VAN News

VAN News This is international news agency working around 29 countries. We provide true informative news to public
(12)

हमारा परिचय ��������
VAN News Official facebook Page
VAN News India page
VAN News India YouTube Channell
VAN News instagram page
VAN News HARYANA twitter Account
RNI NO. HARHIN 11317
व्यूज अराउण्ड न्यूज राष्ट्रीय हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र
जो सही में बस वही खबर मे पेज को लाइक,शेयर और फॉलो जरूर करें हर जिले,शहर,कस्बे,गांव से ब्यूरो,क्राइम रिपोर्टर,विज्ञापन प्रतिनिधि चाहिए तुरंत संपर्क करें 9354831865

26/06/2024
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूक कार्यक्रम आयोजितकरनाल। अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर ह...
26/06/2024

अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूक कार्यक्रम आयोजित

करनाल। अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुड़ी कुमार के मार्गदर्शन में एक दिवसीय 191 वां नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम उच्चाधिकारियों के आदेशों से हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा एब्रो इंडिया संस्थान तरावड़ी में किया गया। संस्थान के वरिष्ठ प्रबंधक यशपाल और प्रबंधक (मानव संसाधन) सतीश कुमार की अध्यक्षता और उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ जिसमें 100 से अधिक कर्मियों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने उपस्थित कर्मियों को नशे के विरुद्ध विस्तारपूर्वक जागरूक किया और बताया कि प्रतिबंधित नशा स्वापक औषधि एवं मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम संख्या 61 वर्ष 1985 के अंतर्गत पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। डॉ. वर्मा ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पुरे विश्व में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित नशा रखना, सेवन करना, क्रय और विक्रय करना दंडनीय अपराध है। उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन किया और कहा कि इस पर गुप्त सूचनाएं देकर नशा मुक्त हरियाणा अभियान में सहयोग करें। उन्होंने दूसरी प्रकार के नशा पर चर्चा करते हुए कहा कि बीड़ी सिगरेट तम्बाकू हुक्का आदि बहुत ही क्षति कारक नशे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार औसतन प्रति वर्ष संसार में 80 लाख लोग मरते हैं जबकि भारत में 19 लाख लोग औसतन मरते हैं। एक स्थान पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़े कहते हैं कि भारत में प्रतिदिन 5002 लोगों की मृत्यु का कारण केवल तम्बाकू उत्पाद है जिसमें बीड़ी सिगरेट और हुक्का भी आता है। उन्होंने आगे बताया कि घरों में लोग धूम्रपान करते हैं और अन्य सदस्य भी उस धूम्र का सेवन न चाहते हुए कर रहे होते हैं। इससे प्रत्येक 4 सेकंड में एक बच्चे की मृत्यु हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ज़िले के सरकारी अस्पताल में निशुल्क नशा मुक्ति केंद्र हैं जहाँ पर निशुल्क उपचार होता है। ब्यूरो द्वारा अभी तक 570 से अधिक लोगों को नशा मुक्त किया जा चूका है। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी चाहते हैं कि हमारे बच्चे नशे से दूर रहें तो सबसे पहले हम स्वयं नशा मुक्त हों. नशा छोड़ना कोई कठिन कार्य नहीं है. उन्होंने बताया कि समय समय पर बच्चों के शयनकक्ष आदि का निरीक्षण करते रहे. कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गयी. वरिष्ठ प्रबंधक यशपाल और प्रबंधक सतीश कुमार ने ब्यूरो अधिकारी डॉ. वर्मा का आभार व्यक्त किया।

नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम के साथ साइकिल यात्रा और कैंडल मार्च निकाल लोगों को किया जागरूक1 जनवरी से 23 जून तक 162...
26/06/2024

नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम के साथ साइकिल यात्रा और कैंडल मार्च निकाल लोगों को किया जागरूक

1 जनवरी से 23 जून तक 1621 नशा तस्करी के अभियोग अंकित कर 2245 को भेजा कारागार और 570 लोगों को किया नशामुक्त- डॉ. अशोक

कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो, थाना केयूके, लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल स्वास्थ्य विभाग और प्रयास संस्था द्वारा ब्रह्मसरोवर पर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पूर्व 25/26 की रात को कैंडल मार्च निकालकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा और प्रयास सदस्य कर्म चंद ने पीपली से ब्रह्म सरोवर, रेलवे स्टेशन, मोहन नगर और शहर में साइकिल यात्रा निकाल कर भी लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम हुआ। स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संदीप अग्रवाल की अध्यक्षता में काउंसलर बलविंद्र चौधरी और निशा ने भाग लिया। मानसिक स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सुरेंद्र मंढ़ाण की अध्यक्षता में करण सिंह, अनिल कुमार और बलवान सिंह ने सहभागिता की। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने ब्रह्मसरोवर पर लोगों को एकत्रित कर नशे के दुर्गुणों से परिचित कराते हुए कहा कि हम सभी चाहते हैं कि हमारे बच्चे नशा न करें लेकिन कुछ लोग स्वयं नशा करते हैं तो वे अपने बच्चों को कैसे कह पाएंगे। उन्होंने कहा कि नशे के कारण मनुष्य मृत्यु के समीप जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 1 जनवरी से 23 जून तक 1621 नशा तस्करी के अभियोग अंकित किये गए जिसमे 2245 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। इतना ही नहीं हम लोगों को नशा मुक्त करने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं। अभी तक ब्यूरो द्वारा 570 से अधिक लोगों का उपचार कराया गया है। कोई भी व्यक्ति 9050891508 पर नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गुप्त सूचना दे सकता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के सभी सरकारी अस्पतालों में नशे से छुटकारा दिलाने के लिए डॉक्टर और परामर्शदाता नियुक्त किये गए हैं। कुरुक्षेत्र में डॉ. सुरेंद्र मंढ़ाण और करनाल में डॉ. मनन गुप्ता तथा अन्य सभी ज़िलों के सरकारी अस्पताल में अन्य डॉक्टर केवल इसी कार्य के लिए नियुक्त हैं। मानसिक स्वास्थ्य विभाग से कर्ण सिंह ने भी लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागूक किया। इस अवसर पर प्रयास संस्था के सदस्य कर्म चंद, प्रशांत शर्मा, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी से ओमप्रकाश, स्वर्णकार चेतना दिल्ली से रमेश सोनी, जाट धर्मशाला से रमेश सहित सैकड़ों लोगों ने जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया।
-----------------

IKS in National Education Policy of India is a strategic move to foster a sense of identity and pride among learners: Pr...
26/06/2024

IKS in National Education Policy of India is a strategic move to foster a sense of identity and pride among learners: Prof. M.M. Goel

New Delhi, June 25 - “ Indian Knowledge Systems (IKS) in National Education Policy (NEP) of India is a strategic move to foster a sense of identity and pride among learners ,” believes, Former Vice Chancellor Professor Madan Mohan Goel known as Propounder Needonomics School of Thought superannuated Professor of Economics from Kurukshetra University. He was addressing Online NEP Orientation and Sensitization Programme organized by Malaviya Mission Teacher Training Centre (MMTTC) National Institute of Educational Planning & Administration (NIEPA) Delhi in collaboration with Shyam Lal College (University of Delhi) on the topic ‘ Indian Knowledge System: Relevance of Gita-based Needonomics and Anu-Gita ’. Professor Mona Khare Director MMTTC presided over the event. Programme Batch Coordinator Ms. Shivali Kharbanda, Associate Professor, SLC delivered the welcome address and presented citation on the achievements of Prof. M.M .Goel.

In knowledge economy, Saraswati the goddess of knowledge, creativity, learning and wisdom rules to help us generate Lakshmi, wealth and prosperity, believes Prof Goel.

Goddess Saraswati uses a swan as her vehicle which has a sensitive beak that enables it to distinguish milk from a mixture of milk and water and symbolizes the power to discriminate between good and bad, valuable and useless, told Prof. Goel.

To swim across the waters of life, the use of swan as vehicle by Saraswati demonstrates the critical need for a strong power of judgment, and that we must apply knowledge with discrimination for the good of self and society, mentioned Prof Goel.

