Neta-Nagari Politika

Neta-Nagari Politika Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Neta-Nagari Politika, News & Media Website, Meerut City.

क्या है आपकी राय?
18/06/2024

क्या है आपकी राय?

23/10/2023
Who Is K Jaiganesh: आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनना कई लोगों का सपना होता है, जिसके लिए सालों के समर्पण और तैयारी की आव...
23/08/2023

Who Is K Jaiganesh: आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनना कई लोगों का सपना होता है, जिसके लिए सालों के समर्पण और तैयारी की आवश्यकता होती है. असफलताओं और कठिनाइयों के बावजूद कुछ लोग अपने सपने को पूरा करने के लिए लगे रहते हैं. किसी भी व्यक्ति की कड़ी मेहनत के प्रमाण तब मिलता है, जब वह उन सभी कठिनाइयों को पार पाते हुए अपने मंजिल तक पहुंच जाए. कुछ ऐसा ही तमिलनाडु के के. जयगणेश ने कर दिखाया है. तमिलनाडु के रहने वाले के जयगणेश ने कठिन यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर बाधाओं को तोड़ दिया और एक बार फिर साबित कर दिया कि समर्पण से किसी भी चुनौती पर विजय प्राप्त की जा सकती है.

जयगणेश ने सफलता के लिए की कड़ी मेहनत......
वेल्लोर जिले के विनवामंगलम के साधारण गांव से आने वाले एक साधारण परिवार में हुए जयगणेश के पालन-पोषण ने उनकी इस यात्रा की नींव रखी. यूपीएससी 2007 परीक्षा में 156वीं रैंक हासिल करने वाले जयगणेश का गरीबी से निकलकर आईएएस अधिकारी बनना आसान नहीं था, लेकिन उसके दृढ़ता की शक्ति का यह बेहतरीन उदाहरण है. जयगणेश का एजुकेशनल सफर एक गांव के स्कूल से शुरू हुआ, जिससे उन्होंने 91% अंकों के साथ पॉलिटेक्निक स्टडी में उत्कृष्टता हासिल की. उन्होंने आगे चलकर थानथाई पेरियार गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.
वेटर का करना पड़ा काम....

काम के लिए बैंगलोर जाने पर जयगणेश को वित्तीय बाधाओं का सामना करना पड़ा, और केवल 2500 रुपये मासिक कमाते थे. हालांकि, इससे आईएएस परीक्षा की तैयारी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं आई. जयगणेश ने आईएएस की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपनी बैंगलोर की नौकरी छोड़ दी, और अपने पिता की मेहनत से अर्जित 6,500 रुपये के बोनस को स्टडी सामग्री और कोचिंग सेंटर नोट्स में निवेश किया. आईएएस प्रीलिम्स में शुरुआती प्रयास असफल साबित हुए, लेकिन जयगणेश की दृढ़ता अटल रही. उन्होंने 'कंप्यूटर क्लर्क' और 'वेटर' का भी काम किया.

आखिरी अटेम्प्ट में कुछ ऐसे सफलता हासिल की

जयगणेश ने समाजशास्त्र टीचर के रूप में भूमिकाएं निभाईं और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में शामिल हो गए. अपने अंतिम प्रयास में जयगणेश का अटूट समर्पण सफलता में परिणित हुआ. इंटरव्यू में तमिल राजनीति, इतिहास और सिनेमा पर चर्चा कर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 156वीं रैंक हासिल की.

जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र की रैंगिग से मौत का मामला पिछले काफी दिनों से चर्चा में है. अब इस मामले में कोलकाता पुलिस क...
23/08/2023

जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र की रैंगिग से मौत का मामला पिछले काफी दिनों से चर्चा में है. अब इस मामले में कोलकाता पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र को मुख्य छात्रावास की दूसरी मंजिल के गलियारे में नग्न अवस्था में घुमाया गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ताओं ने यह भी पाया है कि उसके साथ "यौन उत्पीड़न" किया गया था. इस मामले में यूनिवर्सिटी के वर्तमान और पूर्व छात्रों सहित गिरफ्तार किए गए 12 लोगों ने नादिया के किशोर के मौत के पूरे प्रकरण में "सक्रिय भूमिका निभाई थी".
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए 13 लोगों में से केवल एक ने सक्रिय भूमिका नहीं निभाई. अधिकारी ने बताया, "किशोर के साथ निश्चित रूप से रैगिंग की गई और उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया. उसे कमरा नंबर 70 में कपड़े उतारने के लिए मजबूर करने के बाद गलियारे में नग्न घुमाया गया, इसके हमारे पास सबूत हैं. गिरफ्तार किए गए 12 लोगों ने पूरे प्रकरण में कुछ भूमिका निभाई होगी." अधिकारी ने कहा, कोलकाता पुलिस के जांचकर्ताओं को गिरफ्तार आरोपियों में से एक द्वारा बनाया गया एक व्हाट्सएप ग्रुप मिला है. अधिकारी ने कहा, "यह ग्रुप पुलिस को गुमराह करने के लिए बनाया गया था." उन्होंने कहा, ''जांच से यह भी पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की योजना बनाई थी ताकि रैगिंग वाले हिस्से को छुपाया जा सके.''

तीन वर्ष पहले बांग्लादेश में अपने से आधी उम्र की युवती सोनिया अख्तर के प्रेमजाल में फंसे सौरभ कांत तिवारी का मतांतरण के ...
23/08/2023

तीन वर्ष पहले बांग्लादेश में अपने से आधी उम्र की युवती सोनिया अख्तर के प्रेमजाल में फंसे सौरभ कांत तिवारी का मतांतरण के बाद निकाह कराया गया था। सोनिया से छुटकारा पाने के लिए बांग्लादेश की कोर्ट में तलाक की अर्जी भी लगाई थी लेकिन फैसला होने से पहले वह नौकरी छोड़कर चुपके से भारत आ गया जबकि सोनिया अब भी सौरभ के साथ रहने पर अड़ी हुई है।
पुलिस दोनों की काउंसलिंग कराने में जुटी है। चूंकि पूरा घटनाक्रम बांग्लादेश का है, इसलिए पुलिस भी कानूनी राय ले रही है।
शादी के फोटो भी दिखाए.......
काउंसलिंग के दौरान बांग्लादेश से एक साल के बच्चे के साथ नोएडा आई सोनिया अख्तर ने पुलिस को फोटो के साथ अपनी शादी के साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं। सोनिया का दावा है कि एक साल का बच्चा सौरभ कांत तिवारी का है। वह सौरभ के साथ रहना चाहती है, जबकि सौरभ ने पूछताछ में कहा कि बांग्लादेश में वह नौकरी करने गया था।

सबके दिलों पर राज करने वाले पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. अपने सॉन्ग के जबरदस्त हिट ...
20/08/2023

सबके दिलों पर राज करने वाले पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. अपने सॉन्ग के जबरदस्त हिट होने वाले एपी ढिल्लों की फैन फॉलोइंग भी करोड़ों में हैं. सिंगर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हो गए हैं. हाल ही में एपी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं।

बनिता संधू ने एपी ढिल्लों के साथ कंफर्म किया रिलेशनशिप.......
बनिता संधू 11 साल की उम्र से फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद हैं. उन्होंने 25 साल की उम्र में वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूूबर' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में बनिता वरुण धवन के अपोजिट नजर आई थीं. जिसके बाद बनिता विक्की कौशल के साथ फिल्म 'सरदार उद्यम सिंह' में नजर आईं. हालांकि इन दो फिल्मों के बाद बनिता को कोई और काम नहीं मिला।

