RADIO JUNCTION

RADIO JUNCTION India's first transgender supportive radio. Awareness with Entertainment and much more.
(6)

खेल, खेलना ज़रूरी होता है, हर बार जीत हो ये संभव नहीं....महत्वपूर्ण ये होता है कि आपने पूरे मन से खेला,बस इसी जज़्बे को ...
20/11/2023

खेल, खेलना ज़रूरी होता है, हर बार जीत हो ये संभव नहीं....महत्वपूर्ण ये होता है कि आपने पूरे मन से खेला,बस इसी जज़्बे को कायम रखते हुए और टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए,RADIO JUNCTION कहता है..
It's ok.....INDIA

दिन सोमवार  आइये आज मिलकर चलें 60 से 80 के दशक में । तलाशें सबसे खूबसूरत नगमा और फिर  नग़मों की सौगात लेकर हाज़िर रहेगी आप...
20/11/2023

दिन सोमवार
आइये आज मिलकर चलें 60 से 80 के दशक में । तलाशें सबसे खूबसूरत नगमा और फिर नग़मों की सौगात लेकर हाज़िर रहेगी आपकी दोस्त शालिनी ।चुनिए एक खूबसूरत नगमा और डेडिकेट कीजिये अपनों को और हमें। रात का सफ़र और साथ आपका जुड़िये खूबसूरत सफ़र में मेरे साथ 💐
कार्यक्रम : रात बाक़ी बात बाक़ी
समय : 10- 11 रात्रिकालीन
प्रस्तुतकर्ता - शालिनी सिंह
फरमाइश भेजने का समय - शाम 4 बजे तक ....
सुनने के लिए वेबसाइट :www.radiojunction.in या फिर Play store से रेडियो जंक्शन का ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

दिन,-शनिवार(छठ महापर्व विशेष)आज की रात अवधी, भोजपुरी के रंग,हमारी विशेष अतिथि लोक गायिका नूतन पांडे के संग.....दोस्तों ज...
18/11/2023

दिन,-शनिवार
(छठ महापर्व विशेष)
आज की रात अवधी, भोजपुरी के रंग,हमारी विशेष अतिथि लोक गायिका नूतन पांडे के संग.....
दोस्तों जैसा की आप जानते हैं,आज का हमारा कार्यक्रम अवधी,भोजपुरी में होता है, जिसमें चार चांद लगाने और छठ महापर्व के अवसर पर अपने कुछ प्यारे-प्यारे लोकगीत सुनाने के लिए हमारे साथ होंगी लोक गायिका नूतन पांडे, साथ ही होंगी ढेर सारी बातें RJ सूरज सिंह,नूतन पांडे और हमारी और आपकी झुमकी दीदी के साथ........
तो हो जाइए तैयार छठ महापर्व विशेष कार्यक्रम के लिए.....

समय - रात्रिकालीन 10 से 11 बजे
प्रस्तुति- RJ सूरज सिंह, झुमकी दीदी
विशेष अतिथि - नूतन पांडे (लोक गायिका)

सुनने के लिए हमारी वेबसाइट www.radiojunction.in या Play Store से रेडियो जंक्शन की App डाउनलोड करें।

17/11/2023

दोस्तो! हर शुक्रवार हम किसी रियल हीरो के साथ बातचीत करते मिलते हैं।
हमारे आज के रियल हीरो हैं श्री प्रफुल्ल कुमार वर्मा जी
जो Maxila Academy के संस्थापक हैं और मुक्ति फाउंडेशन के माध्यम से स्वरोजगार की राह गरीब महिलाओं को दिखा रहे हैं ताकि वो सक्षम बनें आत्मनिर्भर बनें। कैसे कर रहे हैं प्रयास और कितनी मिली सफलता ये जानेंगे आज की रात 10 बजे।

सुनने के लिए www.radiojunction.in पर प्लेयर ऑन करें या फिर Radio Junction - No More Tension नाम की एप डाऊनलोड करें।
.... सोच बदल देने लायक कोई गीत आपकी फ़ेहरिस्त में हों तो ज़रूर लिख भेजिए।
मिलते हैं रात 10 बजे।

ज़िम्मेदार नागरिक बनें, मतदान अवश्य करें।
17/11/2023

ज़िम्मेदार नागरिक बनें, मतदान अवश्य करें।

दिन बृहस्पतिवार (गुरुवार) - "सात दिनों के सात संगीतकार" प्यारे श्रोता साथियों, हमारी विशेष साप्ताहिक श्रृंखला "सात दिनों...
16/11/2023

