Rapti Darpan

Rapti Darpan Hindi Weekly Newspaper

तीसरे बुढ़वा मंगल पर भव्य सुन्दर काण्ड, उमड़े भक्त, चखे भंडाराप्रख्यात दंत चिकित्सक डॉ० प्रकाश ने सभी भक्तो का हृदय से स...
11/06/2024

तीसरे बुढ़वा मंगल पर भव्य सुन्दर काण्ड, उमड़े भक्त, चखे भंडारा

प्रख्यात दंत चिकित्सक डॉ० प्रकाश ने सभी भक्तो का हृदय से स्वागत किया

सामाजिक चिंतक मंजीत कुमार (बाबु) ने सभी आगंतुओं को राम नामी अंगवस्त्र पहनाया

(रंजीत श्रीवास्तव)

गोरखपुर 11 जून 2024। आज जेठ के तीसरे बुढ़वा मंगल के अवसर पर भव्य भंडारा एवं सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन श्री डेन्टल क्लिनिक द्वारा क्लिनिक परिसर के बाहर आयोजित हुआ। संकट मोचन श्री हनुमान प्रभु सभी का भला व कल्याण करें, उक्त उदगार प्रख्यात समाजसेवी मधुसूदनलाल श्रीवास्तव ने व्यक्त किये।
प्रख्यात दंत चिकित्सक डॉ श्री प्रकाश व डॉ० प्रतिमा ने भारी संख्या में उमड़े भक्तो का स्वागत किया। इसी क्रम में सामाजिक चिंतक मंजीत कुमार (बाबु) ने सभी आगंतुओं को राम नामी अंगवस्त्र पहनाया, साथ ही साथ भारी संख्या में भक्तो को भंडारा खिलाया।
प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० पी के श्रीवास्तव, डॉ० श्री प्रकाश श्रीवास्तव,श्री राजकुमार लाल , श्रीमती वसुंधरा व‌ डॉ० किरन श्रीवास्तव की देख-रेख में बड़े ही भव्य श्रद्धा पूर्वक पुजन व भंडारा सम्पन्न हुआ।
रेलवे अधिकारी ई० प्रदीप श्रीवास्तव व शिक्षाविद डॉ० मनोज कुमार ने कहा कि पर्व-त्यौहारों का अपना अस्तित्व है। बड़े मंगल का बड़ा पौरारिक महत्व है। हमें इसके इस स्वरूप को बरकरार रखना चाहिये।
विशेष तौर उपस्थित प्रसिद्ध रेलवे एक्टविष्ठ ई० रंजीत कुमार व ई० संजीत कुमार श्रीवास्तव (प्रसिद्ध उद्यमी) ने कहा कि इस पवित्र बुढ़वा मंगल का पर्व ईश्वरीय सत्ता में आस्था का प्रतीक है। हम अपनी आस्था को और भी बल प्रदान करने के साथ ही समस्त मानव जाति के लिय कल्यानकारी हो।
सभी आगंतुओं व अतिथियो के प्रति आभार ई० रवि प्रकाश व डॉ० श्रीप्रकाश ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख ई प्रदीप कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ० मनोज कुमार (विभागाध्य, सेडिका), अवधेश सिंह, ई० रवि प्रकाश, डॉ० किरन, डॉ० शिवानी, डॉ० प्रतिमा, डॉ० विभा, अर्चना, स्मिता, मनीष चन्द, डॉ० शिवानी, अर्चना, निवेदिता, स्मिता, अजय शंकर, कृष्ण कांत चौधरी, अभिषेक जालान शिव सहित हर वर्ग के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

आभा आईडी बनाने के लिए आशा कार्यकर्ता को आधार नंबर देना सुरक्षितगुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवा के लिए हर नागरिक का ...
11/06/2024

आभा आईडी बनाने के लिए आशा कार्यकर्ता को आधार नंबर देना सुरक्षित

गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवा के लिए हर नागरिक का बनना है आभा आईडी

जिले में करीब नौ लाख लोगों की बन चुकी है आभा आईडी

(संवाददाता)

गोरखपुर, 11 जून 2024। जिले के प्रत्येक नागरिक का आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (आभा) आईडी बनना अनिवार्य है। इस कार्य में आशा कार्यकर्ता लोगों की मदद कर रही हैं। वह आभा आईडी बनाने के लिए जब आधार नंबर मांगे तो उनका सहयोग करें। उन्हें कार्ड का नंबर देना सुरक्षित है और इसी की मदद से वह आभा आईडी बनाती हैं। यह आईडी गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवा देने में मददगार है । अभी तक जिले के करीब नौ लाख लोगों की आभा आईडी बनाई जा चुकी है। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० आशुतोष कुमार दूबे ने दी।
उन्होंने बताया कि कुछ लोग भ्रम और भ्रांति के कारण आशा कार्यकर्ता से अपना आधार नंबर साझा नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह से उनकी आभा आईडी नहीं बन पा रही है। आशा कार्यकर्ता को नंबर देकर आईडी बनवाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस कार्य के लिए आशा कार्यकर्ताओं को अधिकृत कर रखा है। अगले माह जुलाई में प्रस्तावित दस्तक पखवाड़े के दौरान भी आभा आईडी बनाने पर विशेष जोर होगा।
डॉ० दूबे ने बताया कि जिन लोगों ने कोविड टीकाकरण करवाया है वह उस समय इस्तेमाल किये गये मोबाइल नंबर की मदद से यूविन पोर्टल पर जाकर अपना आभा आईडी खुद भी बना सकते हैं। यूविन पोर्टल के जरिये अभिभावक अपने बच्चों की भी आभा आईडी बना सकते हैं। यह आईडी होने से जिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और एम्स जैसे संस्थानों में पंजीकरण करवाने के लिए लाइन नहीं लगाना पड़ेगा। आईडी के जरिये खुद पंजीकरण कर सकते हैं और काउंटर पर सिर्फ पैसे देकर पंजीकरण की पर्ची प्राप्त कर सकते हैं। इससे समय की बचत हो रही है।
सीएमओ ने कहा कि आने वाले समय में इस आईडी के जरिये संबंधित व्यक्ति का मेडिकल रिकॉर्ड देश के किसी भी हिस्से से प्राप्त किया जा सकेगा । इससे गोरखपुर के आदमी को अगर दिल्ली या देश के किसी भी शहर में में इलाज की जरूरत पड़ी तो उसकी पुरानी सभी रिपोर्ट और मेडिकल हिस्ट्री इसी आईडी के जरिये प्राप्त की जा सकेगी।

