NBN9 Media

NBN9 Media NBN9 news media will show you the daily up to date ! "Now NBN9 media will introduce the to all peop
(2)

19/08/2023

77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है, जो हमें हमारी आज़ादी की याद दिलाता है और हमें गर्व महसूस कराता है। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश ब्रिटिश साम्राज्य से स्वतंत्र हुआ था, और इस खुशी को मनाने के लिए हम हर साल 15 अगस्त को मनाते हैं।

इस महान अवसर पर हमें समय के साथ, हमारे देश के प्रगति में सुधार की प्रतिबद्धता करनी चाहिए। हमें समझना चाहिए कि हम सभी की मेहनत, संघर्ष और साहस के बल पर ही हमारा देश आज़ाद हुआ है।

इस स्वतंत्रता दिवस पर, हमें अपने देश के प्रति गहरी श्रद्धा और प्रेम का प्रकट

28/07/2023

पीएम आवास दिलाने के नाम पर 200 लोगो से ठगी

गाजियाबाद इस्थित दुहाई मे प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को मकान बनाने के लिए मिलने वाली धन राशि दिलाने के नाम पर 200 से अधिक लोगों के साथ लाखो रुपए की जालसाजो करने का मामला सामने आया है आरोप है कि ठगी करने वाले गिरहों ने दो महिलाओं को आपने झांसे में फसाया और उसके बाद टारगेट कराया महिलाओं ने लोगों के घर घर जाकर सरकारी योजना की इस्कीम समझाई और उसके बाद उनसे मकान बनाने के लिए 1500। रुपे लेकर जालसाजों करने वालो के कहने पर उनके खाते में जमा कराई तो वही ठगी का पता चलने पर अब लोग दी गई धन राशि की मांग कर रहे हैं वही दोनो पीड़ित महिला सुनीता और बबली ने शिकायत दर्ज करवाई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई

14/07/2023

Vijay sound vs monu sound || केवल बस vijay sound ने दी मात monu sound को। देखें पूरा कॉन्पिटिशन।

13/07/2023

अब बस लास्ट competition रह गया है शर्मा dj or dhadkan DJ ka बाकी कोई और एम field मे नही बचा। शर्मा डीजे ने दी मात 🫢😲

10/07/2023

2023 का सबसे पहला और बड़ा मुकाबला vs अमर dj ने मारा हटोड़ा कासना dj का मालिक बोला हम तो भाई है। 😁🙌🎧

18/06/2023


मात्र रुपए 12000 /- Gaj, Near Metro station,Rapid train, RRTC Depot, New bus depot की सुविधाएं आपको बहुत आसानी से कम समय में मिलेगी।

इन्फिनिटी डेवलपर्स ने एक शानदार टाउनशिप बनाई है जो विश्व स्तरीय सुविधाएं, हरित स्थान और एक आधुनिक जीवन शैली को एक साथ लाती है। उनकी परियोजना, श्री राम वाटिका सोसाइटी, NH 58 के प्रमुख स्थानों के पास स्थित है जहा रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, रैपिड फर्स्ट स्टेशन, आरआरटीसी डिपो, नए बस डिपो और कृषि विश्वविद्यालय कॉलेजों और स्कूलों से निकटता जैसी सुविधाएं प्रदान करती है। बात करें सोसाइटी में सुविधा की तो सिंगल गेटेड कॉलोनी पानी की टंकी लंबी चौड़ी सड़कें हरे-भरे बड़े पार्क, सीवर लाइन सीसीटीवी कैमरा 27*7 सिक्योरिटी बिजली की सुविधा । वही हम अपने ग्राहकों को उनकी विशिष्ट जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्लॉट्स विकल्प प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। हमारी भूमि विभिन्न आकारों में उपलब्ध है, छोटे प्लॉट्स से लेकर बड़े प्लॉट्स तक। हम प्रतिस्पर्धी कीमतों की पेशकश करते हैं और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि हमारे ग्राहकों को उनके पैसे का सर्वोत्तम मूल्य मिले। अगर आप भी प्लॉट्स या घर या फिर अपना पैसा सही जगह invest करने के लिए मुख्य जगह की तलाश में हैं तो यह विकल्प आपके लिए चुनिंदा में से एक है साइट पर आकर विजिट करें और अपने सपनों की उम्मीदों को पूरा करें। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट
www.infinitydevelopers.com पर विजिट भी आप कर सकते हैं।

