Uttar Pradesh LIVE

Uttar Pradesh LIVE Uttar Pradesh Live is digital news platform.

UP NEWS: यूपी में अब तक 31 करोड़ नकदी, 43 करोड़ की शराब एवं 495 लाइसेंसी शस्त्र जब्त!प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नव...
24/04/2024

UP NEWS:
यूपी में अब तक 31 करोड़ नकदी, 43 करोड़ की शराब एवं 495 लाइसेंसी शस्त्र जब्त!

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 23 अप्रैल तक 320 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी आदि जब्त किए गए।

इसमें 31.86 करोड़ नकद, 43.35 करोड़ की शराब, 212.17 करोड़ की ड्रग्स शामिल है। सघन जांच के लिए 480 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट और 1836 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के 495 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए गए। 4553 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराए गए।

BSP Candidates List: तीन सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, बदली गई भीम राजभर की सीट, वाराणसी से लगी हुई भदोही सीट पर मुस्लिम...
24/04/2024

BSP Candidates List: तीन सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, बदली गई भीम राजभर की सीट, वाराणसी से लगी हुई भदोही सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार पर दांव लगाया है।

बसपा ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर का टिकट बदल दिया है। वह आजमगढ़ की जगह अब सलेमपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। वहीं, पार्टी ने भदोही से इरफान अहमद (बबलू) और हमीरपुर से निर्दोष कुमार दीक्षित को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है।

Azamgarh News: कार से बरामद हुए एक लाख रुपये, कागजात नहीं उपलब्ध कराने पर जब्तलोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायमीर पुलिस ने ...
24/04/2024

Azamgarh News: कार से बरामद हुए एक लाख रुपये, कागजात नहीं उपलब्ध कराने पर जब्त

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायमीर पुलिस ने बुधवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसे ले कर वाहन सवारों में हड़कंप मच गया। सरायमीर थाना प्रभारी यादवेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस बल संजरपुर बैरियर पर वाहनों की डिग्गी तक खोल कर जांच कर रही थी।

संजरपुर बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से पुलिस को 1.07 लाख रुपये नकद बरामद हुए। बरामद रुपयों के बारे में सही जानकारी बोलेरो सवार अवधेश कुमार पाण्डेय पुत्र शारदा प्रसाद पांडेय निवासी गुलामीपुर थाना सरपतहा जिला जौनपुर नही दे सके, जिस पर पुलिस ने बरामद रुपये को जब्त कर लिया।

School Timing Change:प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप, बदला गया स्कूलों का समय, जानिए खुलने और बंद होने की नई टाइमिंगउत्त...
24/04/2024

School Timing Change:
प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप, बदला गया स्कूलों का समय, जानिए खुलने और बंद होने की नई टाइमिंग

उत्तर प्रदेश में कक्षा एक से आठ के परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों का समय बदल दिया गया है। इसके अनुसार सभी विद्यालय सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव यतींद्र कुमार ने बेसिक शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है।

BSP को झटका: मथुरा में मतदान से दो दिन पहले इस नेता ने दिया इस्तीफा, ब्राह्मण समाज का अपमान करने का आरोप लगायाकमलकांत उप...
23/04/2024

BSP को झटका: मथुरा में मतदान से दो दिन पहले इस नेता ने दिया इस्तीफा, ब्राह्मण समाज का अपमान करने का आरोप लगाया

कमलकांत उपमन्यु ने कहा कि जिले के सभी क्षेत्रों से संभ्रांत नागरिकों व विशेष कर ब्राह्मण समाज के जिम्मेदार लोगों द्वारा कहा जा रहा था कि बसपा ने ब्राह्मण को टिकट देने के बाद वापस छीन लिया। यह समाज का अपमान है।

मथुरा में बहुजन समाज पार्टी को मतदान से पहले झटका लगा है। सुरेश सिंह से पूर्व घोषित किए प्रत्याशी पंडित कमलकांत उपमन्यु ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी टिकट कटने से ब्राह्मण समाज में नाराजगी थी। समाज के आदेश पर उन्होंने यह फैसला लिया है। कहा, किसी अन्य दल में जाने पर अभी विचार नहीं किया है।

Political News:कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली बोले: भाजपा की बी टीम है बसपा, मूल विचारधारा से दूर चला गया पार्टी नेतृत्वका...
23/04/2024

Political News:
कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली बोले: भाजपा की बी टीम है बसपा, मूल विचारधारा से दूर चला गया पार्टी नेतृत्व

