Hariyana Dastak

Hariyana Dastak For News and social activity

नारायणगढ़ 14 अप्रैल (हरियाणा दस्तक़)डा.भीमराव अंबेडकर जयंती परसंविधान बचाओ देश बचाओ का संकल्प। स्थानीय बस स्टैंड पर रोडवेज...
14/04/2024

नारायणगढ़ 14 अप्रैल (हरियाणा दस्तक़)
डा.भीमराव अंबेडकर जयंती पर
संविधान बचाओ देश बचाओ का संकल्प।
स्थानीय बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मचारियो द्वारा आयोजित समारोह में मिड डे मील वर्कर्स यूनिनन की प्रधान राज कुमारी के नेतृत्व में ब्लाक कमेटी सदस्यों ने शामिल होकर बाबा साहिब को नमन कर उनके सन्देश संगठित रहो, शिक्षित बनो और अपने अधिकारों के लिए सँघर्ष करो के मूल मंत्र पर चलने का संकल्प लिया।

इसके पश्चात हुई गोष्टी में ब्लाक कमेटी सदस्य मेवा रानी व किरण ने कहा कि डा. अंबेडकर के संविधान की बदौलत ही देश में विभिन्न धर्मों, संप्रदायों, जातियों, मतों, भाषाओं व संस्कृति के अनुयाइयों के होते हुए भी हम सब एक है। यही भारत की पहचान और उसकी शान है। सीटू जिला सचिव सतीश सेठी ने कहा कि दुर्भाग्य से देश मे आज सत्ता की बागडोर साम्प्रदायिक ताकतों व कार्पोरेट्स के गठजोड़ भाजपा के हाथ में है जो संविधान की आत्मा धर्मनिरपेक्षता को हर दिन घायल कर रही है। सवैधानिक लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म कर दिया गया है। असहमति व विरोध की आवाज को अनसुना कर दमन से दबाया जा रहा है। आर्थिक असमानता बढ़ने के कारण गरीबी, भुखमरी व बेरोजगारी चरम सीमा पर है। सत्ता के नशे में चूर इस गठजोड़ के नेता अब तो खुले मंच से संविधान को ही बदलने की बात करने लग गए है। इसलिए हर देशप्रेमी का अब यह फर्ज बनता है कि हम एकजुट होकर संविधान पर हमला करने वालो का डटकर विरोध करें उनको सत्ता से बाहर करे। सविधान बचेगा तो देश बचेगा। डा. अंबेडकर जी को यही सच्ची श्रदांजलि होगी।

राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में  प्राचार्य डॉ. हेमंत वर्मा के  निर्देशानुसार कार्यकारी प्राचार्य  प्रोफेसर अनिल सैनी की...
12/04/2024

राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में प्राचार्य डॉ. हेमंत वर्मा के निर्देशानुसार कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर अनिल सैनी की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ, महत्वपूर्ण दिवस समारोह समिति एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में डा. भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर भाषण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कार्यकारी प्राचार्य ने सभी को बधाई दी व डा. अंबेडकर के द्वारा लिखित संविधान की सराहना की और विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनकी शिक्षाओं और विचारों का पालन करने के लिए कहा। इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार ने डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष से परिचित करवाते हुए उनके द्वारा लिखित संवैधानिक अधिकारों के बारे में बताया और कहा कि उन्होंने संविधान लिखकर पूरे देश को एकजुट किया व समानता, स्वतंत्रता और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रोफ़ेसर रेनु कुमारी ने डॉ.अम्बेडकर के महिलाओं के प्रति किये गये सुधारों और अधिकारों की सराहना की ओर कहा कि जीवन के हर पड़ाव पर संघर्षों को पार करते हुए उनकी सफलता हर किसी के लिए प्रेरणा है।महत्वपूर्ण दिवस समारोह समिति की संयोजिका डॉ.अपूर्वा चावला ने प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया एवं सभी का धन्यवाद किया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर
तान्या बी.एस.सी प्रथम, द्वितीय स्थान पर अंजलि बी.ए द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान पर साक्षी बीए प्रथम वर्ष एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मुस्कान बीसीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर प्रिया बी.एस.सी द्वितीय वर्ष,तृतीय स्थान पर वर्षा एम.कॉम फाइनल से रहीं। विजेता विद्यार्थियों को प्राचार्य द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर सुभाष कुमार, प्रोफ़ेसर संजीव कुमार( इतिहास विभाग) डॉ अपूर्वा चावला एवं डॉ निर्मल सिंह द्वारा निभाई गई। महिला प्रकोष्ठ, महत्वपूर्ण दिवस समारोह समिति एवं इतिहास विभाग के सभी स्टाफ सदस्य प्रो.चंचल रानी,प्रो.नरेश, प्रो. मृदुल डॉ. नीलू, डॉ सोनू,डा. प्रिया मलिक, प्रो.रजिंदर ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग किया। इस अवसर पर प्रोफेसर संजीव कुमार (अंग्रेज़ी विभाग) एवं डॉ स्वर्णजीत सिंह उपस्थित रहे।

-बीएलओं अपने क्षेत्र के सैक्टर ऑफिसर के साथ तालमेल बनाकर लोकसभा आम चुनाव के कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए...
12/04/2024

