मधुबनी संवदिया

मधुबनी संवदिया अब हरेक गतिविधि पर आप कि नजर
(1)

06/04/2024

#तेजस्वी_यादव ने ऐसा कोई पराक्रम नहीं किया जिसकी बिहार में चर्चा होनी चाहिए, लालू के लाल के अलावा उनकी नहीं है कोई पहचान: #प्रशांत_किशोर

झंझारपुर सीट वीआइपी को देने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव नाराजपटना. महागठबंधन में राजद कोटे की सीट झंझा...
06/04/2024

झंझारपुर सीट वीआइपी को देने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव नाराज

पटना. महागठबंधन में राजद कोटे की सीट झंझारपुर को वीआइपी को सौंप दिये जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने नाराजगी जाहिर की है. श्री यादव झंझारपुर लोकसभा सीट से पांच बार सांसद रहे हैं. इस बार झंझारपुर के राजद कोटे में आने से उनके समर्थकों को उम्मीद थी कि देवेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया जायेगा. लेकिन, शुक्रवार को तेजस्वी यादव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वीआइपी को झंझारपुर की सीट देने की घोषणा के बाद देवेंद्र प्रसाद यादव ने राजद में बने रहने की बात कहते हुए इशारों-इशारों में कहा कि वह अपने 47 वर्षों के राजनीतिक जीवन में निरंतर समाजवाद में विश्वास रखते हुए पिछड़ा समाज जो समाज के अंतिम पायदान पर जीवन बसर करने वाले गरीबों के लिए संघर्ष करता था और आगे भी करते रहेंगे.इधर क्षेत्र में देवेन्द्र यादव के समर्थकों सहित राजद कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी देखी जा रही है जो VIP पार्टी के उम्मीदवार के लिए घातक साबित हो सकता है।

आपलोग को क्या लगता पूर्णिया के त्रिकोणीय मुकाबले में कौन बाज़ी मारेगा..?1. बीमा भारती ( राजद )2. संतोष कुशवाहा ( जदयू )3...
06/04/2024

आपलोग को क्या लगता पूर्णिया के त्रिकोणीय मुकाबले में कौन बाज़ी मारेगा..?

1. बीमा भारती ( राजद )
2. संतोष कुशवाहा ( जदयू )
3. पप्पू यादव ( निर्दलीय )

 #झंझारपुर_लोकसभा_क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार रामप्रसाद राउत आ रहे हैं।मैदान में
05/04/2024

#झंझारपुर_लोकसभा_क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार रामप्रसाद राउत आ रहे हैं।मैदान में

सूत्रों से पता चला है कि 07 झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन  (VIP पार्टी ) उम्मीदवार हो सकते हैं पूर्व विधान पा...
05/04/2024

सूत्रों से पता चला है कि 07 झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन (VIP पार्टी ) उम्मीदवार हो सकते हैं पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ
#झंझारपुर -

05/04/2024

आप सुधरने वाले नहीं हैं , कठिनाई परेशानी सब झेल लेंगे लेकिन वोट जाति और धर्म के नाम पर देंगे : प्रशांत किशोर

04/04/2024

#चौक चौराहा चुनावी चर्चा में झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में जनता का रार

निर्दलीय नामांकन करेंगे पप्पू यादव पर रहेंगे कांग्रेस के साथः पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर में दूसरे फेज का नॉमिनेशनलोकसभ...
04/04/2024

निर्दलीय नामांकन करेंगे
पप्पू यादव पर रहेंगे कांग्रेस के साथः पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर में दूसरे फेज का नॉमिनेशन
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का आज आखिरी दिन है। किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका और भागलपुर में प्रत्याशी नामांकन करेंगे। इन पांचों में से सबसे हॉट सीट पूर्णिया के नामांकन के लिए पप्पू यादव घर से निकल चुके हैं। नामांकन के लिए निकलने से पहले उन्होंने माता-पिता का आशीर्वाद लिया।

