MODRAN NEWS

MODRAN NEWS MODRAN NEWSमीडिया/समाचार/प्रकाशन ये पेज मारवाड़ राजस्थान की विशेष खबरो के लिए बनाया है+918080033200+919828487886
(7)

खबर सजीवनी टुडे
27/02/2021

खबर सजीवनी टुडे

08/06/2015

🔹गुड मोर्निंग इंडिया🔹
सुबह सुर्खियाँ दी. 8-6-2015
**********************
🔹राजस्थान के कई इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी से हालात खराब
🔹राजस्थान के साँचौर पुलिस थाने में मेगी के विग्यापन के विरुद्ध अभिताभ, माधुरी, व प्रिती जिंटा के खिलाफ केस दर्ज
🔹दिल्ली : आज राजनाथ सिंह लखनऊ के तीन दिन के दौरे पर।
🔹दिल्ली : आज एमसीडी कर्मचारियो से मिलेंगे केजरीवाल।
🔹दिल्ली: आज सोनिया गाँधी से मिलेंगे लालू यादव।
🔹दिल्ली : बांग्लादेश के दौरे से लौटे पीएम मोदी।
🔹दिल्ली : आज से आईटीओ से आज दौड़ेगी मेट्रो।
🔹दिल्ली : आज लेंड बिल कमिटी की बैठक।
🔹आरएसएस सुप्रीमो मोहन भागवत को दी गई झेड प्लस सुरक्षा।
🔹मुंबई : आज लिना समेत 6 आरोपियों की होगी कोर्ट में पेशी।
🔹बिहार : आज पटना में बीजेपी की उच्चस्तरीय बैठक।
🔹बलिया : 3 फर्जी डॉक्टर को नकली दवाइयों के साथ होटल से किया गिरफ्तार।
🔹लखनऊ : आज पियूष गोएल करेंगे अखिलेश से मुलाकात।
🔹मेरठ : पुलिस ने महिला को बिनाह वजह पिटा। 3 महिला पुलिस कर्मी ससपेंड।
🔹आज से कैलाश मानसरोवर की यात्रा होगी शुरू।
🔹आज बांग्लादेश रवाना होगी टीम इंडिया।
🔹गुजरात: रामोल गेस लीकेज मामले में एक और शक्श को किया गिरफ्तार।
🔹गुजरात : अडास में ईटो के भठठे में काम करनेवाली दो युवतियो पर रेप।
🔹गुजरात: अहमदाबाद सहित राज्यभर में आज से स्कूले शुरू।
🔹गुजरात : राज्य के कई शहरो में तेज हवा के साथ बारिश। अरबी समुन्द्र में हवा का प्रेशर बना।
🔹आइआइफ़ा 2015: डायरेक्टर सुभाष घाई को लाइफ अचीवमेंट अवार्ड।
बेस्ट एक्ट्रेस कंगना रानौत और एक्टर शहीद कपूर।
🙏जगमाल सिहं राजपुरोहित मोदरान 🙏

06/06/2015

यह लड़का दिलीप सिंह पुत्र किशनसिंह
जाति राजपुरोहित निवासी अगवरी
तहसील आहोर जिला जालोर (राज.)
का है और ये अपने ही कुटुम्ब की एक
नाबालिग लड़की को लेकर भाग गया है,
ये लड़का जिस किसी महानुभाव को
दिखे, कृपया तुरंत मोबाइल नंबर
09530431975 पर संपर्क करें।

06/06/2015

सच्चाई के आईने काले हो गए . . बुजदिलों के घर मेँ
उजाले हो गए !
झूठ सरेआम बेखौफ बिकता रहा . . मैंने सच
बोला तो जान के लाले हो गए..

05/06/2015

Mobile Uploads

05/06/2015

शहीद जब्बरसिंहजी मोदरान

03/06/2015

हनुमानजी के साक्षात दर्शन कर फोटोग्राफी की जो यह

01/06/2015

मोदरान न्युज 01जुन
ब्रेकिंग न्यूज अभी अभी

आज तिरुपति मे भगवान गोविन्द स्वामी (महा विष्णुजी )की रथ यात्रा निकाली गई है
संकलन कुछ फोटो विडीयो
🔻🔽🔽⏬⏬🔽🔽🔻

