दोस्तो! हर शुक्रवार हम किसी रियल हीरो के साथ बातचीत करते मिलते हैं।
हमारे आज के रियल हीरो हैं श्री प्रफुल्ल कुमार वर्मा जी
जो Maxila Academy के संस्थापक हैं और मुक्ति फाउंडेशन के माध्यम से स्वरोजगार की राह गरीब महिलाओं को दिखा रहे हैं ताकि वो सक्षम बनें आत्मनिर्भर बनें। कैसे कर रहे हैं प्रयास और कितनी मिली सफलता ये जानेंगे आज की रात 10 बजे।
सुनने के लिए www.radiojunction.in पर प्लेयर ऑन करें या फिर Radio Junction - No More Tension नाम की एप डाऊनलोड करें।
.... सोच बदल देने लायक कोई गीत आपकी फ़ेहरिस्त में हों तो ज़रूर लिख भेजिए।
मिलते हैं रात 10 बजे।
#realheroes #radiotalk #radiojunction #rjshalinisingh #radioadventure
ग़ज़ल : बे-सबब मुस्कुरा रहा है चाँद
लेखक : गुलज़ार
प्रस्तुति : शालिनी सिंह RJ Shalini Singh
#ghazal #shayari #urdupoetry #poetry #urdu #love #ghalib #shayar #ishq #hindi #shayaris #hindishayari #shayri #mohabbat #hindipoetry #urdushayari #hindiquotes #nfak #shayarilover #shayaries #sadshayari #lovequotes #rekhta #urduadab #dard #allamaiqbal #quotes #urduquotes #urdulines #gulzar
Follow us on Radio Junction page & radiojunction_official on Instagram bcoz,
Jab life mein ho RADIO JUNCTION,To dil bole No more tension"
"खुद भी सुनिए, दूसरों को भी सुनाइए"
www.radiojunction.in or download Radio junction app from play store.
रेडियो जंक्शन की पूरी टीम की तरफ से रेडियो जंक्शन परिवार के समस्त श्रोता मित्रों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं । भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की कृपा सदैव आप पर और आपके परिवार पर बनी रहे। आप और आपका परिवार सदैव धन-धान्य से परिपूर्ण रहे,स्वस्थ रहे।
सुनते रहिए, RADIO JUNCTION क्यूंकि जब लाइफ में हो Radio Junction तो दिल बोले No more tension.....
Very Good Morning Everyone.
See you today on air.
#onair #airwaves#radiojunction
11 am to 12 pm.
To join your favorite live phone in show Hello Junction,dial the studio's magic number 86-04-66-63-56.
Regard's~Rupesh Kumar Radio Junction No More Tension
प्रस्तुति : शालिनी सिंह
ग़ज़ल - ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़साने में
लेखक : गुलज़ार
#गुलज़ार #रेडियो #RadioJunction #rjshalinisingh
Very Good Morning Everyone.
See you today on air.
#rjsurajsingh#onair #airwaves#radiojunction
11 am to 12 pm.
To join your favorite live phone in show Hello Junction,dial the studio's magic number 86-04-66-63-56.
Regard's~Rj Suraj Singh Radio Junction No More Tension
दोस्तो! हर शुक्रवार हम किसी रियल हीरो के साथ बातचीत करते मिलते हैं। आज की बातचीत में हम सुनेंगे हमारे उन हीरो को जो रेडियो के सितारे हैं यानी हमारे श्रोता ।
आज रियल हीरो के एपिसोड में श्रोता साथी कॉल के माध्यम से जुड़ेंगे और बताएंगे कि श्रोता हीरो के रूप में वो कैसे बदलने का प्रयास कर रहे हैं। क्या परिवर्तन करने की क्षमता है रेडियो में और श्रोताओं में।
086046 66356 पर कॉल करके रात 10 बजे जुड़ियेगा।
हमारे आज के रियल हीरो हैं
सुनने के लिए www.radiojunction.in पर प्लेयर ऑन करें या फिर Radio Junction - No More Tension नाम की एप डाऊनलोड करें।
.... सोच बदल देने लायक कोई गीत आपकी फ़ेहरिस्त में हों तो ज़रूर लिख भेजिए।
मिलते हैं रात 10 बजे👌
📻🎼नॉनस्टॉप हिट्स🎼📻
इस कार्यक्रम में है श्रोताओं की पसन्द पर आधारित नॉनस्टॉप गीतों का खूबसूरत तोहफ़ा ...
🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁
💝💝💝💝💝💝💝💝💝
कार्यक्रम - नॉनस्टॉप हिट्स
प्रस्तुति - शालिनी सिंह
चयनित गीत श्रंखला - श्रोता साथी श्री अनुज सिंह परमार ( ग्राम- बीकामऊ खुर्द, बख्शी का तालाब ,लखनऊ) से
इस कार्यक्रम में श्रोता साथी किसी थीम, कलाकार, गीतकार, संगीतकार कोई भी विषय को चुनकर उससे सम्बंधित 10 से 12 गीतों का चुनाव अपनी पसंद से करके हमें भेज सकेंगें। www.radiojunction.in वेबसाइट पर जाकर डिमांड बॉक्स में अपने गीतों का गुलदस्ता सजाकर अपना नाम पता व थीम सहित गीतों की सूची हमें भेज सकते हैं।
📻🎼हेलो जंक्शन🎼📻
📻🎼Hello Junction🎼📻
📻🎼@RJ Suraj Singh 🎼📻
📻🎼@RJ Shalini Singह🎼📻
फ़ोन इन टॉक शो हर दिन सुबह 11 बजे
सुकून से कीजिये बातें कार्यक्रम में जुड़ने के लिए 08604666356 पर फोन कॉल कर सकते है। समय 11Am से 12pm
"☺️💝👏🏼
। www.radiojunction.in
📻🎼नॉनस्टॉप हिट्स🎼📻
इस कार्यक्रम में है श्रोताओं की पसन्द पर आधारित नॉनस्टॉप गीतों का खूबसूरत तोहफ़ा ...
🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁
💝💝💝💝💝💝💝💝💝
कार्यक्रम - नॉनस्टॉप हिट्स
प्रस्तुति - शालिनी सिंह
चयनित गीत श्रंखला - श्रोता साथी श्री आदिनाथ पाटिल वाघ (बोराला खुर्द, महाराष्ट्र) से
इस कार्यक्रम में श्रोता साथी किसी थीम, कलाकार, गीतकार, संगीतकार कोई भी विषय को चुनकर उससे सम्बंधित 10 से 12 गीतों का चुनाव अपनी पसंद से करके हमें भेज सकेंगें। www.radiojunction.in वेबसाइट पर जाकर डिमांड बॉक्स में अपने गीतों का गुलदस्ता सजाकर अपना नाम पता व थीम सहित गीतों की सूची हमें भेज सकते हैं।
नया कार्यक्रम श्रोताओं की पसन्द / सदाबहार नग़में/
#CopyrightDisclaimer Respected artist
लखनऊ
ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट प्रियंका सिंह से बदसलूकी
देर रात नशे में धुत शोहदों ने करी बदसलूकी
प्रियंका सिंह रघुवंशी की गाड़ी को भी मारी टक्कर
एक शोहदे को ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट ने दौड़ाकर पकड़ा
कैसरबाग पुलिस ने हिरासत में लिया एक आरोपी युवक
ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट और समाज सेवी है प्रियंका सिंह रघुवंशी
#हिंदीदिवस के अवसर पर हार्दिक #शुभकामनाएं
पूरा देखिये ज़रूरी सन्देश है आप सबके लिए
सादर आमंत्रण एक क़दम बदलाव के लिए...
रेडियो जंक्शन आप सभी को आमंत्रित करता है "विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस"के अवसर पर आयोजित उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा के साझा प्रयास में कुछ क़दम साथ देने के लिए... क्योंकि आत्महत्या की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। तुलनात्मक रूप से ट्रांसजेंडर का औसत ज़्यादा है किंतु ये पूरे देश में हर वर्ग की बड़ी समस्या के रूप में सामने है.. इसलिए आइये सब मिलकर साझा प्रयास करें और कहें ... लाइफ में हो रेडियो जंक्शन तो दिल बोले नो मोर टेंशन
अनुरोधकर्ता
शालिनी सिंह -मैनेजिंग डायरेक्टर
RADIO JUNCTION - NO MORE TENSION
Radio Partner
शुक्रवार- "हमारी ज़िंदगी के रियल हीरो"
दोस्तो! कलाओं के विविध रूप हमेशा से जनमानस का न सिर्फ मनोरंजन करते आये हैं बल्कि शिक्षित और हमारी सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करते रहे हैं। इन्हीं विविध रूपों में कठपुतली खेलों ने भी कभी गाँव, हाट,मेलों,त्योहारों पर बच्चों को नैतिकता सिखाई तो बड़ों को सामाजिक सन्देश भी दिए लेकिन आज कठपुतलियां सिसक रही हैं क्योंकि उनकी जगह तो टेडीबियर ने ले ली जो हर घर और दुकान का हिस्सा है पर भोंदू सा सिर्फ स्थान घेरता है कला से कोई रिश्ता नहीं।
