Media Charcha

Media Charcha फ़िल्म, समाचार, प्रचार-प्रसार, समीक्षा एवं मनोरंजन चर्चा, परिदृश्य।

हनुमानगढ़ी दशरथ गद्दी के महंत बृजमोहन दास ने गाया गाना 24 में फिर मोदी जी .!                  भारतीय लोकतंत्र का महापर्व ...
10/04/2024

हनुमानगढ़ी दशरथ गद्दी के महंत बृजमोहन दास ने गाया गाना 24 में फिर मोदी जी .!

भारतीय लोकतंत्र का महापर्व आम चुनावों के रूप में शुरू हो चुका है । इस महापर्व का आख़िरी परिणाम तो 4 जून को आएगा लेकिन उसके पहले ही अयोध्या धाम निवासी दशरथ गद्दी के महंत श्री बृजमोहन दास जी महाराज ने उस परिणाम की एक झाँकी अपने दर्शकों को आज ही दिखा दिया है । महंत बृजमोहन दास जी महाराज ने एक वीडियो एलबम 24 में फिर मोदी जी नाम से रिलीज किया है । इस एल्बम ने रिलीज होते ही रफ्तार पकड़ लिया है और यही प्रतीत होता है कि इस लोकतंत्र के महापर्व में भाजपा के कई प्रत्याशी इस गाने को अपनी जनसभाओं में बजाते हुए भी नज़र आ सकते हैं । इस वीडियो सॉन्ग में महंत जी ने नरेंद्र मोदी के विजनरी होने के साथ साथ प्रभु श्रीराम के एक रूप में वर्णित किया है और वहीं उन्होंने योगी आदित्यनाथ जी को हनुमान के रूप में पेश किया है । महंत जी के गाये इस वीडियो सॉन्ग में अब अयोध्या के बाद मथुरा की ओर ध्यान आकृष्ट करने की बात भी की गई है और यह भी बताया गया है कि सत्ता में मोदी जी के पुनरागमन को लेकर सारी दुनिया आश्वस्त है ।
MBD Music world यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई इस वीडियो सॉन्ग को कलमबद्ध किया है निर्मल ने जिसे संगीत से सजाया है बबन विष्णु ने। महंत बृजमोहन दास जी महाराज द्वारा निर्मित इस वीडियो सॉन्ग को खुद अपने आवाज़ में पिरोया है संत बृजमोहन दास जी महाराज ने । वीडियो एलबम की जानकारी फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया।

अर्शिन मेहता- सनोज मिश्रा की फिल्म  ''द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल'' 27 अप्रैल को रिलीज़ होगी          मुंबई 6 अप्रैल 2024 । आज...
10/04/2024

अर्शिन मेहता- सनोज मिश्रा की फिल्म ''द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल'' 27 अप्रैल को रिलीज़ होगी

मुंबई 6 अप्रैल 2024 । आज मुंबई के अँधेरी वेस्ट इस्थित कंट्री क्लब वीरा देसाई रोड में बॉलीवुड फिल्म ''द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल" का एक संवाददाता सम्मेलन फिल्म के टीम के साथ आयोजन किया गया इस औसर पर फिल्म के सभी टीम उपस्थित थे । मुम्बई में इनदिनों बॉलीवुड फ़िल्म ''द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल'' को लेकर काफी चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं । इस फ़िल्म का सेंसरशिप तो हो चुका है लेकिन सेंसर बोर्ड इस फ़िल्म को रिलीज करने के लिए सर्टिफिकेट नहीं दे रहा है। निर्माता - निर्देशक सेंसर बोर्ड के चक्कर लगा लगाकर थक गए लेकिन सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी या उनकी टीम से कोई भी इस फ़िल्म को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में इस फ़िल्म को बनाने में निर्माता के करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है ।

इसी मुद्दे को लेकर मुम्बई में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है जिसमे फ़िल्म ''द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल'' की पूरी टीम मौजूद थी। इस फ़िल्म के बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्माता वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह कहते हैं कि हमने तो एक सच्ची घटनाओं पर आधारित सिर्फ फ़िल्म बनाई थी उसके लिए भी हमारे ऊपर पाकिस्तान के करांची स्थित एक आतंकवादी संगठन जामिया दारुल उलूम ने फतवा जारी कर दिया है और फ़िल्म रिलीज ना करने की धमकी दिया हुआ है , बताइए कि भारत मे फ़िल्म बनाने और रिलीज कराने के लिए क्या अब पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों से इजाज़त लेनी पड़ेगी ? हम क्या अब यही समझें कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन के लोग चला रहे हैं ? क्योंकि फ़िल्म को रिलीज होने से उनको ही दिक्कत है और यहां पर ममता बनर्जी की सरकार रिलीज नहीं करने दे रही है । तो फिर इन आतंकवादियों से रिश्ते को क्या समझा जाये ? क्या हमारे देश मे सिर्फ वामपन्थी विचारधारा वाले लोगों के लिए ही अभिव्यक्ति की आज़ादी और सिनेमैटिक लिबर्टी मिलती है ? क्या इस सिनेमैटिक लिबर्टी और भिव्यक्ति की आज़ादी पर हम इंडिपेंडेंट लोगों का कोई अधिकार नहीं है ? क्या हमें समाजिक कुरीतियों को उजागर करने के लिए भी अब प्रताड़ित किया जाएगा ? इस फ़िल्म के जरिये हुए हमारे अब तक के नुकसान की भरपाई कौन करेगा ? यदि पश्चिम बंगाल में सबकुछ सही चल रहा है तो ममता सरकार हमारी फ़िल्म रीलीज क्यों नही होने देती ? ममता बनर्जी की सरकार हमारी टीम के पीछे हाथ धोकर क्यों पड़ी हुई है ? क्या हमने फ़िल्म बनाकर कोई अपराध कर दिया है ? ममता सरकार कोई स्पस्ट कारण क्यों नहीं बता रही है ? यदि पश्चिम बंगाल में रोहिंग्याओं और बंगलादेशी घुसपैठियों की मदद ममता बनर्जी की सरकार नहीं कर रही है तो वो इस बात को सरेआम साबित क्यों नहीं करती ? वो हमारी फ़िल्म को बिना रीलीजिंग के ही प्रोपेगैंडा फ़िल्म क्यों साबित करने पर तुली हुई हैं ?