अलग अलग मोड में बन रही है आईडी

गगहा ब्लॉक के बीसीपीएम अशोक पांडेय का कहना है कि आशा कार्यकर्ता दो प्रकार से आईडी बना रही हैं। अगर आधार नंबर मोबाइल नंबर से जुड़ा है तो आभा आईडी में वही नंबर इस्तेमाल कर ओटीपी डाल दी जाती है। अगर आधार मोबाइल नंबर से नहीं जुड़ा है तो किसी भी अन्य नंबर पर ओटीपी भेज कर आईडी बनाई जाती है। यह सारी प्रक्रिया आशा कार्यकर्ता को लाभार्थी के सामने मौजूद रह कर पूरी करनी होगी। ऐसे में विवरण के दुरुपयोग की आशंका ना के बराबर है।

जिला अस्पताल में विशेष सुविधा

जिला अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ० प्रशांत अस्थाना ने बताया कि प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ० राजेंद्र ठाकुर के दिशा निर्देशन में ओपीडी पंजीकरण के पास एक टीम काम कर रही है जो लोगों का मौके पर ही आभा आईडी जेनरेट कर देती है। अस्तपाल में आभा आईडी से पंजीकरण करवाने वालों का अलग लाइन बनाया गया है। ऐसे लोग खुद अपना पंजीकरण कर पर्चा प्राप्त कर लेते हैं। इसके कार्य में भी वहां पर टीम मदद कर रही है। पंजीकरण करवाने में लोगों के समय की बचत हो रही है।

काम हुआ सुविधाजनक

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चरगांवा में फार्माशिस्ट विमल वर्मा बताते हैं कि मरीजों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल दिखाने में आभा आईडी से काफी मदद मिल रही है। मरीज का पंजीकरण खुद कर लेते हैं सिर्फ पर्चा प्रिंट करवाने के लिए काउंटर पर जाना पड़ता है । इससे समय और श्रम की बचत हो रही है।

श्रावण मास और बकरीद के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने की बैठक (संवाददाता)महराजगंज, 11 जून 2024। श्रावण मास और बकरीद के दृष्टिगत ...
11/06/2024

श्रावण मास और बकरीद के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने की बैठक

(संवाददाता)

महराजगंज, 11 जून 2024। श्रावण मास और बकरीद के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न पर्वों पर जनपद महराजगंज का इतिहास शांतिपूर्ण ही रहा है और पूर्ण विश्वास है कि अपनी परम्परा को जनपद के नागरिक आगे भी कायम रखेंगे और आगामी त्यौहार भी सकुशल सम्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि बकरीद में कुर्बानी के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। पशुओं की कुर्बानी खुले में न करें, प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी कदापि न करें। कुर्बानी के उपरांत अवशेषों को खुले में न छोड़ें और उनका उचित प्रबंधन करें।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि जनपद में रोस्टर के अनुसार ही कटौती हो। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई व स्वच्छ जलापूर्ति हेतु सभी ईओ, बीडीओ को निर्देशित किया। उन्होंने इस दौरान मेडिकल टीमों को भी सक्रिय रखने के लिए कहा। उन्होंने श्रावण मास के दृष्टिगत भी श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक इंतजाम और मंदिरों की साफ–सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का पालन सुनिश्चित करें और परस्पर समन्वय के साथ काम करें। जनता के साथ भी संवाद बनाये रखें, ताकि त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराया जा सके।
पुलिस अधीक्षक भी दोनों पक्षों को संबोधित करते हुए परस्पर भाईचारे के साथ आगामी पर्वों को मनाने की अपील की। कहा कि किसी प्रकार की भ्रामक खबर को फैलाने अथवा उसके प्रभाव में आने से बचें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की भ्रामक और झूठी खबरों पर कड़ी नजर है और ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए कड़ी नजर रखने और आवश्यक सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विगत में प्रशासन को जनपद के दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों का बराबर सहयोग व समर्थन मिलता रहा है। प्रशासन द्वारा सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं, ताकि कोई अप्रिय स्थिति पैदा न होने पाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सतर्क और सक्रिय रहने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जनों ने पीस कमेटी को संबोधित किया और विभिन्न बिंदुओं से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। दोनों समुदायों के प्रबुद्धजनों ने वरिष्ठ अधिकारियों को अश्वस्त किया कि आगामी त्यौहारों को परस्पर सद्भावना व भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। बैठक का संचालन शमशुल हुदा ने किया।
बैठक में सभी एसडीएम, सीओ, ईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी व दोनों समुदायों के सभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय और स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण(संवाददाता)महराजगंज, 7 जून 2024। जनपद के ...
07/06/2024

