MODRAN NEWS

MODRAN NEWS जालोर जिले व देश,दुनिया की ब्रैकिग न्युज देखने के लिए हमारे MODRAN NEWS पेज तक पहुच गए हो तो लाइक भी करे

यदि  #मतदान के दिन आपकी उंगली पर स्याही का निशान नही लगा हो तो अगले पांच साल तक आपको किसी पर उंगली उठाने का अधिकार नहीं ...
26/04/2024

यदि #मतदान के दिन आपकी उंगली पर स्याही का निशान नही लगा हो तो अगले पांच साल तक आपको किसी पर उंगली उठाने का अधिकार नहीं है।
✍️ जेजे राजपुरोहित #मोदरान न्यूज

https://x.com/Kalyansingh121/status/1778481170319356309?t=KzkOaFA_ZK5IXiJxT7KITg&s=08* #मोदरान  #रेलवे_की_लापरवाही यात्र...
12/04/2024

https://x.com/Kalyansingh121/status/1778481170319356309?t=KzkOaFA_ZK5IXiJxT7KITg&s=08

* #मोदरान #रेलवे_की_लापरवाही यात्रियों को हो सकती है भारी पिछले कई दिनों से रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के आगमन के समय प्लेटफार्म व रेलवे परिसर में हो जाता है घोर अन्धकार,महिने में 10 दिन होती है ऐसी समस्या होती है*




नववर्ष 2024 के आ दिन पर  #मोदरान की जनता को रेलवे से निम्न सुविधाओं की उम्मीद है जो रेलवे जल्द पुरी करेगा
02/01/2024

नववर्ष 2024 के आ दिन पर #मोदरान की जनता को रेलवे से निम्न सुविधाओं की उम्मीद है जो रेलवे जल्द पुरी करेगा

13/11/2023

दीपों से जगमग समाज रहे...प्रकाश से रोशन सबका जीवन रहे।

दीपोत्सव की इस शाम दीपों की रोशनी से समाज में फैला सारा अंधकार दूर हो- इसी प्रार्थना के साथ आप सबको दीवाली की शुभकामनाएं।

#दीपावाली2023
#नववर्ष२०८०

#जगमालसिंह #राजपुरोहित जेजे
#मोदरान/ #जालोर।
#स्वतंत्र_पत्रकार

20/10/2023
*15 बच्चो का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे चयन होने पर डकातरा के ग्रामीणों मे छाई ख़ुशी की लहर*                     ...
09/10/2023

*15 बच्चो का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे चयन होने पर डकातरा के ग्रामीणों मे छाई ख़ुशी की लहर* बाकरारोड-नाजुदेवी पारसमल सालेचा राउमावि बाकरागांव मे 67 वी जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयी 17 व 19 वर्ष छात्र छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच मे हुआ था इस प्रतियोगिता मे डकातरा के प्रतिभागियो ने तीनो खेलो मे भाग लिया था जिसको लेकर 15 बच्चो का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे चयन होने पर ग्रामीणों मे ख़ुशी की लहर दिखाई दी. इस अवसर पर प्रधानाचार्य कैलाचंद्र शर्मा राउमावि डकातरा ने बताया की बच्चो ने मलखम्भ. स्केटिंग व साईकलिंग जैसे खेलो मे भाग लिया जिसको लेकर तीनो मैचों मे 17 व 19 वर्षीय छात्र छात्रा मे प्रथम हैतल.संगीता. खुशबु कुमारी. संजय कुमार. उर्मिला कुमारी. किरण कुमार. कृष्ण कुमार द्वितीय स्थान मीणाकंवर. सुमन कुमारी. भागीरथ. हंसु कुमारी. भानुकुमार प्रदीपसिंह तृतीय स्थान मनीषाकुमारी. मेहराराम ने प्राप्त किया. वही प्रधानाचार्य द्वारा प्रोत्साहित करने के लिए प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों बच्चो को ग्यारह व पांच हजार रूपये नकद देने व वार्षिकोत्स्व पर सम्मानित करने की घोषणा की.और ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य सहित विद्यालय परिवार का आभार प्रकट किया. तो दूसरी और अध्यापको की कमी होने के बावजूद भी विद्यालय शेक्षणिक व खेलकूद मे उतरोतर प्रगति कर रहा है इस मौक़े पर शारीरिक शिक्षक गोपालसिंह बालावत. टीम प्रभारी सुंदरसिंह चौहान. मिठाराम. भलाराम. खेमाराम परमार. नरेंद्रकुमार व राजुकुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