फ़िल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के विषय वस्तु को लेकर बात करते हुए फ़िल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा काफी उत्साहित नजर आए । उन्होंने कहा कि हमने एक बेहद सत्य घटना पर आधारित फिल्म बनाई है जिसमें पश्चिम बंगाल में बढ़ रहे संगठित अपराध और टार्गेटेड हिंसा को हमने इंगित किया है ,अब ये बात तो उनको ही बुरी लग सकती है जो इनके पोषक हैं तो फिर हम क्या करें ? जब इस देश मे मिशन कश्मीर, हैदर, उड़ता पंजाब, कश्मीर फाइल्स, द केरला स्टोरी जैसी मुद्दे वाली फिल्में रिलीज हो सकती हैं तो हमारी फ़िल्म को रिलीज करने में क्या बुराई है ? हमने भी एक मुद्दा ही उठाया है, क्या हमने फ़िल्म में इंसानियत से परे कोई चीज दिखाई है ? क्या उन बाकी फिल्मों को स्पेशल दर्जा हासिल था ? हमें भी फ़िल्म रिलीज करने दिया जाए । मेरा यह फिल्म पूरी तरह बनकर तैयार है जो 27 अप्रैल को पुरे हिंदुस्तान में प्रदर्शित की जाएगी। जिस की सभी तैयारी की जा चुकी है।

फ़िल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के अभिनेता यजुर मारवाह कहते हैं कि इस फ़िल्म को लेकर वे खासे उत्साहित हैं, उनको पहली बार किसी सत्य घटना पर आधारित फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला है , हम इस फ़िल्म को करने के बाद से ही वे ऐसी घटनाओं के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हो गए हैं। फ़िल्म को अब तक रिलीज हो जाना चाहिए था। फ़िल्म की अभिनेत्री अर्शिन मेहता कहती हैं कि ऐसी फिल्में बार बार नहीं बनतीं । हमने अपने कैरेक्टर से काफी हद तक इंसाफ किया है , द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल वहां की सत्यता को काफी हद तक हूबहू परोसने का काम करेगी । हम इस फ़िल्म को फरवरी में ही रिलीज की प्लानिंग कर रहे थे ताकि देशभर से लोग फ़िल्म के बारे में देखकर अपनी राय देते , लेकिन अब सब चीजें तो हमारे बस में नहीं रहती न !? हमने अपने हिस्से का अभिनय तो कर दिया अब बस आशा में हैं की कब फ़िल्म रिलीज होगी ।

वसीम रिजवी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ''द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल'' के निर्माता वसीम रिजवी उर्फ़ जितेंद्र नारायण सिंह है , फिल्म के लेखक और निर्देशक सनोज मिश्र हैं। फिल्म के कलाकारों में अर्शिन मेहता , यजुर मारवाह, दीपक कंबोज ,अल्फिया शेख, गरिमा कपूर रीना भट्टाचार्य, गौरी शंकर, देव फौजदार, अनिल अंजुनिल, संजू सोलंकी, डा रामेंद्र चक्रवर्ती, दीपक सूठा, जितेंद्र नारायण सिंह, जनार्दन सिंह मयूर, अनुज दीक्षित, नीत महल जैसे मंजे हुए कलाकार है । फिल्म के सह निर्माता क्षत्रपाल सूर्यवंशी, संजय कुमार, और अर्जुन सिंह हैं। फ़िल्म के छायाकार सत्यपाल सिंह, संपादक रंजीत प्रसाद और संगीतकार ए आर दत्ता और पी आर ओ संजय भूषण पटियाला हैं ।

बसंती नवरात्रि में मातारानी के भक्तों और दर्शकों के लिए शुरू हुआ नया ओटीटी प्लेटफॉर्म आनन्दप्रज्ञा .!                   ...
10/04/2024

बसंती नवरात्रि में मातारानी के भक्तों और दर्शकों के लिए शुरू हुआ नया ओटीटी प्लेटफॉर्म आनन्दप्रज्ञा .!

पिछले दो दिनों से मातारानी के भक्तों में उत्साह की लहर है , हो भी क्यों नहीं उनका पवित्र बसंती नवरात्रि का पावन त्योहार जो शुरू हो गया है । इस बसंती नवरात्रि में मातारानी के भक्तों की पसन्द को देखते हुए एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म आनंद प्रज्ञा के नाम से शुरू हुआ है। आगे आने वाले समय मे नवदुर्गा मंत्रों से पूत -पवित्र “आनंदप्रज्ञा” शाश्वत धर्म और दर्शन का सहज ,सरल ओ टी टी प्लेटफ़ॉर्म साबित होगा । इसे मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म के आध्यात्मिक सहयोगी प्लेटफॉर्म के रूप में भी देखा जा रहा है । इस आनंद प्रज्ञा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक विषयों को लेकर ही कन्टेन्ट परोसे जाएंगे । इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की एक ही मंशा है कि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की भीड़ में एक साफ सुथरा आध्यात्मिक आस्वाद कराने वाला प्लेटफॉर्म दर्शकों को सहज ही उपलब्ध हो सके । जिसपर लोग अपनी धार्मिक भावनाओं को बखूबी अपने आत्मिक शांति और आनंद के रूप में अंगीकार कर सकें । आनंद प्रज्ञा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आगे आने वाले समय मे बड़े बड़े भजन, लोकगीत, और मनोरंजन के वो तमाम साधन मौजूद रहेंगे जिनसे समाज मे एक सकारात्मक माहौल का निर्माण हो सके और लोग आध्यात्मिक आनंद परोसने वाले प्लेटफॉर्म के रूप में आनंद प्रज्ञा को याद करें । नवरात्रि के पहले दिन से ही इस आनंद प्रज्ञा ओटीटी पर मातारानी की भक्ति स्वरूप सुंदर काव्य भजन और भक्ति आराधना शुरू हो चुके हैं और यह गति निर्बाध रूप से आगे भी जारी रहेगी । इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वर्तमान प्रस्तुति के बारे में अंजू भट्ट कहती हैं कि प्रज्ञा आनंदित हो तो जीवन स्वतः सुकृत: आनंदप्रज्ञा आपका आध्यात्मिक आनंद बन जाता है । आनंदप्रज्ञा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अभी शिव स्तुति काव्य, सनातन काव्य प्रवाह, श्रीगणेश काव्याभिव्यक्ति, रहस्याध्यात्म-काव्यस्तोत्रम जैसे धार्मिक -आध्यात्मिक आनंद की अभिव्यक्ति और इसके अलावा भी बहुत कुछ प्रसारित हो रहा है । "आनंदप्रज्ञा” समर्पण और कर्तव्य का मार्ग आध्यात्मिकता के साथ जोड़ने वाला माध्यम बनकर समाज को दिशा दिखाने का काम करेगा। आध्यात्मिक मंत्रों की मनमोहक प्रस्तुति , नवरात्र नवप्रबोध नवशक्तिमंत्रों से नवदुर्गा अर्चना के साथ आगे आने वाले समय मे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को मनोरंजन के रूप में अपने आराध्यों के भजन , कीर्तन के अलावा कई प्रकार के बेहतरीन कन्टेन्ट उपलब्ध कराए जाएंगे ।डॉ. अंजु भट्ट कहती हैं कि “ आनंदप्रज्ञा” के द्वारा क्यूरेटेड यह प्लेटफ़ॉर्म भारतीय ही नहीं वैश्विक धर्म,दर्शन से बहुआयामी आध्यात्मिक-आनंद के साथ अपने दर्शकों को एक संतुलित संतृप्ति की अनुभूति कराने में सक्षम होगा । यही शुभ कामना रखते हुए अपने प्रकाण्ड साहित्य, कला ,संगीत के विद्वानों के वंशज प्रोमोटर संजय भट्ट के सान्निध्य में पुरूषार्थ को तत्पर आध्यात्मिक आनंद में रची बसी प्रज्ञा की ओर समाज को उर्ध्वमुखी करने का यह उनका सद्प्रयास है।

