Jaynagar Live

Jaynagar Live स्थान:-जयनगर
जिला:-मधुबनी
राज्य:-बिहार
8
(45)

 #श्री राम जानकी मंदिर,श्री राम कुटी बेला जयनगर की कुछ तस्वीरें।Jaynagar Live
05/01/2024

#श्री राम जानकी मंदिर,श्री राम कुटी बेला जयनगर की कुछ तस्वीरें।

Jaynagar Live

 #भोजपुरी के सुप्रसिद्ध अभिनेता,गायक पावर स्टारPawan Singh जी की जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।Jaynaga...
05/01/2024

#भोजपुरी के सुप्रसिद्ध अभिनेता,गायक पावर स्टार
Pawan Singh जी की जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।

Jaynagar Live

 #विज्ञापन #जयनगर नर्सिंग होमस्थान-पटना गद्दी चौक, रेलवे U टर्न के पास,जयनगरयहाँ बच्चेदानी,पाइल्स, एपेंडिक्स, पथरीहाइड्र...
05/01/2024

#विज्ञापन
#जयनगर नर्सिंग होम
स्थान-पटना गद्दी चौक, रेलवे U टर्न के पास,जयनगर
यहाँ बच्चेदानी,पाइल्स, एपेंडिक्स, पथरीहाइड्रोसिल, हर्निया इत्यादि सभी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है।
#जले, पके, मरीज एवं नवजात शिशु की देखरेख की उत्तम व्यवस्था हैं।
#यहाँ लेप्रोस्कॉपी दूरबीन द्वारा ईलाज किया जाता है।
अंकित जी- 7634979013
Office- 8271043630, (Nepal) +977-9812146940

#यहाँ अल्ट्रासाउण्ड, जाँच, एक्स-रे, एम्बुलेन्स, ICU, NICU, P. I.C.U एवं ऑक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध है।

 #उच्चैठ सिद्धपीठ : महान कवि कालिदास ने यहां मां भगवती के मुख पर पोत दी थी कालिखबिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी गांव म...
05/01/2024

#उच्चैठ सिद्धपीठ : महान कवि कालिदास ने यहां मां भगवती के मुख पर पोत दी थी कालिख

बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी गांव में मां काली का सिद्घपीठ, उच्चैठ भगवती का मंदिर अवस्थित है। इस मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है, यहीं महान कवि कालिदास को माता काली ने वरदान दिया था और मूर्ख कालिदास मां का आशीर्वाद पाकर ही महान कवि के रूप में विख्यात हुए।इस सिद्घपीठ पर काले शिलाखंड पर देवी की मूर्ति बनी हुई है। यहां मां सिंह पर कमल के आसन पर विराजमान हैं। माता का सिर्फ कंधे तक का हिस्सा ही नज़र आता है। सिर नहीं होने के कारण इन्हें छिन्नमस्तिका दुर्गा के नाम से भी जाना जाता है। माता के मंदिर के पास ही एक श्मशान है जहां आज भी तंत्र साधना की जाती है।माना जाता है की यहाँ छिन्न मस्तिका माँ दुर्गा स्वयं प्रदुर्भावित हैं और यहाँ जो भी आता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।लोक मान्यता है कि उच्चैठ भगवती से जो भी भक्त श्रद्घा पूर्वक मांगा जाता है मां उसे अवश्य पूरा करती हैं। इसलिए इन्हें दुर्गा के नवम रूप सिद्घिदात्री और कामना पूर्ति दुर्गा के रूप में भी लोग पूजते हैं। भगवान श्री राम भी जनकपुर की यात्रा के समय उच्चैठ पहुंचे थे।कैसे मूर्ख कालिदास बने विद्वान कालिदास : प्राचीन मान्यता है कि इसके पूर्व दिशा में एक संस्कृत पाठशाला थी और मंदिर तथा पाठशाला के बीच एक विशाल नदी थी। महामूर्ख कालिदास अपनी विदुषी पत्नी विद्दोतमा से तिरस्कृत होकर माँ भगवती के शरण में उच्चैठ आ गए थे और उस विद्यालय के आवासीय छात्रों के लिए खाना बनाने का कार्य करने लगे।एक बार भयंकर बाढ़ आई और नदी का बहाव इतना ज्यादा था की मंदिर में संध्या दीप जलाने का कार्य जो कि छात्र किया करते थे , वो सब जाने में असमर्थ हो गए , कालिदास को महामूर्ख जान उसे आदेश दिया गया कि आज शाम वो दीप जला कर आये और साथ ही मंदिर की कोई निशानी लगा कर आये ताकि ये तथ्य हो सके कि वो मंदिर में पंहुचा था।इतना सुनना था कि कालिदास झट से नदी में कूद पड़े और किसी तरह तैरते-डूबते मंदिर पहुंच कर दीपक जलाया और पूजा अर्चना की। अब मंदिर का कुछ निशान लगाने की बारी थी ताकि यह सिद्ध किया जा सके कि उन्होंने दीप जलाया। कालिदास को कुछ नहीं दिखा तो उन्होंने जले दीप के कालिख को ही हाथ पर लगा लिया।अब निशान बनाने के लिए उन्हें कुछ दिखा नहीं तो मूर्ख कालिदास ने माँ भगवती के साफ मुखमंडल पर ही कालिख लगा दिया, तभी माता प्रकट हुई और बोली रे मूर्ख कालिदास तुम्हे इतने बड़े मंदिर में कोई और जगह नहीं मिली और इस बाढ़ और घनघोर बारिश में जीवन जोखिम में डाल कर तुम दीप जलाने आ गए हो।ये मूर्खता हो या भक्ति लेकिन मैं तुम्हे एक वरदान देना चाहती हूँ। कालिदास ने अपनी आपबीती सुनाई कि कैसे उनकी मूर्खता के कारण पत्नी ने तिरस्कृत कर भगा दिया। इतना सुनकर देवी ने वरदान किया कि आज सारी रात तुम जो भी पुस्तक स्पर्श करोगे तुम्हे कंठस्थ हो जाएगा।कालिदास लौटे और सारे विद्यार्थियों के किताबों को स्पर्श कर डाला और आगे चलकर एक विद्वान कवि बने और अभिज्ञान शाकुंतलम , कुमार संभव , मेघदूत आदि की रचना की। आज भी वो नदी , उस पाठशाला के अवशेष मंदिर के निकट मौजूद है। मंदिर प्रांगण में कालिदास के जीवन सम्बंधित चित्र चित्रांकित हैं।उच्चैठ देवी स्थान कैसे पहुचें : उच्चैठ देवी स्थान बेनीपट्टी से ४ किलोमीटर पर स्थित है। निकटतम रेलवे स्टेशन है मधुबनी। सड़क द्वारा ये चारो दिशाओं से जुड़ा हुई है। अगर अपनी गाड़ी न हो तो बस के द्वारा भी यहां जाया जा सकता है। यह सिद्धपीठ सड़क मार्ग द्वारा दरभंगा, सीतामढ़ी और मधुबनी से जुड़ा हुआ है। इन स्थानों से बस और टैक्सी से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।उच्चैठ भगवती में सालों भर भक्तों का आना जाना लगा रहता है लेकिन नवरात्र के मौके पर यहां भारी संख्या में लोग माता के दर्शनों के लिए आते हैं। इस अवसर पर बलि प्रदान और विशेष पूजा-पाठ का आयोजन होता है।

