MEDIA Publicity Experts 24X7

MEDIA Publicity Experts 24X7 More than an ADVERTISING Agency;Complete & Total Media Marketing Solutions//Perfect Marketing Partne

16/02/2024

there, cake enthusiasts! Ready to turn your baking hobby into a budget-friendly...

An Agency that provides you all Marketing Solutions @ One spot; be it news or advertisement. Do follow us on Facebook, i...
28/06/2022

An Agency that provides you all Marketing Solutions @ One spot; be it news or advertisement. Do follow us on Facebook, instagram and other social media platforms.

06/05/2022
05/01/2021

ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के प्रतीक परम राम भक्त वीर बजरंग बलि हनुमान जी के प्राचीन श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, नज़दीक ब्रह्मसरोवर, कुरुक्षेत्र के मंगलवार के दर्शन कर जीवन कृतार्थ करें।।

हरियाणा में कोरोना की रफ़्तार में आयी कमी।।98 फीसदी हुआ रिकवरी रेट;एक्टिव केस हुए कम।।चंडीगढ़ से रिपोर्ट (04 जनवरी,2021)...
03/01/2021

हरियाणा में कोरोना की रफ़्तार में आयी कमी।।
98 फीसदी हुआ रिकवरी रेट;एक्टिव केस हुए कम।।

चंडीगढ़ से रिपोर्ट (04 जनवरी,2021):
हरियाणा में कोरोना के नये केसों की रफ़्तार में अब कमी आने लगी है यानि अब संक्रमण का पहले जैसा ज़ोर तो नहीं रहा है। अगर बात करें रीज़ प्रदेश भर में मिलने वाले केसों की, तो कोरोना के अब रोजाना 200 के करीब नये केस आ रहे हैं। वहीं रिकवरी रेट 98 फीसदी हो चुका है यानि अब कोरोना पर जल्द ही काबू पाया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें इसके लिए लगातार जुटी हुई हैं और स्वास्थ्य कर्मचारी दिन रात इसके लिए कार्यरत हैं।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के आकंड़ों के मुताबिक 03 जनवरी को प्रदेश में 218 नये कोरोना केस सामने आए, वहीं प्रदेश में अब तक पॉजिटिव केसों की संख्या 2 लाख 63 हजार को पार कर गई है। एक्टिव केस फिलहाल 2890 है।
प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आकंड़ा बढ़कर 2917 हो गया है, जिसमें 1973 पुरुष और 943 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल है। प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट में सुधार हुआ है और अब कोरोना का रिकवरी रेट 97.79 प्रतिशत पहुँच गया है।

देखिये मेडिकल बुलेटिन

केंद्र सरकार द्वारा बनाए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के मध्य दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व ...
27/12/2020

केंद्र सरकार द्वारा बनाए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के मध्य दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सिंधु बार्डर किसानों के पास पहुँचे।।

नई दिल्ली/सिंधु बार्डर से रिपोर्ट(27 दिसंबर): दिल्‍ली के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री आज किसानों के बीच सिंधु बार्डर पहुँचे। अरविंद केजरीवाल ने वहाँ कहा कि हमारे किसान पिछले 32 दिनों से ठंड के बीच सड़कों पर सोने को मजबूर हैं,क्यों? इससे मुझे दुख होता है कि अब तक 40 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मैं केंद्र सरकार से उनकी बात सुनने और कृषि कानूनों को निरस्त करने की अपील करता हूं। इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं, इनकी बातें सुनकर कृषि के तीनों कानूनों को वापस ले लीजिए। किसानों को राष्ट्रद्रोही कहा जा रहा है, अगर किसान राष्ट्रद्रोही हो गया तो तुम्हारा पेट कौन भरेगा? किसानों की खेती चली गई तो किसान कहां जाएगा? किसानों के पास क्या बचेगा?
बता दें कि उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों के सैंकड़ों किसान केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले काफी दिनों से सिंघु बॉर्डर पर जमे हुए हैं। सिंघु बॉर्डर पर डेरा डाले हुए किसानों की मांग है कि तीन नए कृषि कानून किसान विरोधी हैं, लिहाजा केंद्र सरकार इनको रद्द करे।एक महीने में अरविंद केजरीवाल दूसरी बार सिंघु बॉर्डर पहुंचे हैं। इससे पहले उन्‍होंने 8 दिसंबर को सिंघु बॉर्डर जाकर आंदोलनरत किसानों से मुलाकात की थी।इस दौरान सीएम ने एक सेवादार की तरह उनकी सेवा करने की बात कही थी।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदर्शनकारी किसानों से कहा, ‘‘हम सभी व्यवस्थाओं पर करीब से नजर रख रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि आपको (किसानों को) कम से कम परेशानी हो.’’ सिंघू बॉर्डर के दौरे में केजरीवाल ने दिल्ली सरकार द्वारा की गई व्यवस्था का भी जायजा लिया। गौरतलब है कि केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का मजबूती से समर्थन कर रही हैं। सिंघू बॉर्डर के अलावा किसान जिनमें से अधिकतर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं, दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।
29 दिसंबर को सरकार से बातचीत के लिए किसानों ने भेजा प्रस्ताव: बता दें कि किसानों ने सरकार से अगले दौर की बातचीत के लिए 29 दिसंबर को 11 बजे का समय तय किया है। बातचीत के लिए किसानों ने सरकार के सामने चार शर्तें रखी हैं, जिसमें तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग है।

