07/03/2023
होली के दहन के पावन पर्व पर गुरुजी सेवा समिति एनजीओ और सशक्त बेटियां फाउंडेशन द्वारा मेरठ में स्थित तेजगढ़ी चौराहे पर तेजगढ़ी पुलिस चौकी के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों को होली खेलने के लिए तरह तरह का रंग गुलाल व पिचकारी वितरण की उसी के साथ होली खेलने के बाद कपड़े पहनने के लिए भी नये कपड़े वितरण किए | जी हां नमस्कार दिल्ली क्राइम नेशनल हिंदी न्यूज़ में आप सभी का स्वागत है और मैं हूं आपके साथ चंचल ठाकुर दर्शकों हम आपको बता दें कि आज मेरठ में तेजगढ़ी चौराहे पर स्थित तेजगढ़ी पुलिस चौकी के बराबर में बनी झुग्गी झोपड़ी में रह रहे गरीब बेरोजगार लोगों के बच्चों को गुरु जी सेवा समिति वह शतक बेटियां फाउंडेशन की ओर से कपड़े वितरण किए गए और होली का त्योहार मनाने के लिए रंग गुलाल और बच्चों के लिए पिचकारिया वितरण की गई कपड़े कलर और पिचकारिया लेकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और बच्चों की भीड़ जमा हो गई संस्था के सभी लोगों ने बच्चों के साथ होली मनाई गुरुजी एनजीओ की महासचिव मीनाक्षी जेतपुरा व उनकी टीम नेह, रेखा, प्रीति, सोनम, सोनिया, कंचन, सरस्वती, पुष्पा, संध्या, ललिता, कुसम व रिंकी मुख्य रूप से उपस्थित रही, वही सशक्त बेटियां फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाशदीप चौटाला जी ने फाउंडेशन के द्वारा सिलाई कढ़ाई की शिक्षा देने वाली अध्यापिका को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जिससे वो झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली छात्र छात्राओं को और ज्यादा सक्षम बना सके | सशक्त बेटियां फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाशदीप चौटाला जी ने वहां रहने वाले लोगो के लिए बिजली पानी और घर की व्यवस्था कराने के लिए प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी से अपील की इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों के साथ सदस्यगण भी मौजूद रहे दिल्ली क्राइम नेशनल हिंदी न्यूज़ के लिए मेरठ से हमारे संवाददाता शैलेंद्र सिंह की खास रिपोर्ट |