 #विज्ञापन #नामांकन फ्री   नामांकन फ्री   नामांकन फ्री नए सेशन में नए उमंग के साथ ,आपकी सेवा में गुलाब विष्णु पब्लिक स्क...
05/01/2024

#विज्ञापन
#नामांकन फ्री नामांकन फ्री नामांकन फ्री
नए सेशन में नए उमंग के साथ ,आपकी सेवा में गुलाब विष्णु पब्लिक स्कूल में नए सत्र-2024-25 में नामांकन प्रक्रिया शुरू है।सभी कक्षाओं में सीमित संख्या में सीट उपलब्ध हैं।अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए आज ही एडमिशन करवाएं क्योंकि हम दे रहे हैं आपके बच्चे को बेस्ट एडुकेशन ।

गुलाब विष्णु पब्लिक स्कूल
स्थान-तारापट्टी, खजौली, मधुबनी - 847228
(Under Guidance of G. V. Foundation Trust )
#एडमिशन गाइडलाइंस जानने या अन्य जानकारी के लिए आज ही संपर्क करें।
Mob-8541057179



 #विज्ञापन #मधुबनी जिला वासियो के लिए नए साल 2024 की शुरुआत होती ही सबसे बड़े ऑफर की धूम,जल्दी करे कही ऑफर हो जाए ना गुम ...
04/01/2024

#विज्ञापन
#मधुबनी जिला वासियो के लिए नए साल 2024 की शुरुआत होती ही सबसे बड़े ऑफर की धूम,जल्दी करे कही ऑफर हो जाए ना गुम !

जी हाँ अगर आप नए साल में टू व्हीलर खरीदने का प्लान कर रहे है तो या खास ऑफर आपके लिए है !

घर ले जाए tvs कंपनी की बाइक वह भी न्यूनतम डाउनपेमेंट में साथ ही प्रत्येक गाड़ी की ख़रीद पर आकर्षक उपहार |

✌ आसान लोन की सुविधा
👍 आधार कार्ड पर फाइनेंस उपलब्ध
✌ न्यूनतम व्याज दर
👍 जिला में सबसे बेस्ट प्राइस
✌ आसान कागज़ी प्रक्रिया
👍15 मिनट में गाड़ी घर ले जाये

जरा भी देर न करे अधिक जानकारी के लिए कॉल या शोरूम विजिट करें।

#अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-
#एसकेआर टीवीएस
#स्थान-मेन रोड साहरघाट नियर हनुमान मंदिर,मधुबनी
#संपर्क सूत्र-8700117929,6205907091,
9891781333

 #भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रदेश द्वारा युवा सम्मेलन एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह को लेकर खजौली विधानसभा स्तरीय क...
04/01/2024

#भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रदेश द्वारा युवा सम्मेलन एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह को लेकर खजौली विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक।

