24/10/2020
देश-प्रदेश व जिले की ख़ास खबरों पर एक नज़र:
✔️हरियाणा में बड़े स्तर पर हुए अधिकारियों के तबादले॥ डीएसपी को बनाया रोडवेज का जीएम देखिये साथ में संलग्न लिस्ट॥
✔️ हरियाणा में बड़े स्तर पर नायब तहसीलदारों की हुई है नियुक्ति॥ देखें संलग्न लिस्ट।।
✔️ कैथल के सस्पेंड किए गये CMO को किया गया फिर से बहाल॥ मिली नई नियुक्ति॥
कैथल : अभी हाल ही में बर्खास्त कैथल के सीएमओ डॉ. जयभगवान को फिर से बहाल कर दिया गया है। स्थानीय विधायक लीला राम गुर्जर ने सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा था और साथ ही वर्तमान सीएमओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
- लेकिन इस मामले में दो दिन बाद ही एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें खुद विधायक गुर्जर ही सीएमओ को कार्रवाई ना करने के बारे में कह रहे थे, इस तरह से इसके बाद विधायक खुद ही फंस गए।
-अब इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने सस्पेंड सीएमओ डॉ. जयभगवान को बहाल कर दिया है और सोनीपत के अस्पताल में पीएमओ के पद पर नियुक्त किया है।
-संलग्न नियुक्ति के आदेश ॥
✔️ हरियाणा के सात जिलों की 42 महिला प्रतिनिधियों को मिली सरकारी स्कूटी॥ आइए देखतें हैं उन महिलाओं की पूरी लिस्ट॥
जींद से सरकारी रिपोर्ट(24 अक्तूबर): प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सात जिलों की पंचायती राज संस्थाओं की 42 महिला जन प्रतिनिधियों को सराहनीय कार्य करने पर हीरो कम्पनी की स्कूटी देकर प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तरी हरियाणा के पांच जिलों की महिला जन प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए पंचकूला में भी सम्मान समारोह का आयोजन करवाया जाएगा।
- जींद जिले में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के सात जिलों- भिवानी, दादरी, जींद, हिसार, सिरसा, फतेहबाद और कैथल पंचायती राज संस्थाओं की महिला जन प्रतिनिधियों को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र और महिलाओं के विकास एवं उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा ताकि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहे बल्कि आगे आकर अपने क्षेत्र, गांव एवं इलाके के विकास में अहम भागीदारी निभाकर प्रदेश के विकास में शत प्रतिशत सहयोग दे सकें।
-उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में सराहनीय कार्यों के लिए महिला जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जा रहा है और जल्द ही पंचकूला में इसी तरह का एक कार्यक्रम और भी आयोजित किया जाएगा जिसमें शेष पांच जिलों की महिला जन प्रतिनिधियों को स्कूटी देकर सम्मानित किया जाएगा। इस तरह का पहला कार्यक्रम गुरूग्राम जिले में पहले आयोजित करवाया जा चुका है ।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कार्यक्रम में भिवानी जिले की जिला परिषद सदस्य श्रीमती सलोचना पोटलिया, अलका आर्य, मुडिया खुर्द ग्राम पंचायत की पंच मेनिया कौशिक, नवा गांव की सरपंच कुशम, बढुआ गांव की पंच पूनम, कटवार गांव की सरपंच राजबाला, चरखी दादरी जिले से बादरी गांव की सरपंच बीरमती, पालरी गांव की सरपंच सुमन बाला, बागवी गांव की सरपंच दर्शन, फतेहबाद जिले से जिला परिषद की सदस्या बीबो रानी इन्डोरा, पंचायत समिति सदस्या सुनीता रानी, बड़ोपल गांव की पंच शंकुतला, छिमों गांव की सरपंच ऊषा रानी, मयोंड कलां गांव की सरपंच रविन्द्र कौर, फुलंण गांव की पंच कमलेश, बागोंन गांव की सरपंच योगिता, नेहला गांव की सरपंच ऊमा देवी, भट्टु कलां गांव की पंच सुनीता देवी, हिसार जिले से जिला परिषद सदस्या ममता, अग्रोहा की पंचायत समिति सदस्या मोनिका, नारनौंद पंचायत समिति की सदस्य मीना, ढाणा खुर्द की सरपंच ऊषा रानी, चौधरीवास गांव की पंच मनीषा, ढाणी कुम्हारान की सरपंच सुनीता, चमार खेड़ा गांव की सरपंच अमिता,मजश्याम गांव की सरपंच एकता, भोजराज गांव की सरपंच सुनीता, जींद जिला से जिला परिषद की सदस्या कोमल, ब्लॉक समिति उचाना की सदस्या सुमन लता, खरकरामजी गांव की सरपंच सुनीता, सुलेहड़ा गांव की सरपंच मनिता, सुदकैण कलां गांव की सरपंच नवीन देवी, डूमरखां की पंच नीलम कुमारी, कैथल जिले से गोहरण गांव की पंच सलीना देवी, जगदशीपूर गांव की सरपंच निशान कौर, डूमरा गांव की सरपंच सुधा रानी, खेड़ी सिकन्दर गांव की सरपंच दर्शना देवी तथा कोल गांव की पंच सुदेश रानी, सिरसा जिले से जिला परिषद की सदस्या सुखराज कौर, नाथोरे गांव की सरपंच सुलोचना देवी, रामपुर थैल गांव की सरपंच विरपाल कौर, गोरणवाली गांव की सरपंच सुनीता देवी को स्कूटी देकर सम्मानित किया गया॥