Awadh Darpan

Awadh Darpan news

ग्राम पंचायत सचिव अंकुर शर्मा के ग्राम सभा में होकर जमकर हो रहा है भ्रष्टाचार अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश इनके ग्राम सभा प...
23/04/2024

ग्राम पंचायत सचिव अंकुर शर्मा के ग्राम सभा में होकर जमकर हो रहा है भ्रष्टाचार

अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश

इनके ग्राम सभा पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय रहता है बंद

सामुदायिक शौचालय में एक भी सीट चालू नहीं तो कैसे रहेगी चालू

दो गांव का किया गया जमीनी पड़ताल

लगातार निकलता है पंचायत सहायक और केयर टेकर का मानदेय

सरकार लाख दावा करे कि भ्रष्टाचार को हम जड़ से खत्म करेंगे इसके लिए चाहे केंद्र सरकार हो या उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार हो लगातार प्रयास करती रहती है और समाचार के माध्यम से बताती भी है कि यह योजना जनता को इस तरीके से लाभ मिलेगा लेकिन सरकार के ही अधिकारी कर्मचारी सरकार को ऐसा लॉलीपॉप देते हैं कि सरकार भी नहीं समझ पाती है और आम जनता का कोई लाभ भी नहीं मिलता है और अगर कोई शिकायत भी करता है तो यही अधिकारी कर्मचारी शिकायतकर्ताओं को इतना परेशान कर देते हैं अनाप-शनाप रिपोर्ट लगते हैं जिससे शिकायतकर्ता थक हार कर बैठ जाता है।

हम बताने जा रहे हैं विकासखंड बसखारी के अंतर्गत एक ग्राम पंचायत सचिव अंकुर शर्मा है अगर उनके गांव का हाल देखिए तो सीधे-सीधे कोई भी कर सकता है यह ग्राम पंचायत सचिव सरकारी धन का सीधे-सीधे खुलेआम दुर्पयोग कर रहा है इसका जीता जाता उदाहरण आज जब मीडिया के द्वारा ग्राम सभा टंडवा दरब में पंचायत भवन का हाल देखा तो पोल खुल गया इससे पहले बता देना चाहते हैं इनके दूसरे ग्राम सभा का बहुत बार पोल खुला लेकिन सहायक विकास अधिकारी पंचायत जगदंबा प्रकाश शुक्ला इनका हमेशा बचाव करते आए हैं शिकायत करने पर भी अंकुर शर्मा के बचाव करने में नंबर एक अधिकारी है जब ग्राम सभा के पंचायत भवन पर देखा गया तो सबसे पहले चारों तरफ गंदगी का भरमार मिला इसके लिए जब सफाई कर्मी से बात किया गया तो सफाई कर्मी ने फोन वार्ता पर बताया कि जब पंचायत भवन पंचायत सहायक द्वारा कभी पंचायत भवन खोला नहीं जाता है तो सफाई कैसे करेंगे हम ग्राम सभा के अन्य भागों में सफाई करते हैं और जब पंचायत सहायक द्वारा फोन पर बात किया जाए तो उन्होंने तबीयत खराब होने का बहाना बताया कि हम लगाकर हाजिरी लगाकर चले आती लेकिन वहां पर कोई भी देख सकता है कोई भी कह सकता है की पंचायत भवन कभी खुलता नहीं है इसका जीता जागता उदाहरण जब पंचायत भवन के चारों तरफ कैमरा घूमाकर देखा गया तो किसी कमरे में नमामि गंगे द्वारा संचालित योजना का सामान पड़ा मिला तो किसी कमरे में डेस्कटॉप धूल चाटती हुई नजर आई तो किसी कमरे में कूड़े का अंबार मिला , इससे कहां जा सकता है पंचायत भवन कभी भी खुलता ही नहीं।
जब इसी ग्राम सभा के मैं दी घाट पूर्वा में सामुदायिक शौचालय देखा तो वह पर भी भ्रष्टाचार का अंबार मिला सामुदायिक शौचालय पर पर सफाई होती ही नहीं और सफाई का कोई मतलब ही नहीं है क्योंकि सामुदायिक शौचालय पर एक भी सीट चालू नहीं है पर अब यही भ्रष्टाचार का खेल चालू होता न पंचायत भवन को खोला जाता है और न ही सामुदायिक शौचालय को खोला जाता है परन्तु दोनों ही स्थानों अंकुर शर्मा द्वारा मानदेय बराबर दिया जा रहा है और इसके बारे में सहायक विकास अधिकारी पंचायत से कितना भी शिकायत किया जाए मानो उनको कुछ सुनाई नहीं देता।

और इन्ही ग्राम पंचायत सचिव के दूसरे ग्राम सभा शंकर पुर विशुनपुर पंचायत भवन पर जाकर देखा यह भी बंद मिला इस सब बातों को जानने के अंकुर शर्मा से फोन पर जानना चाहा तो उनका फोन ही नहीं उठा, यह नई बात नहीं है शायद 100 बार घंटी बजने के बाद इनसे बात हो जाए आमजनता जिलाधिकारी से बात कर सकती है फोन पर परन्तु पंचायत सचिव अंकुर शर्मा से बात करना सम्भव नहीं है