22/05/2023


बताते चलें भट्टा मालिक नवीन ने मजदूरों के ठेकेदार हबीब को दिए थे 19 अप्रैल को ₹400000 एडवांस। फिर भी ठेकेदार ने झूठे आरोप लगाकर भट्टा मालिक पर किया कोर्ट। हालांकि NBN9 अभी इसकी पुष्टि नहीं करता।
नवीन कांबोज ने मांग की है कि उन्हें उनके द्वारा दिए गए पैसे वापस दिए जाएं और उनके साथ न्याय किया जाए।
बताते चले मामला भट्टा मालिक नवीन कंबोज और उनकी लेबर के बीच का है,। मजदूरों ने आरोप लगाया कि उसने उन्हें उचित वेतन और लाभ प्रदान नहीं किया था, और उन्हें अपने कार्यदिवस के दौरान आवश्यक अवकाश लेने की अनुमति नहीं दी थी साथ ही मौके पर पुलिस के सामने मजदूरों ने कहा मालिक ने हमें भट्टे पर बंदिश बनाकर रखहुआ था। नवीन कंबोज ने सभी आरोपों का खंडन किया और विवाद का समाधान खोजने के लिए कानूनी सलाह मांगी। साथ ही नवीन कंबोज ने सरकार और अधिकारियों से गुहार लगाई कोर्ट में मामला जाने से पहले अधिकारी इस मामले की जांच करें और जो भी मैंने एडवेक्स पैसा दिया है मेरा पैसा वापस दिलाने की कृपया करें।

21/05/2023

मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया टॉप। इसी को लेकर हमारे संवाददाता कुमार सिंह ने स्कूल मैनेजर तरुण तोमर जी से बात की और स्कूल के बारे में जानना चाहा की किस तरह की व्यवस्था स्कूल में है और सपोर्ट को लेकर बच्चे कितनी रुचि स्कूल में रखते हैं।

14/05/2023


नगर निगम मेरठ के मुल्तान नगर वार्ड नंबर 15 से कविता राही लगभग 1200 वोटो से विजय, साथ ही वार्ड वासियों का धन्यवाद करते हुए वार्ड के विकास के बारे में बात की।

09/05/2023

मेरठ महापौर #प्रत्याशीसीमाप्रधान का रोड शो मेरठ में रहा जबरदस्त हर नुकाड़ पर हुई पुष्प की बरसात..