दिन बृहस्पतिवार (गुरुवार) -
"सात दिनों के सात संगीतकार"
प्यारे श्रोता साथियों, हमारी विशेष साप्ताहिक श्रृंखला "सात दिनों के सात संगीतकार" का आज सातवाँ और अंतिम दिन है,सातवें दिन के लिए इस श्रृंखला में जिस संगीतकार को हमने चुना है,वो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं,क्यूंकि संगीतकार होने के साथ-साथ ये गायक,गीतकार,अभिनेता और भी कई प्रतिभाओं के धनी हैं ।
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं,गुजराती परिवार से आने वाले "हिमेश रेशमिया" की....
हिमेश ने 1998 में "प्यार किया तो डरना क्या" फिल्म के साथ बॉलीवुड में बतौर संगीतकार अपना कदम रखा और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा । "तेरे नाम" और "आशिक बनाया आपने" इन फिल्मों के संगीत को भला कौन भूल सकता है,क्यूंकि ये दोनों फिल्मों का संगीत उस वर्ष का सर्वाधिक सफल संगीत रहा,और तो और "आशिक बनाया आपने" फिल्म का टाइटल सॉंग "आशिक बनाया आपने" के सिंगर भी हिमेश खुद ही थे और ये गाना अपने वक़्त के सारे रिकॉर्ड तोड़ता गया।
इसके बाद हिमेश ने लगातार कई सारी फिल्मों में बतौर संगीतकार काम किया और गायक के रूप में भी बहुत नाम कमाया और हिंदी संगीत की बुलंदियों को छुआ ।
तो हो जाइए तैयार हिमेश रेशमिया के धमाकेदार सुपर हिट गानों के साथ अपने कदमों को थिरकाने के लिए......
और भेज दीजिए इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में अपनी फरमाइश....

इंतज़ार रहेगा

कार्यक्रम : रात बाक़ी बात बाक़ी
समय : 10- 11 रात्रिकालीन
परिकल्पना व निर्देशन : अवन्तिका तिवारी (ट्रांसगर्ल)
प्रस्तुति : शालिनी सिंह
फरमाइश भेजने का समय - सुबह से 4 pm
सुनने के लिए वेबसाइट :www.radiojunction.in या फिर Play store से रेडियो जंक्शन का ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

15/11/2023

ग़ज़ल : बे-सबब मुस्कुरा रहा है चाँद
लेखक : गुलज़ार
प्रस्तुति : शालिनी सिंह RJ Shalini Singh

दिन बुधवार - "सात दिनों के सात संगीतकार" प्यारे श्रोता साथियों, हमारी विशेष साप्ताहिक श्रृंखला "सात दिनों के सात संगीतका...
15/11/2023

दिन बुधवार -
"सात दिनों के सात संगीतकार"
प्यारे श्रोता साथियों, हमारी विशेष साप्ताहिक श्रृंखला "सात दिनों के सात संगीतकार" का आज छठा दिन है,छठे दिन के लिए इस श्रृंखला में आज हम लाये हैं ,उस संगीतकार को जिन्हें हम कहीं न कहीं पुराने और नए संगीत के बीच की कड़ी कह सकते हैं,क्यूंकि पुराने ज़माने के संगीत से ओतप्रोत नए ज़माने का संगीत बनाने का गज़ब का हुनर था इनमे....
जी हाँ, मध्यप्रदेश के एक छोटे से शहर जबलपुर में जन्मे "आदेश श्रीवास्तव" हमारे आज के कार्यक्रम के संगीतकार हैं ।
आदेश श्रीवास्तव की संगीत में रूचि ही उन्हें बॉलीवुड और हिंदी संगीत की तरफ ले लायी, वरना परिवार में संगीत का कोई माहौल नहीं था । इन्होने शुरुवात तो एक ड्रमर के रूप में की और बाद में फिल्मों में संगीतकार बन गए.1994 में 'आओ प्यार करें' फिल्म के संगीत से उन्होंने बतौर संगीतकार फिल्म जगत में कदम रखा। इसके बाद
आदेश श्रीवास्तव के संगीत का सफ़र चलता गया और उन्हें देश-विदेश में संगीत के काफी अवसर प्राप्त हुए और कारवां आगे बढ़ता गया और आदेश श्रीवास्तव बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार बन गये ।
तो हो जाइए तैयार आदेश श्रीवास्तव के मीठे-मीठे संगीत की मिसरी को अपने कानों में घोलने के लिए......
और भेज दीजिए इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में अपनी फरमाइश....
इंतज़ार रहेगा
कार्यक्रम : रात बाक़ी बात बाक़ी
समय : 10- 11 रात्रिकालीन
परिकल्पना व निर्देशन : अवन्तिका तिवारी (ट्रांसगर्ल)
प्रस्तुति : शालिनी सिंह
फरमाइश भेजने का समय - सुबह से 4 pm
सुनने के लिए वेबसाइट :www.radiojunction.in या फिर Play store से रेडियो जंक्शन का ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