वहीं दूसरी तरफ़ हिमाचल प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान आंदोलन और कृषि क़ानूनों के संदर्भ में कहा कि कोई भी मां का लाल किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकता है। ये मुकम्मल व्यवस्था कृषि कानूनों में की गई है। इसमें ये दुष्प्रचार किया गया है कि किसानों की जमीन कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग (Contract Farming) के माध्यम से छीन ली जाएगी।
रक्षा मंत्री ने कहा, 'जब भी देश में व्यापक सुधार हुए हैं उनका असर दिखने में थोड़ा समय लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में सुधार की शुरुआत की है, मैं किसान भाइयों से अपील करता हूं कि कम से कम डेढ़-दो साल इन कृषि सुधारों के असर को देख लीजिए।’ उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक कृषि सुधार से उन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई है, जो लोग किसानों के नाम पर अपने निहित स्वार्थ साधते थे। उनका धंधा खत्म हो जायेगा, इसलिए जानबूझ कर देश के कुछ हिस्सों में एक गलतफहमी पैदा की जा रही है कि हमारी सरकार MSP की व्यवस्था खत्म करना चाहती है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये क़ानून सिर्फ़ और सिर्फ़ कृषि को बढ़ावा देने और किसानों के हित सुरक्षित रखने हेतु बनाए गये हैं।

07/12/2020
01/12/2020

विश्व के एकमात्र ‘’स्वतः प्रकट दक्षिणमुखी हनुमानजी” एवं धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के प्रतीक श्री दक्षिणमुखी प्राचीन हनुमान मंदिर,नज़दीक ब्रह्मसरोवर, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के मंगलवार के दर्शन कर जीवन कृतार्थ करें।। जय हनुमान।।

आइए एक नज़र डालें, देश-प्रदेश और जिले की कुछ ख़ास खबरों पर ।।॰॰👉 सबसे पहले बात स्कूलों की।।हरियाणा में स्कूलों की इस तार...
30/11/2020

आइए एक नज़र डालें, देश-प्रदेश और जिले की कुछ ख़ास खबरों पर ।।॰॰
👉 सबसे पहले बात स्कूलों की।।
हरियाणा में स्कूलों की इस तारीख तक रहेगी छुट्टी, देखिये सरकारी आदेश।
पंचकूला (30 नवंबर): राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूल 10 दिसंबर तक बंद रहेंगे। पहले स्कूलों को 30 नवंबर तक बंद करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन खोले गए स्कूलों में आ रहे और प्रदेश में लगातार बढते मामलों की वजह से स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। हरियाणा में कोरोना हरियाणा के सभी स्कूल अगले और दस दिन बंद रखे जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है।
स्कूल खोलने के मामले में बताते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि पहले सरकार ने हरियाणा के सभी स्कूलों को 30 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया था लेकिन अब इस अवधि को 10 दिन और बढ़ा दिया गया है यानि अब स्कूल 10 दिसंबर तक बंद रहेंगे॥

कुरुक्षेत्र में SDM को किया सस्पेंड !! ओवरलोडिड वाहनों को बचाने के आरोप में हुई कार्रवाई!!कुछ दिन पहले कुछ लोग चढ़े थे ह...
30/11/2020

कुरुक्षेत्र में SDM को किया सस्पेंड !! ओवरलोडिड वाहनों को बचाने के आरोप में हुई कार्रवाई!!
कुछ दिन पहले कुछ लोग चढ़े थे हत्थे, एसडीएम के रीडर और चपरासी पर लगे थे आरोप!!
आइए जानें पूरा मामला....!!
कुरुक्षेत्र (30 नवंबर): हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले में SDM को सस्पेंड किया गया है। एसडीएम पर आरोप है कि वे ओवरलोडिंग गाड़ियां के बचाव में संलिप्त है। ओवरलोडिग गाड़ियां चलाने वाले वाहन-मालिकों को लालच देकर सड़क पर चेकिंग की जानकारी देने के मामले में फंसे लाडवा के तत्कालीन एसडीएम के रीडर व चपड़ासी के साथ अब स्वयं एसडीएम भी घेरे में हैं। इसी मामले में पहले एसडीएम का तबादला लाडवा से किया गया था, मगर अब उन्हें इसी मामले में निलंबित कर दिया गया है।
आपको याद होगा कि इस मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया हुआ है, जबकि एक आरोपित ने उच्च न्यायालय में जमानत याचिका लगाई हुई है। मामले की जांच डीएसपी रविद्र तोमर कर रहे हैं। सीएम फ्लाइंग के स्क्वायड के एसआई दिनेश कुमार ने दो नवंबर को सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में ओवरलोडिग गाड़ियों को चलाने वाले वाहन मालिक व दलालों को कुछ युवा सड़क पर चेकिंग कर रहे आरटीए, एसडीएम व सेल्स टैक्स के वाहनों की सही लोकेशन के बारे में जानकारी देते थे,जिससे ओवरलोडिड वाहन आसानी से निकल जाते थे। यह काम वाट्सएप के जरिए प्रत्येक जिले में व्हाटसप्प एडमिन की ओर से ग्रुप बनाकर किया जा रहा था।
गाड़ी मालिकों से अधिकारियों की रैकी कर अधिकारियों से सैटिंग करने की ऐवज में वे सुविधा शुल्क ले रहे थे। यह ग्रुप एडमिन सुविधा लेने वालों से एक हजार से दो हजार रुपये प्रति माह अपने बैंक खाते में डलवाते थे। सूचना देने वाले ने बताया कि अमरजीत नाम का युवक जिले में इस तरह का नेटवर्क चला रहा था। वह वेतन पर रखे लड़कों के माध्यम से चेकिग अधिकारियों की रैकी कराता था,यह भी कहता था कि कई अधिकारियों या उनके स्टाफ से उसकी सैटिंग है। अगर किसी की गाड़ी पकड़ी जाए तो वह उस गाड़ी को बिना जुर्माने के छुड़वाने में सक्षम है। जसप्रीत नाम का लड़का आरोपित अमरजीत के लिए अपनी मोटर साइकिल पर रैकी करता है।
सीएम फ्लाइंग स्क्वायड के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसआई सुरेंद्र के नेतृत्व में एसआई दयानंद, एसआई अनिश मलिक, एएसआई राजबीर, एएस आइ गुरचरण व मुख्य सिपाही प्रवेश कुमार की टीम गठित की। रेडिग पार्टी को सचिवालय में खड़ा कर दिया और जैसे ही आरटीए कुरुक्षेत्र की गाड़ी आफिस
से निकली तो एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर पीछे-पीछे चल दिया,एसआई भी अपनी टीम के साथ पीछे-पीछे चल पड़े। मोटरसाइकिल चालक आरटीए की गाड़ी का पीछा करते-करते फोन पर बात करता चल रहा था, वह उमरी चौक के पास खड़ी एक आई-20 कार के पास रुक कर गाड़ी के चालक से बात करने लगा।
गहन पूछताछ में आरोपित अमरजीत ने पुलिस को बताया था कि कुछ समय पहले लाडवा में एसडीएम कार्यालय के रीडर मंजीत व सेवादार प्रवीण को पैसे देकर कई बार एसडीएम लाडवा से गाड़ी छुड़वाई। इस पर पुलिस ने एसडीएम की संलिप्तता पर संदेश जताया था। लाडवा विधायक मेवा सिंह ने इस मामले को विधानसभा में उठाया था, इसी दौरान एसडीएम के तबादले के आदेश जारी हो गए थे। मगर विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया और इस मामले में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
वहीं जाँच करने वाले अधिकारी डीएसपी रविद्र तोमर ने बताया कि मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर ली गई है। पांचवें आरोपित ने उच्च न्यायालय में जमानत याचिका लगाई है।एसडीएम
के साथ संबंध के बारे में लगाए आरोपों के बारे में आरोपित मंजीत से खुलासा होगा।

कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले आए कुरुक्षेत्र में॥34 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर ठीक हुए॥कुल 1,42,887 में से 132085 सैंपल ...
29/11/2020

कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले आए कुरुक्षेत्र में॥
34 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर ठीक हुए॥
कुल 1,42,887 में से 132085 सैंपल नेगटिव॥
कुरुक्षेत्र (29 नवम्बर): जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कोरोना संक्रमण पर रविवार को जारी ब्यान में बताया कि कुरुक्षेत्र से 34 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही ज़िले में कोरोना संक्रमित होने के 55 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना से संक्रमित एक मरीज़ की मौत हो गयी है। वहीं दूसरी तरफ़ कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 7159 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए 1,42,887 सैम्पल में से 1,32,085 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।
जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने रविवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 55 नए केस सामने आए है और कुरुक्षेत्र में ही अलग-अलग जगहों से 34 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है और एक पाजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना के इस जिले में अब तक 7669 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 7159 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 115 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस तरह से अगर देखा जाए तो आज तक कुरुक्षेत्र जिले में कोरोना के 395 एक्टिव केस हैं॥

कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए जारी की नई गाइडलाइन्स। 1 दिसंबर से होंगी लागू॥👉लाक़डाउन से इंकार पर सख़्त ...
25/11/2020

कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए जारी की नई गाइडलाइन्स। 1 दिसंबर से होंगी लागू॥
👉लाक़डाउन से इंकार पर सख़्त उपाय को कहा॥
👉कोरोना की सेकेण्ड वेव को लेकर बढ़ने लगा भय॥
👉कई राज्यों में संक्रमितों का आँकड़ा एकदम बढ़ा।।

नई दिल्ली से एजेंसी की रिपोर्ट(25 नवंबर): केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यों से कोरोनोवायरस के मामलों को रोकने के लिए उपाय करने को कहा है।खासतौर पर उन इलाकों में, जहां हाल के हफ्तों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है।
1 दिसंबर से प्रभावी होने वाले दिशानिर्देश जारी करते हुए गृह मंत्रालय ने सुझाव दिया कि रोकथाम क्षेत्रों के सख्त प्रवर्तन, संपर्क ट्रेसिंग और "कोविड-उपयुक्त" व्यवहार को प्रोत्साहित करना होगा।
गृह मंत्रालय (एमएचए) ने निगरानी, रोकथाम और सावधानी के लिए दिशानिर्देश के साथ आज एक आदेश जारी किया, जो 1 दिसंबर, 2020 से प्रभावी होगा और 31 दिसंबर तक लागू रहेगा। दिशानिर्देशों का मुख्य फोकस COVID-19 के प्रसार के खिलाफ हासिल किए गए पर्याप्त लाभ को समेकित करना है जो देश में सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार गिरावट में दिखाई दे रहा है।
आदेश में ये भी कहा है कि इसके अलावा, कुछ राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में नए मामलों में हालिया स्पाइक को ध्यान में रखते हुए, त्यौहारों के मौसम और सर्दियों की शुरुआत में, यह जोर दिया जाता है कि महामारी को पूरी तरह से दूर करने के लिए सावधानी बनाए रखने और निर्धारित प्रतिरोधक रणनीति का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है।
एमएचए और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों / एसओपी की निगरानी, ​​नियंत्रण और सख्त पर्यवेक्षण पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
जिला, पुलिस और नगर निगम के अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे कि निर्धारित संशोधन उपायों का कड़ाई से पालन किया जाए।
स्थिति के आकलन के आधार पर, राज्य और केंद्रशासित प्रदेश, स्थानीय प्रतिबंध लगा सकते हैं,
जिसमें COVID-19 का प्रसार शामिल है।
👉निगरानी और नियंत्रण
राज्य / केंद्रशासित प्रदेश के अधिकारियों को सूक्ष्म स्तर पर, इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए, कंटेनमेंट ज़ोन की सूची संबंधित जिला कलेक्टरों और राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों की वेबसाइटों पर अधिसूचित करनी होगी। यह सूची स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ साझा की जाएगी।कंटेनमेंट जोन में सरकार द्वारा निर्धारित रोकथाम के उपायों की जांच की जाएगी।कंटेनमेंट जोन में केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त परिधि नियंत्रण होगा कि चिकित्सा, आपात स्थिति और आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए इन इलाक़ों में या उससे बाहर के लोगों की आवाजाही क़तई न हो।।