09/05/2023

#
मिल रहा है सबका साथ, जनता खड़ी है मुन्नी यादव के साथ ।।
मिल रहा है सबका साथ, जनता खड़ी है मुन्नी यादव के साथ ।।

एंकर।गाजियाबाद! नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है इसको लेकर सभी पार्टी के प्रत्यशी चुनावी मैदान में है।तो वही गाजियाबाद नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर से बहुजन समाजवादी पार्टी से चेयरमैन प्रत्याशी श्रीमती मुन्नी यादव भी छेत्र में लोगो की लोक प्रिय प्रत्याशी बनी हुई है श्री मति मुन्नी यादव पत्नि श्री लोकेश यादव पूर्व मै जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे हैं। जिन्होंने अपने कार्य काल के छेत्र में हजारों विकास कार्य किए हैं। उन्ही की वजह से आज जनता का भरपूर प्यार एवम आशीर्वाद मिल रहा है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के सटीक गाजियाबाद इस्तित खोड़ा मकनपुर नगर पालिका परिषद होने के बावजूद भी विकाश कार्य को लेकर अभी तक वंचित रखा है। तो वही इस बार छेत्र के लोगो ने ठान लिया हैं की इस बार चेयरमैन के रूप मे वो श्री मति मुन्नी यादव को ही देखना चाहते है। छेत्र की जनता की बात करे तो उन्हों का कहना हैं कि निकाय चुनाव पार्टी का नहीं इंसान के चेहरे एवम उसके वेहवार का होता है श्री लोकेश यादव जी हमरे बीच काफी वर्षो से रह रहे हैं। बिना किसी पद के भी अगर कोई व्यक्ति उनके पास अपनी समस्या ले कर जाता हैं तो वो उसकी समस्या का समाधान करते हैं शिक्षा की बात करे तो खोड़ा में उनके अपने ही स्कूल है जो लोग अपने बच्चों को किसी कारण शिक्षा नही दिला सकते उन्ही बच्चो को वो बीना किसी सुल्क के अपने पास शिक्षा दिलाने का काम करते आए हैं ।जनता का कितना प्यार मुन्नी यादव को मिल रहा है इसी को लेकर हमारे संवाददाता मनीष सिंह ने चेयरमैन प्रत्याशी मुन्नी यादव को लेकर जनता से खास बातचीत की है। देखिए क्या कुछ जनता ने मुन्नी यादव के बारे में कहा है। बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी श्री मुन्नी यादव पत्नि लोकेश यादव ने अपने छेत्र वासियों से अनुरोध किया कि आने वाली ग्यारह तारिक को उनके चुनाव चिन्ह हाथी के सामने वाला बटन दबाकर उन्हे जिताने का काम करे।।गाजियाबाद! नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है इसको लेकर सभी पार्टी के प्रत्यशी चुनावी मैदान में है।तो वही गाजियाबाद नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर से बहुजन समाजवादी पार्टी से चेयरमैन प्रत्याशी श्रीमती मुन्नी यादव भी छेत्र में लोगो की लोक प्रिय प्रत्याशी बनी हुई है श्री मति मुन्नी यादव पत्नि श्री लोकेश यादव पूर्व मै जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे हैं। जिन्होंने अपने कार्य काल के छेत्र में हजारों विकास कार्य किए हैं। उन्ही की वजह से आज जनता का भरपूर प्यार एवम आशीर्वाद मिल रहा है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के सटीक गाजियाबाद इस्तित खोड़ा मकनपुर नगर पालिका परिषद होने के बावजूद भी विकाश कार्य को लेकर अभी तक वंचित रखा है। तो वही इस बार छेत्र के लोगो ने ठान लिया हैं की इस बार चेयरमैन के रूप मे वो श्री मति मुन्नी यादव को ही देखना चाहते है। छेत्र की जनता की बात करे तो उन्हों का कहना हैं कि निकाय चुनाव पार्टी का नहीं इंसान के चेहरे एवम उसके वेहवार का होता है श्री लोकेश यादव जी हमरे बीच काफी वर्षो से रह रहे हैं। बिना किसी पद के भी अगर कोई व्यक्ति उनके पास अपनी समस्या ले कर जाता हैं तो वो उसकी समस्या का समाधान करते हैं शिक्षा की बात करे तो खोड़ा में उनके अपने ही स्कूल है जो लोग अपने बच्चों को किसी कारण शिक्षा नही दिला सकते उन्ही बच्चो को वो बीना किसी सुल्क के अपने पास शिक्षा दिलाने का काम करते आए हैं ।जनता का कितना प्यार मुन्नी यादव को मिल रहा है इसी को लेकर हमारे संवाददाता मनीष सिंह ने चेयरमैन प्रत्याशी मुन्नी यादव को लेकर जनता से खास बातचीत की है। देखिए क्या कुछ जनता ने मुन्नी यादव के बारे में कहा है। बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी श्री मुन्नी यादव पत्नि लोकेश यादव ने अपने छेत्र वासियों से अनुरोध किया कि आने वाली ग्यारह तारिक को उनके चुनाव चिन्ह हाथी के सामने वाला बटन दबाकर उन्हे जिताने का काम करे।