We must understand Gita-based needonomics for needo-lifestyle taken from logo of LIC of India ‘Yogakshemam Vahamyaham’ based on sloka no 22 of Ch. 9 of Gita as common sense approach is ethical, nonviolent, environmental friendly and spiritual in nature , explained Prof Goel.

We can develop critical thinking and wisdom by becoming deserving children of Goddess Saraswati and must note that where Saraswati resides, Goddess Lakshmi soon arrives, told Prof Goel.

To script a new narrative of education based on Indian Knowledge System, we must become street SMART (simple, moral, action-oriented, responsive, and transparent), explained Prof. Goel.

Needonomics Assists in Creating a Balanced Agricultural Framework: Prof. M.M. GoelProf. M.M. Goel, former Vice-Chancello...
26/06/2024

Needonomics Assists in Creating a Balanced Agricultural Framework: Prof. M.M. Goel

Prof. M.M. Goel, former Vice-Chancellor of Jagannath University, Jaipur, illuminated the profound concept of Needonomics while addressing the students of Sri Karan Narendra Agriculture College, Jobner. He explained that Needonomics is an economic philosophy that prioritizes a needo-based approach in the allocation of resources and the consumption of agricultural products. This ideology not only balances the needs of farmers and consumers but also places a significant emphasis on the environment. Prof. Goel highlighted Needo-Agriculture, noting that agriculture based on its principles can create a balanced agricultural framework. Needonomics encourages farmers to use integrated and multidisciplinary techniques, allowing them to maximize the utilization of natural resources. Prof. Goel emphasized the necessity of becoming "street smart" (simple, moral, action-oriented, responsive, and transparent) stakeholders to craft a new narrative for Needo-Agriculture. It addresses the problems faced by farmers, meets consumer expectations, and takes crucial steps toward environmental conservation. He stressed that agriculture based on the principles of Needonomics is not only sustainable and equitable but also enhances the resilience of the agricultural sector. On this occasion, Prof. Goel presented a copy of "Anu-Gita" to the college faculty mrmbers. According to Anu-Gita, a person can achieve liberation (Jivanmukti) by performing good deeds while alive, whereas moksha (ultimate liberation) is attained after death. Dr. Prem Singh Shekhawat elaborated on the objectives of Needonomics Agriculture, stating that it aims to promote sustainable and environmentally-sensitive agricultural practices that maintain both long-term productivity and ecological balance. Dr. Sheela Kharkwal emphasized the urgent need to review the current conditions of the environment and human health, and then optimize the use of limited resources accordingly. This system nurtures collaboration and knowledge-sharing between farmers and scientists, enabling a blend of the latest research and traditional wisdom. During the program, Dr. M.K. Sharma and Dr. Balveer Singh Badhala were also present, adding to the significance of the event.

25/06/2024

'एक थी नदी सरस्वती' पर राष्ट्रीय सेमिनार का कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हुआ आयोजन मुख्य अतिथि भारत भूषण भारती जी पहुंचे, हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमन सिंह भी रहे मौजूद

*नशे के विरुद्ध जागरूकता के साथ रक्तदान कर युवाओं को नशे से दूर रहने के साथ रक्तदान के प्रति सजग किया। नशे से दूर रहे और...
25/06/2024

*नशे के विरुद्ध जागरूकता के साथ रक्तदान कर युवाओं को नशे से दूर रहने के साथ रक्तदान के प्रति सजग किया। नशे से दूर रहे और स्वस्थ जीवन यापन करें युवा- राजकुमार रंगा*