नामांकन से पहले पप्पू यादव ने कहा, "आज का दिन मेरी जिंदगी के अध्याय का है क्योंकि मैंने सबका दिल जीता है और मुझे सभी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। मैं I.N.D.I.A. गठबंधन की मजबूती के लिए काम करूंगा। कांग्रेस किसी भी कीमत पर स्थापित हो, इस देश की युवाओं की, देश के अर्थव्यवस्था की बात होनी चाहिए।"

नामांकन से पहले पप्पू यादव टाउन हॉल जाएंगे। जहां आमंत्रण पर नामांकन में आए लोगों का आशीर्वाद लेंगे। इन सब के बाद वे टाउन हॉल से समाहरणालय नॉमिनेशन के लिए निकलेंगे।

समर्थकों के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वे नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचेंगे। नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद समर्थकों के हुजूम के साथ पप्पू यादव वापस टाउन हॉल पहुंचेंगे

04/04/2024

ब्रेकिंग न्यूज
पप्पू यादव आज पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन दाखिल करेंगे।
पप्पू यादव ने महागठबंधन की टेंशन बढ़ाई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, सुशील कुमार के नेतृत्व में बुधवार ...
03/04/2024

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, सुशील कुमार के नेतृत्व में बुधवार को लोक सभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला पुलिस एवं सी0ए0पी0एफ0 द्वारा संयुक्त रूप से जयनगर थाना क्षेत्र में ऐरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च किया गया।

District Administration, Madhubani Madhubani Police

निगरानी की टीम ने दरभंगा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार और क्लर्क रिंकू कुमारी को  40000 हजार रुपया रिश्वत ...
03/04/2024

निगरानी की टीम ने दरभंगा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार और क्लर्क रिंकू कुमारी को 40000 हजार रुपया रिश्वत लेते किया गिरफ्तार।

 #फायदा-ज्यादा-खर्च कम भारत का नंबर 1  #ई-रिक्शा मयूरी ई-रिक्शा  #आसान-किस्तों पर  #उपलब्ध है| #फाइनेंस-सुविधा-उपलब्ध  #...
02/04/2024

#फायदा-ज्यादा-खर्च कम भारत का नंबर 1 #ई-रिक्शा मयूरी ई-रिक्शा #आसान-किस्तों पर #उपलब्ध है|

#फाइनेंस-सुविधा-उपलब्ध
#आकर्षक-मॉडल
#बेमिसाल-क्वालिटी

#गाड़ी-खरीदने के लिए संपर्क करे।
पता- मंगती चौक खजौली
☎️7011373225

02/04/2024

#मधुबनी

02/04/2024

#झंझारपुर-लोकसभा में चुनावी चर्चा चौक चौराहा मधुबनी संवादिया के संग
#झंझारपुर


https://youtu.be/sSuaEFKDZ_0?si=-qjtTRzVzPE_4RwI

तीन अलग अलग मामलों का मधुबनी एसपी सुशील कुमार ने किया खुलासा।(01)घटनाक्रमः- पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा अगामी लोकसभा चु...
02/04/2024

