Fast News India Live

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया लाइव  को जरूरत है। नये शुरू होने वाले क्षेत्रीय चैनलों के लिए  सभी जिला के प्रखंडो मे प्रखंड संवाददात...
12/02/2022

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया लाइव को जरूरत है। नये शुरू होने वाले क्षेत्रीय चैनलों के लिए सभी जिला के प्रखंडो मे प्रखंड संवाददाता और सह प्रखंड संवाददाता की।
इच्छुक व्यक्ति नीचें दिए गये Whatsapp लिंक के माध्यम से अप्लाई करें।
अप्लाई करने के लिए Whatsapp लिंक खोलिए और अपना नाम और अपने प्रखंड का नाम लिख कर भेजें।
उसके बाद एक डिटेल फॉम आयेगा उसके पुरा किजिए
https://wa.me/message/373VBPE4CQA2O1
नोट :- संवाददाताओ की भर्ती ऑल ओवर इंडिया के लिए है।
और किसी भी जानकारी के लिए 9971704590 पर फोन करके जानकारी ले।
अप्लाई करने से पहले आप हमे फोन करके पता कर ले कि आपका जिला का प्रखंड अभी खाली है या नहीं

Joining ke liye Sampark kijiye 9971704590
11/02/2022

Joining ke liye Sampark kijiye 9971704590

03/02/2022

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया लाइव को जरूरत है। नये शुरू होने वाले क्षेत्रीय चैनलों के लिए सभी जिला के प्रखंडो मे प्रखंड संवाददाता और सह प्रखंड संवाददाता की।

इच्छुक व्यक्ति नीचें दिए गये Whatsapp लिंक के माध्यम से अप्लाई करें।

अप्लाई करने के लिए Whatsapp लिंक खोलिए और अपना नाम और अपने प्रखंड का नाम लिख कर भेजें।

उसके बाद एक डिटेल फॉम आयेगा उसके पुरा किजिए

https://wa.me/message/373VBPE4CQA2O1

नोट :- संवाददाताओ की भर्ती ऑल ओवर इंडिया के लिए है।

और किसी भी जानकारी के लिए 9971704590 पर फोन करके जानकारी ले।

अप्लाई करने से पहले आप हमे फोन करके पता कर ले कि आपका जिला का प्रखंड अभी खाली है या नहीं

Happy New You             All Of You
31/12/2020

Happy New You
All Of You

*राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन सिविल डिफेंस सेल्स झारखंड प्रदेश महासचिव रानी गुप्ता के द्वारा बैठक क...
22/12/2020

*राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन सिविल डिफेंस सेल्स झारखंड प्रदेश महासचिव रानी गुप्ता के द्वारा बैठक की गई*

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन सिविल डिफेंस सेल्स झारखंड प्रदेश की तरफ से जमशेदपुर में लगातार कार्य किए जा रहे हैं प्रदेश महासचिव रानी गुप्ता जी के द्वारा।
आज रानी गुप्ता जी की महिलाएं शब्द की एक बैठक गई जिसमें रानी गुप्ता जी ने कैसे कार्य किया जाए उस बात को लेकर चर्चा किया गया।
सभी को गाइडलाइन देते हुए और नई जॉइनिंग को कैसे कार्य किये जाएंगे साथ यह सब कार्य की बात की गई हमारी सभी महिलाएं एवं साथी जूही प्रसाद, अनीता प्रसाद, सुधा मिश्रा, सरोज गुप्ता, नीतू दुबे, आज की बैठक 25 तारीख के प्रोग्राम को लेकर की गई थी। जो की कुछ गरीब बच्चों के बीच में हम लोग कॉपी किताब पेंसिल पढ़ाई के समाग्री वितरण किया जाएगा।।

पूजा मल्होत्रा को सौंपा राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सशक्तिकरण सेल का पद। चंडीगढ़,22 दिसम्बर,  राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण ए...
22/12/2020

पूजा मल्होत्रा को सौंपा राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सशक्तिकरण सेल का पद।

चंडीगढ़,22 दिसम्बर, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवम जनकल्याण संगठन को मजबूत बनाने के सफल प्रयासों में महिलाओं द्वारा भी अहम भूमिका निभाई जा रही है। संगठन के साथ नामी सदस्यों का जुड़ना सङ्गठन की नींव की मजबूती का परिचय दे रहा है।
पूजा मल्होत्रा जिनका चयन राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सशक्तिकरण सेल के लिए किया गया है । पूजा मल्होत्रा ने समाज के लिए शिक्षा और सामाजिक कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी कड़ी मेहनत के लिए विभिन्न स्तरों पर कई पुरस्कार जीते हैं और सामाजिक कल्याण। • जेएंडके के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ। फारूक अब्दुल्ला द्वारा प्रस्तुत समर्पण पुरस्कार राज्य • राजीव गांधी शिरोमणि पुरस्कार, महामहिम श्री सईद सिब्ते द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया रिज़वी, उत्कृष्ट व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए झारखंड के राज्यपाल और प्रतिष्ठित अगस्त 2006 में नई दिल्ली में राष्ट्र के लिए सेवाएं उल्लेखनीय भूमिका के लिए और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत ज्योति पुरस्कार से सम्मानित माननीय लेफ्टिनेंट जनरल टी.पी.एस. रावत, मंत्री पर्यटन, आबकारी और सैनिक कल्याण सरकार। उत्तरांचल का 31 अगस्त 2006 को नया दिल्ली • विश्व महिला पर जम्मू विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तुत वुमन एंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड दिन • राजस्थान के महामहिम राज्यपाल की ओर से उनके लिए प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड प्राप्त किया जयपुर में राष्ट्र के लिए उत्कृष्ट सेवाएं। • मेरे लिए विशेष बच्चों के स्कूल, सहज भारत द्वारा प्रस्तुत सामाजिक समरसता पुरस्कार संगठन के लिए सेवाएं। • वेर्नारी को गोद लेने के लिए वयोवृद्ध संपर्क सम्मेलन में GOC 261NF DIV द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं इस बारे जानकारी देते हुए राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के राष्ट्रीय सचिव रंजीत वर्मा ने बताया कि यह हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि देश और समाज के लिए अपना योगदान देने वाली और इतने अवॉर्ड जितने वाली महिला निश्चय ही सङ्गठन में रहकर महिला सशक्तिकरण और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ खड़ी होकर देश और समाज मे फैली मानसिक गंदगी को निकाल फेंकेंगी। वहीं सङ्गठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सङ्गठन से जुड़ने पर उनका आभार जताया व उनका जोरदार स्वागत किया।