-बीएलओं अपने क्षेत्र के सैक्टर ऑफिसर के साथ तालमेल बनाकर लोकसभा आम चुनाव के कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए अपनी डयूटी का निर्वहन बिना किसी कौताही के करें-एआरओं एवं एसडीएम यश जालुका।

- राजकीय कन्या महाविद्यालय शहजादपुर में आयोजित 03-नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीएलओं की मीटिंग में चुनाव आयोग की हिदायतों एवं दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई।

शहजादपुर, 12 अप्रैल। एआरओं एवं एसडीम यश जालुका ने कहा कि बीएलओं अपने क्षेत्र के सैक्टर ऑफिसर के साथ तालमेल बनाकर लोकसभा आम चुनाव के कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए अपनी डयूटी का निर्वहन बिना किसी कौताही के करें। एआरओं एवं एसडीएम शुक्रवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय शहजादपुर में 03-नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीएलओं की मीटिंग में उन्हें चुनाव आयोग की हिदायतों एवं दिशा-निर्देशों की जानकारी दे रहे थे। इस बैठक का आयोजन अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप एक्टीविटी की नोडल अधिकारी अपराजिता के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में किया गया था।
उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए स्वीप के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये है और बीएलओ भी अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करें जिससे कि अधिक से अधिक मतदान हो सके।
उन्होनें कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जो युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, उसकी वोट फार्म नम्बर 6 भरकर बनाई जाए ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक मतदाता आगे आकर अपने मत का प्रयोग कर सकें। जब तक कि लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती। तब तक नई वोट बनाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि 25 मई को मतदान होगा और पांच-छ: दिन पूर्व बीएलओ को वोटर स्लीप बांटनी होगी जोकि उन्हें जिला चुनाव कार्यालय से प्राप्त होगी। मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर बीएलओं को हेल्प डेस्क स्थापित करना होगा ताकि किसी मतदाता को अगर कोई समस्या हो तो उसको समाधान करेंगे और उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में देखने के लिए कोई दिक्कत न आये। उन्होंने कहा कि बीएलओं अपने क्षेत्र के ऐसे दिव्यांग मतदाताओं की पहचान करें जिन्हें मतदान के दिन व्हील चेयर की जरूरत पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है और उनके पास एपिक कार्ड नहीं है तो भी वे चुनाव में वोट डाल सकते है। उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र के अलावा अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों का उपयोग करके भी वोट डाल सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक मतदाता यह सुनिश्चित कर लें कि उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज हो। जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, केवल वही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, लेकिन उसके पास मतदाता पहचान पत्र (एपिक) नहीं है तो वह निर्वाचन आयोग द्वारा निर्दिष्ट 11 वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर अपना वोट डाल सकता है।
यदि मतदाता के पास पुराना एपिक कार्ड है तो भी वह वोट डाल सकता है, बशर्ते कि उसका नाम उस क्षेत्र की मतदाता सूची में होना चाहिए। उन्होंने बताया कि एपिक के अलावा मतदाता आयोग द्वारा निर्दिष्ट 11 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों का उपयोग करके भी वोट डाल सकते हैं। इन दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्रीय, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और आधार कार्ड शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ईडीसी/पोस्टल बैलेट कर्मचारी को समय पर जारी किया जाएगा इसके लिए तहसीलदार नारायणगढ़ को नोडल अधिकारी लगाया गया है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, खण्ड़ शिक्षा अधिकारी नारायणगढ़ सुदेश कुमार व बीईओ शहजादपुर ज्योति सभ्रवाल, राजकीय सीनीयर सैकण्डरी स्कूल भूरेवाला के प्रिंसीपल सुरेश गोयल, चुनाव कार्यालय से सरताज और नीलम तथा बीएलओज मौजूद रहे।

--------------------------------

डी॰ए॰वी॰विद्यालय में 51 कुण्डीय हवन से हुआ नए सत्र का प्रारंभ डी॰ए॰वी॰पब्लिक (सी.सै.)विद्यालय नारायणगढ़ में नए सत्र(2024...
03/04/2024