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी के जन्म जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पटना में हो रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रदेश द्वारा युवा सम्मेलन एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह को लेकर खजौली विधानसभा स्तरीय बैठक जयनगर समाज पुस्तकालय के सभागार में भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोपाल पूर्वे के अध्यक्षता में हुआ। बैठक में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत पासवान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का मानना था कि किसी भी समाज व राष्ट्र की मूलभूत चेतना उसकी युवा शक्ति में ही निवास करती है।
शक्ति, साहस ,वाकपटुता और संकल्पबद्धता, विचार शुद्धता भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की असली पहचान है।वहीं यंग प्रोफेसनल सेल के प्रदेश संयोजक राहुल झा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्धारा देश भर मे चल रही विकास की अविरल गाथा मे अटूट विश्वास रखते हुये पुनः राष्ट्र की जनता एक बार पुन: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण जनादेश के साथ सेवा का मौका देगी 2024 मे। क्योंकि पाँलिटक्स आँफ परफारमेंस एण्ड डेवलपमेंट के युग की शुरूरात हुयी है। देश की राजनीति मे सकारात्मक बदलाव हुयी है। अंतर्द्धन्द से आजादी मिली है। लोक कल्याणकारी सरकार मिली है। केंद्र में सशक्त व विश्वसनीय और निर्णायक सरकार बनी है। वहीं जिला महामंत्री मुकेश यादव ने कहा कि किसी व्यक्ति के निर्माण का स्वर्णिम समय यौवन काल होता है जिसमें वह आने वाले लंबे जीवन के लिए शरीर मन और आत्मा का निर्माण और विकास करता है इसी नींव पर अपने जीवन का मजबूत भवन खड़ा करता है और उसका भोग करता हैl किसी भी राष्ट्र के विकास की आधारशिला उसकी युवा शक्ति ही होती हैl राष्ट्र निर्माण के ताने बहाने में यौवन के ही धागे होते हैंl
बैठक में भाजपा युवा नेता धर्मेन्द्र भारद्वाज उर्फ बौआ झा ने कहा कि युवा राष्ट्र की रगों में बहने वाला गर्म खून है जो उसे चैतन्य रूप में दिखाता और युवा वर्ग ही है जो हर संभव अवसर को तैयार कर राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा बनता है। देश में मोदी की सरकार में “युवा शक्ति जितनी ज्यादा मजबूत होगी, देश उतना ज्यादा विकास करेगा” और इस नीति को ध्यान में रखकर मिशन मोड में काम कर रही है भाजयुमो।
यही कारण है की आज देश का युवा अपने भविष्य के सुनहरे दौर से गुजर रहा है। भाजपा मतलब भारतीय राष्ट्रीय तत्व की पुर्न प्रतिष्ठा । युवा वर्ग को मिल जन-जन की आस्था को मजबूत कर एक समृद्धशाली भारत के तरक्की हेतु 2024 के लक्ष्य निर्माण को लेकर कार्यकर्ताओं से पार्टी कार्य में जुट जाने का आह्वान किया। वहीं प्रदेश प्रशिक्षण सह प्रभारी पंकज राठौर ने कहा कि युवा शक्ति कि ऊर्जा राष्ट्र के विकास में सहभागी बने। देश विकास के नवीन आयाम स्थापित कर रहा है । राष्ट्र की मजबूती के लिए हम युवा मिलकर विकास पुरुष माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सरकार बनायेंगे । जिससे हमारा राज्य और भारत माता के विकास के पथ पर अग्रसर होता दिखेगा भारत देश । दुनियां मे हमारी धर्म की पताकाए फहराते नजर आयेंगे । इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा, युवा नेता धर्मेन्द्र भारद्वाज उर्फ बौआ झा, नगर मंडल अध्यक्ष सूरज गुप्ता, भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोपाल पूर्वे, नगर मंडल अध्यक्ष भाजयुमो राहुल जायसवाल, नितिश प्रधान,राजा सिंह,मनोहर झा, सुधीर महतो, संजय शर्मा, नंदन मंडल, राजीव यादव, अंकित सहित दर्जनों युवाओं ने इस बैठक में भाग लिया।

 #विज्ञापन #अगर आप चाहते है।कि मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना तो आपके लिए गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय लाया...
04/01/2024

#विज्ञापन
#अगर आप चाहते है।कि मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना तो आपके लिए गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय लाया है। सुनहरा मौका।यहाँ आप ANM NURSING की कोर्स कर सकते हैं।वह भी कम खर्च में तो आज ही संपर्क करे।
#गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय
#स्थान-तारापट्टी, खजौली, मधुबनी -8477728
(Under Guidance of G.V. Foundation Trust)
यह संस्था बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है।
#एडमिशन गाइडलाइंस जानने या अन्य जानकारी के लिए आज ही संपर्क करें।
Mob-8541057179,9523552553

 #रेल प्रशासन जयनगर के जनविरोधी एवं महादलित विरोधी नीतियों और कर्तव्यहीन व्यवहार के खिलाफ तीन सूत्री मांगों को लेकर महाग...
04/01/2024

#रेल प्रशासन जयनगर के जनविरोधी एवं महादलित विरोधी नीतियों और कर्तव्यहीन व्यवहार के खिलाफ तीन सूत्री मांगों को लेकर महागठबंधन जयनगर ने दिया महाधरना।

