04/02/2023
चारों विधानसभा क्षेत्रों की विकास यात्रा में शामिल प्रचार रथ के स्वरूप में एकरूपता हो : कलेक्टर
5 फरवरी से सभी विधानसभा क्षेत्रों में शुरू होगी विकास यात्रा
कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में 5 फरवरी से प्रारंभ होने वाली सभी विधानसभा क्षेत्रों की विकास यात्रा के संबंध में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि चारों विधानसभा में शुरू होने वाली विकास यात्रा के दौरान प्रचार रथ के स्वरूप एकरूपता हो। मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा संजय गांधी उद्यान मंदसौर से प्रारंभ होगी। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा गुड़भेली से सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा नाहरगढ़ से एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा दुधाखेड़ी से प्रारंभ होगी। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, सभी एसडीएम, सभी सीएमओ, सभी सीईओ सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
यह विकास यात्रा 5 फरवरी को संत रविदास जयंती पर प्रारंभ होगी। इस दिन यात्रा के दौरान ग्रामीण जनों को संत रविदास के अच्छे कार्यों के बारे में भी बताएं। जिन विधानसभा क्षेत्रों में यह यात्रा रहेगी। उस विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम इसके नोडल अधिकारी रहेंगे तथा वही पूरी यात्रा को देखेंगे। गांव में यात्रा आने से पूर्व 1 दिन पहले मुनादी जरूर करवाएं। जिससे गांव वालों को पता चल सके कि विकास यात्रा आ रही है। जिस गांव में जिस तारीख को विकास यात्रा जाएगी, उससे पहले वहां पर दीवार लेखन करवाएं। जिससे गांव वालों को यह पता चल सके कि नियत तिथि को विकास यात्रा उक्त गांव में आ रही है। यात्रा के दौरान सभी विभागों की शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के पेंपलेट जनता को वितरित करें। जिससे जनता को शासन की योजनाओं के बारे में पता चल सके।