Purvi Champaran news

Purvi Champaran news News
(2)

◆ प्रेस विज्ञप्ति03 अप्रैल 2024         6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कई प्रकार के कार्यक्रम निर्धारित क...
03/04/2024

◆ प्रेस विज्ञप्ति
03 अप्रैल 2024

6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कई प्रकार के कार्यक्रम निर्धारित किये गए हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने कहा कि स्थापना दिवस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल है जिसको सभी कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं साथ ही पार्टी की विचारधारा के प्रति संकल्पित होकर कार्य करते हैं ।
श्री अस्थाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार
बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं एवं देश की जनता ने निश्चित रूप से मन बना रखा
है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जहां गरीब, किसान, अनुसचित जाति, अनुसचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, वहीं आधारभूत संरचना में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए भारत के मान-सम्मान, संस्कृति एवं विरासत के
लिए अद्वितीय कार्य किये हैं। देश विकसित भारत के संकल्प को साकार होते हुए देख
रहा है एवं पूरा देश मोदीमय हो चुका है।
उन्होंने कहा कि जिला एवं मंडल स्तर पर पार्टी कार्यालयों पर पार्टी का ध्वज फहराने के साथ कार्यालय को सजाने के साथ मिष्ठान एवं फल वितरण किया जायेगा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने घर पर पार्टी का ध्वज फहरायेंगे और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जायेगा। स्थापना दिवस पर बूथ स्तर पर लाभार्थियों से विशेष संपर्क का कार्यक्रम हो एवं मोदी सरकार की
उपलब्धियों की व्यापक चर्चा की जायेगी।
श्री अस्थाना ने कहा कि 08 अप्रैल को कोटवा उच्च विद्यालय के मैदान में मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री, बिहार सरकार रेणु देवी एवं पिछड़ा, अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी एवं गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है। उक्त अभिनंदन समारोह में सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह उपस्थित रहेंगे।
उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
◆गुलरेज शहजाद
जिला मीडिया प्रभारी
भाजपा, मोतिहारी
7004011128/9570399300
[email protected]

◆◆◆

02/04/2024

Download NaMo App and get real time updates about PM Modi on the go!

02/04/2024

We proudly introduced Mr. Ritesh Gupta fbb trainer and jury he's social media influencer ❣️❣️❣️❣️❣️

Shahnawaz HussainFormer Union Minister, Govt of India; National Spokesperson, BJP Radha MohanSinghM.P, Lok Sabha, Purvi ...
09/03/2024

Shahnawaz Hussain
Former Union Minister, Govt of India; National Spokesperson, BJP

Radha Mohan
Singh
M.P, Lok Sabha, Purvi Champaran.
Chairperson, Standing
Committee On
Railways,
Prabhari UP
bihar

Thank you for join
Shahnawaz Hussain - शाहनवाज हुसैन 🤗🙏 Radha Mohan Singh Fan Club

*THE CRUISE RUNWAYWEEK*Edition 1Present - Apex NovaCity - Bhagalpur, BiharFor modelRegistration freeNameAgeHeightCityCon...
04/03/2024

*THE CRUISE RUNWAY
WEEK*
Edition 1
Present - Apex Nova
City - Bhagalpur, Bihar
For model
Registration free
Name
Age
Height
City
Contact no
*OPPORTUNITIES*
• Walk with 3 Designers
Wearing their Exclusive Collection
• Professional makeup
• Hair styling
•Certificate and Trophy Name will be imprint
• will be promoted for upcoming projects
•Media Coverage
More information #
Venue - Babupur ghat Bhagalpur

पेट्रोल पंप कर्मी से 1.40 लाख की लूट:बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में पहुंचे थे बदमाश, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिसमोति...
14/02/2024

पेट्रोल पंप कर्मी से 1.40 लाख की लूट:बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में पहुंचे थे बदमाश, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

मोतिहारी में अपराधी लगातार पेट्रोल पंप को अपना निशाना बना रहे है। ताजा मामला मोतिहारी के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में से आया है। जहां स्टेट हाईवे–74 हुसैनी स्थित ओम मां शांति किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर हथियारबंद बदमाशों ने हथियार के बल पर नोजल मैन से एक लाख चालीस हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया।

सरस्वती पूजा के साथ पुलवामा शहीदों को भी श्रद्धांजलि:मोतिहारी में चारों तरफ धूम, माता के साथ वीर जवानों की भी मूर्ति लगा...
14/02/2024

सरस्वती पूजा के साथ पुलवामा शहीदों को भी श्रद्धांजलि:मोतिहारी में चारों तरफ धूम, माता के साथ वीर जवानों की भी मूर्ति लगाई

विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर जिले में काफी उत्साह देखा जा रहा है। छात्र-छात्राएं जगह-जगह मां की मूर्ति को स्थापित कर पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम से कर रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किया गया है।

मोतिहारी में तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा...मौत:परिजनों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, आवेदन नहीं मिलामो...
14/02/2024

मोतिहारी में तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा...मौत:परिजनों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, आवेदन नहीं मिला

मोतिहारी में तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक युवक को कुचल दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची भीड़ ने ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

छात्र से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा:पैसे के लेनदेन में साथी ने गर्दन में मारी थी गोली, लगातार बयान बदलने पर हुआ थ...
14/02/2024

छात्र से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा:पैसे के लेनदेन में साथी ने गर्दन में मारी थी गोली, लगातार बयान बदलने पर हुआ था शक

मोतिहारी पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र में हुए गोली कांड का 12 घंटे में अंदर खुलासा किया है। पुलिस पे बताया कि छात्र विकास दुबे के साथ कोई लूट के दौरान गोली नहीं मारी गई थी बल्कि लूट के पैसे के हिसाब के लेन-देन में आपस में ही गोलीबारी हुई थी, इसी दौरान उसके गले में एक गोली लगी थी। जिसमें विकास के साथ उसके एक और साथी को गिरफ्तार किया है। जिसने पूरे मामले खुलासा किया।

ज्वेलरी की दुकान से नगद और आभूषण की चोरी:3.50 लाख से ज्यादा की संपत्ति पर किया हाथ साफ, खिड़की तोड़ अंदर घुसे थे चोरमोति...
14/02/2024

ज्वेलरी की दुकान से नगद और आभूषण की चोरी:3.50 लाख से ज्यादा की संपत्ति पर किया हाथ साफ, खिड़की तोड़ अंदर घुसे थे चोर

मोतिहारी में घोड़ासहन थाना क्षेत्र के कदमवा गोला रोड में ओम साईं ज्वेलर्स में सेंधमारी कर नगद 15 हजार समेत 3.50 लाख के आभूषण की चोरी हुई। चोरों ने दुकान के पीछे की खिड़की को उखाड़ दुकान के पिछले हिस्से में प्रवेश किया। तिजोरी के लॉक को तोड़कर नगद, सोने और चांदी के आभूषण की चोरी कर ली।

सरस्वती पूजा को लेकर सड़क पर उतरे अधिकारी:शहर में निकाला फ्लैग मार्च, असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी और ड्रोन से रखी जाएगी ...
14/02/2024

सरस्वती पूजा को लेकर सड़क पर उतरे अधिकारी:शहर में निकाला फ्लैग मार्च, असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी और ड्रोन से रखी जाएगी नजर

मोतिहारी में सरस्वती पूजा के लेकर पुलिस और प्रशासन दोनों की तैयारी चल रही। मंगलवार शाम में नगर थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील वाले इलाकों में सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम और एएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकला गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल सड़क पर गाड़ी और पैदल भ्रमण करते नजर आया।

घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग, पति-पत्नी सहित 4 झुलसे:3 फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू, मुआवजे की...
14/02/2024

घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग, पति-पत्नी सहित 4 झुलसे:3 फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू, मुआवजे की मांग

मोतिहारी में घरेलू गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से लगी आग में खाना बना रही महिला, उसके दो बच्चे और उसका पति गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है।

पेट्रोल पंप कर्मी से 46 हजार 700 की लूट:CCTV फुटेज आया सामने, तीन हथियार बंद अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाममोतिहारी म...
12/02/2024

पेट्रोल पंप कर्मी से 46 हजार 700 की लूट:CCTV फुटेज आया सामने, तीन हथियार बंद अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

मोतिहारी में हथियार बंद अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना के अंजाम दिया है। वही इस घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक बाइक पर सावर तीन संख्या में पहुंचे अपराधियों ने नोजल मैन से पहले गाड़ी में पेट्रोल डालने के लिए कहा, फिर पेट्रोल डालने के क्रम में ही दो बदमाश उसके कनपट्टी पर बंदूक सटाकर हाथ में रखे सारे पैसों लेककर आसानी से फरार हो गए। घटना केसरिया थाना क्षेत्र के गायत्री माया पेट्रोलियम सतर घाट रोड रामपुर की है।

बदमाशों ने छात्र के गर्दन में मारी गोली:बाजार जा रहे छात्र से लूटपाट, विरोध करने पर फायरिंग...थाना से 500 मीटर दूर की घट...
12/02/2024