प्यारे श्रोता साथियों, Radio junction की ये विशेष श्रृंखला, सात दिनों के सात संगीतकार आपको कैसा लग रहा है ?  इस पोस्ट के...
14/11/2023

प्यारे श्रोता साथियों, Radio junction की ये विशेष श्रृंखला, सात दिनों के सात संगीतकार आपको कैसा लग रहा है ? इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में अपनी राय ज़रूर भेजिए,सात ही कल के संगीतकार का नाम भी बूझने की कोशिश कीजिए, देखते हैं कौन सही बूझ पाता है।
जुड़े रहिए Radio junction के साथ.... क्यूंकि जब लाइफ में हो Radio junction तो दिल बोले No more tension.

14/11/2023

Follow us on Radio Junction page & radiojunction_official on Instagram bcoz,
Jab life mein ho RADIO JUNCTION,To dil bole No more tension"
"खुद भी सुनिए, दूसरों को भी सुनाइए"

www.radiojunction.in or download Radio junction app from play store.

दिन मंगलवार - "सात दिनों के सात संगीतकार" प्यारे श्रोता साथियों, हमारी विशेष साप्ताहिक श्रृंखला "सात दिनों के सात संगीतक...
14/11/2023

दिन मंगलवार -
"सात दिनों के सात संगीतकार"

प्यारे श्रोता साथियों, हमारी विशेष साप्ताहिक श्रृंखला "सात दिनों के सात संगीतकार" का आज पांचवा दिन है, पांचवे दिन में इस श्रृंखला को और ज़्यादा दिलचस्प बनाने लिए आज हमने चुना है, उस दिग्गज संगीतकार को जिन्होंने मूल रूप से तमिल सिनेमा से होते हुए भी हिंदी संगीत में अपने झंडे गाड़ दिए।

जी हाँ, चेन्नई में जन्मे "अरुणाचलम शेखर दिलीप कुमार" या ए. एस. दिलीप कुमार जिनका यह नाम शायद आपने सुना भी न होगा क्यूंकि सब उन्हें अल्लाह रक्खा रहमान या बेहतर रूप से ए.आर.रहमान के नाम से जानते हैं, इन्होने हिंदू से मुस्लिम धर्म परिवर्तन के पश्चात अपना नाम ए.आर.रहमान रखा ।
ए.आर.रहमान के लिए हिंदी संगीत में नाम स्थापित करना काफी चुनौतीपूर्ण था, क्यूंकि दक्षिण भारतीय संगीत और हिंदी बॉलीवुड संगीत में काफी फर्क होता है, और ऐसे में बॉलीवुड में संगीत देना,जबकि कई सारे स्थापित संगीतकार उस वक्त हिन्दी संगीत जगत पर राज कर रहे थे, कतई आसान नहीं था, पर ए.आर.रहमान ने अपनी प्रतिभा के दम पर हिंदी संगीत में भी अपना परचम लहरा दिया और लोगों को अपने संगीत का मुरीद बना दिया

तो हो जाइए तैयार ए.आर.रहमान के संगीत की मिठास से रूबरू होने के लिए......
और भेज दीजिए इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में अपनी फरमाइश....

इंतज़ार रहेगा

कार्यक्रम : रात बाक़ी बात बाक़ी
समय : 10- 11 रात्रिकालीन
परिकल्पना व निर्देशन : अवन्तिका तिवारी (ट्रांसगर्ल)
प्रस्तुति : शालिनी सिंह


फरमाइश भेजने का समय - सुबह से 4 pm
सुनने के लिए वेबसाइट :www.radiojunction.in या फिर Play store से रेडियो जंक्शन का ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

दिन सोमवार - "सात दिनों के सात संगीतकार" प्यारे श्रोता साथियों, हमारी विशेष साप्ताहिक श्रृंखला "सात दिनों के सात संगीतका...
13/11/2023

दिन सोमवार -
"सात दिनों के सात संगीतकार"