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय और स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण

(संवाददाता)

महराजगंज, 7 जून 2024। जनपद के चौक क्षेत्र में विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी अनुनय झा ने किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय चौक में विशेष मरम्मत कार्यों के तहत हो रहे कार्यों की जांच की। उन्होंने कार्य की प्रगति और गुणवत्ता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय चौक में विशेष मरम्मत कार्य के तहत स्मार्ट क्लास, डेकोरेटिव क्लास रूम, लाइब्रेरी, स्मार्ट टॉयलेट, अन्नपूर्णा रसोई आदि का निर्माण किया जा रहा है।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन महंत दिग्विजयनाथ बहुद्देशीय इंडोर स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को अवशेष कार्यों को ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने स्टेडियम के बाहरी दीवार सहित चिन्हित स्थलों पर पेंटिंग कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही अवशेष कार्यों को 20 जून से पहले समाप्त कर युवा कल्याण विभाग को स्टेडियम हस्तगत करने के लिए भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता पर प्रसन्नता भी व्यक्त की। अंत में उन्होंने सोनाडी देवी मंदिर परिसर में पर्यटन कार्यों को देखा और जल्द से जल्द अवशेष कार्यों को पूर्ण करने के लिए कहा।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ० पंकज कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी जी.एस. यादव, प्राचार्य गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय, चौक बाजार के प्राचार्य डॉ० वसंत नारायण सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक• जिलाधिकारी ने विभागों को ससमय वृक्षारोपण तैयारियों को पूर्ण कर...
07/06/2024

कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक

• जिलाधिकारी ने विभागों को ससमय वृक्षारोपण तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

(संवाददाता)

महराजगंज, 07 जून 2024। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी संपन्न।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने विभागवार आवंटित लक्ष्य के विषय में सूचित करते हुए सभी संबंधित विभागों को ससमय वृक्षारोपण तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि वृक्षारोपण को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सके। उन्होंने जनपद में एवेन्यू और थीम आधारित वृक्षारोपण करने और इस हेतु आवश्यक पौधों की सूची बनाने व अन्य तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वृक्षारोपण अभियान में जनभागीदारी को सुनिश्चित करें और लोगों की सहमति लेते हुए उनके घरों के सामने भी पौधा लगाएं।
जिलाधिकारी ने अमृत वन, युवा वन, औषधि वन, शक्ति वन जैसे थीम आधारित वृक्षारोपण का निर्देश दिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को वीथि (एवेन्यू) वृक्षारोपण हेतु निर्देशित किया। साथ ही नहर-नालों की पटरियों पर वृक्षारोपण हेतु सिंचाई विभाग को निर्देशित किया। गोसदन मधवलिया में नंदन वन को विकसित करने हेतु भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को कोटेदारों को भी अभियान में सम्मिलित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि वृक्षारोपण को एक जन अभियान में परिवर्तित करते हुए सफलतापूर्वक संचालित किया जा सके।
पर्यावरण हेतु वन एवं वन्य जीव विभाग वी पर्यावरण विभाग को 226000, ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग पंचायती राज विभाग को 1836000, नगर विकास 13000, कृषि व रेशम विभाग को 332000, स्वास्थ्य विभाग को 10000 सहित विभिन्न विभागों को वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया।
बैठक में डीएफओ नवीन प्रकाश शाक्य, एडीएम डॉ० पंकज कुमार वर्मा, एसीएमओ डॉ० राजेंद्र प्रसाद, पीडी रामदरश चौधरी, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जीत के बाद परिवार संग सांसद ने लिया सीएम का आशीर्वाद(संवाददाता) गोरखपुर। सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने लखनऊ पहुंचकर सीएम ...
06/06/2024

जीत के बाद परिवार संग सांसद ने लिया सीएम का आशीर्वाद

(संवाददाता)

गोरखपुर। सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने लखनऊ पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ का लिया आशीर्वाद। जीत के बाद पहली बार उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की एंव उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान सांसद रवि किशन की पत्नी प्रिति शुक्ला और उनकी बेटी रीवा शुक्ला भी मौजूद रहीं।
सासंद ने कहा कि गोरखपुर की जनता ने मुझे फिर से अपना आशीर्वाद दिया है। यह मेरी जीत नहीं यहां की जनता और पूज्य महाराज जी की व भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है। मैं इनकी खड़ाऊ रखकर यहां के लोगों की सेवा करता हूं और करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि आज गोरखपुर में कई लाख करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं चल रही हैं। यह पीएम मोदी और सीएम योगी की देन है। इन्ही विकास कार्यों की वजह से यहां की जनता ने मुझे चुना है।
सांसद ने कहा कि परिवार संग पूज्य महराज जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने जीत के लिए मुझे शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा प्राथमिकता है। इन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। सांसद ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में देश व उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक विकास हुआ है। यह क्रम जारी रहेगा।

06/06/2024

ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आनलाइन आवेदन तिथि 8 से 21 जून

(संवाददाता)

महराजगंज, 06 जून 2024। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए संचालित ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक एवं युवतियों को ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in पर दिये गये लिंक एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 08.06.2024 से 21.06.2024 तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
इस हेतु दिशा-निर्देश एवं समय सारिणी उक्त बेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है। आनलाइन आवेदन करने के उपरान्त आवेदन पत्र की हार्ड कापी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी महराजगंज के कार्यालय में दिनांक 21.06.2024 के सायं 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा।

