S S Times

S S Times Local news, information and public issues .
(1)

21/04/2024

यमुनानगर के गांव हड़तान माजरी में हर माह की तरह इस माह भी सत्संग का आयोजन किया गया इसी बीच डॉ भीम राव अंबेडगर की जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई देखे live

20/04/2024

बराडा (सिमरन)
अम्बाला जिले के गांव होली के सरपंच बलविंदर सिंह और उसके बेटे पर हुई फायरिंग, आरोपी बुलेट मोटरसाइकील छोड़ मोके से फरार, गांव होली के ही बताए जा रहे है हमलावर

20/04/2024

साहा jobs
कंपनी में peon की जरूरत सेलरी 9,000 cont:7027216330

20/04/2024

Big breking न्यूज
अम्बाला बराडा के गांव होली के सरपंच बलविंदर सिंह और उसके बेटे पर हुई फायरिंग, आरोपी बुलेट मोटरसाइकील छोड़ मोके से फरार, गांव होली के ही बताए जा रहे है हमलावर

19/04/2024

गांव नहोनी में स्थित ब्रेन वेव पब्लिक स्कूल में बसों की चेकिंग की गई। शुक्रवार को बराडा के एसडीएम अश्वनी मलिक की अगुवाई में गांव नहोनी में स्थित ब्रेन वेव पब्लिक स्कूल में स्कूल की बसों की जांच करी गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्कूल बसों के कागजात चेक किए गए। इसके अलावा बसों में प्राथमिक चिकित्सा किट,बस में लगे सीसीटीवी कैमरे,आग बुझाने वाले यंत्र और अन्य सामानों को भी चैक किया गया। नायब तहसीलदार संजीव कुमार ने बताया कि जिस किसी भी प्राइवेट स्कूल के बसों में खामियां पाई गई उनकी अनदेखी नहीं की जाएगी बल्कि कानूनी स्तर पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने प्राइवेट स्कूल संचालकों के मालिकों को सख्स से सख्त ही हिदायतें दी है कि वह अपने बसों में जो भी खामियां हैं उनका समय रहते पूरा कर ले आने वाले समय में दोबारा से इन बसों की चेकिंग की जाएगी और अगर उस समय पर बसों में कुछ भी कमियां पाई गई तो बस संचालकों के खिलाफ सख्स से सख्त नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बस चैकिंग के दौरान मौके पर बराडा के एसडीएम अश्वनी मलिक, साहा तहसील के नायब तहसीलदार संजीव कुमार, रोडवेज के अधिकारी वर्क मैनेजर एम के शर्मा, बीओ कृष्ण कुमार और पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे।

19/04/2024

दोमंजिला घर का लैंटर गिरा, हरड़ा के तीन युवकों की दबने से मौत
जैक से लैंटर उठाते समय हुआ हादसा
साहा(सिमरन)

पंजाब के रोपड़ में जैक से लैंटर उठाते समय बड़ा हादसा हो गया, जिसमें लैंटर गिरने से बराड़ा उपमंडल के गांव हरड़ा के तीन युवकों की नीचे दबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुुसार गांव हरड़ा निवासी अभिषेक (22) पुत्र मोहन लाल, कार्तिक उर्फ काका (22)पुत्र राजिन्द्र कुमार और साहिल (21) पुत्र पवन कुमार ठेकेदार के पास जैक से लैंटर उठाने का काम करते हैं। तीनों ही अविवाहित हैं। यह तीनों बीते कल रोपड़ की प्रीत नगर कॉलोनी में पुराने दो मंजिला मकान का लैंटर जैक से उठा रहे थे कि अचानक से लैंटर गिर गया। जिसमें अभिषेक, कार्तिक काका और साहिल समेत हरियाणा के ही करनाल के कलसी निवासी रमेश फोरमैन और निजामिन नीचे दब गए। सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम वहां पहुंची और सभी को निकालने का काम शुरू किया। जानकारी के अनुसार साहिल और कार्तिक का शव मलबे से निकाल लिया गया था लेकिन अभिषेक का शव निकालने में टीम शुक्रवार को भी जुटी रही। वहीं, पोस्टमार्टम कराने के बाद कार्तिक का शव शुक्रवार दोपहर बाद उसके परिजन गांव ले आए और उसका अंतिम संस्कार किया। खबर लिखे जाने तक साहिल के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई रोपड़ में चल रही थी। इसके बाद ही उसका शव परिजन लेकर आएंगे। वहीं, हरड़ा के सरपंच रविन्द्र कुमार ने का कहना है कि तीनों युवक गरीब परिवार से हैं। अभिषेक दो भाइ हैं जिनमें दूसरा भाई साहा में कपड़े की दुकान पर काम करता है, वहीं कार्तिक तीन भाई और दो बहनें और साहिल दो भाई और एक बहन है। तीनों का परिवार मजदूर तबके का परिवार है और मजदूरी करके घर का गुजर बसर करते हैं। वहीं, एक ही गांव, एक ही मोहल्ले के तीन युवकों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
है।

