13/10/2025
क्रिकेट की दुनिया में एक नई कहानी लिखी गई है!
सिर्फ 14 साल की उम्र में बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने बड़ा कमाल कर दिखाया है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने उन्हें रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले दो मैचों के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है।
टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे अनुभवी बल्लेबाज सकीबुल गनी, जबकि वैभव बतौर उपकप्तान अब नई जिम्मेदारी निभाएंगे।
इतनी कम उम्र में रणजी टीम में उपकप्तान बनना किसी सपने से कम नहीं है। क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि वैभव में कम उम्र से ही गजब की क्रिकेट समझ और लीडरशिप क्वालिटी नजर आती रही है।
वैभव ने बिहार की अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 टीमों में शानदार प्रदर्शन किया है और अब वह सीनियर टीम के लिए भी नई उम्मीद बने हैं।
फैंस और क्रिकेट प्रेमियों के बीच वैभव की यह उपलब्धि चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। सबकी नजरें अब इस नन्हे उपकप्तान पर होंगी — क्या वह बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जा पाएंगे?
#