरमजरूआ सड़क बुनियादी विद्यालय व भितिहारवा तथा राज्यपाल के नाम की जमीन पर बाउंड्री वाल, भवन आदि बनाकर अवैध अतिक्रमण कर उस उक्त जमीन पर गैर कानूनी रूप से एनजीओ व विद्यालय चलाने के नाम पर लाखों रुपए चंदा की उगाही कर रहे लोगों पर कानूनी कार्यवाही करते हुए उक्त भूमि को भू माफियाओं के चंगुल से छुड़ाने की गुहार लगाई है। वहीं जब इसकी जानकारी अंचलाधिकारी अमित कुमार से ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि कार्यालय में आवेदन प्राप्त हो गई है। मामले की जांच कर अग्रेत्तर कार्यवाही की जाएगी |

आज की तारीख, दिन के करीब 4:00 बजे होंगे बड़ा रमना के पूरब, नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाये जा रहे थे. एक तीन मंजिला इमा...
07/07/2021

आज की तारीख, दिन के करीब 4:00 बजे होंगे बड़ा रमना के पूरब, नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाये जा रहे थे. एक तीन मंजिला इमारत के दरवाजे पर या नन्ना बच्चा खड़ा होकर कुछ यूं देख रहा था....,
पुलिस की बड़ी भीड़ थी कुछ लोग गिरे हुए मकानों के मलबे हटा रहे थे कुछ लोग अपने गिरने वाले मकान के सामान को घर से बाहर निकाल रहे थे....
इस बच्चे का भी मकान गिरना तय था, घर के सभी लोग सामान निकालने में काफी परेशान थे यह बेसहारा बच्चा खड़ा कैमरे की तरफ देख रहा था शायद यह पूछ रहा हो कि यह सब क्या हो रहा है? मुझे भी बेघर कर दिया जाएगा? इतने सारे लोग और पुलिस का हुजूम एक अजीब मंजर था. मेरे सामने बच्चा हम लोगों की तरह बोल नहीं सकता था, हम लोगों से अपनी बातें कह नहीं सकता था, लेकिन इसकी यह अंदाज सारी बातें कह चुकी थी, जब से यह एहसास हुआ कि फोटोग्राफर इन सब लम्हों को पल-पल रिकॉर्ड करता जा रहा है तो फिर या दौड़ कर अपने मकान में अंदर जाने लगा...
यह एक अजीब कशमकश का आलम था जो इसकी तस्वीरें खुद ब खुद बता रही थी

 #शिकारपुर_थाना_में_नये_प्रशिक्षु_डीएसपी_ सद्दाम हुसैन ने_किया_योगदान । चम्पारण की धरती पर आपका   हार्दिक अभिनन्दन और स्...
07/07/2021

#शिकारपुर_थाना_में_नये_प्रशिक्षु_डीएसपी_ सद्दाम हुसैन ने_किया_योगदान । चम्पारण की धरती पर आपका हार्दिक अभिनन्दन और स्वागत है।

पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र के धूमनगर पंचायत के नसीम खान का पुत्र अरबाज खान उम्र 16 वर्ष  हरबोड़ा नदी क...
06/07/2021

पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र के धूमनगर पंचायत के नसीम खान का पुत्र अरबाज खान उम्र 16 वर्ष हरबोड़ा नदी के धुमनगर रेलवे पुल से पार करते समय गिर कर डुब गया था। बड़ी मशक्कत के बाद आज रात्री 07:30PM में गांव वालों ने शव को बरामद किया।

अज्ञात महिला का शव बरामद, क्षेत्र में चर्चा का विषय शिकारपुर थाना की पुलिस शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच ब...
03/07/2021

अज्ञात महिला का शव बरामद, क्षेत्र में चर्चा का विषय

शिकारपुर थाना की पुलिस शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज रही है

पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया पुलिस अन्तर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र स्थित बिनवलिया गाँव के पास गुरुवार से एक महिला का शव बलोर नदी में देखा गया। जिसकी सूचना पुलिस को शुक्रवार को दी गई। शुक्रवार की शाम पुलिस ने शव बरामद किया। जिसे शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजे जाने की कवायद जारी है। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीण एक अज्ञात महिला का शव देख चर्चा में मशगूल हैं। महिला का शव नदी में बहते हुए देखकर लकड़ी के सहारे किनारे तक लाया गया। इसकी सूचना शिकारपुर थाना की पुलिस को दी गई। पुलिस ने नदी से महिला का शव बरामद कर लिया है। जिसकी शिनाख्त अभी नही हो सकी है।