Manoj Srivastava Manojnama
10/04/2024

Manoj Srivastava Manojnama

30/03/2024

आज मैंने किसी को नमस्कार किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
क्या भविष्य में मुझे उन्हें नमस्कार करना चाहिए। बताइए ना प्लीज़।

अभिनेता रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर अब हिंदुस्तान के साथ-साथ अमेरिका में भी रिलीज हो रही है 29 मार्च से।       भ...
19/03/2024

अभिनेता रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर अब हिंदुस्तान के साथ-साथ अमेरिका में भी रिलीज हो रही है 29 मार्च से।

भोजपुरी, हिंदी , तमिल , तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में बनी मल्टीलैंग्वेज फिल्म महादेव का गोरखपुर के रीलीजिंग की घोषणा हो गई है । मेगास्टार रवि किशन अभिनीत ये फ़िल्म आगामी 29 मार्च से एकसाथ देश विदेश में प्रदर्शन को पूरी तरीके से तैयार है । ऐसा पहली बार हुआ है कि मुख्यरूप से भोजपुरी में बनी किसी फिल्म को इतने बड़े व्यापक रूप में पैन इंडिया के साथ साथ विदेशों में भी रिलीज करने की तैयारी हो रही है । अभी हाल फिलहाल इस फ़िल्म को बिहार में 72 , उत्तरप्रदेश में 52, पश्चिम बंगाल और आसाम के 23 थियेटर में सिनेपोलिस द्वारा रिलीज किया जा रहा है , इस फ़िल्म की लोकप्रियता को देखते हुए फिल्मी क्रिटिक्स का कहना है कि अपने रीलीजिंग के समय तक यह फ़िल्म सम्भवतः 500 थियेटर में रिलीज हो सकती है , जिसकी प्लानिंग सिनेपोलिस द्वारा बड़े पैमाने पर की जा रही है। आप सभी ने इस दुनिया में पर्दे पर भगवान के भक्त तो बहुत देखे होंगे लेकिन असल ज़िन्दगी में किसी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर सरेआम खड़े होकर हर हर महादेव का उद्घोष करने वाले स्टार सिर्फ इकलौते रवि किशन ही हैं । रवि किशन फ़िल्म जगत से लेकर संसद भवन तक मे हर जगह अपने आराध्य को याद करते हुए जय जयकार करते रहते हैं। उसी शिवभक्त मेगास्टार रवि किशन की एक बहुप्रतीक्षित फ़िल्म महादेव का गोरखपुर अब थियेटर में व्यापक रूप से प्रदर्शित होने जा रही है । आगामी लोकसभा चुनावों में महादेव भक्त रवि किशन इसबार पुनः गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में भी हैं। इस फ़िल्म के बारे में बात करते हुए रवि किशन ने बताया कि गोरखपुर वास्तव में शिव जी की ही नगरी है और इस फ़िल्म में महादेव प्रभु की जिस तरह से भक्ति स्तुति की गई है वो अवर्णनीय है । फ़िल्म की पूरी शूटिंग गोरखपुर और आसपास के लोकेशन पर ही कि गई है । जिसमें महादेव की गोरखपुर के प्रति आस्था भी बखूबी दिखाई गई है । महादेव का गोरखपुर एक बेहद ही शानदार फ़िल्म बनी है और इसमें दर्शकों को भरपूर आनंद भी मिलेगा । ऐसा पहली बार ही हो रहा है कि किसी भोजपुरी फ़िल्म को रीलीजिंग के लिए इतना बड़ा बैनर सिनेपोलिस सामने आया है । इसे एक सकारात्मक संदेश और बेहतरीन पहल के रूप में भविष्य में देखा जाएगा।
रवि किशन की होम प्रोडक्शन रवि किशन प्रोडक्शन्स और वाया फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म महादेव का गोरखपुर के लेखक हैं साई नारायण जिनकी लिखी फ़िल्म का निर्देशन किया है दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर निर्देशक राजेश मोहनन ने । सिनेपोलिस द्वारा रिलीज की जा रही इस फ़िल्म के सेटेलाईट राइट्स जी टीवी नेटवर्क ने पहले ही खरीद लिया है । रवि किशन अभी संसद के साथ साथ फिल्मी बाजार में भी हॉट केक बने हुए हैं, अभी हाल फिलहाल उनकी कुछ प्रदर्शित फिल्मों/वेबसिरिज ने तहलका मचाया हुआ है । अभी उनके अभिनय में आमिर खान प्रोडक्शन की फ़िल्म लापता लेडीज और नेटफ्लिक्स पर रिलीज वेबसिरिज मामला लीगल है ने पब्लिक में जमकर सुर्खियां बटोरीं हैं । दोनों ही फिल्मों में रवि किशन के काम की जमकर तारीफ पब्लिक और फिल्मी क्रिटिक्स ने किया है । इसलिए भी दर्शकों को उम्मीद है कि यह फ़िल्म महादेव का गोरखपुर भी उनकी बेहतरीन फ़िल्म ही होगी और इसके प्रति भी लोगों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है । महादेव का गोरखपुर फ़िल्म के निर्माता हैं प्रितेश शाह और सलिल शंकरन , वहीं फ़िल्म के सह निर्माता हैं अरविंद सिंह, अमरजीत दहिया, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शंकर नारायण। इस फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं अरविंद सिंह, संगीत निर्देशन किया है अगम अग्रवाल और रंजिम राज ने । इस फ़िल्म के लाइन प्रोड्यूसर हैं अखिलेश राय । यह जानकारी रवि किशन के निजी पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दिया ।

