NN News

NN News only news

चारों विधानसभा क्षेत्रों की विकास यात्रा में शामिल प्रचार रथ के स्वरूप में एकरूपता हो : कलेक्टर5 फरवरी से सभी विधानसभा क...
04/02/2023

चारों विधानसभा क्षेत्रों की विकास यात्रा में शामिल प्रचार रथ के स्वरूप में एकरूपता हो : कलेक्टर

5 फरवरी से सभी विधानसभा क्षेत्रों में शुरू होगी विकास यात्रा

कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में 5 फरवरी से प्रारंभ होने वाली सभी विधानसभा क्षेत्रों की विकास यात्रा के संबंध में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि चारों विधानसभा में शुरू होने वाली विकास यात्रा के दौरान प्रचार रथ के स्वरूप एकरूपता हो। मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा संजय गांधी उद्यान मंदसौर से प्रारंभ होगी। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा गुड़भेली से सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा नाहरगढ़ से एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा दुधाखेड़ी से प्रारंभ होगी। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, सभी एसडीएम, सभी सीएमओ, सभी सीईओ सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।

यह विकास यात्रा 5 फरवरी को संत रविदास जयंती पर प्रारंभ होगी। इस दिन यात्रा के दौरान ग्रामीण जनों को संत रविदास के अच्छे कार्यों के बारे में भी बताएं। जिन विधानसभा क्षेत्रों में यह यात्रा रहेगी। उस विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम इसके नोडल अधिकारी रहेंगे तथा वही पूरी यात्रा को देखेंगे। गांव में यात्रा आने से पूर्व 1 दिन पहले मुनादी जरूर करवाएं। जिससे गांव वालों को पता चल सके कि विकास यात्रा आ रही है। जिस गांव में जिस तारीख को विकास यात्रा जाएगी, उससे पहले वहां पर दीवार लेखन करवाएं। जिससे गांव वालों को यह पता चल सके कि नियत तिथि को विकास यात्रा उक्त गांव में आ रही है। यात्रा के दौरान सभी विभागों की शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के पेंपलेट जनता को वितरित करें। जिससे जनता को शासन की योजनाओं के बारे में पता चल सके।

01/02/2023

*भारत को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने में युवाशक्ति का उपयोग करने वाला बजट - वित्त मंत्री श्री देवड़ा*

*अत्यंत रचनात्मक और ऐतिहासिक बजट के लिये केन्द्रीय वित्त मंत्री को बधाई*

भोपाल : एक फरवरी, 2023
वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने केन्द्रीय बजट 2023-24 को देश के विकास का अप्रतिम रोडमेप बताते हुए कहा कि यह बजट आम नागरिकों के मन का बजट है जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बनाने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बजट वैभवशाली भारत निर्माण में युवाशक्ति का उपयोग करने वाला बजट है। उन्होंने अत्यंत रचनात्मक और ऐतिहासिक बजट के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई दी।

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने केन्द्रीय बजट में किये गये प्रावधानों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि अब कृषि क्षेत्र का स्वर्णिम काल आने वाला है। भारत को मिलेट का वैश्विक केन्द्र बनाने का कदम अत्यंत रचनात्मक पहल है। इससे गरीब किसानों की आर्थिक समृद्धि का मार्ग तय होगा। कृषि गतिवर्धक कोष की स्थापना से मध्यप्रदेश जैसे राज्यों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र में उदयमिता को प्रोत्साहन मिल रहा है। इस कदम से मध्यप्रदेश में कृषि क्षेत्र के स्टार्ट अप को प्रोत्साहन मिलेगा। वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि महिलाओं की शक्ति का सम्मान करते हुए केंद्र सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने की घोषणा का स्वागत है। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

वित्त मंत्री ने पंचायत स्तर पर पुस्तकालय खोलने के लिये राज्यों को प्रोत्साहित करने के कदम को ऐतिहासिक बताया और कहा कि बच्चों और किशोरों के लिये राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकाल की स्थापना से मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने की संस्कृति की नींव मजबूत करने में मदद मिलेगी।

श्री देवड़ा ने कहा कि अधो-संरचना और निवेश के लिये किये गये बजट प्रावधानों से मध्यप्रदेश का आर्थिक परिददृश्य तेजी से सुधरेगा। उन्होंने कहा कि पूँजीगत निवेश व्यय को बढ़ा कर 10 लाख करोड़ करने और अधो-संरचना निवेश बढ़ाने के लिये राज्य सरकारों को 50 वर्ष तक ब्याज रहित ऋण जारी रखने का कदम अनूठा और जनहितकारी है। इससे रोजगार निर्माण की संभावनाएँ भी बढ़ेंगी।

वित्त मंत्री ने ई-कोर्ट के तीसरे चरण की शुरूआत की प्रसंशा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में शुरू हुए ई-कोर्ट परियोजना की देश में आदर्श माडल के रूप में प्रसंशा हुई है। इस कदम से मध्यप्रदेश को लाभ होगा। उन्होंने कहाकि "एक-जिला-एक-उत्पाद" को आगे बढाते हुए यूनिटी माल स्थापित करने से राज्यों को लाभ होगा। मध्यप्रदेश में इसकी भरपूर संभावनाएँ हैं। अब संस्थागत व्यवस्था मिलने से सभी जिलों की अपनी पहचान बनेगी और निर्माताओं सहित हितग्राहियों को लाभ मिलेगा।
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि राजकोषीय प्रबंधन की दृष्टि से यह बजट महत्वपूर्ण है। राजकोषीय घाटा जीएसडीपी का 3.5 प्रतिशत किया गया है। इससे मध्यप्रदेश जैसे तेजी से प्रगति कर रहे राज्यों को विकास के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार लाने मे मदद मिलेगी। करों के संबंध में आम करदाता नागरिकों को भरपूर राहत मिली है। आयकर छूट के लिये आय सीमा को 5 लाख से बढ़ा कर 7 लाख करते हुए केन्द्र सरकार ने नाग‍रिकों को राहत पहुँचाने का काम किया है। वेतन और पेंशन भोगी श्रेणी के करदाताओं के लिये मानक कटौती के लाभ की नई कर व्यवस्था उपयोगी साबित होगी। इसके अलावा उदयोगों को मिलने वाले कर लाभों को भी सरल बना कर राहत पहुँचाई गई है। इससे स्टार्ट अप्‍ को लाभ मिलेगा।

Address

Mandsaur
458001

Telephone

+19098849366

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NN News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Media/News Companies in Mandsaur

Show All

You may also like