02/04/2024
तीन अलग अलग मामलों का मधुबनी एसपी सुशील कुमार ने किया खुलासा।
(01)
घटनाक्रमः- पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा अगामी लोकसभा चुनाव-2024 के अवसर पर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं आसूचना संकलन हेतु वाहन चेकिंग करने हेतु निर्देश दिया गया।
उक्त निर्देश के आलोक में दिनांक-31.03.24 को समय करीब 14ः45 बजे अपराहन में कमला नदी के पूर्वी भाग के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था। उसी समय लदनियाॅ की ओर से काले रंग का एक चार चक्का गाड़ी आ रहा था, जो पुलिस को देखकर गाड़ी को घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर गाड़ी सहित दो व्यकित को पकड़ लिया गया।
पकड़ाये गये व्यक्ति से नाम, पता पूछने पर अपना-अपना नाम- 01.प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ लल्ला पिता-रामकलेवर सिंह, सा0-नरार उत्तरी टोल, थाना-कलुआही, जिला-मधुबनी, 02.मनोज कुमार यादव पिता-शिव नारायण यादव, सा0-पिपरा टोल, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी बताया। दोनों अपराधकर्मियों का विधिवत तलाशी लेने पर अपराधकर्मी प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ लल्ला के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली 50 ग्राम ब्राउन सुगर एवं अपराधकर्मी मनोज कुमार यादव के पास से 49 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद किया गया।
पकड़ाये अपराधकर्मी प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ लल्ला 25,000 रूपया के ईनामी है, इनके विरूद्ध लूट आम्र्स एक्ट एवं अन्य 11 कांडों में आरोपित हैं।
इस संबंध में जयनगर थाना कांड सं0-99/24, दिनांक-31.03.24, धारा-413/414/34 भा0द0वि0 एवं 8(सी)/21(बी)/21(सी)/22(सी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट एवं 25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज करते हुए पकड़ाये अपराधकर्मी दोनों अपराधकर्मियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधकर्मीं का नाम, पता एवं अपराधिक इतिहास:-
01. प्रभाकर सिंह उर्फ लल्ला पिता-रामकलेवर सिंह, सा0-नरार, उत्तरी टोल, थाना-कलुआही, जिला-मधुबनी।
अपराधिक इतिहास:-01.खजौली थाना कांड सं0-79/17, दिनांक-27.07.17, धारा-395 भा0द0वि0।
02.खजौली थाना कांड सं0-28/21, दिनांक-21.02.21, धारा-324/ 307/34 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।
03.खजौली थाना कांड सं0-31/21, दिनांक-02.03.21, धारा-399/ 402 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम।
04.खजौली थाना कांड सं0-80/17, दिनांक-29.07.17, धारा-399 /402 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम।
05.बासोपट्टी थाना कांड सं0-40/21, दिनांक-11.02.21, धारा- 392 भा0द0वि0।
06.बासोपट्टी थाना कांड सं0-326/20, दिनांक-19.02.20, धारा- 394 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।
07.हरलाखी थाना कांड सं0-55/21, दिनांक-27.02.21, धारा- 307/34 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।
08.कलुआही थाना कांड सं0-43/19, दिनांक-19.03.19, धारा-414 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/ 35 शस्त्र अधिनियम।
09.जयनगर थाना कांड सं0-32/24, दिनांक-22.01.24, धारा-392 भा0द0वि0।
10.जयनगर थाना कांड सं0-40/24, दिनांक-31.01.24, धारा-399/ 402 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/ 35 शस्त्र अधिनियम।
11.जयनगर थाना कांड सं0-99/24, दिनांक-31.03.24, धारा-413/ 414/34 भा0द0वि0 एवं 8(सी)/21(बी)/21(सी)/22(सी) एन0डी0 पी0एस0 एक्ट एवं 25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम।
02.मनोज कुमार यादव पिता-शिव नारायण यादव, सा0-पिपरा टोल, थाना-जयनगर, जिला- मधुबनी।
बरामद सामानों की विवरणी:-