05/06/2024

निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी, मतदान व मतगणना कार्मिक, सफाईकर्मी, सुरक्षा बल, पुलिस और अन्य सहयोगी स्टाफ बधाई के पात्र हैं : जिलाधिकारी

(संवाददाता)

महराजगंज, 5 जून 2024। जिलाधिकारी अनुनय झा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के सकुशल और शांतिपूर्ण संपादित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और इसके लिए उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी लोगों को आभार ज्ञापित किया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया एक बेहद जटिल और संवेदनशील कार्य होता है जिसमें समूचा प्रशासनिक तंत्र लगा होता है। यह एक टीमवार्क है और सभी लोगों ने टीम भावना से कार्य करते हुए चुनाव को बेहद सफल तरीके से संपादित किया है। जनपद में लोकसभा निर्वाचन 2024 बेहद ही शांतिपूर्ण निष्पक्ष और प्रदर्शित तरीके से संपन्न हुआ है इसके लिए निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी, मतदान व मतगणना कार्मिक, सफाईकर्मी, सुरक्षा बल, पुलिस और अन्य सहयोगी स्टाफ बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने समूची प्रक्रिया को बेहद व्यवस्थित और कुशल ढंग से संपादित करने के लिए व्यवस्था से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिलाधिकारी ने सामान्य प्रेक्षक गुरप्रीत कौर सप्रा, मतगणना हेतु विशेष प्रेक्षक तृप्ति श्रीवास्तव, पुलिस प्रेक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, व्यय प्रेक्षक जितेन्द्र पटेल व रविराज खोगरे को भी उनके मार्गदर्शन और आवश्यक निर्देशन के लिए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जनपद के मतदाताओं को भी बढ़चढ़कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए जिलाधिकारी ने धन्यवाद किया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का पूरा प्रयास रहा कि निर्वाचन कार्यो में लगे हमारे कार्मिकों को कोई समस्या न होने पाए और इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए थे, फिर भी यदि किसी को असुविधा का सामना करना पड़ा हो तो उसके लिए खेद है और लोकतंत्र के पर्व को सामूहिक प्रयास द्वारा सफल बनाने के लिए सभी का आभार है।

FOR A BETTER TOMORROW, PLANT MORE TREES.
05/06/2024

FOR A BETTER TOMORROW, PLANT MORE TREES.

Breaking News, 04.06.2024, महराजगंज35451 वोट से सातवीं बार जीते पंकज चौधरी। विजय के उपरांत पंकज चौधरी को प्रमाण-पत्र प्र...
04/06/2024

Breaking News, 04.06.2024, महराजगंज

35451 वोट से सातवीं बार जीते पंकज चौधरी। विजय के उपरांत पंकज चौधरी को प्रमाण-पत्र प्रदान करते जिलाधिकारी अनुनय झा।

मतगणना की तैयारियों के संदर्भ में जिलाधिकारी ने मीडिया से की वार्ता(संवाददाता)महराजगंज, 3 जून 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024...
03/06/2024

मतगणना की तैयारियों के संदर्भ में जिलाधिकारी ने मीडिया से की वार्ता

(संवाददाता)

महराजगंज, 3 जून 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 को शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मतगणना की तैयारियों के संदर्भ में जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा मीडिया से कलेक्ट्रेट सभागार में की वार्ता।
जिलाधिकारी ने बताया मतगणना संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतगणना के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि छत्रपति शाहूजी महाराज गोल चक्कर से कलेक्ट्रेट तक के मार्ग को "नो व्हीकल जोन" घोषित किया गया है। साथ ही सभी मुख्य द्वारों पर जांच की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा 315-फरेंदा और विधानसभा 317-सिसवा के लिए गेट संख्या 01 से प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 319-पनियरा के लिए गेट संख्या 02, 318-महराजगंज के लिए गेट संख्या 04 और 316-नौतनवां के लिए गेट संख्या 05 से प्रवेश दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक विधानसभावार 14 टेबल पर ईवीएम की, 09 टेबल पर पोस्टल बैलेट की और 10 टेबल पर ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी। पूरी मतगणना का पर्यवेक्षण मतगणना हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त 02 प्रेक्षकगण द्वारा किया जायेगा।
साथ ही तीन कम्युनिकेशन सेंटर भी स्थापित किया गया है। प्रथम सेंटर चुनाव आयोग एवं सामान्यजन से प्राप्त शिकायतों हेतु स्थापित किया गया है। दूसरा सेंटर मीडिया कम्युनिकेशन सेंटर है और तीसरा सेंटर पब्लिक कम्युनिकेशन सेंटर है, जिससे अभिकर्ता आदि फोन कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि 04 जून को 08 बजे तक प्राप्त सभी ईटीपीबीएस की गणना की जायेगी। विधानसभा में मतगणना 27 राउंड में, नौतनवा में 28 राउंड में, सिसवा में 31 राउंड में और पनियरा व महराजगंज में 32-32 राउंड में पूर्ण हो जायेगी। मतगणना के अपराह्न 01 से 02 बजे तक पूर्ण हो जाने की आशा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 04 जून को कलेक्ट्रेट परिसर और इसके आस-पास धारा 144 लागू रहेगा। बिना अनुमति भीड़ को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी। साथ ही भ्रामक और फेक खबर फैलाने वालों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

पारदर्शी तरीके से गणना हेतु नियुक्त मतगणना कार्मिकों का हुआ प्रशिक्षण(संवाददाता)महराजगंज, 03 जून 2024। लोकसभा सामान्य नि...
03/06/2024