09/05/2023

मिल रहा है सबका साथ, जनता खड़ी है बबीता कुमारी के साथ ।। गाजियाबाद! नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है इसको लेकर सभी पार्टी के प्रत्यशी चुनावी मैदान में है।तो कुछ प्रत्यशी निर्दलीय ही चुनाव लड़ने की तैयारी में है।ऐसे ही गाजियाबाद वार्ड नं 10 पप्पू कालोनी डी एल एफ क्षेत्र से बबीता कुमारी निर्दलीय चुनाव लड़ रही है और जनता से विकास की बात कहे रही हैं आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के सटीक जनपद गाजियाबाद इस्तित पप्पू कालोनी डी एल एफ आज भी विकाश कार्य ना होने के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है एवम वार्ड मै लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वही निर्दलीय प्रत्याशी बबीता कुमारी पत्नी श्री कृष्णा उर्फ पिंटू कुमार जनता की लोक प्रिय बनी हुई हैं वार्ड की जनता की बात करे तो उन्हों का कहना हैं कि निकाय चुनाव पार्टी का नहीं इंसान के चेहरे एवम उसके वेहवार का होता है जनता बदलाव चाहती है इस बार बबीता को ही जिताना हैं।जनता का कितना प्यार बबीता को मिल रहा है इसी को लेकर हमारे संवाददाता मनीष सिंह ने चुनाव लड़ रही प्रत्याशी श्री मति बबीता को लेकर जनता से खास बातचीत की है। देखिए क्या कुछ जनता ने बबीता कुमारी के बारे में कहा है। निर्दलीय प्रत्याशी बबीता कुमारी ने अपने वार्ड वासियों से अनुरोध किया कि आने वाली ग्यारह तारिक को छाते के सामने वाला बटन दबाकर उन्हे जिताने का काम करे

08/05/2023



जनपद मेरठ के वार्ड नंबर 73 से आम आदमी पार्टी से पार्षद पद प्रत्याशी नवाब भाई को मिल रहा है जनता का भारी प्यार का समर्थन साथ ही वोट अपील के साथ कहा आने वाली 11 तारीख को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर मुझे विजय बनाएं।

08/05/2023


नगर निगम मेरठ वार्ड 57 निर्दलीय प्रत्याशी उषा राणा पत्नी रमेश राणा फिर से सेवा करने के लिए तैयार! उषा राणा, नगर निगम चुनाव की निर्दलीय उम्मीदवार है। बताते चले 2001 से 2005 तक एक पूर्व पार्षद के रूप में सफलता के एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, मैं उषा राणा यह सुनिश्चित करने के लिए यहां हूं कि स्थानीय सरकार में आपकी आवाज सुनी जाए।
मैं यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करूंगी कि वार्ड 57 में हर कोई खुश रहे। मैं बुनियादी दिक्कत परेशानियों में सुधार, रोजगार के अवसरों में वृद्धि, सार्वजनिक सेवाओं तक पहुंच में सुधार और सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करूंगी। मेरी टीम और मैं यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे कि सभी निवासियों के पास स्वस्थ और पूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक संसाधनों तक पहुंच हो। बताते चले जब हमारे संवाददाता कुणाल सिंह ने प्रत्याशी उषा राणा के बारे में जानना चाहा तो वार्ड वासियों ने कहा हम सम्मानित महसूस कर रहे है कि उषा राणा फिर से हमारे वोट का अनुरोध किया है। हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि वार्ड 57 में आपके द्वारा 2001 से 2005 तक के किए गए विकास कार्यों से हम बहुत प्रभावित हुए थे , हम निश्चित रूप से आपको अपना समर्थन देंगे और ज्यादा से ज्यादा 11 मई को मतदान करेंगे वही प्रत्याशी उषा राणा चुनावी मैदान में धूम मचा रही हैं. चुनाव प्रचार के लिए अपने भावुक और स्पष्ट दृष्टिकोण के लिए जानी जाने वाली उषा राणा अपने वार्ड में स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता के बारे में मुखर रही हैं।