कांग्रेस नेता दानिश अली ने बसपा पर लोकसभा चुनाव में भाजपा की बी-टीम की भूमिका निभाने का आरोप लगाया है। दावा किया कि मायावती के नेतृत्व वाली पार्टी के उम्मीदवारों का फैसला भी सत्तारूढ़ दल ने किया है। बसपा छोड़ने के बाद कांग्रेस के टिकट पर अमरोहा से चुनाव लड़ रहे अली ने कहा कि रैली में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उनकी आलोचना करना हताशा को दर्शाता है।

दानिश अली ने कहा यह हमला पिछले पांच वर्षों में सदन में सरकार को बेनकाब करने के मेरे काम को लेकर उनकी हताशा है। वह (भाजपा) नहीं चाहते कि मेरे जैसा सांसद सदन में वापस आए। इसीलिए उन्होंने चुनाव में मेरे खिलाफ अपनी पूरी ताकत लगा दी है। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) पिछले दो सप्ताह में चौथी बार अमरोहा का दौरा कर रहे हैं।

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस पार्टी और समुदाय विशेष को लेकर दिए गए बयान पर सपा सुप्रीमो अख...
22/04/2024

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस पार्टी और समुदाय विशेष को लेकर दिए गए बयान पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी!

अखिलेश यादव ने X पर लिखा: एक समुदाय विशेष के बारे में नाम लेकर गलत बात कहना पूरी दुनिया में फैले उस समुदाय का अपमान है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इससे देश की सेक्युलर और लोकतांत्रिक पहचान को बहुत ठेस पहुँची है। ये एक बेहद आपत्तिजनक बयान है, जिसकी कोई माफ़ी तक नहीं हो सकती।

पंजाब में सिपाही की हत्या के बाद से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड अमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।पंजाब पुलिस से मिले ...
22/04/2024

पंजाब में सिपाही की हत्या के बाद से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड अमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पंजाब पुलिस से मिले इनपुट पर यूपी एटीएस ने अमनदीप को लखनऊ के आलमबाग इलाके से गिरफ्तार किया है।

20/04/2024

Ayodhya News:
अयोध्या में रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की कई बोगियां पटरी से उतर गई हैं। शनिवार की शाम को यह हादसा सामने आया। अच्छी बात यह है कि इस हादसे में कोई भी ना तो हताहत हुआ है और ना ही घायल हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया।

लोकसभा चुनाव: यूपी की पहले चरण की 8 सीटों पर मतदान कल, 14845 पोलिंग बूथ पर वोटिंग, 80 उम्मीदवार मैदान मेंलोकसभा चुनाव के...
18/04/2024

लोकसभा चुनाव: यूपी की पहले चरण की 8 सीटों पर मतदान कल, 14845 पोलिंग बूथ पर वोटिंग, 80 उम्मीदवार मैदान में

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अजा), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत पर खड़े 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शुक्रवार को होगा। पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव आयोग ने 14845 मतदान स्थलों में से 3571 पोलिंग बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा है। आपात स्थिति के लिए हेलीकाप्टरों और एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। पोलिंग पार्टियां मतदान स्थल पर पहुंच चुकी हैं।

18/04/2024

Kaiserganj News:
बृजभूषण शरण सिंह से जब कैसरगंज लोकसभा सीट पर टिकट मिलने की दावेदारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने रामचरितमानस की चौपाई कहते हुए जवाब दिया. देखिए वीडियो...

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में बसों के एक्सीडेंट्स को लेकर एक अनोखा नियम बनाया है. यूपी सरकार के परिवहन विभाग ...
17/04/2024

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में बसों के एक्सीडेंट्स को लेकर एक अनोखा नियम बनाया है. यूपी सरकार के परिवहन विभाग ने अब UPSRTC बसों के केबिन में ड्राइवर के परिवार की तस्वीर लगाने का फैसला किया है. परिवहन विभाग ने ऐसा फैसला इसलिए लिया है ताकि ड्राइवर अपने परिवार के प्रति ध्यान रखें और बस की स्पीड का भी ध्यान रखें जिससे एक्सीडेंट्स भी कम हो सकते हैं.

Lucknow News:राजधानी लखनऊ के निवासी आदित्य श्रीवास्तव ने देश की सबसे कठिन यूपीएससी की परीक्षा में टॉप कर IAS बन गए हैं. ...
16/04/2024

Lucknow News:
राजधानी लखनऊ के निवासी आदित्य श्रीवास्तव ने देश की सबसे कठिन यूपीएससी की परीक्षा में टॉप कर IAS बन गए हैं. लखनऊ के रहने वाले और यूपीएससी टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं.