डी॰ए॰वी॰विद्यालय में 51 कुण्डीय हवन से हुआ नए सत्र का प्रारंभ

डी॰ए॰वी॰पब्लिक (सी.सै.)विद्यालय नारायणगढ़ में नए सत्र(2024-25) का शुभारंभ हवन से किया गया। इस उपलक्ष्य में स्कूल प्रधानाचार्य डॉ.आर .पी .राठी की अध्यक्षता तथा श्री चंद्रपाल शास्त्री जी के ब्रह्मत्व में छात्रों और अध्यापकों ने आहुतियां डाली । इस सुअवसर पर स्थानीय कमेटी के सदस्य जगमाल सिंह एवं देवेंद्र सिंह जी भी उपस्थित रहे । प्राचार्य ने आगंतुकों का स्वागत फूल मालाएँ पहनाकर किया ।हवन का प्रारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा किया गया । सभी विद्यार्थियों ने सकारात्मक और शांत चित्त के साथ हवन में मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां डाली । प्राचार्य राठी ने विद्यार्थियों को गायत्री मंत्र का महत्व बताते हुए कहा कि डीएवी विद्यालय में शिक्षा के साथ -साथ संस्कारों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के साथ-साथ सशक्त चरित्र -निर्माण पर बल देते हुए कहा कि इस हवन से मन शुद्ध होता है और मंत्रों के उच्चारण से बच्चों की स्मरण शक्ति तीव्र होती है ।उन्होंने विद्यार्थियों के नए सत्र में उनकी लक्ष्य प्राप्ति के लिए कामना की । आगंतुक चंद्रपाल शास्त्री जी ने विद्यार्थियों को नए सत्र की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वैदिक यज्ञ द्वारा हम आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति कर सकते हैं ।हवन करने से यजमानों को मानसिक व आध्यात्मिक शांति मिलती है ।और साधकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं उन्होंने विद्यार्थियों को वेद मंत्र के जाप का महत्व भी बताया । प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुकों को इस महायज्ञ में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दिया । डीएवी प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद्मश्री श्री पूनम सूरी जी ,चेयरमैन प्रीतम पाल जी ,प्रबंधक डॉक्टर विवेक कोहली ए.आर.ओ.डॉक्टर विकास कोहली ने विशेष रूप से शुभकामनाएँ दीं।कार्यक्रम का समापन शांति पाठ द्वारा किया गया ।अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रसाद का वितरण किया गया ।

-बिजली निगम द्वारा विशेष अभियान चलाकर बिजली के खम्बों से होर्डिंग बैनर हटाए गये -कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच ।नारायणगढ...
03/04/2024

-बिजली निगम द्वारा विशेष अभियान चलाकर बिजली के खम्बों से होर्डिंग बैनर हटाए गये -कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच ।
नारायणगढ़, 3 अप्रैल। उत्तर हरियाणा बजली वितरण निगम नारायणगढ़ के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच ने ऑपरेशन सबडिवीजन नारायणगढ़ के अंतर्गत आने वाले सभी आम व खास से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार के बोर्ड, होर्डिंग, बैनर, झंडे आदि बिजली के खम्भों पर न लगायें ऑपरेशन सब डिवीजन नारायणगढ़ द्वारा पूर्व में लगे हुए सभी होर्डिंग, बैनर, बोर्ड, झंडे आदि विशेष रूप से अभियान चलाकर हटाए जा रहे हैं। यदि भविष्य में किसी भी प्रकार के होर्डिग बैनर यदि कोई भी जनमानस बिजली के खम्भों पर लगता है तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैनर झंडे आदि लगाते हुए पूर्व में भी कई प्रकार के बिजली के हादसे हो चुके हैं इसलिए सभी से अनुरोध है की बिजली के खम्बो पर किसी भी प्रकार होर्डिंग/बैनर आदि प्रचार सामग्री न लगायें

महिला चौपाल में मतदान करने से सम्बंधित शपथ दिलवाई गई।शहजादपुर, 30 मार्च(हरियाणा दस्तक़)         खंड शहजादपुर के गांव बोड़...
30/03/2024

महिला चौपाल में मतदान करने से सम्बंधित शपथ दिलवाई गई।
शहजादपुर, 30 मार्च(हरियाणा दस्तक़) खंड शहजादपुर के गांव बोड़ा खेड़ा और कलाल माजरा में महिलाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश से महिला चौपाल का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में गांव बोड़ा खेड़ा में सर्कल सुपरवाइजर अरविंदर कौर तथा गांव कलाल माजरा में सर्कल सुपरवाइजर मनप्रीत कौर द्वारा महिलाओं को मतदान के प्रति जानकारी देते हुए कहा गया कि वे बिना किसी डर/भय या दबाव के अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करे। इस दौरान लोकसभा चुनाव में मतदान करने से संबंधित शपथ भी दिलाई गई।
महिलाओं को बताया गया की लोकसभा आम चुनाव में हरियाणा में 25 मई को मतदान होगा और उस दिन सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। गांव बोड़ा खेड़ा की महिला सरपंच पिंकी द्वारा सभी महिलाओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया तथा जल संरक्षण करने बारे कहा गया। महिलाओं को पानी का इस्तेमाल ध्यान से करने बारे व पानी बर्बाद न करने बारे भी जागरूक किया गया ।
गांव कलाल माजरा में कृषयन फाउंडेशन से आये सतीश कुमार द्वारा साइबर क्राइम बारे बताया गया । सुपरवाइजर अरविंदर कौर तथा मनप्रीत कौर द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी व पोषाहार बारे जानकारी भी दी गई । महिला चौपाल में गांव बोड़ा खेड़ा और कलाल माजरा में महिलाओं की मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे की किशोरी लड़कियों व महिलाओं ने भाग लिया । जो महिलाओं व लड़कियां प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीया रहीं उन्हें पुरस्कृत किया गया। इससे दौरान गांव की सरपंच, पंच व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका तथा गांव की महिलाएं उपस्थित रहीं।

-उपमण्डल के गांव बड़ी रसौर और लौटों में महिला चौपाल का आयोजन किया गया।  नारायणगढ़, 30 मार्च(हरियाणा दस्तक़)        उपमण्ड...
30/03/2024

