23/06/2024
*मिर्जापुर मे भू माफिया द्वारा प्रार्थी की जमीन आ0नं0 1195 रकबा 0.4450 हे० स्थित मौजा सेमरी, तालुका मझवां, परगना कांशिवा तहसील सदर, जिला मीरजापुर कब्जा करने व प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार वालो को जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे।*
मिर्ज़ापुर में थाना कछवा के अंतरगत ग्राम सभा केवटावीर (अख्तियारपुर )मे प्रार्थी निरहु पुत्र स्व जिवधन काफी वृद्ध गरीब असहाय व शांतिप्रिय कानून का पालन करने वाला व्यक्ति है और वाद-विवाद से बहुत दूर रहता है। प्रार्थी अपनी जमीन स्थित मौजा सेमरी, तालुका मझवां, परगना कसिवार, तहसील सदर, जिला मीरजापुर की आ०नं० 1195 रकबा 0.4450 हे० का तनहा मालिक व काबिज दाखिल है। प्रार्थी उक्त जमीन पर पैमाइश हेतु प्रार्थना पत्र दिया था जिसके बावत श्रीमान् जी के द्वारा दिनांक 11.04.2024 को श्रीमान् जी द्वारा राजस्व टीम भेजकर पैमाइश करायी गयी जिससे विपक्षीगण लालचंद, विक्रमा, अम्बरनाथ, रामराज पुत्रगण स्व पत्तल नंदलाल व संतलाल, श्यामू, विजय पुत्रगण स्व फूलचंद व श्यामलाल, विनोद कुमार पुत्रगण स्व रामजीत व राजेंद्र कुमार पुत्र स्व मुन्नीलाल व सरोज कुमार, मनोज कुमार, कपिराज कुमार पुत्रगण स्व रामअचल मैं और चिरौजिया पत्नीस्व रामअचल काफी आक्रोशित हो गये और प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार वालो को गन्दी गन्दी गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे बोले कि इस जमीन पर दुबारा पैमाइश कराओगे तुमको राजस्व अधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर मारूंगा किसी गांव वालो को पता नहीं चलेगा। हम बहुत पहुंच वाले है आप लोग मेरा कुछ नहीं कर पाओगे तथा बोले कि इस जमीन को हम पूरा कब्जा कर लूँगा। आये दिन प्रार्थी के परिवार अपने खेत में कार्य करने जाते है विपक्षीगण प्रार्थी के परिवार वालो को गन्दी गन्दी गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते रहते है तथा बोले कि इस जमीन को कब्जा कर लूँगा जबकि उस जमीन से विपक्षीगण से कोई वास्ता सरोकार नहीं है मात्र दबंगई व गुण्डई के बल पर हम प्रार्थी की जमीन कब्जा करना चाहते है। हम प्रार्थी आज दिनांक 14.06.2024 को सुबह 8 बजे अपने खेत मे टहलने गया था। विपक्षीगण पहले से गोल बनाकर खड़े थे विक्रमा, रामराज, अम्बर, श्यामलाल, नन्दलाल, सन्तलाल, विजयी जगदीश इत्यादि पुरा घर लोग हाथ मे गोजी, डण्डा, बल्लम गड़ासा कट्टा लेकर प्रार्थी की जमीन पर जबरदस्ती हम प्रार्थी के खेत पानी खोल दिये प्रार्थी ने पूछा अब हमारे खेत मे पैमाइश हो गयी है आप लोग मेरे खेत को क्यो भर रहे है इस पर सभी विपक्षीगण एक राय होकर भोसड़ी वाले माधरचोद हम लोग भू माफिया है हम लोग किसी के जमीन पर जबरदस्ती अवैध कब्जा कर लेते है किसी की हिम्मत नहीं है बोलने की तुम भोसड़ी बोलने आये हो तुम यहां से जमीन छोड़कर भाग जाओ नहीं तो तुम्हारे खेत में तुम्हे जिन्दा गाड़ देगे। इसी प्रकार की धमकी देकर विपक्षीगण प्रार्थी की आराजी की जमीन आ०नं० 1195 रकबा 0.4450 हे0 में से लगभग 151 हे0 जमीन विपक्षीगण ने अवैध रूप से गुण्डई के बल पर कब्जा कर लिया। जबकि