17/11/2020

परम राम भक्त हनुमान जी की सदा ही जय हो। ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के प्रतीक श्री दक्षिणमुखी प्राचीन हनुमान मंदिर, नज़दीक ब्रह्मसरोवर, कुरुक्षेत्र के मंगलवार के दर्शन कर जीवन कृतार्थ करें।। जय राम भक्त हनुमान ।।

पहले पीटीआई,अब ड्राइंग (आर्ट एण्ड क्राफ़्ट) टीचरोंको झटका।हाई कोर्ट ने रद्द की वर्ष 2006 की भर्ती॥ चंडीगढ़ व पंचकुला से ...
11/11/2020

पहले पीटीआई,अब ड्राइंग (आर्ट एण्ड क्राफ़्ट) टीचरों
को झटका।हाई कोर्ट ने रद्द की वर्ष 2006 की भर्ती॥

चंडीगढ़ व पंचकुला से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट (11 नवंबर 2020 संलग्न हाई-कोर्ट आदेश की प्रति)
हरियाणा प्रदेश देश भर में एक मात्र ऐसा प्रदेश बन चुका है जहाँ कभी 5, कभी 10, कभी 15-20 वर्ष सरकारी पद पर नौकरी के करने के बाद कोई अचानक से याचिका लगाकर भर्ती में ख़ामियाँ दिखाता है, भर्ती प्रक्रिया में बरती गयी अनियमितताओं के साक्ष्य प्रस्तुत करता है और देर सवेर पूरी भर्ती प्रक्रिया या तो रद्द की जाती है या उस भर्ती पर स्टे लगा दिया जाता है।अगर नियमों को ताक पर रखकर ऐसा होता है तो यकीनन ग़लत है और माननीय अदालत के निर्णय सही भी हैं पर ऐसे में नौकरी पर निर्भर उस टीचर के परिवार पर क्या गुजरती होगी या स्वयं वो टीचर व उस पर आश्रित परिवार के सदस्यों की मानसिक स्थिति क्या होती होगी, हम इस बात का अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते।ये ठीक वैसा ही है जैसे आप अपने शानदार से बड़े घर में आराम फ़रमा रहे हों और अचानक से भूकम्प या सुनामी आ जाए और आपका घर पूरी तरह से तहस नहस हो जाए॥
कुछ ऐसा ही वाक़या उन टीचरों के साथ होता दिख रहा है जिनको 10-15 साल काम करने के पश्चात अचानक से उस नौकरी से निकाल दिया जाए। ऐसी कल्पना भी असहज करती है पर हमारे प्रदेश में ऐसा कई बार हो चुका है और कुछ महीने पहले पीटीआई भर्ती प्रक्रिया रद्द होने के पश्चात अब ड्राइंग टीचरों को बड़ा झटका लगा है। आज ड्राईंग टीचरों के केस में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का फैसला आ गया है। इस केस में ड्राईंग टीचर केस हार गए हैं और अब ड्राइंग टीचरों की नौकरी जाना तय है।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 816 ड्राइंग टीचरों की नियुक्ति रद करने के एकल बैंच के फैसले के खिलाफ दायर अपील पर यह फैसला सुनाया गया है। सनद रहे कि हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने 20 जुलाई 2006 को विज्ञापन जारी कर 816 ड्राइंग टीचरों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे थे।
इसके खिलाफ एकल बैंच में दायर याचिका में बताया गया था कि इस दौरान नियम रखा गया था कि एक टेस्ट होने के अलावा 25 अंकों का साक्षात्कार होगा लेकिन बाद में कई बार नियमों को बदला गया।कुछ उम्मीदवारों के फार्म तो अंतिम तिथि के बाद भी जमा किए गए। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने पूरी नियुक्ति प्रक्रिया का रिकॉर्ड देखा तो सामने आया कि कमीशन चेयरमैन ने अन्य किसी भी सदस्य से परामर्श किए बिना ही नियुक्ति का पैमाना बदल दिया था।
वहीं इस भर्ती प्रक्रिया में नियुक्ति के दौरान ही एक और संशोधन करते हुए 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को ही इंटरव्यू में बुलाने की बात कही गई। इंटरव्यू के अंक 25 से बढ़ाकर 30 कर दिए गए। एक असफ़ल याची ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और हाईकोर्ट ने भर्ती को खारिज करते हुए कहा था कि भर्ती प्रक्रिया के बीच में नियमों में संशोधन नहीं किया जा सकता है।
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सिंगलबेंच के उस आदेश पर मोहर लगा दी है जिसके तहत सिंगल बेंच ने भर्ती को रद्द करने का आदेश दिया था।
याचिका दाखिल करते हुए विनोद कुमार व अन्य ने हाईकोर्ट की खंडपीठ को बताया कि हरियाणा स्कूली शिक्षा विभाग ने आर्ट एण्ड क्राफ़्ट शिक्षकों के 816 पदों के लिए 2006 में आवेदन मांगा था। इसके अनुरूप बड़ी संख्या में आवेदन पहुंचे थे।इसके बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया। जुलाई 2008 में परीक्षा की तारीख तय की गई और इसके बाद इंटरव्यू की तारीखें तय की गई। इस सब के बीच एक बार फिर से आयोग ने फैसला बदल लिया और शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पदों से 8 गुना आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाने का निर्णय लिया।
हैरानी की बात यह रही कि आयोग ने एक बार फिर से अपने निर्णय को बदल लिया और सभी आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाने का निर्णय लिया। सिंगल बेंच ने भर्ती में असफल रहे आवेदकों की याचिका पर सुनवाई करते हुए भर्ती प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका मंजूर कर भर्ती प्रक्रिया को नए सिरे से आयोजित करने के आदेश दिए थे।
इस सिंगल बैंच के आदेश को अब खंडपीठ के समक्ष चुनौती दी गयी थी। खंडपीठ ने कहा कि इस मामले में सिंगल बेंच के आदेश में कोई खामी नजर नहीं आती है। ऐसे में याचिकाकर्ताओं को राहत नहीं दी जा सकती है। इस बीच याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट से अपील की कि जब तक नई भर्ती नहीं हो जाती है तब तक उन्हें काम करने की अनुमति दी जाए लेकिन हाईकोर्ट ने इस मांग को खारिज कर दिया।