31/05/2015

🔹गुड मोर्निंग इंडिया 🔹
सुबह सुर्खियाँ
31-5-2015
**********s***********
🔹मुंबई: आज से महाराष्ट्र के 12 टोल होंगे बंध। 53 टोल बूथो पर नहीं वसूले जा सकेंगे टेक्स।
🔹पाकिस्तान : नवाज शरीफ ने ISIS के अफसरों से की ख़ुफ़िया मीटिंग।
🔹दिल्ली: आज सुबह पीएम मोदी करेंगे सुबह 11 बजे मन की बात।
🔹दिल्ली : शुष्मा स्वराज आज करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस।
🔹दिल्ली: रेलवे 1 एसी कोच के किराए में बढ़ोती। 1 जून से लागु होंगे किराये।
🔹दिल्ली : आज से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी स्वीडन के दौरे पर।
🔹पटना : आप के प्रशांत-आनंद आज करेंगे स्वराज सवांद।
🔹दिल्ली : आज अजय माकन करेंगे श्रवण आपके द्वार योजना लौंच।
🔹उतराखंड : 1 जून से खुलेंगे हिम्कुंड साहिब के कपाट।
🔹आंध्र : गर्मी से अभी तक 1668 लोगो की मौत।
🔹जींद : आज से जनसंपर्क कार्यकर्म की शुरुआत करेंगे पूर्व सीएम हुड्डा।
🔹सहारनपुर : खानपुर मार्किट में से अवैध दवाईयां बरामद।
🔹गुजरात : आड़ेसर के पास कार ने पुलिस कोन्सटेबल को मारी टक्कर। कोन्सटेबल की मौत।
🔹आज मनाया जा रहा है वर्ल्ड टोबेको डे ।
🙏JJ RAJPUROHIT 🙏
♨MODRAN NEWS ♨

29/05/2015

1963मे दो फरवरी को पेट्रोल का पांच लीटर का रेट 3:60पैसा
वही
28/06/71को मोती महल में
दो मसाला डोसा 1:00/-
दो कप कॉफी 1:00/-
सिर्फ दो रुपए

28/05/2015

गुमशुदा तलाश

28/05/2015

राजस्थान के बाडमेर जिले का लाल शहीद धर्माराम को पुरा देश सत सत नमन् करता है 👏👏👏👏👏
🔹भाई धर्माराम के शव को देख लिपट पड़ा भाई बिजा राम

🔹MODRAN NEWS
🔹JJ MODRAN
🔹May 28, 2015,
🔹बाड़मेर। शहीद धर्माराम का शव जब शाम 6.30 बजे जालीपा स्थित केंट पहुंचा तो वहां पहले से खड़ा भाई बिंजाराम बॉडी के बॉक्स के लिपट कर बिलख पड़ा। इस बीच सैन्य अधिकारियों ने ढांढस बंधाया। इस दौरान परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहे।

धर्माराम और बिंजाराम दोनों सगे भाई है। बिंजाराम आर्मी में रहते हुए रिटायर्ड हो गए और अब पोस्ट ऑफिस में नौकरी कर रहे है, जबकि धर्माराम वर्ष 2006 से आर्मी में थे। उनके ढाई साल की एक बेटी और पांच माह का बेटा है। पिता गंगाराम को फरवरी 2015 में स्वर्गवास हो गया था, तब धर्माराम अंतिम बार घर आया था।

नई दिल्ली में सुबह 8.30 बजे शहीद धर्माराम के पार्थिक शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान सैन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद 11.30 बजे दिल्ली से वायुयान द्वारा शहीद का शव रवाना होकर 12.30 बजे जोधपुर पहुंचा। जहां सैन्य जवानों सहित अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजिल दी।

इसके बाद दोपहर 2 बजे सिविल गाड़ी से शहीद के शव को बाड़मेर लाया गया। शाम 6.30 बजे धर्माराम का पार्थिव शरीर बाड़मेर के जालीपा केंट पहुंचा। जहां सैन्य अधिकारियों परिजनों की मौजूदगी में शव को फ्रिजर में रखवाया गया।

गुरुवार तड़के 3 बजे जालीपा केंट से शव को तारातरा के लिए रवाना किया, 4 बजे तारातरा पहुंचा। इसके बाद सुबह 9 बजे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार होगा।

साथ पहुंचे एक सैन्य अफसर, दो जवान:

जम्मू कश्मीर में शहीद हुए धर्माराम के शव को गांव तक पहुंचाने के लिए एक सैन्य अफर और दो जवान जम्मू से बाड़मेर पहुंचे। यहां जालीपा केंट में शव को रखवाया गया। देर रात परिजनों की मौजूदगी में शव के साथ पैतृक गांव पहुंचे।