करनाल। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के दिशानिर्देशों से "नशामुक्त भारत पखवाड़ा" अभियान के अंर्तगत जो 12 जून से 26 जून, 2024 तक संपूर्ण भारत में चल रहा है। आज इस पखवाड़े के अंतर्गत हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के मुख्यालय, मधुबन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमे 50 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय राजकुमार कुमार रंगा मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवाओं को रक्तदान करना चाहिए और रक्तदान अति पुण्य का कार्य है। उन्होंने बताया कि यह रक्तदान शिविर विशेष रूप से नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे नशे से दूर रहने और रक्तदान कर स्वस्थ जीवन यापन करें। उन्होंने युवाओं से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है और ऐसे लोगों को भी जागरूक करने की जिम्मेदारी सबकी है जो नशे की सुई लगाकर अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा शिविर के संयोजक रहे जो अब तक 168 बार रक्तदान और 81 बार प्लेटलेट्स दे चुके हैं। उन्होंने शिविर के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहा कि नशा नाश का कारण है जबकि रक्तदान स्वस्थ जीवन की कुंजी है। नागरिक अस्पताल करनाल के क्षेत्रीय रक्त संचरण अधिकारी डॉ. संजय वर्मा की अध्यक्षता में रक्त संग्रहण किया गया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त सहायक कुलसचिव दविन्द्र सचदेवा विशेष रूप से पधारे हुए थे। शिविर में इन्होंने किया रक्तदान- रविन्द्र सिंह, रविन्द्र कुमार, जगजीत सिंह, नीरज, धर्म चंद, रिंकू कुमार, विक्रम, सतबीर सिंह, सुमित, नीशू राज, योगेश, योगेश, नरेश कुमार, रवि, सरदार गुरविंदर सिंह, श्रवनजीत सिंह, बलबीर सिंह, संदीप कुमार, वजीर सिंह, मनोज कुमार, नरेंद्र सिंह, श्रवण कुमार, विजेंद्र सिंह, अनिल कुमार, प्रेमवीर, नवीन, सुनील कुमार, राजेश कुमार, विजय कुमार, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, करमवीर सिंह, जोगिंदर सिंह, राहुल, सुनील कुमार, जय भगवान, विक्रांत, प्रशांत शर्मा, नरेंद्र, नितिन, कश्मीर सिंह, बलिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, पिता नरेंद्र और पुत्र नितिन ने एक साथ रक्तदान किया। इस अवसर पर रिंकू गोतम, लाइन अफसर विपिन कुमार, पीआर ओ दिनेश कुमार सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।

  will play the   of   Men's T20     2024 after defeating   and   will be back to home after defeated by  .   &   will b...
25/06/2024

will play the of Men's T20 2024 after defeating and will be back to home after defeated by . & will be two semi-finals of the tournament on 27th June...

24/06/2024

एक बार विधायक बन कर सेवा का मोका दे ..
क्या मौजूदा विधायक ने आज तक किसी एक बेटी की हल्का में शादी की हो बड़ा किसी विधायक ने कन्यादान में 11000 रुपये दिए हो बड़ी चनौती !

101 शादियाँ 15 अगस्त को चीमा फार्म पर होंगी बड़ी घोषणा समाजसेवी और हल्का लाडवा से विधानसभा उम्मीदवार विक्रमजीत सिंह चीमा !!

24/06/2024

Team won the match against by 21 runs in the last match of Super 8 of Men's T20 2024, if will win against by tomorrow then will be out of the tournament...

www.vannewsagency.com

24/06/2024

जिंजरपुर कुरुक्षेत्र:- सरपंच गुरदास सिंह ने किया कमाल गांव को बना दिया आदर्श गांव मात्र 28 वर्ष का है सरपंच !!

  won the match against host   by 10 wickets in 10th over only in   Men's T20     2024... www.vannewsagency.com
23/06/2024

won the match against host by 10 wickets in 10th over only in Men's T20 2024...

www.vannewsagency.com

Needo-agriculture based on the principles of Needonomics can create a balanced agricultural framework that prioritizes t...
23/06/2024

Needo-agriculture based on the principles of Needonomics can create a balanced agricultural framework that prioritizes the needs of farmers, consumers, and the environment: Prof M.M. Goel.

Jaipur, June 23,2024- “Needo-agriculture, grounded in the principles of Needonomics can create a balanced agricultural framework that prioritizes the needs of farmers, consumers, and the environment” , believes Propounder Needonomics School of Thought Dr Madan Mohan Goel, a three-time Vice-Chancellor including Jagannath University Jaipur and superannuated Professor of Economics Kurukshetra University. He was addressing the faculty of agriculture as the chief guest on the occasion of the felicitation function of Prof Shrawan Lal Sharma on superannuation from Jagannath University. Prof P.N. Kalla Dean Faculty of Science presided over the function. Prof Shrawan Lal Sharma proposed the vote of thanks.