प्यारे श्रोता साथियों, हमारी विशेष साप्ताहिक श्रृंखला "सात दिनों के सात संगीतकार" का आज चौथा दिन है।
चौथे दिन के संगीतकार के तौर पर हम लेकर आए हैं,डिस्को किंग बप्पी लाहिरी को....
अलोकेश लाहिरी या बप्पी लाहिरी जिन्हे हम बप्पी दा के नाम से बेहतर जानते हैं,को बंगाली परिवार से होने की वजह से संगीत विरासत में मिला,इनके माता-पिता दोनों ही संगीत से ताल्लुक रखते थे, इसीलिए महज़ चौदह वर्ष की उम्र में ही बप्पी दा ने संगीतकार के रूप में संगीत की दुनिया में कदम रख दिया।
सोने के आभूषण पहन कर रखने वाले बप्पी लाहिरी को गोल्ड मैन के नाम से भी जाना जाता है। बप्पी दा के संगीत में विशेष रूप से डिस्को म्यूज़िक मिलता है जो उन्हें अपने आप में सबसे अलग बनाता है।
तो फिर हो जाइए तैयार रेडियो जंक्शन को डिस्को जंक्शन बनाने के लिए और इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में भेज दीजिये अपनी फरमाइश....

इंतज़ार रहेगा

कार्यक्रम : रात बाक़ी बात बाक़ी
समय : 10- 11 रात्रिकालीन
परिकल्पना व निर्देशन : अवन्तिका तिवारी (ट्रांसगर्ल)
प्रस्तुति : शालिनी सिंह


फरमाइश भेजने का समय - सुबह से 4 pm
सुनने के लिए वेबसाइट :www.radiojunction.in या फिर Play store से रेडियो जंक्शन का ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

दिन रविवार - "सात दिनों के सात संगीतकार" प्यारे श्रोता साथियों, हमारी विशेष साप्ताहिक श्रृंखला "सात दिनों के सात संगीतका...
12/11/2023

दिन रविवार -
"सात दिनों के सात संगीतकार"

प्यारे श्रोता साथियों, हमारी विशेष साप्ताहिक श्रृंखला "सात दिनों के सात संगीतकार" का आज तीसरा दिन है,और साथ ही आज दीपावली का पर्व भी है, इसीलिए दीपोत्सव के इस दिन को और भी जगमग करने के लिए इस श्रृंखला में आज हम लेकर आए हैं,हिंदी सिनेमा की एक और संगीतकार जोड़ी को, ये जोड़ी दो सगे भाइयों की जोड़ी है।
जी हाँ, मूल रूप से गुजरात से आने वाली कल्याणजी वीरजी शाह और उनके भाई आनंदजी वीरजी शाह की जोड़ी जिन्हें हम "कल्याणजी-आनंदजी" के नाम से जानते हैं.
दो भाइयों की इस जोड़ी ने हिंदी सिनेमा के लिए एक से बढ़कर एक गीत तैयार किया,जिनमें विशेष रूप से एक्शन फ़िल्में शामिल हैं ।
तो हो जाइए तैयार दीपोत्सव के इस दिन को कल्याणजी- आनंदजी के संगीत से जगमगाने लिए......
तो फिर देर किस बात की, इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में भेज दीजिये अपनी फरमाइश....

इंतज़ार रहेगा

कार्यक्रम : रात बाक़ी बात बाक़ी
समय : 10- 11 रात्रिकालीन
परिकल्पना व निर्देशन : अवन्तिका तिवारी (ट्रांसगर्ल)
प्रस्तुति : शालिनी सिंह


फरमाइश भेजने का समय - सुबह से 4 pm
सुनने के लिए वेबसाइट :www.radiojunction.in या फिर Play store से रेडियो जंक्शन का ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

12/11/2023

रेडियो जंक्शन की पूरी टीम की तरफ से रेडियो जंक्शन परिवार के समस्त श्रोता मित्रों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं । भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की कृपा सदैव आप पर और आपके परिवार पर बनी रहे। आप और आपका परिवार सदैव धन-धान्य से परिपूर्ण रहे,स्वस्थ रहे।

सुनते रहिए, RADIO JUNCTION क्यूंकि जब लाइफ में हो Radio Junction तो दिल बोले No more tension.....