मेरे मित्र भाई निशीथ जोशी के संपादन में देहरादून से नवोदय टाइम्स का उत्तराखण्ड संस्करण प्रारंभ हो गया। यह अत्यंत आनंद का...
18/03/2024

मेरे मित्र भाई निशीथ जोशी के संपादन में देहरादून से नवोदय टाइम्स का उत्तराखण्ड संस्करण प्रारंभ हो गया। यह अत्यंत आनंद का विषय है। इसके लिए हार्दिक बधाई❤️ Nisheeth Joshi

मित्रों यह श्रीनगर, कश्मीर के लाल चौक पर चुपके से खिंची गई तस्वीर है। अब वहाँ तिरंगा 🇮🇳 दिखाई देता है और चाहे जितनी तस्व...
14/03/2024

मित्रों यह श्रीनगर, कश्मीर के लाल चौक पर चुपके से खिंची गई तस्वीर है। अब वहाँ तिरंगा 🇮🇳 दिखाई देता है और चाहे जितनी तस्वीर खिचिये। जय हिन्द 🇮🇳

महात्मा गांधी संस्थान, मारीशस में संबोधित करते हुए। चित्र पुरानी है पर न भूलने वाला है ये पल।🙏।
04/03/2024

महात्मा गांधी संस्थान, मारीशस में संबोधित करते हुए। चित्र पुरानी है पर न भूलने वाला है ये पल।🙏।

दिल्ली में आज मित्रों ने ज़ोरदार स्वागत किया।
27/02/2024

दिल्ली में आज मित्रों ने ज़ोरदार स्वागत किया।

एआईआरएफ के शताव्दी वष के अवसर पर भारत सरकार द्वारा डाक टिकट होगा जारी          नई दिल्ली. 26 फरवरी 2024 आल इंडिया रेलवेम...
26/02/2024

एआईआरएफ के शताव्दी वष के अवसर पर भारत सरकार द्वारा डाक टिकट होगा जारी

नई दिल्ली. 26 फरवरी 2024 आल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन( एआईआरएफ) के शताव्दी वर्ष के अवसर भारत सरकार दिनांक 27 फरवरी 2024 को भारत सरकार द्वारा डाक टिकट जारी किया जायेगा।
आलं इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) के महामंत्री श्री शिव गोपाल मिश्र ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये बताया कि यह हमारे लिए बड़ा ही गोैरवपूर्ण है कि एआईआरएफ अपना ‘‘शताव्दी वर्ष‘‘ मना रहा है । 24 अप्रैल 1924 को आल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन (ए.आई.आर.एफ.) की स्थापना हुयी थी और 24 अप्रैल 2024 को यह फेडरेषन अपने 100 वर्ष पूर्ण कर रहा है।
महामंत्री श्री शिव गोपाल मिश्रा ने आगे बताया कि इस गौरवषाली और ऐतिहासिक क्षण के अवसर पर दिनांक 27 फरवरी 2024 को माननीय रेल, संचार एवं सूचना प्रौधोगिकी (आईटी) मंत्री, भारत सरकार, श्री अष्विनी वैष्णव जी द्वारा आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के ‘‘शताव्दी वर्ष‘‘ के अवसर पर ‘‘डाक टिकट‘‘, करनैल सिंह रेलवे स्टेडियम, बसन्त रोड, नई दिल्ली से जारी किया जायेगा जो एआईआरएफ के लिए एक गौरवषाली और ऐतिहासिक क्षण है।
उन्होने एआईआरएफ के इतिहास पर संक्षिप्त चर्चा करते हुये बताया कि आल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन (ए.आई.आर.एफ.) का यह 100 वर्शों का इतिहास संघर्शों से परिपूर्ण रहा है। स्व. श्री राय साहब चन्द्र्रिका प्रसाद , श्री मुकंन्द लाल सरकार श्री एन एम जोशी, श्री वी वी गिरी, श्री आई बी सेन, श्री जमुना दास मेहता, श्री वी वी गिरी , श्री एस गुरूस्वामी , श्री पीटर अल्वारिस , श्री जयप्रकाश नारायण , प्रोफेसर मधु दण्डवते ,श्री जार्ज फर्नाडीज ,श्री प्रिय गुप्ता , श्री जे पी. चैबे , श्री उमरावमल पुरोहित , श्री राखल दास गुप्ता जैसे महान नताओ ने एआईआरएफ के अध्यक्ष और महामंत्री के पद पर रहते हुये इसका सफल नेतृत्व किया है और कर्मचारियों की मांगांे के लिए अपना सर्वस्व जीवन न्यौछावर किया है। इन्ही महान नेताओ के बलबूते पर आज हम इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बन रहे है।
एआईआरएफ के अगुआई मे ही वर्ष 1960, 1968 और 1974 की ऐतिहासिक हडताले हुई । जिसका सफल नेतृत्व एआईआरएफ के हमारे महान नेताओ ने किया। वर्ष 1974 में रेल कर्मचारियों की जबरदस्त अनिष्चितकालीन हड़ताल का नेतृत्व भी एआईआरएफ के नेतृत्व में हुआ जिसने तत्कालीन देष की प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गाँधी की चूल हिला दी। आल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन का इतिहास, जहाॅ संषर्शो से परिपूर्ण है, वहीं उसकी उपलब्धियाॅ भी कोई कम नही है। रेल कर्मचारियों की छटनी पर रोक, वेतन पुर्ननिर्धारण, महंगाई भत्ता, बोनस, प्रोन्नतियों इत्यादि कूछ ऐसी सुविधाऐ है जो आॅल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेषन के संघर्ष का ही परिणाम है।
24 अप्रैल 2024 को हम अपने ‘‘शताब्दी वर्ष‘‘ का समापन समारोह कर रहे हैं और संघर्श की मशाल
को जो हमारे नेताओं, संघर्शषील कार्यकर्ताओं एवं बलिदानी साथियों ने आॅल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेषन (एआईआरएफ) के वर्तमान नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के हाथ में सौंपी है, उसे हम कभी बुझने नहीं देंगे।

स्मृति : मेरे परिवार के मध्य जो बुज़ुर्ग शख़्स बैठें हैं वह एक महान व्यक्तित्व के स्वामी थे। इन्हें कोटिशः नमन।यदि आप इन...
08/02/2024

स्मृति : मेरे परिवार के मध्य जो बुज़ुर्ग शख़्स बैठें हैं वह एक महान व्यक्तित्व के स्वामी थे। इन्हें कोटिशः नमन।यदि आप इन्हें जानते हैं तो कृपया नाम बताइये?