19/04/2024

मुलाना क्षेत्र के सुहाना गांव के पास लगी खेतो में भयंकर आग

18/04/2024
17/04/2024

अंबाला : आज दिनांक 17 अप्रैल 2024 को अंबाला के गांव मोखा माजरा में सविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गई। देखें SS TIMES की लाइव कवरेज।

17/04/2024

साहा/बिहटा (सिमरन) गांव बिहटा में कलोनी के लोग हुए परेशान 20 साल से जो रास्ता खुला पड़ा था आज वो बंद कर दिया जबकि जिन लोगो ने वो रास्ता बंद किया वो खुद 20 फूट के रास्ते से हर रोज निकल रहे अपने साधन तक निकाल रहे देखे क्या ह लोगो की जुबानी क्या ह सच क्या ह जूठ जल्द ही आपको अपने चैनल के माध्यम से दिखाएंगे

नाम सेठी गांव होली  तहसील बराडा जिला अंबाला का रहने वाला है यह लड़का कई दिनों से अमृतसर गुरुद्वारे से लापता है किसी भी व...
16/04/2024

नाम सेठी गांव होली तहसील बराडा जिला अंबाला का रहने वाला है यह लड़का कई दिनों से अमृतसर गुरुद्वारे से लापता है किसी भी व्यक्ति को अगर यह लड़का दिखाई दे तो आप इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि किसी घर का चिराग गलत हाथों में न जाए 9671058990(राज रानी बहन)
। 7027216330 सिमरन (पत्रकार
9416688901संजीव(चैनल ऑनर

साहा (सिमरन)साहा के गांव नगला जटान में भी डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई जिसमे सभी कमेटी मेंबर और गांव...
15/04/2024

साहा (सिमरन)साहा के गांव नगला जटान में भी डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई जिसमे सभी कमेटी मेंबर और गांव वासियों ने मिलकर खीर का अटूट लगर ब्रताया गांव के सरपंच ताजिंद्र सिंह वा कमेटी मेंबर ने कहा असली आज़ादी दलित समाज को डॉ भीमराव आबेडकर ने दिलवाई है हमारे समाज के लिए जो लड़ाई बाबा साहिब ने लड़ी है वो हमे भूलनी नही चाइए हमे अपने संविधान को मजबूत और कायम रखना है गांव के मौजूदा सरपंच ताजिंदर , बलविंद्र ,सुखा राजू,लाल सिंह मनिस्टर, सुभाष,सुखदीप, गुरमीत , रघुवीर, आदि लोग मौजूद रहे

14/04/2024

साहा (अंबाला)। आज दिनांक 14 अप्रैल 2024 गाँव टोबा में बड़ी धूमधाम से डॉ भीम राव अम्बेडकर का जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पंजाब से डब्लूडब्लू सी के विजेता पहलवान श्री सुल्तान सिंह भी पहुचे । कमल बराड़ा ने भी लोगो को बताया कि डॉ भीम राव अम्बेडकर की वजह से आज हम आजाद है।

शिक्षा का दान भी जरूरी ह एक बार हाथ बढ़ाए जरूरी नही सारा समान देना जो आप दे सकते हो वो दो आपकी एक मदद से किसी के मुरझाए ...
12/04/2024