महागठबंधन जयनगर के द्वारा रेल प्रशासन जयनगर के जनविरोधी व महादलित विरोधी नीतियों तथा कर्तव्यहीन व्यवहार के खिलाफ डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के स्मारक शहीद चौक जयनगर के समक्ष सैकड़ों लोगों के साथ महाधरना दिया गया।स्थल पर जदयू नेता राम विनोद सिंह के अध्यक्षता सभा आयोजित किया गया जिसका संचालन भाकपा-माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने किए सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन जयनगर के नेताओं ने रेल प्रशासन के जनविरोधी नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जयनगर के अंतर्गत रेल्वे भूमि से रेल प्रशासन के द्वारा 6 एवं 7 दिसंबर को अतिक्रमण हटाया गया था । अतिक्रमण हटाने के दौरान बिहार सरकार को बदनाम करने के नियत से रात्रि में व वर्षा के दौरान महादलित परिवारों को अपमानजनक व्यवहार तथा प्रताड़ित कर झोपड़ी पर बुलडोजर चलाया गया है और सार्वजनिक उपयोग होने वाले चापाकल, जल जीवन हरियाली योजना के तहत पेड़ के नीचे जन उपयोग हेतु सरकार के द्वारा निर्मित चबूतरा व मूत्रालय को बुलडोजर से तोड़ने के साथ-साथ कई हरे-भरे पेड़ पौधों पर भी बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया है । अतिक्रमण हटाने के दौरान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के फोटो के साथ जल जीवन हरियाली से संबंधित लगाए गए पोस्टर पर बुलडोजर चलाने के दौरान RPF जयनगर के S.I राजकुमार सिंह एवं रोहित कुमार और IOW शैलेन्द्र झा के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के उपर असंसदीय आपत्तिजनक टिप्पणी ( गाली ) किया गया है । अतिक्रमण हटाने के दौरान रेल प्रसाशन के द्वारा जनविरोधी , अमानवीय व्यवहार तथा कर्तव्यहीनता का परिचय देने का काम किए है। जिसका महागठबंधन जयनगर सामूहिक तौर पर जनविरोधी करार देते हुए तीब्र निन्दा करती है | माननीय राज्यपाल बिहार के आदेशानुसार सड़क के किनारे पेट्रोल पंप , पार्किंग इ-चार्जिग ,वर्कशॉप ,गैरेज, शौचालय , मूत्रालय एवं आम जनता को विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ मुहैया कराने हेतु गजट के साथ मुख्य सचिव बिहार, नगर विकास बिहार, जिलाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीयों के नाम आदेश पत्र जारी किया गया है। और डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के स्मारक शहीद चौक जयनगर के समक्ष सैकड़ो समर्थकों के साथ महाधरना के माध्यम से निम्नलिखित मांग बिहार सरकार को बदनाम करने के नियत से वर्षा व रात्रि में महादलित परिवारों को
अपमानित कर झोपड़ी तोड़ने और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का नाम लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी ( गाली) देने वाले जनविरोधी कर्तव्यहीन RPF जयनगर के S.I राजकुमार सिंह एवं रोहित कुमार और IOW शैलेन्द्र झा पर अबिलम्ब आवश्यक कार्रवाई करने,
जन उपयोगी सार्वजनिक संपत्ति चापाकल, मूत्रालय, पेड़ों के निचे निर्मित चबूतरा और दर्जनों हरे-भरे पेड़ – पौधों को अनावश्यक तोड़वाने वाले IOW शलेन्द्र झा के निजी वेतन से निर्माण कराने, उक्त जनविरोधी कर्तव्यहीन रेल प्रशासन के विरोध करने वाले महागठबंधन के कार्यकर्ताओं व समर्थकों पर झूठा मुकदमा दर्ज करने कि रचि जा रहे साजिशों पर रोक लगाने की माँग किया गया। सभा को सभा को राजद के खजौली विधानसभा के पूर्व विधायक विधायक सीताराम यादव ,जदयू नेता मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,राम विनोद सिंह ,भाकपा-माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह, जदयू के अध्यक्ष राजकुमार सिंह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव,कांग्रेस के प्रखंड कार्यकारिणी अध्यक्ष नित्यानंद झा,भाकपा के शहर मंत्री श्रवण साह, राजद के प्रदीप प्रभाकर कांग्रेस के अनुरंजन सिंह, जदयू नगर अध्यक्ष मनोज सिन्हा, जिला अध्यक्ष हीरा मांझी,मोहम्मद जहांगीर, सुजीत यादव भाकपा के पूर्व अंचल मंत्री नरेश ठाकुर माले के मुस्तफा रशीद तस्लीम, राजद राजेश सिंह, गंगा चौधरी, अंसारी, फुलो देवी ,राजद अनिला पासवान ,रामाशीष राम ,रंजीत गुप्ता, वार्ड पार्षद विनोद शर्मा, नजाम नोशाद, वकिल बैठा, अहमद धर्मेन्द्र यादव, शौकत अली, अवधेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

04/01/2024

#मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने तथा बिहार सरकार को बदनाम करने एवं महादलित परिवारों को प्रताड़ित कर उजाड़ने, राज्यपाल बिहार के आदेश का उलंघन कर सार्वजनिक संपत्ति पेड़ के नीचे निर्मित चबूतरा, मूत्रालय, चापाकल हरा-भरा पेड़ को ध्वस्त करने वाले IOW शैलेन्द्र झा एवं RPF जयनगर के SI राजकुमार सिंह व रोहित कुमार को बर्खास्त करने की माँग को लेकर महागठबंधन के द्वारा महाधरना।

शहीद चौक,जयनगर से LIVE

 #विज्ञापन #क्या आप भी दांत के दर्द से परेशान रहते है?दांत दर्द होने से आपको काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है इस समस...
04/01/2024