साहसपूर्वक पराक्रम को सलाम:

बाड़मेर के सपूत मातृ भूमि की रक्षा के लिए आतंकवादियों से लोहा लेते जम्मू में शहीद हो गया। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के ऊपर से हमले के बावजूद भी धर्माराम ने साहसपूर्वक पराक्रम दिखाते हुए खुंखार आतंकी के छीने में 30 गोलियां दागकर उसे मार गिराया। मातृ भूमि के ऐसे सपूत को देश शत शत नमन करता है।
♨ख़बरों की लगातार जानकारी के लिए मोदरान न्यूज पेज MODRAN NEWS page like kare

27/05/2015

एक सरकारी स्कूल के अध्यापक के पास क्या क्या काम रहते हैं तो जानिए

27/05/2015

मुझे भी कुछ कहना है

27/05/2015

चेलों जालौर चलों जालौर चलों जालौर
आज चलौ जालौर
चलौ जालौर
मोदरान न्यूज
जेजे.राजपुरोहित
ब्रेकिंग न्यूज
दिंनाक 27/05/015 देवासी समाज छात्रावास जालौर में बाकरा गाँव की घटना के विरुद्ध में देवासी समाज की
भव्य मीटिंग
📚📚📚

साथियों ,
दों दिन पहले जो बाकरा गाँव के दलाराम पुत्र दरगा जी कासेला और बहिन देशु पुत्री मांगीलाल जी मकवाना
बाकरा जिसकी शादी
तिरिकी गाँव में सालूराम पुत्र समाजी भीम के साथ में हुई हैं
देशु देवी कों ससूराल छोड़ने के लिए दलाराम देवासी बाईक पर ज़हा रहा था ,
जाते समय में बिच रास्ते में बाईक रोक कर लगुशंका के लिए रुके तों उस वक्त सफ़ेद गाडी टवेरा लेकर अमराराम पुत्र दुदा जी चौधरी( कोदली) गाँव सरदारगढ़ खेड़ा जालौर निवासी गाड़ी रोक कर भाई दलाराम और बहिन देशु को पूछने लगा की यहा क्यों रोक हैं बाईक
और कहा के हो भाई दलाराम और बहिन देशू कहा की हम बाकरा गाँव के हैं लेकिन उस गधे की नियत में खोट थी ईसलिए वों उस बहिन और दलाराम के साथ में अभद्रह व्यवाहार करने लगा बहिन देशु और भाई दलाराम के
साथ में मारपीट की और बहुत शर्मनाक अप शब्द भाषा बोलता हुआ वीडियो में दिखया जहा रहा हैं , इसका मतलब यह हुआ की यह गधा हमारी समाज को कमज़ोर समझ रहा है , उस वीडियो में हमारी समाज की बहिन बहुत कुरण क्षमा याश्ना रोती हुई मांग रही हैं फिर भी अमरा बहुत घटिया शब्दों से बहिन देशु को कुछ भी उपशब्द पूछते हुए दिखाया जा रहा हैं
जो पूरी देवासी समाज के लिए शर्मनाक घटना हैं , बहिन देशु और भाई दलाराम के साथ में मारपीट करते हुए वीडियो उतार कर सभी जगह पर सोसियल साईट पर फेला कर समाज को शर्मचार किया हैं ,
आज तों इन के साथ में हुआ कल अपने साथ में भी यह घटना घट सकती हैं,
इसलिए इस गधे को देवासी समाज के सभी समाज बंधू मिलकर और आगेवान मिलकर सबक सिखाओ और कड़ी से कड़ी सजा दिलाओं अब तों जाग जाओ साथियों अपनी समाज की बहिन बेटियों के साथ में आम रास्ते पर भी इस गधे जैसे लोग भी अभ्द्रह भाषा से सवाल जवाब करता हैं ईस गधे कों जीवन भर का सबक सिखाओ की दुबारा हमारी समाज के बहिन का नाम लेना ही भूल जाए की देवासी समाज की बहिनों के ऊपर ऊँगली या अभ्द्रह व्यवाहर करने पर क्या सजा मिलती हैं ,
बहिन और भाई के साथ जो भी हुआ हैं उस में इनको न्याया मिलना चाहिए उनके साथ में सरासर गलत हुआ हैं बहुत दुभाग्यपूर्ण व्यवाहार हुआ हैं ,
देवासी समाज के युवाओं को आगे आकर इस परिवार का साथ देकर इस गधे को कड़ी कड़ी सजा दिलावाओं
साथियों कल दिंनाक 27/05/015 बुधवार कों देवासी समाज छात्रावास जालौर में उस गधे को सबक सिखाने के लिए मीटिंग रखी गई हैं अधिक - अधिक समाज बंधू इस मीटिंग में भाग लेकर समाज हित में ठोस निर्णय लेवे और ऐसे असामाजिक तत्वों कों खिलाफ कड़ा फैसला लेवे और कोतवाली पुलिस थाना जालौर में उसके ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया हैं मगर उनके समाज के नेताओं ने उसकी पैरवी करके उसको जमानत दीला दी हैं और बहार घूम रहा हैं लड़के के बाप को धमकिया दे रहा हैं की मुकदमा वापिस लेले और तेरे लड़के को देशावर भेज दे और तेरे लड़के का मोबाइल यहा पर पड़ा हैं वों लेके जा नही वरना तेरे लड़को को मार दूँगा इसलिए कल ही उस गधे का हिसाब सुकता करना हैं उसको कल ही सबक मिलना चाहिए
आपका समाज बंधू
हरीश देवासी
👏👏👏👏👏