हमारे प्यारे रेडियो जंक्शन परिवार को नरक चतुर्दशी (रूप चतुर्दशी) की ढेर सारी शुभकामनाएं।
11/11/2023

हमारे प्यारे रेडियो जंक्शन परिवार को नरक चतुर्दशी (रूप चतुर्दशी) की ढेर सारी शुभकामनाएं।

दिन शनिवार - "सात दिनों के सात संगीतकार" प्यारे श्रोता साथियों, हमारी विशेष साप्ताहिक श्रृंखला "सात दिनों के सात संगीतका...
11/11/2023

दिन शनिवार -
"सात दिनों के सात संगीतकार"

प्यारे श्रोता साथियों, हमारी विशेष साप्ताहिक श्रृंखला "सात दिनों के सात संगीतकार" का आज दूसरा दिन है।
इस श्रृंखला में आज हम सुनेंगे हिंदी सिनेमा की एक बेहतरीन संगीतकार जोड़ी को, जिन्हे हम "लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल" के नाम से जानते हैं, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की इस जोड़ी ने हिंदी संगीत को कई ज़बरदस्त गीत दिए हैं, और 600 से भी अधिक फिल्मों में संगीत दिया। तो तैयार हो जाइए लक्ष्मीकांत शांताराम कुदलकर और प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा यानि की लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल या फिर जिन्हें हम लक्ष्मी-प्यारे के नाम से भी जानते हैं, की जोड़ी के बनाए हुए सदाबहार गीतों की गहराई में डूबने के लिए......
तो फिर देर किस बात की, इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में भेज दीजिये अपनी फरमाइश....

इंतज़ार रहेगा

कार्यक्रम : रात बाक़ी बात बाक़ी
समय : 10- 11 रात्रिकालीन
परिकल्पना व निर्देशन : अवन्तिका तिवारी (ट्रांसगर्ल)
प्रस्तुति : शालिनी सिंह


फरमाइश भेजने का समय - सुबह से 4 pm
सुनने के लिए वेबसाइट :www.radiojunction.in या फिर Play store से रेडियो जंक्शन का ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

हमारे प्यारे रेडियो जंक्शन परिवार को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान कुबेर का धन आपके खजाने में भरा रहे, आप सभी धन ध...
10/11/2023

हमारे प्यारे रेडियो जंक्शन परिवार को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान कुबेर का धन आपके खजाने में भरा रहे, आप सभी धन धान्य से परिपूर्ण रहें ।

दिन शुक्रवार - एक विशेष श्रृंखला "सात दिनों के सात संगीतकार" दीवाली विशेषप्यारे श्रोता साथियों, जैसा कि आप जानते हैं,आज ...
10/11/2023

दिन शुक्रवार - एक विशेष श्रृंखला "सात दिनों के सात संगीतकार" दीवाली विशेष

प्यारे श्रोता साथियों, जैसा कि आप जानते हैं,आज से शुरू हो रहा है दीवाली सप्ताह और इस सप्ताह में हम लेकर आए हैं, एक विशेष श्रृंखला "सात दिनों के सात संगीतकार"
जी हां, इस श्रृंखला में हम सुनेंगे हमारे हिंदी सिनेमा के उन महान संगीतकारों के बनाए हुए गीतों को,जिन्होंने अपने सदाबहार संगीत के साथ हिंदी संगीत जगत को ऊंचे आयामों तक पहुंचाया है। इस फेहरिस्त में पहला नाम है, पंचम दा राहुल देव बर्मन जी का जिन्हे हम आर. डी बर्मन के नाम से बेहतर जानते हैं
तो फिर हो जाइए तैयार रेडियो जंक्शन को सदाबहार पंचम दा आर. डी बर्मन के रंग में रंगने के लिए और भेज दीजिये अपनी फरमाइश....

इंतज़ार रहेगा

कार्यक्रम : रात बाक़ी बात बाक़ी
समय : 10- 11 रात्रिकालीन
परिल्पना व निर्देशन : अवन्तिका तिवारी (ट्रांसगर्ल)
प्रस्तुति : शालिनी सिंह


फरमाइश भेजने का समय - सुबह से 4 pm
सुनने के लिए वेबसाइट :www.radiojunction.in या फिर Play store से रेडियो जंक्शन का ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

कल से दीवाली सप्ताह घोषित किया जा रहा है और कल से एक हफ्ते तक भारतीय सिनेमा के संगीतकारों को डेडीकेटेड करेंगे कार्यक्रम ...
09/11/2023

कल से दीवाली सप्ताह घोषित किया जा रहा है और कल से एक हफ्ते तक भारतीय सिनेमा के संगीतकारों को डेडीकेटेड करेंगे कार्यक्रम सात दिनों के सात संगीतकार-
1.राहुल देव बर्मन (RD Burman)
2. लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
3.कल्याण जी आनंद जी
4.बप्पी लाहिरी
5. ए आर रहमान
6.आदेश श्रीवास्तव
7.हिमेश रेशमिया

तो तैयार रहिए हमारी विशेष साप्ताहिक श्रृंखला "सात दिनों के सात संगीतकार" के लिए, क्यूंकि जब Life me ho Radio Junction,to dil bole No more Tension....