कोरोना  टीका नहीं मिलने पर लोगों का निराश देखने को मिलाबिहार पशमी चंपारण नरकटियागंज अनुमंडल के मलदहिया पंचायत के राजकीय ...
03/07/2021

कोरोना टीका नहीं मिलने पर लोगों का निराश देखने को मिला

बिहार पशमी चंपारण नरकटियागंज अनुमंडल के मलदहिया पंचायत के राजकीय उच्च विद्यालय में कल टीकाकरण किया गया जिसमें 18 वर्ष के 65 इंजेक्शन दी गई और 45 वर्ष को 43 इंजेक्शन दी गई जिसमें आवेदन कर्मी 300 से अधिक बाकी रह गए जिनके चेहरे पर निराश देखने को मिला केंद्र पहुंचे डॉक्टर नर्स आशा ने बताया कि सोमवार को टीकाकरण की जाएगी आप लोग निराश ना रहे

राम के नाम पर लूट
28/06/2021

राम के नाम पर लूट

सरकार की लापरवाही।आंकड़ें छिपाने की कवायद।झूठे प्रचार का जोर-शोर।इन सब के पीछे उन लाखों लोगों की पीड़ा छिपी है जिनके परि...
28/06/2021

सरकार की लापरवाही।
आंकड़ें छिपाने की कवायद।
झूठे प्रचार का जोर-शोर।

इन सब के पीछे उन लाखों लोगों की पीड़ा छिपी है जिनके परिजन एवं प्रियजन कोरोना की दूसरी लहर में सरकारी लापरवाही एवं झूठ की भेंट चढ़ गए।

बरात नहीं आने से लाखों का हुआ नुकसानपशमी चंपारण  शिकारपुर थाना क्षेत्र  सेमरा  गांव के निवासी छेदी राम पुत्री का बरात आन...
27/06/2021

बरात नहीं आने से लाखों का हुआ नुकसान

पशमी चंपारण शिकारपुर थाना क्षेत्र सेमरा गांव के निवासी छेदी राम पुत्री का बरात आने वाला था जहां नहीं आया घरवालों का निराश दिखा खाने-पीने का सामान सारी तैयारी हो चुकी थी लोगों ने आस लगाकर इंतजार कर रहा था अब बरात आएगा मगर बरात आया नहीं

पता नहीं इस काम को हमारा समाज कब काम मानेगा बिना छुट्टी का , बिना पगार का , दिन में काम से कम 2 बार , आंधी , तूफान , बिज...
12/06/2021

पता नहीं इस काम को हमारा समाज कब काम मानेगा
बिना छुट्टी का , बिना पगार का , दिन में काम से कम 2 बार , आंधी , तूफान , बिजली, सर्दी या भभकती गर्मी ये पूरी जिन्दगी आखिरी सांस तक किया जाता है , पर काम नही है ये

फिर क्या है ये , क्या नाम है इसका

सभी राज्यों से बिजली कीमत दर बिहार में अधिक हैबिहार में बिजली बिल जनता समय पर जमा कर देता है मगर बिजली आपूर्ति सभी राज्य...
10/06/2021

सभी राज्यों से बिजली कीमत दर बिहार में अधिक है

बिहार में बिजली बिल जनता समय पर जमा कर देता है मगर बिजली आपूर्ति सभी राज्य से कम बिहार के जनता को 8घंटे मिलता है
बिहार सरकार बिहार वासियों कितने महंगाई के मार मारेगी

28/05/2021

आपना शहर नरकटियागंज लाइट आ नही रही
और बारिश जा नही रही
कहा कहा यही हाल है

24/05/2021
24/05/2021

बिहार में 25 मई से 1 जून तक बिहार में लॉकडाउन रहेगा

24/05/2021

लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई से 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।मुख्यमंत्री नीतीश

पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस के कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने शनिवार को शिकारपुर थाना परिसर में अंचल स्तरीय बैठ...
22/05/2021

पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस के कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने शनिवार को शिकारपुर थाना परिसर में अंचल स्तरीय बैठक किया। जिसमें उन्होंने बताया कि विगत महीने अपराध गोष्टी नहीं हो पाई थी। जिसको लेकर पुलिस अंचल स्तरीय गोष्ठी कर और कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इस दौरान मैनाटांड़, योगापट्टी के बाद शिकारपुर पुलिस अंचल के कांडों का रिव्यू किया गया। कोविड 19 के प्रोटोकॉल के अनुपालन की समीक्षा की गई। लंबित कांडों व गिरफ्तारी पर निर्देश दिए गए, पेंडिंग केस के निष्पादन पर जोर दिया गया। इस दौरान सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज नगर परिषद अन्तर्गत रेल ओवरब्रिज के उत्तरी छोर पर बना डिवाइडर खतरनाक साबित हो रहा है। य...
21/05/2021

पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज नगर परिषद अन्तर्गत रेल ओवरब्रिज के उत्तरी छोर पर बना डिवाइडर खतरनाक साबित हो रहा है। यूँ कहा जाए कि एक्सिडेंट पॉइंट बन गया है, जहाँ अनगिनत दुर्घटना हो चुकी है। शुक्रवार की देर शाम लगभग सवा नौ बजे एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली है। जिसमें कार में सवार सभी के घायल होने की ख़बर मिली है। दुर्घटनाग्रस्त चार पहिया वाहन बारात से संबंधित बतायी गई है। दुर्घटना स्थल पर शिकारपुर थाना की पुलिस पहुँच गई है।

21/05/2021

नाबालिग युवती के शव मिले से क्षेत्र में दहशत

बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के गंडक नहर किनारे शुक्रवार की सुबह मिली एक नाबालिग युवती का शव।मौके पर पहुंची चौतरवा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।वही युवती के शव मिलने से गांव में सनसनी मची हुई है।मृत नाबालिग लड़की के परिजनों ने 20 मई को चौतरवा थाना में एक लिखित आवेदन देकर तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।आवेदन के आलोक में परिजनों ने बताया है कि नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर गलत नियत से अपहरण किया गया है साथ ही परिजनों की माने तो शुक्रवार की सुबह चौतरवा के गंडक नगर के किनारे युवती का शव देखा गया जिसको लेकर पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव मिलने की जगह का जायजा लिया।वही इस घटना को लेकर बगहा डीएसपी कैलाश प्रसाद, चौतरवा थाना प्रभारी शंभुशरण गुप्ता तथा एस आई डीसी राम पुलिस बल के साथ गंडक नहर किनारे शव मिलने की जगह का पुनः जायजा लिया तथा मृत युवती के परिजनों से पूछताछ किया।डीएसपी कैलाश प्रसाद ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है,जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।डीएसपी ने कहा कि अनुसन्धान जारी है जल्द ही घटना में शामिल अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

पत्रकार को जान मारने की मोबाइल धमकी,थाने में मामला दर्ज पश्चिम चंपारण जिले की सभी पत्रकारों में आक्रोश है ,कार्रवाई की म...
20/05/2021

पत्रकार को जान मारने की मोबाइल धमकी,थाने में मामला दर्ज

पश्चिम चंपारण जिले की सभी पत्रकारों में आक्रोश है ,कार्रवाई की माँग

नरकटियागंज निवासी वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार शर्मा को उनके मोबाइल पर मोबाइल नंबर से दो बार धमकी भरा दिया गया है जिससे जान मारने की धमकी भी मिली है बता दे कि सही वह सत्य समाचार लिखे जाने पर इस तरह से धमकी मिलना पत्रकारिता जगत में भारतीय संविधान के द्वारा प्रदत शक्तियों के अंतर्गत मिलने वाले अधिकार चौथे स्तंभ को कलंकित करने व कुठाराघात पहुंचाने का एक नमूना सामने आया है, इससे निर्भीक पत्रकारिता करने वाले पत्रकार को वस्तु स्थिति लिखने पर मजबूर नहीं किया जा सकता है सही पत्रकार वही होता है जो वस्तु स्थिति को आइना की तरह दुनिया के सामने रखकर लोगों को जागृत करने का काम करता है ऐसी स्थिति में जिन जिसने भी ऐसी द घृणित धमकी दिया गया है, वह बहुत ही निंदनीय है, पत्रकार, अवधेश कुमार शर्मा के द्वारा लिखित आवेदन ,थाना अध्यक्ष को दिया गया है शिकारपुर पुलिस करवाई मे जूट गयी है । वही धमकी देने वाले के गिरफ्तार के माँग पत्रकारों नही किया है ।