तीन अलग अलग मामलों का मधुबनी एसपी सुशील कुमार ने किया खुलासा।

(01)
घटनाक्रमः- पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा अगामी लोकसभा चुनाव-2024 के अवसर पर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं आसूचना संकलन हेतु वाहन चेकिंग करने हेतु निर्देश दिया गया।
उक्त निर्देश के आलोक में दिनांक-31.03.24 को समय करीब 14ः45 बजे अपराहन में कमला नदी के पूर्वी भाग के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था। उसी समय लदनियाॅ की ओर से काले रंग का एक चार चक्का गाड़ी आ रहा था, जो पुलिस को देखकर गाड़ी को घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर गाड़ी सहित दो व्यकित को पकड़ लिया गया।
पकड़ाये गये व्यक्ति से नाम, पता पूछने पर अपना-अपना नाम- 01.प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ लल्ला पिता-रामकलेवर सिंह, सा0-नरार उत्तरी टोल, थाना-कलुआही, जिला-मधुबनी, 02.मनोज कुमार यादव पिता-शिव नारायण यादव, सा0-पिपरा टोल, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी बताया। दोनों अपराधकर्मियों का विधिवत तलाशी लेने पर अपराधकर्मी प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ लल्ला के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली 50 ग्राम ब्राउन सुगर एवं अपराधकर्मी मनोज कुमार यादव के पास से 49 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद किया गया।
पकड़ाये अपराधकर्मी प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ लल्ला 25,000 रूपया के ईनामी है, इनके विरूद्ध लूट आम्र्स एक्ट एवं अन्य 11 कांडों में आरोपित हैं।

इस संबंध में जयनगर थाना कांड सं0-99/24, दिनांक-31.03.24, धारा-413/414/34 भा0द0वि0 एवं 8(सी)/21(बी)/21(सी)/22(सी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट एवं 25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज करते हुए पकड़ाये अपराधकर्मी दोनों अपराधकर्मियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधकर्मीं का नाम, पता एवं अपराधिक इतिहास:-
01. प्रभाकर सिंह उर्फ लल्ला पिता-रामकलेवर सिंह, सा0-नरार, उत्तरी टोल, थाना-कलुआही, जिला-मधुबनी।
अपराधिक इतिहास:-01.खजौली थाना कांड सं0-79/17, दिनांक-27.07.17, धारा-395 भा0द0वि0।
02.खजौली थाना कांड सं0-28/21, दिनांक-21.02.21, धारा-324/ 307/34 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।
03.खजौली थाना कांड सं0-31/21, दिनांक-02.03.21, धारा-399/ 402 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम।
04.खजौली थाना कांड सं0-80/17, दिनांक-29.07.17, धारा-399 /402 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम।
05.बासोपट्टी थाना कांड सं0-40/21, दिनांक-11.02.21, धारा- 392 भा0द0वि0।
06.बासोपट्टी थाना कांड सं0-326/20, दिनांक-19.02.20, धारा- 394 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।
07.हरलाखी थाना कांड सं0-55/21, दिनांक-27.02.21, धारा- 307/34 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।
08.कलुआही थाना कांड सं0-43/19, दिनांक-19.03.19, धारा-414 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/ 35 शस्त्र अधिनियम।
09.जयनगर थाना कांड सं0-32/24, दिनांक-22.01.24, धारा-392 भा0द0वि0।
10.जयनगर थाना कांड सं0-40/24, दिनांक-31.01.24, धारा-399/ 402 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/ 35 शस्त्र अधिनियम।
11.जयनगर थाना कांड सं0-99/24, दिनांक-31.03.24, धारा-413/ 414/34 भा0द0वि0 एवं 8(सी)/21(बी)/21(सी)/22(सी) एन0डी0 पी0एस0 एक्ट एवं 25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम।

02.मनोज कुमार यादव पिता-शिव नारायण यादव, सा0-पिपरा टोल, थाना-जयनगर, जिला- मधुबनी।


बरामद सामानों की विवरणी:-
01. देशी कट्टा -01,
02. जिंदा कारतुस -01,
03. ब्राउन सुगर -99 ग्राम।
04. चार चक्का गाड़ी -01
(02)