पारदर्शी तरीके से गणना हेतु नियुक्त मतगणना कार्मिकों का हुआ प्रशिक्षण

(संवाददाता)

महराजगंज, 03 जून 2024। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने और पारदर्शी तरीके से ईवीएम, ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट की गणना हेतु नियुक्त मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण विकास भवन और तहसील सभागार में हुआ संपन्न।
जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना के दौरान शांत चित्त रहें। शांत रहने से गलती की गुंजाइश बेहद कम रहती है। इसके लिए आवश्यक है कि प्रक्रिया और नियमों के प्रति जागरूक रहें। साथ ही सभी लोग मतगणना के दौरान निष्पक्ष रहें और किसी के प्रति विशेष व्यवहार कदापि न रहें। उन्होंने विशेष निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना को पारदर्शी तरीके से करें ताकि किसी को आपत्ति करने का मौका न मिले।
पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस की गणना के विषय में निर्देशित करते हुए कहा कि पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस की गणना तकनीकी है। इसलिए इसकी प्रक्रिया को ध्यान से समझ लें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतगणना हमारा आखिरी टास्क है। सभी लोगों ने अबतक अच्छा कार्य किया और प्रयत्न करना है कि मतगणना के कार्य को कुशलतापूर्वक संपादित हो। निर्देशों का पालन करें और निष्पक्षता को बनाए रखें।
मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में पोस्टल बैलेट का प्रशिक्षण डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी द्वारा सभी कार्मिकों को पोस्टल बैलेट व ईटीपीबीएस का प्रशिक्षण दिया गया, जबकि पीडी रामदरश चौधरी और जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने ईवीएम से मतगणना का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में 13 सी, 13ए और 13 बी प्रपत्र के स्कैनिंग प्रक्रिया के बारे में बताया गया। इसके उपरांत ईटीपीबीएस और पोस्टल बैलेट की गणना की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में ईटीपीबीएस और पोस्टल बैलेट की गणना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की विस्तार में जानकारी दी गई।
ईवीएम की गणना में ईवीएम और वीवीपीएटी पर्ची की गणना की विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीडीओ करूणाकर अदीब, पीडी डीआरडीए रामदरश चौधरी, डीसी एनआरएलएम बृजभूषण सिंह, डीपीआरओ यावर अब्बास आदि अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

दहाड़कर बाघ अमर और बब्बर शेर पटौदी ने दी सीएम योगी को सलामीसप्ताह पूर्व आए दो बब्बर शेरों को देखने गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंच...
02/06/2024

दहाड़कर बाघ अमर और बब्बर शेर पटौदी ने दी सीएम योगी को सलामी

सप्ताह पूर्व आए दो बब्बर शेरों को देखने गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

पूरे चिड़ियाघर का किया भ्रमण, गैंडों की जोड़ी हरि और गौरी को खिलाया केला

(संवाददाता)

गोरखपुर, 2 जून 2024। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (गोरखपुर चिड़ियाघर) का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिड़ियाघर में करीब एक सप्ताह पूर्व इटावा लॉयन सफारी से लाए गए बब्बर शेर पांच साल के भरत और शेरनी सात साल की गौरी को भी देखा। योगी को देख बाघ (रायल बंगाल टाइगर) अमर एक पैर उठाकर यूं दहाड़ पड़ा मानो देश के सबसे प्रभावशाली मुख्यमंत्री को सलामी दे रहा हो। उसकी दहाड़ पर सीएम हंस पड़े और कहने लगे, क्या रे, कैसा है तू। इस दौरान एक कर्मचारी को उन्होंने यह समझाया कि बाड़े की जाल को मत छुओ, इससे बाघ नाराज हो रहा है।
बब्बर शेर पटौदी ने भी अपने बाड़े के सामने सीएम को देख दहाड़ लगाकर सलामी पेश की। योगी शेर और बाघ के जिन भी बाड़ों में पहुंचे, इन वन्यजीवों ने उन्हें देखकर दहाड़ लगाई और खुश कर दिया। चिड़ियाघर का निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री ने गैंडों की जोड़ी हरि और गौरी को केला खिलाया और अन्य कई वन्यजीवों का अवलोकन कर उनकी समुचित देखभाल के निर्देश चिड़ियाघर के अधिकारियों को दिया।

दो महीने तक लोकसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फुर्सत के क्षणों में दोपहर गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंचे। यह चिड़िघायर उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार रहा है और इससे उन्हें बहुत लगाव है। जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह यहां आकर वन्यजीवों का दीदार करते हैं। चिड़ियाघर पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले पूरे चिड़ियाघर का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया। इस दौरान उनकी नजर गैंडों की जोड़ी हरि और गौरी पर पड़ी तो वह मुस्कुरा उठे। सीएम बाड़े के पास पहुंचे और अपने हाथों से दोनों को केला खिलाया। गैंडों की यह जोड़ी मुख्यमंत्री को काफी प्रिय है और इसके पहले भी वह यहां आकर उन्हें केला खिला चुके हैं। भ्रमण के दौरान उन्होंने शेर, बाघ, सफेद बाघ, हिरण, बंदर, जैकाल, तेंदुआ, हिप्पो, भालू आदि के बाड़ों का भी अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान वह उनके साथ चल रहे डीएफओ और चिड़ियाघर के निदेशक विकास यादव ने वन्यजीवों के देखभाल के बारे में जानकारी लेते रहे।