06/10/2023

केंद्र सरकार ने भारत में अपने प्लेटफार्म

06/10/2023
बाकरारोड-नाजुदेवी पारसमल सालेचा राउमावि बाकरागांव मे 67 वी जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयी 17 व 19 वर्ष...
04/10/2023

बाकरारोड-नाजुदेवी पारसमल सालेचा राउमावि बाकरागांव मे 67 वी जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयी 17 व 19 वर्ष छात्र छात्रा स्केटिंग. साईकलिंग व मलखम्भ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन अध्यक्ष जोगेश्वर गर्ग विधायक जालौर. मुख्य अतिथि अतिथि भेरुसिंह चम्पावत सरपंच बाकरा. विशिष्ट अतिथि मनोहरलाल मीणा डीईईओ जालौर. श्रीराम गोदारा डीईईओ प्रारम्भिक जालौर. रमेशचंद्र खोरवल एसीबीईओ जालौर. लुम्बाराम आरपी सीबीईईओ प्रतिनिधि सायला. रमेशकुमार राव प्रधानाचार्य बाकरा की मौजूदगी मे किया गया इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत साफा व माला पहनाकर बेंड बाजो की धुन के साथ किया गया प्रतिभागियो ने परेड के बढ़ते कदमो के साथ अतिथियों को सलामी दी और अतिथियों ने ध्वजारोहण कर खेल की शुरुआत की. इस मौक़े प्रधानाचार्य रमेशकुमार राव ने प्रतिवेदन पढ़कर बताया कि इस प्रतियोगिता मे 225 प्रतिभागियो ने भाग लिया और विद्यालय मे बास्केटबॉल के मैदान बनाने को लेकर विधायक को आग्रह किया इस मौक़े पर विधायक ने कहा कि बाकरा गांव मे भामाशाह कि कमी नहीं है. यदि अगले चुनाव मे जीतकर आया तो पहला काम आपका बास्केटबॉल के मैदान का कार्य होगा. अतिथियों ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि खेल को खेल कि भावना से खेलना चाहिए जिससे आपसी भाईचारा बढ़ता है इस खेलकूद प्रतियोगिता का नेतृत्व कर रहे दशरथसिंह मंडलावत ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का अंजाम अच्छे स्तर पर करने व भामाशाह का सहयोग लेकर करवाने पर अतिथियों ने आभार प्रकट किया. इस अवसर पर मंच संचालन लादूराम विश्नोई ने किया.

साबरमती से मोदरान जालोर  होते हुए जैसलमेर का टाइम टेबल
02/10/2023

साबरमती से मोदरान जालोर होते हुए जैसलमेर का टाइम टेबल

नया टाइम टेबल समदड़ी स्टेशन
02/10/2023

नया टाइम टेबल समदड़ी स्टेशन

माँ तू ही है चंडी माँ तू ही आशापुरा भवानी है,तू जगत खिलावन भी तू ही प्रतिपाला है,भव पार करो उसको जो जपता माला है,माँ तू ...
01/10/2023

माँ तू ही है चंडी माँ तू ही आशापुरा भवानी है,
तू जगत खिलावन भी तू ही प्रतिपाला है,
भव पार करो उसको जो जपता माला है,
माँ तू ही है चंडी माँ तू ही आशापुरा भवानी है,

जो श्रद्धा भावना से आ जाए दर तेरे ,
तू बन के सहाई माँ सब काटे अंधेरे
अन धन कर के माँ तूने समबाला है,
माँ तू ही है चंडी माँ तू ही आशापुरा भवानी है,

जो देखे तुझे दाती जैसे भी मन से माँ,
तू उसपे करे किरपा वैसे ही ढंड से माँ,
बरसो से सुने पड़े माँ किया उजाला है,
माँ तू ही है चंडी माँ तू ही आशापुरा भवानी है,