बदमाशों ने छात्र के गर्दन में मारी गोली:बाजार जा रहे छात्र से लूटपाट, विरोध करने पर फायरिंग...थाना से 500 मीटर दूर की घटना

मोतिहारी में एक छात्र से मोबाइल लूटने के दौरान अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। राहगीर ने घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के पास की है।

जायसवाल होटल में शख्स की संदिग्ध हालत में मौत:परिजन बोले-सीने में नुकीले चीज के वार का था निशान, कर्मी बोले-अचानक तबीयत ...
12/02/2024

जायसवाल होटल में शख्स की संदिग्ध हालत में मौत:परिजन बोले-सीने में नुकीले चीज के वार का था निशान, कर्मी बोले-अचानक तबीयत बिगड़ी

मोतिहारी में एक होटल में संदिग्ध स्थिति में एक स्टाफ की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई है। घटना छतौनी थाना क्षेत्र के जायसवाल होटल की है। भतीजा बाकरपुर निवासी रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि उसके चाचा अरुण श्रीवास्तव पिछले एक साल से जायसवाल मीट होटल में काम कर रहा था।

पताही BEO 8 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ाए:हेडमास्टर ने की थी शिकायत, MDM वाउचर पास करने के लिए मांग रहे थे 10 हजार रुपएमो...
12/02/2024

पताही BEO 8 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ाए:हेडमास्टर ने की थी शिकायत, MDM वाउचर पास करने के लिए मांग रहे थे 10 हजार रुपए

मोतिहारी में निगरानी की टीम ने एक घूसखोर अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बीइओ अरविंद कुमारी तिवारी को टीम अपने साथ लेकर पटना के लिए रवाना हो गई। अरविंद कुमार तिवारी पताही प्रखंड में बीइओ के पद पर कार्यरत हैं। उनकी गिरफ्तारी बीआरसी पताही से हुई है।

राम मंदिर की पेंटिग के लिए अनिकेत को राज्यपाल ने किया सम्मानितमोतिहारी | शहर के पंचमंदिर चौक स्थित बिसाती पट्टी निवासी आ...
10/02/2024

राम मंदिर की पेंटिग के लिए अनिकेत को राज्यपाल ने किया सम्मानित

मोतिहारी | शहर के पंचमंदिर चौक स्थित बिसाती पट्टी निवासी आर्टिस्ट अनिकेत राज को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने पेंटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए आठ फरवरी को राजभवन पटना में सम्मानित किया। अनिकेत महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मीडिया अध्ययन विभाग का तृतीय सेमेस्टर का छात्र है। इसके पूर्व भी पेंटिंग के क्षेत्र में उसे पूर्व राज्यपाल फागू चौहान, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के सांसद व भोजपुरी कलाकर मनोज तिवारी सम्मानित कर चुके हैं। अनिकेत ने राज्यपाल को अपने हाथ से बनाया हुआ राम मंदिर का पेंटिंग भेंट किया। राज्यपाल ने अनिकेत के राम मंदिर की पेंटिंग की प्रशंसा की।

नव पदस्थापित थानाध्यक्षों के साथ SP ने की बैठक:कहा- शराब माफियाओं पर रखें नजर, सरस्वती पूजा को लेकर अलर्ट रहने का दिया आ...
10/02/2024

नव पदस्थापित थानाध्यक्षों के साथ SP ने की बैठक:कहा- शराब माफियाओं पर रखें नजर, सरस्वती पूजा को लेकर अलर्ट रहने का दिया आदेश

मोतिहारी में जिले के सभी नवनियुक्त थानाध्यक्षों के साथ एसपी कांतेश मिश्रा ने पहली बार बैठक किया है। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए। जिसे लेकर एसपी ने समाहरणालय स्थित डॉ० राजेन्द्र प्रसाद सभा भवन में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया।

600 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार:अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपए बताई जा रही कीमत, नेपाल से भारत आ रहे...
10/02/2024

600 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार:अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपए बताई जा रही कीमत, नेपाल से भारत आ रहे थे
मोतिहारी

मोतिहारी में गुप्त सूचना के आधार पर 600 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसपी कांतेश मिश्रा ने जिले में मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने के लिए अलग अलग टीम बनाकर छापेमारी कर तस्करी पर रोक लगाने के लिए निर्देश दिया था।

पंचायत समिति की बैठक में कई विकास के अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
08/02/2024

पंचायत समिति की बैठक में कई विकास के अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

नाबालिग से रेप करने वाले टीचर ने किया सरेंडर:SP ने आरोपी को सस्पेंड करने के लिए DM को लिखा पत्र, पैसे का लालच दे किया था...
08/02/2024

