17/02/2024
*शाहजहांपुर जिले के थाना निगोही क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के मजार मुड़िया खेड़े ग्राम जिंदपुर स्थान पर भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति जमीन के अंदर निकली सफौरा गांव की पूजा का कहना है कि मुझे बहुत दिनों से मेरे सपने में साक्षात श्री कृष्ण भगवान ने दर्शन दे रहे हैं और माता कहते हैं और मुझे बताया कि मुड़िया खेड़े स्थान पर पहले हमारी पूजा होती थी लेकिन कुछ सालो से मुस्लिम समुदाय द्वारा कब्जा कर हमारे स्थान को नास्तिक कर दिया गया ब हमारे स्थान पर मांस का भोग लगाते हैंऔर बह हमसे कहते हैं माता मुझे हिंदू धार्मिक स्थान पर स्थापित किया जाए मै अपने भक्तो की सारी समस्याओं को हर लेंगे जो भी सच्चे मन से कोई मनोकामना मांगेगा उसकी सारी मनोकामना पूर्ण करुगा और जो भी मन से पूजा करेगा और माता तुम्हारा आशीर्वाद लेगा उसके रोग -दोष -संकट मैं सभी दूर कर दुगा तभी सपने को लेकर मैंने अपने घर और गांव वालों को बताया फिर सारे गांव वालों के सहयोग से उसी स्थान पर जाकर खुदाई कराई तो बहुत ही सुंदर भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति जमीन में निकली जिसकी स्थापना सफौरा गांव में पुराने धार्मिक स्थान पर की गई है जिसमें सभी आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का भारी संख्या में सहयोग प्रदान हुआ पूजा पाठ अब हमेशा जारी रहेगा*
जय श्री कृष्णा _जय छोटी माता ( पूजा )