FCR LIVE

FCR LIVE India's First Freelancer Crime Reporting Network

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका इलाके में एक 19 वर्षीय युवती के साथ दो लोगों ने कथित तौर पर मारपीट और बलात्कार किया और बाद ...
26/12/2017

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका इलाके में एक 19 वर्षीय युवती के साथ दो लोगों ने कथित तौर पर मारपीट और बलात्कार किया और बाद में उसे एक मेट्रो स्टेशन के बाहर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को कहा कि बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक युवती रविवार को अचेत अवस्था में मिली थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने शनिवार देर रात गुडग़ांव के शिव चौक इलाके से एक कैब ली थी। उसने बताया कि कैब में तीन लोग पहले से मौजूद थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रजोकरी सीमा पर एक व्यक्ति के उतरने के बाद वे दिल्ली-हरियाणा सीमा के आसपास के इलाके में गाड़ी को यहां-वहां घुमाने लगे। पुलिस ने कहा कि इसके बाद आरोपी महिला को एक सूनसान जगह ले गए और वहां उसके साथ मारपीट करने के बाद दुष्कर्म किया। इसके बाद वे द्वारका में एक मेट्रो स्टेशन के पास उसे कार से फेंक गए। उन्होंने कहा कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

https://www.fcrlive.com/rape-with-maiden-in-dwarka-delhi-2-arrested/

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका इलाके में एक 19 वर्षीय युवती के साथ दो लोगों ने कथित तौर पर मारपीट और बलात्कार किया और बा...

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने सोमवार को पाकिस्‍तानी सेना के तीन जवानों को ढेर कर दिया था. इस पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से प्...
26/12/2017

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने सोमवार को पाकिस्‍तानी सेना के तीन जवानों को ढेर कर दिया था. इस पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. पाक सेना की बेबसाइट आईएसपीआर के मुताबिक, उसके तीन सैनिकों की मौत भारतीय सेना के युद्धविराम उल्लंघन की वजह से हुई है. लेकिन इस संबंध में भारतीय सेना के कहना है कि उसने गोलाबारी तब की, जब उसे एलओसी पर संदिग्ध हरकत दिखी. पाकिस्तानी सेना ने कहा कि भारत ने बिना किसी उकसावे के रावलकोट सेक्टर के रखचिकरी एलओसी पर युद्धविराम का उल्लंघन किया, जिसके कारण उसके तीन जवान मारे गये और एक जवान घायल हो गया. भारतीय सेना ने बीते रविवार को भी एक पाकिस्तानी जवान को मार गिराया था. इसके साथ ही सेना ने अपने चार जवानों की मौत का बदला ले लिया. सेना के मुताबिक, शाम छह बजे पुंछ के दूसरे ओर एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से कुछ संदिग्ध गतिविधि दिखी. सेना की कार्रवाई में पाक के बलूच रेजिमेंट के तीन जवान मारे गए और एक जवान घायल हो गया. इससे पहले नौशेरा के झांगर सेक्टर में सेना ने एक पाक जवान को मार गिराया था. यहां पर पाक सेना ने एलओसी पर फायरिंग की थी और जवाबी कार्रवाई में उसका एक जवान मारा गया. गौरतलब है कि शनिवार को ही पाक फायरिंग में भारतीय सेना के एक मेजर सहित तीन जवान शहीद हो गए थे. जम्मू के राजौरी सेक्टर के केरी एलओसी पर पाक फायरिंग में एक मेजर सहित तीन जवान शहीद हो गए थे. सेना के मुताबिक अचानक बिना किसी उकसावे वाली कार्रवाई के तहत पाकिस्‍तान की ओर से युद्धविराम का उल्लंघन किया गया था.

https://www.fcrlive.com/pak-army-charged-on-3-ceasefire-violations/

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने सोमवार को पाकिस्‍तानी सेना के तीन जवानों को ढेर कर दिया था. इस पर पाकिस्तानी सेना की तरफ स�...

गुजरात में एक बार फिर बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. विजय रूपाणी, नितिन पटेल समेत समस्त मंत्रिमंडल ...
26/12/2017

गुजरात में एक बार फिर बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. विजय रूपाणी, नितिन पटेल समेत समस्त मंत्रिमंडल आज शपथ लेगा. विजय रूपाणी की बतौर सीएम ये दूसरी पारी होगी, वहीं बीजेपी की लगातार राज्य में छठी बार सरकार बनेगी. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत दिखाएगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद होंगे. ऐसा पहली ही बार होगा कि जब किसी शपथ ग्रहण समारोह में इतने राज्य के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इनके अलावा केंद्र सरकार के करीब 30 मंत्री भी समारोह में शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह से पहले बीजेपी अपनी ताकत दिखाएगी. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत होगा, इस दौरान वहां कई रंगारंग कार्यक्रम भी किए जाएंगे. जिसके बाद पीएम मोदी सचिवालय मैदान जाएंगे. गुजरात की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के सचिवालय पर होगा, जहां गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी तो उपमुख्यमंत्री के तौर पर फिर नितिन पटेल शपथ लेंगे. रूपाणी को मुख्यमंत्री पद की शपथ गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली दिलाएंगे. रूपाणी के साथ ये लोग मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं... रूपाणी के मंत्रिमंडल में इस बार कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं. इस दौरान मंत्रिमंडल में सभी तरह के समीकरणों को साधने की कोशिश की जाएगी. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के अलावा भूपेंद्रसिंह चूड़ासमा, कौशिक पटेल, सौरभ पटेल, जयेश रादडिया, गणपत वसावा, आरसी फणदु, दिलीप ठाकोर, प्रदीपसिंह जाडेजा, वासणभाई आहीर, पुरुषोत्तम सोलंकी, बचु खाबड़, ईश्वरभाई पटेल, कुमार कानाणी, ईश्वरभाई परमार, रमण पाटकर, जयद्रथसिंह परमार,विभावरी दवे और परबत पटेल शपथ ले सकते हैं. बता दें कि 22 सालों में ये पहली बार है कि जब बीजेपी को गुजरात में 100 सीटों से कम मिली हैं. बीजेपी को राज्य की 182 सीटों में से 99 सीटें मिली हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगियों को 80 सीटें मिली हैं.

