Hind Samachar 18

Hind Samachar 18 Media/News Network
(8)

पुलिस विभाग द्वारा सराहनीय कार्य   Hind Samachar 18 लखनऊ @टॉप फ़ैन
07/11/2024

पुलिस विभाग द्वारा सराहनीय कार्य

Hind Samachar 18 लखनऊ @टॉप फ़ैन

03/11/2024

*ध्यान दें! OTP से हो रहे बैंकिंग फ्रॉड पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार का महत्वपूर्ण कदम -*

अब सभी बैंक कॉल्स 160 से शुरू होंगे।
बैंक, फाइनेंस और इंश्योरेंस से जुड़े कॉल्स अब सिर्फ़ 160###x से ही उठाएं।

इस जानकारी को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें और सुरक्षित रहें!

03/11/2024

दिल्ली की कानून व्यवस्था का ये Video देखिए –😱😱
कार ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस के 2 जवानों को बोनट पर लटका लिया और कार दौड़ा दी। एक जवान सड़क पर गिर गया। फिर दूसरे को साइड मारकर आरोपी भाग निकला। Video वसंत कुंज इलाके में रेड लाइट की है।

*अप्रत्याशित 🖕सच*एक नर्स ने यह फोटो खींची और बताया कि ये वृद्ध 3 दिनों से अस्पताल में है। इन 3 दिनों में परिवार का कोई भ...
03/11/2024

*अप्रत्याशित 🖕सच*
एक नर्स ने यह फोटो खींची और बताया कि ये वृद्ध 3 दिनों से अस्पताल में है। इन 3 दिनों में परिवार का कोई भी सदस्य उसे देखने नहीं आया। एक कबूतर 2 दिन से आकर उनके बेड पर थोड़ी देर बैठकर चला जाता है। बाद में पता चला कि वे अस्पताल के बगल के पार्क की बेंच पर बैठकर इस कबूतर को दाना डालते थे।जिसके कारण अपने मालिक,की खबर लेने अस्पताल मे देखा जाता है।
बड़ी मार्मिक वास्तविक कहानी से सिद्ध होता है मनुष्य अपने हों या नहीं। उससे बेहतर पंछी कबूतर दुःख की घडी मे साथ है सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर किस जगह की है इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है !!

03/11/2024
भाग्यशाली पुरुष रिजर्व सीट मिल गई🥵
02/11/2024

भाग्यशाली पुरुष रिजर्व सीट मिल गई🥵

पनीर सबको महँगा लगता है पर उसे बनाने में लगी मेहनत किसी को नहीं दिखती। 🤤🤤
02/11/2024

पनीर सबको महँगा लगता है पर उसे बनाने में लगी मेहनत किसी को नहीं दिखती। 🤤🤤

*बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर पर यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने उठाए ...
20/10/2024

*बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर पर यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने उठाए सवाल*

लखनऊ।रविवार को बहराइच के महसी तहसील के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।राम गोपाल मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपियों को नानपारा के हांडा बसेहरी नहर के पास मोहम्मद तालीम उर्फ शब्बू और सरफराज उर्फ रिंकू के पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। वहीं तीन अन्य आरोपियों अब्दुल हमीद, फहीम और मोहम्मद अफजल को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।आज शुक्रवार को सीजेएम आवास पर आरोपियों की पेशी होने के बाद पांचों आरोपियों को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर पर विपक्ष सवाल उठा रहा है।आरोपियों के परिजनों का दावा है कि पुलिस आरोपियों को घर से उठाकर ले गई।अब उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह का बयान सामने आया है। सुलखान सिंह ने कहा कि एनकाउंटर पर अगर इस तरह का शक पैदा होता है तो इसकी जांच आवश्यक होती है।गिरफ्तारी घर से करने के बाद उसे बाहर दिखाना गलत है।इस दौरान यदि पैर में गोली मार दी गई है तो यह और भी गंभीर जुर्म है, हत्या के प्रयास का जुर्म है।सवाल उठ रहे हों तो जांच सीआईडी से कराई जानी चाहिए।

पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि पुलिस बहुत दबाव में काम कर रही है,जिसकी वजह से वह निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर पा रही है।तमाम जगह कांवड़ियों ने कांवड़ यात्रा के दौरान तोड़फोड़ की आगजनी की,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। सुलखान सिंह ने कहा कि अभी कौशांबी में इसी तरीके से जुलूस में मुसलमान के घरों पर रंग डाला गया, उसका कोई वीडियो बना रहा था तो उसका मोबाइल छीन लिया, झगड़ा हो गया,पुलिस ने थोड़ी बहुत कार्रवाई की तो उल्टे इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज सस्पेंड हो गया।सुलखान सिंह ने कहा कि लगता है कि अगर पुलिस कार्रवाई करती है तो सस्पेंड हो जाती है और अगर कार्रवाई नहीं करती है तो बहराइच जैसे कांड हो जाते हैं,तो पुलिसिंग के लिए अजीब सा माहौल हो गया है।इसपर सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए।

पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह के मुताबिक बहराइच में जो दंगा हुआ उसमें लोग नीचे से उकसा रहे थे,झंडा उखाड़ लिया, रेलिंग तोड़ दिया,यह क्रिमिनल एक्टिविटी है,इसमें भी कार्रवाई होनी चाहिए, वीडियो में यह भी देखना चाहिए कौन लोग उकसा रहे थे। सुलखान सिंह ने कहा कि पूरे मामले में जांच सीआईडी से करवाई जानी चाहिए क

"मृतक के नाखून उखाड़ने की अफवाह झूठी है"बहराइच में इंटरनेट सेवा फिर से शुरूबहराइच पुलिस ने झूठी सूचनाएं न फैलाने की अपील...
17/10/2024

"मृतक के नाखून उखाड़ने की अफवाह झूठी है"

बहराइच में इंटरनेट सेवा फिर से शुरू

बहराइच पुलिस ने झूठी सूचनाएं न फैलाने की अपील की

हिंसा के दौरान बर्बरता से हत्या की फैलाई जा रही अफवाह

'मृतक को तलवार से मारने की अफवाह झूठी है'
#बहराइच #यूपी

22/09/2024

नोएडा में कार ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारी,

लड़की उछलकर फ्लाईओवर के गैप में पिलर के ऊपर जा गिरी,

*एलफायर फाइटर्स ने क्रेन से युवती को नीचे उतारा,
अगर वो 1–2 फिट इधर–उधर गिरती तो सीधे सड़क पर नीचे आती,
फिर बचना भी मुश्किल था,

Video : ANI

ऐसे भी डीएम होते हैं.. फरियादी से डीएम ने पूछा कहां से आए. बोला बहुत दूर से.. किराया कितना लगा, साहब बहुत लगा.. डीएम को ...
11/09/2024

ऐसे भी डीएम होते हैं.. फरियादी से डीएम ने पूछा कहां से आए. बोला बहुत दूर से.. किराया कितना लगा, साहब बहुत लगा.. डीएम को फिक्र हुई, पूछा.. भूखे होगे.. बोला साहब पराठे लाया हूं. डीएम ने कहा, खिलाओ.. उसके हाथ से पराठे खाए.. समस्या हल की..
ये जिला औरैया के DM इंद्रमणि त्रिपाठी है।

चपरासी ने मांगा न्याय - "घूस के पैसे में नहीं मिलती बराबर की हिस्सेदारी"यूपी के जौनपुर की शाहगंज तहसील में अजीबोगरीब माम...
06/09/2024

चपरासी ने मांगा न्याय - "घूस के पैसे में नहीं मिलती बराबर की हिस्सेदारी"

यूपी के जौनपुर की शाहगंज तहसील में अजीबोगरीब मामला सामने आया है

चपरासी ने जिलाधिकारी से मांगा न्याय

लखीमपुर के डिप्टी सीएमओ आशा वर्कर को फोन कर कहते हैं "मेरी शादी करवाओ" 😂😂😂
05/09/2024

लखीमपुर के डिप्टी सीएमओ आशा वर्कर को फोन कर कहते हैं "मेरी शादी करवाओ" 😂😂😂

03/09/2024

उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में 38 साल के जगजीत सिंह राणा ने फांसी लगाकर जान दी।

मरने से पहले Video में कहा – "सब कुछ कर लेना, पर शादी मत करना। जय श्रीराम..."

जगजीत ने पत्नी और ससुरलवालों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।

Address

Lucknow
226017

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hind Samachar 18 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hind Samachar 18:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Lucknow

Show All