शिक्षा का दान भी जरूरी ह एक बार हाथ बढ़ाए जरूरी नही सारा समान देना जो आप दे सकते हो वो दो आपकी एक मदद से किसी के मुरझाए चेहरे खिल सकते ह
(सिमरन)
नमस्कार जी कई दिनों पहले मेने एक पोस्ट डाली थी की गरीब बच्चो को किताबे देनी है कोई है दानी वो किताबे दान में दे सकता हैं कई दानी सज्जनो ने कॉमेंट किये कई ने ph वही किये लेकिन उन्ही कॉमेंट में से एक दानी सज्जन निकले साहा कंपनी क मालिक राजीव धीमान जो हमारी पोस्ट को देखकर 3 गरीब परिवार के बच्चो को 9tha क्लास की सभी बुक्स ओर रजिस्टर पैन ओर भी छोटा छोटा समान बच्चो को दान में दिया खिल उठे उन बच्चों के चेहरे जो चंद पेसो की वजह से मुरझाए हुए थे जब हमने राजीव धीमान जी को बोला कि आप आने हाथों से ये बुक्स बच्चों को दे उन्होंने साफ मना कर दिया मैडम plz आप खुद दे दे राजीव धीमान जी ने यहां तक बोला कि मेरा कही भी नाम मत लेना लेकिन हम मजबूर हैं हम भी नही चाहते लोग ये बोले कि आपने रख ली हम मजबूर हैं फ़ोटो डालने को लेकर आज राजीव धीमान जी का बुक्स का दान हमने टीचर के हाथों में दे दिया टीचर ने भी साहा कम्पनी के मालिक श्री राजीव धीमान का धन्यवाद भी किया और सतीश शर्मा वा सीमा जो टीचर है उन्होंने बोला अगर ऐसे दानी सज्जन गरीब परिवार के बच्चों का सहयोग करेंगे तो आने वाला कल बेरोजगार नही होगा बच्चे पढ़कर अपना भविष्य उज्वल कर सकते है

11/04/2024

साहा (सिरसगढ़)
अम्बेडकर जयंती समारोह श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान सिरसगढ़ अम्बाला हरियाणा लाइव

श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान सिरसगढ़ में धूमधाम से मनाई बाबा साहेब अंबेडकर व ज्योतिबा फूले की जयंती

श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान सिरसगढ़ में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं ज्योतिबा फूले की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। साहा सरपंच एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र से हजारों की संख्या में संगत ने शिरकत की और महापुरुषों को नमन किया। मंच संचालन कर रहे सरपंच मायाराम काकरकुंडा ने बताया कि यह कार्यक्रम राजनीति से परे था और उसका कार्यक्रम का आयोजन केवल अपने महापुरूषों को सच्ची श्रद्धांजलि देना रहा। कार्यक्रम में पहुंचे महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 एडवोकेट स्वामी ज्ञाननाथ निराकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर दुनिया के सबसे अधिक पढ़़े लिखे व्यक्ति हैं। बाबा साहेब ने शिक्षा के साथ दीक्षा पर भी बल दिया। वह खुद बहुत पढ़े और उन्होंने बौध धम्म की दीक्षा ली। इसलिए सभी अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाएं और अपने महापुरुषों के बारे में बच्चों को बताएं। स्वामी ज्ञाननाथ ने कहा कि हमें अपने महापुरूषों पर गर्व करना चाहिए। देश ही नहीं विदेशों में भी बाबा साहेब के नाम का डंका बजता है। वरिष्ठ भाजपा नेता सतप्रकाश बिंजलपुर ने लोगों को आह्वान किया कि जब ऐसे कार्यक्रम होते हैं तो अपने साथ बच्चों को जरूर लेकर आएं ताकि बच्चों को अपने महापुरुषों के बारे में ज्ञान मिल सके। बाबा साहेब और ज्योतिबा फूले ने अपना सारा जीवन बहुजन समाज के नाम कर दिया। उनकी दी हुई शिक्षाओं पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर एचसीएस चन्द्रकांत कटारिया, भाषी राणा, रिंकू कालपी, संजीव उपलाना, विजय फुलेलमाजरा, अंकित कुमार, रामनिवाश अकबरपुर, नरेन्द्र गगनेहड़ी, तेजेन्द्र नगला, सुनील छपरा, ओमबीर रामपुर, बृजपाल राणा टोबा, नरेश बिहटा, सुदेश कुमार समालखा, अमित मल, अनिल कुमार समेत अन्य सरपंच व भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

महेंद्रगढ़ में स्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुःखद है । ईश्वर से प्रार्थना है मृतक बच्चो के परिजनों को यह दुख सहन...
11/04/2024

महेंद्रगढ़ में स्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुःखद है । ईश्वर से प्रार्थना है मृतक बच्चो के परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे, तथा घायल बच्चों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले

साहा (सिमरन)दिनारपुर बस स्टैंड के पास सड़क क्रॉस कर रहे व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर,हुई मौत*गांव दिनारपुर बस स्टैंड के ...
11/04/2024