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन सिविल डिफेंस सेल झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष रवि शंकर केपी के प्रयास से आज़...
21/12/2020

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन सिविल डिफेंस सेल झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष रवि शंकर केपी के प्रयास से आज़ टीचर्स कॉलोनी मूर्ति लाइन में पिछले कुछ दिनों से जाम नाली की सफाई करवाई गई। कल वहां के निवासियों ने स्वच्छ मानगो ग्रुप में मैसेज भेज कर आग्रह किया था। ज्ञात हो की संगठन द्वारा लॉक डाउन के समय से ही मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई, घर घर कचड़ा उठाव, खराब पड़े हुए स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, जैसे सामाजिक कार्य मानगो नगर निगम के माध्यम से बिना किसी लाभ के कर रही है। मानगो नगर निगम के नगर प्रबंधक एवं सफाई ठेकेदारों का अपेक्षित सहयोग भी मिलता है। संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री रोहित सिंह जी का भी इसमें अहम योगदान रहा है। राज्य के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के प्रतिनिधि श्री गुड्डू सिंह जी का भी काफ़ी सहयोग मिलता रहता है। वर्तमान में माननीय मंत्री जी भी मानगो के विकास कार्यों को लेकर काफी गंभीर हैं। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन सिविल डिफेंस सेल झारखण्ड के कई निकाय क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों को लेकर गंभीर है तथा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन 2021 के तहत होने वाले सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से कार्य करने की योजना बना रही है।राष्ट्रीय सचिव श्री रंजीत वर्मा जी ने इस संबंध में आज प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि शंकर केपी को दिशा निर्देश दिए हैं। जय हिंद

रिटायर्ड ब्रिगेडियर हरचरन सिंह ने संभाला NCCHWOराष्ट्रीय सलाहकार सचिव का पद। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवम जनकल्याण ...
21/12/2020

रिटायर्ड ब्रिगेडियर हरचरन सिंह ने संभाला NCCHWO
राष्ट्रीय सलाहकार सचिव का पद।

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवम जनकल्याण संगठन का दामन एक के बाद एक करके सेवानिवृत्त अफसर सम्भाल रहे हैं जिससे सङ्गठन को मजबूत बनाने के प्रयास सफल होते नजर आ रहे हैं। वहीं इस बार सेना से
रिटायर्ड ब्रिगेडियर हरचरन सिंह ने राष्ट्रीय सलाहकार सचिव (नागरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ) एवम इंचार्ज जम्मू कश्मीर का पद सम्भाल कर देशहित के लिए आगे आए हैं। वहीं इस बारे जानकारी देते हुए राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के *राष्ट्रीय मुख्य सचिव* रंजीत वर्मा ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि सेना में इतने अच्छे पद पर कार्यरत अफसर आज देशहित के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड ब्रिगेडियर हरचरन अपने अनुभव संगठन से साझा करेंगे और जम्मू कश्मीर में अनुशासित टीम का गठन करेंगे और समाज हित के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

http://fastnewsindialive.com/?p=3047
20/12/2020

http://fastnewsindialive.com/?p=3047

चंडीगढ़,20 दिसम्बर, राष्ट्रीय भ्र्रष्टाचार नियंत्रण एवम जन कल्याण संगठन की टीम के प्रयासों को सफल बनाने में जहां एक ....

महिलाओं को मुफ्त आत्मरक्षा ट्रेनिंग देकर खुद को गर्वित महसूस कर रहा हूँ - के. वसंथा। चंडीगढ़,20 दिसम्बर, राष्ट्रीय भ्र्रष...
20/12/2020

महिलाओं को मुफ्त आत्मरक्षा ट्रेनिंग देकर खुद को गर्वित महसूस कर रहा हूँ - के. वसंथा।