01. देशी कट्टा -01,
02. जिंदा कारतुस -01,
03. ब्राउन सुगर -99 ग्राम।
04. चार चक्का गाड़ी -01
(02)
घटनाक्रमः- दिनांक-31.03.24 को गुप्त सूचना मिली कि 25,000/- रूपया के ईनामी अपराधकर्मी राजकुमार मंडल, जो लूट, डकैती, आम्र्स एक्ट के 08 कांडों में आरोपित हैं तथा लदनियाॅ थाना के 02 कांडों में फरार चल रहा है, वह नेपाल-लौकहा बाॅर्डर पर छुपे हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा श्री विप्लव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया। विशेष टीम के द्वारा लौकहा बाॅर्डर पर छापामारी कर अपराधकर्मी राजकुमार मंडल को छुपे हुए अवस्था में चारो तरफ से घोराबंदी कर लिया गया।
पकड़ाये अपराधकर्मी राजकुमार मंडल से पूछताछ करने पर बताया गया कि ये ग्राम एकहरी के रंजन कुमार सिंह से अवैध हथियार एवं गोली का खरीद बिक्री करता है। पूर्व में भी कई बार हथियार खरीद कर अनेकों घटना को अंजाम दे चुका है। ये घटना करके आग्नेयास्त्र को रंजन कुमार सिंह को देकर ये नेपाल भाग गया था। साथ ही बताये कि रंजन कुमार सिंह के यहाॅ छापामारी करने पर भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र बरामद हो सकता है।
पकंड़ाये अपराधकर्मी राजकुमार मंडल के निशानदेही पर रंजन कुमार सिंह के घर पर विशेष टीम के द्वारा छापामारी किया गया तो रंजन कुमार सिंह पुलिस का भनक लगते ही घर से फरार हो गया। रंजन कुमार सिंह के घर का विधिवत तलाशी लेने पर घर से 01 देशी पिस्टल, 02 देशी कट्टा, 01 देश्ी बन्दुक एवं 03 जिन्दा कारतुस बरामद किया गया।
इस संबंध में लदनियाॅ थाना कांड सं0-82/24, दिनांक-31.03.24, धारा-25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज करते हुए पकड़ाये अपराधकर्मी राजकुमार मंडल को विधिवत गिरफ्तार किया गया। शेष फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।
गिरफ्तार अपराधकर्मीं का नाम एवं पता:-
01. राजकुमार मंडल पिता-फौदी मंडल, सा0-तेनुआही, थाना-लदनियाॅ, जिला- मधुबनी।
अपराधिक इतिहास:-01.लदनियाॅ थाना कांड सं0-33/04, दिनांक-23.06.04, धारा- 395 भा0द0वि0।
02.लदनियाॅ थाना कांड सं0-71/11, दिनांक-07.10.11, धारा-394 भा0द0वि0।
03.बाबूबरही थाना कांड सं0-295/23, दिनांक-14.09.23, धारा-394 भा0द0वि0।
04.हरलाखी थाना कांड सं0-59/16, दिनांक-395/397 भा0द0वि0।
05.लदनियाॅ थाना कांड सं0-81/11, दिनांक-07.11.11, धारा-25(1-बी)ए/26 /35 शस्त्र अधिनियम।
06.लदनियाॅ थाना कांड सं0-327/23, दिनांक-16.12.23, धारा-392 भा0द0वि0।
07.लदनियाॅ थाना कांड सं0-03/24, दिनांक-03.01.24, धारा-392 भा0द0वि0।
08.लदनियाॅ थाना कांड सं0-82/24, दिनांक-31.03.24, धारा- 25(1-बी)ए/26/ 35 शस्त्र अधिनियम।
अपराधकर्मी राजकुमार मंडल नेपाल देश में भी जेल जा चुका है। इनके विरूद्ध लदनियाॅ थाना में डोसियर-2 तीन वर्ष पूर्व खुला हुआ है, जिसका दागी सं0-।/123 है।
बरामद सामानों की विवरणी:-
01. देशी पिस्टल -01,
02. देशी कट्टा -02,
03. देशी बंदूक -01
04. जिंदा कारतुस -03,
(03)
घटनाक्रमः- पुलिस महानिदेशक महोदय, बिहार, पटना के द्वारा घोषित 50,000 ईनामी अपराधकर्मी ओम प्रकाश यादव, जो दो दर्जन हत्या, लूट, डकैती, आम्र्स एक्ट एवं अन्य कांडों में आरोपित हैं तथा अंधराठाढ़ी के महेन्द्र ठाकुर को सुपारी लेकर हत्या कर दिया गया था। उसे अपने सहयोगी अपराधकर्मी के साथ ग्राम गंगद्वार मंें छुपे होने की सूचना प्राप्त हुई।
पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा श्री पवन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झंझारपुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया। विशेष टीम के द्वारा अंधराठाढ़ी थाना के ग्राम गंगद्वार पहुॅचा तो देखा कि ग्रामीणों द्वारा दो व्यक्ति को घेरकर रखा गया है। विशेष टीम के द्वारा उसे अपने हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के क्रम में अपना-अपना नाम- 01.ओम प्रकाश यादव पिता-सूर्यनरायण यादव, सा0-सिसवाबरही, नवटोली, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी, 02.पप्पु कुमार यादव पिता-राजकुमार यादव, सा0-नवटोली महिन्द्रवार, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी बताया गया।