साहा (सिमरन)
दिनारपुर बस स्टैंड के पास सड़क क्रॉस कर रहे व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर,हुई मौत*
गांव दिनारपुर बस स्टैंड के पास सड़क क्रॉस कर रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर दे मारी जिससे व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। इस हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।
नीरज कुमार निवासी गांव दिनारपुर ने थाना साहा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने पिता रामनिवास के साथ बीते कल बुधवार को अपनी रिश्तेदारी गांव सिरसगढ़, मुलाना में शादी में गए हुए थे।जब वह शादी से वापस अपने घर दिनारपुर लौट रहे थे तो दिनारपुर बस स्टैंड के पास पहुंचकर थ्री व्हीलर वाले को किराया देने के लिए उसके पिता के पास खुले पैसे नहीं थे जब वह खुले पैसे करवाने के लिए रोड के दूसरी तरफ दुकान पर जाने लगा इसी दौरान पीछे से तेज गति व लापरवाही से एक कार चालक ने उसके पिता रामनिवास को टक्कर दे मारी इस हादसे में रामनिवास की टांग टूट गई और शरीर के अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई और सर के पीछे से काफी खून बहने लगा। वहीं दूसरी तरफ कार चालक का संतुलन बिगड़ने के कारण कार सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। कार में बैठी आठ,नौ सवारियां भी चोटिल हो गई इसी दौरान नीरज ने अपने पिता को शाहबाद के सिविल अस्पताल में ले गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ कार में बैठी लगभग आठ,नौ सवारियां भी इस दुर्घटना में चोटिल हो गई जिन्हे कार चालक भी शाहाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचा। आरोपी कार चालक की पहचान रविंद्र सिंह निवासी कोल्लांपुर जिला कुरुक्षेत्र के रूप में हुई। साहा थाना पुलिस ने बेटे नीरज की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

मुलाना विधायक वरूण चौधरी होंगे काग्रेंस से अंबाला लोकसभा प्रत्याशी,  नाम लगभग तय केवल औपचारिकता बाकी।  मुलाना में वरूण च...
11/04/2024

मुलाना विधायक वरूण चौधरी होंगे काग्रेंस से अंबाला लोकसभा प्रत्याशी, नाम लगभग तय केवल औपचारिकता बाकी।
मुलाना में वरूण चौधरी ने कहा जल्द जारी होगी लिस्ट, कार्यकर्ताओं को भी मजबूती के साथ मैदान में उतरने की बात कही।

11/04/2024

( साहा)सिमरन
आज पूरे देश भर में ईद को बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसी बीच हलका मुलाना के गांव धनोरा से सूफी इरशाद अली जी ने भी सभी देशवासियों में प्रदेशवासियों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी व ईद को कैसे मनाना चाहिए इसके बारे में भी बताया गया

11/04/2024

आज गांव सिरसगड़ में सरपंच साहा एसोशीएशन की तरफ से मनाया गया जो जयोतिफुले और बाबा साहेब dr भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन

ईद के चांद के दीदार के साथ ही रोजेदारों की इबादत्त का पाक महीना रमजान सम्पन्न हुआ,,  कल  #ईद  का पर्व मनाया जाएगा, समस्त...
10/04/2024

ईद के चांद के दीदार के साथ ही रोजेदारों की इबादत्त का पाक महीना रमजान सम्पन्न हुआ,, कल #ईद का पर्व मनाया जाएगा, समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं, ,रब सबको खुशियां ,रिज्क,तन्दरूस्ती खुशहाली अता करे । रोज़ेदारों की इबादत कबूल फरमाए। देश मे अमन ओ चैन और सौहार्द बना रहे

इग्नू ने असाइनमेंट्स और परीक्षा फार्म भरने की तिथि में की बढ़ोतरी:डा धर्म पाल (सिमरन) कुरुक्षेत्र कुरुक्षेत्र 10 अप्रैल ...
10/04/2024