चंडीगढ़,20 दिसम्बर, राष्ट्रीय भ्र्रष्टाचार नियंत्रण एवम जन कल्याण संगठन की टीम के प्रयासों को सफल बनाने में जहां एक तरफ टीम के कार्यकर्ता अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं वहीं महिलाओं द्वारा भी आत्मरक्षा ट्रेनिंग लेने हेतु अन्य महिलाओं को जागरूक कर आत्मरक्षा ट्रेनिंग का हिस्सा बनने की मुहिम तूल पकड़ चुकी है।
वहीं के. वसंथा,प्रदेश अध्यक्ष (नागरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ) जोकि भारतीय सेना में एनएसजी ब्लैक कैट कमांडो एनएसजी पद से सेवानिवृत्त हैं ने जानकारी देते हुए कहा कि आत्मरक्षा के अभाव में ही महिलाओं पर अत्याचार और जुल्म होते आए हैं लेकिन अब ऐसा नही होगा सङ्गठन यथासंभव प्रयास कर समाज के चरित्र पर लगे इन दागों को मिटाने के लिए एकजुट होकर महिलाओं के सम्मान और हक़ के लिए हमेशा आगे रहेगा। वहीं सङ्गठन *राष्ट्रीय मुख्य सचिव* और अन्य पदाधिकारियों ने के. वसंथा को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे संगठन की एक सफल और सराहनीय शुरुआत है। ऐसे जांबाज सिपाही को हमारा नमन है जोकि पहले बॉर्डर पर भारत माता की रक्षा के लिए डटकर दुश्मनों का मुकाबला करते रहे हैं और अब सेवानिवृत्त होने के बाद देश की बहन बेटी और मां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा की आज देश को आंतरिक तौर पर मजबूत होने की जरूरत है जिसके लिए सङ्गठन प्रयासरत है। वहीं इस दौरान ट्रेनिंग में जिला अध्यक्ष अर्जुन, दनुजा जी और लीलावती उपाध्यक्ष कर्नाटक भी साथ रहे।

मो. अजरुद्दीन अंसारी
प्रदेश सचिव मीडिया सेल बिहार
Ncc/ Hwo
संपादक
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया लाइव
Whatsapp no. 9971704590

https://youtu.be/efGjR4Jaw4E
20/12/2020

https://youtu.be/efGjR4Jaw4E

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन द्वारा प्रदेश महासचिव रानी गुप्ता द्वारा सहयोग किया गयाजमशेद....

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन द्वारा प्रदेश महासचिव रानी गुप्ता द्वारा सहयोग किया गयाजमशेदपुर निवासी ...
20/12/2020

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन द्वारा प्रदेश महासचिव रानी गुप्ता द्वारा सहयोग किया गया

जमशेदपुर निवासी Bagunathu विनीता देवी के मामा जी डेट कर गए थे उसकी आर्थिक स्थिति सही नहीं थी और अचानक मुझसे हेल्प की आशा की और हमारे पास आई आकर बोली कि हमारे यहां कुछ लोगों को भोजन कराना है और हमको कुछ हेल्प कीजिए तो हमने राशन और कुछ कह उनके हाथ में दिया सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति द्वारा एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन के द्वारा हमारे साथ सरिता देवी जूही प्रसाद साथी

http://fastnewsindialive.com/?p=3008
19/12/2020

http://fastnewsindialive.com/?p=3008

पूर्वी सिंहभूम जिला महिला सेल की उपाध्यक्ष श्रीमती नीतू दुबे के नेतृत्व में आज एक पीड़ित परिवार को मदद करने के लिए...

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन सिविल डिफेंस पूर्वी सिंहभूम जिला महिला सेल की उपाध्यक्ष श्रीमती  नीतू ...
19/12/2020

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन सिविल डिफेंस पूर्वी सिंहभूम जिला महिला सेल की उपाध्यक्ष श्रीमती नीतू दुबे के नेतृत्व में आज एक पीड़ित परिवार को मदद करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता राजकुमारी साहू एवं उनके पति के साथ वरीय आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में जाकर सोनारी थाना द्वारा कारवाई नहीं करने की शिकायत की। ज्ञात हो की राजकुमारी साहू द्वारा 27/10/2020 को थाने में शिकायत की गई थी की उनके ससुराल पक्ष के लोग उन्हें और उनके पति को हमेशा प्रताड़ित करते हैं। लेकीन थाना द्वारा कोई कारवाई नहीं की जा रही है। संगठन की नीतू दुबे को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने इसकी सूचना अध्यक्ष को दी। आज़ के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेष अध्यक्ष रवि शंकर केपी, प्रदेश महासचिव श्री अभिषेक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री राहुल भट्टाचार्जी,श्री कमलेश गुप्ता, श्री पिंटू, श्री अकरम, श्री शाहिद, श्री आतिफ शामिल थे। सभी सक्रिय सदस्यो का आभार। जय हिन्द

आग लगने से मैदान में रखा हुआ, धान का बोझा जल कर हुआ नष्टऔरंगाबाद:मदनपुर प्रखंड के ग्राम चेई में दिनांक 19/12/2020 दिन शन...
19/12/2020

आग लगने से मैदान में रखा हुआ, धान का बोझा जल कर हुआ नष्ट

औरंगाबाद:मदनपुर प्रखंड के ग्राम चेई में दिनांक 19/12/2020 दिन शनिवार को करीब 12:40 में अचानक से आग लग गई।आग लगने से मैदान में रखें नवीन सिंह,राजन प्रसाद,को करीब 700 से ज्यादा धान का बोझा जल कर पूरी तरह नष्ट हो गया आग का रफ्तार इतना तेज था की जब तक ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक सारा जलकर नष्ट हो गया था फिर भी ग्रामीण लोग ने वहां पहुँच कर पूर्व मुखिया बबलू सिंह उर्फ विकास कुमार को फोन किया और उन्होंने तुरंत अग्निशमक वाहन को फोन किया, फ़ोन करने के आधा घण्टा के अंदर अग्निशमक वाहन पहुँच कर आग पे काबू पाया। तथा अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,और सलैया थाना प्रभारी को भी इस घटना का सूचना दे दिये है।,CO अंजू सिंह ने अपने कर्मचारी रंजीत कुमार को भेज कर पूरी घटना की जानकारी ली है। वैसे गांव के लोग ने भी बहुत समझदारी और साहस का परिचय दिया कुछ दूर आहार से बाल्टी से पानी लाकर भी बुझाने का काम किया ।

औरंगाबाद के मदनपुर से पंकज कुमार की रिपोर्ट

http://fastnewsindialive.com/?p=2958
19/12/2020

http://fastnewsindialive.com/?p=2958

जमशेदपुर : राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के छात्र अनुराग तिवारी को उनके आवास नामोटोला सुन्दरनगर में उनके परिवार क...

http://fastnewsindialive.com/?p=2918
18/12/2020

http://fastnewsindialive.com/?p=2918

औरंगाबाद से लक्मन कुमार की रिपोर्ट औरंगाबाद :- आग से झुलस कर दो बच्चों की मौके पर हुई मौत। घटना औरंगाबाद जिले के देव ....