दिन वृहस्पतिवार - आज पर्दे के पीछे के कलाकार में हैं भारतीय पॉप गायिका ऊषा उत्थुप जिन्होंने नाईट क्लब में परफॉर्मेंस से ...
09/11/2023

दिन वृहस्पतिवार - आज पर्दे के पीछे के कलाकार में हैं भारतीय पॉप गायिका ऊषा उत्थुप जिन्होंने नाईट क्लब में परफॉर्मेंस से अपनी शानदार शुरुआत की थी । तो दोस्तों आज रात रेडियो जंक्शन के रात्रिकालीन शों में नाईट क्लब की मस्ती भरपूर होगी ऊषा जी की गायिकी के साथ
हो जाएं तैयार जंक्शन नाईट क्लब के रंग में रंगने को और भेज दीजिये अपनी फरमाइश और ये भी बताइए कि ऊषा उत्थुप को जब पहली बार सुना तो आपने क्या महसूस किया ।

कार्यक्रम : रात बाक़ी बात बाक़ी
समय : 10- 11 रात्रिकालीन
प्रस्तुति : शालिनी सिंह

श्रोता रिपोर्टर दुर्गा प्रसाद सैनी/सनी सिंह

फरमाइश भेजने का समय - सुबह से 4 pm
सुनने के लिए वेबसाइट :www.radiojunction.in

08/11/2023

आवश्यक सूचना - Radio Junction पर आपके गीतों की फरमाइशें मैसेंजर के बजाय संबंधित पोस्ट के comment box में ही करें ।

08/11/2023

Very Good Morning Everyone.
See you today on air.

11 am to 12 pm.
To join your favorite live phone in show Hello Junction,dial the studio's magic number 86-04-66-63-56.
Regard's~Rupesh Kumar Radio Junction No More Tension

दिन बुधवार- दोस्तो! इस सप्ताह के सितारे में हम आज बात करेंगे अभिनेता व फ़िल्म निर्देशक कमल हासन की । उनके लाजवाब गीतों की...
08/11/2023

दिन बुधवार-

दोस्तो! इस सप्ताह के सितारे में हम आज बात करेंगे अभिनेता व फ़िल्म निर्देशक कमल हासन की । उनके लाजवाब गीतों की फ़ेहरिस्त तो आप सभी के दिलों में है ..... तो भेज दीजिये अपना पैगाम रेडियो जंक्शन के नाम...


कार्यक्रम : रात बाक़ी बात बाक़ी
समय : 10- 11 रात्रिकालीन
प्रस्तुतकर्ता - ANY ONE
श्रोता रिपोर्टर टीम - दुर्गा प्रसाद सैनी/सनी सिंह

सुनने के लिए वेबसाइट : www.radiojunction

दिन मंगलवार  💐💐💐💐💐💐💐💐💐 💐   " नैना/नैन/नैनों "💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 शीर्षक के अनुरूप ऐसे गीत जिनमें  नैना शब्द का किसी भी तरह  का ज़ि...
07/11/2023

दिन मंगलवार
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
💐 " नैना/नैन/नैनों "💐
💐💐💐💐💐💐💐💐💐

शीर्षक के अनुरूप ऐसे गीत जिनमें नैना शब्द का किसी भी तरह का ज़िक्र हो। देखना ये है कि अब कौन सबसे पहले और सबसे खूबसूरत गीत तलाशकर आज की रात को नैनों में रंग भरे सपने लेकर सुनता है।

कार्यक्रम : रात बाक़ी बात बाक़ी
समय : 10- 11 रात्रिकालीन
प्रस्तुतकर्ता - शालिनी सिंह RJ Shalini Singh
श्रोता रिपोर्टर -
आज के शीर्षक का सुझाव -

दिन सोमवार  आइये आज मिलकर चलें आज 80 के दशक में । तलाशें सबसे खूबसूरत नगमा और फिर  नग़मों की सौगात लेकर हाज़िर रहेगी आपकी ...
06/11/2023

दिन सोमवार
आइये आज मिलकर चलें आज 80 के दशक में । तलाशें सबसे खूबसूरत नगमा और फिर नग़मों की सौगात लेकर हाज़िर रहेगी आपकी दोस्त शालिनी ।चुनिए एक खूबसूरत नगमा और डेडिकेट कीजिये अपनों को और हमें। रात का सफ़र और साथ आपका जुड़िये खूबसूरत सफ़र में मेरे साथ 💐