Azamgarh News:पूर्व छात्र नेता और ब्राह्मण युवजन महासभा उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पांडे ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण ...
16/04/2024

Azamgarh News:
पूर्व छात्र नेता और ब्राह्मण युवजन महासभा उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पांडे ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आजमगढ़ के अतरौलिया विधानसभा के रहने वाले हिमांशु पांडे को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

UP live Exclusive..सलमान खान के घर फायरिंग मामले में शामिल दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गुजरात के भुज जिले से गिरफ...
15/04/2024

UP live Exclusive..

सलमान खान के घर फायरिंग मामले में शामिल दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गुजरात के भुज जिले से गिरफ्तार कर लिया है।

Lok Sabha Election: ओवैसी की एआईएमआईएम और पल्लवी पटेल की अपना दल कमेरावादी समेत अन्य दलों को मिलाकर बने तीसरे मोर्चे (पी...
15/04/2024

Lok Sabha Election: ओवैसी की एआईएमआईएम और पल्लवी पटेल की अपना दल कमेरावादी समेत अन्य दलों को मिलाकर बने तीसरे मोर्चे (पीडीएम) में शामिल हो गए थे।

भदोही लोकसभा सीट पर बिंद बिरादरी के मतदाताओं की संख्या ठीकठाक है। ऐसे में हर कोई इन्हें अपने पाले में करने का प्रयास करता रहा है। भदोही सीट से प्रमासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद ने पहले ही चुनाव लड़ने की बात कही थी। हालांकि बाद में ओवैसी की एआईएमआईएम और पल्लवी पटेल की अपना दल कमेरावादी समेत अन्य दलों को मिलाकर बने तीसरे मोर्चे (पीडीएम) में शामिल हो गए।

शनिवार को पीडीएम की ओर से जारी सूची में प्रेमचंद बिंद का नाम भदोही लोकसभा से तीसरे मोर्चे के प्रत्याशी के रूप में शामिल रहा। मालूम हो कि भाजपा ने यहां से विनोद बिंद को अपना उम्मीदवार बनाया है कि इंडिया गठबंधन से ललितेशपति त्रिपाठी चुनाव मैदान में हैं। ललितेश टीएमसी के सिबंल पर लड़ेंगे।

Azamgarh News: ईद के दिन घर से नाराज होकर निकली थी युवती, अब पोखरे में मिला शव; परिवार में कोहरामदेवगांव कोतवाली क्षेत्र...
15/04/2024

Azamgarh News: ईद के दिन घर से नाराज होकर निकली थी युवती, अब पोखरे में मिला शव; परिवार में कोहराम

देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटघर दक्षिणी मोहल्ले की रहने वाली 18 वर्षीय सबा परवीन पुत्री सहादत ईद के दिन घर से नाराज हो कर कहीं चली गई थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इस मामले में 14 अप्रैल को देवगांव कोतवाली में परिवार के लोगों ने गुमशुदगी दर्ज करा दिया।

सोमवार को मोहल्ले की ही एक पोखरी में सबा का शव तैरते हुए देखा। धीरे-धीरे का मौके पर लोगों की भीड़ जुटती गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। मौके पर मौजूद लोगों ने शव की शिनाख्त सबा परवीन के रूप में की। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक देवगांव विनय कुमार मिश्रा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Jaunpur News: जौनपुर सीट से बाबू सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाने पर सपा कार्यकर्ताओं में रोष, फूंका पुतलाकरंजाकला ब्लॉक ...
15/04/2024

Jaunpur News: जौनपुर सीट से बाबू सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाने पर सपा कार्यकर्ताओं में रोष, फूंका पुतला

करंजाकला ब्लॉक के सफदरगंज बाजार में समाजवादी पार्टी की ओर से बाबू सिंह कुशवाहा को जौनपुर से प्रत्याशी बनाने पर सपा कार्यकर्ताओं में रोष है। इसे लेकर सोमवार को कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका और विरोधी नारे लगते हुए पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी बदलने की मांग की है। साथ ही चेतवानी दी कि जब तक प्रत्याशी नहीं बदला जाएगा तब तक इस तरह के प्रदर्शन जारी रहेंगे।