Srishti Mahila Vikas Sahyog Samiti dwara एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन की जिला अध्यक्ष रानी गुप्ता ज...
17/12/2020

Srishti Mahila Vikas Sahyog Samiti dwara एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन की जिला अध्यक्ष रानी गुप्ता जी ने दो गरीब जरूरत लोगों की मदद की जिनकी लॉकडाउन के द्वारा स्थिति बहुत खराब थी और अपने बच्चों का फीस जमा नहीं कर पा रहे थे और उनकी स्थिति बहुत ही खराब थी एक के पिता ना ही थे जो सलून में बाल काटते थे और दूसरे के पिता कैंसर की बीमारी के द्वारा उनका डेट हो गया इस दौरान वो स्कूल की फीस जमा नहीं कर पाई एक बच्चा
कदमा __ A.D.L.S Sunshine School जिन की माता का नाम नीतू गुप्ता है और बेटे का नाम अतिकेस गुप्ता यह जमशेदपुर रानी कुदार के रहने वाली है और दूसरे बच्चा जिसका नाम मो. अबहुरैरा अंसारी है जो कि भालुबासा के रहने वाली है जिनका बच्चा रामकिशन मिशन स्कूल में पढ़ता था

*NCCHWO द्वारा रिटायर आर्मी अफसर श्री मधुकुमारा को सौंपी सिविल डिफेंस सैल मैसूर का जिला अध्यक्ष का जिम्मेदारी*श्री बंसथा...
08/12/2020

*NCCHWO द्वारा रिटायर आर्मी अफसर श्री मधुकुमारा को सौंपी सिविल डिफेंस सैल मैसूर का जिला अध्यक्ष का जिम्मेदारी*

श्री बंसथा, NCCHWO प्रदेश अध्यक्ष सिविल डिफेंस सैल के अनुमोदन पर राष्ट्रीय मुख्य सचिव श्री रणजीत वर्मा द्वारा श्री मधुकुमार जी को जिला मैसूर, कर्नाटक का सिवल डिफेंस सैल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जो आर्मी से सेवानिवृत्त होने के बाद मैसूर जेल मे अफसर है, अब जिला मैसूर की टीम का गठन और लड़कियों को निशुल्क ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी इनको ही निशानी है, उनकी योग्यता इस प्रकार है👇

Madukumara .HN.
[ ] Biodata
[ ] D,O,B -01/07/1980
[ ] Date of Army joining,- 28/04/1999
[ ] Fist posting in nagaland (Rangapahar)
[ ] 2nd ,9 PARA(special force)
[ ] 3rd, in Rajasthan
[ ] 4th, seiachen glacier(MI instructor)
[ ] 5th,J&K(Rastriya riffle)
[ ] 6th,kolkata
[ ] 7thJ&k(15corps head quarter )LO duty
[ ] 8th,Punjab(patankote)
[ ] 9th Sikkim (last posting)
[ ] Rittired in 01 /05/2016.
[ ] 05/07/2018,Join in Karnataka prison's service
[ ] 10/07/2019 ,posted in central prison's mysuru
[ ] Qualification degree in BA,BE in fire, mountain instructer,

ईसीसीई के लिए आईसीडीएस बिहार को मिला प्रतिष्ठित स्कोच सिल्वर अवार्ड आइसीडीएस द्वारा ईसीसीई के माध्यम से उल्लेखनीय योगदान...
29/11/2020

ईसीसीई के लिए आईसीडीएस बिहार को मिला प्रतिष्ठित स्कोच सिल्वर अवार्ड

आइसीडीएस द्वारा ईसीसीई के माध्यम से उल्लेखनीय योगदान

पटना, 29 नवंबर:

समाज कल्याण विभाग अंतर्गत समेकित बाल विकास सेवा आइसीडीएस को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ई.सी.सी.ई.) के क्षेत्र में किये गए सराहनीय कार्य हेतु प्रतिष्ठित स्कॉच सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. कोरोना संक्रमण काल में आंगनबाड़ी द्वारा लाभुकों तक पहुंचायी गयी विभिन्न सेवाओं को सराहते हुए डिजिटल केटेगरी में यह अवार्ड बच्चों के 'प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा” के लिए दिया गया है. आइसीडीएस की ओर से निदेशक आलोक कुमार यादव ने सर्वश्रेष्ठ गर्वेनेंस के लिए इस स्कॉच सिल्वर अवार्ड को प्राप्त किया है.

थॉउट लीडरशिप थ्रू इंक्लूज़न की थीम के साथ शासन व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए यह अवार्ड योजनाओं के धरातल पर बेहतर तरीके से उतारने, योजनाओं का अधिकाधिक लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और बेहतर गर्वेनेंस को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड दिया जा रहा है.

आंगनबाड़ी सेविकाओं की भूमिका हुई महत्वपूर्ण:
आइसीडीएस के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी के माध्यम से मिलने वाली सेवाओं को प्रदान करने में आंगनबाड़ी सेविकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है. वहीं लाभुक तक सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए राज्य व जिला स्तर पर पदाधिकारियों द्वारा प्रभावी तरीके से अनुश्रवण की भी तारीफ की गयी है.