इग्नू ने असाइनमेंट्स और परीक्षा फार्म भरने की तिथि में की बढ़ोतरी:डा धर्म पाल
(सिमरन) कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र 10 अप्रैल इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्म पाल ने बताया की इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जून सत्रांत परीक्षाओं के लिए असाइनमेंट जमा करने की समय सीमा बढ़ाने की घोषणा की है। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है की वे रविवार के दिन अपने अध्ययन केंद्र पर जाकर असाइनमेंट्स जमा करवा सकते है जून 2024 के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।
उन्होंने बताया की इग्नू जून सत्र की परीक्षाएं 1 जून 2024 से शुरू होंगी जिसके लिए विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म 22 अप्रैल तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भर सकता है। यह ध्यान रखना आवश्यक है कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन फार्म भरते वक्त थ्योरी और प्रैक्टिकल/प्रयोगशाला दोनों पाठ्यक्रमों के लिए प्रति पाठ्यक्रम 200 रुपये फीस देना होगा। विद्यार्थी 23 अप्रैल से 25 मई तक 1100 रुपये लेट फीस के परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। इसके अलावा, जनवरी 2023 से प्रवेश पाने वाले छात्रों को व्यावहारिक और परियोजना मूल्यांकन के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। ये अतिरिक्त शुल्क 4 क्रेडिट तक के लिए 300 रुपये प्रति कोर्स और 4 क्रेडिट से अधिक के लिए 500 रुपए प्रति कोर्स है।

10/04/2024

साहा में युवाओ के द्वारा गुज उठा बाबा भीमराव अंबेडकर और संत श्री गुरु रावदास महराज जी के नारे देखे लाइव live

यमुनानगर (सिमरन)पूर्व विधायक बलवंत सिंह सढौरा ने मुस्लिम समुदाय प्रतिनिधि मंडल के साथ सीएम नायब सैनी से मुलाकात की भाजपा...
10/04/2024

यमुनानगर (सिमरन)
पूर्व विधायक बलवंत सिंह सढौरा ने मुस्लिम समुदाय प्रतिनिधि मंडल के साथ सीएम नायब सैनी से मुलाकात की भाजपा, पूर्व विधायक बलवंत सिंह ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ मुलाकात की उनके साथ प्रतिनिधि मंडल में जिला परिषद चेयरमैन रमेशचंद ठसका,वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन भसीन व मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय से आयुब खान,अहमद अली नगली, इरफान हाजी,रफी सरपंच,मेंहदी हसन, मक़सूद, सुलेमान,तेलु हसन,असलम, यासीन आदि दर्जनों लोग साथ रहे,पूर्व विधायक बलवंत सिंह ने बताया की प्रतिनिधि मंडल में शामिल अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को मुस्लिम समाज के आगामी त्योहार ईद की बधाई व शुभकामनाएं दी , अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि उन सभी को आज मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर बहुत खुशी हुई है व इससे उनका मान सम्मान बढ़ा है कि प्रदेश का मुख्यमंत्री उनसे मिल रहा है, मुख्यमंत्री नायब सैनी नेक दिल इंसान हैं,वह सभी भाजपा सरकार के साथ मजबूती से कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं,वह आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा के उम्मीदवार बंतो कटारिया का पूरजोर समर्थन करेंगे व केन्द्र के साथ साथ हरियाणा में भी लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए पूर्व विधायक बलवंत सिंह के साथ मिलकर कार्य करेंगे व जिस भी कार्य व व जिस भी जगह की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाएगी वह कार्य तुरंत प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा,मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर उन्हें ईद के आगामी त्योहार की शुभकामनाएं दी व हरियाणा के निवासियों के नाम संदेश में कहा कि आज का दिन मां भगवती के पवित्र नवरात्रे भी प्रारंभ होते हैं इसकी वह बधाई व शुभकामनाएं देते हैं, त्यौहार सभी के सांझे होते हैं, मिलकर त्यौहार मनाने से खुशियां ओर ज्यादा बढ़ जाती है,पूर्व विधायक बलवंत सिंह सढौरा ने कहा कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया के पक्ष में माहौल बनता जा रहा है, सभी जाति वर्ग के लोग भाजपा उम्मीदवार को समर्थन प्रदान कर रहे हैं ,अंबाला लोकसभा क्षेत्र से बंतो कटारिया भारी बहुमत से विजय होगी, भाजपा पूर्व विधायक बलवंत सिंह सढौरा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी हर दिल अजीज है,वह हर भाजपा कार्यकर्ता व आमजन से मुलाकात कर रहें हैं,भाजपा का सिद्धांत भी है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास

09/04/2024

सभी भगतो को नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं

Address

Village/Rajouli , PO/Badhouli, Distict/Ambala
Naraingarh
134203

Telephone

+919416688901

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when S S Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to S S Times:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Naraingarh

Show All