#विज्ञापन
#क्या आप भी दांत के दर्द से परेशान रहते है?दांत दर्द होने से आपको काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है इस समस्या से निजात पाना चाहते है तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।अगर आप चाहते है अपनी दांत दर्द से छुटकारा पाना ,तो आप आज ही संपर्क करें-
#ओम साई डेन्टल क्लिनिक
पता-मेन रोड, स्टेट बैंक से दक्षिण, Opp. - महालक्ष्मी ज्वेलर्स, जयनगर
#संपर्क सूत्र--7250072212,9430020379

 #विज्ञापन #अगर आप भी घर बनाना चाहते है और तलाश कर रहें है उत्तम गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स गिट्टी,बालू,सीमेंट,छड़ की तो आइ...
04/01/2024

#विज्ञापन
#अगर आप भी घर बनाना चाहते है और तलाश कर रहें है उत्तम गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स गिट्टी,बालू,सीमेंट,छड़ की तो आइये राधे इंटरप्राईजेज पाकुड़ गिट्टी रैंक प्वाइंट खजौली में

#यहाँ गिट्टी, बालू, रड, सीमेंट रिंग इत्यादि घर बनाने के सभी सामान के लिए पधारें। ऑर्डर करने के लिए कृपया 9430904194 पर सम्पर्क करें।

#राधे इंटरप्राईजेज
#पाकुड़ गिट्टी रैंक प्वाइंट खजौली
#पता -खजौली सुक्की रोड बेहटा,आलू गोदाम बिरनी चौक से उत्तर खजौली, मधुबनी, बिहार

#अधिक सुरक्षा
#ज्यादा बचत
#पूर्ण विश्वास

Cement
Cement
Diamond
Jaynagar Live

सोशल मिडिया (ट्वीटर) एकाउन्ट पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ अपमानजनक टीका-टिप्पणी करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई करने के संद...
04/01/2024

सोशल मिडिया (ट्वीटर) एकाउन्ट पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ अपमानजनक टीका-टिप्पणी करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई करने के संदर्भ में अद्यतन प्रतिवेदन

 #जयनगर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन दियाजयनगर प्रखंड प्रमुख पूनम देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्...
04/01/2024

#जयनगर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन दिया

जयनगर प्रखंड प्रमुख पूनम देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को रजौली पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रेमचंद्र झा के नेतृत्व में 12 सदस्यों ने पंचायत राज पदाधिकारी को आवेदन दिया जिसमें ससमय पर पंचायत समिति सदस्य की बैठक नहीं किए जाने एवं विकास कार्य योजनाओं का लाभ सदस्यों को नहीं मिलने की बात कही। बीपीआरओ ने बताया कि सदस्यों के द्वारा अविश्वास को लेकर आवेदन दिया है। इधर प्रमुख ने दस जनवरी को सदस्यों की बैठक को लेकर बीपीआरओ को आवेदन दिया।इस संदर्भ में पूछे जाने पर बीडीओ राजीव रंजन कुमार ने बताया कि मंगलवार को उप प्रमुख विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्य के अन्य सदस्यों ने बीडीओ को एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए जिन सदस्यों द्वारा आवेदन दिया जाए। उनकी उपस्थिति अनिवार्य रूप से देखा जाए। वहीं बीपीआरओ अरुण कुमार ने बताया कि आवेदन हमें प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि अविश्वास को लेकर कुछ पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा बीपीआरओ को आवेदन दिया गया।

 #विज्ञापन #अगर आप 2024 में वजन कम करना चाहते हैं? तो एक से एक क्लास शुरू किया गया और अभी नामांकन जारी ।जनवरी 2024 में ए...
04/01/2024

#विज्ञापन
#अगर आप 2024 में वजन कम करना चाहते हैं? तो एक से एक क्लास शुरू किया गया और अभी नामांकन जारी ।जनवरी 2024 में एक नया ऑनलाइन ज़ुम्बा बैच शुरू किया गया।समय: जैसा कि चर्चा की गई है सप्ताह में 5 दिन इसमें जुंबा, कार्डियो प्लस प्राणायाम शामिल होगा। फरवरी से और गतिविधियाँ जोड़ी जाएंगी। वे सभी जो नामांकन करना चाहते हैं, कक्षा से पहले 30 मिनट के लिए एक ब्रीफिंग सत्र होगा। स्लॉट सीमित हैं, अपना स्लॉट बुक करें।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 8340240924

 #पुलिस ने 1 बाइक पर लदी भारी मात्रा में शराब के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तारमधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के  पुलिस...
03/01/2024

#पुलिस ने 1 बाइक पर लदी भारी मात्रा में शराब के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार

मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के पुलिस ने शराब मामले में कार्रवाई करते हुए 1बाइक पर लदी भारी मात्रा में शराब के साथ 1तस्कर को गिरफ्तार किया है।इस बाबत जयनगर थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने कहा कि पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में सघन गश्ती के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। शराब समेत वाहन को जब्त कर गिरफ्तार आरोपी को थाने लाया गया। जब्त शराब 180 लीटर है। मामले में गिरफ्तार लदनिया थाना क्षेत्र के योगिया निवासी उपेंद्र पासवान बताया गया है। मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 #200 बोतल टीप्रोलिडीन सिरप किया जब्त48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल  जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी हरने के जि...
03/01/2024

#200 बोतल टीप्रोलिडीन सिरप किया जब्त

48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी हरने के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक और कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर सहायक उप-निरीक्षक विशन लाल, की अगुवाई में अन्य जवानो के साथ रोजाना गस्ति दल के दौरान की गयी कार्यवाही में भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 280/31 से 100 मी० भारतीय क्षेत्र की तरफ भारतीय क्षेत्र से नेपाल में ले जाई जा रही टीप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड और कोडीन फोस्फेट सिरप(एकसिपलोनन) की 200 बोतलों (100 एम एल) को जब्त किया गया ।जप्त किए गए टीप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड और कोडीन फोस्फेट सिरप(एकसिपलोनन) की 200 बोतलों (100 एम एल) को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना हरलाखी को सुपुर्द कर दिया गया है । भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ।श्री चन्द्र शेखर द्वितीय कमान अधिकारी, कार्यवाहक कमडेंट 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है और भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया जा सके।

03/01/2024

#मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने तथा बिहार सरकार को बदनाम करने एवं महादलित परिवारों को प्रताड़ित कर उजाड़ने, राज्यपाल बिहार के आदेश का उलंघन कर सार्वजनिक संपत्ति पेड़ के नीचे निर्मित चबूतरा, मूत्रालय, चापाकल हरा-भरा पेड़ को ध्वस्त करने वाले IOW शैलेन्द्र झा एवं RPF जयनगर के SI राजकुमार सिंह व रोहित कुमार को बर्खास्त करने की माँग को लेकर महागठबंधन के द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन।

शहीद चौक,जयनगर से LIVE

 #30 दिवसीय सिलाई कटाई प्रशिक्षण का समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित।मधुबनी जिले में अवस्थित 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ...
03/01/2024

#30 दिवसीय सिलाई कटाई प्रशिक्षण का समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित।

मधुबनी जिले में अवस्थित 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर की बाह्य सीमा चौकी कमला में गृह मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत वाहिनी के टेलर के सहायता से चलाये जा रहे 30 दिवसीय सिलाई-कटाई प्रशिक्षण का समापन समारोह श्री चंद्र शेखर, द्वितीय कमान अधिकारी की उपस्थिती में आयोजित किया गया। इसके तहत 20 सीमावर्ती युवतियों एवं महिलाओं को स्वरोजगार हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण दिलाया गया । इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों एवं महिलाओं में स्वयं रोजगार को बढ़ावा देना है ताकि प्रशिक्षण उपरांत अपना स्वयं रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें।इस कार्यक्रम के दौरान श्री चंद्र शेखर, द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा समापन समारोह में उपस्थित सीमावर्ती युवतियों एवं महिलाओं को अपने वक्तव्य में सिलाई-कटाई के क्षेत्र में स्वरोजगार शुरू करने के लिये प्रोत्साहित किया।

 #विज्ञापन👉Instant Whatsapp chat.https://wa.me/919354288507सबसे सस्ता फ्लाइट टिकट के लिए अभी नंबर सेव करें।    Flight Bo...
03/01/2024

#विज्ञापन
👉Instant Whatsapp chat.
https://wa.me/919354288507

सबसे सस्ता फ्लाइट टिकट के लिए अभी नंबर सेव करें।

Flight Bookings on Call Available!!!
☎️ 9354288507

02/01/2024

#जयनगर के उसराही में हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ बस-ट्रक ड्राइवरों ने की हड़ताल।

Jaynagar Live
Nitish Kumar
Manish Kasyap- Son Of Bihar
Narendra Modi

02/01/2024

#जयनगर के उसराही में हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए हिंट एंड रन कानून के विरोध में पूरे देश में ट्रक और डंपर चालकों ने चक्का चाम कर दिया, ड्राइवरों के द्वारा चक्का जाम की स्थिति जयनगर के उसराही में भी देखा जा रहा हैं।

 #ब्रेकिंग न्यूज़ जयनगर #पार्थ गुप्ता आईएस अधिकारी को जयनगर प्रखंड के बीडीओ एवं अंचल के अंचलाधिकारी बनाया गया।Jaynagar Li...
01/01/2024

#ब्रेकिंग न्यूज़ जयनगर
#पार्थ गुप्ता आईएस अधिकारी को जयनगर प्रखंड के बीडीओ एवं अंचल के अंचलाधिकारी बनाया गया।
Jaynagar Live
Madhubani Police
Jila Madhubani || जिला मधुबनी
District Administration, Madhubani

  New year 2024 #मिथिला हाट अररिया संग्राम झंझारपुर मधुबनी की अभी कुछ तस्वीरें।Picture click-Gaurav Sharma
01/01/2024

New year 2024
#मिथिला हाट अररिया संग्राम झंझारपुर मधुबनी की अभी कुछ तस्वीरें।

Picture click-Gaurav Sharma

01/01/2024

नया साल के अवसर पर शिलानाथ मंदिर में उभरी भीड़

 #नये साल 2024 का जश्न मनाने के लिए मिथिला हाट में उमड़ी भीड़झंझारपुर में नए साल की जश्न की तैयारी में लोग रविवार को ही ...
01/01/2024