https://www.fcrlive.com/bjps-power-show-modi-shah-nitish-including-18-cms-will-be-included-in-the-oath-ceremony-of-rupani/

गुजरात में एक बार फिर बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. विजय रूपाणी, नितिन पटेल समेत समस्त मंत्रिम...

कानपुर में झींझक में मंगलपुर थाना के एक गांव में युवक ने बच्ची को टॉफी देने के बहाने घर में लेकर दुष्कर्म किया। घटना की ...
25/12/2017

कानपुर में झींझक में मंगलपुर थाना के एक गांव में युवक ने बच्ची को टॉफी देने के बहाने घर में लेकर दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बच्ची शनिवार शाम घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान गांव का एक युवक बच्ची को टाफी देने का लालच देकर अपने घर ले गया और उससे दुष्कर्म किया। बच्ची के न मिलने पर मां खोजते हुए आरोपी युवक के घर के पास पहुंची तो बच्ची खून से लथपथ रोती मिली। उसने तत्काल मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी और बच्ची को लेकर एक निजी डॉक्टर के यहां इलाज के लिए पहुंची। रात में इलाज कराने के बाद रविवार को व बच्ची को लेकर मंगलपुर थाने पहुंची। बच्ची की मां ने गांव के राजकुमार के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी राजकुमार के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके बच्ची को अस्पताल भेजा है। एसओ मंगलपुर एके दुबे ने बताया की बच्ची की मां की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है ।

https://www.fcrlive.com/a-4-year-old-girl-who-is-excited-about-giving-toffee-is-suffering-from-luvas/

कानपुर में झींझक में मंगलपुर थाना के एक गांव में युवक ने बच्ची को टॉफी देने के बहाने घर में लेकर दुष्कर्म किया। घटन�...

छत्तीसगढ़ के लाखों पैन कार्डधारकों के 'डिफाल्टर' होने की आशंका गहराने लगी है। 'पैन' को 'आधार' से लिंक करने की तारीख बढ़ा...
25/12/2017

छत्तीसगढ़ के लाखों पैन कार्डधारकों के 'डिफाल्टर' होने की आशंका गहराने लगी है। 'पैन' को 'आधार' से लिंक करने की तारीख बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दी गई है, लेकिन छह महीने में बमुश्किल 40 फीसदी पैन ही आधार से जु़ड़ पाए। आयकर विभाग को अब चिंता सता रही है कि तीन महीने में एक करो़ड़ से ज्यादा पैन कार्ड कैसे लिंक होंगे। [ 28 more words ]

https://www.fcrlive.com/careful-this-news-is-for-you-the-risk-of-being-defaulter-of-millions-of-pan-card-holders/

छत्तीसगढ़ के लाखों पैन कार्डधारकों के ‘डिफाल्टर’ होने की आशंका गहराने लगी है। ‘पैन’ को ‘आधार’ से लिंक करने की तार�...

सलमान खान पर मुश्किलों के बादल मंडरा रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी सलमान पर केस दर्ज करने की तैयारी में है। जानिए क्या है पू...
25/12/2017

सलमान खान पर मुश्किलों के बादल मंडरा रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी सलमान पर केस दर्ज करने की तैयारी में है। जानिए क्या है पूरा मामला... फिल्म टाईगर जिंदा है के प्रमोशन के दौरान अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर वाल्मीकि समाज को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। देहरादून में सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी जगराम सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को एसएसपी निवेदिता कुकरेती से मुलाकात की। सामाजिक कार्यकर्ता विशाल कुमार की तरफ से दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया कि अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने टीवी चैनल पर वाल्मीकि समाज के लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम के तहत दोनों ने घोर अपराध किया है। एसएसपी से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनताति उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। एसएसपी ने बताया कि प्रार्थना पत्र देने वाले को सक्षम प्राधिकरण में शिकायत करने को कहा गया है।

https://www.fcrlive.com/salman-khan-in-tough-police-officer-in-preparation-for-filing-suit/

सलमान खान पर मुश्किलों के बादल मंडरा रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी सलमान पर केस दर्ज करने की तैयारी में है। जानिए क्या �...

ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित ये खबर आपको झटका दे सकती है। अब दलालों के जरिए लाइसेंस हासिल कर सड़क पर वाहन फर्राटा नहीं भ...
25/12/2017

ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित ये खबर आपको झटका दे सकती है। अब दलालों के जरिए लाइसेंस हासिल कर सड़क पर वाहन फर्राटा नहीं भर पाएंगे। सरकार नई व्यवस्था अमल में लाने जा रही है। इसके तहत परिवहन विभाग अब सिमुलेटर पर नहीं, बल्कि ड्राइविंग टेस्टिंग लेन पर चालकों की परीक्षा लेगा। परिवहन विभाग प्रदेश के 10 स्थानों पर ऑटोमेटेड ड्राईविंग टेस्ट लेन बनाने की तैयारी में लगा है। विभाग को भूमि भी मिल चुकी है। यह परीक्षा कैमरे में रिकॉर्ड की जाएगी। जो इस परीक्षा में पास होगा उसे ही लाइसेंस मिलेगा। बढ़ती दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया सख्त की जा रही है। ऐसे होगी परीक्षा - समानांतर पार्किंग करने की दक्षता - एट (8) की आकृति बनाने की परीक्षा - गाड़ी से रिवर्स गियर में एस (s) बनाना। - ढाल में खड़ी गाड़ी को बिना पीछे आए आगे चढ़ाई पर चढ़ाना (केवल 15 इंच की छूट) - दोपहिया वाहनों को दो बार एट (8) की आकृति बनाने की परीक्षा

https://www.fcrlive.com/these-news-related-to-driving-licenses-can-shock-you-have-you-read/

ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित ये खबर आपको झटका दे सकती है। अब दलालों के जरिए लाइसेंस हासिल कर सड़क पर वाहन फर्राटा �...

अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी एमएलए ने इस बार फिर विवादों को हवा दी है। बीजेपी एमएलए ने ये बयान गो ...
25/12/2017

अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी एमएलए ने इस बार फिर विवादों को हवा दी है। बीजेपी एमएलए ने ये बयान गो तस्करों को लेकर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ से आने वाले बीजेपी एमएलए ज्ञानदेव आहूजा की ओर से दिए गए बयानों की। एमएलए आहूजा ने एक बार फिर ​कथित गोतस्करों को टारगेट करते हुए कहा है कि गोतस्करी करोगे, गोकशी करोगे, तो यूं ही पिट-पिट कर मरोगे। ऐसा उन्होंने जिले में आए दिन होने वाली गोतस्करी की घटनाओं को लेकर कहा है। उल्लेखनीय है कि अभी एक दिन पहले ही अलवर के खिलोरा ग्राम पंचायत के यादव नगर गांव में कुछ लोगों ने कथित गोतस्करों का वाहन पकड़ा। जिसके बाद इसमें से आठ गोवंश मुक्त कराए। इसी दौरान जाकिर नामक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया और उससे मारपीट की। जिसके बाद उसे पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि जाकिर अपने तीन साथियों के साथ अलवर के बानसूर क्षेत्र से गाय लेकर हरियाणा जा रहा था। उसके अन्य साथी फरार हो गए। फिर दी ये सफाई, जानिए बीजेपी एमएलए आहूजा का इस बारे में कहना है कि गोवंश की तस्करी में लिप्त लोग जब यहां मेवाती इलाकों से वाहनों में गोवंश को लेकर जाते हैं तो स्थानीय लोग उन्हें पूछताछ के लिए रोक लेते हैं। ऐसे में ये लोग पथराव करने लगते हैं और कभी-कभी तो फायरिंग तक हो जाती है। उधर, मामले में रामगढ़ पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब जाकिर के बयानों के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मामले की जांच की जा रही है। पहले भी दिए विवादित बयान रामगढ़ विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने इससे पहले भी गोतस्करी को लेकर बयान दिए हैं। उमर के मामले में उनका कहना था कि उसके साथी गोवंश की तस्करी में लिप्त थें। एमएलए आहूजा जेएनयू को लेकर भी अपने बयान दे चुके हैं। उन्होंने जेएनयू को लेकर कहा था कि जेएनयू में प्रतिदिन तीन हजार कंडोम का उपयोग और अश्लील नृत्य होता है। वहीं, भिवाड़ी में बैसाखी पर्व को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में आहूजा ने कहा कि मेव समाज के लोग अपराध करने का कांट्रेक्ट लेते हैं। साथ ही इस समाज के लोग बड़ी संख्या में अपराध में ​लिप्त हैं। जिसमें गाय तस्करी, रंगदारी, डकैती, लूट, सिंथेटिक दूध बनाना, हिन्दी लड़कियों के साथ छेड़छाड़ सहित कई अपराध शामिल हैं।

https://www.fcrlive.com/bjp-mla-gyanadev-ahujas-controversial-statement-said-if-you-smuggled-you-will-die/

अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी एमएलए ने इस बार फिर विवादों को हवा दी है। बीजेपी एमएलए ने ये बया�...

जम्मू कश्मीर में शनिवार को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में महाराष्ट्र के मेजर प्रफुल्ल अम्बादास माहोरकर के शहीद हो...
25/12/2017