तेरी दया का अंत नहीं तू सब से निराली है,
तू हींग राज में माँ तू खप्पर वाली है,
*"जेजे राजपुरोहित सूर्यवंशी"* को क्यों भूले तेरी लाया दुशाला है,
माँ तू ही है चंडी माँ तू ही आशापुरा महोदरी मातेश्वरी भवानी है,

✍️ *जेजे सूर्यवंशी राजपुरोहित*
*मोदरान/ जालोर।*
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

14/09/2023

केरल में निपाह वायरस के 5 केसों की पुष्ट

🙏👆 **14 SEPETEMBER को 11 बजे,JNVU हिंदी विभाग में हिन्दी दिवस समारोह मनाया जाएगा**
13/09/2023

🙏👆 **14 SEPETEMBER को 11 बजे,JNVU हिंदी विभाग में हिन्दी दिवस समारोह मनाया जाएगा**

13/09/2023
*खुश खबर खुश खबर*     *बाड़मेर से बांद्रा (साप्ताहिक) दो अलग-अलग ट्रेनों का होगा संचालन दोनो नई ट्रेन समदड़ी-भीलडी के मो...
12/09/2023

*खुश खबर खुश खबर* *बाड़मेर से बांद्रा (साप्ताहिक) दो अलग-अलग ट्रेनों का होगा संचालन दोनो नई ट्रेन समदड़ी-भीलडी के मोकलसर जालोर मोदरान भीनमाल रानीवाडा भीलडी पाटण महेसाणा अहमदाबाद होकर मुम्बई बांद्रा टर्मिनस के बीच चलेगी यह ट्रेन12997 बुधवार को रात्रि 23:50 पर रवाना होगी यह ट्रेन गुरुवार को शाम 6 बजे बाडमेर पहुंचेगी वही दुसरी ट्रेन 19009 बान्द्रा टर्मिनल से शुक्रवार को शाम 7:25बजे रवाना होकर बाडमेर शनिवार दोपहर 1:40 बजे पहुंचेगी। वही बाडमेर यह ट्रेन शनिवार को रात्रि 9:30बजे व गुरुवार को रात्रि 10:50बजे रवाना होगी जो मुम्बई रविवार को व शुक्रवार को दोपहर 3;50PM को पहुंचेगी दोनो एक्सप्रेस ट्रेन के रुप मे चलेगी*

27/08/2023

अदालतें अब फैसलों को सालों लंबित नहीं रख सकतीं।
जिरह पूरी होने के 30 दिन में सुनाना होगा फैसला।
पुलिस को 90 दिन के अन्दर आरोप पत्र दाखिल करना होगा।
अधिकतम 180दिन में जांच होगी समाप्त।
भारतीय न्याय संहिता,भारतीयनागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 के ये होंगे बदलाव।

19/08/2023

☮ यदि कोई व्यक्ति ज्यादा सोता है तो वो ज

02/08/2023

LPG सिलेंडर या खराब रेग्युलेटर से गैस का

*मुकंदसिंहजी पुत्र  मोहब्बत सिंहजी राठौड़ मोदरान के दुःखद निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ ईश्वर दिवगंत आत्मा को चीर शांति...
17/07/2023

*मुकंदसिंहजी पुत्र मोहब्बत सिंहजी राठौड़ मोदरान के दुःखद निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ ईश्वर दिवगंत आत्मा को चीर शांति प्रदान करें ॐ शान्ति शांति शांति ।।* ✒️🈁
💐💐💐💐💐💐💐💐

यह था गैस की रेट बहुत ढूंढने के बाद में मिला
11/07/2023

यह था गैस की रेट बहुत ढूंढने के बाद में मिला

भीनमाल: खानपुर नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, नदी किनारे बैग, चप्पल, बाइक की चाबी और कपड़े मिले, सूचना पर DYSP हिम्म...
09/07/2023

भीनमाल: खानपुर नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, नदी किनारे बैग, चप्पल, बाइक की चाबी और कपड़े मिले, सूचना पर DYSP हिम्मत सिंह व थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह पहुंचे मौके पर
सद्दाम खान के रुप मे पहचान हो रही है

Address

Modran
343028

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MODRAN NEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MODRAN NEWS:

Videos

Share