कोविड के दौरान ईसीसीई द्वारा व्यवहार परिवर्तन:
कोविड 19 के दौरान बच्चों के व्यवहार को लेकर सर्तक रहने तथा अभिभावकों द्वारा बच्चों को सुरक्षात्मक वातावरण मुहैया कराते हुए अत्यंत संयमित और उत्सावर्धक व्यवहार करने पर जागरूकता लाने को काम किया गया. घर में नीरस माहौल एवं बच्चों में अवसाद नहीं हो, इसके लिए अभिभावकों को सुझाव दिये गये जिनमें बच्चों को विकासात्मक व रचनात्मक गतिविधियों में शामिल कर उनके दिनचर्या को व्यवस्थित करने की विभिन्न तौर तरीके बताये गये. इस आशय हेतु ICDS बिहार के द्वारा पोषण और प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) से जुड़ी हर जानकारी घर बैठे प्राप्त करने के लिए निशुल्क: नंबर 18001215725 एवं “मिस्ड कॉल दो कहानी सुनो” के लिए निशुल्क: नंबर 08068264449 जारी किया गया है साथ ही बच्चों के साथ गतिविधि करने हेतु ECCE कलेंडर एवं डिजिटल सामग्रियों की उपलब्धता ICDS वेबसाइट पर जनमानस के प्रयोग हेतु करायी गयी है I इनमें व्यायाम, चित्रकारी, कहानी सुनना, गीत गाना व रोल प्ले जैसी प्रक्रियाओं को शामिल किया. वहीं बच्चों के साथ सकारात्मक संवाद पर बल दिया गया.

जानिये क्या है स्कॉच अवार्ड:
स्कॉच अवार्ड यह अवार्ड स्वतंत्र संगठन स्कॉच डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन और निगरानी के लिए प्रदान किया जाता है. अवार्ड देने की शुरूआत 2003 से की गयी. देश में एक सुदृढ़ शासन प्रणाली बनाये रखने और इस कार्य में लगे व्यक्तियों, परियोजनाओं व संस्थानों के प्रयासों की सराहना के लिए शुरू की गयी है. स्कॉच डेवलपमेंट फांउडेशन की ओर से यह पुरस्कार वित्तीय, सामाजिक व डिजिटल समावेशन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के लिए दिया जाता है. अवार्ड का उद्देश्य व्यवस्था में सकारात्मक व उल्लेखनीय बदलाव लाने के लिए पारदर्शिता व सहभागितापुर्ण लोकतंत्र सुनिश्चित करना है. इस फाउंडेशन के सदस्यों ने देश भर में घूम घूम कर सामाजिक, आर्थिक व डिजिटल समावेशन को लेकर गहन अध्यन किया और बेस्ट प्रैक्टीसेज का दस्तावेजीकरण किया है.

चुनौतियों का सामना करने में मिलेगा बल:
कोरोना संकट काल में चुनौती के बावजूद सरकार द्वारा लाभुकों तक विभिन्न योजनाओं व सेवाओं का लाभ पहुंचाने तक नये रास्ते निकाले गये और इस काम का सुचारू क्रियान्वयन कर एक कृतिमान स्थापित किया गया है. जिला, प्रखंड व सामुदायिक स्तर पर किये गये इन प्रयासों के बाद अवार्ड से सम्मानित किये जाने को लेकर विभाग के लोग भी काफी उत्साहित हैं. इस अवार्ड से विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को भी भविष्य में योजना व सेवाओं के क्रियान्वयन में आने वाले चुनौतियों का सामना करने में बल मिलेगा. स्कॉच अवार्ड बेटर गर्वेनेंस को लेकर परिवर्तन लाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा. इस कार्य को समुदाय स्तर पर क्रियान्वित करने में ICDS कार्यकर्त्ता एवं सहयोगी संस्थाओं की अहम् भूमिका रही है I

0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को जरूर पिलाएं दो बूंद पोलियो की खुराक : सिविल सर्जन- 29 नवंबर से 0 दिसंबर तक के पांच दिवसीय पो...
29/11/2020

0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को जरूर पिलाएं दो बूंद पोलियो की खुराक : सिविल सर्जन

- 29 नवंबर से 0 दिसंबर तक के पांच दिवसीय पोलियो अभियान की सिविल सर्जन ने की शुरुआत
- जिले में 7.85 लाख बच्चों को दी जाएगी "दो बूंद जिंदगी की"
- आशा, एएनएम व आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर पिलाई जाएगी पोलियो खुराक

पूर्णिया : 29 नवंबर

पांच दिवसीय अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत जिले के केनगर प्रखंड के बनभाग मुसहरी में जिला सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा द्वारा बच्चों को दो बूंद ड्राप पिलाकर की गई. इस दौरान सिविल सर्जन ने जिले के सभी लोगों को अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 2 बूंद पोलियो की दवा जरूर पिलाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पोलियो शरीर को लकवाग्रस्त कर देने वाली एक गंभीर बीमारी है. यह किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है पर बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण इससे ग्रस्त होने की सम्भावना ज्यादा होती है. इसलिए पोलियो को होने से पहले ही रोक देने के लिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नियमित रूप से दो बूंद पोलियो की खुराक दी जाती है. सभी लोगों को अपने बच्चों को पोलियो से पक्की सुरक्षा के लिए दो बूंद की पोलियो खुराक आवश्य पिलानी चाहिए. उद्घाटन के दौरान सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा के साथ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चन्द्र पासवान, यूनिसेफ एसएमसी मुकेश गुप्ता, डब्लूएचओ एसएमओ डॉ. अनिसुर रहमान भुइयां, केनगर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस.सी. झा, बीएचएम शकील अंसारी, बीसीएम कंचन कुमारी, बीएएम शम्भू नाथ दास, केटीएस राजेश गोस्वामी, हेल्थ एजुकेटर संजय सिंह के साथ ही स्थानीय आशा, एएनएम आदि उपस्थित रहे.