जम्मू कश्मीर में शनिवार को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में महाराष्ट्र के मेजर प्रफुल्ल अम्बादास माहोरकर के शहीद हो जाने से पवनी समेत पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। रविवार को पवनी वासियों ने संपूर्ण प्रतिष्ठान व व्यापारिक गतिविधियों को बंद रख प्रफुल्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका पार्थिव शरीर रविवार देर रात पवनी लाया गया, लेकिन इसके पहले से ही उनके घर पर शहरवासियों का तांता लगना शुरू हो गया। बता दें कि जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के केरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में मेजर प्रफुल्ल व तीन अन्य जवान शहीद हो गए थे। एयरफोर्स के विशेष विमान से पार्थिव पहुंचा नागपुर - शहीद मेजर प्रफुल्ल मोहरकर के पार्थिव शरीर को एयरफोर्स के विशेष विमान से रविवार को नागपुर विमानतल पर लाया गया। साथ में उनकी पत्नी अबोली मोहरकर भी थीं। - यहां एयरफोर्स स्टेशन, सोनेगांव पर उनके पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। शहर के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक परिणय फुके, आयुक्त अनूप कुमार एवं जिलाधिकारी सचिन कुर्वे, जीआरसी कामठी के डिप्टी कमांडेंट कर्नल सविता खन्ना, सोनेगांव एयरफोर्स स्टेशन के कैप्टन रोबिन िवसोयी, कामठी हेडक्वार्टर एसएसओ ए.एस.सहलोत्रा, एसडीएम शिरीष पांडे, कैप्टन दीपक लिमसेय के अलावा एयरफोर्स, आर्मी एवं अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। - पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष-विराम का उल्लंघन करते हुए शनिवार शाम को गोली-बारी की गई थी। इसमें भंडारा जिले के पवनी स्थित भाई तालाब वार्ड निवासी मेजर प्रफुल्ल मोहरकर शहीद हो गए। पहले खबर थी कि दोपहर 3 बजे उनका पार्थिव नागपुर पहुंचेगा, बाद में समय बदलकर शाम 6 बजे की जानकारी दी गई। करीब 8 बजे उनका पार्थिव शरीर सोनेगांव के एयरफोर्स स्टेशन पर एयर फोर्स के विशेष विमान से लाया गया।

https://www.fcrlive.com/farewell-to-the-martyrs-state-honor-in-pakistans-firing-in-jammu-and-kashmir/

जम्मू कश्मीर में शनिवार को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में महाराष्ट्र के मेजर प्रफुल्ल अम्बादास माहोरकर के �...

तीन तलाक पर पाबंदी लगाने के लिए मोदी सरकार द्वारा तैयार किए गए विधेयक को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सिरे से खा...
25/12/2017

तीन तलाक पर पाबंदी लगाने के लिए मोदी सरकार द्वारा तैयार किए गए विधेयक को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सिरे से खारिज कर दिया है। बोर्ड ने इसे शरीयत कानून में सरकार की दखलंदाजी बताते हुए संविधान के मूल्यों के खिलाफ करार दिया है। बोर्ड का मानना है कि शादीशुदा मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की हिफाजत के नाम पर पेश हो रहे बिल से खुद महिलाओं का नुकसान ज्यादा है। इससे परिवार बिखर जाएंगे। बोर्ड अध्यक्ष मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी बोर्ड की मंशा से पीएम नरेंद्र मोदी को अवगत कराएंगे। रविवार को लखनऊ के नदवा कॉलेज में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पदाधिकारियों की हुई बैठक हुई। जिसमें लोकसभा में पेश होने वाले इस बिल के खिलाफ जनता के साथ ही विपक्ष को भी तैयार करने पर सहमति बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुस्लिम नेताओं ने केंद्र सरकार की ओर से तलाक जैसे सिविल एक्ट को क्रिमिनल एक्ट मे तब्दील किये जाने पर नाराजगी जताई गई। बोर्ड ने माना कि यह मुस्लिम शरीयत कानून में सीधी दखलंदाजी है। बैठक के बाद बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना खलीलुर्रहमान सज्जाद नोमानी ने कहा कि शादीशुदा मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की हिफाजत के नाम पर लोकसभा मे पेश किया जा रहा बिल मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ है। इस बिल के कानून मे तब्दील होने से महिलाओं को कोई फायदा तो नही होने वाला है, बल्कि नुकसान जरूर होगा। उन्होंने बिल को संविधान में मिले मजहबी अधिकार के खिलाफ बताते हुए कहा कि इस बिल की दफा 4,5,6,7 देश मे पहले से मौजूद कानून गार्डियन एंड वार्ड्स एक्ट से टकराती है। साथ ही संविधान की धारा 14 व 15 के भी खिलाफ है। लोकसभा में सरकार पेश न करे बिल बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार इस बिल को लोकसभा में पेश न करे। इससे परिवार जुड़ने के बजाए बिखर जाएंगे। अगर बिल को पेश करना जरूरी है तो मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों पर संजीदा से काम करने वाले महिला संगठनों और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से राय लेकर इसमें सुधार कर इसे पास किया जाए। जनता के साथ ही विपक्ष को किया जाएगा जागरूक बोर्ड सचिव मौलाना उम्मेद महफूज रहमानी ने कहा कि बिल के कई बिंदु आपस में टकरा रहे हैं। तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं और अन्य महिलाओं में भेदभाव किया गया है। जिस कौम के अधिकारों के नाम पर बिल बनाया गया उसको तैयार करने में उसी से कोई राय नही ली गई। साफ है कि सरकार की मंशा साफ नही है। लोकतांत्रिक सरकार से हमें उम्मीद है कि पूरा इंसाफ करेगी। बिल के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा। विपक्षी राजनीतिक दलों से भी बात की जाएगी। बैठक मे बोर्ड के चेयरमैन मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी, महासचिव मौलाना वली रहमानी, प्रवक्ता मौलाना खलीलुर्रहमान सज्जाद नोमानी, सचिव जफरयाब जिलानी, मौलाना फजलुर्रहीम मुजददिदी, मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी, असदुद्दीन ओवैसी, मौलाना सलमान नदवी के अलावा बोर्ड की महिला विंग की संयोजक डॉ. अस्मा जहरा, ममदूहा माजिद मौजूद रहे। 'सरकार इस मसले पर पीछे हटने वाली नहीं' यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इसका कितना भी विरोध हो लेकिन सरकार इस मसले पर पीछे हटने वाली नहीं है। मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के खिलाफ भाजपा को समर्थन दिया है। हम मुस्लिम महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं और खड़े रहेंगे। भाजपा एंटी मुस्लिम- एंटी इस्लामिक मामले पर मुस्लिम धर्मगुरू साजिद रशीदी ने भाजपा पर तीन तलाक के जरिए 2019 के लोकसभा चुनाव में लाभ लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये मजहबी मामला है सरकार को इस पर मुस्लिम संगठनों से बात करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जो कि दिखाता है कि इसके पीछे उनकी मंशा ठीक नहीं है। भाजपा एंटी मुस्लिम- एंटी इस्लामिक है। मौलाना राबे हसन नदवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में हैदराबाद के सांसद व ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी व बोर्ड के कार्यकारी सदस्य ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली भी मौजूद थे।