Needonomics is an economic philosophy that advocates for a needs-based approach to resource allocation and consumption of agro-products including food, told Prof. Goel.

Needonomics, when applied to agriculture as Needo-agriculture, presents a holistic approach to addressing the multifaceted challenges faced by Indian agriculture, explained Prof. Goel.

By focusing on the genuine needs of people and the environment, needonomics can lead to a more sustainable, equitable, and resilient agricultural sector, told Former Vice Chancellor M.M. Goel.

The adoption of Needo-agriculture can ensure food security, enhance farmer livelihoods, and protect the environment, ultimately contributing to the broader goals of sustainable development in India, said Prof Goel.

To script a new narrative of needo-agriculture, we must become street SMART (simple, moral, action-oriented, responsive, and transparent) stakeholders, explained Prof. Goel.

On this occasion former Vice Chancellor M.M. Goel honoured Prof Shrawan Lal Sharma by presenting a copy of Anu-Gita and shawl.

नशे के विरुद्ध अभियान- प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित, प्रियंका ने पाया प्रथम स्थाननशे के विरुद्ध सड़कों पर साइकिल यात्र...
23/06/2024

नशे के विरुद्ध अभियान- प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित, प्रियंका ने पाया प्रथम स्थान

नशे के विरुद्ध सड़कों पर साइकिल यात्रा के माध्यम से दिया जा रहा है सन्देश

कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा नशे को लेकर चलाए गए विशेष पखवाड़े के अंतर्गत आज नशे के विरुद्ध अभियान नामक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की। यह प्रतियोगिता वात्सल्य वाटिका में शिक्षा प्राप्त करने वाले कक्षा 6 से 12 के मध्य हुई। वात्सल्य वाटिका के संचालक स्वामी हरिओम दास परिव्राजक की अध्यक्षता और उपस्थिति में यह प्रतियोगिता हुई। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्री ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने उच्चाधिकारियों के आदेशों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत प्रश्न पत्र प्रतिभागियों को दिया गया। प्रतियोगिता में 20 में से 20 अंक प्राप्त कर प्रियंका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुमारी किरण ने 17 अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 14 अंक प्राप्त करने वाले 6 विद्यार्थी रहे जिनके मध्य पुन: प्रश्न पूछकर तृतीय स्थान शिल्पा ने प्राप्त किया। स्वामी हरिओम दास परिव्राजक और डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि इन विजेताओं को हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारी सम्मानित करेंगे। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने प्रतियोगिता से पूर्व विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया और कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं, उन्हें समझाना सरल है। चूंकि वे ही देश का भविष्य है अत: देश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए वे सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति सिद्ध होंगे। इसीलिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो सबसे अधिक युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए जागरूक करती रहती है। इस अवसर पर अमन, अमन कुमार, नैना, शीतल, धनीराम सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रतिदिन की भांति आज भी कुरुक्षेत्र की सड़कों पर ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल पर सवार होकर लोगों को नशे से दूर रहने का सन्देश दे रहे थे।
--------------

BIG UPSET & OPS MOMENTS in   Men's T20     2024  won the match against WORLD CHAMPION   by 21 runs...
23/06/2024

BIG UPSET & OPS MOMENTS in Men's T20 2024
won the match against WORLD CHAMPION by 21 runs...

22/06/2024

Team won the match against by 50 runs, Indian team is unbeaten till now in Men's T20 2024...

www.vannewsagency.com

22/06/2024

बहन कुमारी शैलजा हैं मुख्यमंत्री पद की हकदार, हाई कमान करेगा फैसला, किरण चौधरी को नही छोड़नी चाहिए थी कांग्रेस बोले प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लक्ष्मी कान्त शर्मा !
थानेसर विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार हैं वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मी कान्त शर्मा !!

Address

24/2 City Court, Kalka Shimla Highway, Zirakpur/
Kurukshetra
136118

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VAN News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to VAN News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Kurukshetra

Show All