विनम्र श्रद्धांजलि-
14/01/2024

विनम्र श्रद्धांजलि-

अनूप जलोटा और दीपिका चिखलिया ''हिन्दुत्व'' लेकर आ रहे हैं मास्क टीवी ओटीटी पर .!                      " हिंदुत्व " यह सु...
13/01/2024

अनूप जलोटा और दीपिका चिखलिया ''हिन्दुत्व'' लेकर आ रहे हैं मास्क टीवी ओटीटी पर .!

" हिंदुत्व " यह सुनते ही जो आपके मन मस्तिष्क में पहला ख्याल आता है वही आपका हिंदुत्व के प्रति लगाव साबित करता है । इस हिंदुत्व के बल पर इस देश मे ना जाने कितने लोगों की रोजी रोटी भी चल रही है तो कोई इस हिंदुत्व को दिनरात अपशब्द बोलकर भी सुर्खियों में रहना चाहता है। इसी हिंदुत्व की असली ताकत को जनमानस के बीच लेकर आने का एक सार्थक प्रयास मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा किया गया है । जिसे जल्द ही दर्शकों तक पहुँचाया जाएगा। टीवी धारावाहिक रामायण से ''हिंदुस्तान'' के हर घर मे अपनी खास पहचान बना चुकी दीपिका चिखलिया उर्फ रामायण की सीता हिंदुत्व का अलख जगाने हर घर में जल्द ही दस्तक देने वाली हैं । आगामी कुछ दिनों में जल्द ही यह हिंदुत्व मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा । जिसमें दीपिका चिखलिया, अनूप जलोटा जैसी शख्सियतें हिंदुत्व की ताकत बताते हुए नज़र आएंगे ।

आमतौर पर हमारे देश भारत मे हिंदुत्व की बात करना भी कुछ लोगों को सांप्रदायिकता लगती है जबकि वही लोग दिन रात किसी अन्य धर्म की टोपी पहने अपने आप को सेक्युलर साबित करते रहते हैं । यह इस देश की विडंबना ही कही जाएगी कि जिस देश मे 110 करोड़ हिन्दू वास करते हैं उसी देश मे हिंदुत्व के बारे में बात करना अपराध कैसे हो गया यह भी समझ से परे ही है । अब इसी परिपाटी के टूटने का समय आ चुका है और हिंदुत्व अब हर घर मे शान से अपनी पहचान उजागर करने को तैयार है । इसी हिंदुत्व का अलख जगाने मशहूर भजन सम्राट अनूप जलोटा , रामानंद सागर की रामायण से घर घर माता सीता के रूप में हिंदुत्व का अलख जगा चुकी दीपिका चिखलिया बहुत जल्द ही मास्क टीवी ओटीटी पर प्रसारित होने वाले हिंदुत्व में नजर आएंगे ।

इस हिंदुत्व की बात करते हुए दीपिका कहती हैं कि हमने तो उस दौर में हर घर मे भगवान और हिंदुत्व को पहुंचाया था जिस दौर में भारत मे सेक्युलरिज्म चरम पर था। अब तो ख़ैर हालात भी उतने मुश्किल नहीं रहे । हमें गर्व होना चाहिए अपनी हिंदुत्व वाली संस्कृति पर। यह वसुधैव कुटुम्बकम वाली परंपरा है और हमें अपनी हिंदुत्व वाली परम्परा का निरंतर निर्वहन करते रहना है ।

इस हिंदुत्व के ट्रेलर में एक जगह अनूप जलोटा का सम्वाद सबको अपनी ओर आकर्षित करता है कि दुनिया मे बाकी धर्मों की छोड़ो ,जब हम हिन्दू हैं और यदि हम इस देश से निकाले गए तो यहाँ से विस्थापित होने के बाद क्या दुनिया मे दूसरा कोई दूसरा देश है जो हमें शरण दे सके ? जहाँ हम जाकर स्वेच्छापूर्वक रह सकें ? यह सवाल उन सबके लिए करारा तमाचा है जो यह कहते आये हैं कि हिंदुत्व की बात करना बेमानी है । इस मसले पर खुद अनूप जलोटा बताते हैं कि हाँ हमारे द्वारा फ़िल्म में बोला गया सम्वाद भले ही फिल्मी है लेकिन यह वास्तविकता में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना फ़िल्म में ।

फ़िल्म हिंदुत्व के निर्देशक करण राजदान ने एक सवाल के जवाब में बताया कि हमारे पास जब इस विषय को लाया गया तभी हमने निर्णय ले लिया था कि इस विषय पर हम दुनिया के सामने एक बेहतरीन फ़िल्म बनाकर लाएंगे । हिंदुत्व सिर्फ हमारी फ़िल्म नहीं है , यह 110 करोड़ हिंदुओं की पीड़ा और संवेदना है । जब हम अपने ही देश में हिंदुत्व की बात नहीं करेंगे तो क्या दुनिया के उन 56 देशों में जाएंगे जहाँ की काफिरों को उनका मजहब नहीं स्वीकारने पर सर कलम करने का फतवा जारी किया जाता है ? हिंदुत्व हमारी असली पहचान है , और इसे ज़िंदा रखना ही होगा ।

टैग प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म हिंदुत्व के निर्माता हैं चिरंजीवी भट्ट और अंजू भट्ट । इस हिन्दुत्व के निर्देशक हैं करण राजदान । फ़िल्म में श्वेता राज के लिखे गीत पर संगीत दिया है रवि शंकर ने ,जिन्हें सुरों में पिरोया है दलेर मेहदी, अनूप जलोटा, मधुश्री, दिव्या कुमार, और मास्टर सलीम ने । इस हिंदुत्व के कलाकार हैं, आशीष शर्मा , सोनारिका भदौरिया, अनूप जलोटा, दीपिका चिखलिया, गोविंद नामदेव । चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट बताती हैं कि बहुत अरसे बाद देश मे एक ऐसी फिल्म आ रही है जिससे कि हमारे पूरे समाज को गर्व होगा । इस देश मे सबकी बात होती आई है लेकिन कोई हिंदुत्व की बात नहीं करता था, अब हमारे देश मे हिदुत्व का सबसे बड़ा प्रतीक श्री राम का मंदिर भी बन रहा है और अब देश मे बहुत जल्द ही हर घर मे हिंदुत्व की भी बात होगी ।

