The team of investigative journalists - खोजी पत्रकारों की टीम

  • Home
  • India
  • Lucknow
  • The team of investigative journalists - खोजी पत्रकारों की टीम

The team of investigative journalists - खोजी पत्रकारों की टीम खोजी पत्रकारिता आपको अपने लिखे से मानसिक संतुष्टि तो देती है

खोजी पत्रकारिता आपको शक्तिशाली लोगों और समूहों की नाराज़गी का पात्र भी बना देती है. धमकियाँ भी मिलती हैं, परोक्ष-अपरोक्ष हमले भी होते हैं. इसका मतलब यह भी नहीं कि इस नाराज़गी के भय से खोजी पत्रकारिता से परे रहा जाये. हाँ, किसी भी मामले की पड़ताल करते समय कई सावधानियां बरतने की जरूरत होती है. खास तौर पर यह भी देखा जाना चाहिए कि मामला जनहित का हो.

यह तो ऐसा कार्य है जिसके हो जाने के बाद आपको कोई धन

्यवाद भी नहीं देगा. हाँ, यदि आपके पास पुख्ता जानकारियां नहीं हैं तो आप मानहानि के मुकद्दमें में भी फंस सकते हैं. यही नहीं जान पर भी बन सकती है, आपके खिलाफ पुलिस में झूठे मामले भी बनाये जा सकते हैं या फिर दबंगई का भी शिकार होना पड़ सकता है, यहाँ तक कि ताकतवर जमातें आपके विरोध में लामबंद हो सकती है.

Address

Lucknow
Lucknow
2260001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The team of investigative journalists - खोजी पत्रकारों की टीम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Media/News Companies in Lucknow

Show All