Digital Bihar News

Digital Bihar News डिजिटल युग का डिजिटल न्यूज़
(1)

माँ अन्नपूर्णा महिला मंच द्वारा कराया गया 201 कन्या पूजन, चरण पखार व भोजन उपरांत वस्त्र व अन्य कई चीजें दी गई उपहार स्वर...
10/10/2024

माँ अन्नपूर्णा महिला मंच द्वारा कराया गया 201 कन्या पूजन, चरण पखार व भोजन उपरांत वस्त्र व अन्य कई चीजें दी गई उपहार स्वरुप

कन्या भोज के बिना अधूरी है नवरात्र पूजा, मां अन्नपूर्णा और महालक्ष्मी की होती है कृपा :- अमित कुमार राउत।

मधुबनी जिले के जयनगर की माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन एवं माँ अन्नपूर्णा महिला मंच के संयुक्त तत्वावधान में आज कन्या भोज का आयोजन शहर के कमला रोड स्थित रामजानकी मंदिर में किया। इसमें नगर की 201 कुंवारी कन्याओं ने महाप्रसादी ग्रहण की। प्रसादी ग्रहण करने वाली सभी कन्याओं का चरण पखार कर मंगल तिलक व रक्षासूत्र बांधकर समिति द्वारा उपहार स्वरूप कई आकर्षक चीज दिए गए।इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ अन्नपूर्णा महिला मंच की सदस्याओं के द्वारा कन्याओं का चरण धोकर, मंगल तिलक से पूजन करने के बाद पूजन-अर्चन कर किया। कन्या भोज कार्यक्रम में नगर सहित आसपास की सभी कन्याओं को भोजन करवाया गया। साथ ही भोजन उपरांत सभी कन्याओं को कई आकर्षक उपहार भी दिए गए। आयोजन में आये 108 कन्या को पैर धोकर उनका पूजन कर भोजन करवाया गया।
इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य व बुद्धिजीवी लोग उपस्तिथ रहे।
ज्ञात हो की अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्याओं की पूजा और भोज करवाने से देवी अन्नपूर्णा के साथ महालक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है। नवरात्र में देवी मां दुर्गा के सभी साधक कन्याओं को माता जगदंबा का दूसरा स्वरूप मानकर उनकी पूजा करते हैं। शास्त्रों में नवरात्र के अवसर पर कन्या पूजन या कन्या भोज को अत्यंत ही महत्वपूर्ण बताया गया है।मार्कंडेय पुराण के मुताबिक नवरात्र की अष्टमी और नवमी तिथि पर देवी की महापूजा का विधान है। महापूजा के इन दो दिनों में ही पूरे नवरात्र का फल मिल सकता है। नवरात्र में हर दिन देवी की पूजा, व्रत-उपवास और कन्या भोज करवाया जाता है, लेकिन व्यस्तता और आर्थिक स्थिति की वजह से कुछ लोगों के लिए ये संभव नहीं हो पाता है। बता दें की माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के अथक प्रयास करने के कारण यह समिति दिन-हू-दिन उचाईयों और प्रगति की ओर बढ़ रहें हैं, जिसकी चर्चा मधुबनी जिला ही नही बल्कि पूरे बिहार सहित नेपाल में भी होने लगी हैं। आज इस मौके पर माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से बताया कि जरूरत मंद लोंगो को भोजन कराना और उनकी सेवा करना जीवन का सबसे बड़ा पूण्य होता हैं। इस कार्य के लिए हमारें समिति के हर व्यक्ति आगे होता हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति भूख न सोए। इसी उद्देश्य से जयनगर नगर में अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गईं। इस मौके पर मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,प्रदीप प्रभाकर,अमित यादव,सचिन यादव,कुमार राणा प्रताप सिंह,सतेंद्र यादव,डॉ. रविश बंका,डॉ. मुस्कान भारती,सत्यनारायण महतो,प्रवीण महासेठ,बब्लु मांझी, संस्था के संरक्षक डॉ.सुनील कुमार राउत,प्रवीर महासेठ,उपेंद्र नायक,राकेश मांझी,गणेश काँस्यकार,ई.आनंद कुमार,माँ अन्नपूर्णा महिला मंच की कुसुम राउत,पूर्णिमा नायक,कामिनी साह,मुन्नी देवी,सविता देवी,सुनीता कुमारी,सरिता कुमारी,रानी कुमारी,लक्मी कुमारी,पूजा देवी,पूजा राउत,पल्लवी पंजीयार, माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के मुख्य संयोजक एवं समाजसेवी अमित राउत, सदस्यों में संतोष जी(एसएसबी),मनीष गुप्ता,लक्ष्मण यादव,प्रथम कुमार,संतोष शर्मा,विवेक सूरी,अविनाश पंजीयार,मानव सिंह,अजय सिंह,मिथिलेश महतो,दीपक सहनी,सुदीप कुमार,पप्पू पुर्वे,सुमित राउत समेत अन्य दर्जनों गणमान्य एवं संस्था के अन्य सभी सदस्य मौजूद थे।