बरोदा के रण में फिर कांग्रेस की जीत।।कांग्रेस के इंदुराज नरवाल ने भाजपा के प्रत्याशी ओलम्पियन योगेश्वर दत्त को हराया।।12...
10/11/2020

बरोदा के रण में फिर कांग्रेस की जीत।।
कांग्रेस के इंदुराज नरवाल ने भाजपा के प्रत्याशी ओलम्पियन योगेश्वर दत्त को हराया।।
12300 वोटों से दी योगेश्वर को पटखनी।।

बरौदा से विशेष संवाददाता की रिपोर्ट (10 नवंबर):
कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले सोनीपत जिले के बरौदा
में एक बार फिर कांग्रेस ने अपना परचम फहरा दिया है। विदित रहे कि पूर्व में बरोदा हल्के से कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा विधायक थे और उन्होंने लगातार तीसरी बार यहाँ से विधान सभा चुनाव जीता था। उनकी मृत्यु के बाद यह सीट ख़ाली हो गयी थी और इसीलिए यहाँ बाय ईलेक्शन हुए थे।।
बरोदा हल्के में ओलम्पियन योगेश्वर दत्त बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में उतारे गये थे। पिछली बार के चुनावों की तरह इस बार भी योगेश्वर दत्त विजय की पताका लहराने में असफ़ल रहे।।
जानकारी के अनुसार बरोदा में कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल ने भाजपा के योगेश्वर दत्त को पटखनी दी। यहां पर 20वें राउंड की गिनती होने के बाद कांग्रेस के इंदुराज ने करीब 12 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। इंदुराज नरवाल उर्फ भालू ने भाजपा के योगेश्वर दत्त को हराया। बरोदा में आज सुबह आठ बजे मतगणना शुरु हुई थी। कांग्रेस के इंदुराज नरवाल ने बैलेट पेपर से लेकर जीत का सिलसिला जारी रखा और लगातार बढ़त बनाए रखी। हालांकि दो राउंड में कांग्रेस को भाजपा से कम वोट मिले। लेकिन कांग्रेस के इंदुराज नरवाल ने 18 राउंड
में ज्यादा वोट हासिल किये।
20th round
INC 60132 कांग्रेस
BJP 50176 बीजेपी
INLD 4980 इनेलो

अच्छी खबर : दीवाली पर दो घंटे पटाखे बजा सकते हैं हरियाणा के लोग; सीएम खट्टर ने किया ऐलान॥प्रदेश के अन्य गम्भीर मुद्दों प...
08/11/2020

अच्छी खबर : दीवाली पर दो घंटे पटाखे बजा सकते हैं हरियाणा के लोग; सीएम खट्टर ने किया ऐलान॥
प्रदेश के अन्य गम्भीर मुद्दों पर दिया बेबाक़ी से जवाब।
✔️एमबीबीएस की फ़ीस में बढ़ोत्तरी मामूली; पिछले कई सालों से नहीं हुई थी बढ़ोत्तरी॥अन्य राज्यों की तुलना में अब भी कम।
✔️कृषि क़ानून किसानों के हक़ में, कांग्रेस कर रही किसानों को गुमराह।।
✔️ ज़हरीली शराब से सोनीपत में हुई मौतें किसी भी स्तर पर सहीं नहीं, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई।

