News Bihar Jharkhand

News Bihar Jharkhand news

ब्रेकिंग्बिहारबिहार चुनाव 2025 के लिए तेज प्रताप यादव की अध्यक्षता वाली जनशक्ति जनता दल ने 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया ...
13/10/2025

ब्रेकिंग्

बिहार

बिहार चुनाव 2025 के लिए तेज प्रताप यादव की अध्यक्षता वाली जनशक्ति जनता दल ने 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया है... तेज प्रताप यादव खुद भी चुनाव लड़ेंगे... तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे....साथ ही पूर्वी चंपारण जिले के नरकटिया से तौरीफ रहमान और गोविंदगंज से आशुतोष को मिला जनशक्ति जनता दल से टिकट...

🙏

13/10/2025

केसरिया विधानसभा सीट से जनसुराज के प्रत्याशी नाज अहमद खान और पप्पू खान को प्रत्याशी घोषित किया गया

 #समस्तीपुर से चेतना झांब का भी पत्ता साफ ! जनसुराज से संजय कुमार मिश्रा को मिल सकता है टिकट
13/10/2025

#समस्तीपुर से चेतना झांब का भी पत्ता साफ ! जनसुराज से संजय कुमार मिश्रा को मिल सकता है टिकट

क्रिकेट की दुनिया में एक नई कहानी लिखी गई है!सिर्फ 14 साल की उम्र में बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने बड़ा कमाल...
13/10/2025

क्रिकेट की दुनिया में एक नई कहानी लिखी गई है!
सिर्फ 14 साल की उम्र में बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने बड़ा कमाल कर दिखाया है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने उन्हें रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले दो मैचों के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है।

टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे अनुभवी बल्लेबाज सकीबुल गनी, जबकि वैभव बतौर उपकप्तान अब नई जिम्मेदारी निभाएंगे।
इतनी कम उम्र में रणजी टीम में उपकप्तान बनना किसी सपने से कम नहीं है। क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि वैभव में कम उम्र से ही गजब की क्रिकेट समझ और लीडरशिप क्वालिटी नजर आती रही है।

वैभव ने बिहार की अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 टीमों में शानदार प्रदर्शन किया है और अब वह सीनियर टीम के लिए भी नई उम्मीद बने हैं।

फैंस और क्रिकेट प्रेमियों के बीच वैभव की यह उपलब्धि चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। सबकी नजरें अब इस नन्हे उपकप्तान पर होंगी — क्या वह बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जा पाएंगे?


#

बड़ा राजनीतिक धमाका! भोजपुरी स्टार  पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। जी हाँ —...
13/10/2025

बड़ा राजनीतिक धमाका! भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। जी हाँ — ज्योति सिंह अब निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी।

13/10/2025

मोतिहारी कल्याणपुर विधानसभा जनसुराज ने पे विश्वास किया और चुनाव लड़ाने के लिए टिकट दिया ।

13/10/2025

*जन सुराज पार्टी उम्मीदवारों के नाम*

मोतिहारी को लेकर अभी भी संशय बरकरार...ऐलान नहीं हो सका...

नौतन से संतोष चौधरी
रक्सौल से कपिल देव प्रसाद
नरकटिया से लाल बाबू यादव
केसरिया से नाज अहमद
कल्याणपुर से डॉ मंतोष साहनी
चिरैया से संजय सिंह
शिवहर से नीरज सिंह
रीगा से कृष्ण मोहन
बथनाहा से नवल किशोर चौधरी
बाजपट्टी से आजम हुसैन अनवर
सीतामढ़ी से ज़ियाउद्दीन ख़ान
हरलाखी से रामेश्वर ठाकुर
राजनगर सुरेंद्र कुमार दास
झंझारपुर केशव भण्डारी
पिपरा इंद्रदेव साह
त्रिवेणीगंज से प्रदीप राम
नरपतगंज से जनार्दन यादव
ठाकुरगंज से इकरामुल हक
महनार से राजेश चौरसिया
राजपाकर मुकेश कुमार राम
तरैया से सत्येंद्र कुमार साहनी
गोरियाकोठी से एजाज अहमद सिद्दीकी