म्यूज़िकल फ़िल्म माँ भवानी से फिर से फ़िल्मी जगत में धमाका करने आ रही हैं आम्रपाली दुबे।                          कहते है...
28/12/2023

म्यूज़िकल फ़िल्म माँ भवानी से फिर से फ़िल्मी जगत में धमाका करने आ रही हैं आम्रपाली दुबे।

कहते हैं कि जब इंसान के मन मस्तिष्क में तनाव होता है तो कई बार उसे दवाओं से नहीं बल्कि संगीत की धुन से आराम मिलता है , इसे शायद म्यूज़िकल थेरेपी भी कहते हैं । कुछ इसी प्रकार के ही संगीत बनाने वाले जब आपके किसी फ़िल्मी प्रोजेक्ट को अपना सर्वस्व सौंप कर समर्पित हो जाएं तो फिर क्या कहना!भोजपुरी फ़िल्म इतिहास में पहली बार प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता अभय सिन्हा, सबसे बड़े संगीतकार सह निर्देशक रजनीश मिश्रा और जानी मानी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की तिकड़ी एक नए म्यूज़िकल फ़िल्म में फिर से एक साथ नज़र आयेंगे। अभय सिन्हा इस फ़िल्म को प्रेज़ेनटर हैं, जबकि इसके निर्माता हैं पंकज तिवारी । फ़िल्म की शूटिंग आज से मड आइलैंड के ममता बंगलों में शुरू हुई है । "माँ भवानी" इस फ़िल्म के टाइटल से ही ये अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फ़िल्म अपने विषय में दैवीय शक्ति की उपासना कर रही है लेकिन वास्तव में इस फ़िल्म में क्या है यह तो सिर्फ़ अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है। हाई बजट की इस फ़िल्म की सबसे खास बात यह है कि इसके हर सीक्वेंस को संगीत के माध्यम से पिरोया गया है और इसके गीत संगीत को भी विशेष तौर पर हर सीन शॉट के हिसाब से ढाला गया है ।
यह पहली बार है की "यशी फ़िल्मस के बैनर तले किसी फ़िल्म में आम्रपाली दुबे लीड में अभिनय कर रही हैं। इसके बारे में बात करते हुए आम्रपाली दुबे कहती हैं कि मैं बहुत ही समय से यशी फ़िल्मस की किसी फ़िल्म को लीड करना चाहती थी, इस इंडस्ट्री का यह सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस है और अभय जी, पंकज जी इस इंडस्ट्री के सबसे पुराने मेकर्स में शुमार हैं, रजनीश जी एक बेहतरीन संगीतकार के साथ सबसे बड़े निर्देशकों में से एक हैं , इन्होंने लंदन से लेकर हिंदुस्तान तक कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है , इनके साथ काम करने का मौक़ा बहुत संघर्षों के बाद ही नसीब होता है और फिर हमें तो लीड करने का मौका मिला है, इसमें मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की पूरी कोशिश करूंगी। यह फ़िल्म मेरे फ़िल्मी कैरियर की सबसे बड़ी फ़िल्म साबित होगी।
आज से इस फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई में शुरू होने पर फ़िल्म के लेखक, निर्देशक व संगीतकार रजनीश मिश्रा कहते हैं कि हमने फ़िल्म के गीत संगीत का काम पूरा कर लिया था और यह चाहते थे कि साल के आखिर में कुछ बहुत बड़ा धमाका करें, तो इससे बड़ा अवसर और क्या हो सकता था। हम यशी फ़िल्मस की इस बड़ी सगीतमय फिल्म माँ भवानी की शूटिंग आम्रपाली जी के संग करना शुरू कर दिए हैं । आगे इस फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई में ही एक महीने तक चलने वाली है । हम पूरी फ़िल्म की शूटिंग मुंबई में ही करने वाले हैं । हम एक बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण करने जा रहे हैं जिसमें गीत संगीत के साथ बेहतरीन कॉन्सेप्ट पर फोकस किया गया है ।
विदित हो कि इस फ़िल्म की मेकिंग में करोड़ो रूपये खर्च होंगे , जहाँ एक तरफ बेहतरीन गीत संगीत बनाया गया है वहीं इस फ़िल्म में तगड़ा एक्शन भी आपको देखने को मिलेगा । एक संगीत प्रधान विषय, जिसमें एक बेहतरीन एक्शन का भी स्कोप हो और उसमें भी तगड़ा इमोशन का डोज़ हो ऐसी फ़िल्म भला कौन मिस करना चाहेगा ।
इस फ़िल्म को लेकर इस फ़िल्म के प्रेजेंटर निर्माता अभय सिन्हा कहते हैं कि हम एक ऐसी फ़िल्म बनाना चाहते थे कि जिसमें हमारी अभिनेत्री ही फ़िल्म को लीड करे लेकिन उसे महिला प्रधान जैसा टाइटल ना मिले। उसके लिए सालों की कड़ी मेहनत और रिसर्च के बाद इस कहानी को हमने फ़िल्म के लिए अप्रूव किया । आज हमारी इस फ़िल्म में अभिनेत्री ही सबकुछ है और आपको इस फ़िल्म को देखने के बाद अपनी संस्कृति पर गर्व होगा, यह लगेगा कि आप एक बेहतरीन कन्टेन्ट के साथ बेहतरीन मेकिंग वाली अच्छी भोजपुरी फ़िल्म का आनंद उठा रहे हैं । यह फ़िल्म ऐतिहासिक फ़िल्म होगी।
फ़िल्म मां भवानी के सारे राइट्स अपने प्री-प्रोडक्शन स्टेज में ही बिक चुके हैं। यह पहली बार ही है जब किसी भोजपुरी फ़िल्म के राइट्स प्री-प्रोडक्शन स्टेज में बिक चुके हों, क्योंकि यहां तो फ़िल्म बनने के कई कई सालों तक मेकर्स को उचित मूल्य नहीं मिल पाते। फ़िल्म माँ भवानी के निर्माता पंकज तिवारी ने बताया कि फ़िल्म में आम्रपाली दुबे के साथ स्मृति सिन्हा, अवधेश मिश्रा, अनिता रावत और खुशबू यादव भी अभिनय करते नज़र आएंगे। यह सारी जानकारी फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला द्वारा मुंबई से दी गयी है।