घटनाक्रमः- दिनांक-31.03.24 को गुप्त सूचना मिली कि 25,000/- रूपया के ईनामी अपराधकर्मी राजकुमार मंडल, जो लूट, डकैती, आम्र्स एक्ट के 08 कांडों में आरोपित हैं तथा लदनियाॅ थाना के 02 कांडों में फरार चल रहा है, वह नेपाल-लौकहा बाॅर्डर पर छुपे हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा श्री विप्लव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया। विशेष टीम के द्वारा लौकहा बाॅर्डर पर छापामारी कर अपराधकर्मी राजकुमार मंडल को छुपे हुए अवस्था में चारो तरफ से घोराबंदी कर लिया गया।
पकड़ाये अपराधकर्मी राजकुमार मंडल से पूछताछ करने पर बताया गया कि ये ग्राम एकहरी के रंजन कुमार सिंह से अवैध हथियार एवं गोली का खरीद बिक्री करता है। पूर्व में भी कई बार हथियार खरीद कर अनेकों घटना को अंजाम दे चुका है। ये घटना करके आग्नेयास्त्र को रंजन कुमार सिंह को देकर ये नेपाल भाग गया था। साथ ही बताये कि रंजन कुमार सिंह के यहाॅ छापामारी करने पर भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र बरामद हो सकता है।
पकंड़ाये अपराधकर्मी राजकुमार मंडल के निशानदेही पर रंजन कुमार सिंह के घर पर विशेष टीम के द्वारा छापामारी किया गया तो रंजन कुमार सिंह पुलिस का भनक लगते ही घर से फरार हो गया। रंजन कुमार सिंह के घर का विधिवत तलाशी लेने पर घर से 01 देशी पिस्टल, 02 देशी कट्टा, 01 देश्ी बन्दुक एवं 03 जिन्दा कारतुस बरामद किया गया।

इस संबंध में लदनियाॅ थाना कांड सं0-82/24, दिनांक-31.03.24, धारा-25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज करते हुए पकड़ाये अपराधकर्मी राजकुमार मंडल को विधिवत गिरफ्तार किया गया। शेष फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।

गिरफ्तार अपराधकर्मीं का नाम एवं पता:-
01. राजकुमार मंडल पिता-फौदी मंडल, सा0-तेनुआही, थाना-लदनियाॅ, जिला- मधुबनी।
अपराधिक इतिहास:-01.लदनियाॅ थाना कांड सं0-33/04, दिनांक-23.06.04, धारा- 395 भा0द0वि0।
02.लदनियाॅ थाना कांड सं0-71/11, दिनांक-07.10.11, धारा-394 भा0द0वि0।
03.बाबूबरही थाना कांड सं0-295/23, दिनांक-14.09.23, धारा-394 भा0द0वि0।
04.हरलाखी थाना कांड सं0-59/16, दिनांक-395/397 भा0द0वि0।
05.लदनियाॅ थाना कांड सं0-81/11, दिनांक-07.11.11, धारा-25(1-बी)ए/26 /35 शस्त्र अधिनियम।
06.लदनियाॅ थाना कांड सं0-327/23, दिनांक-16.12.23, धारा-392 भा0द0वि0।
07.लदनियाॅ थाना कांड सं0-03/24, दिनांक-03.01.24, धारा-392 भा0द0वि0।
08.लदनियाॅ थाना कांड सं0-82/24, दिनांक-31.03.24, धारा- 25(1-बी)ए/26/ 35 शस्त्र अधिनियम।
अपराधकर्मी राजकुमार मंडल नेपाल देश में भी जेल जा चुका है। इनके विरूद्ध लदनियाॅ थाना में डोसियर-2 तीन वर्ष पूर्व खुला हुआ है, जिसका दागी सं0-।/123 है।

बरामद सामानों की विवरणी:-
01. देशी पिस्टल -01,
02. देशी कट्टा -02,
03. देशी बंदूक -01
04. जिंदा कारतुस -03,
(03)

घटनाक्रमः- पुलिस महानिदेशक महोदय, बिहार, पटना के द्वारा घोषित 50,000 ईनामी अपराधकर्मी ओम प्रकाश यादव, जो दो दर्जन हत्या, लूट, डकैती, आम्र्स एक्ट एवं अन्य कांडों में आरोपित हैं तथा अंधराठाढ़ी के महेन्द्र ठाकुर को सुपारी लेकर हत्या कर दिया गया था। उसे अपने सहयोगी अपराधकर्मी के साथ ग्राम गंगद्वार मंें छुपे होने की सूचना प्राप्त हुई।

पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा श्री पवन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झंझारपुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया। विशेष टीम के द्वारा अंधराठाढ़ी थाना के ग्राम गंगद्वार पहुॅचा तो देखा कि ग्रामीणों द्वारा दो व्यक्ति को घेरकर रखा गया है। विशेष टीम के द्वारा उसे अपने हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के क्रम में अपना-अपना नाम- 01.ओम प्रकाश यादव पिता-सूर्यनरायण यादव, सा0-सिसवाबरही, नवटोली, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी, 02.पप्पु कुमार यादव पिता-राजकुमार यादव, सा0-नवटोली महिन्द्रवार, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी बताया गया।
पकड़ाये दोनों अपराधकर्मियों का विधिवत तलाशी लेने पर अपराधकर्मी ओम प्रकाश यादव के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली एवं पप्पु कुमार यादव के पास से एक गोली, एक डाईगर चाकू एक मोबाईल बरामद हुआ, जिसे विधिवत जप्त किया गया।

इस संबंध में अंधराठाढ़ी थाना कांड सं0-54/24, दिनांक-31.03.24, धारा- 25(1-बी)ए/ 26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज करते हुए पकड़ाये दोनों अपराधकर्मियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधकर्मीं का नाम एवं पता:-
01.पप्पु कुमार यादव पिता-राजकुमार यादव, सा0-नवटोली महिन्द्रवार, थाना- फुलपरास, जिला-मधुबनी।
02. ओम प्रकाश यादव पिता-सूर्यनारायण यादव, सा0-सिसवा बरही, नवटोल, थाना -फुलपरास, जिला-मधुबनी।
अपराधिक इतिहास:-01.गंगराहा(कुनौली) थाना कांड सं0-64/05, धारा-25(1-बी)ए/26/35 ।तउे ।बजण्
02.फुलपरास थाना कांड सं0-171/04, दिनांक-02.10.04, धारा-392/411 भा0द0वि0।
03.फुलपरास थाना कांड सं0-190/04, दिनांक-18.10.04, धारा-144/392/384/
379/504 भा0द0वि0।
04.फुलपरास थाना कांड सं0-203/08, दिनांक-28.08.08, धारा-307/120(बी)
भा0द0वि0 एवं 27 आम्र्स एक्ट।
05.फुलपरास थाना कांड सं0-257/08, दिनांक-23.10.08, धारा-395 भा0द0वि0।
06.फुलपरास थाना कांड सं0-269/08, दिनांक-30.10.08, धारा-307/34 भा0द0वि0 एवं 27 आम्र्स एक्ट।
07.फुलपरास थाना कांड सं0-295/08, दिनांक-28.11.08, धारा-392 भा0द0वि0।
08.फुलपरास थाना कांड सं0-320/14, दिनांक-27.12.17, धारा-147/148/149/452 /379/506/307 भा0द0वि0 एवं 27 आम्र्स एक्ट।
09.फुलपरास थाना कांड सं0-30/14, दिनांक-27.01.14, धारा-147/148/149/224 /225/353/384/506/504 भा0द0वि0।
10.फुलपरास थाना कांड सं0-07/15, दिनांक-06.01.15, धारा-400/414 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 आम्र्स एक्ट।
11.फुलपरास थाना कांड सं0-06/15, दिनांक-06.01.15, धारा-395 भा0द0वि0।
12.घनश्यामपुर थाना कांड सं0-69/15, दिनांक-10.04.15, धारा-399/402 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 आम्र्स एक्ट।
13.घनश्यामपुर थाना कांड सं0-85/14, दिनांक-14.05.14, धारा-14.05.14, धारा-395 भा0द0वि0।
14.घनश्यामपुर थाना कांड सं0-55/15, धारा-392 भा0द0वि0।
15.फुलपरास थाना कांड सं0-232/08, दिनांक-02.10.08, धारा-174(ए) भा0द0वि0।
16.फुलपरास थाना कांड सं0-131/18, दिनांक-29.06.18, धारा-147/148/149/341 /323/353/307/272/273 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/35/27 आम्र्स एक्ट एवं 30(ए)(डी) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016
17.फुलपरास थाना कांड सं0-132/18, दिनांक-29.06.18, धारा-147/148/149/341 /323/504/506/307 भा0द0वि0 एवं 27 आम्र्स एक्ट।
18.फुलपरास थाना कांड सं0-133/18, दिनांक-29.06.18, धारा-147/148/149/341 /323/504/506/307 भा0द0वि0 एवं 27 आम्र्स एक्ट।
19.फुलपरास थाना कांड सं0-277/18, दिनांक-04.12.18, धारा-379 भा0द0वि0।
20.फुलपरास थाना कांड सं0-35/19, दिनांक-05.02.19, धारा-382/511 भा0द0वि0।
21.फुलपरास थाना कांड सं0-495/23, दिनांक-12.10.23, धारा-302/120(बी)/34 भा0द0वि0।
22.अंधराठाढ़ी थाना कांड सं0-156/23, दिनांक-05.11.23, धारा-307/34 भा0द0वि0 एवं 27 आम्र्स एक्ट एवं परिवर्तित धारा-302 भा0द0वि0।