कपल की रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल.....
हाल में एपी ढिल्लों की डॉक्यूमेंट्री-सीरीज़ का ऐलान किया गया है. इसका नाम है एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड' जो प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुई है. इसी बीच एपी ढिल्लों ने अपने डेटिंग को भी ऑफिशियल कर दिया है. सिंगर एक्ट्रेस बनिता संधू को डेट कर रहे हैं. दोनों की रोमांटिक फोटोज भी सामने आ गई हैं. सोशल मीडिया पर लीक हुई इन फोटोज में ढिल्लों और बनिता की केमेस्ट्री लाजवाब है।

WHO प्रमुख ने यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज को आगे बढ़ाने में भारत के कदमों की भी सराहना की.विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) क...
19/08/2023

WHO प्रमुख ने यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज को आगे बढ़ाने में भारत के कदमों की भी सराहना की.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयसस ने शुक्रवार को स्वास्थ्य कवरेज और योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए भारत की सराहना की. डॉ. टेड्रोस ने गुजरात के गांधीनगर में चल रही जी20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. अपने संबोधन की शुरुआत में, डॉ. टेड्रोस ने जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी में भारत के शानदार आतिथ्य और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए भारत को धन्यवाद दिया.
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, "मैं यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज और आयुष्मान भारत योजना को आगे बढ़ाने में भारत के कदमों की सराहना करता हूं, जो दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन पहल है." उन्होंने एक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र की अपनी यात्रा को भी याद किया और वहां प्रदान की जा रही सेवाओं की सराहना की. उन्होंने कहा, "मैंने यहां गांधीनगर में एक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र का दौरा किया और एचडब्ल्यूसी द्वारा 1000 घरों को प्रदान की जा रही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं से प्रभावित

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंबे अरसे बाद राजनीतिक गहमागहमी से दूर लद्दाख की वादियों में नजर आए. इस दौरान उन्होंने खूबसूरत...
19/08/2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंबे अरसे बाद राजनीतिक गहमागहमी से दूर लद्दाख की वादियों में नजर आए. इस दौरान उन्होंने खूबसूरत पैंगोंग झील का नजारा देखा और अपने पिता को याद किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर कहा, 'मेरे पिता कहा करते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है.'

जॉर्डन में हो रही अंडर 20 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के पहलवानों का शानदार प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार देर रात ...
19/08/2023

जॉर्डन में हो रही अंडर 20 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के पहलवानों का शानदार प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार देर रात हरियाणा की पहलवान अंतिम पंघाल ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. अंतिम ने महिलाओं के 53 किग्रा भार वर्ग में यूक्रेन की येफ्रेमोवा को 4-0 से हराया. इससे पहले हरियाणा के जींद जिले की पहलवान प्रिया मलिक ने गुरुवार को जॉर्डन में चल रही कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.

बधाईप्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली वो दूसरी भारतीय महिला बन गईं हैं. प्रिया ने 76 किग्रा वर्ग में जर्मनी की लॉरा कुहेन को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले, अंतिम पंघाल ने पिछले संस्करण में स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा खेलो इंडिया की एथलीट आरजू ने 68 किग्रा वर्ग में तुर्की के एलिफ कर्ट को कांस्य पदक मुकाबले में हराकर भारत का गौरव बढ़ाया है.

ब्रिटेन की एक नर्स को सात नवजात बच्चों की हत्या करने और छह अन्य की हत्या करने की कोशिश करने का दोषी पाया गया है। क्राउन ...
19/08/2023

ब्रिटेन की एक नर्स को सात नवजात बच्चों की हत्या करने और छह अन्य की हत्या करने की कोशिश करने का दोषी पाया गया है। क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस ने शुक्रवार को कहा कि नर्स को सोमवार (21 अगस्त) को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में सजा सुनाई जाएगी।
दोषी पाई गई नर्स लूसी लेटबी 33 साल की है। उस पर पिछले अक्टूबर से मुकदमा चल रहा है। उस पर जिन बच्चों की हत्या का जुर्म साबित हुआ, उनमें अधिकतर या तो बीमार थे या समय से पहले पैदा हुए थे। ये हत्याएं उसने जून 2015 से जून 2016 के बीच उत्तर पश्चिमी इंग्लैंड के काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल में की थी।

