Mumbai-TODAY

Mumbai-TODAY MUMBAI TODAY connects to know all news related to Social Issues, Current Affairs, Bollywood & Entertainment, also everything you need to know about world.

MEN BEHIND THE VISION : Mr Anubhav Vinod, Director, Mumbai Today.

अनुभव विनोद किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. मीडिया, राजनीति और समाजसेवा में आज इनका अलग मुकाम है. अनुभव के दादा मुरली मनोहर प्रसाद "सर्चलाइट" के यशस्वी संपादक थे. इनके पिता एस एन विनोद "प्रभात खबर" जैसे राष्ट्रीय समाचार पत्र के संस्थापक रहे हैं और "लोकमत समाचार" के संस्थापक संपादक के रूप में पत्रकारिता को नया आयाम देने में उनका अव्व

्ल स्थान है. अनुभव विनोद को विरासत में ऐसे संस्कार मिले हैं जिसके ज़रिए अपनी प्रतिभा को इन्होने कई रंग दिए.

एशियन एकैडमी फिल्म एंड टेलीविज़न से कैमरा और डायरेक्शन में डिप्लोमा प्राप्त करने वाले अनुभव विनोद सबसे युवा प्रतियोगी रह चुके हैं. अनुभव ने डीडी मेट्रो लिए "संदेशे आते हैं' धारावाहिक के 105 कड़ियों का निर्देशन किया। डीडी- 1 के लिए इन्होने धारावाहिक "इनसर्च ऑफ़ रियल हीरोज़" का डायरेक्शन किया जिसके एंकर थे विक्रम गोखले। यह धारावाहिक उनपर आधारित था जो ख़बर होते हुए भी ग़ुमनाम हैं, मसलन गुजरात के डॉ भगवानदास कालिदास सेठ जो नेत्रदान करवाने के लिए मशहूर हैं. 20 हज़ार से अधिक नेत्रदान करवाने का श्रेय उन्हें प्राप्त है. इतना बड़ा योगदान करनेवाला शख्स श्मशान में रहते हैं. भोपाल के नेत्रहीन मोटर मैकेनिक मुन्ना उर्फ़ रियाजुद्दीन, पटना के ललन हिजड़ा जो नच-गाकर स्कूल चलवाते हैं जैसी अनेक प्रतिभाओं को इस धारावाहिक के ज़रिए लोगों तक पहुंचाया।

1995-96 में अनुभव सबसे कम उम्र के नागपुर में इन केबल नेटवर्क के जॉइंट वेंचर हिंदुजा के साथ पार्टनर बने और 2001 तक सक्रिय रूप से कार्यरत रहे. तब 90 फ़ीसदी केबल ऑपरेटर इनके अधीन काम करते थे.
अनुभव बतौर प्रोड्यूसर इनटाइम न्यूज़लोक, अदालत, आमने-सामने, सीधी बात समेत अन्य कार्यक्रम प्रोड्यूस किए. अनुभव हमेशा कुछ नया करने में यक़ीन करते हैं. इसी कड़ी में अनेक चैनल लांच करने में इन्होंने अहम भूमिका निभाई जिसमें संस्कार, साधना, चैनल 7, एस 1, केयर टीवी,न्यूज़ एक्सप्रेस, सुदर्शन न्यूज़, जिया न्यूज़ और इंडिया न्यूज़ सरीखे नाम प्रमुख हैं. इसके अलावा इन्होंने नागपुर से डेली न्यूज़पेपर 1857, साप्ताहिक सेंट्रल ऑब्ज़र्वर, सीनियर इंडिया और जिया इंडिया की शुरुआत की. तकनीकी क्रांति के इस दौर में अनुभव ने वक़्त की नब्ज़ को समझते हुए नागपुर का नंबर वन ई-न्यूज़पेपर नागपुर टुडे को लांच किया जोआज पलक झपकते हर ख़बर को सामने ला देता है.

बॉलीवुड में भी अनुभव के बड़े गहरे संबंध हैं. फ़िल्म 2 ऑक्टूबर और ओ गॉड सारे फ्रॉड में ये को-प्रोड्यूसर रहे. शीघ्र प्रदर्शित होनेवाली मराठी फिल्म फ़क्त तुझा साठी के अनुभव एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं.
फिल्मों के अलावा डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के निर्माण में भी अनुभव ने विशेष रुचि ली और नागपुर महानगर पालिका, मध्य प्रदेश सोलर एनर्जी पर डॉक्यू ड्रामा का निर्माण किया। इसके अलावा सेंट्रल के लिए इन्होंने नॉन कनविंशल एनर्जी का निर्माण ऊर्जा मंत्रालय के लिए किया।

ज़ाहिर है जब कोई अपनी प्रतिभा के कई आयाम प्रस्तुत करता है तो उसका सम्मान भी होता है. 2000 से 2002 के दरम्यान अनुभव ने यंगेस्ट प्रोड्यूसर के रूप में हिंदी महिला समिति अवार्ड प्राप्त किया। इसके अलावा इनसर्च ऑफ़ रियल हीरोज़ के लिए मनोज वाजपेयी के हाथों अवार्ड मिला। अनुभव के खाते में ऑरेंज सिटी टेलीविज़न अवार्ड भी आया.

