मिर्ज़ापुर का पहला डिजिटल मीडिया आउटलेट: "समय के साथ - बढ़ता विश्वास"
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल, मिर्ज़ापुर जनपद के लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट है। जो भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तरह रजिस्टर्ड निजी कम्पनी है। यह 8 सेप्टेंबर 2014 से मिर्ज़ापुर जनपद में डिजिटल तकनीक के माध्यम से सूचना-प्रसारण एवं जागरूकता का कार्यभार संभाले हुये है।
इसका मुख्य उद्देश्य मिर्ज़ापुर से सम्बंधित सभी सूचनाओं
को जनमानस तक पहुँचाना, उन्हें शिक्षित करना एवं उनका मनोरंजन करना है। हमारा सम्बंध किसी भी सरकारी,आधिकारिक,राजनीतिक दलों या संस्थान से नहीं है हम स्वतंत्रत पत्रकारिता एवं अभिव्यक्ति की आज़ादी में पूर्ण रूप से विश्वास रखतें हैं ।
हमें मिर्ज़ापुर जनपद का सबसे पहला पंजीकृत वेब न्यूज़ पोर्टल होने का गौरव प्राप्त है साथ ही यह भी स्पष्ट करना आवश्यक है कि इस पोर्टल को मिर्ज़ापुर प्रशासन व अधिकारियों के द्वारा संचालित नहीं किया जाता है।
Mirzapur Official फ़ेसबुक पेज जनपद का सबसे बड़ा फ़ेसबुक पेज है जिस पर 2 लाख 80 हज़ार से अधिक लोग जुड़े हैं तथा इसके मासिक पाठकों की संख्या 29 मिलियन से अधिक है ।
विगत 8 वर्षों में मिर्ज़ापुर ऑफिशियल बिना किसी आर्थिक लाभ एवं सहायता से जनपद के कई ज्वलंत मुद्दों पर प्रकाश डाला है जिसके फलस्वरूप उन समस्याओं का निवारण करने में सम्बंधित अधिकारियों को काफ़ी सहायता मिली है।
मिर्ज़ापुर की जनता की भारी मांग पर इस न्यूज़ www.mirzapurofficial.in पोर्टल को प्रारंभ किया गया है अब आप ख़बरों को विस्तार से पढ़ एवं साझा कर सकेंगे । हमारी प्राइवेसी पॉलिसी एवं डिस्क्लेमर को पढ़ें ।
हमारे टीम के कार्यकर्ता निरंतर आप तक सभी खबरों को पहुँचाने में जुटे हुए हैं यदि आपको Mirzapur Official Website का कार्य पसन्द आता है तो इसे शेयर करके हमारे मनोबल में वृद्धि करें, हमारे लिए आप जनपद वासियों का यह सहयोग अनमोल है ।
हमारे सोशल मीडिया पर इन लिंको के माध्यम से जुड़े
फ़ेसबुक https://www.facebook.com/MirzapurOfficial
ट्विटर https://twitter.com/Mirzapuroffical
इंस्टाग्राम https://www.instagram.com/MirzapurOfficial
आप हमें मिर्ज़ापुर जनपद से जुड़ी कोई भी सूचना (फ़ोटो/वीडियो) ईमेल के माध्यम से हमें भेज सकते हैं हमारा पता है [email protected]
मिर्ज़ापुर की सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन वेबसाइट- Mirzapur Official Website