इस मामले में नर्स को जुलाई 2018 से नवंबर 2020 के बीच तीन बार गिरफ्तार किया गया था। बीच में उसे दो बार छोड़ा गया। नवंबर 2020 में आरोप तय हुए। उत्तरी इंग्लैंड में मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट की जूरी 22 दिनों तक विचार-विमर्श करने के बाद फैसले पर पहुंची।

विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के 15 साल पूरे हो गए हैं। कोहली ने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ ...
19/08/2023

विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के 15 साल पूरे हो गए हैं। कोहली ने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। इंटरनेशनल करियर में विराट ने अब तक 501 मैच में 76 शतक की मदद से 25,582 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में शतक और टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में अर्धशतक लगाया था।
कोहली ने अपने 15 साल के करियर में क्रिकेट की पिच पर 510 किलोमीटर रनिंग की है। उन्होंने अपने रन के लिए 277 किमी दौड़ लगाई, जबकि अपने पार्टनर के लिए दौड़ते हुए 233 किमी की दूरी तय की। इनमें वही रन शामिल हैं जो उन्होंने दौड़कर बनाए, यानी इनमें बाउंड्री की दौड़ शामिल नहीं है।

साउथ इंडस्ट्री के 'थलाइवा' रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' की दुनिया में धूम मची है. रजनीकांत भी अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में ब...
19/08/2023

साउथ इंडस्ट्री के 'थलाइवा' रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' की दुनिया में धूम मची है. रजनीकांत भी अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. अब शनिवार को मेगास्टार रजनीकांत उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ में अपनी ही फिल्म देखेंगे.
हाल ही में मीडिया इंटरैक्शन के दौरान साउथ सुपरस्टार ने इस बात की जानकारी शेयर की है. उनसे पूछा गया कि उनकी फिल्म 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. उन्होंने कहा कि वे यूपी आए हुए हैं. शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी फिल्म भी देखने जा रहे हैं. रजनीकांत ने कहा कि उनकी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है, क्योंकि सब ऊपरवाले की दुआ है.

डॉन के अनुसार, पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवर-उल-हक काकर के मंत्रिमंडल के सदस्यों ने गुरुवार को इस्लामाबाद मे...
18/08/2023

डॉन के अनुसार, पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवर-उल-हक काकर के मंत्रिमंडल के सदस्यों ने गुरुवार को इस्लामाबाद में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में शपथ ली।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पाकिस्तान के नवनियुक्त कार्यवाहक पीएम अनवर-उल-हक कक्कड़ के सदस्यों को शपथ दिलाई। पाकिस्तान स्थित डॉन ने रेडियो पाकिस्तान का हवाला देते हुए बताया कि गुरुवार को अठारह संघीय मंत्रियों ने शपथ ली।
रिपोर्ट में कहा गया है कि शपथ लेने वाले मंत्रियों में पूर्व राजनयिक जलील अब्बास जिलानी, अर्थशास्त्री शमशाद अख्तर, बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के सीनेटर सरफराज बुगती, उद्योगपति गौहर इजाज, अकादमिक उमर सैफ, वरिष्ठ पत्रकार मुर्तजा सोलांगी, पूर्व नौकरशाह शाहिद अशरफ तरार, जमाल शामिल हैं। शाह, सार्वजनिक स्वास्थ्य पेशेवर नदीम जान, अनीक अहमद, मुहम्मद सामी, अहमद इरफान और अनवर अली हैदर।
सीनेटर और बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के नेता अनवर-उल-हक काकर ने 14 अगस्त को पाकिस्तान के अंतरिम पीएम के रूप में शपथ ली।

विदेश में बैठे आतंकियों की हत्या के बाद से बुरी तरह बौखलाए भारत के मोस्टवांटेड खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की स...
12/08/2023

