P2H Solutions Private Limited

P2H Solutions Private Limited Animation, VFX & VR Studio P2H Solutions Pvt. Ltd. is a digital content production company specializing in Animation and VFX Post Production.

P2H Solutions is one of the highest quality digital animation and VFX studios in Mumbai, India. We provide quality, yet inexpensive, animation production and consulting services to overseas entertainment companies such as television and film production companies, game developers, as well as advertising agencies in production of their animation series and features, television commercials and other

digital needs. We provide production services to our clients in USA, Germany, Australia, Europe and Middle-east which gives them an edge over their competitors. We prepare animated feature films for movie releases, make animation series for television broadcasts and movies and TV commercials. Our artists are recruited locally and are well trained by experienced western experts who help to raise the artists' production quality to meet and even surpass our clients' expectations. Our game team has extensive experience in modeling, texturing and animation from complex high resolution characters for normal map texture generation purposes to very low poly count props. Our core engineers were trained and they speak fluent English. P2H Solutions is becoming the most successful and affordable quality digital content production studio in Mumbai, India.

22/01/2024
22/01/2024

हमारे राम आए हैं ....

हमारे मान्यता और शास्त्रों के वचनों के अनुसार सृष्टि के प्रत्येक चर-अचर की नियति पहले से निर्धारित है। श्री भगवद् गीता के 'कर्म' के उपदेश का मूल मन्त्र यह बताता है कि हम अपने कर्म की शक्ति से भाग्य के लिखे को प्रबल बना सकते हैं और अपनी क्रियाशून्यता से उसे धूमिल भी कर सकते हैं। सच यह है कि हमारे अन्दर का आत्मबल और उसकी प्रबल इच्छा शक्ति हमारी भाग्य की रेखाओं से बहुत ऊपर होती है जिसमे हम चाहे तो अपने सशक्त आत्मबल एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से अपने निर्बल भाग्य को बलशाली बना सकते हैं ।

प्रकृति में होने वाले नित प्रसंगों का यदि हम ध्यान से मनन करें तो इस सृष्टि का शाश्वत स्वरूप हमे स्वयं ही दिखता है। संसार के रचयिता की सोच का दर्पण है प्राकृतिक क्रिया कलाप। हमने अपने जीवन यात्रा में स्वयं अनुभव किया है कि जब हम अपनी समस्या का समाधान अपने समक्ष उपलब्ध स्रोतों से नहीं ढूंढ़ पाते तब हमे प्रकृति के आचरण का अध्ययन करने पर पल में ही उसका हल मिल जाता है। भगवान को समझने के लिए पहले हमे खुद को समझना होगा और खुद को परखने के लिए पहले हमे अपने प्रकृति को बूझना होगा यानी प्रारम्भ हमे अपने प्रकृति से ही करना है।

इसी क्रम में यदि हम अपने वेद , पुराण , उपनिषद, रामायण, गीता आदि को समझें तो अथर्ववेद के मुताबिक धर्म नगरी अयोध्या को देवताओं का स्वर्ग बताया गया है। स्कंद पुराण के मुताबिक सरयू तट पर बसी प्रभु राम की नगरी अयोध्या को ब्रह्मा, विष्णु और महेश का पवित्र स्थान बताया गया है तो रामायण के अनुसार अयोध्या की स्थापना मनु ने की थी।

कौशल नगर की राजधानी अवध पुरी सरयू के तट पर 12 योजन लंबाई और 3 योजन चौड़ाई में बसी थी जो सहस्त्र सदियों तक महाराज इच्छाकु वंश के सूर्यवंशी राजाओं की राजधानी रही। स्कंद पुराण के अनुसार सरयू के तट पर दिव्य शोभा से युक्त दूसरी अमरावती के समान अयोध्या नगरी है। अयोध्या मूलतः मंदिरों का शहर है स्कंद पुराण के मुताबिक जिस प्रकार बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी भगवान शंकर के त्रिशूल पर टिकी है उसी तरह अयोध्या विष्णु जी के सुदर्शन चक्र पर बसी है। जैन मत के अनुसार यहां चौबीस तीर्थंकरों में से पांच तीर्थंकरों का जन्म हुआ था। जैन और वैदिक दोनों मतों के अनुसार श्री रामजी का जन्म यहीं पर हुआ है। जैन तीर्थंकर और भगवान श्री रामचंद्र जी सभी इक्ष्वाकु वंश से थे।

वाल्मीकि रामायण के बालकांड में अयोध्या के बारे में बताया गया है कि अयोध्या मठ-मंदिर और घाटों की नगरी है। यहां पर सरयू नदी के किनारे १४ घाट हैं जिसमें गुप्तार घाट के साथ ही कई प्राचीन घाट आज भी हैं। कथाओं में कहा जाता है कि भगवान श्री राम जब अपने धाम को जाने लगे तो उसके बाद अयोध्या उजड़ सी गई थी, लेकिन उनके पुत्र ने अयोध्या को वापस बसाया बसाया था।

आज सूर्य वंशीय क्षत्रियों राम भक्तों, जनमानस और भारतीय आस्था में श्रीराम जी में आस्था रखने वालों के आराध्य देव श्रीराम जी के बाल स्वरूप विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा उनके राजधानी अयोध्या के नव्य भव्य और दिव्य मंदिर में होने के खुशी में हमारे पी२एच परिवार की तरफ से हमारा पूरा प्रांगण राममय हो कर हम सभी अपने आराध्य भगवान राम की दिव्यता में पूर्ण विश्वास के साथ सनातन धर्म की उदारता सभ्यता, संस्कृति और संस्कार को साक्षी मान कर अपने आराध्य के स्वागत में अभिषेक , देव दीपक, झंडा , वंदन और अभिनंदन के साथ उनके प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिनों के साक्षी हुए और महसूस किए हमारे राम आए हैं......

जय श्रीराम
जय अयोध्या धाम

Address

Mindspace, Malad
Mumbai
400064

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when P2H Solutions Private Limited posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to P2H Solutions Private Limited:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Mumbai

Show All