मुख्यमंत्री जब बाघ अमर के बाड़े के पास पहुंचे तो वह उन्हें देखकर सलामी देने की मुद्रा में एक पैर उठाकर दहाड़ने लगा। उसे ऐसा करते देख सीएम योगी हंसने लगे। अमर को दहाड़ते देख मैलानी और सफेद बाघ गीता ने भी खूब दहाड़ लगाई। जब वह पहले से इस चिड़ियाघर में मौजूद बब्बर शेर पटौदी के बाड़े के पास पहुंचे तो वह भी सलामी देने के अंदाज में दहाड़ने लगा। उन्होंने एक सप्ताह पूर्व यहां लाए गए बब्बर शेरों भरत और गौरी को भी देखा और उन तेंदुओं चंडी और भवानी के पास भी गए जिनको अपने हाथों से दूध पिलाकर नामकरण उन्होंने खुद किया था।
सीएम योगी ने चिड़ियाघर के अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वन्यजीवों के रेस्क्यू करने के तरीके और उनके इलाज तथा खानपान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में इलाजरत वन्यजीवों को भी देखा और पूछा कि ये कब तक स्वस्थ हो जाएंगे।

दर्शकों से मुलाकात की सीएम ने, बच्चों को दिया चॉकलेट

चिड़ियाघर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां आए दर्शकों से भी मुलाकात की। देवरिया से आए दर्शकों के एक समूह ने उनसे कहा कि आपने चिड़ियाघर के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए ज्ञान और मनोरंजन की एक बड़ी सौगात दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई बच्चों को दुलारकर आशीर्वाद दिया और उन्हें चॉकलेट भी गिफ्त की। हिप्पो के बाड़े के पास मौजूद समद अंसारी नामक बालक सीएम के हाथों चॉकलेट पाते ही खुशी से उछल पड़ा। सीएम के चिड़ियाघर निरीक्षण के दौरान निदेशक-डीएफओ विकास यादव, एसडीओ डा. हरेंद्र सिंह, पशु चिकित्सक डा. रवि आदि मौजूद रहे।

मैं राजनेता नही हूं मैं तो जनता का सेवक हूं, सेवा करने आया हूं और हमेशा करता रहूंगा : रवि किशन(संवाददाता)गोरखपुर, 2 जून ...
02/06/2024

मैं राजनेता नही हूं मैं तो जनता का सेवक हूं, सेवा करने आया हूं और हमेशा करता रहूंगा : रवि किशन

(संवाददाता)

गोरखपुर, 2 जून 2024। गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद पद के प्रत्यासी व अभिनेता रवि किशन शुक्ल ने कहा कि मैं राजनेता नही हूं मैं तो जनता का सेवक हूं, सेवा करने आया हूं और हमेशा करता रहूंगा। गोरखपुर की देवतुल्य जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, मैं ये कभी नहीं भूलूंगा। मैं वादा करता हूं की अपने देवतुल्य जनता और कार्यकर्ताओं की सेवा हमेशा करता रहूंगा। मैं दिल से मोदी जी योगी जी को धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूँ जो मुझ जेसे छोटे कार्यकर्ता के ऊपर दोबारा भरोसा किया व भाजपा के उन सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दिल से धन्यवाद करता हूं जो पिछले दो माह से चुनाव में जी जान से लगे रहे।
मैं शुरू से ही धरातल से जुड़कर जनता के बीच रहकर काम करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने कहा की हमारे देश में वीआईपी, वीवीआईपी संस्कृति खत्म हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में ही इस वीआईपी संस्कृति को खत्म कर दिया था ताकि नेता हो या मंत्री जनता के बीच जाकर जनता के दुःख को समझे और उनके जरूरतों के हिसाब से काम करें।
लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को आ जायेगा। जनता तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ लेते देखेगी। मैंने अपना भी वोट विकसित भारत, राम राज्य और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए दिया है और लोगों से भी यही अपील किया था और करता रहूंगा।
विपक्षियों पर निशाना साधते हुए बोले की इंडी गठबंधन के पसीने अभी से ही छूट रहे हैं, पूरी खलबली मची हुई है। उनको ये समझ में नहीं आ रहा है की क्या करें। पूरे देश की जनता जान चुकी है ये विपक्षी नेता सिर्फ कुर्सी के पीछे भाग रहें है।

एनआईसी सभागार में मतगणना कार्मिकों का रेंडमाइजेशन(संवाददाता)महराजगंज, 2 जून 2024। एनआईसी सभागार में सामान्य प्रेक्षक गुर...
02/06/2024

एनआईसी सभागार में मतगणना कार्मिकों का रेंडमाइजेशन

(संवाददाता)