पकड़ाये दोनों अपराधकर्मियों का विधिवत तलाशी लेने पर अपराधकर्मी ओम प्रकाश यादव के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली एवं पप्पु कुमार यादव के पास से एक गोली, एक डाईगर चाकू एक मोबाईल बरामद हुआ, जिसे विधिवत जप्त किया गया।
इस संबंध में अंधराठाढ़ी थाना कांड सं0-54/24, दिनांक-31.03.24, धारा- 25(1-बी)ए/ 26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज करते हुए पकड़ाये दोनों अपराधकर्मियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधकर्मीं का नाम एवं पता:-
01.पप्पु कुमार यादव पिता-राजकुमार यादव, सा0-नवटोली महिन्द्रवार, थाना- फुलपरास, जिला-मधुबनी।
02. ओम प्रकाश यादव पिता-सूर्यनारायण यादव, सा0-सिसवा बरही, नवटोल, थाना -फुलपरास, जिला-मधुबनी।
अपराधिक इतिहास:-01.गंगराहा(कुनौली) थाना कांड सं0-64/05, धारा-25(1-बी)ए/26/35 ।तउे ।बजण्
02.फुलपरास थाना कांड सं0-171/04, दिनांक-02.10.04, धारा-392/411 भा0द0वि0।
03.फुलपरास थाना कांड सं0-190/04, दिनांक-18.10.04, धारा-144/392/384/
379/504 भा0द0वि0।
04.फुलपरास थाना कांड सं0-203/08, दिनांक-28.08.08, धारा-307/120(बी)
भा0द0वि0 एवं 27 आम्र्स एक्ट।
05.फुलपरास थाना कांड सं0-257/08, दिनांक-23.10.08, धारा-395 भा0द0वि0।
06.फुलपरास थाना कांड सं0-269/08, दिनांक-30.10.08, धारा-307/34 भा0द0वि0 एवं 27 आम्र्स एक्ट।
07.फुलपरास थाना कांड सं0-295/08, दिनांक-28.11.08, धारा-392 भा0द0वि0।
08.फुलपरास थाना कांड सं0-320/14, दिनांक-27.12.17, धारा-147/148/149/452 /379/506/307 भा0द0वि0 एवं 27 आम्र्स एक्ट।
09.फुलपरास थाना कांड सं0-30/14, दिनांक-27.01.14, धारा-147/148/149/224 /225/353/384/506/504 भा0द0वि0।
10.फुलपरास थाना कांड सं0-07/15, दिनांक-06.01.15, धारा-400/414 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 आम्र्स एक्ट।
11.फुलपरास थाना कांड सं0-06/15, दिनांक-06.01.15, धारा-395 भा0द0वि0।
12.घनश्यामपुर थाना कांड सं0-69/15, दिनांक-10.04.15, धारा-399/402 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 आम्र्स एक्ट।
13.घनश्यामपुर थाना कांड सं0-85/14, दिनांक-14.05.14, धारा-14.05.14, धारा-395 भा0द0वि0।
14.घनश्यामपुर थाना कांड सं0-55/15, धारा-392 भा0द0वि0।
15.फुलपरास थाना कांड सं0-232/08, दिनांक-02.10.08, धारा-174(ए) भा0द0वि0।
16.फुलपरास थाना कांड सं0-131/18, दिनांक-29.06.18, धारा-147/148/149/341 /323/353/307/272/273 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/35/27 आम्र्स एक्ट एवं 30(ए)(डी) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016
17.फुलपरास थाना कांड सं0-132/18, दिनांक-29.06.18, धारा-147/148/149/341 /323/504/506/307 भा0द0वि0 एवं 27 आम्र्स एक्ट।
18.फुलपरास थाना कांड सं0-133/18, दिनांक-29.06.18, धारा-147/148/149/341 /323/504/506/307 भा0द0वि0 एवं 27 आम्र्स एक्ट।
19.फुलपरास थाना कांड सं0-277/18, दिनांक-04.12.18, धारा-379 भा0द0वि0।
20.फुलपरास थाना कांड सं0-35/19, दिनांक-05.02.19, धारा-382/511 भा0द0वि0।
21.फुलपरास थाना कांड सं0-495/23, दिनांक-12.10.23, धारा-302/120(बी)/34 भा0द0वि0।
22.अंधराठाढ़ी थाना कांड सं0-156/23, दिनांक-05.11.23, धारा-307/34 भा0द0वि0 एवं 27 आम्र्स एक्ट एवं परिवर्तित धारा-302 भा0द0वि0।
बरामद सामानों की विवरणी:-
01. देशी पिस्टल -01,
02. टाईगर चाकू -01,
03. जिंदा कारतुस -02,
04. ओप्पो मोबाईल -01,