#नये साल 2024 का जश्न मनाने के लिए मिथिला हाट में उमड़ी भीड़

झंझारपुर में नए साल की जश्न की तैयारी में लोग रविवार को ही पूरी तरह पिकनिक मूड में दिख रहे थे। मिथिला हाट पर वर्ष के अंतिम दिन लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। चार चक्के की गाड़ियां मिथिला हाट परिसर के वाहन पार्किंग के अलावा नहर के दोनों तरफ की सड़कों के साइड में भी लगी हुई थी। हाट के अंदर ओपन थिएटर स्थल पर दोपहर से ही कार्यक्रम शुरू कर दिया गया था। रात 8 बजे से 2:00 बजे तक डीजे नाइट प्रोग्राम की तैयारी थी। प्रबंधन की व्यवस्था देख रहे साकेत कुमार ने बताया कि एक जनवरी को भी नए तेवर और नए लुक के साथ उत्सवी माहौल देने के लिए मिथिला हाट पूरी तरह तैयारी कर चुकी है।

 #जयनगर में नववर्ष 2024 के आगमन की चहुंओर स्वागत की तैयारी।मधुबनी जिला के जयनगर में नववर्ष 2024 के आगमन की चहुंओर स्वागत...
01/01/2024

#जयनगर में नववर्ष 2024 के आगमन की चहुंओर स्वागत की तैयारी।

मधुबनी जिला के जयनगर में नववर्ष 2024 के आगमन की चहुंओर स्वागत की तैयारी चल रही है।युवा, बच्चे पिकनिक सहित अन्य कार्यक्रम बना रहे है। बाजार में ग्रिटिग्स, उपहार, कपड़े दुकानों पर खरीदार पहुंचने लगे हैं। वहीं नववर्ष पर धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारी भी चल रही। जिले के संपूर्ण हिस्सों में विभिन्न मंदिर पर धर्मिक अनुष्ठान के आयोजन के लिए मंदिरों का सजावट कार्य चल रहा है।पिकनिक स्थल के रुप में कमलापुल के आसपास के क्षेत्र लोगों को काफी आकर्षित करता रहा है। नववर्ष पर कमलापुल के ईदगिर्द में पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ होती है। धर्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध बिहार का सबसे ऊंचा दुर्गा मंदिर जयनगर बस्ती, काली मंदिर कमलारोड, शिलानाथ मंदिर,महावीर मंदिर ,रामजानकी मन्दिर,कान्हर बाबा मंदिर,कमला मंदिर के दर्शन-पूजन के लिए लोगों की भीड़ बनी रहती है। पिकनिक के लिए जिले के अलावा नेपाल से भी लोग पहुंचते हैं।जयनगर लाइव टीम की ओर से आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

 #राजनगर के राज कैम्पस पिकनिक स्पोर्ट नववर्ष 2024 की तैयारी जोरों पर है।मधुबनी जिले के राजनगर प्रखण्ड क्षेत्र के राज कैम...
01/01/2024

#राजनगर के राज कैम्पस पिकनिक स्पोर्ट नववर्ष 2024 की तैयारी जोरों पर है।

मधुबनी जिले के राजनगर प्रखण्ड क्षेत्र के राज कैम्पस पिकनिक स्पोर्ट नववर्ष 2024 की तैयारी जोरों पर है। आज सुबह से ही लोगो का जमावड़ा यहाँ देखने को मिल रहा है, और जिसको लेकर दूरदराज से दुकाने एव बच्चों के मनोरंजन के लिए खास झूले मिना बाजार मिठाई की दुकान लगा हुआ है। इसीलिए माना जाता है कि पिकनिक मनाने के साथ अपने पूरे परिवार के साथ सभी देवी देवताओं की दर्शन करने के उद्देश्य से खास माना जाता है।जिले एक मात्र पिकनिक स्पार्ट राजनगर राज् कैम्पस है, जहाँ राज्य के कोने कोने आते है।लाखो में भी भीड़ होती है। लोग यहाँ डीजे गाने बाजे के साथ खाते और मस्ती करते है, यहाँ दूरदराज से आए पर्यटकों को शांतिपूर्ण और भय मुक्त हो कर पिकनिक मना सके, और विभिन्न देवी देवताओं का दर्शन कर सके। वैसे तो लोगो प्रतिदिन आते है, लेकिन नव वर्ष का दर्शन लोगो के लिए खास माने जाते है। नए वर्ष शांतिपूर्ण तरीके गुजरे और मंगलमय हो।

 #जनकपुर में है सीता-राम विवाह का मंडप और वो जगह जहां श्रीराम ने धनुष तोड़ा।जनकपुर के जानकी मंदिर के पास ही रंगभूमि नाम ...
01/01/2024