महराजगंज, 2 जून 2024। एनआईसी सभागार में सामान्य प्रेक्षक गुरप्रीत कौर सपरा की अध्यक्षता में विधानसभावार मतगणना कार्मिकों का यादृच्छिकरण (रेंडमाइजेशन) किया गया। जिलाधिकारी ने प्रेक्षक और प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि रेंडमाइजेशन के दौरान मतगणना कार्मिकों को विधानसभा आवंटित किया जाएगा। सभी पोलिंग पार्टियों को टेबल का आवंटन मतगणना के दिन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतगणनाकार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है और आयोग के निर्देशों का शत–प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया गया है।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जनपद मे ईवीएम से गणना हेतु 95 पोलिंग पार्टियों का रैंडमाइजेशन किया गया है। रैन्डमाईजेशन 120 प्रतिशत पर किया गया हुआ। इनमे प्रति विधानसभा 14 टेबल और कुल 70 टेबल ईवीएम की गणना हेतु होंगे। जबकि प्रत्येक विधानसभा पर 05 पार्टियां रिजर्व में होंगी। प्रत्येक टेबल पर 01 सुपरवाइजर, 01 मतगणना सहायक, 01 माइक्रो आब्जर्वर और 01 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहेगा।
इनके अतिरिक्त पोस्टल बैलेट की गणना हेतु 09 टेबल होंगे और प्रत्येक टेबल पर 01 सुपरवाइजर, 02 मतगणना सहायक व 01 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहेगा। ईटीपीबीएस की गणना हेतु 10 टेबल होंगे, जिनपर 01 सुपरवाइजर और 01 मतगणना सहायक रहेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि ईटीपीबीएस हेतु 01 एआरओ, पोस्टल बैलेट हेतु 09 एआरओ और विधानसभा के 05 एआरओ मतगणना को संपन्न कराएंगे। मतगणना में विधानसभावार प्रति टेबल 01 एजेंट, पोस्टल बैलेट हेतु प्रति टेबल 01 एजेंट और ईटीपीबीएस हेतु 01 एजेंट नियुक्त होगा। प्रत्येक प्रत्याशी के कुल 86 एजेंट होंगे जो अपने प्रत्याशी के प्रतिनिधि के रूप में मतगणना की निगरानी करेंगे।
इस दौरान प्रेक्षक ने राजनीतिक प्रतिनिधियों से मतदान के संदर्भ में फीडबैक (प्रतिक्रिया) भी प्राप्त किया। सभी ने मतदान प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया। सभी मतदान के शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। जिलाधिकारी ने राजनीतिक प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार अबतक की प्रक्रिया शुचितापूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई है, उसी प्रकार मतगणना भी निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाएगी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी डॉ० पंकज कुमार वर्मा, सभी विधानसभाओं के एआरओ, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश और राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कमांड और कंट्रोल सेंटर ने दिन भर पूरी मतदान प्रक्रिया का किया निरीक्षण (संवाददाता)महराजगंज, 1 जून 2024। सामान्य प्रेक्षक...
01/06/2024

कमांड और कंट्रोल सेंटर ने दिन भर पूरी मतदान प्रक्रिया का किया निरीक्षण

(संवाददाता)

महराजगंज, 1 जून 2024। सामान्य प्रेक्षक गुरप्रीत कौर सप्रा के प्रेक्षण और जिलाधिकारी के निर्देशन में कमांड और कंट्रोल सेंटर ने दिन भर पूरी मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस प्रेक्षक रविराज खोगरे, व्यय प्रेक्षक जितेन्द्र पटेल व रविराज खोगरे और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना भी उपस्थित रहे।
कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी और एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता के साथ ईडीएम रजी अख्तर और लिपिक विष्णु मिश्रा की टीम लगातार विभिन्न मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मिल रही शिकायतों का निस्तारण कराकर भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सूचित करते रहे। साथ ही फेक न्यूज को रोकने हेतु विभिन्न मीडिया, सोशल मीडिया पर सूचित करते रहे।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार और जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह और उनकी टीम द्वारा मतदाता प्रतिशत संकलन कर डाटा फीडिंग को सुनिश्चित कराया गया।
डीआईओएस अमरनाथ राय, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा अपनी टीम के साथ ग्राम स्तर पर शिक्षकों और कर्मचारियों के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। इनके साथ ही डीसी एनआरएलएम बी.बी. सिंह ने सखी समूहों, डीपीआरओ यावर अब्बास ने ग्राम सचिवों, डीएसओ ए.पी. सिंह की टीम ने कोटेदारों के माध्यम से गांवों में बुलावा टोलियों को सक्रिय कर मतदान हेतु लोगों को बूथों तक बुलाने का कार्य किया।
डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह द्वारा वेब कास्टिंग टीमों को मॉनिटर करते रहे। इनके अलावा डिप्टी सीवीओ डॉ० विनोद कुमार विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज कुमार, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव और डीपीओ दुर्गेश कुमार की टीम एनजीआरएस, डिस्ट्रिक्ट कॉल सेंटर और ईमेल व ऑफ लाइन शिकायतों का निस्तारण कराते हुए आख्या को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को प्रेषित किया गया।
एडीएम डॉ० पंकज वर्मा द्वारा सभी लोगों का पर्यवेक्षण किया गया।

01/06/2024

Breaking News, महराजगंज, 1 जून 2024

मतदान प्रतिशत 09 बजे तक...

फरेंदा : 13.79
नौतनवां : 13.86
सिसवा : 15.33
महराजगंज : 14.59
पनियरा : 14.52

मतदान कार्मिकों को ईवीएम प्राप्ति के दौरान प्रदान की गई सुविधा किट(संवाददाता)महराजगंज, 31 मई 2024। लोकसभा सामान्य निर्वा...
31/05/2024

मतदान कार्मिकों को ईवीएम प्राप्ति के दौरान प्रदान की गई सुविधा किट

(संवाददाता)