13/05/2021

अपना शहर नरकटियागंज आप सभी को ईद मुबारक

बिहार पश्चिमी चंपारण नरकटियागंज के धूम नगर चौक पर एक्सीडेंट मोटरसाइकिल और बोलेरो के आमने-सामने में एक व्यक्ति की नियुक्त...
13/05/2021

बिहार पश्चिमी चंपारण नरकटियागंज के धूम नगर चौक पर एक्सीडेंट मोटरसाइकिल और बोलेरो के आमने-सामने में एक व्यक्ति की नियुक्ति मृत व्यक्ति का पहचान अभी तक नहीं हुआ

बिहार पशमी चंपारण नरकटियागंज के लापरवाह चलता है या मौत के दावत देने वाले जानताजिला के तमाम बड़े अधिकारी से लेकर छोटे अधि...
08/05/2021

बिहार पशमी चंपारण नरकटियागंज के लापरवाह चलता है या मौत के दावत देने वाले जानता

जिला के तमाम बड़े अधिकारी से लेकर छोटे अधिकारी तक सभी अधिकारी जनता से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं कि आप लोग गाइडलाइन का पालन करें मगर लापरवाह जानता है इस बात को समझने से इंकार कर रही है प्रशासन अपनी जान जोखिम में डालकर जनता के बीच जाकर गाइडलाइन पालन करने के लिए कह रही है कि आप अपने घर में रहिए सुरक्षित रहिए मगर इस लापरवाह जनता अपने खुद तो मरेंगे और दूसरों को भी ले डूबेंगे समझने से हर तरह से दूर है

वाह रे बिहार कहीं एंबुलेंस धूल मिट्टी खाई है तो कहीं मरीज ठेले पर ले जाया जाएबिहार पशमी चंपारण नगर परिषद नरकटियागंज में ...
08/05/2021

वाह रे बिहार कहीं एंबुलेंस धूल मिट्टी खाई है तो कहीं मरीज ठेले पर ले जाया जाए

बिहार पशमी चंपारण नगर परिषद नरकटियागंज में एंबुलेंस के अभाव में मरीज को ठेले पर लाद कर ले जाया जा रहा है

बिहार में 15 मई तक के लिए लगा संपूर्ण लॉकडाउन,बिहार सरकार के गृह विभाग  बिशेष आदेश नियअम
04/05/2021

बिहार में 15 मई तक के लिए लगा संपूर्ण लॉकडाउन,
बिहार सरकार के गृह विभाग बिशेष आदेश नियअम

ममता बनर्जी नंदीग्राम में शुभेन्दु अधिकारी को 1200 मतों से निर्णायक मत से पीछे छोड़ दिया पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्...
02/05/2021

ममता बनर्जी नंदीग्राम में शुभेन्दु अधिकारी को 1200 मतों से निर्णायक मत से पीछे छोड़ दिया

पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की हैट्रिक से ज्यादा महत्वपूर्ण खबर यह कि नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी को पीछे छोड़ ममता बनर्जी ने निर्णायक बढ़त बना लिया है। नंदीग्राम में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भाजपा प्रत्याशी शुभेन्दु अधिकारी मतगणना के अंतिम दौर में 1200 मत से आगे निकल गई है। उन्होंने साबित कर दिया कि बंगाल में खेल होबे......

02/05/2021

नरकटियागंज, पच: नरकटियागंज के दिउलिया निवासी शफी अहमद टीटीई भारतीय रेल को अचानक सांस लेने में परेशानी हुई तो परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल नरकटियागंज में भर्ती कराया। अनुमण्डलीय अस्पताल में ऑक्सीजन पर चिकित्सकीय देखरेख में उन्हें बेतिया रेफ़र किया गया। बेतिया ले जाने का उपक्रम करते हुए शफी अहमद ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार उनका कोरोना पॉजिटिव बताया गया। दूसरी ओर सिरकहिया गाँव की एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृत महिला बुखार से परेशान रही, जिसको लेकर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई।

Address

Narkatiaganj

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपना शहर नरकटियागंज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अपना शहर नरकटियागंज:

Videos

Share

Nearby media companies



You may also like