26/05/2015

ऐसी चारपाई कई देखी है क्या

26/05/2015

15 लाख का सपना :
कुछ दिन पहले सुना कि किसी ने कहा है मेरे खाते में भी 15 लाख आएंगे फिर मैं भी अमीर बन जाऊंगा
कल रात सोचते सोचते सो गया कि काश ये सच होता.....

रात को सपना आया मैंने देखा कि मेरे मोबाइल में SMS आया कि भारत सरकार ने 15 लाख मेरे "जान धन योजना वाले बैंक खाते में डिपाजिट कर दिए है मैं बड़ी ख़ुशी से उछलता हुआ कमरे से बाहर आया
सबको बोला "देखो देखो अच्छे दिन आ गए
मेरे र अकाउंट में 15 लाख आ गए"
घर वाले बोले ज्यादा खुश न हो
हमारे सबके खाते में भी 15 लाख आये है ये देखो...... कसम से बड़ा दुःख हुआ मुझे
फिर सोचा चलो दोस्तों को दिखाता हूँ
दोस्त बोले ज्यादा ना उछल हमारे खाते में भी 15 लाख हैं......सारी ख़ुशी फिर गायब
फिर सोचा चलो दूकान पर खूब सामान लेता हूँ
"भाई साहब ये रामू चाचा की दूकान क्यों बंद है" एक आदमी बोला भाई रामू चाचा ने तो दूकान बंद कर दी उन्हें अब दूकान की क्या जरूरत उनके खाते में तो 15 लाख आ गए
मे अब काम नही करना पड़ेगा.......
फिर सोचा चलो शॉपिंग माल में चलता हूँ
वहां देखा तो सब दुकान बंद थी उन लोगों को भी 15 लाख मिल गए थे.....
सोचा कोई बात नही होटल में खूब खाना खाता हूँ अपनी पसन्द का
अंदर देखा सब लोग जा चुके थे सिक्यूरिटी गार्ड भी नही था मतलब वो भी अमीर बन गया था उसके पास भी अब 15 लाख थे
बाजार गया तो सब रेहड़ी वाले चाय वाले
जूस वाले सब्जी वाले सब काम छोड़कर बैंक में जा चुके थे रूपये लेने क्योंकि अब किसी को काम करने की कोई जरूरत नही थी सबके पास "15 लाख" रूपये थे
शहर से बाहर गया तो सब फैक्ट्री बंद सब मजदूरों को 15 लाख मिल चुके थे सब नाच गा रहे थे......
"अच्छे दिन आ गए... अच्छे दिन आ गए"
शाम को खेतो की तरफ गया तो खेत में कोई नही था सब किसान खेती छोड़ कर घर जा चुके थे अब उनको धुप बारिश में काम करने की कोई जरूरत नही थी वो भी अमीर बन चुके थे
हास्पिटल देखा वहां डॉक्टर ताश खेल रहे थे पूछने पर बोले हमे कोई इलाज़ नही करना अब 15 लाख काफी जीवन भर के लिए....
फिर 5 दिन बाद पता चला अचानक लोग भूख से मरने लगे है क्योंकि खेत में सब्जी नही उग रही सब राशन की दुकान बंद है होटल ढ़ाबे भी बंद पड़े हैं
लोग बीमारी से मरने लगे हैं क्योंकि डॉक्टर भी नही हैं पशु भी भूख से मर रहे है खेत से चारा नही मिल रहा बच्चे भी भूख श से रो रहे है क्योंकि पशु दूध नही दे रहे लोग सड़को पर भागे फिर रहे है 1-1 लाख रूपये हाथ में लिए
"ये लो भाई 50 हज़ार रूपये 100 ग्राम दूध दे दो दिन से बच्चा भूख से मर रहा है
फिर 10 दिन बाद लोग मरने लगे कुछ जिन्दा लोग सड़कों पर रुपयों का बेग लिए घूम रहे है भाई ये लो ये लो 5 लाख रूपये हमे बस 5 किलो गेहूं देदो 10 दिन से भूखे हैं सब बाजार बंद हो चुके है अनाज नही है किसी के पास.....
सब तरफ मुर्दा लोग दिख रहे है
और मैं भी अपने "15 लाख" रूपये लिए भागा जा रहा हूँ.... लेलो भाई लेलो ये "15 लाख" बस रोटी का एक टुकड़ा देदो......
इतने में माँ की आवाज़ आई
"उठ जा कमीने कब से चारपाई को लात मार रहा है मर गया मर गया.... की आवाज़ लगा रहा है कोई बुरा सपना देखा क्या ?
नही माँ बुरा नही "अच्छे दिनो" का सपना देखा
उनसे अच्छे तो ये "बुरे दिन" हैं गरीब सही मगर घर में अनाज तो है पानी है बच्चे खेल रहे हैं पशु खेत में चर रहे हैं दुकानों पर भीड़ है
लोग आ जा रहे हैं......
चल पड़ा मैं भी अपने काम पर ये सोचते हुए
काश ! ये "15 लाख" कभी भी किसी के खाते में न आये तो अच्छा है वरना फिर काम कौन करेगा जब सबके पास "15 लाख" होंग