मित्र जहाँ भी हो तुम्हें कोटिशः नमन 🙏
25/12/2023

मित्र जहाँ भी हो तुम्हें कोटिशः नमन 🙏

स्वतंत्रता सेनानियों को कोटिशः नमन 🙏
19/12/2023

स्वतंत्रता सेनानियों को कोटिशः नमन 🙏

बॉलीवुड और भोजपुरी सहित कई भाषाओं में सैकड़ों फिल्में कर चुके मशहूर अभिनेता बृजेश त्रिपाठी का मुम्बई के कांदिवली में उनके...
18/12/2023

बॉलीवुड और भोजपुरी सहित कई भाषाओं में सैकड़ों फिल्में कर चुके मशहूर अभिनेता बृजेश त्रिपाठी का मुम्बई के कांदिवली में उनके निवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे लगभग 72 साल के थे और विगत 46 सालों से फ़िल्म जगत में सक्रिय थे । बृजेश त्रिपाठी ने अमिताभ बच्चन , शाहरुख खान , सलमान खान, रजनीकांत सहित तमाम बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया था। वह मूलतः उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हे अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शान्ति।।

प्रदीप पाण्डेय चिंटू और नीलम गिरी पर फिल्माया गया फ़िदा का आइटम नम्बर .!                   बनारस और आसपास के लोकेशन्स पर ...
02/12/2023

प्रदीप पाण्डेय चिंटू और नीलम गिरी पर फिल्माया गया फ़िदा का आइटम नम्बर .!

बनारस और आसपास के लोकेशन्स पर आजकल फ़िल्म फिदा की शूटिंग बड़े ही जोर शोर से जारी है, अभी कुछ दो तीन दिन पहले ही फ़िल्म का फाइट सीक्वेंस शूट किया गया था जिसमें बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री के जाने माने फाइट मास्टर एस मल्लेश ने एक्शन मास्टर का काम किया था । और अब इस फ़िल्म के गानों की शूटिंग की जा रही है । बीती रात फ़िल्म के आइटम नम्बर की शूटिंग की गई जिसमें अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिंटू के साथ मे अभिनेत्री नीलम गिरी के ऊपर बेहद ही प्यारा आइटम नम्बर शूट किया गया । इस गाने की कोरियोग्राफी सुप्रसिद्ध नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी ने किया है । अभिनेत्री नीलम गिरी ने बताया कि यह एक बेहतरीन फ़िल्म बन रही है और हमारे ऊपर फिल्माया गया गाना भी बहुत जबरदस्त बना है । चिंटू ने बेहद संजीदगी से इस फ़िल्म को निभाया है और आज जो गाना शूट हुआ उसमें कानू मुखर्जी ने बहुत बेहतरीन स्टेप के साथ हमलोगों को परफॉर्म कराया है । कुल मिलाकर निर्देशक दिनकर कपूर एक बेहतरीन फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं ।
रवि इंटरप्राइजेज के बैनर तले बन रही फिल्म फिदा के निर्माता हैं जनक शाह व निर्देशन कर रहे हैं दिनकर कपूर ( K.D ) । फ़िल्म फिदा का लेखन किया है वीरू ठाकुर ने , वहीं संगीत निर्देशन किया हैं राजकुमार पांडेय व गुणवंत सेन ने । फ़िल्म का छायांकन कर रहे हैं देवेंद्र तिवारी । प्रोडक्शन हेड हैं आशीष दुबे, कला पक्ष देख रहे हैं अमर गुप्ता ,लाइन प्रोड्यूसर हैं सिद्धांत सिंह । फ़िल्म फिदा आर्टिस्ट की बात किया जाए तो प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ संयोगिता यादव ,आरोही रावत ,नीलम गीरी , राजवीर सिंह राजपूत , सुशील सिंह, सन्तोष पहलवान, नीलम पाण्डेय , नमिता पांडे, विवेक सिंह ,सनी ओझा ,वैष्णवी चावला,स्वैगी सिंह राजपूत भी मुख्य भूमिका में हैं तथा बाकी सहयोगी कलाकर भी फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं । फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं ।

यश कुमार ने डिम्पल सिंह से कहा " देखो मगर प्यार से।               भोजपुरी फ़िल्म जगत के डायनेमिक स्टार यश कुमार की आगामी ...
02/12/2023

यश कुमार ने डिम्पल सिंह से कहा " देखो मगर प्यार से।

भोजपुरी फ़िल्म जगत के डायनेमिक स्टार यश कुमार की आगामी फिल्म देखो मगर प्यार से की शूटिंग कल उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूरी हो गई । लगभग 1 महीने से लखनऊ और इसके आसपास चली शूटिंग में एक खूबसूरत त्रिकोणीय प्रेम सम्बन्धों पर आधारित फिल्म का रैप अप कल सुबह ही हो गया। यश कुमार इस फ़िल्म में श्रुति राव व डिम्पल सिंह के साथ त्रिकोणीय प्रेम सम्बन्धों में उलझे हुए नज़र आएंगे। वैसे भी आमतौर पर यश कुमार लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं तो अब देखना यही है कि इस फ़िल्म में वे किस प्रकार के त्रिकोणीय प्रेम सबन्धों को उजागर करने वाले हैं ।
आलम ब्रदर्स द्वारा बन रही भोजपुरी फ़िल्म देखो मगर प्यार से का पोस्ट प्रोडक्शन का काम जल्द ही मुम्बई में शुरू होने वाला है । चूंकि फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में हो रही थी , इसलिए इस फ़िल्म में नावबियत की झलक भी आपको बखूबी देखने को मिलेगी । यश कुमार अभिनीत इस फ़िल्म में उनके को स्टार हैं श्रुति राव,डिम्पल सिंह, अनूप अरोरा,जय प्रकाश, नीलम पांडेय,विजय गोस्वामी, कादिर शेख, राज द्विवेदी,फारुख अंसारी,दिनेश लहरी, कलामुद्दीन, प्रभा यादव,भारत सिंह । रत्नाकर कुमार द्वारा प्रस्तुत फ़िल्म देखो मगर प्यार से के निर्देशक हैं महमूद आलम, यह फ़िल्म एक त्रिकोणीय प्रेम सम्बन्धो पर आधारित फिल्म है। यश कुमार को केंद्रबिंदु में रखकर लिखी गई कहानी इनके इर्दगिर्द ही घूमती रहती है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इस तरह की कहानी में निर्देशक यश कुमार को किस प्रकार से संतुलन दे पाते हैं। फ़िल्म देखो मगर प्यार से की कहानी लिखा है एस के चौहान व संदीप कुशवाहा ने, फ़िल्म के गीत जाहिद अख्तर प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं जिन्हें संगीतब्द्ध किया है प्रमोद गुप्ता ने । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफी किया है मण्डल ने ।
Sanjay Bhushan