लकवाग्रस्त बीमारी है पोलियो :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चन्द्र पासवान ने बताया कि पोलियो एक खतरनाक लकवाग्रस्त बीमारी है. पोलियो ज्यादातर रीढ़ के हिस्सों व मस्तिष्क को ज्यादा नुकसान पहुँचता है. किसी भी उम्र में यह बीमारी हो सकती है लेकिन बचपन में इसके संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है इसलिए लोगों को अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलानी चाहिए. पोलियो ड्रॉप के साथ ही बच्चों को सम्पूर्ण टीकाकरण भी करवाना चाहिए जो बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाए रखता है. सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर सम्पूर्ण टीकाकरण सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है. इसलिए सभी लोगों को अपने बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के साथ ही सम्पूर्ण टीकाकरण जरूर कराना चाहिए.

7.85 लाख बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो खुराक :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चन्द्र पासवान ने बताया कि जिले में कुल 7 लाख 85 हजार 857 बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाया जाना है. इसके लिए 1607 हाउस टू हाउस टीम, 158 ट्रांजिट टीम व 52 मोबाइल टीम लगाया गया है. टीम द्वारा कुल 6 लाख 70 हजार 369 घरों, 33 ईंट भट्ठों के साथ ही 3081 हाई रिस्क गांवों/टोलों में भी जाकर बच्चों को दवा पिलाया जाना है. कार्य के निरक्षण के लिए 600 सुपरवाइजर लगाए गए हैं. जिले में कुल 50 हजार 700 वॉयल बी.ओ.पी.भी. की मात्रा उपलब्ध कराई गई है.

कोरोना संक्रमण से बचाव का भी रखा जाएगा ध्यान :

यूनिसेफ एसएमओ मुकेश गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव का भी पूरी तरह ध्यान रखा जाएगा. कर्मियों द्वारा दवा पिलाने के समय सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क, ग्लव्स के पूरी तरह इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है. संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बच्चों को ड्रॉप पिलाने के बाद हाथ में मार्कर से किसी तरह का निशान भी नहीं लगाया जाएगा.

अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ-जिला पदाधिकारी ने बच्चों को पिलाई पोलियो का ड्रॉप-5 दिवसीय पोलियो...
29/11/2020

अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ

-जिला पदाधिकारी ने बच्चों को पिलाई पोलियो का ड्रॉप

-5 दिवसीय पोलियो अभियान में एएनएम, आशा व आंगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा पिलाई जाएगी दवा

- 3.62 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का रखा गया है लक्ष्य

- 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को जरूर दें "दो बूंद जिंदगी की" ख़ुराक

किशनगंज : 29 नवम्बर

नवजात शिशुओं में विकलांगता होने के प्रमुख लक्षणों में से एक हैं पोलियो, जिसको जड़ से मिटाने के करने के लिए जिले में अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत किशनगंज के जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार दास के द्वारा शहर के पासवान चौक खगड़ा के शिशुओं को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की गई. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने बताया कि पोलियो एक गंभीर बीमारी है जो किसी व्यक्ति के शरीर को लकवाग्रस्त कर देता है. छोटे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है, इसलिए उसे इस बीमारी से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा होता है. इसे होने से पहले ही खत्म कर देने के लिए 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. उन्होंने जिले के निवासियों से अपील करते हुए कहा कि आपलोग अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उन्हें पोलियो की दवा पिलाकर अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये. उद्घाटन के दौरान सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ रफत हुसैन, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन ,यूनिसेफ के एसएमसी एजाज अफजल, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ.अमित कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कश्यप, बीएचएम किशोर कुमार, स्वास्थ प्रशिक्षक राजीव कुमार , बीसीएम प्रतिमा कुमारी सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

ज़िले में 3.62 लाख से अधिक बच्चों को दवा पिलाने का रखा गया है लक्ष्य:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. रफत हुसैन ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की "दो बूंद" दवा पिलाई जाएगी. जिले में 0 से 5 वर्ष तक के लक्षित बच्चों की संख्या 3.62 लाख है. इसके लिए घर-घर जाकर दवा पिलाने के लिए जिले में 1042 भ्रमणशील टीम बनाई गई है, जिसके द्वारा कुल 3.59 लाख घरों में भ्रमण करने के लिए 927 टीम के अलावे जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर भी दवा पिलाने के लिए जिले में 90 ट्रांजिट टीम बनाई गई है. इसके अलावे बासा, ईंट भठ्ठा व घुमंतू आबादी वाले क्षेत्रों में भी दवा की पहुंच बनाने के लिए 25 मोबाइल टीम तैयार की गई है. सभी टीम की निगरानी के लिए 315 पर्यवेक्षको की टीम भी बनाई गई हैं. तीन भ्रमणशील टीम पर एक पर्यवेक्षक बनाया गया हैं.

बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता कम होने से होती है पोलियो:
डीआईओ डॉ. रफत हुसैन ने बताया कि पोलियो एक खतरनाक लकवाग्रस्त वायरस जनित रोग है. बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण उसे पोलियो का खतरा ज्यादा है. यह बीमारी विशेष रूप से रीढ़ के हिस्सों व मस्तिष्क को ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. इससे बचाव के लिए लोगों को अपने बच्चों को pपोलियो की दवा जरूर पिलानी चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि दक्षिण-पूर्व एशिया समेत भारत को 2014 से ही पोलियो मुक्त घोषित किया गया है, लेकिन आस-पड़ोस के देश जैसे: पाकिस्तान, अफगानिस्तान आदि देश अभी भी पोलियो से ग्रसित है. वहां से आने वाले लोगों द्वारा यह भारत में भी फैल सकता है. इसलिए हमें सावधान रहने की जरूरत है जिसके लिए अभियान चलाया जा रहा है.

कोविड: 19 के संक्रमण से बचाव का रखा जाएगा ख्याल:
डब्लूएचओ के एसएमओ अमित कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान कोविड-19 संक्रमण काल से बचाव का पूरा ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए सभी कर्मियों द्वारा दवा पिलाने के समय सोशल डिस्टेंसिंग, चेहरे पर मास्क व हाथों में ग्लब्स पहनने के लिए दिशा - निर्देशो का पालन करने के लिए पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है. संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नवजात शिशुओं को पोलियो का दवा पिलाने के बाद बच्चों के हाथों में किसी भी तरह का कोई निशान नहीं लगाना हैं.

पांच दिवसीय  पल्स पोलियो अभियान शुरू, 7.27 लाख बच्चों को दवा पिलाने का है लक्ष्यदवा पिलाने के लिये गठित किये गये हैं 140...
29/11/2020

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू, 7.27 लाख बच्चों को दवा पिलाने का है लक्ष्य
दवा पिलाने के लिये गठित किये गये हैं 1401 टीकाकरण दल व 213 ट्रांजिट टीम का हुआ गठन
अपंगता के खतरों से बचाने के लिये बच्चों को जरूर पिलायें पोलियो की दवा

अररिया, 29 नवंबर।
जिले में पांच दिनों तक चलने वाला पल्स पोलियो अभियान रविवार से शुरू हुआ। सिविल सर्जन डॉ रूपनारायण कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने सामूहिक रूप से बच्चों को दवा पिला कर अभियान का उद्घाटन किया। मौके पर सिविल सर्जन ने पोलियो को एक गंभीर बीमारी बताते हुए कहा कि यह दुनिया में अपंगता के सबसे बड़े कारणों में से एक है। टीकाकरण को ही इससे बचाव का एक मात्र जरिया बताते हुए उन्होंने अभियान के दौरान लोगों से अपने पांच साल तक के बच्चों को जरूरी रूप से दवा पिलाने की अपील की। एसीएमओ डॉ सीपी मंडल ने कहा कि पांच दिनों तक चले वाले इस अभियान की सफलता के लिये सभी तरह की जरूरी तैयारियां की गई है। अभियान की सफतला में आशा, ऑगनबाड़ी सेविका समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य कर्मियों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पोलियो चक्र की सफलता के लिये सुपरवाइजर, मॉनिटर समेत अन्य कर्मियों की टीम गठित की गयी है।

सात लाख 27 बच्चों के टीकाकरण का है लक्ष्य:

अभियान के संबंध में यूनिसेफ के एसएमसी मुस्ताक आजम ने बताया कि जिले के करीब सात लाख 27 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। इसके लिये घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के लिये कुल 1401 दल गठित किये गये हैं। टीकाकरण अभियान की सफलता के लिये 213 ट्रांजिट टीम बनाये गये हैं। इसके साथ ही 35 मोबाइल टीम का गठन किया गया है। अभियान की सफलता के लिये कुल 517 पर्यवेक्षक बहाल किये गये हैं।

घर-घर जाकर बच्चों को पिलायी जाएगी दवा

पोलिया टीकाकरण अभियान के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा घर घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का काम करेगी। अधिक से अधिक बच्चों को इस अभियान से जोड़ने के लिये शहर व गांव के व्यस्त चौक-चौराहे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित भीड़-भाड़ वाले अन्य जगहों पर टीकाकरण दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। दवा पिलाने के बाद बच्चों का नाम, बच्चे के माता-पिता का नाम, गृह संख्या सहित अन्य जानकारियां निर्धारित फार्मेट में भरकर विभाग को उपलब्ध कराया जाना है।

कोरोना गाइडलाइन का करें अनुपालन
टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करते हुए सीएस डॉ रूप नारायण कुमार ने स्वास्थ्य अधिकारियों को इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा। दवा पिलाने के दौरान संक्रमण से बचाव के तमाम उपायों पर अमल करने व इसे लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश संबंधित अधिकारी व कर्मियों को दिया।

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के पदाधिकारियों ने किया मास्क वितरणप्रदेश उपाध्यक्ष मयंक शर्मा एवं कोट...
28/11/2020

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के पदाधिकारियों ने किया मास्क वितरण
प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक शर्मा एवं कोटा जिला अध्यक्ष मनीष खीची के नेत्रत्व में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आज दिनांक 27/11/2020 को लोगो को सावधानी बरतने के लिए
प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक शर्मा एवं कोटा जिला अध्यक्ष मनीष खीची के नेत्रत्व में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आज दिनांक 27/11/2020 को लोगो को सावधानी बरतने के लिए

भालुबासा सिलेग रोड के निवासी सत्रोहन मुखी के बच्चे शिवम मुखी बहुत ही बीमार थे उसको अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराना था जो कालीम...
28/11/2020