07/05/2023


एंकर।गाजियाबाद! नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है इसको लेकर सभी पार्टी के प्रत्यशी चुनावी मैदान मै उतर आए हैं भारतीय जनता पार्टी से प्रत्यशी अंकुश जैन वार्ड 41 से चुनाव लड़ने की तैयारी में है।ऐसे ही गाजियाबाद वार्ड नं ,41 के गुलाब वाटिका लोनी क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे अंकुश जैन है और जनता से विकास की बात कर रहे हैं ।जनता का कितना प्यार अंकुश जैन को मिल रहा है इसी को लेकर हमारे संवाददाता मनीष सिंह ने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अंकुश जैन को लेकर जनता से खास बातचीत की है। वार्ड की जनता ने विकाश कार्यों को लेकर पूर्व पार्षद पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि हमारे वार्ड में कोई विकाश कार्य अभी तक नही हुआ हैं वार्ड में सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं आती हैं किसी भी योजनाओं का लाभ कोई नही उठा पा रहा हैं वार्ड बिजली के तार जिन में हमेशा करंट दौड़ता है वो खम्बो से हट कर नीचे गिरने लगे हैं हमारा वार्ड राजधानी दिल्ली के सटीक होने के बावजूद भी कोई सुविधा नहीं ले पा रहे हैं अंकुश जैन उर्फ मिंकू हमारे बीच बिना किसी पद के लोगो की समस्याओं का समाधान करते आए हैं इसी लिए वार्ड वासियों ने ठान लिया हैं की उन्हें ही जिताना हैं
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अंकुश जैन ने कहा कि मुझे जिस प्रकार वार्ड की जनता का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है मै अपने वार्ड में चौमुखी विकाश कार्य कराऊंगा एवम केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं आती हैं अपने वार्ड वासियों को सभी योजनाओं का लाभ उठाने का काम करूंगा अंकुश जैन उर्फ मिंकु ने अपने वार्ड वासियों से अनुरोध किया की आने वाली ग्यारह तारिक को उनके चुनाव चिन्ह कमल के सामने वाला बटन दबाकर उन्हे जिताने का काम करे मै जनता के भरोसे पर खरा उतरने का काम करूंगा

06/05/2023

#
रहा है सबका साथ, जनता खड़ी है सतीश जैन के साथ ।।

गाजियाबाद! नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है इसको लेकर सभी पार्टी के प्रत्यशी चुनावी मैदान में है।तो कुछ प्रत्यशी निर्दलीय ही चुनाव लड़ने की तैयारी में है।ऐसे ही गाजियाबाद वार्ड नं ,41 के गुलाब वाटिका लोनी क्षेत्र से सतीश जैन निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है और जनता से विकास की बात कहे रहे हैं आपको बता दें कि सतीश जैन दो योजनाओं से वार्ड 41 से पार्षद भी रह चुके हैं एवम वार्ड मै अपने विकाश कार्यों की वजह से जनता के लोक प्रिय बने हुए हैं वार्ड की जनता की बात करे तो उन्हों का कहना हैं कि निकाय चुनाव पार्टी का नहीं इंसान के चेहरे एवम उसके वेहवार का होता है जनता बदलाव नहीं चाहती इस बार भी सतीश जैन को ही जिताना हैं।जनता का कितना प्यार सतीश जैन को मिल रहा है इसी को लेकर हमारे संवाददाता मनीष सिंह ने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सतीश जैन को लेकर जनता से खास बातचीत की है। देखिए क्या कुछ जनता ने सतीश जैन के बारे में कहा है। श्री सतीश जैन ने अपने सभी वार्ड वासियों से अनुरोध किया कि आने वाली ग्यारह तारिक को उनके चुनाव चिन्ह आम पर मोहर लगा कर उन्हे जिताने का काम करे वार्ड में जो काम अधूरे रहे हैं उनको पूरा करूंगा एवम अपने वार्ड वासियों के भरोशें पर खरा उतरने का काम करूंगा