https://www.fcrlive.com/on-behalf-of-the-aimplb-the-modi-governments-bill-on-three-divorces-rejected-said-against-these-constitutional-values/

तीन तलाक पर पाबंदी लगाने के लिए मोदी सरकार द्वारा तैयार किए गए विधेयक को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सिरे �...

समाजसेवी तथा लोकपाल के समर्थक अन्ना हजारे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने बातें नहीं मानीं तो आंदोलन में प्राण त...
25/12/2017

समाजसेवी तथा लोकपाल के समर्थक अन्ना हजारे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने बातें नहीं मानीं तो आंदोलन में प्राण त्याग दूंगा. संभल के नगर पालिका मैदान में भारतीय किसान यूनियन (असली) के किसान सम्मेलन में रविवार को यह बात कही. लोग जेल जाने को रहें तैयार इस मौके पर अन्ना ने 23 मार्च को दिल्ली में आयोजित आंदोलन में शामिल होने के लिए लोगों का आह्वान किया और कहा कि अगर जेल में जाने को तैयार हों तो दिल्ली में आंदोलन में आना. किसानों की हालत कभी नहीं सुधरी अन्ना ने कहा कि भारत को आजाद हुए 70 वर्ष हो गए हैं, लेकिन देश के हालात पहले जैसे हैं. अब तो गोरे देश छोड़ कर चले गए, कालों ने राज कर लिया. दिल्ली में आंदोलन अंतिम होगा, इसमें सरकार को सभी मांगें पूरी करनी होगी नहीं तो आंदोलन में बैठे प्राण त्याग दूंगा. अन्ना ने कहा कि किसानों की हालात करीब से देखने के लिए उन्होंने 9 राज्यों का दौरा किया. अन्ना की मानें तो देश में अन्नदाताओं की हालत बेहद दयनीय है. दिल्ली में आंदोलन के दौरान किसानों की मांग भी रखी जाएगी.

https://www.fcrlive.com/anna-will-agitate-from-march-23-said-if-modi-government-does-not-accept-demand-then-will-give-up-life/

समाजसेवी तथा लोकपाल के समर्थक अन्ना हजारे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने बातें नहीं मानीं तो आंदोलन में प�...

जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारत के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव आज क्रिसमस के मौके पर अपनी मां और पत्नी से...
25/12/2017

जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारत के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव आज क्रिसमस के मौके पर अपनी मां और पत्नी से मिल सकेंगे. कुलभूषण की मां और पत्नी मुंबई एयरपोर्ट से इस्लामाबाद के लिए उड़ान भरेंगी और मुलाकात के बाद शाम तक मुंबई वापस लौट आएंगी. पाकिस्तान में जाधव से उनकी मुलाकात विदेश मंत्रालय के ऑफिस में होगी. इस दौरान भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह मौजूद रहेंगे. कुलभूषण और परिवार के बीच मुलाकात कहां, किस समय और किस तरह होगी, इसके एक-एक बिंदू पर रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच विचार-विमर्श हुआ था. कुलभूषण के परिजन लंबे समय से उनसे मिलने की मांग कर रहे थे. पिछले 20 दिसंबर को पाकिस्तान ने पत्नी और मां को तीन दिन का वीजा देने की बात कही थी. पत्नी और मां को शनिवार को पाकिस्तान भेजने का कार्यक्रम था, लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों से केवल एक दिन का वीजा देने पर फैसला हुआ. पाकिस्तान यात्रा के दौरान कुलभूषण के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. जानकारी के मुताबिक, परिजनों को कुलभूषण के लिए खाने-पीने का कुछ भी सामान ले जाने के लिए मना किया गया है. कुलभूषण के लिए कपड़े ले जाने की इजाजत दी गई है. भारतीय अधिकारियों का कहना है कि चूंकि पाकिस्तान कुलभूषण को मारना चाहता है, इसलिए पाकिस्तान उसकी हत्या कर बाद में उसके खाने में जहर होने की बात कह सकता है. ऐसी बातें भी कही जा रही हैं कि इस मुलाकात के बाद पाकिस्तान कुलभूषण को फांसी दे सकता है. बता दें कि कुलभूषण जाधव भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर हैं. पाकिस्तान सरकार ने उन्हें तीन मार्च, 2016 को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था. हालांकि भारत का कहना है कि जाधव रियाटरमेंट के बाद ईरान में अपना खुद का कारोबार कर रहे थे, पाकिस्तान ने उन्हें ईरान ने अगुवा किया गया था. पाकिस्तानी सेना ने उन पर बलूचिस्तान में दंगा फैलाने और जासूसी का आरोप लगाते हुए फांसी की सजा सुनाई थी. लेकिन मई में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस ने भारत की अपील पर इस सज़ा पर रोक लगा दी थी. पाक के टीवी चैनल पर दिखाया गया था जाधव का कबूलनामा पाकिस्तान ने एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में जाधव ने कहा कि वह मुंबई में रहता है, और 'अब भी भारतीय नौसेना का अधिकारी है, जिसकी सेवानिवृत्ति 2022 में होनी है...' उसने कहा कि उसने वर्ष 2001 में भारतीय संसद पर हमले के बाद खुफिया विभाग में काम करने से करियर शुरू किया था, और बाद में उसने ईरान में छोटे स्तर पर व्यापार शुरू किया, जिसकी वजह से उसे पाकिस्तान आने-जाने में सहूलियत होने लगी, और वर्ष 2013 में उसे रॉ एजेंट बना लिया गया. उसके मुताबिक उसे 3 मार्च को ईरान से पाकिस्तान में घुसने की कोशिश के दौरान ही गिरफ्तार किया गया.