नाबालिग से रेप करने वाले टीचर ने किया सरेंडर:SP ने आरोपी को सस्पेंड करने के लिए DM को लिखा पत्र, पैसे का लालच दे किया था दुष्कर्म

मोतिहारी के पचपकड़ी ओपी थाना क्षेत्र में हुए नाबालिग से रेप के आरोपी शिक्षक किशोर रवि उर्फ रवि ने पॉक्सो कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी, दबिश के बाद कोर्ट में आत्मसमर्पण किया।

गोलीबारी मामले में फरार बदमाश गिरफ्तार:महिला पर फायरिंग और हत्या के आरोप में था नामजद, अन्य आरोपियों की तलाश जारीमोतिहार...
08/02/2024

गोलीबारी मामले में फरार बदमाश गिरफ्तार:महिला पर फायरिंग और हत्या के आरोप में था नामजद, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

मोतिहारी पुलिस ने गोलीबारी कांड के मुख्य अभियुक्त मूसा साह को गिरफ्तार किया है। वही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दरअसल मामला पीपरा थाना क्षेत्र का है। जहां राममंडल निवासी महिला लक्ष्मी देवी को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था। जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा हैं।

50 हजार का इनामी कुख्यात गिरफ्तार:हरियाणा के पहाड़पुर थानाध्यक्ष ने पकड़ा, काफी दिनों से था फरारजिले के टॉप 10 अपराधियों...
08/02/2024

50 हजार का इनामी कुख्यात गिरफ्तार:हरियाणा के पहाड़पुर थानाध्यक्ष ने पकड़ा, काफी दिनों से था फरार

जिले के टॉप 10 अपराधियों के लिस्ट में शामिल 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी आलोक तिवारी को मोतिहारी पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। कुख्यात अपराधी आलोक हरियाणा के रेवाड़ी जिले में मानेसर में गोलोवाल गार्ड कंपनी में गार्ड का काम करता था, आलोक की गिरफ्तारी को मोतिहारी पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है।

न्यायालय के आदेश पर सरकारी शेड से हटाया कब्जा:रक्सौल में दंडाधिकारी सहित पुलिस बल थे तैनात, दुकानों पर चला जेसीबीउच्च न्...
08/02/2024

न्यायालय के आदेश पर सरकारी शेड से हटाया कब्जा:रक्सौल में दंडाधिकारी सहित पुलिस बल थे तैनात, दुकानों पर चला जेसीबी

उच्च न्यायालय के आदेश पर शहर के वार्ड नंबर 21 स्थित सब्जी मंडी में अवैध रूप से कब्जा किये गए दो शेड दुकान के सीओ शेखर राज के नेतृत्व में नप प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से सील किया गया।

ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा...मौत, सीसीटीवी में कैद घटना:मोतिहारी में युवक घर जा रहा था, वाहन के बगल से गुजरते वक्त हाद...
08/02/2024

ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा...मौत, सीसीटीवी में कैद घटना:मोतिहारी में युवक घर जा रहा था, वाहन के बगल से गुजरते वक्त हादसा

ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा...मौत, सीसीटीवी में कैद घटना:मोतिहारी में युवक घर जा रहा था, वाहन के बगल से गुजरते वक्त हादसा

दुपट्टे के फंदे से लटकी मिली किशोरी की लाश:2 बार प्रेम-प्रसंग में घर से भाग चुकी थी, 26 अप्रैल को होनी थी शादी..प्रेमी प...
08/02/2024

दुपट्टे के फंदे से लटकी मिली किशोरी की लाश:2 बार प्रेम-प्रसंग में घर से भाग चुकी थी, 26 अप्रैल को होनी थी शादी..प्रेमी पर भी शक

मोतिहारी में घर से लापता एक युवती का शव गले में दुपट्टा लपेटा हुआ खेत से बरामद किया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया है।

स्वर्ण व्यवसायीयों के साथ थानाध्यक्ष ने की बैठक:बढ़ती चोरी की घटना को लेकर सतर्क रहने को कहा, रात में गश्ती बढ़ाने का आदे...
07/02/2024

स्वर्ण व्यवसायीयों के साथ थानाध्यक्ष ने की बैठक:बढ़ती चोरी की घटना को लेकर सतर्क रहने को कहा, रात में गश्ती बढ़ाने का आदेश

जिला में दिन प्रतिदिन बढ़ रही चोरी और दुकन की शटर तोड़ चोरी की घटना को देखते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने शहर के स्वर्ण व्यवसाइयों के साथ बैठक की। बैठक में शहर के प्रमुख स्वर्ण व्यवसायी मौजूद रहे।

Address

Motihari

Telephone

+917632086471

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Purvi Champaran news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Purvi Champaran news:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Motihari

Show All