-उपमण्डल के गांव बड़ी रसौर और लौटों में महिला चौपाल का आयोजन किया गया।
नारायणगढ़, 30 मार्च(हरियाणा दस्तक़) उपमण्डल के गांव बड़ी रसौर और लौटों में महिला चौपाल का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत सुपरवाइजर सुचित्रा सैनी, चुनाव कार्यालय से नीलम, वित्तीय साक्षरता केंद्र से अनुराधा द्वारा उपस्थित महिलाओं को मतदान करने के बारे जागरूक किया गया। महिलाओं को बताया गया की हमें पांच साल बाद वोट देने का मौका मिलता है। वोट देना हमारा मौलिक अधिकार है और हमे इस अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
नीलम ने कहा कि 25 मई को अपने पोलिंग बूथ पर जाकर हर महिला व सभी मतदाताओं को वोट अवश्य देनी चाहिए। जो किशोरियां 18 वर्ष या इससे ज्यादा है वो अपनी वोट अवश्य बनवाए तथा वोट का प्रयोग करें। इन दोनों गांवों में मतदान करने के लिए उपस्थित महिलाओं को शपथ भी दिलाई गई। लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढाने व स्वीप एक्टिवीटी के अन्तर्गत तथा एसडीएम यश जालुका के दिशा निर्देशानुसार गांवो में मतदान करने के लिए महिलाओं को जागरूक करने हेतू महिला चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे गांवों की महिलाओं को अपने मतदान करने के अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान स्लोगन प्रतियोगिता तथा मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बड़ी रसौर गांव की सरपंच राकेश कुमार तथा लोटों के सरपंच लखविंदर सिंह द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया।

30/03/2024

नारायणगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री बांका सैनी जी आज हमारे बीच नहीं रहे भगवान उनकी आत्मा को शांति दे
ॐ शांति ॐ

29/03/2024
-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ0 शालीन ने लोकसभा आम चुनाव-2024 के दृष्टिगत जिले में बनाए गए मतदान केन्द्रों का नि...
28/03/2024

-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ0 शालीन ने लोकसभा आम चुनाव-2024 के दृष्टिगत जिले में बनाए गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
अम्बाला/नारायणगढ़ 28 मार्च(हरियाणा दस्तक़) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ0 शालीन ने लोकसभा आम चुनाव-2024 के दृष्टिगत जिले में बनाए गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए यहां पर जो व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी है, उसका जायजा लेते हुए सम्बध्ंिात बीएलओस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम यश जालुका, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह व एसडीएम सतिन्द्र सिवाच मौजूद रहें।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ0 शालीन ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पुलिस लाईन, शहजादपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बलदेव नगर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुलतानपुर, धनाना, काकरू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सद्दौपुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर, सैनमाजरा, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शहजादपुर, डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नारायणगढ़, श्रीमद भगवद गीता वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नारायणगढ के साथ-साथ बराड़ा, साहा व अम्बाला छावनी में बनाए गए मतदान केन्द्रों का जायजा लिया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान केन्द्रों के बाहर बूथ संख्या, बूथ का नाम, मतदाताओं की संख्या, बीएलओज आदि का नाम यहां पर अंकित है, उसकी जानकारी हासिल करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होनें मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए यहां पर मतदाताओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो, इन्फ््रास्ट्रकच्रर बेहतर हो, इसके तहत आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होनें इस मौके पर यह भी कहा कि आदर्श आचार संहिता की शत प्रतिशत पालना हो और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों एवं हिदायतों के अनुसार ही कार्य किए जाएं। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा लोकसभा आम चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शिता तरीके से करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता हैं।
उन्होनें कहा कि सभी मतदान केन्द्रों को बिजली, पेयजल व्यवस्था व शौचालयों की व्यवस्थाओं के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए, ताकि उन्हें अपने मत का प्रयोग करते समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होनें कहा कि लोकसभा आम चुनाव के दृष्टिगत नोडल अधिकारियों के साथ-साथ फलाईंग स्वार्ड टीम, स्टैटिकल सर्विलेंस टीम, वीडियो व्यूविंग टीम के साथ-साथ अन्य सम्बंधित टीमों की डयूटी लगाई गई और उन्हें चुनाव को बेहतर व पारदर्शिता तरीके से करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
उपायुक्त ने इस मौके पर एसडीएम को भी कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सम्बधिंत टीमों की समय-समय पर बैठक लेकर उन्हें भी आवश्यक दिशा-निर्देश दें ताकि चुनाव को बेहतर तरीके से करवाया जा सकें।
इस मौके पर चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, एआईपीआरओ मनोज वालिया, चुनाव कार्यालय से रिचू गुप्ता के साथ-साथ सम्बधिंत बीएलओज व अन्य मौजूद रहें।

डी॰ए॰वी॰ पब्लिक  (सी.सै.) स्कूल में कक्षा नर्सरी से चौथी तक का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित डी॰ए॰वी॰पब्लिक (सी.सै.) विद्यालय...
28/03/2024

डी॰ए॰वी॰ पब्लिक (सी.सै.) स्कूल में कक्षा नर्सरी से चौथी तक का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