26/05/2015

मोदरान न्यूज
जेजे.राजपुरोहित
ब्रेकिंग न्यूज
रानीवाड़ा . भाई की मौत से आहत बहन की सांसे भी चंद घंटों बाद उखड़ गई और वह इस दुनिया से चल बसी। एक ही दिन में परिवार के दो सदस्यों के दुनिया से यूं विदा होने से आहत परिवार गहरे सदमे में है।

ज्ञात रहे कि रविवार सुबह सांचौर सड़क स्थित पाल गांव के पास कार से कुचलने से मोटरसाइकिल सवार रानीवाड़ा खुर्द निवासी प्रकाशकुमार (20) पुत्र कांतिलाल मेघवाल की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से मृतक की बहन गहरे सदमे थी और रविवार रात बहन की भी सांसे उखड़ गई। एक ही दिन दो मौतों से गांव में सन्नाटा पसर गया।

मृतक प्रकाश जयपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। परिवारवालों का कहना है कि प्रकाश अपनी बहन डायी कुमारी के इलाज के लिए रुपए लेने अपने ननिहाल सरनाऊ गया था। उसकी बहन धानेरा के एक अस्पताल में भर्ती थी। लौटते वक्त हादसे में प्रकाश की मौत हो गई।

अस्पताल में भर्ती प्रकाश की बहन को जब भाई के मरने का पता चला तो उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। चिकित्सकों ने उसे रैफर करने की सलाह दी। रात को ही डायीकुमारी (17) को डीसा ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। रात करीब 11 बजे मृतका का शव रानीवाड़ा खुर्द पहुंचा। सुबह परिवारजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया। मृतका बारहवीं कक्षा में अध्ययन कर रही थी।