https://www.fcrlive.com/wife-and-mother-to-meet-kulbhushan-jadhav-in-pakistans-prison-today/

जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारत के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव आज क्रिसमस के मौके पर अपनी मां और पत्�...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को  दिल्ली मेट्रो की 12.64 किलोमीटर लंबी  मजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे। देश की यह पहली...
25/12/2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली मेट्रो की 12.64 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे। देश की यह पहली स्‍वसंचालित मेट्रो ट्रेन होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे। यह लाइन नोएडा के बॉटनिकल गार्डन को दक्षिण दिल्ली के कालकाजी मंदिर स्टेशन से जोड़ती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12:50 बजे बॉटेनिकल गार्डन स्थित हेलीपैड पर लैंड करेंगे। वहां से वह बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे। फिर मेट्रो से ओखला वर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन जाएंगे। वहां से सड़क मार्ग से एमिटी यूनिवर्सिटी स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगे। ढाई बजे सभा की समाप्ति के बाद वह वापस जाएंगे। दिल्ली मेट्रो का यह पहला रूट होगा, जिस पर आॅटोमैटिक आॅपरेट होने वाली मेट्रो ट्रेनें चलेंगी। इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार को पीएम के कार्यक्रम स्थलों पर दिनभर गहमा गहमी बनी रही। केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा व प्रदेश के मंत्री सतीश महाना से लेकर विधायक पंकज सिंह व अन्य विधायकों के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने सभी स्थलों का दौरा किया। हेलीकॉप्टर से भी निगरानी प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के साथ दो और हेलीकॉप्टर भी लैंड करेगा। सुरक्षा कारणों से पीएम के साथ दो और हेलीकॉप्टर होता है। वहीं पीएम के नोएडा आगमन से लेकर जाने तक हवाई निगरानी भी रखी जाएगी। हेलीकॉप्टर से पूरी रैली पर नजर होगी। पीएम की सुरक्षा को लेकर 15 जोन बनाया गया है। सभी जोन के प्रभारी एएसपी स्तर के अधिकारी होंगे। पीएम सीएम की सुरक्षा में पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मेट्रो के 15 साल पूरे दिल्ली मेट्रो ने अपने 15 साल पूरे किए। 25 दिसंबर, 2002 को हुई थी जब शाहदरा से तीस हजारी के बीच 8.5 किलोमीटर के रास्ते का उद्घाटन हुआ था। इन सालों में यह दिल्लीवासियों के जीने का तरीका बन गई है। आज यह 230 किलोमीटर से अधिक के दायरे में फैली है। दिल्ली मेट्रो सार्वजनिक परिवहन की रीढ़ बन चुकी है। इसके 3000 ट्रेन हर दिन 25 लाख लोगों को सवारी कराते हैं। डीएमआरसी मे अपना काम 1995 में शुरू कर दिया था जब मेट्रो के पहले गलियारे पर काम शुरू हुआ। बहुत कम लोगों को याद होगा जब कश्मीरी गेट पर एक होर्डिंग लगी होती थी कि 'दिल्ली मेट्रो जल्द आ रही है'। नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन से दिल्ली के कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन की दूरी मजेंटा लाइन मेट्रो ट्रेन के जरिये महज 19 मिनट में तय की जा सकेगी। यहां से हरियाणा के फरीदाबाद की दूरी भी 14.64 किलोमीटर कम हो जाएगी। सोमवार शाम पांच बजे से जनता के लिए खोले जाने के बाद यह मेट्रो लाइन जहां समय की बचत करेगी, वहीं किराया भी घटाएगी।

https://www.fcrlive.com/the-first-automatic-metro-train-in-the-country-will-be-inaugurated-today-pm-modi-will-inaugurate/

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली मेट्रो की 12.64 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे। देश की यह पह...