डी॰ए॰वी॰पब्लिक (सी.सै.) विद्यालय नारायणगढ़ में वार्षिक परीक्षा पुरस्कार वितरण सत्र (2023-24)समारोह का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया ।स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ.आर .पी .राठी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सत्र (2023-24)के कक्षा नर्सरी से चौथी तक के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ।इस उपलक्ष्य में विद्यालय में बच्चों के मनोरंजन के लिए सेल्फ़ी कॉर्नर बनाए गए जिसमें बच्चों और उनके अभिभावकों जमकर सेल्फ़ी ली। कक्षा अध्यापिकाओं ने बच्चों की विशेष उपलब्धियों के लिए उनको विभिन्न उपहार दिये ।प्रधानाचार्य ने सभी अव्वल आए विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर शुभकामनाएँ देते हुए पुरस्कृत किया एवं कहा कि डी॰ए॰वी॰ संस्था नारायणगढ़ क्षेत्र की अग्रणी संस्था है जहाँ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है । उन्होंने अभिभावकों को विद्यालय के आगामी सत्र के लिए विभिन्न गतिविधियाँ,शैक्षिक ,खेलों और नवनिर्मित आर्टिफिशियल लैब्स के विषय में विशेष रूप से अवगत करवाया ।उन्होंने सभी अभिभावकों को शुभकामनाएँ दी और आने के लिए धन्यवाद किया और बताया कि नया सत्र 3 अप्रैल से प्रारंभ किया जाएगा ।विद्यालय के सह -संयोजक मौक़े पर मौजूद रहे ।कार्यक्रम का समापन शांतिपाठ द्वारा किया गया।

-एफएसटी और एसएसटी टीमें सक्रियता के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व मुस्तैदी के साथ करें-एआरओ एवं एसडीएम यश जाल...
26/03/2024

-एफएसटी और एसएसटी टीमें सक्रियता के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व मुस्तैदी के साथ करें-एआरओ एवं एसडीएम यश जालुका।
--एआरओ एवं एसडीएम यश जालुका ने एफएसटी और एसएसटी टीमों की बैठक लेकर दिये जरूरी दिशा-निर्देश।
नारायणगढ़, 26 मार्च(हरियाणा दस्तक़) 03-नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिर्टनिग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.) नारायणगढ़ यश जालुका ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके व बिना किसी बाधा के सम्पन्न करवाने को लेकर एफएसटी और एसएसटी टीमों की डयूटी लगाई गई है। एफएसटी और एसएसटी टीमें सक्रियता के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व मुस्तैदी के साथ करें। उन्होंने कहा कि चुनाव डयूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही व कौताही न बरते।
सहायक रिर्टनिग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.) यश जालुका आज एफएसटी (फ्लाईंग स्कवाइड टीम) और एसएसटी (सटेटिक सर्विलेंस) टीमों की संयुक्त बैठक में उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि टीम में शामिल डयूटी मजिस्टे्रेट व अन्य कर्मचारी जिनमें पुलिस कर्मी भी शामिल है, अपना कार्य आपसी समन्वय एवं एक टीम भावना के साथ करें। उन्होंने कहा कि एफएसटी टीम सी-विजिल एप को लोगिन करें और अपनी रिपोर्ट समय पर देना सुनिश्चित करें। आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना पर तुरंत कारवाई अमल में लाए। चुनाव आयोग के हिदायतों एवं दिशा-निर्देशानुसार सी-विजिल एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का हल 100 मीनट के अंदर करना है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, बिना किसी प्रलोभन व पारदर्शिता से करवाने के लिए इंटर स्टेट सीमा पर नाके लगाए गए हैं। जिन पर एसएसटी टीम निर्धारित शेडयूल अनुसार अपनी डयूटी करेगी, इस दौरान गाडिय़ों की चैंकिंग करना सुनिश्चित करेगी, जिसके तहत जरूरत से
ज्यादा कैश, हथियार, शराब, नशे से सम्बध्ंिात अन्य कोई सामान इत्यादि
को चैक करेगें और इसकी बकायदा वीडियो ग्राफी भी करवाएंगें।
इसके साथ-साथ इस टीम को एक रजिस्टर भी उपलब्ध करवाया गया
है, जिसमें यह जो भी कार्यवाही करेगें उसे अंकित करेगें और
उसकी रिपोर्ट देगे। टीम में शामिल सभी अधिकारी/कर्मचारी अपना मोबाईल ऑफ नहीं करेगें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास भी किसी प्रकार के हथियार का लाईसैंस है, उन्हें नजदीकी पुलिस स्टेशन में हथियार जमा करवाने के निर्देश दिये जा चुके है, इसलिए किसी प्रकार का हथियार चैकिंग के दौरान मिलता है तो आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पर्चा दर्ज करवाये।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र में एफएसटी की छ: टीमें तैनात की गई है जोकि निर्धारित शेडयूल अनुसार अपनी डयूटी करते हुए यह सुनिश्चित करेगें कि कहीं पर भी यदि आदर्श आचार संहिता की उलंघना हो रही है,
जैसे निर्धारित स्थानों के अलावा यदि प्रचार सामग्री पोस्टर आदि लगाये गये है तो उसे हटवाएंगें और उसकी वीडियो ग्राफी करते हुए उसकी रिपोर्ट देगें।
सीविजल एप के माध्यम से जो शिकायत उन्हें प्राप्त होगी उसका 100
मिनट के अन्दर निपटान करेगें। टीम में शामिल सम्बधिंत अधिकारी/कर्मचारी जिनकी डयूटी लगाई गई वे अपने मोबाईल पर सीविजल इन्वैस्टीगेशन ऐप
डाउनलोड करें। यदि कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता की उलघंना पाई गई तो नियमानुसार कार्यवाही करें। बैठक में डयूटी मजिस्ट्रेट व टीमों में शामिल कर्मचारी तथा स्टैनो नवीन सैनी व चुनाव कार्यालय से सरताज भी मौजूद रहे।
फोटो- सहायक रिर्टनिग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.) नारायणगढ़ यश जालुका एफएसटी और एसएसटी टीमों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए।
-------------------------------------------