बरामद सामानों की विवरणी:-
01. देशी पिस्टल -01,
02. टाईगर चाकू -01,
03. जिंदा कारतुस -02,
04. ओप्पो मोबाईल -01,

01/04/2024

बिहार में शराबबंदी बंद नहीं हुई है, होम डिलिवरी हर गांव में चालू है: प्रशांत किशोर

प्रगति समाजसेवी युवा समिति खजौली के द्वारा 14 अप्रैल 2024 दिन रविवार को डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के जयंती पर किय...
31/03/2024

प्रगति समाजसेवी युवा समिति खजौली के द्वारा 14 अप्रैल 2024 दिन रविवार को डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के जयंती पर किया जाएगा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

खजौली प्रखंड क्षेत्र के वैसे छात्र एवं छात्राएं जो मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में 80% या उससे से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वे मेरे WhatsApp no 8877854605 पर नेट से निकाला हुआ मार्कशीट एवं अपना पूरा पता भेज कर 1 से 7 अप्रैल तक अपना रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निःशुल्क करा सकते हैं। प्रगति समाजसेवी युवा समिति खजौली के द्वारा एक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर मैट्रिक और इंटर टॉपर्स छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

अरूण कुमार यादव
अध्यक्ष - प्रगति समाजसेवी युवा समिति खजौली, मधुबनी

 #जयनगर के नरार की अनुप्रिया कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 424 अंक प्राप्त कर जयनगर अनुमंडल का नाम किया रौशन। अनुप्रि...
31/03/2024

#जयनगर के नरार की अनुप्रिया कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 424 अंक प्राप्त कर जयनगर अनुमंडल का नाम किया रौशन।

अनुप्रिया कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 424 अंक प्राप्त कर नरार जयनगर अनुमंडल का नाम रौशन किया है। अनुप्रिया कुमारी के पिता का नाम गणेश कुमार है। ।madhubani city news live की टीम आपकी उज्जवल भविष्य की कामना करती है

31/03/2024

मधुबनी जिला के सुमार कुमार पूर्वे ने बिहार बोर्ड 10th 486 नंबर के साथ तीसरे स्थान पर रहे

पिछले 5 साल के अपेक्षा इस साल सबसे ज्यादा छात्र-छात्राएं पास की है
31/03/2024

पिछले 5 साल के अपेक्षा इस साल सबसे ज्यादा छात्र-छात्राएं पास की है

नाम - मिथिलेश कुमार यादव पिता का नाम -राम उदगार यादवगांव - कदवाहीप्रखंड - बासोपट्टीप्राप्त अंक - 432स्कूल नाम - ईश्वर सच...
31/03/2024

