25/06/2024
रामनगर
भवानीगंज चौराहे पर जाम की स्तिथि देखते हुए शराब की दुकान वहा से हटाकर कही और शिफ्ट कर देनी चाहिए, क्युकी बाहर से आने वाले पर्यटक गाड़ी रोक रोक कर वहा से शराब खरीदते है जिससे जाम की समस्या और ज़्यादा बढ़ जाती है, और आये दिन लोग झगड़ा करते है जिससे भीड़ जमा हो जाती है और जाम लग जाता है, चौराहा बिलकुल क्लियर होना चाहिए, कोई भी ऐसा का. ना हो जिससे भीड़ जमा हो,