05/05/2023


जनपद मेरठ से हरिकांत अहलुवालिया को मिल रहा है जनता का भारी प्यार व समर्थन। साथी अपने नगर वासियों से वोट की अपील की आने वाली 11 तारीख को ज्यादा से ज्यादा बहुमत कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर विजय बनाएं।

05/05/2023

#अतुलप्रधान
सपा पार्षद पद प्रत्याशी हाजी इकराम सैफी को मिल रहा है जनता का भारी समर्थन साथ ही वोट अपील के साथ आज इकराम सैफी बोले बड़ी वोट हमारी सीमा प्रधान और छोटी वोट हमारे वार्ड नंबर 73 पर ज्यादा से ज्यादा बहुमत तो से विजय बनाएं।

05/05/2023

#
मिल रहा है सबका साथ, जनता खड़ी है हेमा भट्ट के साथ गाजियाबाद! नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है इसको लेकर सभी पार्टी के प्रत्यशी चुनावी मैदान में है।तो कुछ प्रत्यशी निर्दलीय ही चुनाव लड़ने की तैयारी में है।ऐसे ही गाजियाबाद वार्ड नं ,61 वसुंधरा क्षेत्र से हेमा भट्ट निर्दलीय चुनाव लड़ रही है और जनता से विकास की बात कहे रही हैं आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के सटीक जनपद गाजियाबाद इस्तित वसुंधरा वार्ड 61 आज भी विकाश कार्य ना होने के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है एवम वार्ड मै लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वही निर्दलीय प्रत्याशी हेमा भट्ट पत्नि श्री दीपक भट्ट जनता की लोक प्रिय बनी हुई हैं वार्ड की जनता की बात करे तो उन्हों का कहना हैं कि निकाय चुनाव पार्टी का नहीं इंसान के चेहरे एवम उसके वेहवार का होता है जनता बदलाव चाहती है इस बार हेमा भट्ट को ही जिताना हैं।जनता का कितना प्यार हेमा भट्ट को मिल रहा है इसी को लेकर हमारे संवाददाता मनीष सिंह ने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी हेमा भट्ट को लेकर जनता से खास बातचीत की है। देखिए क्या कुछ जनता ने हेमा भट्ट के बारे में कहा है। निर्दलीय प्रत्याशी हेमा भट्ट ने अपने वार्ड वासियों से अनुरोध किया कि आने वाली ग्यारह तारिक को कार के सामने वाला बटन दबाकर उन्हे जिताने का काम करे

05/05/2023

#
मिल रहा है सबका साथ, जनता खड़ी है नरेशपाल के साथ ।।

एंकर।गाजियाबाद! नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है इसको लेकर सभी पार्टी के प्रत्यशी चुनावी मैदान में है।तो कुछ प्रत्यशी निर्दलीय ही चुनाव लड़ने की तैयारी में है।ऐसे ही गाजियाबाद वार्ड नं ,20 के भोपुरा क्षेत्र से नरेश पाल उर्फ नरेश कटारिया निर्दलीय चुनाव लड़ रहे ह. ।जनता का कितना प्यार नरेशपाल को मिल रहा है इसी को लेकर संवाददाता मनीष ने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी नरेशपाल को लेकर जनता से खास बातचीत की है। वार्ड की जनता ने विकाश कार्यों को लेकर पूर्व पार्षद पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि हमारे वार्ड में कोई विकाश कार्य अभी तक नही हुआ हैं वार्ड में सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं आती हैं किसी भी योजनाओं का लाभ कोई नही उठा पा रहा हैं हमारा वार्ड राजधानी दिल्ली के सटीक होने के बावजूद भी पीने के पानी तक की सुविधा वार्ड में नही है.