फ़तेहाबाद/चंडीगढ़ (08 नवंबर,2020):मुख्यमंत्री
मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि सरकार ने प्रदेश में दीवाली पर लोगों को दो घंटे पटाखे बेचने व बजाने की छूट देने का निर्णय लिया है। यह निर्णय बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए लिया गया है ताकि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद के गांव दौलतपुर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में सिर्फ़ दीवाली के दिन नागरिक सिर्फ दो घंटे पटाखे बजा सकते हैं। यह देखा गया है कि प्रदूषण के कारण ही कोरोना के संक्रमित मरीजों में भी बढ़ोतरी हुई है। प्रदूषण कम करने और कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर पटाखे बेचने व बजाने को प्रतिबंधित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने एमबीबीएस की फीस की बढ़ोतरी के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि फीस में मामूली बढ़ोतरी की गई है। पिछले काफी सालों से इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की तुलना में हरियाणा में मेडिकल कालेजों की फीस अब भी काफी कम है। दस लाख के बान्ड भरवाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इसलिए शामिल किया गया है ताकि विद्यार्थी एमबीबीएस करने के बाद प्रदेश में नौकरी कर सकें और अपनी सेवाएं प्रदेश के नागरिकों के लिए दें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का रूझान प्रदेश में नौकरी करने की ओर बढ़ाने के लिए बान्ड भरवाने की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसान आंदोलन बेअसर है।तीनों कृषि कानून किसानों के हक में है। कांग्रेस किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रही थी। कांग्रेस का चेहरा विधानसभा सत्र में बेनकाब हो चुका है। प्रदेश के लोगों ने देखा है कि कांग्रेस इस पर सस्ती राजनीति कर रही थी। विधानसभा में चर्चा में भाग न लेने से कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आ गया है। प्रजातांत्रिक व्यवस्था में यह जरूरी है कि पहले चर्चा हो और उसके बाद ही वोटिंग होती है।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बिहार के नतीजों और एग्जिट पोल का हरियाणा के राजनीतिक परिदृश्य में कोई महत्व नहीं है।
वहीं सोनीपत में जहरीली शराब पीकर काफ़ी लोगों की मृत्यु होने की घटना पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाएं सामाजिक और कानूनी स्तर पर
सही नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस पर संज्ञान लेते हुए एफआईआर के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने आगे इस पर बोलते हुए कहा कि मरने वालों के परिजनों को राहत राशि की घोषणा भी सरकार की ओर से की गई है और जल्द से जल्द जाँच ख़त्म कर शराब की अवैध बिक्री में शामिल पाए जाने वाले दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।।

✔️प्रदेश सरकार का बड़ा फ़ैसला: पटाखों पर बैन॥✔️राजस्थान, दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के बाद देश के पाँचवें राज्य में प...
06/11/2020

✔️प्रदेश सरकार का बड़ा फ़ैसला: पटाखों पर बैन॥
✔️राजस्थान, दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के बाद देश के पाँचवें राज्य में पटाखों की बिक्री पर बैन।
✔️एनजीटी (National Green Tribunal) राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने 18 राज्यों को भेजे नोटिस में पूछा
: 7 से 30 नवंबर तक पटाखों को जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बैन कर देना चाहिए या नहीं?

नई दिल्ली/ कोलकाता और चंडीगढ़ से हमारे रिपोर्टर्स की ख़ास रिपोर्ट (6 नवंबर):पटाखों के कारण होने वाले वायु प्रदूषण से ख़तरनाक बीमारी कोरोना यानि कोविड-19 वाइरस के प्रसार को बढ़ने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने राज्य में पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा।हरियाणा के यह आदेश जारी करते ही वह देश का पाँचवां ऐसा राज्य हो गया है जहां इस बार दीवाली जैसे रोशनी के त्योहार पर पटाखों (Fire-crackers) की बिक्री बैन कर दी गयी है यानि अब दीवाली का त्योहार बिना आतिशबाज़ी के ही मनाना पड़ सकता है।।
आपको बता दें कि वायु प्रदूषण (Air Pollution) के बढ़ते ख़तरे और अक्तूबर-नवंबर में हवा में ज़हरीले तत्वों की मात्रा के लगातार बढ़ने की वजह से पिछले कई दिनों से कई जानकार यह आशंका जता चुके हैं कि अगर यह एयर क्वालिटी index ऐसे ही बढ़ता है तो इसका सीधा असर कोरोना (Corona) के मामलों पर पड़ेगा।इसी के चलते राजस्थान, दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में पटाखे (Firecrackers) पहले ही बैन हो चुके हैं।।
पटाखा बैन करने के मामले पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) भी लगातार सुनवाई कर रहा है और इसी संदर्भ में देश के 18 राज्यों को एनजीटी (NGT) की ओर से नोटिस भेजे गए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने भी एसओपी जारी करते हुए पटाखे न चलाने की अपील की है। आज शाम 4 बजे तक सभी राज्यों को इसी पर अपना जवाब दाखिल करना है।
एनजीटी(NGT) ने इन 18 राज्यों से किया सवाल:
मंगलवार को एनजीटी ने याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली, यूपी, राजस्थान और हरियाणा को अगली सुनवाई के लिए नोटिस जारी किए थे। लेकिन अब इस सुनवाई में 14 और राज्य शामिल किए हैं जहां हवा की गुणवत्ता कमतर है; यह राज्य हैं:आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, नगालैंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल।।
पटाखा कारोबारियों की बात पर एनजीटी ने कहा:
पटाखों पर बैन को लेकर गुरुवार को एनजीटी में सुनवाई थी। इस दौरान पटाखा एसोसिएशन ने कहा कि पटाखा कंपनियों से 10 हज़ार लोग जुड़े हुए हैं।
बैन लगने से यह सब बेरोजगार हो जाएंगे। इस पर एनजीटी ने कहा कि हम जीवन का जश्न मना सकते हैं मौत का नहीं।। इसके कुछ देर बात ही दिल्ली सरकार ने दिल्ली में किसी भी तरह के पटाखे खरीदने-बेचने और चलाने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया।राजस्थान सरकार भी करीब 8 दिन पहले पटाखों पर बैन लगा चुकी है।।
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में आज कहा कि विस्तृत चर्चा के बाद राज्य में पूरी तरह से पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है व इस संबंध में नोटिस जारी किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी.एस. ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव अमित अग्रवाल तथा सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के महानिदेशक पी. सी. मीणा उपस्थित थे।।