कार्यक्रम : रात बाक़ी बात बाक़ी
समय : 10- 11 रात्रिकालीन
प्रस्तुतकर्ता - शालिनी सिंह/any
श्रोता रिपोर्टर - दुर्गा प्रसाद सैनी एन्ड रेडियो टीम

फरमाइश भेजने का समय - शाम 4 बजे तक .... इसके बाद न भेजें
सुनने के लिए वेबसाइट : www.radiojunction.in

*रविवार - सतरंगी बात 🎧 *RJ MOHUL* 🎧  के साथ (1st transman Radio Presenter in India) हर रविवार की तरह आज की रात आपका रेडि...
05/11/2023

*रविवार - सतरंगी बात
🎧 *RJ MOHUL* 🎧 के साथ (1st transman Radio Presenter in India)

हर रविवार की तरह आज की रात आपका रेडियो दोस्त करेगा आपका इंतज़ार ठीक 10 बजे और सबको सुनाइये अपनी बात रेडियो जंक्शन के साथ ।

कार्यक्रम में जुड़ने के लिए नम्बर
🎼☎️📞 8604666356📞☎️🎼
सुनने के लिए वेबसाइट www.radiojunction.in
या फिर एप भी डाऊनलोड कर सकते हैं।
*Show will be start by 10pm tonight*
Visit the website to listen
*www.radiojunction.in*

आज की रात अवधी, भोजपुरी रंग के साथ राजस्थानी मिट्टी की खुशबू  भी मिलेगी आपकी फरमाइशों में। होगी मुलाकात, कीजिये इंतज़ार ।...
04/11/2023

आज की रात अवधी, भोजपुरी रंग के साथ राजस्थानी मिट्टी की खुशबू भी मिलेगी आपकी फरमाइशों में। होगी मुलाकात, कीजिये इंतज़ार । लेकिन गीतों के बिना सभा अधूरी होगी। तो भेजिए अपनी पसंद के गीत...

04/11/2023

Very Good Morning Everyone.
See you today on air.

11 am to 12 pm.
To join your favorite live phone in show Hello Junction,dial the studio's magic number 86-04-66-63-56.
Regard's~Rj Suraj Singh Radio Junction No More Tension

03/11/2023

कैसा लगा आप सबको आज का शो ?
हमारे श्रोता साथियों को 'Hamari Zindagi ke real Heroes' में सुनकर कैसा लगा ? अपनी प्रतिक्रिया एवं सुझाव हमें Comment Box में लिख भेजें

03/11/2023

दोस्तो! हर शुक्रवार हम किसी रियल हीरो के साथ बातचीत करते मिलते हैं। आज की बातचीत में हम सुनेंगे हमारे उन हीरो को जो रेडियो के सितारे हैं यानी हमारे श्रोता ।
आज रियल हीरो के एपिसोड में श्रोता साथी कॉल के माध्यम से जुड़ेंगे और बताएंगे कि श्रोता हीरो के रूप में वो कैसे बदलने का प्रयास कर रहे हैं। क्या परिवर्तन करने की क्षमता है रेडियो में और श्रोताओं में।
086046 66356 पर कॉल करके रात 10 बजे जुड़ियेगा।

हमारे आज के रियल हीरो हैं

सुनने के लिए www.radiojunction.in पर प्लेयर ऑन करें या फिर Radio Junction - No More Tension नाम की एप डाऊनलोड करें।
.... सोच बदल देने लायक कोई गीत आपकी फ़ेहरिस्त में हों तो ज़रूर लिख भेजिए।
मिलते हैं रात 10 बजे👌

See you tomorrow on 3rd of November from 11 am to 12 pm in your favorite live phone in show Hello Junction.  11:00 AM - ...
03/11/2023

See you tomorrow on 3rd of November from 11 am to 12 pm in your favorite live phone in show Hello Junction.
11:00 AM - 12:00 PM Musical Radio Junction
11:00 AM -12:00 PM Hello Junction
Listen with your friend RJ Suraj Singh on our website www.radiojunction.in or
Install Radio Junction from Play Store and listen anywhere in the country and abroad.
To be a part of the show, dial the magic number of the studio/86-04-66-63-56.
Stay tuned, everyone, because the future radio stars are in the making!

श्री कुमकुम शर्मा जी उपनिदेशक डायरी, upid से बड़े ही ज्वलंत विषय पर rj शालिनी जी से ट्रांसजेंडर विषय पर चर्चा करती हुई l ...
02/11/2023

श्री कुमकुम शर्मा जी उपनिदेशक डायरी, upid से बड़े ही ज्वलंत विषय पर rj शालिनी जी से ट्रांसजेंडर विषय पर चर्चा करती हुई
l फोटो जर्नीलिस्ट राहुल कुमार नवरतन बृजवासी...