05/10/2024

बंगाल की खूबसूरती में चार चांद लगाता है दीघा, खूबसूरती देख उतर जाएगा गोवा का नशा।

ये व्यक्ति  सीतामढ़ी जिला के सुरसंड थाना अंतर्गत सिमियाही गांव से 2 अक्टूबर (बुधवार) से लापता है। अपने घर से चौक पर समान...
05/10/2024

ये व्यक्ति सीतामढ़ी जिला के सुरसंड थाना अंतर्गत सिमियाही गांव से 2 अक्टूबर (बुधवार) से लापता है। अपने घर से चौक पर समान लाने गए थे। तब से गायब है। किन्ही को कही दिखें तो नीचे दिए गए नंबर पर सूचित करें।

संपर्क सूत्र: 7480849974, 7542870690

खजौली विधायक विराटपुर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिले, हर संभव मदद का दिया भरोसा। बासोपट्टी। थाना क्षेत्र के विराटपुर के ...
05/10/2024

खजौली विधायक विराटपुर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिले, हर संभव मदद का दिया भरोसा।

बासोपट्टी। थाना क्षेत्र के विराटपुर के बछराजा नदी में डूबने से दो बालकों की हुई मौत के बाद दोनों पीड़ित परिवार से नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मिलने की सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया। विधायक ने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख के घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े है। वही सरकार द्वारा आपदा से मिलने वाली मुआवजे के लिए हमने विभागीय अधिकारी से बात किए है। कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुआवजे की राशि परिवार को मुहैया करा दिया जायेगा। इस मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू साह और अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।

01/10/2024

डूबे बालक की तलास में जुटे एसडीआरएफ की टीम, सुबह 6 बजे से रेस्क्यू जारी।

30/09/2024

बासोपट्टी थाना क्षेत्र के विराटपुर के बछराजा नदी में दो बच्चों की डूबने की खबर।

29/09/2024

BREKING NEWS
सूत्र: छात्र नेता सह जिला परिषद प्रतिनिधि बादल गुप्ता शामिल हो सकते प्रशांत किशोर के पार्टी जनसूराज में, हरलाखी विधानसभा में खेला होने की संभावना।

 #विज्ञापन #सभी कंपनी के मोबाइल Redmi, Realme, Vivo, Oppo, Motorola, oneplus, कम कीमत और फाइनेंस सुविधा के साथ उपलब्ध है...
18/09/2024

#विज्ञापन
#सभी कंपनी के मोबाइल Redmi, Realme, Vivo, Oppo, Motorola, oneplus, कम कीमत और फाइनेंस सुविधा के साथ उपलब्ध है। खरीदने या अन्य जानकारी के लिए आज ही कॉल करें या हमारे शोरूम में पधारें।
#यहाँ सभी कम्पनियों का मोबाइल आसान किश्तों पर उपलब्ध है।

#गुप्ता मोबाइल
#सुरेका अतिथि भवन के पास, मेन रोड, जयनगर
#संपर्क सूत्र-9934070651, 8507311448

तेजस्वी यादव के मधुबनी आगमन पर छात्र नेता संतोष यादव के नेतृत्व में हजारों छात्र, नौजवान अतिथि गृह पहुंचकर किया भव्य स्व...
14/09/2024

तेजस्वी यादव के मधुबनी आगमन पर छात्र नेता संतोष यादव के नेतृत्व में हजारों छात्र, नौजवान अतिथि गृह पहुंचकर किया भव्य स्वागत।