विदेश में बैठे आतंकियों की हत्या के बाद से बुरी तरह बौखलाए भारत के मोस्टवांटेड खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की संस्था सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने एक बार फिर से इनामी पोस्टर जारी किया है। कनाडा में दूतावास के अधिकारियों को डराने और उन पर दबाव बनाने के लिए आतंकी पन्नू पोस्टर जारी कर उनके घरों का पता पूछ रहा है।
सिख फॉर जस्टिस की तरफ से जारी पोस्टर में कनाडा में भारतीय दूतावास के अधिकारियों की फोटो लगाकर कहा कि इनके घरों का पता बताने वालों को 10 हजार अमेरिका डॉलर दिए जाएंगे। भारत में युवाओं को विदेश में सेटल करने का लालच देकर आतंकी गतिविधियां करवाने वाला खालिस्तानी पन्नू कनाडा में इनाम का लालच देकर अधिकारियों में दहशत मचाकर अपना दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।

एअर इंडिया ने अपना नया लोगो और लिवरी अनवील किया है। लिवरी को आप एयरक्राफ्ट का पूरा मेकओवर समझ सकते हैं। मेकओवर में सुनहर...
12/08/2023

एअर इंडिया ने अपना नया लोगो और लिवरी अनवील किया है। लिवरी को आप एयरक्राफ्ट का पूरा मेकओवर समझ सकते हैं। मेकओवर में सुनहरे, लाल और बैंगनी रंगों का इस्तेमाल किया गया है। टाटा ग्रुप की 91 साल पुरानी एयरलाइन 15 महीने से इस पर काम कर रही थी। यह कोणार्क चक्र से प्रेरित पुराने लोगो की जगह लेगा।

लंदन बेस्ड ब्रांड और डिजाइन कंसल्टेंसी फर्म फ्यूचर ब्रांड के साथ पार्टनरशिप में लोगो डिजाइन किया गया है। दिसंबर 2023 में एअर इंडिया का पहला एयरबस A350 नए लोगो और मेकओवर के साथ बेड़े में शामिल होगा। फ्यूचर ब्रांड ने अमेरिकन एयरलाइंस और ब्रिटिश लक्जरी ऑटोमोबाइल ब्रांड बेंटले के साथ ब्रांडिंग पर काम किया है।

फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सरहद के नजदीक जून महीने में पकड़ी गई उज्बेकिस्तानी महिला टंगियारोवा को रिहा कर दिया गया है। ...
11/08/2023

फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सरहद के नजदीक जून महीने में पकड़ी गई उज्बेकिस्तानी महिला टंगियारोवा को रिहा कर दिया गया है। उसे जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी फिरोजपुर की ओर से सरकारी खर्चे पर उसके देश भेजा जा रहा है ।
ये जानकारी जिला एवं सेशन जज फिरोजपुर कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी वीर इंद्र अग्रवाल ने दी। इस अवसर पर जिला कानूनी समय अथॉरिटी की सचिव एकता उप्पल (चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट) और केंद्रीय जेल फिरोजपुर के सुपरडेंट भी मौजूद थे।
BSF ने पुलिस को सौंपा था........
जिला एवं सेशन जज ने बताया कि जब इस महिला को हिरासत लिया गया, तब इससे उज़्बेकिस्तानी पासपोर्ट और एक पहचान-पत्र बरामद हुआ था। यह महिला भारत पाक सरहद पर स्थित गांव गटी राजोके में घूम रही थी। जिसे बीएसएफ द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था।

मणिपुर के चुराचांदपुर की एक मैतेई महिला ने कुकी समुदाय के लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि ...
11/08/2023

मणिपुर के चुराचांदपुर की एक मैतेई महिला ने कुकी समुदाय के लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि 3 मई को उपद्रवियों ने उसके घर में आग लगा दी थी। वह अपने दो बेटों, भतीजी और भाभी के साथ जान बचाने के लिए भागी, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़ लिया। गालियां दीं, मारपीट की। विरोध किया तो जमीन पर पटककर गैंगरेप किया।

