18/11/2023
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने दावा किया है कि रोहित शर्मा वनडे विश्व कप के दौरान टॉस फिक्स कर रहे हैं। बख्त को लगाता है कि टॉस के दौरान रोहित सिक्का दूर उछालते हैं। इसके बाद ICC के अधिकारी भारत के पक्ष में टॉस का फैसला सुना देते हैं। टॉस के दौरान मौजूद दूसरा कप्तान सिक्का दूर गिरने के कारण नतीजा नहीं देख पाता। इस वजह से उसे टॉस के असली रिजल्ट का पता नहीं चलता। सिकंदर बख्त ने कहा है भारत अपनी काबिलियत के दम पर नहीं बल्कि टॉस फिक्स कर वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा है।
यह पहली बार नहीं है जब इस विश्व कप के दौरान पाकिस्तान ने भारत पर ऐसे आरोप लगाए हों। इससे पहले कहा गया कि अंपायरों पर दबाव होता है कि वे भारत के पक्ष में फैसला सुनाएं। भारतीय टीम को मदद पहुंचाने के लिए पिच बदल दी जाती है। गेंदबाजी करते समय भारत को अलग गेंद दी जाती है, जिसमें स्प्रिंग लगी होती है ताकि ज्यादा स्विंग मिले। अब रोहित शर्मा पर टॉस फिक्स करने का आरोप। को मेंशन करिए, पाकिस्तानी खिलाड़ी सिकंदर बख्त द्वारा रोहित पर टॉस फिक्स करने के आरोप का करारा जवाब दीजिए। पाकिस्तान भारत की जीत से बौखला गया है। ❤️