दिन वृहस्पतिवार - आज पर्दे के पीछे के कलाकार में हैं संगीतकार व गायक कलाकार अनु मलिक।          अनु मलिक की गायकी और संगी...
02/11/2023

दिन वृहस्पतिवार - आज पर्दे के पीछे के कलाकार में हैं संगीतकार व गायक कलाकार अनु मलिक।
अनु मलिक की गायकी और संगीत का जादू क्या अब भी है बरक़रार
मालूम चलेगा आज की रात ... रात बाक़ी बात बाक़ी में।

कार्यक्रम : रात बाक़ी बात बाक़ी
समय : 10- 11 रात्रिकालीन
प्रस्तुति : शालिनी सिंह

श्रोता रिपोर्टर दुर्गा प्रसाद सैनी/सनी सिंह

फरमाइश भेजने का समय - सुबह से 4 pm
सुनने के लिए वेबसाइट :www.radiojunction.in

आज 11 बजे मिलते हैं।
01/11/2023

आज 11 बजे मिलते हैं।

दिन बुधवार- दोस्तो! इस सप्ताह के सितारे में हम आज सेलिब्रेट कर रहे हैं खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का जन्मदिन । इनकी ...
01/11/2023

दिन बुधवार-

दोस्तो! इस सप्ताह के सितारे में हम आज सेलिब्रेट कर रहे हैं खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का जन्मदिन । इनकी तमाम हिट फिल्में हैं लेकिन जब बात गीतों की हो तो शांत सी दिखने वाली इस अभिनेत्री के कई अंदाज़ और लाजवाब गीतों की फ़ेहरिस्त है ..... तो भेज दीजिये अपना पैगाम रेडियो जंक्शन के नाम...


कार्यक्रम : रात बाक़ी बात बाक़ी
समय : 10- 11 रात्रिकालीन
प्रस्तुतकर्ता - ANY ONE
श्रोता रिपोर्टर टीम - सनी सिंह

सुनने के लिए वेबसाइट : www.radiojunction

दिन मंगलवार  💐💐💐💐💐💐💐💐💐 💐   " धीरे - धीरे  "💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 शीर्षक के अनुरूप ऐसे गीत जिनमें  "धीरे - धीरे " का ज़िक्र हो। देखना...
31/10/2023

दिन मंगलवार
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
💐 " धीरे - धीरे "💐
💐💐💐💐💐💐💐💐💐

शीर्षक के अनुरूप ऐसे गीत जिनमें "धीरे - धीरे " का ज़िक्र हो। देखना ये है कि अब कौन सबसे पहले और सबसे खूबसूरत गीत तलाशकर आज की रात को धीरे- धीरे रफ्तार देता है.

कार्यक्रम : रात बाक़ी बात बाक़ी
समय : 10- 11 रात्रिकालीन
प्रस्तुतकर्ता - शालिनी सिंह RJ Shalini Singh
श्रोता रिपोर्टर - सनी सिंह
आज के शीर्षक का सुझाव - गणेश प्रसाद हुजदार (काठमांडू नेपाल) श्रोतामित्र की तरफ से

दिन सोमवार  आइये आज मिलकर चलें 60 से 80 के दशक में । तलाशें सबसे खूबसूरत नगमा और फिर  नग़मों की सौगात लेकर हाज़िर रहेगी आप...
30/10/2023

दिन सोमवार
आइये आज मिलकर चलें 60 से 80 के दशक में । तलाशें सबसे खूबसूरत नगमा और फिर नग़मों की सौगात लेकर हाज़िर रहेगी आपकी दोस्त शालिनी ।चुनिए एक खूबसूरत नगमा और डेडिकेट कीजिये अपनों को और हमें। रात का सफ़र और साथ आपका जुड़िये खूबसूरत सफ़र में मेरे साथ 💐

कार्यक्रम : रात बाक़ी बात बाक़ी
समय : 10- 11 रात्रिकालीन
प्रस्तुतकर्ता - शालिनी सिंह/any
श्रोता रिपोर्टर - दुर्गा प्रसाद सैनी एन्ड रेडियो टीम

फरमाइश भेजने का समय - शाम 4 बजे तक .... इसके बाद न भेजें
सुनने के लिए वेबसाइट : www.radiojunction.in

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RADIO JUNCTION posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RADIO JUNCTION:

Videos

Share

Category


Other Radio Stations in Lucknow

Show All