25/05/2015

मोदरान न्यूज, जेजे.राजपुरोहित

24/05/2015

My son

24/05/2015

दो घंटे तक नहीं चलने दी ट्रेनें2015-04-08 00:33:31

मोदरान न्यूज
जेजे.राजपुरोहित

दो घंटे तक नहीं चलने दी ट्रेनें
रेलवे के एक अधिकारी की गिरफ्तारी से भड़के कर्मचारी
परेशान हुए हजारों यात्री
जीआरपी और रेलवे के अधिकारियों की आज बैठक
बेंगलूरु.रेलवे पार्किंग में लावारिस पड़े वाहनों की अवैध नीलामी के आरोप में गिरफ्तार पार्सल सुपरवाइजर को छोडऩे की मांग को लेकर दक्षिण पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों ने मंगलवार शाम 6 बजे से दो घंटे तक बेंगलूरु स्टेशन पर प्रदर्शन किया और यातायात परिचालन व्यवस्था ठप कर दो घंटे तक ट्रेनें नहीं चलने दीं। इससे कर्नाटक एक्सप्रेस, अर्नाकुलम एक्सप्रेस, मैलाडुदुरै एक्सप्रेस, इंदुपुर पैसेंजर व धर्मापुरी पैसेंजर के हजारों यात्रियों को काफी परेशानी हुई। बाद में दक्षिण पश्चिम रेलवे संभाग के डीआरएम संजीव अग्रवाल और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के आईजी आलोक कुमार के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी काम पर लौटे। बुधवार को इस मामले में दक्षिण-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक पीके सक्सेना के साथ जीआरपी की बैठक होगी।
इनका कहना है :
जीआरपी की कार्रवाई अवैध है। रेलवे प्रशासन को सूचित किए बिना किसी अधिकारी को गिरफ्तार करना गलत है। जीआरपी की इस कार्रवाई से रेलवे के कर्मचारी काफी नाराज हो गए थे। शुरू में बहुत कोशिश की गई लेकिन कर्मचारी नहीं माने और उग्र हो गए। उच्चाधिकारियों से बातचीत के बाद रुष्ट कर्मचारियों को समझाया गया तब वे शांत हुए। इस संदर्भ में राज्य सरकार को भी सूचित किया गया है।
-संजीव अग्रवाल (डीआरएम, दक्षिण पश्चिम रेलवे)

23/05/2015

निठा मलीयु हैं

22/05/2015

तेरहवीं बार पैदल यात्रा के दौरान एक भक्त श्री माँगीलाल पंवार ने कहा कि इस तरह मै मन मै विशवास के साथ

21/05/2015

MODRAN mataji mandeer me aaj vishesh pooja arasahna huhi

21/05/2015

गुड मोर्निंग इंडिया
मोदरान न्यूज
जेजे.राजपुरोहित
सुबह सुर्खियाँ
*********s***********
©दिल्ली : आज राजीव गाँधी की 24 वी पुण्यतिथि।
©दिल्ली: बीजेपी सरकार मना रही हे आतंकवाद विरोधी दिवस।
©अमेरिका : गुजरात के वलसाड के रहनेवाले भारतीय युवक की फ्लोरिडा में गोली मारकर हत्या।
©J&k : मीर को नजरबंदी के मामले में आज कश्मीर बंध।
©दिल्ली : मोदी सरकार के एक साल पूर्ण होने पर आज से एक सप्ताह शाही जलसा।
©दिल्ली : आजाद मार्किट में लगी भीषण आग । 12 दमकल की गाड़ियाँ मौके पर। आग काबू में।
©दिल्ली : पचोरी की याचिका पर आज सुनवाई।
©यूपी : मेरठ में घर में घुस कर डॉक्टर की हत्या।
©पश्चिम बंगाल : आज पेट्रोल पंप बंध रहेंगे।
©इलाहाबाद : 2 लोगो की गोली मार के हत्या।
©यूपी : आगरा की 8 साल की तैयबा का इलाज करवाएगी मोदी सरकार। तैयबा के दिल में छेद है।
©बिहार : पटना गाँधी सेतु पर जाम की वजह से एम्बुलेंस में एक महिला की मौत।
©दिल्ली: cbse के आज आ सकते है नतीजे।
©गुजरात : राज्य बीजेपी का आज गांधीनगर में वर्कशॉप।
©गुजरात : मेट्रो रेल केस संजय गुप्ता पर आज कोर्ट में सुनवाई।
©दिल्ली: सरकार विवाद मामले में केजरीवाल ने पीएम को लिखा ख़त।
©दिल्ली : सुनंदा पुष्कर केस में 3 लोगो के पॉलीग्राफ टेस्ट की मंजूरी।
©दिल्ली : मोदी केबिनेट की आज शाम 5 बजे अहम् बैठक।
©आईपीएल : बेंगलोर-चेन्नई के बिच टक्कर।
©फिल्म: पिकू ने अब तक 107 करोड़ की कमाई की।
©मौसम: देश में आज तेज गर्मी की भविष्यवाणी। कई राज्यों में बारिश होने की सम्भावना।
©जालौर जिले के ऊनडी गांव में दुर्घटना में थलवाड के दो युवकों की मौत
©उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कोल्ड्रिंक की बोतल में साफ का बच्चा निकाला पुरे परिवार की नींद उड़ा गई
🙏जे जे राजपुरोहित मोदरान 🙏

Address

MODRAN [JALORE]
Modran
343028

Telephone

+918082511808

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MODRAN NEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Modran media companies

Show All

You may also like