Lok Sabha Election: पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी को मिला बसपा से टिकट, इस सीट से बनाया उम्मीदवारबहुजन समाज पार्टी ने ...
15/04/2024

Lok Sabha Election: पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी को मिला बसपा से टिकट, इस सीट से बनाया उम्मीदवार

बहुजन समाज पार्टी ने आज जौनपुर सीट पर धमाका करते हुए पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की पत्नी और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला को टिकट दिया है। यह जानकारी बसपा के वरिष्ठ नेता डॉ. लालबहादुर सिद्धार्थ ने दी है। 2009 में जौनपुर सीट से धनंजय सिंह सांसद रह चुके हैं। उनका कहना है कि मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक में श्रीकला के चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा की जाएगी। टिकट मिलने के बाद श्रीकला ने एक्स संदेश पर लिखा जय भीम, जय जौनपुर।

Lok Sabha Election 2024: कौन हैं प्रिया सरोज, जिनको सपा ने मछलीशहर से दिया टिकटसपा ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने सात...
14/04/2024

Lok Sabha Election 2024: कौन हैं प्रिया सरोज, जिनको सपा ने मछलीशहर से दिया टिकट

सपा ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने सात और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इनमें सबसे यंग चेहरा है, मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज। प्रिया सरोज लॉ ग्रेज्युएट हैं और फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं। राजनीति प्रिया को विरासत में मिली है, उनके पिता तूफानी सरोज पूर्व सांसद हैं और वर्तमान में केराकत से समाजवादी पार्टी के विधायक है।
#मछलीशहर

Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर में छत गिरने से बड़ा हादसा, मलबे से अब तक निकाले गए 12 लोग, एक की मौतमुजफ्फरनगर में बिल्डि...
14/04/2024

Muzaffarnagar News:
मुजफ्फरनगर में छत गिरने से बड़ा हादसा, मलबे से अब तक निकाले गए 12 लोग, एक की मौत

मुजफ्फरनगर में बिल्डिंग गिरने से कई लोग दब गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बचाव किया गया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर हादसे का संज्ञान लिया है और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. घटना जानसठ थाना क्षेत्र की है.

अफजाल अंसारी के खिलाफ मायावती ने चला बड़ा दांव, उतारा जोरदार प्रत्याशी! कभी अरविंद केजरीवाल की कोर टीम का हिस्‍सा थेमायाव...
14/04/2024

अफजाल अंसारी के खिलाफ मायावती ने चला बड़ा दांव, उतारा जोरदार प्रत्याशी! कभी अरविंद केजरीवाल की कोर टीम का हिस्‍सा थे

मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने गाजीपुर लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि बसपा ने उमेश कुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।

अखिलेश यादव ने नहीं दिया धनंजय सिंह को टिकट तो आ गया श्रीकला रेड्डी का जवाब!समाजवादी पार्टी ने जौनपुर लोकसभा सीट पर बाबू...
14/04/2024

अखिलेश यादव ने नहीं दिया धनंजय सिंह को टिकट तो आ गया श्रीकला रेड्डी का जवाब!

समाजवादी पार्टी ने जौनपुर लोकसभा सीट पर बाबू सिंह कुशवाहा को चुनावी मैदान में उतार दिया है जिसके बाद अब बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बड़ी बात कह डाली है।

13/04/2024

प्रयागराज में हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में गाड़ी के सनरूफ पर बैठकर दो युवक एक-दूसरे को शराब से नहलाने लगे. अब पुलिस ने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.

पुलिस ने जब वायरल वीडियो की जांच की तो वीडियो में दिख रही गाड़ी फतेहपुर की पाई गई. पुलिस ने गाड़ी की पहचान करके गाड़ी का 24 हजार 500 रुपये का चालान काट दिया है. इसी के साथ पुलिस ने गाड़ी को सीज भी कर दिया है. फिलहाल ये पूरा मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

13/04/2024

आजमगढ़ जनपद के मंदुरी एयरपोर्ट पर शनिवार की सुबह अचानक शार्ट-सर्किट से कंट्रोल रूम के बगल स्थित एक टॉवर में आग लग गई। आग लगने के बाद एयरपोर्ट परिसर में अफरा- तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Lok Sabha Election: भीम राजभर होंगे आजमगढ़ से BSP प्रत्याशी, दो बार लड़ चुके हैं विधानसभा चुनावमऊ जनपद के मुहम्मदपुर बाब...
12/04/2024

Lok Sabha Election: भीम राजभर होंगे आजमगढ़ से BSP प्रत्याशी, दो बार लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव

मऊ जनपद के मुहम्मदपुर बाबूपुर गांव निवासी भीम राजभर पुत्र स्व. रामबली राजभर 1985 से बसपा से जुड़े हैं। उन्होंने एमए और एलएलबी की डिग्री हासिल की है। इस दौरान वह बूथ से लेकर मंडल व जिले के विभिन्न पदों पर रहे। इसके अलावा वह महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रभारी भी रहे। पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए पार्टी ने उन्हें 2012 और 2022 में मऊ सदर सीट से प्रत्याशी बनाया।

हालांकि, उन्हें जीत हासिल नहीं हुई। लेकिन वह पार्टी को मजबूत करने में लगे रहे। एक बार फिर पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। भले ही उन्हें दो बार विधानसभा चुनाव में सफलता नहीं मिली फिर भी पार्टी ने उन्हें आजमगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है।

Lok Sabha Chunav: भदोही से डॉ. विनोद बिंद को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार, खास वजह से रमेश बिंद का काटा गया टिकटभारतीय जनता ...
11/04/2024

Lok Sabha Chunav: भदोही से डॉ. विनोद बिंद को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार, खास वजह से रमेश बिंद का काटा गया टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने लंबे इंतजार के बाद भदोही लोकसभा से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी ने भदोही लोकसभा से डॉ. विनोद बिंद को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने वर्तमान सांसद डॉ. रमेश चन्द्र बिंद का टिकट काट दिया है। डॉ. विनोद बिंद वर्तमान में मिर्जापुर के मझवां से विधायक हैं। डॉ. विनोद कुमार बिंद अपने समर्थकों के साथ दिसंबर 2022 में वाराणसी और जून 2023 में भदोही के टोल प्लाजा पर हुए विवाद को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। दोनों ही मामलों में विनोद के समर्थकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे।

Jaunpur News: मछलीशहर से फिर लड़ेंगे बीजेपी के बीपी सरोजमछलीशहर। मछलीशहर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर लगाए जा रहे कया...
11/04/2024

Jaunpur News: मछलीशहर से फिर लड़ेंगे बीजेपी के बीपी सरोज

मछलीशहर। मछलीशहर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर बुधवार को विराम लग गया। भाजपा ने मौजूदा सांसद बीपी सरोज पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए चुनाव मैदान में उतार दिया है। मछलीशहर तहसील के मादरडीह गांव निवासी बीपी सरोज उद्योगपति हैं।

बीपी सरोज ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत साल 2009 में महाराष्ट्र में बसपा से की थी। तब वे प्रदेश सचिव बने थे। वर्ष 2012 में वे उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हो गए। उन्होंने बसपा की सदस्यता ग्रहण की और 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में मछलीशहर सुरक्षित सीट के किस्मत आजमाया। मोदी लहर के चलते वे भाजपा प्रत्याशी रामचरित्र निषाद से चुनाव हार गए।। इसके बाद 2019 का लोकसभा चुनाव में भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा ने उनको मछलीशहर से ही चुनाव लड़वाया और बसपा-सपा के संयुक्त प्रत्याशी टी राम से कड़े मुकाबले में महज 181 मतों से जीत हासिल कर सके।

सांसद बनने के बाद वे लगातार सक्रिय रहे। जनता के बीच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए रहे। मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र उनकी लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी ने एक बार फिर से भरोसा जताया है। पिछले चुनाव में उनको चुनौती देने वाले टी राम इस समय में भाजपा में हैं और विधायक हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट का इंतजार कर रहे सांसद...
11/04/2024

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट का इंतजार कर रहे सांसद बृजभूषण शरण सिंह को नोटिस मिली है. गोंडा जिलान्तर्गत बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को नोटिस जारी की गई है. आरोप है कि उन्होंने चुनावी आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन किया है. आरोप है कि सांसद ने बिना अनुमति के गाड़ियों का काफिला निकाला था.

ईद-उल-फितर के मौके पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार रहे इकब...
11/04/2024

ईद-उल-फितर के मौके पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के घर पहुंचे और उन्होंने इकबाल अंसारी को ईद की बधाई दी. वहीं इकबाल अंसारी ने सत्येंद्र दास को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान इकबाल अंसारी ने उन्हें फल खिलाए और स्वागत में फूलों की माला पहनाई.

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttar Pradesh LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uttar Pradesh LIVE:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Lucknow

Show All