देश-प्रदेश व जिले की ख़ास खबरों पर एक नज़र:✔️हरियाणा में बड़े स्तर पर हुए अधिकारियों के तबादले॥ डीएसपी को बनाया रोडवेज क...
24/10/2020

देश-प्रदेश व जिले की ख़ास खबरों पर एक नज़र:
✔️हरियाणा में बड़े स्तर पर हुए अधिकारियों के तबादले॥ डीएसपी को बनाया रोडवेज का जीएम देखिये साथ में संलग्न लिस्ट॥
✔️ हरियाणा में बड़े स्तर पर नायब तहसीलदारों की हुई है नियुक्ति॥ देखें संलग्न लिस्ट।।
✔️ कैथल के सस्पेंड किए गये CMO को किया गया फिर से बहाल॥ मिली नई नियुक्ति॥
कैथल : अभी हाल ही में बर्खास्त कैथल के सीएमओ डॉ. जयभगवान को फिर से बहाल कर दिया गया है। स्थानीय विधायक लीला राम गुर्जर ने सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा था और साथ ही वर्तमान सीएमओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
- लेकिन इस मामले में दो दिन बाद ही एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें खुद विधायक गुर्जर ही सीएमओ को कार्रवाई ना करने के बारे में कह रहे थे, इस तरह से इसके बाद विधायक खुद ही फंस गए।
-अब इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने सस्पेंड सीएमओ डॉ. जयभगवान को बहाल कर दिया है और सोनीपत के अस्पताल में पीएमओ के पद पर नियुक्त किया है।
-संलग्न नियुक्ति के आदेश ॥
✔️ हरियाणा के सात जिलों की 42 महिला प्रतिनिधियों को मिली सरकारी स्कूटी॥ आइए देखतें हैं उन महिलाओं की पूरी लिस्ट॥
जींद से सरकारी रिपोर्ट(24 अक्तूबर): प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सात जिलों की पंचायती राज संस्थाओं की 42 महिला जन प्रतिनिधियों को सराहनीय कार्य करने पर हीरो कम्पनी की स्कूटी देकर प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तरी हरियाणा के पांच जिलों की महिला जन प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए पंचकूला में भी सम्मान समारोह का आयोजन करवाया जाएगा।
- जींद जिले में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के सात जिलों- भिवानी, दादरी, जींद, हिसार, सिरसा, फतेहबाद और कैथल पंचायती राज संस्थाओं की महिला जन प्रतिनिधियों को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र और महिलाओं के विकास एवं उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा ताकि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहे बल्कि आगे आकर अपने क्षेत्र, गांव एवं इलाके के विकास में अहम भागीदारी निभाकर प्रदेश के विकास में शत प्रतिशत सहयोग दे सकें।
-उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में सराहनीय कार्यों के लिए महिला जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जा रहा है और जल्द ही पंचकूला में इसी तरह का एक कार्यक्रम और भी आयोजित किया जाएगा जिसमें शेष पांच जिलों की महिला जन प्रतिनिधियों को स्कूटी देकर सम्मानित किया जाएगा। इस तरह का पहला कार्यक्रम गुरूग्राम जिले में पहले आयोजित करवाया जा चुका है ।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कार्यक्रम में भिवानी जिले की जिला परिषद सदस्य श्रीमती सलोचना पोटलिया, अलका आर्य, मुडिया खुर्द ग्राम पंचायत की पंच मेनिया कौशिक, नवा गांव की सरपंच कुशम, बढुआ गांव की पंच पूनम, कटवार गांव की सरपंच राजबाला, चरखी दादरी जिले से बादरी गांव की सरपंच बीरमती, पालरी गांव की सरपंच सुमन बाला, बागवी गांव की सरपंच दर्शन, फतेहबाद जिले से जिला परिषद की सदस्या बीबो रानी इन्डोरा, पंचायत समिति सदस्या सुनीता रानी, बड़ोपल गांव की पंच शंकुतला, छिमों गांव की सरपंच ऊषा रानी, मयोंड कलां गांव की सरपंच रविन्द्र कौर, फुलंण गांव की पंच कमलेश, बागोंन गांव की सरपंच योगिता, नेहला गांव की सरपंच ऊमा देवी, भट्टु कलां गांव की पंच सुनीता देवी, हिसार जिले से जिला परिषद सदस्या ममता, अग्रोहा की पंचायत समिति सदस्या मोनिका, नारनौंद पंचायत समिति की सदस्य मीना, ढाणा खुर्द की सरपंच ऊषा रानी, चौधरीवास गांव की पंच मनीषा, ढाणी कुम्हारान की सरपंच सुनीता, चमार खेड़ा गांव की सरपंच अमिता,मजश्याम गांव की सरपंच एकता, भोजराज गांव की सरपंच सुनीता, जींद जिला से जिला परिषद की सदस्या कोमल, ब्लॉक समिति उचाना की सदस्या सुमन लता, खरकरामजी गांव की सरपंच सुनीता, सुलेहड़ा गांव की सरपंच मनिता, सुदकैण कलां गांव की सरपंच नवीन देवी, डूमरखां की पंच नीलम कुमारी, कैथल जिले से गोहरण गांव की पंच सलीना देवी, जगदशीपूर गांव की सरपंच निशान कौर, डूमरा गांव की सरपंच सुधा रानी, खेड़ी सिकन्दर गांव की सरपंच दर्शना देवी तथा कोल गांव की पंच सुदेश रानी, सिरसा जिले से जिला परिषद की सदस्या सुखराज कौर, नाथोरे गांव की सरपंच सुलोचना देवी, रामपुर थैल गांव की सरपंच विरपाल कौर, गोरणवाली गांव की सरपंच सुनीता देवी को स्कूटी देकर सम्मानित किया गया॥