अनुभव का पूरा परिवार मीडिया से जुड़ा है. इनके बड़े भाई कुमार नीलाभ ई-न्यूज़पेपर नागपुर टुडे देख रहे हैं. इनके एक और भाई निबंध विनोद हिंदुस्तान टाइम्स मुंबई में सीनियर न्यूज़ एडिटर हैं.
अनुभव ने मीडिया में कई पत्रकारों की प्रतिभा को समझा और उन्हें प्रोत्साहित किया जो आज शीर्ष पर काम कर रहे हैं.

वर्तमान में अनुभव विनोद फिल्म सेंसर बोर्ड के एडवाइज़री पैनल मेंबर के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं.

https://youtu.be/Iw-AhTBc-tM-----------------------------------------------*🔸क्या सरकारी जांच एजेंसियों का सत्तापक्ष द्व...
28/05/2022

https://youtu.be/Iw-AhTBc-tM
-----------------------------------------------
*🔸क्या सरकारी जांच एजेंसियों का सत्तापक्ष द्वारा राजनैतिक इस्तेमाल किया जा रहा है*

*संसद सुप्रिया सुले पर बीजेपी के महराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का अशोभनीय प्रहार*

*क्या बीजेपी महाराष्ट्र मे राज्य सभा के लिए तीसरा उमीदवार उतारेगी*🔸
*============================*

क्या सरकारी जांच एजेंसियों का सत्तापक्ष द्वारा राजनैतिक इस्तेमाल किया जा रहा हैसंसद सुप्रिया सुले पर बीजेपी के म...

Dalip Tahil: People talk about nepotism and Raj Kapoor's son Rajiv had no work for 30 years -  May 24, 2022, Dalip Tahil...
24/05/2022

Dalip Tahil: People talk about nepotism and Raj Kapoor's son Rajiv had no work for 30 years - May 24, 2022,
Dalip Tahil: People talk about nepotism and Raj Kapoor's son Rajiv had no work for 30 years
The late Rajiv Kapoor faced the camera for ‘Toolsidas Junior’ after a gap of nearly three decades. The film, which also features Dalip Tahil in a prominent role, recently hit a streaming platform. From being shaky to battling nervousness and finally gaining some confidence – it was a tough ride for Raj Kapoor’s son. His co-star and close friend, Dalip shared some fond memories of Chimpu Kapoor.

“When I met him for the first time, he told me, 'Dalip, my hands are shaky. I am facing the camera after 30 years. I don’t know what to do. I am Raj Kapoor’s son, I have everything and yet I have nothing. Everybody has forgotten me, I don’t have work as a director, or as an actor.' I gave him a big hug and told him, ‘Chimpu, it is in you, back yourself and be yourself. Don’t think of anything and just go for it’. And I could see him gain confidence, scene after scene,” expressed Dalip Tahil.

Making a case against nepotism, he added, “To all those who say there is nepotism in the film industry, here’s legendary Raj Kapoor’s son, who gave a hit like ‘Ram Teri Ganga Maili’ and still had no work for 30 years. I keep reading about nepotism everywhere, this should be a good example to those who think that there is only nepotism that can make your career in this film industry. I feel that this whole thing about being Raj Kapoor’s son was a double edged sword which could destroy you. Chimpu used to say people don’t even know that I exist. That can be very difficult for a person.”Dalip shared that Rajiv was hoping to revive his acting career with this movie, but his plans were cut short. The actor shared, “Everybody who knows Chimpu knows that one of his issues was that his personal lifestyle needed to be in control. He had improved, he had changed and was determined to pick up his career after this film. It was supposed to release during the summer of 2020 but everything went haywire. He was depressed since the film was not releasing and theatres were shut. He passed away in 2021. I dedicate this film to him, it is a very tragic swansong.”
Talking about his own role in the movie, Dalip added, “When Ashutosh (Gowariker) called me for this movie, he told me that he cannot think of anyone in this industry who can play this role. He is very honest and I felt it was such a lovely thing for someone to say. When I met the young director Mridul, I was so impressed with him and the story. At last, here is a sports film that was not about cricket. It is a beautiful film, a true family drama.”

23.5.2022....  Suhana Khan's 22nd Birthday Was All About Chocolate; Catch A Glimpse of The Cake
23/05/2022

23.5.2022....
Suhana Khan's 22nd Birthday Was All About Chocolate; Catch A Glimpse of The Cake

23.5.2022,....Rakesh Jhunjhunwala's Akasa Air releases first look of its aircraft; to launch commercial operations by Ju...
23/05/2022

23.5.2022,....
Rakesh Jhunjhunwala's Akasa Air releases first look of its aircraft; to launch commercial operations by July

Address

Mumbai
400053

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mumbai-TODAY posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mumbai-TODAY:

Share

Nearby media companies


Other Mumbai media companies

Show All