#अयोध्या। जनपद के बीकापुर तहसील में तेज आंधी तूफान से गिरे विद्युत पोल से दबकर हुई एक व्यक्ति की मौत और बीकापुर तहसील क्षेत्र के काेंछा गांव में तूफान से एक घर ढह जाने की सूचना पर #जिलाधिकारी_अयोध्या ने कहा की मृतक के आश्रितों को तुरंत राहत पहुंचाने का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है और जनपद में और कहीं जन,धन,पशु हानि की सूचना अभी नहीं मिली है जिलों में सभी तहसीलों पर बात कर जांच करवाई जाएगी और क्षति की सूचना मिलने पर पीड़ित को तुरंत राहत पहुंचाई जाएगी।
#अयोध्या_न्यूज़ #अयोध्या_समाचार #उत्तर_प्रदेश_हिंदी_समाचार #AyodhyaNews #AyodhyaSamachar #UttarPradeshHindiSamachar #NewsinHindi
#बोलती_दीवारें_द्वारा_कोरोना_की_बोलती_बंद
आप सभी ने दीवार लेखन और चित्रण के प्रभावी संदेशों के एक्शन देखा और महसूस किया होगा जहां भी लिखा होता है कूड़ा ना फैलाएं वहां आप कूड़ा नहीं डालते हैं,ऐसे ही जहां लिखा होता है धूम्रपान ना करें तो वहां आप धूम्रपान नहीं करते हैं दीवार लेखन व चित्रण के ऐसे ही प्रभावी सुरक्षा बचाव उपायों को चित्रित करके लोगों में जागरूकता फैलाने का सराहनीय कार्य अवध विश्वविद्यालय के दृश्य कला छात्र द्वारा भी किया जा रहा "देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे" ऐसी ही भावनाओं की देश को जरूरत है कोरोना महामारी में अपनी क्षमता और योग्यता अनुसार कुछ ना कुछ सहयोग प्रत्येक भारतीय कर रहा है जहां महिलाएं मास्क बनाकर, समाजसेवी संस्थाएं जरूरतमंदों में भोजन वितरित कर,देश की पुलिस व स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे सुरक्षा बचाव कार्यों में लगा है देश के
अखबार विक्रेता की #छोटी_पहल_बड़ा_संदेश संक्रमण से बचाव हेतु प्रत्येक व्यक्ति को लेनी चाहिए सीख #Corona
सावधानी और बचाव के नियमों का पालन करके ही हम कोरोना के खिलाफ जंग जीत सकते हैं। कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करें। #IndiaFightsCorona #COVID_19 #NewsPaper #UttarPradesh #NewsinHindi #HindiSamachar #Watch #Ayodhya #Bikapur #Faizabad #अयोध्या
#कांग्रेस अध्यक्षा #श्रीमती_सोनिया_गांधी का देश के नाम संदेश:-
#कोरोना संकट में डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के डटे रहने से बड़ी "देशभक्ति" कोई नहीं है। हम एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से कोरोना को परास्त करेंगे। धैर्य एवं संयम के लिए देशवासियों का धन्यवाद।#INCIndia #lockdown2 #कोविड19 #Covid 19
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने गांव को सैनिटाइज करवाया ग्रामीणों में बांटे मास्क तथा कोरोना महामारी से बचाव हेतु दिए सुरक्षा टिप्स कहा घर में रहें सुरक्षित रहें। #IndiaFightsCorona #FightagainstCorona #UttarPradesh #AyodhyaNews #AyodhyaSamachar
#Covid19 #NewsinHindi
दूर प्रदेशों से पलायन कर बगैर जॉच के घर पहुंच रहे लोगों से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण का खतरा
#IndiaFightsCorona #CoronavirusOutbreckInIndia #Covid19 #UtterPradesh #NewsInHindi #HindiSamachar
वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे देशवासियों में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही परेशानियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किया है कि प्रदेश में कोई भूखा ना रहने पाए इसी क्रम में बीकापुर प्रशिक्षु आई.ए.एस. उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार ने बीकापुर स्थानीय बाजार स्थित भारतीय इंटर कॉलेज में तहसील प्रशासन की देखरेख में आश्रय स्थल स्थापित करवाया जहां पर दूर प्रदेशों से आने जाने वाले राहगीरों तथा क्षेत्रीय लोगों जिनके पास खाने रहने की व्यवस्था नहीं है उनके लिए आश्रय स्थल में खाने रहने की समुचित व्यवस्था की गई है स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए उपजिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लोगों सामाजिक संगठनों एवं संभ्रांत व्यक्तियों से अपील की है कि आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं में सहयोग एवं दान स्वरूप गेहूं चावल सब्जी हुआ जो भी नगद धनराशि देना चाहे
Prime Minister Narendra Modi simple steps to avoid spreading of Coronavirus; India calls upon SAARC nations to fight COVID-19 together