लुधियाना (ऋषि): पति के साथ चल रहे विवाद के बाद 2 बच्चों की मां मायके आकर रहने लग पड़ी और उसकी कुवैत में रह रहे 30 वर्षीय...
24/12/2017

लुधियाना (ऋषि): पति के साथ चल रहे विवाद के बाद 2 बच्चों की मां मायके आकर रहने लग पड़ी और उसकी कुवैत में रह रहे 30 वर्षीय युवक से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। दोनों 2 वर्षों तक फोन पर एक-दूसरे से बात करते रहे और इंडिया आकर युवक ने शादी करने का झांसा देकर कई बार हवस मिटाई और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने इंसाफ के लिए पुलिस कमिश्रर को लिखित शिकायत दी, लेकिन एक महीने से ज्यादा समय गुजर जाने पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई। पंजाब केसरी दफ्तर पहुंची उक्त महिला ने बताया कि वह ब्यूटी पार्लर पर नौकरी करती है, उसके 2 बच्चे हैं, लेकिन वह पति के साथ चल रहे विवाद के कारण अपने मायके घर रहती है। वर्ष 2015 में उसकी दोस्ती फेसबुक पर एक युवक से हुई, जो मोगा का रहने वाला है और कुवैत में काम करता है। कुछ दिनों में दोस्ती गहरी हो गई, जिसके बाद वे दोनों एक-दूसरे पर मोबाइल पर बात करने लग पड़े। उसने बताया कि वे दोनों वीडियो चैट करते थे, इतना ही नहीं दोनों के पास एक-दूसरे की अश्लील फोटो तक हैं। अक्तूबर-2017 में उक्त युवक इंडिया वापस आया। वह उसे शादी करने का झांसा देकर अपने साथ जगराओं की तरफ ले गया और कार में ही हवस मिटाई, जिसके बाद वह कई बार घर आया और दुष्कर्म किया, लेकिन बाद में शादी करने से इंकार कर किसी दूसरी लड़की के साथ शादी करवा ली। पीड़िता का आरोप है कि 20 नवम्बर को पुलिस कमिश्रर को शिकायत देने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद 11 दिसम्बर को वह फिर से पुलिस कमिश्रर के समक्ष पेश हुई और जांच थाना डिवीजन नं. 5 को सौंपी गई, लेकिन फिर भी उसे इंसाफ नहीं मिला।

https://www.fcrlive.com/facebook-ruins-the-life-of-the-mother-of-two-children-such-an-open-pole/

लुधियाना (ऋषि): पति के साथ चल रहे विवाद के बाद 2 बच्चों की मां मायके आकर रहने लग पड़ी और उसकी कुवैत में रह रहे 30 वर्षीय य...

आध्यात्मिक यूनिवर्सिटी के नाम पर दिल्‍ली में अय्याशी का आश्रम चलाने वाला बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित को लेकर अब खुलासों के...
24/12/2017

आध्यात्मिक यूनिवर्सिटी के नाम पर दिल्‍ली में अय्याशी का आश्रम चलाने वाला बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित को लेकर अब खुलासों के दौर शुरू हो गए हैं। अपनी हवस के लिए जिस तरह इसने भक्‍तों के अंदर जाल फैलाया था उसे जानने के बाद लोग अब इसे गुरमीत राम रहीम का उस्‍ताद बता रहे हैं। आश्रम से निकाली गईं महिलाओं ने खुलासा किया है कि वीरेंद्र देव दीक्षित के आश्रमों में लड़कियों से मालिया से लेकर कई आपत्तिजनक काम करवाए जाते थे। 13 साल की एक लड़की जो बाबा के आश्रम में कई सालों तक रही ने बताया कि आश्रम में रात 10 से दो बजे तक केवल चार घंटे ही सोने को मिलता था। सोने से पहले और उठने के बाद बाबा को याद करने के लिए कहा जाता था। भोजन केवल एक बार मिलता था और शाम को केवल खिचड़ी देते थे। कुछ गलती हो जाए तो पिटाई होती थी. वहां पर गल्ती करने पर वे लोग दो-दो घंटे बाथरूम में बंद कर देते थे और पिटाई करते थे। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला कमरे के अंदर निर्वस्‍त्र बैठता था बाबा और लड़कियों से कहता था... पीडि़ता के मुताबिक दो महीने में एक बार बाबा आश्रम में आता था। ज्‍यादातर वो राजस्‍थान के आश्रम में ही रहता था। जब वो आता था तो लड़कियों को दवा दी जाती थी। बताया जाता था कि यह दवा शक्ति बढ़ाने की है जिसे बाबा प्रसाद कहता था। पीडि़ता के मुताबिक उसे पीने के बाद बेचैनी से होने लगती थी अैर फिर बाबा एक एक करके लड़कियों को कमरे में बुलाता था। कमरे के अंदर वह निर्वस्त्र बैठा होता था और लड़कियों को भी कपड़े निकालने के लिए बोलता था। बोलता मैं कृष्‍ण हूं और तुम सब मेरी गोपियां पीडि़ता के मुताबिक बाबा कमरे में लड़कियों के अंगों पर हाथ फेरता थाा और कहता था कि मैं कृष्ण हूं और तुम मेरी गोपी हो। मैं शिव हूं, तुम पार्वती हो। पीडि़ता ने बताया कि बाबा 5 साल से लेकर 8 साल तक की लड़कियों के साथ भी गलत काम करता था। लग्‍जरी कारों का भी शौकीन था बाबा बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के काफिले में एक से एक लग्जरी कारें मिली हैं। आश्रम में मर्सिडीज-ऑडी समेत 9 लग्जरी कारों का पता चला है। वीरेंद्र दीक्षित के काफिले की ज्यादातर कारें काले रंग की हैं। छापे के दौरान यूनिवर्सिटी के बेसमेंट में बनी पार्किंग में चार कारें बरामद हुई हैं।

https://www.fcrlive.com/%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%bc%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%b8/

आध्यात्मिक यूनिवर्सिटी के नाम पर दिल्‍ली में अय्याशी का आश्रम चलाने वाला बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित को लेकर अब खु�...