निर्दलीय प्रत्याशी श्री नरेश कटारिया ने कहा कि मुझे जिस प्रकार वार्ड की जनता का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है मै अपने वार्ड में चौमुखी विकाश कराऊगा साथ ही नरेश कटारिया ने अपने वार्ड वासियों से वोट अपील की आने वाली 11 तारीख खेल के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं।

04/05/2023

04/05/2023


जनपद मेरठ के रोटा रोड स्थित गोला बढ़ वार्ड नंबर 22 से पार्षद पद प्रत्याशी मदन पाल को मिल रहा है जनता का भारी समर्थन साथी एक नई सोच और उम्मीद के साथ जनता के बीच उतरे हैं मदनपाल वही गोला बढ़ की जनता ने कहा इस बार केवल और केवल मदन पाल जी को ही जिताना है।

03/05/2023


जनपद मेरठ के वार्ड नंबर 7 से आरएलडीसी की प्रत्याशी वर्षा बालियान को मिल रहा है जनता का भारी समर्थन और एक बार फिर नई सोच के साथ मैदान में उतरी है अपने वार्ड वासियों के लिए अब देखना यह होगा अगर वर्षा बालियान को जनता चुनती है तो कितना उनके वादों पर खरा उतरेगी।

03/05/2023


जनपद मेरठ के pallavpuram वार्ड नंबर 57 से निर्दलीय पार्षद पद प्रत्याशी उषा राणा को मिला है जनता का भारी समर्थन साथ ही वोट अपील के साथ उषा राणा ने कहा आने वाली 11 तारीख को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजय बनाएं।

29/04/2023



जनपद मेरठ के मुल्तान नगर वार्ड नंबर 15 से भाजपा पार्षद पद की प्रत्याशी कविता राही को मिल रहा है जनता का भारी प्यार व समर्थन।

28/04/2023

#नगरपालिकलोनी #11
उत्तर प्रदेश मै निकाय चुनाव की घोषणा होते ही सभी पार्टीयो ने अपनी कमर कस ली है आपको बता दे उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण की बोटिग चार मई एवम दूसरे चरण की वोटिंग ग्यारह मई को होनी है वही सभी पार्टियों ने अपने अपने कैंडिडेट मैदान में उतर दिए हैं वही हमारी टीम जनपद गाजियाबाद स्थित लोनी नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 17 की जनता से वार्ड की समस्याओं के बारे में जानने पोहोची तो वार्ड वासियों ने वार्ड की बड़ी समस्या को आगे रखते हुए कहा कि हमारे वार्ड में शराब का ठेका है जिस की वजह से वार्ड की महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वार्ड में विकाश कार्य सिर्फ दस्तावेजों में ही हुए हैं जमीन इस्तर पर नही वही वार्ड में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्री मति अंजली शर्मा पत्नी मोहन शर्मा जी को वार्ड की जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है लोगो ने मोहन शर्मा जी की तारीफ करते हुए कहा कि मोहन शर्मा जी लगभग काफी सालो एवम् बिना किसी पद के वार्ड की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं वार्ड में अपने निजी खर्चे से सोलर लाइट लगाने के काम किया है वही अंजली शर्मा ने अपने सभी वार्ड वाशियो को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिस प्रकार जनता से मुझे प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है मै अपने वार्ड की सभी परेशानियों को दूर करने का काम करूंगी और अपने वार्ड की जनता के लिए सदेव खड़ी रहूंगी

Address

Meerut City
250110

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NBN9 Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NBN9 Media:

Videos

Share