डिजिटल बिहार न्यूज।
मन्नी कुमार।

मधुबनी। शुक्रवार को शहर के जिला अतिथि गृह में सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन संवाद यात्रा को लेकर आगमन हुआ। नेता के स्वागत को लेकर राजद युवा के राष्ट्रीय महासचिव सह छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में हजारों के संख्या में छात्र और नौजवानों ने अतिथि गृह पहुंचकर तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत किया। जहां हजारों की संख्या के भीड़ से संतोष यादव जिंदावाद तेज तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। रात के करीब 7 बजे तेजस्वी यादव अतिथि गृह पहुंचे। नेता के उतरते ही सभी एक झलक पाने को बेताब दिख रहे थे। उसके बाद तेजस्वी यादव ने छत से अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। अभिवादन कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से आए हुए छात्र और नौजवानों ने बताया की हम सभी छात्रों के मसीहा संतोष यादव के नेतृत्व में अपने नेता तेजस्वी यादव का स्वागत करने आए है। युवाओं ने कहा संतोष यादव पार्टी के सच्चे सिपाही है, जो हमेशा छात्र और नौजवान के समस्याओं और जनहित को लेकर कार्य करते आ रहे है। और ऐसे नेता को सदन में जाना अति आवश्यक है। वही कार्यक्रम में उपस्थित कलुआही उप प्रमुख चंदन प्रकाश यादव ने बताया कि संतोष यादव मात्र एक ऐसा नेता है, जिनका पकड़ जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों और वार्ड स्तर पर है। जिले के अधिकतर अंगीभुत कॉलेजों में छात्र संघर्ष समिति समर्थित छात्र छात्राएं जीत दर्ज कर अपनी दबदबा कायम किए हुए है। मौके पर राहुल पासवान, मणि शंकर यादव, राजीव कुमार सिंह, मुलायम सिंह, दयानंद शाह संजीव यादव, रंजीत यादव, कमलेश सिंह, मोहम्मद इकबाल, बादशाह खान, मोहम्मद मुजम्मिल, दीपक कुमार, मुकेश कुमार यादव, राहुल कुमार, रंजीत कुमार, मिहिर कुमार चौधरी, दीपक अहीर, सुधीर कुमार, सतीश कुमार, राजा कुमार, अमलेश शर्मा, अमरनाथ यादव, बिपिन यादव, शिव शंकर ठाकुर, ब्रजनंदन यादव, मिथिलेश यादव, अविनाश यादव, प्रतीक यादव, विश्वनाथ यादव सहित हजारों छात्र नौजवान और युवाओं ने भाग लिया।

तेजस्वी यादव के मधुबनी आगमन पर छात्र संघर्ष समिति करेगी जोरदार स्वागत : संतोष यादव। आज बुधवार को छात्र संघर्ष समिति की ब...
11/09/2024

तेजस्वी यादव के मधुबनी आगमन पर छात्र संघर्ष समिति करेगी जोरदार स्वागत : संतोष यादव।

आज बुधवार को छात्र संघर्ष समिति की बैठक मीना बाजार स्थित कार्यालय में किया गया। बैठक की उद्देश्य आने वाले 13 सितंबर को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मधुबनी आगमन पर जोरदार स्वागत की तैयारी को विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता छात्र संघर्ष समिति के संस्थापक सदस्य ब्रह्मदेव यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का मधुबनी आगमन पर छात्र संघर्ष समिति के द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 17 महीने में तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री रहते हुए 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया। पूरे देश में इतनी बड़ी तादात में किसी भी राज्य में सरकारी नौकरीअब तक नहीं दिया गया है। युवाओं में तेजस्वी यादव के प्रति जो विश्वास है वह 5 लाख सरकारी नौकरी देकर विश्वास जीतने का काम किए हैं। तेजस्वी यादव ने 2020 के चुनाव में बिहार के लोगों से वादा किया था कि मेरी सरकार बनते हैं 10 लाख सरकारी नौकरी दिया जाएगा। इस बात पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बोले थे की 10 लाख सरकारी नौकरी देना असंभव है, वह अपने बाप के घर से पैसा लगाया क्या। तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने तो उन्होंने बिहार के लोगों से किया गया वादा को पूरा किया। सिर्फ 17 महीने में ही युवाओं का भविष्य बदल दिया गया। तेजस्वी यादव जो बोलते हैं वह करते हैं। मोदी ने 2014 में सरकार बनने से पहले देश के लोगों से 2 करोड़ हर एक साल नौकरी देने, हर एक लोगों के खाते में 15 -15 लाख रुपया देने, काला धन वापस लाने, महंगाई कम करने, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किए थे। लेकिन आज तक मोदी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। तेजस्वी यादव ने सरकार में रहते बिहार में जातिगत जनगणना करवा कर एससी एसटी ओबीसी को आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 65% कर दिया गया और ईडब्ल्यूएस का 10% आरक्षण बरकरार रखा। जब लालू यादव के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए तो बिहार में जातीय जनगणना करवा कर एससी एसटी ओबीसी का आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 65% होता है। जब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जाते हैं तो एससी एसटी ओबीसी का आरक्षण समाप्त हो जाता है। नीतीश कुमार पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग के लोगों से वोट लेकर उनके खिलाफ काम करते हैं। पूरे देश में एससी एसटी ओबीसी के हक व अधिकार के लिए लड़ने वाले सिर्फ लाल यादव और तेजस्वी यादव है। बिहार के लोगों का विश्वास सिर्फ तेजस्वी यादव पर है।
बैठक में मुख्य रूप से राहुल पासवान, मणि शंकर यादव, राजीव कुमार सिंह, मुलायम सिंह, दयानंद शाह, मोहम्मद इकबाल, बादशाह खान, मोहम्मद मुजम्मिल, दीपक कुमार, कलुआही उप प्रमुख चंदन प्रकाश यादव, मुकेश कुमार यादव, राहुल कुमार, रंजीत कुमार, मिहिर कुमार चौधरी, सुधीर कुमार, सतीश कुमार, राजा कुमार, अमलेश शर्मा, अमरनाथ यादव सहित सैकड़ो छात्र नौजवान और युवाओं ने भाग लिया।

विराटपुर में तीन दिवसीय राधा अष्टमी पूजनोत्सव का धूम, 151 कुमारी कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा। बासोपट्टी। बुधवार को...
11/09/2024

विराटपुर में तीन दिवसीय राधा अष्टमी पूजनोत्सव का धूम, 151 कुमारी कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा।

बासोपट्टी। बुधवार को बासोपट्टी प्रखंड के अरघावा पंचायत अंतर्गत विराटपुर गांव में तीन दिवसीय राधाष्टमी पूजनोत्सव को लेकर 151 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई, जो राढ़ और अरघावा गांव का परिभ्रमण करते हुए मनमोहन के बछराजा नदी से पवित्र जल लेकर पूजा स्थल पर पहुंची। जहां पुजारी हनुमान दास और बद्रीदास दास के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कलश को स्थापित किया गया। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, कलुआही उप प्रमुख चंदन प्रकाश यादव, शिक्षक अनिल पासवान, विनोद पासवान और पूजा समिति के सदस्यों ने फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया। इससे पहले पूजा समिति के द्वारा उपस्थित अतिथियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला एवं दोपट्टा पहनाकर सम्मानित भी किया गया। मौके पर उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि और उप प्रमुख ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में सभी कार्यों को करते हुए अपने संस्कार और संस्कृति को भी जीवित रखना हम सभी का कर्तव्य है। आयोजन समिति और ग्राम वासियों से पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्वक मानने को अपील करते हुए राधा और कृष्ण के अटूट प्रेम और विश्वास को दर्शाया। अतिथियों ने कहा कि शास्त्रों में श्री राधा कृष्ण की शाश्वत शक्तिस्वरूपा एवम प्राणों की अधिष्ठात्री देवी के रूप में वर्णित हैं अतः राधा जी की पूजा के बिना श्रीकृष्ण जी की पूजा अधूरी मानी गयी है। इस अवसर पर पूजा समिति के बद्री दास ने बताया कि राधाष्टमी का आयोजन 25 वर्षो से किया जा रहा है। इस मेले में झूला, मिठाइयों की दुकान और संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। यहां अगल-बगल के सभी गांवों से श्रद्धालुओं की जमावड़ा होती है। इस मौके पर अजीत कुमार, मोलिंदर पासवान, साधु पासवान, बद्री पासवान, बिनोद पासवान, गुरू शरन पासवान, विजय यादव , बालेशर पासवान, रंजन पासवान, लक्ष्मी पासवान, अरविंद पासवान, मोहन यादव,चंदन पासवान और विकास कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

11/09/2024

मिथिलांचल के सुप्रसिद्ध मैथिली गायक माधव राय 11/09/2024 यानी आज रात के 9 बजे आ रहे है बासोपट्टी प्रखंड के बिराटपुर गांव में।
#माधव_राय #बासोपट्टी #मधुबनी

बरदेपुर में सात दिवसीय गणेश पूजनोत्सव शुरू, भव्य मेला का आयोजन।कलुआही प्रखंड स्थित बरदेपुर गांव के गणेश चौक पर श्री श्री...
08/09/2024

बरदेपुर में सात दिवसीय गणेश पूजनोत्सव शुरू, भव्य मेला का आयोजन।

कलुआही प्रखंड स्थित बरदेपुर गांव के गणेश चौक पर श्री श्री 108 श्री गणेश पूजा समिति द्वारा वर्ष 1996 से लगातार श्री गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है। विगत वर्षो के तरह इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात दिवसीय श्री गणेश की पूजा की शुरुआत कर दिया गया है। गणेश पूजा से उठ रहे धार्मिक चर्चाओं से माहौल भक्तिमय हो गया है। जहां शनिवार को 201 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा के साथ ही पूजा का शुभारंभ कर दिया गया। लोग सुबह से ही भगवान गणेश की आराधना व दर्शन के लिए जुट रहे है। सुबह- शाम भगवान गणेश की आरती की जा रही है। वहीं पूजा स्थल पर भव्य पंडाल बनाकर उसमें गणेश जी, रिद्धि सिद्धि, देवी सरस्वती, माता लक्ष्मी, बाबा महादेव और माता पार्वती सहित अन्य देवी-देवताओं के भी मूर्ति की पूजा की जा रही है। आयोजन समिति के संयोजक प्रशांत रंजन और अध्यक्ष अरुण यादव ने बताया कि यहां लगातार 28 वर्षो से गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री गणेश जी का मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना करते है। इस बार 7 सितंबर से लेकर 13 सितम्बर तक पूजा का आयोजन किया जा रहा है, यहां की मान्यता है की जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से गणपति बप्पा के दरबार में आते है, उनका मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस दरबार में विभिन्न जिले के साथ साथ पड़ोसी देश नेपाल से भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता है। वही कोषाध्यक्ष राहुल साह और सचिव भगवान झा एवम् कृष्णा साह ने बताया कि पूजा स्थल के बगल में ही भव्य मेला का आयोजन किया गया है। जहां श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए टॉवर झूला, ब्रेक डांस, मौत कुंआ, नाव झूला, मिठाई दुकान और मीना बाजार के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजक समिति ने बताया कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। किसी भी तरह की असुविधा होने पर समिति कार्यालय में आकर अपनी शिकायत दर्द करा सकते है। वही रविवार को कलुआही उप प्रमुख चंदन प्रकाश यादव और बासोपट्टी वार्ड सदस्य महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष संजीव पासवान पूजा स्थल पर पहुंचकर भगवान श्री गणेश जी का पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर उप प्रमुख ने कहा कि यह आयोजन लंबे समय से होता आ रहा है। उन्होंने आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में धर्म की प्रचार प्रसार के साथ एकता को बल मिलता है। लोगों के अंदर भाईचारे और धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने मेला में आने तमाम बड़े बुजुर्ग, महिलाएं और खास कर युवाओं से शांति पूर्ण तरीके से मेला संचालन में सहयोग करने का अपील की है। मौके पर संयोजक प्रशांत रंजन, अध्यक्ष अरुण यादव, कोषाध्यक्ष राहुल साह, सचिव भगवान झा और कृष्णा साह सदस्य सूरज साह, रमेश भगत, बिट्टू कुमार, संजीत झा, माधव झा, अजीत महतो, राजन कुमार, मिथलेश शर्मा, सुभाष यादव, मोनू यादव, राघव यादव, कन्हैया साह, रितेश साह, श्रवण साह और अमित यादव समेत अन्य सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे।

शिक्षक दिवस पर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन शिक्षकों का हुआ सम्मान, अतिथियों ने शिक्षकों को बताया भविष्य निर्माता।राढ़ म...
05/09/2024

शिक्षक दिवस पर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन शिक्षकों का हुआ सम्मान, अतिथियों ने शिक्षकों को बताया भविष्य निर्माता।

राढ़ में शिक्षक दिवस पर केक काटकर मनाया जश्न, छात्रों की प्रस्तुति पर उप प्रमुख दिए उपहार।

कलुआही। गुरुवार को प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय राढ़ में शिक्षक दिवस का जश्न केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यपक बबिता कुमारी, प्रखंड उप प्रमुख चंदन प्रकाश यादव, वरीय शिक्षक अशोक कुमार, बिंदेश्वर राम, राकेश कुमार, मो. रहमत अली, मो. ताहिर, पवन साफी, जीतन महतो, रंजीत कुमार और शांति कुमारी समेत अन्य शिक्षको ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय शिक्षक अशोक कुमार तो संचालन मो. ताहिर ने किया। इस दौरान शिक्षकों और अतिथियों का सम्मान और स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न नाट्य व देश भक्ति गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी। इसके साथ ही परी कुमारी, ज्योति कुमारी, पिंटू कुमार, कृष्णा कुमार, रंजना कुमारी, सपना कुमारी, नेव्या कुमारी आस्था कुमारी और निशा कुमारी ने गुरु महिमा की महत्ता बताते हुए अपनी भाषण और राष्ट्रीय गीत प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसकी सभी ने सराहना की। वही उप प्रमुख ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक और माता-पिता छात्र के सच्चे हितैषी हैं। इनका सदैव सम्मान करें, इनकी चरणवंदना एवं इनके प्रति कृतज्ञता को व्यावहारिक जीवन में स्थान प्रदान करें। उन्होंने कहा हम भी प्राथमिक शिक्षा इसी विद्यालय से किया है। और मेरा सौभाग्य है, जो आज उन्ही शिक्षकों के बीच उप प्रमुख बनकर उपस्थित हूं। उप प्रमुख ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के स्वरूप सामूहिक रूप से एक कैरेम बोर्ड, बैट, बॉल और बैडमिंटन प्रदान किया। वरीय शिक्षक अशोक कुमार और मो. ताहिर ने छात्रों को शिक्षा का मूलमंत्र देते हुए कहा कि शिक्षक दिवस के इस खास मौके पर हम उन सभी शिक्षकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने हमारी जिंदगी को सही दिशा दी है. शिक्षक केवल पाठ्यक्रम के ज्ञान के ही शिक्षक नहीं होते, बल्कि वे जीवन के पाठों के भी मार्गदर्शक होते हैं. उनकी मेहनत, समर्पण और शिक्षण की कला ने हमें सिखाया कि कैसे अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाएं और समाज में अपनी जगह बनाएं। मौके परविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि शंकर ठाकुर, पवन यादव, मिथिलेश यादव, संजीव पासवान और पप्पू यादव समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

 #विज्ञापन
15/08/2024

#विज्ञापन

छात्र नेता कन्हैया यादव ने अपने जन्म दिन पर 400 स्कूली बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री वितरण कर बांटी खुशियां। कॉपी कलम म...
13/08/2024

छात्र नेता कन्हैया यादव ने अपने जन्म दिन पर 400 स्कूली बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री वितरण कर बांटी खुशियां।

कॉपी कलम मिलते ही बच्चों का खिल उठा चेहरा!

बेनीपट्टी। सोमवार को छात्र संघर्ष समिति के जिला महासचिव सह युवा राजद के बेनीपट्टी प्रखंड उपाध्यक्ष कन्हैया यादव ने अपने जन्म दिन के अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण कर खुशियां बांटी। यह कार्यक्रम प्रखंड के करहारा गांव स्थित 10+2 मध्य माध्यमिक विद्यालय में करीब 400 से अधिक छात्र छात्राओं के बीच कॉपी और कलम वितरण के साथ ही केक काटकर अपने जन्म दिन को खास बनाया। छात्र नेता कन्हैया यादव ने बताया कि अपने खास दिन को छात्रों के बीच बिताकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि हम छात्र जीवन से ही छात्रों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे है। और हमेशा छात्रों की ज्वलंत मुद्दों एवम् भ्रष्ट्राचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के क्लास रूम में बच्चों को मूलमंत्र देते हुए कहा कि आप सभी अपने गोल को बनाकर लक्ष्य निर्धारित करें। क्योंकि आप सभी देश का भविष्य है। आज के दौड़ में सरकार भी आगे की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और छात्रवृति जैसे कई योजनाएं निकाली है। जिसका लाभ लेकर करीब परिवार के बच्चें भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर मनचाहे मुकाम पा सकते है। मौके पर केवीएस कॉलेज के छात्र अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव, दीपक यादव, राजा यादव, पिंटू यादव, बबलू यादव, प्रधानाध्यपक अरुण यादव, शिक्षक दीपक यादव, विजय साह और राकेश शर्मा सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

जदयू कार्यालय पटना में MLC उप नेता सत्तारुढ़ दल ललन कुमार सर्राफ, के साथ चौरसिया समाज की महत्वपूर्ण  बैठक।उमा शंकर प्रसा...
09/08/2024

जदयू कार्यालय पटना में MLC उप नेता सत्तारुढ़ दल ललन कुमार सर्राफ, के साथ चौरसिया समाज की महत्वपूर्ण बैठक।

उमा शंकर प्रसाद (अध्यक्ष) चौरसिया विकास मंच की नेतृत में चौरसिया समाज के निम्न सदस्य सम्मिलित हुए।

बैठक के संबंध में चौरसिया विकास मंच (रजि. दिल्ली) के अध्यक्ष उमा शंकर प्रसाद ने बताया कि यह बैठक ललन सराफ को उनके विधान परिषद के उप नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई देने और बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में चौरसिया समुदाय के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने के बारे में एक महत्वपूर्ण और व्यापक चर्चा में शामिल होने का अवसर था। हमारी बातचीत राज्य की नीतियों और विधायी ढांचे के भीतर हमारे समुदाय के हितों के लिए बेहतर समावेश और वकालत की रणनीतियों और संभावनाओं पर केंद्रित थी।

उन्होंने कहा हमारी चिंताओं को सुनने के लिए दिए गए समय, समझ और प्रतिबद्धता के लिए ललन सराफ के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। हम चौरसिया समुदाय के लिए निरंतर बातचीत और सकारात्मक विकास की आशा करते हैं।

मौके पर संजीव कुमार प्रसाद, रमा शंकर प्रसाद (प्रदेश सचिव, जदयू व्यावसायिक उद्योग प्रकोष्ठ, कुमार उग्रानंद भगत (प्रदेश महासचिव, जदयू व्यावसायिक उद्योग प्रकोष्ठ), नगीना चौरसिया (प्रदेश उपाध्यक्ष, जदयू व्यावसायिक उद्योग प्रकोष्ठ), सचिन कुमार, पवन राम और नंदू कुमार उपस्थित रहे है।

मिथिला भूमि का आस्था का केन्द्र है जयनगर का शिलानाथ धाम मन्दिर, सरकार इसे पर्यटन स्थल घोषित करें!    हमारे मधुबनी जिले क...
19/07/2024

मिथिला भूमि का आस्था का केन्द्र है जयनगर का शिलानाथ धाम मन्दिर, सरकार इसे पर्यटन स्थल घोषित करें!


हमारे मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण_पश्चिम की दिशा में स्थित शिलानाथ महादेव मन्दिर सैकड़ों वर्षो से श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केन्द्र बना हुआ है। लेकिन इस मंदिर ट्रस्ट पर हमारे क्षेत्रीय विधायक और सांसद तथा सरकार का ध्यान आकर्षित कराना चाहूंगा कि, इस क्षेत्र लोगों के आस्था के केन्द्र बन चुके शीलानाथ शिवालय मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित किया जाए, ऐसा पूर्व से ही इस क्षेत्र की जनता के द्वारा मांग की जा रही है, हमारे मधुबनी जिले के जयनगर में एक मात्र एक शिवालय_देवालय मंदिर अवस्थित है, जिसे पर्यटन स्थल घोषित किया जाए और पर्यटन क्षेत्र के मानचित्र पर सरकार इसका नाम जोड़े।

बताते चलें कि, हमारे मिथिलांचल क्षेत्र के कावरियों व बोलबंम श्रद्धालुओ के द्वारा कमला से जल भरकर, दूरदराज से भ्रमण करते हुए कावरियों का जनसैलाब शिलानाथ महादेव मंदिर परिसर में सैकड़ों की तादाद में लोग दर्शन करने के साथ- साथ जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। सैकड़ों वर्ष से स्थापित शिलानाथ महादेव मन्दिर का विशेष पौराणिक महत्व है, धार्मिक ग्रंथों के अनुसार प्राचीन काल से चर्चित रहा शिलानाथ महादेव मंदिर का वर्णन, इस प्रकार से है की कहा जाता है कि बनारस में काशी विश्वनाथ की स्थापना काल से ही शिलानाथ महादेव मंदिर की स्थापना की गई थी, ताकि मिथिलांचल के लोगों को काशी विश्वनाथ के दर्शन का पुण्य शिलानाथ महादेव के मन्दिर से प्राप्त हो सके, बताते चलें कि, प्राचीन काल से ही कमला नदी भी इसी मंदिर के बगल से होकर गुजरा करती थी, सैकड़ों वर्ष से स्थापित शिलानाथ महादेव मंदिर का अपना पौराणिक महत्व रहा है। आज भी लगातार इस शिलानाथ मन्दिर में दर्शन करने के लिए जिलेभर से नही बल्कि पूरे भारत देश और हमारे पड़ोसी देश नेपाल से श्रद्धालु भक्त आते रहते हैं और यहां पर सावन के महीने में जोर सौर से मेला लगाकर इस शिवालय का नाम जिलेभर में रौशन किया जाता है। इस मंदिर शिवालय में आने के लिए जयनगर रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड से ऑटो अथवा अन्य सन_साधनों से आसानी से पहुंचा जा सकता है और यह एनएच 105 जो जयनगर से दरभंगा की और जाने में क्रम में महज जयनगर से तीन किलोमीटर की दूरी पर डीबी कॉलेज के पीछे शिलानाथ धाम महादेव मंदिर से प्रसिद्ध है।