20/10/2020

श्री दक्षिणमुखी प्राचीन हनुमान मंदिर, नज़दीक ब्रह्मसरोवर के मंगलवार के दर्शन कर जीवन कृतार्थ करें। बोल रम भक्त हनुमान की .. जय जय जय॥
जय हनुमान ॥ राम भक्त, पवनसुत, वीर बजरंग बलि हनुमान की सदा ही जय हो।।

👉 बरोदा का सियासी रण रोमांचक दौर में पहुँचा॥👉 14 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल॥ 2 निर्दलीयों ने नामांकन विदड्रा किया; क़ांग्रे...
19/10/2020

👉 बरोदा का सियासी रण रोमांचक दौर में पहुँचा॥
👉 14 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल॥ 2 निर्दलीयों ने नामांकन विदड्रा किया; क़ांग्रेस के पक्ष में बैठे।
👉 भूपेन्द्र सिंह हुडा ने संभालीं कमान॥
विशेष संवाददाता, बरोदा (19 अक्तूबर): राजनीति का ऊँट कब किस करवट बैठेगा,कोई कभी नहीं बता सकता, अलबत्ता कभी सियासी क़द बचाए रखने को, कभी व्यक्तिगत हित साधने हेतु तो कभी अपने धुर विरोधी को हराने के लिए नेताओं को अक्सर चुनावों के समय दल-बदल करते देखा जाता है।
कभी कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले बरोदा विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए अब नामाकंन वापस लेने का समय भी ख़त्म हो चुका है और अन्ततः क़यासों पर विराम लग गया है और वास्तविक प्रत्याशी ही मैदान में रह गये हैं।
आज निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. कपूर नरवाल और डॉ. जोगेंद्र मोर ने पूर्व में भरा अपना नामांकन वापस ले लिया और कांग्रेस को समर्थन दे दिया।
बरोदा के चुनावी दंगल में अब मुख्य पार्टियों के नेताओं सहित कुल 14 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। यही चौदह उम्मीदवार अब 3 नवंबर को होने वाले सियासी दंगल में अपनी किस्मत आजमाएँगे।।
इन 14 प्रत्याशियों में पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुडा से 30 हज़ार से अधिक वोटों से हारने वाले ओलम्पियन बीजेपी के योगेश्वर दत्त
फिर से इस चुनावी मैदान में उतारे गये हैं क्योंकि शायद किसी अन्य चेहरे पर विश्वास टिका नहीं और कार्यकर्ताओं में प्रत्याशी के नाम को लेकर कोई नाराज़गी ना आ जाए, शायद इसी लिए नया व्यक्ति ना लाकर, पूर्व में इसी रण से अपनी सियासी पारी की शुरुआत करने वाले ओलम्पियन पहलवान योगेश्वर दत्त पर फिर से दाँव लगाया है।
वहीं अन्य मुख्य पार्टियों में कांग्रेस से इंदुराज नरवाल, इंडियन नेशनल लोकदल से जोगेंद्र मलिक, भाजपा के पूर्व सांसद और अब अपनी खुद की पार्टी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से राजकुमार सैनी समेत 14 प्रत्याशी चुनावी दंगल में बचे हैं।ये प्रत्याशी प्रचार में जुट गये हैं और वोट अपील करनी शुरू करने लगे हैं॥
वहीं बरोदा में होने वाली सियासी हलचल आज दिन भर वहाँ के साथ साथ मीडिया पर भी चलती रही। सुबह जल्दी ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. कपूर नरवाल का नामांकन वापस लेने के लिए मनाने के लिए पहुंच गये थे,जिसके बाद महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी पहुंच गए और सभी ने मिलकर डॉ. कपूर नरवाल का नामांकन पत्र वापस करवाया और उसी दौरान ही निर्दलीय प्रत्याशी जोगेंद्र मोर ने भी अपना नामांकन वापस निकलवाया॥
बाकी किसका पलड़ा भारी रहेगा, ये वक़्त के गर्भ में है और आगामी 3 नवम्बर तक तो ये भी कहना मुश्किल है कि कांग्रेस ने अपनी सालों पुरानी सीट बचा ली है या बीजेपी ने दूसरी बार में क़िला फ़तह कर ही लिया है॥

प्रवेश।।

Address

Near Red Road, Gulzari Lal Nanda Marg
Kurukshetra
136118

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MEDIA Publicity Experts 24X7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MEDIA Publicity Experts 24X7:

Share