एक प्रशिक्षित फाइटर की तरह एक्शन कर रहे हैं - प्रदीप पांडेय चिंटू।                 उत्तरप्रदेश के बनारस में इनदिनों फ़िल्...
01/12/2023

एक प्रशिक्षित फाइटर की तरह एक्शन कर रहे हैं - प्रदीप पांडेय चिंटू।

उत्तरप्रदेश के बनारस में इनदिनों फ़िल्म फिदा की शूटिंग जोर शोर से जारी है । बनारस के नवीन मंडी पहड़िया में फ़िल्म का फाइट सीन शूट हुआ । यहाँ के स्थानीय मेयर ने आज क्लैप शॉट के साथ शूटिंग की शुरुआत कराई । मेयर अशोक तिवारी ने बताया कि बनारस जैसे जगह पर फिल्मों की बहुतायत मात्रा में शूटिंग से यहां रोजगार के मौके बढ़े हैं और यहां के युवाओं में फिल्मों के प्रति सकारात्मक क्रेज बढ़ा है । प्रदीप पांडेय चिंटू द्वारा फाइट सीन की शूटिंग देखकर फ़िल्म के फाइट मास्टर एस मल्लेश ने कहा कि इसी तरह के युवाओं के द्वारा सकारात्मक फिल्मों के करने से युवाओं में कुछ नया कर गुजरने का जोश पनपता है । भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में चिंटू जिस गति से आगे बढ़ रहे हैं उससे आजकल के युवाओं को सीखना चाहिए । मल्लेश ने कहा कि उन्होंने दक्षिण भारत से लेकर हिंदी फिल्म जगत में कई बड़े बड़े अभिनेताओं से एक्शन कराया है , लेकिन इस मामले में युवा प्रदीप पांडेय चिंटू की लर्निंग पावर बहुत जबरदस्त है । चिंटू फाइट के हर सीक्वेंस को बेहद आसानी से समझ जा रहे हैं । हमें इनके साथ काम करके बहुत ही मजा आ रहा है । एस मल्लेश एक बहुत ही बड़े स्तर के एक्शन मास्टर हैं । उन्होंने हिंदी से लेकर दक्षिण भारत की कई बड़ी फिल्मों में अपने एक्शन से लोहा मनवाया है । उन्होंने बताया कि फिदा एक रोमकॉम फ़िल्म के साथ साथ एक्शन से भी लबरेज है । इस फ़िल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू एक त्रिकोणीय प्रेम सम्बन्ध में पड़े हैं जो कि फाइट का कारण बनता है । आजकल फ़िल्म फिदा के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग ही बनारस में चल रही है ।
रवि इंटरप्राइजेज के बैनर तले बन रही फिल्म फिदा के निर्माता हैं जनक शाह व निर्देशन कर रहे हैं दिनकर कपूर ( K.D ) । फ़िल्म फिदा का लेखन किया है वीरू ठाकुर ने , वहीं संगीत निर्देशन किया हैं राजकुमार पांडेय व गुणवंत सेन ने । फ़िल्म का छायांकन कर रहे हैं देवेंद्र तिवारी । फ़िल्म फिदा में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ संयोगिता यादव , आरोही, राजवीर सिंह राजपूत , सुशील सिंह, सन्तोष पहलवान, नीलम पाण्डेय , नमिता पांडे, विवेक सिंह , सनी ओझा , वैष्णवी भी मुख्य भूमिका में हैं तथा बाकी सहयोगी कलाकर भी फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं । फ़िल्म के प्रचारक Sanjay Bhushan संजय भूषण पटियाला हैं।

चांदनी सिंह और संजय पांडेय एक साथ दिखेंगे फ़िल्म हम नहीं सुधरेंगे" में।                      भोजपुरी फ़िल्म हम नहीं सुधरें...
23/11/2023

चांदनी सिंह और संजय पांडेय एक साथ दिखेंगे फ़िल्म हम नहीं सुधरेंगे" में।

भोजपुरी फ़िल्म हम नहीं सुधरेंगे इनदिनों मुंबई में पोस्ट प्रोडक्शन में है । फ़िल्म की डबिंग अभी शेष है, इसकी डबिंग का काम एडिटिंग के बाद अगले महीने मुंबई में ही किया जाएगा । फ़िल्म हम नहीं सुधरेंगे की शूटिंग उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार के साथ साथ पहाड़ियों और उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के आसपास भी की गई है । फ़िल्म एक रोमांटिक कॉमेडी की प्लॉटिंग पर बनी है जिसमें हास्य के साथ साथ रोमांस का तड़का भी भरपूर मात्रा में देखने को मिलने वाला है । फ़िल्म को अगले साल के शुरुआत में रीलीजिंग की तैयारी की जा रही है । इस फ़िल्म में भोजपुरी फ़िल्म जगत में काम करने वाले लगभग सारे हास्य कलाकारों ने एकसाथ काम किया है । इस फ़िल्म का कथानक इतना मजबूत बना है कि फ़िल्म में इतने सारे लोग हैं इसके बावजूद किसी को भी फ़िल्म में कम मौका नहीं मिला है । सबने अपनी क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल किया है और एक स्वस्थ मनोरंजन से भरपूर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म निकलकर जल्द ही सामने आ रही है ।
फ़िल्म निर्माता आनन्द रूँगटा के रूँगटा फ़िल्म प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फ़िल्म हम नहीं सुधरेंगे का निर्देशन किया है निर्देशक सुनील कुमार मांझी ने, इस फ़िल्म के संगीतकार हैं जाने माने संगीतकार ओम झा और मधुकार आनन्द है । फ़िल्म हम नहीं सुधरेंगे के कलाकार हैं चांदनी सिंह, संजय पांडे, लोटा तिवारी, मनोज टाईगर, केके गोस्वामी, माया, मधु, महेश आचार्य, प्रकाश जैश, संजय वर्मा, आनंद मोहन , सीपी भट्ट, कृष्ना सुधीर, वीआईवी विजेंद्र, सन्तोष श्रीवास्तव, सहित गोरखपुर के स्थानीय कलाकार गजेंद्र व प्रमोद चोखानी । भोजपुरी फ़िल्म जगत के सारे हास्य कलकारों को समेटे इस फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं ।

Address

15 A, Smart Village, Vinay Nagar, Krishna Nagar
Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Media Charcha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Media Charcha:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Lucknow

Show All