महिला अनुयायी के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी महंत सुंदर दास को उत्तरी जिला पुलिस ढाई माह बाद भी गि...
24/12/2017

महिला अनुयायी के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी महंत सुंदर दास को उत्तरी जिला पुलिस ढाई माह बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई। महंत से जुड़ा मामला होने के कारण इस मामले में कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। अनौपचारिक तौर पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि उच्च अधिकारियों से महंत के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोई निर्देश नहीं मिले हैं। घटना के बाद से महंत भूमिगत है। राम रहीम के बाद महंत सुंदर दास पर महिला (45) ने गंभीर आरोप लगाया था। उसका राजस्थान के जोधपुर से 50 किलोमीटर आगे बिराई में भी रामधाम नाम से बड़ा आश्रम है, जहां सैकड़ों लोग रहते हैं। सब्जीमंडी की केदारनाथ बिल्डिंग में 2000 गज में उनका तीन मंजिल का आश्रम है। पीड़ित महिला शादी से पहले से यहां केयर टेकर थी। घटना के बाद उन्होंने मीडिया को दिए बयान में महंत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह मोक्ष दिलाने के नाम पर अनुयायियों का शारीरिक शोषण करता है। संत होने के बावजूद वह आश्रम में राजा-महाराजा की तरह रहता है। पहली बार किसी बहाने से उसने उन्हें अपने कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ किया था। बाद में सन् 2014 में उन्हें हवस का शिकार बनाया था। वह महंत की शिष्या रही है। पहले महिला ने सुंदर दास पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। बाद में कोर्ट में बयान देने के बाद पुलिस ने 2 अक्टूबर को महंत के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने की धारा भी लगा दी थी। महिला और उनका पूरा परिवार महंत का भक्त था। महिला का कहना था कि आश्रम में कई महंगी गाड़ियां हैं, जिसका उपयोग महंत करता है। महिला का कहना था कि उनके माता पिता भी सुंदर दास के भक्त थे। बचपन में उन्हीं के साथ वे आश्रम में जाती थीं। सन् 2008 में शादी के बाद उन्होंने आश्रम जाना बंद कर दिया था। दो माह बाद जब उनकी तबीयत खराब हुई तब माता-पिता उन्हें इलाज के लिए आश्रम में ले आए थे। ठीक हो जाने पर वह आश्रम में ही रहने लगी।

https://www.fcrlive.com/know-about-this-ram-rahim-women-and-two-step-daughters-have-accused-of-misbehaving/

महिला अनुयायी के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी महंत सुंदर दास को उत्तरी जिला पुलिस ढाई माह बाद भ...

पानीपत। युवती के युवक से प्रेम संबंध बन गए। उसने युवक से शादी कर ली, लेकिन उसके बाद ससुराल में उसके साथ जो हुआ उससे समाज...
24/12/2017

पानीपत। युवती के युवक से प्रेम संबंध बन गए। उसने युवक से शादी कर ली, लेकिन उसके बाद ससुराल में उसके साथ जो हुआ उससे समाज शर्मशार हो गया। उसे पति मारपीट करने लगा। ससुराल में उससे पति, देवर, ससुर व दोस्त हवस का शिकार बनाते रहे। यही नहीं विरोध करने पर उसकी टांग तक तोड़ दी गई। पुलिस ने अब मामले में केस दर्ज कर दिया है। नवविवाहिता का पिता अपनी बेटी को चारपाई पर लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा था। परिजनों ने बताया कि लड़की के पैर में फ्रैक्चर है और अस्पताल में एडमिट नहीं कराया जा रहा है। चोट कैसे लगी? इस सवाल पर लड़की का पिता बिलखने लगा। उसने बताया कि करीब सात माह पहले गोहाना निवासी युवक के साथ उसकी बेटी ने प्रेम विवाह किया था। बाद में पता चला कि युवक उसकी बेटी को नशे की हालत में रखकर मारपीट करता है। उसकी बेटी से उसका देवर, दोस्त, ससुर और ससुर का भाई तक दुराचार कर चुके हैं। उत्पीड़न का विरोध करने पर लड़की के साथ मारपीट करते हुए उसकी टांग तोड़ दी गई। इसके बाद 10 दिन पहले उसे घर के सामने फेंककर फरार हो गए। शिकायत के मुताबिक उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म का शिकार बनाया जाता था। आयोग की चेयरपर्सन ने लिया संज्ञान हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन ने बताया कि दैनिक जागरण के जरिए घटना की जानकारी मिली है। पानीपत एसपी को इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने व आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। मेरा स्वास्थ्य खराब है। इसलिए टीम भेजकर पीडि़ता की सुध ली जाएगी। पांचाल बोली, पुलिस असंवेदनशील हरियाणा राज्य महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन कमलेश पांचाल ने बताया कि हरियाणा पुलिस महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के प्रति संवेदनशील नहीं है। पुलिस से मिली निराशा के बाद पीडि़त पक्ष मीडिया और कोर्ट की ओर दौड़ता है।

https://www.fcrlive.com/the-misdeeds-of-darkness-brother-in-law-father-in-law/

पानीपत। युवती के युवक से प्रेम संबंध बन गए। उसने युवक से शादी कर ली, लेकिन उसके बाद ससुराल में उसके साथ जो हुआ उससे स�...

Address

Lucknow
226016

Telephone

5223256494

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when FCR LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to FCR LIVE:

Share