हमारी कठपुतलियों और उनके संवादों से मनमोहक कला को जीवंत करने में जुटे लखनवी अदब की गलियों से रंगमंच के वरिष्ठ कलाकार मिराज़ आलम जी आज हमारी महफ़िल में शिरकत करेंगे।।
आज का एपिसोड बहुत महत्वपूर्ण है सुनियेगा ज़रूर और प्रतिक्रिया भी ज़रूर भेजिए।
फरमाइशों से ज्यादा आज प्रतिक्रिया आएंगी तो शामिल क
शुक्रवार रियल हीरो की कड़ी में आज आप एक माँ को सुन सकेंगे जो एक ट्रांसजेंडर बच्चे की माँ हैं उनके अनुभव को हम ट्रांसफॉर्मेशन एक नई पहल के अंतर्गत सुनेंगे और जानेंगे कि कैसे उन्होंने परवरिश कर अपने बच्चे को सम्मान सहित जीने की राह दी। ।
आज का एपिसोड बहुत महत्वपूर्ण है और ये आपको किसी और रेडियो पर नहीं सुनने को मिलेगा इसलिए सुनियेगा ज़रूर और प्रतिक्रिया भी ज़रूरत भेजिए।
फरमाइशों से ज्यादा आज प्रतिक्रिया आएंगी तो शामिल करना अच्छा लगेगा। पर कुछ गीत भी हम शामिल करेंगे।
6111 मीटर ऊंची माउंट यूनम चोटी पर तिरंगा फहराकर किट्टू सौरभ बन गयी पहली ट्रांसजेंडर पर्वतारोही
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को समय सायं 05:40 पर लाहौल स्पीति स्थित 6111 मीटर ऊँची माउंट युनम चोटी को भारत की पहली पारलैंगिक पर्वतारोही एवं कुश्ती खिलाड़ी किट्टू सौरव टैंक के नेतृत्व में पंकज चंदेल एवं 2 अन्य साथियों सहित "सब नर-नारी एक समान" के संदेश के साथ सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।
किट्टू सौरव टैंक डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी, चंडीगढ़ में पी.एल.वी. पद पर कार्यरत हैं। पर्वतारोहण के साथ साथ कुश्ती की खिलाड़ी भी हैं। पूर्व में इन्होंने हिमालय पर्वत पर 7800 मीटर तक पर्वतारोहण अभियान पूर्ण किया है।
किट्टू सौरव का कहना है कि भारत में सभी ट्रांसजेंडर को भी समान अधिकार प्राप्त होने चाहिए।
इन्होंने कोहलूर एडवेंचर के पंकज चंदेल जी एवं अभियान की मार्गदर्शक मेघा परमार को इस सफल अभ
बड़े संघर्षो से मिली थी आज़ादी आओ वीरों का मिल गुणगान करो।
मातृभूमि के प्रति कर्ज को समझो,इसको नमन औ सम्मान करो।
समस्त देशवासियों को,विदेशों में बसे देशप्रेमियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।
हेलो जंक्शन (सुबह 11:00 बजे)
कार्यक्रम में जुड़ने के लिए नम्बर
🎼☎️📞 8604666356📞☎️🎼
सुनने के लिए वेबसाइट www.radiojunction.in
या फिर प्ले स्टोर से radio junction एप भी डाऊनलोड कर देश-विदेश में कहीं भी सुन सकते हैं।
दिन सोमवार - 80 के दशक से चुनिए एक खूबसूरत नगमा और डेडिकेट कीजिये अपनों को। रात का सफ़र और साथ आपका जुड़िये खूबसूरत सफ़र में मेरे साथ 💐
कार्यक्रम : रात बाक़ी बात बाक़ी
समय : 10- 11 रात्रिकालीन
प्रस्तुतकर्ता - शालिनी सिंह
श्रोता रिपोर्टर - बलदेव दामोदर/ निसार सलमानी/दुर्गा प्रसाद सैनी/गोपाल बोचे
फरमाइश भेजने का समय - शाम 4 बजे तक .... इसके बाद न भेजें
सुनने के लिए वेबसाइट : www.radiojunction.in
WORKSHOP WORKSHOP WORKSHOP
FOR ANCHORING, NEWS READING, VOICE MODULATION
IMPROVE YOUR SKILLS WITH RADIO JUNCTION .
दिन सोमवार - 90 के दशक के गीतों की फरमाइशों के साथ।
कार्यक्रम : रात बाक़ी बात बाक़ी
समय : 10- 11 रात्रिकालीन
प्रस्तुति - रवि शुक्ला /कल्याण सिंह
श्रोता रिपोर्टर - बलदेव दामोदर/निसार सलमानी/दुर्गा प्रसाद सैनी
अपनी फरमाइशें दोपहर 3 बजे तक भेज सकेंगे।
वेबसाइट पर सुनें - www.radiojunction.in