डी॰ए॰वी॰ पब्लिक स्कूल (सी.सै.) में वार्षिक परीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन डी॰ए॰वी॰पब्लिक (सी.सै.) विद्यालय न...
21/03/2024

डी॰ए॰वी॰ पब्लिक स्कूल (सी.सै.) में वार्षिक परीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

डी॰ए॰वी॰पब्लिक (सी.सै.) विद्यालय नारायणगढ़ में वार्षिक परीक्षा पुरस्कार वितरण सत्र (2023-24)समारोह का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया ।स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ.आर .पी .राठी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सत्र (2023-24)के कक्षा आठवीं ,नवीं और ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ।इस उपलक्ष्य में विद्यालय के सभी विभागों द्वारा वर्ष भर के विद्यार्थियों द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियाँ मॉडल,चार्ट के द्वारा प्रदर्शित की गई जिसे अभिभावकों ने खूब सराहा ।समारोह का प्रारंभ डी॰ए॰वी॰ गान द्वारा किया गया।प्रधानाचार्य ने सभी अव्वल आए विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर शुभकामनाएँ दीं और पुरस्कृत किया एवं कहा कि डी॰ए॰वी॰ संस्था नारायणगढ़ क्षेत्र की अग्रणी संस्था है जहाँ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है ।उन्होंने सभी अभिभावकों को शुभकामनाएँ दी और आने के लिए धन्यवाद किया और डी॰ ए॰वी॰ संस्था के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की और बताया कि नया सत्र पूर्णतः गतिविधि पूर्ण एवं अनुशासनात्मक शिक्षा पर आधारित होगा ।विद्यालय के सह -संयोजक श्री पी॰के॰शर्मा ने उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद किया ।कार्यक्रम का समापन शांतिपाठ द्वारा किया गया

-लोकसभा चुनाव-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं भय रहित शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार-डीएसपी रणध...
20/03/2024

-लोकसभा चुनाव-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं भय रहित शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार-डीएसपी रणधीर सिंह।
- लोकसभा चुनाव के चलते 31 मार्च तक सभी असला धारक अपने हथियार नजदीकी पुलिस स्टेशन या गन हाउस में जमा करवा कर पुलिस स्टेशन में सूचना दें।
नारायणगढ़, 20 मार्च(हरियाणा दस्तक़) डीएसपी रणधीर सिहं ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं भय रहित शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है और इसके लिए पुखता कदम उठाये जा रहे है। उन्होने कहा कि 25 मई को मतदान होगा और चुनाव के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र खासकर संवेदनशील और अति संवेदशील मतदान केन्द्रों पर पैनी नजर रहेगी। इसके लिए पुलिस व अद्र्ध सैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया जाएगा।
डीएसपी नारायणगढ़ का विगत दिवस पदभार सम्भालने वाले उपपुलिस अधीक्षक रणधीर सिहं इससे पहले शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र में डीएसपी के पद पर तैनात थे।
उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए अंतरराज्यीय सरहदों पर चैकिंग बढाने के साथ ही पुलिस द्वारा गस्त भी बढाई गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपनी डयूटी को बिना किसी कौताही और पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएं इसके लिए भी विशेष तौर पर निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उपमण्डल में शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार का अवैध नशा न बिके। इस ओर भी चौकसी बढा दी गई है। नशा तस्करों पर रोक लगाने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने तथा लोगों में विश्वास बढाने के लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना को सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को दिये गये है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि चुनाव के दौरान अगर कोई व्यक्ति गैर कानूनी गतिविधीयों एवं धन बल व शराब आदि के प्रलोभन से मतदाताओं को प्रभावित करने की कौशिश करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस/प्रशासन को दें।
उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते सभी लाइसेंसी असला धारकों को अपने हथियार जमा करवाने के निर्देश एसपी अम्बाला जशनदीप सिंह रंधावा द्वारा दिये जा चुके है और 31 मार्च तक सभी असला धारक अपने हथियार नजदीकी पुलिस स्टेशन या गन हाउस में जमा करवा कर पुलिस स्टेशन में सूचना दें।
डीएसपी ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा और सहयोग के लिए है तथा कानून व्यवस्था कायम रखने में लोगों का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि लोगों को पुलिस से सेवा, सुरक्षा, सहयोग समय पर मिले। पुलिस और जनता के बीच आपस में जब विश्वास बढेगा तो लोग भी अपनी समस्याएं और कानून की उल्लंघना सम्बंधी शिकायतें पुलिस के सामने खुलकर रख पाएगें। उन्होंने कहा कि उपमण्डल में शांति व्यवस्था कायम रहे और पुलिस व जनता के बीच आपसी सामंजस्य बढे इस दिशा में भी कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि युवा वर्ग सही मार्ग पर चले और नशीले पदार्थाे से दूर रहे इसके लिए अभिभावकों, शिक्षकों तथा पुलिस के साथ ही सामाजिक संगठनों को भी मिलकर कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि लोग यातायात के नियमों का पालन करें, जिससे कि सडक़ दुर्घटनाएं न होने पाए। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय दुपहिया वाहन चालक हैल्मेट व चौपहिया वाहन चालक सीट बैल्ट का प्रयोग करें तथा निर्धारित गति में ही वाहन चलाये। उन्होने कहा कि वाहन चालक ड्राईविंग लाईसेंस व आर.सी. आदि वाहन से सम्बंधित जरूरी कागजात वाहन चलाते समय अपने पास रखें।