पीड़ित महिला ने बताया कि गैंगरेप के बाद किसी तरह वह अपनी जान बचाकर राहत कैंप पहुंची। घटना के बाद से वह कैंप में ही रह रही थी। महिला का कहना है कि समाज के डर से उसने अब तक अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में किसी से बात नहीं की।

जब उसने देखा कि महिलाएं अपने साथ हुए अत्याचार पर बात कर रही हैं तो उसमें हिम्मत आई। बुधवार (9 अगस्त) को पीड़ित महिला ने बिष्णुपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई। पीड़ित की उम्र 37 साल है।

शर्लिन चोपड़ा का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने बहुत सारे फैंस से घिरी हुई नजर...
10/08/2023

शर्लिन चोपड़ा का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने बहुत सारे फैंस से घिरी हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान एक पैपराजी शर्लिन चोपड़ा से पूछा है कि क्या वह राहुल गांधी से शादी कर सकती हैं. इस पर एक्ट्रेस मजेदार जवान देती हैं. वह कहती हैं, 'हां क्यों नहीं, लेकिन मैं चाहूंगी कि शादी के वक्त मेरा सरनेम चोपड़ा ही रहे.' शर्लिन चोपड़ा के इस वीडियो को उनके फैन क्लब ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर शर्लिन चोपड़ा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हुआ है. पीएम मोदी के उपनाम के बारे में उनकी टिप्पणियों के बाद मानहानि मामले में दो साल की जेल की सजा मिलने के बाद मई में राहुल गांधी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. 2019 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में एक रैली में, पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए गांधी ने कहा था कि सभी चोरों का सामान्य उपनाम मोदी कैसे है? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होना स्वागत योग्य कदम, यह फैसला भारत के लोगों, खासकर वायनाड की जनता के लिए राहत ले कर आया है।

लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को चर्चा हो रही है. आज पीएम मोदी अविश...
10/08/2023

लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को चर्चा हो रही है. आज पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे. इसके बाद वोटिंग होगी. आज पहले निर्मला सीतारमण ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. इसके बाद विपक्ष की ओर से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मणिपुर हिंसा पर सरकार को घेरा. वहीं, राज्यसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाषण देते हुए विपक्षी गठबंधन पर तंज कसे. सिंधिया ने कहा, "जिनके दिल नहीं मिलते, 2024 के लिए उनके दल मिल गए."।

अमेरिका का एक पड़ोसी देश है क्यूबा। अन्य कई पड़ोसियों की तरह क्यूबा और अमेरिका के बीच भी कई दशकों से ठनी हुई है। 2014 मे...
10/08/2023

अमेरिका का एक पड़ोसी देश है क्यूबा। अन्य कई पड़ोसियों की तरह क्यूबा और अमेरिका के बीच भी कई दशकों से ठनी हुई है। 2014 में बराक ओबामा के शासन में दोनों देशों के बीच रिश्ते बहाल हुए, लेकिन महज दो साल में ही अमेरिका ने लगभग सभी डिप्लोमैट्स को वापस बुला लिया।
अधिकारियों को वापस बुलाने के पीछे कोई झगड़ा नहीं, बल्कि कुछ अजीबोगरीब आवाजें थीं। हवाना स्थित दूतावास में आ रही उन आवाजों को सुनकर लोग बीमार पड़ रहे थे। हवाना सिंड्रोम के नाम से मशहूर आवाजें धीरे-धीरे कई देशों में सुनी गईं।

भारत सरकार भी अब इस सिंड्रोम की तहकीकात करेगी। 27 जुलाई को कर्नाटक हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार 3 महीने में हवाना सिंड्रोम की संभावनाओं की जांच करे। भास्कर एक्सप्लेनर में जानेंगे आखिर हवाना सिंड्रोम है क्या, कोई बीमारी या फिर गुप्त हथियार? कहां-कहां सुनी गईं ऐसी अजीब आवाजें और अब तक की जांच में क्या निकला?