महराजगंज, 31 मई 2024। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 63-महराजगंज लोकसभा क्षेत्र का निर्वाचन 01 जून 2024 को सातवें और आखिरी चरण में होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी और धूप को दृष्टिगत रखते हुए सभी मतदान पार्टियों को सुविधा किट प्रदान किया गया, जिसमे कार्मिकों के लिए बिस्किट, ग्लूकॉन डी, सत्तू, जूस पैकेट आदि रखा गया है। सुविधा किट को मतदान के उपरांत ईवीएम रिसीव कराते समय भी मतदान कार्मिकों को दिया जाएगा। मतदान कार्मिकों को ईवीएम प्राप्ति के दौरान लगातार शरबत, नींबू पानी और खाने के लिए केला दिया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि बूथों प्याऊ, कनात–कुर्सी, मेडिकल सहायता केंद्र, ओआरएस, अशक्त जन की सहायता हेतु वोटर साथी, सभी मॉडल बूथों, दिव्यांग बूथों और यूथ बूथों पर आयुष उपचार केंद्र की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि किसी को गर्मी या धूप के कारण असुविधा का सामना न करना पड़े।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु बुद्धिजीवियों को पत्र भेजकर की अपील(संवाददाता)महराजगंज, 30 मई 2024। भारत सरकार के केंद्रीय वित...
30/05/2024

मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु बुद्धिजीवियों को पत्र भेजकर की अपील

(संवाददाता)

महराजगंज, 30 मई 2024। भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं महाराजगंज के छ: बार के सांसद पंकज चौधरी ने जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पत्र भेजकर जनपद के 500 बुद्धिजीवियों क्रमशः शिक्षक, एडवोकेट्स, चिकित्सक, समाजसेवी, जागरूक किसानों, स्वयंसेवी सहायता समूह तथा एन०जी०ओ० से जुड़े लोगों, व्यापारियों, नौजवानों तथा समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों को पत्र भेजकर महराजगंज जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की।
भारतीय डाक विभाग के द्वारा प्रेषित किए गए पत्र में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेने की अपील करते हुए कहा है कि महाराजगंज जनपद ने देश और प्रदेश स्तर पर हमेशा अपनी प्रतिबद्धता महत्वपूर्णता के साथ निभाई है।
इसी क्रम में उन्होंने जनपद के बुद्धिजीवियों में पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट, जनपद के महाविद्यालय के प्राचार्य क्रमशः डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा, डॉ राम पांडे, विजय बहादुर सिंह, एडवोकेट्स तारकेश्वर तिवारी, रमेश चंद्र मिश्र, सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम से डॉ आर के मिश्र, विमल कुमार पांडेय, चिकित्सक डॉक्टर ज्योत्सना मिश्रा, डॉक्टर ठाकुर भारत श्रीवास्तव, डॉ० राकेश राय कौशिक, डॉ राजीव मद्धेशिया, एन०जी०ओ० से जुड़े सुनील पांडे, साधु शरण शर्मा, व्यापार मंडल से जुड़े फूलचंद अग्रवाल, हरिलाल सिंघानिया, सेना से सेवानिवृत कर्नल डी एस पाठक सहित विभिन्न वर्ग के 500 नागरिकों को डॉग से पत्र भेजकर लोकतंत्र के इस महापर्व में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हुए मतदान की अपील की।

पुलिसलाइन में प्रेक्षक की अध्यक्षता में एआरओ, मजिस्ट्रेट तथा पुलिस आफिसर के साथ हुई बैठक (संवाददाता)महराजगंज, 30 मई 2024...
30/05/2024

पुलिसलाइन में प्रेक्षक की अध्यक्षता में एआरओ, मजिस्ट्रेट तथा पुलिस आफिसर के साथ हुई बैठक

(संवाददाता)

महराजगंज, 30 मई 2024। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतदान प्रक्रिया को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिसलाइन में सामान्य प्रेक्षक गुरप्रीत कौर सप्रा की अध्यक्षता में एआरओ, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर आफिसर पुलिस के साथ बैठक की गई।
बैठक में प्रेक्षक द्वारा मतदान प्रक्रिया में तैनात सभी जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि कोई भी अधिकारी व मतदानकार्मिक अपने रिश्तेदार, किसी परिचित, लॉज या होटल में नहीं ठहरेगा। यदि औचक जांच में ईवीएम मशीन निर्धारित बूथ से अन्यत्र रखा हुआ मिलता है अथवा कोई वीडियो प्राप्त होता है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ लोक अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मतदान के समय कहीं कोई बाहरी नम्बर की गाड़ी दिखाई दे रही है, तो उस गाड़ी की निगरानी की जाए। बूथ से कोई भी गाड़ी 200 मीटर से बाहर खड़ी होगी।
जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट बैठक पश्चात बूथों का भ्रमण कर संबंधित एआरओ को रिपोर्ट प्रस्तुत करें। भ्रमण के दौरान बूथों पर टेन्ट व पानी आदि की व्यवस्था को देख लें। अगर उक्त व्यवस्था किसी बूथ पर नही है, तो उसकी सूचना अपने एआरओ अथवा उच्चाधिकारी को उपलब्ध करायें।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी मतदाता द्वारा बूथ पर या बूथ अन्दर किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ न ले जाएं। बूथों पर दिव्यांग व बुजुर्ग व्यक्तियों की हेल्प हेतु वोटर साथी लगाये गये हैं, उनकी उपस्थिति को भी जांच लें। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन में तैनात सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस आफिसर एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर लें , जिससे एक-दूसरे के मध्य समन्वय रहे तथा कहीं कोई परेशानी होने पर उसका निस्तारण सुगमतापूर्वक सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में सभी प्रेक्षकगण, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, उप निर्वाचन अधिकारी डॉ० पंकज कुमार वर्मा सहित सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस आफिसर व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Address

Maharajganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rapti Darpan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rapti Darpan:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Maharajganj

Show All