-लोकसभा 2024 के आम चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता हो गई लागू।-चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के बारे शिकायत दर्ज ...
18/03/2024

-लोकसभा 2024 के आम चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता हो गई लागू।
-चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के बारे शिकायत दर्ज करने के लिए चुनाव आयोग ने सी-विजिल एप बनाया है, जिस पर कोई भी नागरिक वीडियो व आडियो बनाकर भेज सकता है, शिकायत मिलने पर 100 मिनट में होगी कार्रवाई-एसडीएम एवं एआरओं यशु जालुका।
-राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों द्वारा भी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिर्वाय है। ऐसे में वे विशेष ध्यान रखें कि प्रचार के दौरान हेट स्पीच न दे और अफवाहों से पूरी तरह दूर रहे।
नारायणगढ़, 18 मार्च।(हरियाणा दस्तक़) एसडीएम एवं एआरओं यशु जालुका ने कहा कि लोकसभा 2024 के आम चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। एसडीएम आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में उन्हें चुनाव आयोग की नई गाईड लाईन एवं दिशा-निर्देशों की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि निष्पक्षता व पारदर्शी तरीके से चुनाव करवाना आयोग की प्राथमिकता है। इसलिए चुनाव को शांति पूर्वक, बिना किसी बाधा के तथा निष्पक्षता के साथ सम्पन्न करवाना हम सब की सांझी जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के बारे शिकायत दर्ज करने के लिए चुनाव आयोग ने सी-विजिल एप बनाया है, जिस पर कोई भी नागरिक वीडियो व आडियो बनाकर भेज सकता है, जिस पर 100 मिनट में कार्रवाई की जाएगी। यह एप चुनाव आयोग की पैनी नजर के रूप में कार्य करेगा। सी-विजिल ऐप अपने मोबाईल फोन में डाउनलोड करे। उन्होंने कहा कि अपनी डयूटी पूरी ईमानदारी और पूर्ण निष्पक्षता के साथ निभाएं और कानून के अनुसार अपना कार्य करें।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में 25 मई को मतदान होगा तथा 4 जून को मतगणना होगी। उन्होने कहा कि एफएसटी (फ्लाईंग स्कवायड टीम) और एसएसटी (स्टेटिकल सविलांस टीम) भी चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूरी तत्परता के साथ अपना काम करेगीं। लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी की चुनाव खर्च सीमा 95 लाख रुपये होगी और जिस दिन नामांकन पत्र दाखिल करेगा उसी दिन से राशि की गणना शुरू कर दी जाएगी। प्रत्याशी को अलग से चुनाव खर्च विवरण की जानकारी बैंक खाते के माध्यम से देनी होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों द्वारा भी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिर्वाय है। ऐसे में वे विशेष ध्यान रखें कि वे प्रचार के दौरान हेट स्पीच न दे और अफवाहों से पूरी तरह दूर रहे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का विशेष फोकस है कि चुनाव में आपसी भाईचारा, सौहार्दता और शांति भंग नहीं होनी चाहिए। इसके लिए राजनैतिक दलों के लोग इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि उनकी ओर से कोई ऐसी टिप्पणी न आये जिससे दो जातियों, धर्मो, समुदायों में तनाव पैदा हो। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान हर प्रकार के आयोजनों व गतिविधियों के लिए नियम निर्धारित है। लाउड स्पीकर, जनसभा, रैली आदि आयोजनों के लिए अनुमति लेनी होगी। निर्धारित स्थानों पर ही आयोजन करने होगें और पोस्टर आदि प्रचार सामग्री निर्धारित स्थानों पर ही लगानी होगी। पोस्टर व पम्पफ्लैट जैसी प्रचार सामग्री पर छपवाने वाले तथा छापने वाले प्रिंटर पब्लीशर का नाम, मोबाइल नम्बर भी प्रकाशित करना होगा। नियमों की उल्लंघना करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। जब कोई रैली और जनसभा आदि के लिए अनुमति के लिए आवेदन करता है, तो उसे इसके लिए घोषणा पत्र देना होगा। इन कार्यक्रमों की पूरी वीडियोग्राफी होगी।

