04/01/2024
#रेल प्रशासन जयनगर के जनविरोधी एवं महादलित विरोधी नीतियों और कर्तव्यहीन व्यवहार के खिलाफ तीन सूत्री मांगों को लेकर महागठबंधन जयनगर ने दिया महाधरना।
महागठबंधन जयनगर के द्वारा रेल प्रशासन जयनगर के जनविरोधी व महादलित विरोधी नीतियों तथा कर्तव्यहीन व्यवहार के खिलाफ डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के स्मारक शहीद चौक जयनगर के समक्ष सैकड़ों लोगों के साथ महाधरना दिया गया।स्थल पर जदयू नेता राम विनोद सिंह के अध्यक्षता सभा आयोजित किया गया जिसका संचालन भाकपा-माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने किए सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन जयनगर के नेताओं ने रेल प्रशासन के जनविरोधी नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जयनगर के अंतर्गत रेल्वे भूमि से रेल प्रशासन के द्वारा 6 एवं 7 दिसंबर को अतिक्रमण हटाया गया था । अतिक्रमण हटाने के दौरान बिहार सरकार को बदनाम करने के नियत से रात्रि में व वर्षा के दौरान महादलित परिवारों को अपमानजनक व्यवहार तथा प्रताड़ित कर झोपड़ी पर बुलडोजर चलाया गया है और सार्वजनिक उपयोग होने वाले चापाकल, जल जीवन हरियाली योजना के तहत पेड़ के नीचे जन उपयोग हेतु सरकार के द्वारा निर्मित चबूतरा व मूत्रालय को बुलडोजर से तोड़ने के साथ-साथ कई हरे-भरे पेड़ पौधों पर भी बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया है । अतिक्रमण हटाने के दौरान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के फोटो के साथ जल जीवन हरियाली से संबंधित लगाए गए पोस्टर पर बुलडोजर चलाने के दौरान RPF जयनगर के S.I राजकुमार सिंह एवं रोहित कुमार और IOW शैलेन्द्र झा के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के उपर असंसदीय आपत्तिजनक टिप्पणी ( गाली ) किया गया है । अतिक्रमण हटाने के दौरान रेल प्रसाशन के द्वारा जनविरोधी , अमानवीय व्यवहार तथा कर्तव्यहीनता का परिचय देने का काम किए है। जिसका महागठबंधन जयनगर सामूहिक तौर पर जनविरोधी करार देते हुए तीब्र निन्दा करती है | माननीय राज्यपाल बिहार के आदेशानुसार सड़क के किनारे पेट्रोल पंप , पार्किंग इ-चार्जिग ,वर्कशॉप ,गैरेज, शौचालय , मूत्रालय एवं आम जनता को विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ मुहैया कराने हेतु गजट के साथ मुख्य सचिव बिहार, नगर विकास बिहार, जिलाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीयों के नाम आदेश पत्र जारी किया गया है। और डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के स्मारक शहीद चौक जयनगर के समक्ष सैकड़ो समर्थकों के साथ महाधरना के माध्यम से निम्नलिखित मांग बिहार सरकार को बदनाम करने के नियत से वर्षा व रात्रि में महादलित परिवारों को
अपमानित कर झोपड़ी तोड़ने और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का नाम लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी ( गाली) देने वाले जनविरोधी कर्तव्यहीन RPF जयनगर के S.I राजकुमार सिंह एवं रोहित कुमार और IOW शैलेन्द्र झा पर अबिलम्ब आवश्यक कार्रवाई करने,
जन उपयोगी सार्वजनिक संपत्ति चापाकल, मूत्रालय, पेड़ों के निचे निर्मित चबूतरा और दर्जनों हरे-भरे पेड़ – पौधों को अनावश्यक तोड़वाने वाले IOW शलेन्द्र झा के निजी वेतन से निर्माण कराने, उक्त जनविरोधी कर्तव्यहीन रेल प्रशासन के विरोध करने वाले महागठबंधन के कार्यकर्ताओं व समर्थकों पर झूठा मुकदमा दर्ज करने कि रचि जा रहे साजिशों पर रोक लगाने की माँग किया गया। सभा को सभा को राजद के खजौली विधानसभा के पूर्व विधायक विधायक सीताराम यादव ,जदयू नेता मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,राम विनोद सिंह ,भाकपा-माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह, जदयू के अध्यक्ष राजकुमार सिंह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव,कांग्रेस के प्रखंड कार्यकारिणी अध्यक्ष नित्यानंद झा,भाकपा के शहर मंत्री श्रवण साह, राजद के प्रदीप प्रभाकर कांग्रेस के अनुरंजन सिंह, जदयू नगर अध्यक्ष मनोज सिन्हा, जिला अध्यक्ष हीरा मांझी,मोहम्मद जहांगीर, सुजीत यादव भाकपा के पूर्व अंचल मंत्री नरेश ठाकुर माले के मुस्तफा रशीद तस्लीम, राजद राजेश सिंह, गंगा चौधरी, अंसारी, फुलो देवी ,राजद अनिला पासवान ,रामाशीष राम ,रंजीत गुप्ता, वार्ड पार्षद विनोद शर्मा, नजाम नोशाद, वकिल बैठा, अहमद धर्मेन्द्र यादव, शौकत अली, अवधेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे।