star mithla 99

star mithla 99 जनमानस की खबर

27/06/2024

यमुना घाट दिल्ली

मिली जानकारी के अनुसार स्टार मिश्रा 99 का 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा “अंतराष्ट्रीय योग  दिवस” पर  योग शि...
23/06/2024

मिली जानकारी के अनुसार स्टार मिश्रा 99 का
48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा “अंतराष्ट्रीय योग दिवस” पर योग शिविर का किया आयोजन
को श्री विवेक ओझा, कार्यवाहक कमान्डेंट के नेतृत्व में दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ थीम के अन्तर्गत वाहिनी परिसर एवं वाहिनी के अधीनस्थ सीमा चौकियों में योग शिविर का आयोजन किया गया । वाहिनी के समस्त अधिकारीयों व कार्मिको ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, इस अवसर पर कार्यवाहक कमान्डेंट ने जवानों को अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के संक्षिप्त इतिहास के बारे में अवगत कराया कि वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसकी स्थापना के बाद, 2015 से 21 जून को प्रतिवर्ष दुनिया भर में योग दिवस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है योग एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जो प्राचीन भारत में उत्पन्न हुआ था । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने 2014 के संयुक्त राष्ट्र के संबोधन में, 21 जून की तारीख का सुझाव दिया था , क्योंकि यह दिन उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन है और दुनिया के कई हिस्सों में एक विशेष महत्व रखता है और साथ में यह भी कहा कियोग एक धर्म नही, विज्ञान है इसमें शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विधान है I योग हमारी संस्कृति एवं आध्यात्मिकता से जुड़ा हुआ है, यह एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है, जिससे हम अपना स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन बना सकते है और और हमें प्रतिदिन एक घंटा योग के लिए समय निकालने का अहवान किया जिससे हम अपने अन्दर होने वाले अनेक रोगो से निरोग रह सके ।
उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सीमा बल भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरूप भारत-नेपाल व भारत – भूटान की कुल 2450 किलोमीटर सीमा के साथ सीमांत क्षेत्रों में रहने वाली ग्रामीणों एवं शहरी जनता, छात्र व छात्राओं एवं गैर लाभकारी संगठनों के साथ मिलकर योग को घर-घर तक पहुँचाने के लिये निरन्तर अथक प्रयास कर रही है। इस कार्यक्रम के दौरान वाहिनी के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य बलकार्मिक उपस्थित रहे।

22/06/2024
जयनगरSSB 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा “अंतराष्ट्रीय योग  दिवस” पर  योग शिविर का किया आयोजन              आज...
22/06/2024

जयनगरSSB
48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा “अंतराष्ट्रीय योग दिवस” पर योग शिविर का किया आयोजन
आज दिनांक 21/06/2024 को श्री विवेक ओझा, कार्यवाहक कमान्डेंट के नेतृत्व में दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ थीम के अन्तर्गत वाहिनी परिसर एवं वाहिनी के अधीनस्थ सीमा चौकियों में योग शिविर का आयोजन किया गया । वाहिनी के समस्त अधिकारीयों व कार्मिको ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, इस अवसर पर कार्यवाहक कमान्डेंट ने जवानों को अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के संक्षिप्त इतिहास के बारे में अवगत कराया कि वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसकी स्थापना के बाद, 2015 से 21 जून को प्रतिवर्ष दुनिया भर में योग दिवस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है योग एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जो प्राचीन भारत में उत्पन्न हुआ था । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने 2014 के संयुक्त राष्ट्र के संबोधन में, 21 जून की तारीख का सुझाव दिया था , क्योंकि यह दिन उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन है और दुनिया के कई हिस्सों में एक विशेष महत्व रखता है और साथ में यह भी कहा कियोग एक धर्म नही, विज्ञान है इसमें शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विधान है I योग हमारी संस्कृति एवं आध्यात्मिकता से जुड़ा हुआ है, यह एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है, जिससे हम अपना स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन बना सकते है और और हमें प्रतिदिन एक घंटा योग के लिए समय निकालने का अहवान किया जिससे हम अपने अन्दर होने वाले अनेक रोगो से निरोग रह सके ।
उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सीमा बल भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरूप भारत-नेपाल व भारत – भूटान की कुल 2450 किलोमीटर सीमा के साथ सीमांत क्षेत्रों में रहने वाली ग्रामीणों एवं शहरी जनता, छात्र व छात्राओं एवं गैर लाभकारी संगठनों के साथ मिलकर योग को घर-घर तक पहुँचाने के लिये निरन्तर अथक प्रयास कर रही है। इस कार्यक्रम के दौरान वाहिनी के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य बलकार्मिक उपस्थित रहे।

किसान चौपाल का किया गया आयोजन ।जिले के पाँच प्रखंड पंडौल, राजनगर, बिस्फी, बेनीपट्टी एवं मधेपुर के 10 पंचायतों में किसान ...
22/06/2024

किसान चौपाल का किया गया आयोजन ।जिले के पाँच प्रखंड पंडौल, राजनगर, बिस्फी, बेनीपट्टी एवं मधेपुर के 10 पंचायतों में किसान चौपाल का हुआ आयोजन

मधुबनी : कृषि विभाग, बिहार सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा), मधुबनी के द्वारा दिनांक 21.06.2024(शुक्रवार) को जिले के पाँच प्रखंडों यथा पंडौल, राजनगर, बिस्फी, बेनीपट्टी एवं मधेपुर के 10 पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि खरीफ किसान चौपाल में उपस्थित किसानों को प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं किसान सलाहकार के माध्यम से कृषि एवं कृषि से संबद्ध विभागों द्वारा संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ विभिन्न फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए मिट्टी जाँच के आधार पर संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग, फफूँदनाशी एवं कीटनाशी से बीजोपचार, सिंचाई के लिए जल प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण एवं समेकित कीट तथा पोषक तत्व प्रबंधन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। किसान चौपाल के माध्यम से मोटे अनाज एवं मक्का की कलस्टर में खेती करने वाले किसानों को तकनीकी जानकारी क

22/06/2024

मधुबनी जनता के दरबार मे जिलाधिकारी" कार्यक्रम में परिवादियों से उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता ने मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने हेतु दिए निदेश ।मधुबनी : उप-विकास आयुक्त, दीपेश कुमार तथा अपर समाहर्ता, शैलेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी कक्ष में जिले भर से आए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने का निदेश भी दिया। बताते चलें कि प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी या प्रभारी जिला पदाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते है और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निदेश भी देते है। इस परिप्रेक्ष्य में आज कुल 73 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ आए थे।
बाबूबरही प्रखंड के बेलदरही निवासी देवेंद्र प्रसाद के द्वारा कुछ लोगों द्वारा बलपूर्वक उनके निजी जमीन पर बनते हुए घर को रोके जाने की शिकायत की गई। बेनीपट्टी प्रखंड के मुरेठ वार्ड नं.04 निवासी मो. फहीम ने घनी आवादी में मल्टी फॉर्म खोले जाने से पर्यावरण को दूषित करने के संबंध में शिकायत की गई। मधवापुर प्रखंड के उत्तरा पंचायत के केंद्र संख्या 23 की आंगनवाड़ी सेविका, संगीता कुमारी के द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत सितंबर 2022 से लगभग 07 माह के बकाया मानदेय के भुगतान के संबंध में शिकायत की गई। कलुआही प्रखंड के कालिकापुर निवासी भगलू झा के द्वारा निजी जमीन को घेरने के क्रम में गाली-गलौज एवं जान-माल के खतरा को देखते हुए सुरक्षा बल की उपस्थिति में जमीन का मापी कराकर घेरवाने की शिकायत की गई है। बाबूबरही प्रखंड के सतघारा निवासी दिलीप कुमार झा ने संजय सिंह के राशन कार्ड में उसका नाम जुड़ जाने तथा मधुबनी जिला में राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत की गई है।बिस्फी प्रखंड के धजवा निवासी महेंद्र यादव ने नूरचक मौजा के थाना नं. 170, खाता नं. 849 पुराना खेसरा 5376 गैर मजरुआ ख़ास जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की शिकायत की गई है।
रविंद्र कुमार ठाकुर के द्वारा बिस्फी थाना कांड संख्या-59/2024 में पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने की शिकायत की गई है। लौकही अंचल के लदनियां निवासी मोतीलाल साहू ने लौकही अंचल स्थित मौजा कलुआही में थाना नं. 46 में सरकारी सड़क खेसरा नं 406 पुराना, 420 पुराना एवं खेसरा नं. 550 पुराना को अतिक्रमणकारियों के द्वारा आंशिक एवं पूर्णरूप से कब्ज़ा कर लेने एवं इसे मुक्त करने कराने की शिकायत की गई है।अंधराठाढ़ी प्रखंड के मदनपट्टी निवासी नागेश्वर यादव एवं अन्य ग्रामीणों ने सामूहिक आवेदन देकर गांव के बीच से होकर गुजरने वाली सुगरबे नदी पर बन रहे तटबंध एवं स्लुईश गेट को बनने से रोकने की शिकायत की गई है। आवेदन के द्वारा बताया गया है कि गांव से होकर गुजरने वाली सुगरबे नदी पर तटबंध एवं स्लुईश गेट बन जाने से ग्रामीणों का सभी कृषि योग्य जमीन जलमग्न हो जायेगा। जिससे ग्रामीणों को अपूरणीय क्षति हो जायेगी तथा ग्रामीणों को विस्थापित होकर गांव छोड़कर जाना पड़ेगा।उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से सारी शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

21/06/2024

सूचना : कल दिनांक 21 जून 24 को योग दिवस के मौके पर SSB कैम्प बाजार समिति में योगाभ्यास का कार्यक्रम है जिसमे SSB द्वारा महिला कॉलेज जयनगर को आमंत्रित किया गया है महाविद्यालय से कुछ लोग जाएंगे और जो भी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी इसमे भाग लेना चाहते है वे सभी सुबह 5.30 बजे SSB कैम्प बाजार समिति पहुंचेगे मै वही पर मिलूंगा (कार्यक्रम 5.30 से 7.00 बजे तक निर्धारित है )

21/06/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे भारत को।
यू.सी.सी. समान नागरिक संहिता. समान नागरिक संहिता लाना चाहते हैं. इसके लिए देश के नागरिकों से अपनी राय देने को कहा गया है. दो दिन में ही 04 करोड़ मुसलमानों और 02 करोड़ ईसाइयों ने यूसीसी के खिलाफ वोट किया है. इसलिए, समय सीमा 6 जुलाई से पहले, देश के सभी हिंदुओं से यूसीसी के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया जाता है। कृपया यूसीसी का समर्थन करने और देश को बचाने के लिए 9090902024 पर मिस्ड कॉल दें। आपकी कॉल रिकॉर्ड की जाएगी और यूसीसी को समर्थन के रूप में स्वीकार की जाएगी। कृपया यह जानकारी सभी हिंदुओं के साथ साझा करें। 9090902024 पर मिस्ड कॉल देने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं।
भारत माता की जय. 🙏🙏🙏🙏🙏
इस संदेश को प्रति दिन कम से कम 10 लोगों को भेजें।

जयनगर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन
20/06/2024

जयनगर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन

20/06/2024

मिली जानकारी के अनुसार स्टार मिथिला99 का
कमला तटबंधों पर बसे सैकड़ों भूमिहीन परिवारों को उजाड़ने से पहले बसाने सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर दो दिनों से चल रहे अनशन संतोषजनक वार्ता के बाद देर संध्या में समाप्त।

अनुमंडल पदाधिकारी से वार्ता उपरांत CI और JE कमला बाढ़ नियंत्रण झंझारपुर - 2 के मौजूदगी में और खजौली विधानसभा के पूर्व राजद विधायक सीताराम यादव के पहल पर दर्जनों पीड़ित परिवारों के मौजूदगी आंदोलन समाप्त किया गया।

भाकपा-माले के नेतृत्व में लगातार भूमि अधिकार के चलाए जा रहे आंदोलन कि बड़ी जीत है। - भूषण सिंह
जयनगर, भाकपा-माले जयनगर के नेतृत्व में कोरहिया में तीन सूत्री मांगों कमला तटबंधों पर बसे सैकड़ों भूमिहीन परिवारों को उजाड़ने से पहले बसाने व मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन के संवेदक के द्वारा झोपड़ी के उपर बुलडोजर चलाने पर रोक लगाने और थाना में प्राथमिक दर्ज कर गिरफ्तार करने तथा मुआवजा दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर 28 जून से ही 6 पीड़ित लोगों के द्वारा अनशन जारी किया गया था। दो दिन बाद देर संध्या में खजौली विधानसभा के पूर्व राजद विधायक सीताराम यादव के मजबूत पहल पर और अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार से संतोषजनक वार्ता उपरांत और अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रतिनिधि के तौर पर स्थल पर भेजे गए कनीय अभियंता कमला नहर बाढ़ नियंत्रण झंझारपुर - 2 मनोज कुमार CI अजय कुमार मंडल राजस्व कर्मचारी रौशन कुमार प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी शंभू झा के द्वारा अनशनकारियों को जूस पीला कर दो दिनों से चल रहे अनशन तोड़ा गया। प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि यह महिनों से भाकपा-माले के नेतृत्व में चलाए जा रहे भूमि अधिकार आंदोलन कि बड़ी जीत बताए।
स्थल पर भाकपा-माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह भाकपा के पूर्व अंचल मंत्री नरेश ठाकुर मुस्तफा तस्लीम शौकत अली राजद नरेश यादव रामकुमार राम प्रमोद मुखिया रामू पासवान जगदीश यादव प्रमोद यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।

20/06/2024

शिव नाचे कैलाश पर सावन के महीने में

18/06/2024

हनुमान कथा में उम्र श्रद्धालु जयनगर यूनियन टूर्नामेंट

18/06/2024

सेटिंग करती इंजन जयनगर

18/06/2024

सुनो जोर से पेप्सी वाले बुरी नजर ना हम पे डालो हम भी पिया है तुम भी पियो

17/06/2024

मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने ईद-उल-अजहा ( बकरीद) पर्व के अवसर पर समस्त जिले वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि त्याग , बलिदान एवं खुशियों का यह पर्व सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को भी बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा का पर्व हमे सच्चाई की राह पर चलते हुए हर तरह की कुर्बानी देने की प्रेरणा देता है। यह पर्व अमन-चैन,शांति, भाईचारे एवम सौहार्द का संदेश देता है। इस अवसर पर हम सभी को आपसी भाईचारा, सद्भाव तथा सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए।

जयनगर अंतरराष्ट्रीय सीमाSSB48 बटालियनके द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली निकल गया
17/06/2024

जयनगर अंतरराष्ट्रीय सीमाSSB48 बटालियनके द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली निकल गया

17/06/2024

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*17- जून - सोमवार*

*निर्जला एकादशी*

======*

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: शिक्षा मंत्री ने माना- NEET में गड़बड़ी हुई; NCERT की नई किताब में बाबरी मस्जिद का जिक्र नहीं; मानसून गुजरात में अटका*

*1* वाराणसी में पीएम मोदी के ग्रैंड वेलकम की तैयारी, काशी में ढोल-नगाड़ों के साथ होगा स्वागत

*2* मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले शाह की मीटिंग, कहा- आतंकवाद को कुचलें, मददगारों को भी न बख्शें; अमरनाथ यात्रा रूट पर कड़ी सुरक्षा हो

*3* कश्मीर में आतंकवाद को कुचल देंगे, पनपने का एक मौका नहीं देना… अधिकारियों से बोले शाह

*4* शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने माना-NEET परीक्षा में गड़बड़ी हुई, कहा- NTA में सुधार की जरूरत, अफसर दोषी मिले तो छोड़ेंगे नहीं

*5* संसद परिसर में गांधी-बाबा साहेब की मूर्तियों की शिफ्टिंग पर भड़की कांग्रेस, बीजेपी बोली- हटाया नहीं केवल स्थानांतरित किया

*6* कांग्रेस बोली- संसद परिसर में प्रेरणा स्थल का उद्घाटन मनमानी, स्वतंत्रता सेनानियों की अलग-अलग रखीं मूर्तियां यहां एकसाथ लगाई गईं, उप राष्ट्रपति धनखड़ ने किया उद्घाटन

*7* ICET की बैठक में भाग लेने के लिए आज भारत आएंगे अमेरिकी NSA सुलिवन; पीएम मोदी और जयशंकर से भी मिलेंगे

*8* केंद्र की एनडीए सरकार बेहद मजबूत है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं'; UCC लागू करने को लेकर बोले अर्जुन राम मेघवाल

*9* असम में राज्य कर्मचारियों को मुफ्त बिजली नहीं मिलेगी, CM सरमा बोले- VIP संस्कृति खत्म कर रहे, 1 जुलाई से अपना बिल खुद भरेंगे

*10* '30 लाख दो और पाओ NEET का पेपर', बिहार में 13 गिरफ्तार, बरामद हुए छह चेक

*11* पुणे: आइसक्रीम में इंसान की उंगली मिलने के मामले में FSSAI की कार्रवाई, कंपनी का लाइसेंस रद्द किया

*12* ऋषिकेश एम्स में बीमार मां को देख भावुक हुए सीएम योगी, रुद्रप्रयाग हादसे में घायल पीड़ितों से भी की मुलाकात

*13* महंगाई अभी भी उच्चतम स्तर पर है इसलिए जुलाई में पेश होने वाले पूर्ण बजट में निचले स्लैब के लोगों को आयकर में राहत मिलनी चाहिए।’ यह मानना है भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के नए अध्यक्ष संजीव पुरी का। उन्होंने कहा कुछ साल में भारत तीसरी सबसे बड़ी जीडीपी बन जाएगा।

*14* गुजरात में मानसून रुका, MP में 3 दिन बाद पहुंचेगा, नॉर्थ-ईस्ट में बारिश का रेड अलर्ट; वाराणसी में हीटवेव से विदेशी टूरिस्ट सहित 3 की मौत
खबर स्टार मिथिला 99 का*

*48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर द्वारा नशामुक्त पखवाड़े पर साइकिल रैली का किया आयोजन* आज दिनांक 15/06/2024 को 48वीं ...
16/06/2024

*48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर द्वारा नशामुक्त पखवाड़े पर साइकिल रैली का किया आयोजन*

आज दिनांक 15/06/2024 को 48वीं वाहिनी द्वारा नशामुक्त पखवाड़े के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन श्री विवेक ओझा (उप कमांडेंट ) कार्यवाहक कमांडेंट ,48वी वाहिनी के निर्देशानुसार वाहिनी के अधिकारी एवं समस्त जवानों के द्वारा नशामुक्ति का संदेश देते हुए 48वीं बाहिनी के मुख्य द्वार से साइकिल रैली निकाला गया I यह रैली श्री दर्पण कुमार दुहान सहायक कमांडेंट की अगुवाई में बाजार समिति कैंप से वार्ड नंबर 12 के विठवाटोल स्थल से होते हुए राष्ट्रीय मार्ग 227 को अपनाते हुए नेपाली रेलवे फाटक तक निकली गई और वापिस बाजार समिति कैंप में इसका समापन किया गया । यह रैली लगभग 05 किलोमीटर तक का सफर करते हुए नशामुक्ति विषय पर जन जागृति करते हुए स्थानीय लोगो को नशे के बुरे प्रभाव एवं दुष्परिणामों के विषय में जागृत किया गया। सशस्त्र सीमा बल के जवान भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा आदेशित विभिन्न कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन भी करतें है । इसी कड़ी में आज सशस्त्र सीमा बल के द्वारा नशामुक्ति के विषय पर साइकिल रैली आयोजित कर बॉर्डर के लोगो को नशे के प्रति जागरूक किया और इसके सेवन से बचने के लिए इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी को सतर्क किया गया। साथ ही साथ यह रैली 48वी वाहिनी के सीमा चौकियों में भी आयोजित कि जा रही है ।
जय हिंद, टीम 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर।

16/06/2024

*सॉरी मैं 4 दिन बाद आऊंगा', बिहार में मानसून ने दिया धोखा, अभी और सहनी पड़ेगी गर्मी*

* बिहार के लोगों को अभी और मानसून का इंतजार करना पड़ेगा. IMD की रिपोर्ट के अनुसार 15 से 16 जून तक बिहार में मानसून आने वाले थे लेकिन अब यह 4 दिन लेट हो गया है. संभावना है कि 20 जून तक बिहार में मानसून प्रवेश करेगा. फिलहाल पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में मानसून अटका हुआ है.

मौसम विभाग के अनुसार 20 जून तक बिहार में मानसून आने की संभावना है. उत्तर-पूर्व क्षेत्र से राज्य में प्रवेश करेगा. इसका असर 19 जून से ही दिखने लगेगा. मौसम विभाग ने इसको लेकर आसमान में बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना जतायी है. 20 जून से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में गरज, जमक और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होगी.

15/06/2024

*15- जून - शनिवार*

*महेश -नवमी*



*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ NEET मामले में NTA को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, केजरीवाल की मांग- मेडिकल के दौरान पत्नी रहें; पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर*

*1* पीएम मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में लिया भाग, एआई समेत कई बातों पर चर्चा

*2* जी7 के आउटरीच सत्र में पीएम मोदी ने कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम मेधा) में राष्ट्रीय रणनीति तैयार करने वाले पहले कुछ देशों में से एक है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में भारत का दृष्टिकोण चार सिद्धांतों उपलब्धता, पहुंच, सामर्थ्य और स्वीकार्यता पर आधारित है

*3* प्रधानमंत्री ने आगे कहा ‘हमें मिलकर आने वाले समय को 'हरित युग' बनाने का प्रयास करना चाहिए। 2047 तक विकसित भारत का निर्माण हमारा संकल्प है। हमारी प्रतिबद्धता है कि समाज का कोई भी वर्ग पीछे न छूटे। ग्लोबल साउथ के देश वैश्विक अनिश्चितताओं और तनाव का खामियाजा भुगत रहे हैं। ग्लोबल साउथ के देशों की प्राथमिकताओं और चिंताओं को विश्व मंच पर रखना भारत की जिम्मेदारी है।

*4* पहले पूछा हालचाल फिर लगाया गले, पीएम मोदी की हुई पोप फ्रांसिस से मुलाकात; दिया भारत आने का न्योता

*5* NDA और INDIA में सिर्फ 30 सीटों का अंतर, खरगे बोले- कभी भी गिर सकती है सरकार

*6* NEET पेपर लीक- सुप्रीम कोर्ट का NTA को नोटिस, शिक्षा मंत्री प्रधान स्टूडेंट और पेरेंट्स से मिले, बोले- कोर्ट जो भी कहेगा, हम करेंगे, शिक्षा मंत्री ने दिया नीट के छात्रों को आश्वासन, कहा- सभी चिंताओं का होगा निष्पक्षता से समाधान

*7* धांधली नहीं बर्दाश्त, NEET में मिली गड़बड़ी तो NTA होगा जिम्मेदार; विवादों के बीच बोले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

*8* जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमलों के बाद एक्शन में अमित शाह, 16 जून को बुलाई हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह ने टॉप सिक्योरिटी ऑफिसर्स संग की मीटिंग, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की समीक्षा

*9* लोकसभा में भले कमजोर हुई भाजपा, राज्यसभा में बढ़ेगा ताकत; 10 सीटों पर क्लीन स्वीप करेगा NDA

*10* 'बीजेपी के अहंकार' बयान पर RSS के इंद्रेश का यू-टर्न, बोले- राम की भक्ति करने वाले सत्ता में, मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की करेगा

*11* BJP-RSS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारतीय जनता पार्टी से मतभेद की खबरों के सिरे से खारिज किया है। सूत्रों का कहना है कि 31 अगस्त से केरल के पलक्कड़ में आरएसएस, भाजपा और उनके सहयोगियों की तीन दिवसीय वार्षिक बैठक शुरू होगी। बैठक में कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

*12* आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर बाबा रामदेव बोले,- देश में भेदभाव की नींव डालना सही नहीं,इन दिनों आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार का एक बयान खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा कि 'जो अहंकारी हो गए हैं, उन्हें 241 पर रोक दिया, ये प्रभु का न्याय है

*13* जुलाई में अरहर, चना और उड़द दाल की कीमतों में आ सकती है नरमी, अच्छे मानसून और आयात का मिलेगा फायदा

*14* यौन शोषण केस, येदियुरप्पा की गिरफ्तारी अगली सुनवाई तक रुकी, HC बोला-17 जून को CID के सामने पेश हों; नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप है

*15* अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का बड़ा बयान, 'अगर मोदी कैबिनेट का ऑफर मिला तो...'उन्हें स्वीकार करने में खुशी होग खबर स्टार मिशन 99 का

14/06/2024

नई दिल्ली से जयनगर पूछता स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट ट्रेन

14/06/2024

जयनगर अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन का दृश्य

13/06/2024

[6/13, 9:28 PM] +91 84097 35067: *आप भी चलती बस में सिर बाहर निकालते हैं तो संभल जाइए, वरना जैसे गया में महिला की मौत हुई कहीं आपकी.* स्टार मिथिला 99 का रिपोर्ट गया में बस में सवार एक महिला ने अपना सिर खिड़की से बाहर निकाला, जो उसकी मौत का कारण बन गया. उल्टी महसूस होने पर बस से सफर कर रही एक महिला ने अपना सिर खिड़की से बाहर निकाला था. इस क्रम में तेज रफ्तार से पीछे से आ रहे एक ट्रक ओवरटेक के क्रम में महिला के बाहर निकले सिर को रगड़ते हुए क्रॉस कर गया. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.यह घटना गया जिले के पंचानपुर थाना के समीप की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, एक महिला बीमार बच्चे का इलाज कराने के लिए गोह से बस में सवार हुई थी. उसे गया जाना था. इसी क्रम में पंचानपुर थाना क्षेत्र में उसे उल्टी महसूस हुई. उसने अपने सिर को बस की खिड़की से बाहर निकाला था. इस बीच तेज रफ्तार में ओवरटेक कर रहा ट्रक महिला के सिर को रगड़ते हुए निकल गया. हादसे में महिला की मौके पर की मौके पर ही मौत हो गई.मृत महिला की पहचान अरवल के ओझा बिगहा निवासी राम रूप महतो की पत्नी 42 वर्षीय सुमंती देवी के रूप में की गई है. परिजनों के अनुसार वह गोह से बच्चे के इलाज के लिए गया जा रही थी. इसी क्रम में यह दर्दनाक हादसा हुआ. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.
[6/13, 9:29 PM] +91 84097 35067: *नदी में डूबने से एक साथ 3 बच्चों की मौत, भीषण गर्मी से बचने के लिए नहाने गये थे तीनों*

*सीसीआईडी न्यूज़ =>* मधुबनी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां एक साथ तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गयी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के धनौजा गांव की है। जहां इस घटना से मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि तीनों बच्चे खिलौना बनाने के लिए नदी के पास मिट्टी काटने गये थे। तभी भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान बच्चे नदी में नहाने चले गये। नहाने के दौरान तीनों बच्चे नदी में डूब गये और एक साथ तीनों की मौत हो गयी।मृतकों में दो बच्चियां और एक बच्चा शामिल है। जिनकी पहचान धनौजा गांव निवासी मोहन मंडल के 8 वर्षीय पुत्र गुड्डू मंडल और 10 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी और गांव के ही दिवेश मंडल के10 वर्षीय पुत्री दुर्गा कुमारी के रूप में हुई है।

13/06/2024

*`सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें`*

*`13-जून - गुरुवार`*

स्टार मिथिला 99=न्यूज : कुवैत में आग से 40 भारतीयों की मौत; राहुल बोले- वायनाड छोड़ूं या रायबरेली, धर्मसंकट; भारत टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में*