बड़ी खबर - मधुबनी लोकसभा सीट से अशोक यादव हुए विजयी, RJD प्रत्याशी अली अशरफ फातमी को बड़े अंतर से हराया !जिले में जश्न में...
04/06/2024

बड़ी खबर - मधुबनी लोकसभा सीट से अशोक यादव हुए विजयी, RJD प्रत्याशी अली अशरफ फातमी को बड़े अंतर से हराया !

जिले में जश्न में डूबे एनडीए कार्यकर्त्ता... उड़ा रहे रंग गुलाल !

पूर्णिया से विजय होने के बाद पप्पू यादव ने जनता के उम्मीद पर खड़ा उतरने का दिलाया भरोसा....
04/06/2024

पूर्णिया से विजय होने के बाद पप्पू यादव ने जनता के उम्मीद पर खड़ा उतरने का दिलाया भरोसा....

शिवहर लोकसभा सीट से NDA प्रत्याशी लवली आनंद 29 हजार 143 वोट से जीती ,RJD के रितु जयसवाल की हुई हार...   #चुनाव2024  #परि...
04/06/2024

शिवहर लोकसभा सीट से NDA प्रत्याशी लवली आनंद 29 हजार 143 वोट से जीती ,RJD के रितु जयसवाल की हुई हार...
#चुनाव2024 #परिणाम

DMCH दरभंगा से गुमशुदा युवक की तलाश।नाम:-  मो. असलमपिता:-  मो. रियासतग्राम:-  राढ वार्ड नंबर:-  01पोस्ट:-  मलमल थाना:-  ...
03/06/2024

DMCH दरभंगा से गुमशुदा युवक की तलाश।

नाम:- मो. असलम
पिता:- मो. रियासत
ग्राम:- राढ
वार्ड नंबर:- 01
पोस्ट:- मलमल
थाना:- कलुआही
जिला:- मधुबनी
पिन कोड:- 847229
बिहार

DMCH दरभंगा में ईलाज कराने गए युवक 30 मई 2024 को दोपहर के करीब 3 बजे से गायब है। जानकारी अनुसार लापता युवक अपने जीजा के साथ ईलाज कराने DMCH दरभंगा गया था। उक्त युवक को छोड़कर उनके जीजा दबा लाने दुकान पर गया। जब वापस लौटा तो युवक वहां से गायब था। काफी खोजबीन करने के बाबजूद भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया है अभी तक।

परिजन के अनुसार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

अनुरोध:- किसी भी व्यक्ति को यह लड़का दिखाई दे तो कृपया 7485018787 या 9102464978 नंबर पर सूचित करें।

यह महिला 22- 05-24 के शाम को लखीसराय रेलवे स्टेशन से गुम है, जो अभी तक वापस लौटकर नहीं आया है। अगर किन्ही भाई-बन्धु को क...
23/05/2024

यह महिला 22- 05-24 के शाम को लखीसराय रेलवे स्टेशन से गुम है, जो अभी तक वापस लौटकर नहीं आया है। अगर किन्ही भाई-बन्धु को कही मिले तो शीघ्र 7368834899 पर सूचित करेंगे।

नाम - इंद्रा देवी
पति का - नाम कुशेश्वर पासवान
उम्र - 65
ग्राम - बेतौन्हा, बेला जयनगर
थाना - जयनगर
जिला - मधुबनी (बिहार)

विज्ञापन।================अपने स्कूल🏫 और संस्था का आई कार्ड🪪, ड्रेस👔, टाई बेल्ट, मेडल 🥇, कप🏆, बैग🎒 एवं सभी प्रकाशन का बूक...
22/05/2024

विज्ञापन।
================
अपने स्कूल🏫 और संस्था का आई कार्ड🪪, ड्रेस👔, टाई बेल्ट, मेडल 🥇, कप🏆, बैग🎒 एवं सभी प्रकाशन का बूक📚 लेने के लिए संपर्क करें।

संपर्क सूत्र :- 7717736120, 9128208212

Address

Madhubani

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Digital Bihar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Digital Bihar News:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Madhubani

Show All