भालुबासा सिलेग रोड के निवासी सत्रोहन मुखी के बच्चे शिवम मुखी बहुत ही बीमार थे उसको अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराना था जो कालीमाटी का काशीडी हॉस्पिटल बच्चा का नाम.. शिवम मुखी
पिता का नाम.. शत्रुघ्न मुखी
बेड नंबर..6
ऑपरेशन ₹70000 मांग रहे थे जो उसकी स्थिति इतनी बुरी थी जो पैसे देने की स्थिति में नहीं था ऑपरेशन के समय ₹25000 दिया गया था और ऑपरेशन होने के बाद 45000 और उससे जब पैसा मांगा गया उसके पास पैसा नहीं था तब सूचना रवि भैया को मिली और रवि भैया मुझे सूचना दिए तो रवि भैया और समाजसेवी रानी गुप्ता उनसे मिलने हॉस्पिटल गए
#समाजसेवी_राष्ट्रीय_भ्रष्टाचार_नियंत्रण_एवं_जन #कल्याण_संगठन_के_प्रदेश_उपाध्यक्ष #श्री_रवी_जयसवाल ₹10000 की राशि सत्रोहन मुखी को दिया गया और #श्रीमती_समाजसेवी_रानी_गुप्ता #राष्ट्रीय_भ्रष्टाचार_नियंत्रण_जन_कल्याण_संगठन #की_जिला_अध्यक्ष

#जमशेदपुर_के_डीसी_श्री_सूरज_कुमार_सर
से बात मैंने बात कर सारी समस्या बताएं और उनके व्हाट्सएप पर लिखकर भेजा तो सर इसका समाधान निकालें और बाकी के हॉस्पिटल का फीस ₹45000 को माफ कराया गया इसके लिए मैं बहुत-बहुत आभार हूं कि मैंने उनको कहा सर या माता-पिता बहुत ही परेशान है सर प्लीज इसका बाकी पैसा को माफ कराया जाए डीसी सर मुझे कॉर्पोरेट किए और उस बच्चे का पूरा हॉस्पिटल का चार्ज उसको माफ किए और माता-पिता खुशी पूर्वक अपने घर आज लौटे...... सेवा ही हमारा हमारे साथ ....वरिष्ठ उपाध्यक्ष जूही प्रसाद और उपाध्यक्ष ....अनीता प्रसाद साथी
सेवा ही हमारा लक्ष्य है दूसरों की खुशी में ही हमारी खुशी है
जय हिंद जय भारत....

अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक- 29 नवंबर से 03 दिसंबर तक चलेगा प...
27/11/2020

अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक

- 29 नवंबर से 03 दिसंबर तक चलेगा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान
- 7.85 लाख लक्षित बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो
- शत प्रतिशत सफलता के लिए अधिकारियों को दिया गया निर्देश

पूर्णिया : 27 नवंबर

पांच दिवसीय अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ 29 नवंबर से शुरू हो रहा है. इसके तहत जिले में 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इसकी सफल क्रियान्वयन को लेकर सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा की अध्यक्षता में जिला प्रतिरक्षण सभागार में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि देश को पोलियो मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. इसमें 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा पिलाई जाएगी. सभी लक्षित घर के प्रत्येक बच्चों तक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसको लेकर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. पोलियो दवा की कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होती है। इसलिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को निश्चित ही पोलियो खुराक दिलाना चाहिए.

जिले में 7.85 लाख हैं लक्षित बच्चों की संख्या :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चन्द्र पासवान ने बताया कि जिले में कुल लक्षित बच्चों की संख्या 7 लाख 85 हजार 857 है जिसके लिए कुल 1607 हाउस टू हाउस टीम, 158 ट्रांजिट टीम व 52 मोबाइल टीम लगाई जाएगी. टीम द्वारा कुल 6 लाख 70 हजार 369 घरों, 33 ईंट भट्ठों के साथ ही 3081 हाई रिस्क गांवों/टोलों का भ्रमण किया जाएगा. कार्य के सफल क्रियान्वयन की देखरेख हेतु 600 सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है. हर बच्चों तक पोलियो खुराक उपलब्ध हो इसके लिए जिले में कुल 50 हजार 700 वॉयल बी.ओ.पी.भी. की मात्रा उपलब्ध की गई है.

सभी बच्चों तक पहुँचना हमारा लक्ष्य :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चन्द्र पासवान ने बताया कि सभी बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी. इसके लिए आशा, आंगनवाड़ी सेविका के साथ ही एएनएम को भी जिम्मेदारी दी गई है. जिले में सभी बच्चों तक पोलियो खुराक उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है. इसके लिए दो टीम बनाई गई है. टीम ए द्वारा 29 नवंबर से 05 दिसंबर तक पांच दिन घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो खुराक दी जाएगी जबकि 04 दिसंबर को टीम बी द्वारा छूटे हुए सभी बच्चों खुराक उपलब्ध कराई जाएगी.

कोविड-19 से बचाव का रखा जाएगा ध्यान :
सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को अभियान के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया है. सभी कर्मी घर-घर भ्रमण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे. इसके साथ ही मास्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर का भी पर्याप्त इस्तेमाल करने का निर्देश जिला सिविल सर्जन द्वारा सभी अधिकारियों को दिया गया है.

आयोजित बैठक में सिविल सर्जन के साथ ही डीआईओ डॉ. सुभाष चन्द्र पासवान, आईसीडीएस डीपीओ शोभा सिन्हा, यूनिसेफ एसएमसी मुकेश गुप्ता, केयर डिटीएल आलोक पटनायक, एमएनई दीपक कुमार के साथ ही सभी प्रखंड के एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम और सीडीपीओ उपलब्ध रहे.

Address

Binwaliya
Narkatiaganj
845455

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fast News India Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fast News India Live:

Videos

Share