बड़हरिया से डॉ शाहनवाज
बहादुरपुर से अमीर हैदर
गौरा बौराम से इफ़्तकार आलम
कुशेश्वरस्थान से शत्रुघ्न पासवान
सोनबरसा से सत्येंद्र हाज़रा
मधेपुरा से शशि कुमार यादव
सिंघेश्वर से प्रमोद कुमार राम
कोड़ा से निर्मल कुमार राय
मनिहारी से बबलू सोरेन
बलरामपुर से असहब आलम
कदवा से एमडी शहरयार
कटिहार से डॉ गाजी शरीक
हरनौत से कमलेश पासवान
रूपौली से अमोद कुमार बनमनखी से मनोज कुमार ऋषि
कस्बा से इत्तिफ़ाक़ आलम
पातेपुर से दशाई चौधरी
वरिशनगर से सत्य नारायण
उजियारपुर से दुर्गा प्रसाद सिंह
रोसड़ा से रोहित पासवान
हसनपुर से इंदु गुप्ता
चेरिया बरियारपुर से डॉ मृत्युंजय

मोतिहारीसुगौली विधानसभा से पूर्व विधायक एवं मंत्री रामचन्द्र सहनी होंगे जनसुराज के उम्मीदवार... आज जनसुराज पार्टी कार्या...
13/10/2025

मोतिहारी

सुगौली विधानसभा से पूर्व विधायक एवं मंत्री रामचन्द्र सहनी होंगे जनसुराज के उम्मीदवार... आज जनसुराज पार्टी कार्यालय में रामचन्द्र सहनी ने किया ज्वाईन।

ब्रेकिंगकेसरिया  से नाज अहमद,और कल्याणपुर से मंतोष साहनी होंगे जनसूरज के प्रत्याशी।
13/10/2025

ब्रेकिंग

केसरिया से नाज अहमद,और कल्याणपुर से मंतोष साहनी होंगे जनसूरज के प्रत्याशी।

ब्रेकिंग न्यूज़ — बिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने महिला बनकर एक विधायक को जाल में फंसा ल...
13/10/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ — बिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने महिला बनकर एक विधायक को जाल में फंसा लिया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाया और खुद को एक महिला बताकर विधायक से लगातार चैट करने लगा। धीरे-धीरे बातों का सिलसिला बढ़ा और आरोपी ने विधायक से अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं।

विधायक को जब शक हुआ तो उन्होंने बातचीत के स्क्रीनशॉट सबूत के तौर पर सुरक्षित रखे और मामले की शिकायत पुलिस से की। जांच में बड़ा खुलासा हुआ — आरोपी कोई महिला नहीं, बल्कि एक युवक निकला जिसने फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेलिंग की पूरी साजिश रची थी।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने विधायक से दस लाख रुपये की मांग की और रकम न देने पर अश्लील चैट वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक साजिश या गिरोह काम कर रहा था। यह मामला साइबर ठगी और प्रतिष्ठा धूमिल करने के बढ़ते अपराधों की एक बड़ी मिसाल बन गया है।

दुर्गापुर गैंगरेप केस में 5वां आरोपी भी गिरफ्तार, भाजपा प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने ममता सरकार को घेरा दोषियों को पनाह देना ...
13/10/2025

दुर्गापुर गैंगरेप केस में 5वां आरोपी भी गिरफ्तार, भाजपा प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने ममता सरकार को घेरा दोषियों को पनाह देना और पीड़ित पर सवाल उठाना इनकी पुरानी आदत है'

|

पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम को यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई.
13/10/2025

पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम को यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई.


Address

Motihari
Motihari
845401

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Bihar Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Bihar Jharkhand:

Share