उन्होंने कहा कि सरकारी विश्राम गृह/ डाक बंगलों व अन्य सरकारी आवासों का प्रयोग राजनैतिक गतिविधियों के लिए नहीं किया जा सकता है। इसके लिए भी अनुमति लेनी होगी। किसी को भी किसी के लिए वोट मांगने के लिए धर्म का हवाला देने की अनुमति नहीं है, यहां तक कि निजी व्यक्तियों को भी नहीं जो पार्टियों से जुड़े नहीं हैं। निजी जिंदगी पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा। धार्मिक संस्थानों का प्रयोग राजनैतिक गतिविधीयों के लिए नहीं किया जा सकता है।
सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को अपने दल का बैज एवं आई कार्ड पहनना होगा। निर्दलीय प्रत्याक्षी के कार्यकर्ता के लिए भी इस प्रकार के नियम निर्धारित है। चुनाव कार्य के लिए धार्मिक स्थलों का उपयोग नहीं किया जा सकता है। चुनाव कैम्पनिंग के दौरान काफिले में 10 वाहन हो सकते है और वाहन की विंड स्क्रीन पर अनुमति प्रमाण पत्र लगा होना जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि ई-रिक्शा जो पैंसजर को लाने-ले जाने के काम में लाई जाती है, उस पर एक पोस्टर लगा हो सकता है। एक से ज्यादा पाये जाने पर इसका खर्च सम्बंधित प्रत्याक्षी के चुनाव खर्च में जुड़ेगा। कोई प्रत्याक्षी या राजनैतिक दल रोड शो निकालता है तो उसे आधी सडक़ खाली रखनी होगी यानि की वन वे खाली रहे जिससे कि लोगों के लिए आवा जाही बाधित न हो। अगर राष्ट्रीय ध्वज का कही कोई प्रयोग कर रहा है तो पूरे सम्मान के साथ, फ्लैग कोड के नियमों का ध्यान रख कर करें। अन्यथा कारवाई की जाएगी।
किसी पार्टी के लिए पार्टी कार्यालयों में प्रचार सामग्री पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे किसी भी वाहन के लिए सीईओ हरियाणा से अनुमति लेनी होगी। अधिकृत शराब ठेकों पर भी निगरानी रखी जाएगी तथा कितनी मात्रा में शराब आई है और कितनी शराब बिकी है, इसका भी पूरा रिकार्ड मैंनटेन होना चाहिए। वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हो। मतदाता को प्रलोभन देने के लिए शराब का इस्तेमाल न हो इस पर भी विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने विकास कार्यो के बारे में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा कि विकास के जो कार्य पूर्व में चल रहे है वे चलते रहेगें और कहीं कोई डाउट लगे तो अपने विभाग के मुख्यालय/उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर ही काम करें। चुनाव आयोग की हिदायतो अनुसार अपना पेपर वर्क पूरा रखें।
इस अवसर पर प्रिंसीपल श्रीराम गुप्ता, एसडीओ अंकुश सहगल, एसडीओ दिनेश कुमार, नगरपालिका सचिव मोहित सैनी, कनिष्ठ अभियंता सुनील तथा चुनाव कार्यालय से सरताज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो- एसडीएम एवं एआरओ यश जालुका लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते हुए।
-----------------------------------------------------

अरविन्द धीमान उर्फ बन्टी श्री विश्वकर्मा धर्मशाला एवं मंदिर सभा नारायणगढ़ के प्रधान चुने गएनारायणगढ़ : 17 मार्च (हरियाणा...
17/03/2024

अरविन्द धीमान उर्फ बन्टी श्री विश्वकर्मा धर्मशाला एवं मंदिर सभा नारायणगढ़ के प्रधान चुने गए
नारायणगढ़ : 17 मार्च (हरियाणा दस्तक़ )। श्री विश्वकर्मा धर्मशाला एवं मंदिर सभा नारायणगढ़ का त्रिवार्षिक चुनाव डा. सुरेश धीमान, विद्या सागर, प्रेम चन्द धीमान व सुरेन्द्र कुमार के पैनल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से अरविन्द धीमान उर्फ बन्टी को प्रधान, अनिल धीमान को महासचिव व अश्वनी धीमान को कोषाध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त प्रधान अरविन्द धीमान के अनुरोध पर चुनाव में मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से जसविन्द्र सिंह बबली को सभा का संरक्षक नियुक्त किया। सभा में मौजूद सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया व मिठाई बांटी। नवनियुक्त प्रधान ने गरीब दास धीमान को उप प्रधान नियुक्त करते हुए कहा कि वे जल्द ही संरक्षक व अन्य पदाधिकारियों तथा बुजुर्गों से सलाह लेकर कार्यकारिणी का गठन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सभी को साथ लेकर आपसी तालमेल बनाकर मंदिर एवं धर्मशाला के विकास के लिए काम करेंगे। श्री विश्वकर्मा युवा संगठन के सदस्यों ने प्रधान हरीश धीमान उर्फ सोनू, पार्षद राजेश धीमान, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण धीमान, राजेश धीमान उर्फ टीटू, विकास धीमान उर्फ हैप्पी व गोलू धीमान की अध्यक्षता में सभा के चुनाव में पहुंचे सभी सदस्यों के लिए भण्डारे का प्रबंध किया। इस अवसर पर पूर्व कार्यकारिणी के सदस्यों सहित भारी संख्या में धीमान समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Address

Naraingarh

Telephone

+919315930333

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hariyana Dastak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hariyana Dastak:

Videos

Share

Category


Other Naraingarh media companies

Show All