नाम - मिथिलेश कुमार यादव
पिता का नाम -राम उदगार यादव
गांव - कदवाही
प्रखंड - बासोपट्टी
प्राप्त अंक - 432
स्कूल नाम - ईश्वर सचिदानंद +2 हाई स्कूल बासोपट्टी

नाम - ज्योति कुमारी पिता का नाम - विमल मंडलगांव - हिसार प्रखंड - हरलाखी प्राप्त अंक - 408स्कूल नाम - उत्क्रमित उच्च माध्...
31/03/2024

नाम - ज्योति कुमारी
पिता का नाम - विमल मंडल
गांव - हिसार
प्रखंड - हरलाखी
प्राप्त अंक - 408
स्कूल नाम - उत्क्रमित उच्च माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय हिसार

 #खजौली महात्मा गांधी पल्स टु उच्च विद्यालय की शुभम कुमार बिहार बोर्ड मैट्रिक-2024 मैं 405 नंबर लाकर माता पिता का नाम रो...
31/03/2024

#खजौली महात्मा गांधी पल्स टु उच्च विद्यालय की शुभम कुमार बिहार बोर्ड मैट्रिक-2024
मैं 405 नंबर लाकर माता पिता का नाम रोशन की
हमारी टीम आपकी उज्जवल भविष्य की कामना करती है

मैट्रिक परीक्षा में मुस्तरी खातून, पिता - मो मंजर हसन खैरी ग्राम दुरजौलिया जिला मधुबनी ने हासिल किया 444 अंक। बधाई
31/03/2024

मैट्रिक परीक्षा में मुस्तरी खातून, पिता - मो मंजर हसन खैरी ग्राम दुरजौलिया जिला मधुबनी ने हासिल किया 444 अंक। बधाई

मधुबनी के खजौली के मो. निगारिश 442 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से उतीर्ण
31/03/2024

मधुबनी के खजौली के मो. निगारिश 442 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से उतीर्ण

उछाल मध्य विद्यालय की स्नेहा कुमारी बिहार बोर्ड मैट्रिक-2024 मैं 429 नंबर लाकर जिले का नाम रोशन की  हमारी टीम आपकी उज्जव...
31/03/2024

उछाल मध्य विद्यालय की स्नेहा कुमारी बिहार बोर्ड मैट्रिक-2024
मैं 429 नंबर लाकर जिले का नाम रोशन की
हमारी टीम आपकी उज्जवल भविष्य की कामना करती है

नाम - चांदनी कुमारीपिता का नाम - विजय मंडल गांव - हुराहीप्रखंड - हरलाखी प्राप्त अंक - 408स्कूल नाम - प्रोजेक्ट गर्ल्स हा...
31/03/2024

नाम - चांदनी कुमारी
पिता का नाम - विजय मंडल
गांव - हुराही
प्रखंड - हरलाखी
प्राप्त अंक - 408
स्कूल नाम - प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल उमगांव

नाम - रंजनी कुमारीपिता का नाम - विजय साहगांव - बासोपट्टी प्रखंड - बासोपट्टीप्राप्त अंक - 437स्कूल नाम - ईश्वर सचिदानंद +...
31/03/2024

नाम - रंजनी कुमारी
पिता का नाम - विजय साह
गांव - बासोपट्टी
प्रखंड - बासोपट्टी
प्राप्त अंक - 437
स्कूल नाम - ईश्वर सचिदानंद +2 हाई स्कूल बासोपट्टी

31/03/2024

बिहार बोर्ड 10th मैं दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के आदर्श कुमार रहे

Address

Madhubani
84728

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मधुबनी संवदिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मधुबनी संवदिया:

Videos

Share

Nearby media companies