#जनकपुर में है सीता-राम विवाह का मंडप और वो जगह जहां श्रीराम ने धनुष तोड़ा।

जनकपुर के जानकी मंदिर के पास ही रंगभूमि नाम का स्थान है। जहां विवाह से पहले श्रीराम ने शिवजी का पिनाक धनुष तोड़ा था। रामायण के अनुसार इस जगह धनुष तोड़ने पर बहुत तेज विस्फोट हुआ और धनुष के टुकड़े करीब 18 किलोमीटर दूर तक जाकर गिरे। जहां आज धनुषा धाम बना है। इसके अलावा जनकपुर के पास ही रानी बाजार नाम की जगह पर मणिमंडप स्थान है। डॉ रामावतार के शोध के अनुसार ये वो स्थान है जहां सीता-राम का विवाह हुआ था।वाल्मीकि रामायण के अनुसार माता सीता का जन्म जनकपुर में हुआ था। यहां माता सीता का मंदिर बना हुआ है। ये मंदिर क़रीब 4860 वर्ग फ़ीट में फैला हुआ है। मन्दिर के विशाल परिसर के आसपास लगभग 115 सरोवर हैं। इसके अलावा कई कुण्ड भी हैं। इस मंदिर में मां सीता की प्राचीन मूर्ति है जो 1657 के आसपास की बताई जाती है। यहां के लोगों के अनुसार एक संत यहां साधना-तपस्या के लिए आए। इस दौरान उन्हें माता सीता की एक मूर्ति मिली, जो सोने की थी। उन्होंने ही इसे वहां स्थापित किया था। इसके बाद टीकमगढ़ की महारानी कुमारी वृषभानु वहां दर्शन के लिए गईं। उन्हें कोई संतान नहीं थी। वहां पूजा के दौरान उन्होंने यह मन्नत मांगी थी कि उन्हें कोई संतान होती है तो वो वहां मंदिर बनवाएंगी। संतान प्राप्ति के बाद वो फिर आईं और करीब 1895 के आसपास मंदिर का निर्माण शुरू हुआ। 16 साल में मंदिर का निर्माण पूरा हुआ।वाल्मीकि रामायण में जनक के यज्ञ स्थल यानि वर्तमान जनकपुर के जानकी मंदिर के निकट एक मैदान है, जो रंगभूमि कहलाता है। लोक मान्यता के अनुसार इसी मैदान में देश विदेश के बलशाली राजाओं के बीच शंकर जी का पिनाक धनुष तोड़कर श्रीराम ने सीता जी से विवाह की शर्त पूर्ण की थी। रामचरित मानस में भी इसे रंगभूमि कहा है। ये नेपाल का अत्यंत प्रसिद्ध मैदान है । सालों भर यहां तरह तरह के आयोजन होते रहते हैं ।धनुषा नेपाल का प्रमुख जिला है। इस जिले में धनुषाधाम स्थित है जो कि जनकपुर से करीब 18 किमी दूर है। धनुषा धाम में आज भी शिवजी के पिनाक धनुष के अवशेष पत्थर के रूप में मौजूद हैं। वाल्मीकि रामायण के अनुसार जब पिनाक धनुष टूटा तो भयंकर विस्फोट हुआ था। धनुष के टुकड़े चारों ओर फैल गए थे। उनमें से कुछ टुकडे़ यहां भी गिरे थे। मंदिर में अब भी धनुष के अवशेष पत्थर के रूप में माने जाते हैं। त्रेतायुग में धनुष के टुकड़े विशाल भू भाग में गिरे और उनके अवशेष को धनुषा धाम के निवासियों ने सुरक्षित रखा। भगवान शंकर के पिनाक धनुष के अवशेष की पूजा त्रेता युग से अब तक अनवरत यहां चल रही है जबकि अन्य स्थान पर पड़े अवशेष लुप्त हो गए।

नोट-तस्वीर पुरानी है

 #राम जानकी मंदिर देवधा जयनगर की कुछ तस्वीरें।Jaynagar Live
01/01/2024

#राम जानकी मंदिर देवधा जयनगर की कुछ तस्वीरें।

Jaynagar Live

 #शिव शक्ति मंदिर बेला जयनगर की आज सुबह की कुछ तस्वीरें।Jaynagar Live
01/01/2024

#शिव शक्ति मंदिर बेला जयनगर की आज सुबह की कुछ तस्वीरें।

Jaynagar Live

 #कान्हर बाबा मंदिर बैतोन्हा जयनगर की कुछ तस्वीरें। #जय कान्हर बाबाJaynagar Live
01/01/2024

#कान्हर बाबा मंदिर बैतोन्हा जयनगर की कुछ तस्वीरें।

#जय कान्हर बाबा
Jaynagar Live

 #विज्ञापन #क्या आप अपने बच्चे की समुचित पढ़ाई के लिए  किसी अच्छे विद्यालय की तलाश  कर रहे हैं? तो एक बार होली सेंट्रल स...
01/01/2024

#विज्ञापन
#क्या आप अपने बच्चे की समुचित पढ़ाई के लिए किसी अच्छे विद्यालय की तलाश कर रहे हैं? तो एक बार होली सेंट्रल सीनियर सेकंडरी स्कूल जयनगर का निरीक्षण अवश्य कीजिए। विगत कई वर्षों से स्कूल संचालन की अपनी विशिष्टता के साथ साथ उच्चस्तरीय शिक्षण पद्धति के लिए यह विद्यालय विशेष रुप से लोकप्रिय होता जा रहा है। जयनगर अनुमंडल के प्रायः प्रत्येक प्रखंड के बच्चे हर वर्ष यहाँ स्कूल में नामांकन कराते हैं और यहाँ के पठन पाठन का लाभ उठाते हैं। अबतक सैकड़ों छात्र यहाँ से अपनी पढ़ाई पूरी कर अपनी पसंद का कैरियर बनाकर प्रत्येक क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रहे हैं। यहाँ प्ले से बारवीं तक की पढ़ाई सीबीएसई पाठ्यक्रम और अंग्रेजी माध्यम में कराई जाती है।
एडमिशन गाइडलाइंस जानने या अन्य जानकारी के लिए आज ही संपर्क करें।

#होली सेंट्रल सीनियर सेकंडरी स्कूल,
#कमलारोड(नियर,काली मंदिर)जयनगर
#संपर्क सूत्र-97711 38512

Address

Main Road, Jaynagar
Madhubani
847226

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jaynagar Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jaynagar Live:

Videos

Share


Other Madhubani media companies

Show All

You may also like