उत्त आराजी नम्बर 1195 से विपक्षीगण का कोई वास्ता सरोकार नही है न ही उस आराजी मे नाम व पता है सिर्फ प्रार्थी एक तनहा खाता मालिक च काबिज दखिल चला आ रहा है। प्रार्थी इसकी सूचना दिनांक 16.04.2024 थानाध्यक्ष महोदय डाक रजिस्टर्ड व अन्य अधिकारी को दिया था उसके बाद प्रार्थी ने दिनांक 15.06.2024 को तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया था आज दिनांक 21.06.2024 को सुबह 7 बजे विपक्षीगण खेत मे जाकर जबरदस्ती जोतने लगे प्रार्थी ने मौके पर 100 नम्बर बुलाया विपक्षीगण भाग गये जो कि आज तक कार्यवाही नहीं किया गया। कार्यवाही न होने पर विपक्षीगण का काफी मनोबल बढ़ा हुआ है।प्रार्थी ने दिनांक 22.06.2024 पर अपने खेत में बेहन में घास निकल रहा था विपक्ष गण पहले से बल्लम गरासा डांडा और कट्टा लेकर खेत में बैठे थे तभी उसमें से एक विपाक्षी गढ़ प्रार्थी के पास पाहुंचा मादरचोद किसके कहने पर घास निकल रहे हैं और प्रार्थी को गन्दी गन्दी गली गुप्ता जिते हुए प्रार्थी ने गली गुप्ता देने से मना किया तो विपाक्षी गढ़ बल्लम और कट्टा लेकर प्रार्थी को दौड़ा लिया प्रार्थी ने किसी भी सूरत में सड़क पर महेंद्र कुमार के घर में जाकर घुस गया तब प्रार्थी प्रार्थी की पत्नी की जान बची प्रार्थी ने अपने लड़के अरविंद कुमार को फोन किया कि बेटा तत्काल पुलिस बुलाओ नहीं तो हमको तुम्हारी मम्मी को जान से विपक्षी गढ़ मार देंगे प्रार्थी ने तत्काल थाना इलाके को फोन किया थाना इलाके से हल्के के सिपाही और दरोगा मौके पर आया और तब भी विपक्षी गण महेंद्र कुमार घर पर प्रार्थी को गंदी-गली गुप्ता और जान से मारने के लिए धमकी दे रहे थे बोल रहे थे मादरचोद इस बार आप बच गए दोबारा पाउंगा तुमको तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा किसी का पता नहीं चलेगा मेरा थाना इला कुछ नहीं कर पायेगा पुलिस पुलिस प्रशासन के सामने विपक्षी गढ़ प्रार्थी को जान मारने की धमकी दे रहा था पुलिस प्रशसान सिर्फ गली सुन रहा था प्रार्थी इसकी सूचना कछुआ थाना महोदय प्रार्थना पत्र दिया और विपाक्षी गढ़ से बोले आओ थाने पर थाने पर सिर्फ प्रार्थी ने गया और विपक्षी गढ़ नहीं गया विपक्षीगण भविष्य में किसी भी समय उक्त जमीन को लेकर किसी भी समय गम्भीर अपराध हम प्रार्थी के साथ व पूरे परिवार के साथ के विरूद्ध संगीन अपराध कारित कर व करवा सकते है इस प्रकार की घटना होती है तो विपक्षीगण द्वारा किया व कराया गया है। ऐसी सूरत में प्रार्थी की जमीन आ०न0 1195 खाता सं0 318 रकबा 0.4450 हे0 को भारी जनसंख्या में पुलिस बल व क्षेत्रीय राजस्व लेखपाल पूरा टीम भेजकर सही से सीमांकन करके विपक्षीगण के द्वारा कब्जा किये गये रकबा 151 हे0 से बेदखल करके प्रार्थी को किसी प्रकार जोतने बोने का विपक्षीगण के द्वारा हस्तक्षेप व अवरोध उत्पन्न न किया जाय और विपक्षीगण को मना किया जाय प्रार्थी के आराजी नम्बर पर जबरदस्ती जोतने व बो पाये। प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार वालो के जान माल की सुरक्षा प्रदान किया जाना आवश्यक व न्यायसंगत है
अरविंद कुमार जिला संवाददाता मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश