DIET प्राचार्य डॉ अनुराग मिश्र सर ने किया विशेष सत्र का निरीक्षण
डायट थावे गोपालगंज में BPSC नवनियुक्त शिक्षको का TLM प्रदर्शनी
जे०बी० न्यूज चैनल के डायरेक्टर इन्द्रजीत कुमार जी ने अपने गाँव और पंचायत के लोगों के लिए ब्लड डोनेट किया
सीवान जिले के महाराजगंज ब्लॉक के कसदेवरा पंचायत के वार्ड नं- 7 में वार्ड सचिव के चुनाव के लिए जबरदस्त गहमा- गहमी
सीवान जिले के नेता ब्लॉक के कलपुर्जे मठिया गाँव के डिलर का लाईसेंस हुआ रद्द
डिलर साहब लोगों को मात्र 4 किलो अनाज देते थे और लोगों के साथ अभद्रता से बातचीत करते थे और नीतीश कुमार को चुनौती दे रहे थे कि नीतीश कुमार भी कह देंगे 5 किलो देने के लिए तो मैं नहीं दूंगा
सीवान जिले के महाराजगंज ब्लॉक के रिसौरा पंचायत में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने बिना लोगों को सुचना दिये ही आम सभा कर ली, लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला, कुध जिते हुए प्रतिनिधि को भी सुचना नहीं दिया गया है!
सीवान जिले के महाराजगंज ब्लॉक के रिसर्च पंचायत के सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि बिना लोगों को सुचना दिये, किये आम सभा, सपंचायत वासी हैं बहुत परेशान , क्या हमलोगों ने यही दिन देखने के लिए नये प्रतिनिधियों को जिताया की आमसभा की सुचना ही जब आम जनता को नहीं मिलेगी, फिर जनता को किसी काम का लाभ कहा से मिलेगा!!!
दिनांक 19:12 2021 को बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति जिला सिवान का चुनाव कराया गया जिसके चुनाव प्रभारी स्वयं बिहार प्रदेश के महामंत्री चंद्र भूषण पंडित अधिवक्ता थे उन्होंने नामांकन की प्रक्रिया शुरू कराई कुल 3 पदों के लिए नामांकन हुआ पहला जिला अध्यक्ष दूसरा जिला सचिव तीसरा जिला कोषाध्यक्ष नामांकन 12:00 बजे तक संपन्न हुआ उसके बाद 20 मिनट का वक्त नाम वापसी के लिए रहा परंतु किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया फिर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन हुए श्री लक्ष्मण पंडित दूसरा श्री दीपक आर्य कालीचरण प्रजापति दूसरे पद के सचिव के लिए एक नामांकन हुआ तीसरा कोषाध्यक्ष के लिए भी एक नामांकन हुआ सचिव और कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए सचिव इंद्रजीत कुमार कोषा अध्यक्ष हरेंद्र कुमार पंडित हुए चुनाव की प्रक्रिया 12:30 बजे से शुरू हुई जो सिवान जिला क
मिशन हर घर, एक रूपये, जिगरावाॅ पंचायत में
#बनेगा_आदर्श_पंचायत_जिगरावाॅ
#मुखिया_इन्द्रजीत_कुमार_पंडित_के_साथ
भावी मुखिया प्रत्याशी इन्द्रजीत कुमार पंडित ने ईटहरी के प्रत्येक घर से मात्र 1 रू० का सहयोग लेकर चुनाव लड़कर मुखिया पद से जिगरावाॅ पंचायत चुनाव जितने के लिए आफलाईन प्रत्येक दरवाजे जाकर मात्र 1 रू० सहयोग अभियान शुरू किये हैं करीब आज 165 परिवार से मिलकर 165 रू० का विशेष सहयोग और जिगरावाॅ पंचायत चुनाव में जीत के लिए अग्रीम शुभकामनाएँ लिये!