हवाना सिंड्रोम में कैसी आवाजें सुनाई देती हैं?
हवाना एम्बेसी में तैनात अमेरिकी डिप्लोमैट्स ने इन आवाजों को एक भनभनाहट, या बर्तनों के रगड़ने पर निकलने वाली या सूअर के चीखने जैसी आवाजें बताया। इन आवाजों का सोर्स पता नहीं चलता था। दोनों हाथों से कान बंद करने पर भी ये आवाजें धीमी नहीं होती थीं।

लंबे वक्त तक ये आवाजें सुनने के बाद लोग बीमार हो गए। उनमें बेहोशी, चक्कर आना, सिर दर्द, उल्टी आने जैसे लक्षण दिखाई दिए। कई लोगों की याददाश्त तक चली गई। 2017 में ऐसे करीब दो दर्जन डिप्लोमैट्स को जांच और इलाज के लिए अमेरिका वापस बुला लिया गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार की रेस में शामिल भारतवंशी-अमेरिकी प्रत्याशी विवेक रामास्वामी की ईसाई युवाओं...
10/08/2023

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार की रेस में शामिल भारतवंशी-अमेरिकी प्रत्याशी विवेक रामास्वामी की ईसाई युवाओं में लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। जो अमेरिका के रूढ़िवादी ईसाइयों को पसंद नहीं आ रही है। रामास्वामी प्रचार में हिन्दू विचारधारा को लेकर बेहद मुखर हैं। वे कहते हैं कि हिंदू धर्म और ईसाई धर्म में कई सारी समानताएं हैं। रामास्वामी द्वारा हिंदू और ईसाई धर्म की तुलना किए जाने से कट्टर ईसाई उनसे बेहद नाराज चल रहे हैं।
रामास्वामी के पाले में जा रहे डिसेंटिस के वोट.......
1. ट्रम्प के समर्थक रामास्वामी को उप राष्ट्रपति प्रोजेक्ट कर रहे।
2. लोकप्रियता घटी तो डिसेंटिस ने मैनेजर बदला।
3. एक-दूसरे की तारीफ कर रहे ट्रम्प-रामास्वामी।

फ्लोरिडा में एक टर्निंग पाॅइंट कांफ्रेंस में ट्रम्प के समर्थकों ने रामास्वामी को सबसे ज्यादा तवज्जो दी थी। इस कॉन्फ्रेंस में हुए एक पोल में 86% लोगों ट्र्म्प को समर्थन दिया था। उनसे जब दूसरी प्राथमिकता के बारे में पूछा गया तो 51% लोगों ने रामास्वामी को समर्थन जताया था।

कई ट्रम्प समर्थकों का कहना है कि रामास्वामी उप राष्ट्रपति पद के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं। अन्य रिपब्लिकन उम्मीदवारों के विपरीत रामास्वामी मीडिया संस्थानों से खुलकर बात कर रहे हैं

पाकिस्तान में अचानक आधी रात को संसद भंग कर दी गई. नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि संविधान के आर्टिकल 58 के तहत नेशनल अस...
10/08/2023

पाकिस्तान में अचानक आधी रात को संसद भंग कर दी गई. नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि संविधान के आर्टिकल 58 के तहत नेशनल असेंबली भंग की जाती है।

दुबई से इराक जा रही एक एयरलाइन के टेक-ऑफ करने से ठीक पहले उसके कार्गो से एक भालू निकल गया। इससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच...
07/08/2023