*1* PM ने किया मुआवजे का एलान, आज कुवैत जाएंगे विदेश राज्य मंत्री; भीषण हादसे में अब तक 40 भारतीयों की मौत

*2* G 7: प्रधानमंत्री मोदी आज इटली रवाना होंगे, तीसरे कार्यकाल का पहला विदेशी दौरा

*3* J&K : डोडा पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किये, जानकारी देने वाले को पांच लाख का नकद इनाम; तलाश तेज

*4* जम्मू-कश्मीर के डोडा में फिर आतंकी हमला, 3 दिन में 4 बार आमने-सामने सेना और दहशतगर्द

*5* फिर से अरुणाचल की कमान संभालेंगे पेमा खांडू, चुना गया विधायक दल का नेता; आज लेंगे शपथ

*6* ओडिशा में भाजपा की पहली सरकार,15वें CM बने मोहन माझी, केवी सिंहदेव, प्रभाती परिदा डिप्टी CM बने; 13 मंत्रियों ने भी शपथ ली

*7* NEET रिजल्ट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, एग्जाम रिजल्ट की SIT से जांच कराने और परीक्षा रद्द कराने की मांग

*8* जगन्नाथपुरी मंदिर के सभी चार द्वार आज खुलेंगे, नई भाजपा सरकार ने पहली कैबिनेट मीटिंग में लिया फैसला

*9* कांग्रेस की रणनीति के मुताबिक प्रियंका गांधी को अब दक्षिण भारत के लिए मजबूत पिलर के तौर पर तैयार किया जा रहा है। इसी तैयारी में प्रियंका गांधी को अब राहुल गांधी के बाद वायनाड सीट से चुनाव लड़ाने की पूरी तैयारी है। इस तैयारी का इशारा राहुल गांधी ने रायबरेली में आयोजित आभार कार्यक्रम के दौरान कर दिया है।

*10* वसुंधरा राजे बेहतरीन लीडर, चुरु से कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां ने पूर्व सीएम की जमकर जारीफ की

*11* राज ठाकरे ने बढ़ाई भाजपा की टेंशन, असेंबली चुनाव में मांगी 20 सीटें; भतीजे आदित्य और मुंबई की सीटों पर भी नजर

*12* महाराष्ट्र की राजनीति में शरद पवार के बयान से आएगा भूचाल? बोले, 'मुझे पांच-छह महीने दीजिए...'मुझे यह सरकार बदलनी है

*13* युपी-संघ से दूरी भाजपा को पड़ी भारी... कई उम्मीदवारों से असहमत था आरएसएस; BJP ने किसी फैसले में नहीं ली सलाह

*14* भक्तजनों को ‘भगवान’ के दर्शन की नहीं होगी अब टेंशन, चारधाम में खत्म हुआ सीमित ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

*15* शेयर मार्केट: '14 साल से बन रहा बुलबुला, 2025 में आ सकती है 2008 से भी बड़ी गिरावट', अर्थशास्त्री को आशंका

*16* अमेरिका के एक चर्चित अर्थशास्त्री ने वैश्विक शेयर बाजार में एक बड़ी गिरावट की आशंका जताई है। रिपोर्ट के अनुसार संभवतः यह गिरावट 2008 के वित्तीय संकट से भी बदतर होगा। हैरी डेंट जो एक सबसे अधिक बिकने वाले लेखक और अर्थशास्त्री हैं, ने यह आशंका जारी की है। दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं का अध्ययन करने के लिए हैरी डेंट एक अनूठी विधि का उपयोग करते हैं

*17* खुदरा मुद्रास्फीति मई में सालाना आधार पर घटकर 12 महीने के निचले स्तर 4.75 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह पिछले महीने यानी अप्रैल में 11 महीने के निचले स्तर 4.83 प्रतिशत थी। मई महीने में खाने-पीने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई

*18* भारत टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में पहुंचा, 18.2 ओवर में चेज किया 111 रन का टारगेट, अमेरिका के खिलाफ सूर्या की फिफ्टी, अर्शदीप को 4 विकेट
*=============================*

Address

Madhubani

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when star mithla 99 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to star mithla 99:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Madhubani

Show All