दुबई से इराक जा रही एक एयरलाइन के टेक-ऑफ करने से ठीक पहले उसके कार्गो से एक भालू निकल गया। इससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं, प्लेन के उड़ान भरने में एक घंटे की देरी हुई, जिस पर यात्रियों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। हालात ऐसे हो गए थे कि खुद प्लेन के कैप्टन को यात्रियों से माफी मांगनी पड़ी।
इराक के प्रधानमंत्री ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, इराक की एयरलाइन ने कहा है कि इस मामले में उनकी कोई गलती नहीं है। उन्होंने भालू को बेहोश करने के लिए दुबई के अधिकारियों का पूरा सहयोग किया था। उन्हें नहीं मालूम इसके बावजूद आखिर कैसे भालू प्लेन के कार्गो से निकल गया।

राज्यसभा में सोमवार का पूरा दिन दिल्ली सेवा बिल के नाम पर समर्पित रहा. गुरुवार को लोकसभा से पारित होने के बाद इस बिल को ...
07/08/2023

राज्यसभा में सोमवार का पूरा दिन दिल्ली सेवा बिल के नाम पर समर्पित रहा. गुरुवार को लोकसभा से पारित होने के बाद इस बिल को आज राज्यसभा में पेश किया गया. ...

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को हराने के लिए बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक आज से शुरू होगी। इसमें 25 पार्टियों ...
17/07/2023

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को हराने के लिए बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक आज से शुरू होगी। इसमें 25 पार्टियों के शामिल होने की संभावना है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 8 नए दलों को न्योता दिया है। ये बैठक पहले शिमला में होने वाली थी, लेकिन हिमाचल में हुई भारी बारिश के चलते जगह बदली गई।

विपक्षी एकता बैठक में पहली बार सोनिया गांधी शामिल होंगी। मीटिंग से पहले वो सोमवार को विपक्षी नेताओं के लिए डिनर होस्ट करेंगी।

घुटने में चोट के चलते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डिनर में शामिल नहीं हो पाएंगी। हालांकि, वे कल की बैठक में मौजूद रहेंगी।

वहीं, शरद पवार भी आज इस बैठक में नहीं आएंगे। NCP के प्रवक्ता महेश तापसे ने बताया कि शरद पवार और सुप्रिया सुले 18 जुलाई की बैठक में भाग लेंगे।

तेलंगाना CM के चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्‌डी, आंध्र के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू और ओडिशा के CM नवीन पटनायक इस बैठक से दूर रहेंगे।

फिल्मफेयर फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स अवार्ड शो के मंच पर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव एक साथ दिखे। रवि किशन ने कहा कि यह एक ऐ...
17/07/2023

फिल्मफेयर फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स अवार्ड शो के मंच पर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव एक साथ दिखे। रवि किशन ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक रात है जिसका इंतजार भोजपुरी समाज का हर व्यक्ति कर रहा है। इसके बाद पवन सिंह ने रवि किशन से कहा कि भैया आप आदेश दीजिए। इसपर खेसारी ने कहा कि हमारे बीच झगड़ा न कभी था न है और न कभी होगा।

जिस घड़ी का बेसब्री से सभी भारतवासी इंतजार कर रहे थे, आखिर वह आ ही गई। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक...
14/07/2023

जिस घड़ी का बेसब्री से सभी भारतवासी इंतजार कर रहे थे, आखिर वह आ ही गई। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से चंद्रयान-3 को दोपहर दो बजकर 35 मिनट पर लॉन्च किया गया। इस ऐतिहासिक पल के गवाह केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और इसरो के पूर्व चीफ के सिवन भी रहे। दुनिया की नजरें इस मिशन पर टिकी हुई हैं।
ISRO Chandrayaan 3 Mission की सफलता से अमेरिका, चीन और तत्कालीन सोवियत संघ के बाद भारत चौथा देश बन जाएगा, जिसने चंद्रमा पर साफ्ट लैंडिंग (Moon Mission Landing) की महारत हासिल की है। इसरो ने कहा कि 'चंद्रयान-3' के प्रक्षेपण के लिए 25.30 घंटे की उल्टी गिनती बृहस्पतिवार को शुरू हो गई।

Address

Meerut City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Neta-Nagari Politika posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Neta-Nagari Politika:

Share


Other News & Media Websites in Meerut City

Show All