23/04/2024

सरकारी धन का ऐसा लूट देखा है क्या

23/04/2024

यह है मोदी जी के विकास का नमूना किस तरीके से सरकारी नौकर आदेश को दिखाते अंगूठा

20/04/2024

जीवनरक्षक एम्बुलेंस का कारनामा जिसे सुनकर हैरान हो जाएंगे

20/04/2024
एंबुलेंस के भ्रष्टाचार का नया खुलासा ऊपर वाले ही करवाते हैं भ्रष्टाचार अपने बचने के चक्कर छोटी मछलियों को खा जाती बड़ी म...
20/04/2024

एंबुलेंस के भ्रष्टाचार का नया खुलासा ऊपर वाले ही करवाते हैं भ्रष्टाचार

अपने बचने के चक्कर छोटी मछलियों को खा जाती बड़ी मछलियां

प्रोग्राम मैनेजर अमित वर्मा ने अपने ही कम्पनी पर लगाया आरोप 2017 के पहले होता था फर्जी वाड़ा

सरकार लाख दावा करें हम भ्रष्टाचार मुक्त समाज और देश बनायेंगे यही डबल इंजन के सरकार का दावा है परन्तु सरकार का दावा लगभग हर सरकारी विभाग में फेल होता है लेकिन आज हम ऐसे भ्रष्टाचार को आपके सामने बताने जा रहे हैं जिस पर लोगो की नजर कम पड़ती है और भ्रष्टाचार में सबसे तेज है बताना चाहते आमजनता की नजर एक चीज पर जरूर जाती होगी पूरे उत्तर में देखा जा सकता है हल्ला मचाती हुई 102 और 108 नम्बर की गाड़ियां यह एक इमरजेंसी सेवा की गाड़ी जिसका नाम है एंबुलेंस और यह मरीजों और दुर्घटना ग्रस्त हुए आमजन के लिए बलिदान साबित होता है।

परन्तु उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर में में कार्यरत जी वी के कम्पनी मानक की धज्जियां उड़ाकर फर्जी मरीजों को ढोकर अर्थात कहा जाए तो बिना मरीज गाड़ी खाली दौड़कर प्रतिकेश सरकार से अच्छा वसूली करती है।
बताना चाहते हैं पिछले दो दिन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी में दो एम्बुलेंस बिना मरीजों के गाड़ी दौड़ाते हुए मीडिया की निगाह में हैं और न्यूज चलने के देखा जा रहा है एकाएक रोड से शोर मचाने वाली एम्बुलेंस रोड से गायब हो गई हां कभी कभार कोई एम्बुलेंस रोड पर आ जा रही है इसको देखा जाए तो जिलाधिकारी को संज्ञान में लेना चाहिए कि वर्षों से लगातार बेतहाशा मरीज को ढोने वाली गाड़ी न्यूज चलने के बाद कम क्यों हो गयी क्या न्यूज चलने से मरीजों की संख्या में कमी या मारपीट दुर्घटना में कमी आ जाती है अगर न्यूज चैनल से ऐसा होता है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन यह जांच का विषय है।

इसके बारे में जब एम्बुलेंस संचालक के जिले स्तर के अधिकारी विनोद मिश्रा और प्रोग्राम मैनेजर अमित वर्मा से बात की गयी तो ये सब बसखारी आकर जांच करने की बात करते हैं और बोलते हैं जांच के समय मीडिया भी उपलब्ध रहेगी लेकिन दो दिन से यह अधिकारी मीडिया को लालीपाप दिखा रहे हैं और अभी तक बसखारी नहीं पहुंचे और अब प्रोग्राम मैनेजर अमित वर्मा कह रहे हैं हमने शासन को रिपोर्ट भेज दिया कार्य वाही होगी यह बात जब मीडिया उनके आफिस में पहुंचती है तब बताते हैं और फोन पर आने का वादा विनोद मिश्रा बराबर करते हैं कुल मिलाकर कहा जाए यह ज़िले स्तर के बड़े अधिकारी अपना सर बचाने के लिए कर्मचारियों पर कार्यवाही कर सकते हैं जबकि ऐसा अंदेशा लगाया जा इसमें कहीं न कहीं बड़ा भ्रष्टाचार है इसका दावा खुद प्रोग्राम मैनेजर अमित वर्मा बात बात में उगल दिए इसकी चर्चा हम अंत में करते हैं।
उससे पहले बताना चाहते हैं जब पहले दिन में एम्बुलेंस मीडिया के चपेट में आयी में आई तो जिलास्तरीय कर्मचारी विनोद मिश्रा द्वारा फोन पर बार बार कहा जाता है आप का कोई काम रहेगा तुरंत होगा किसी के नौकरी के पीछे क्यों पड़े है आप इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं न कहीं खाली दौड़ाने की जानकारी विनोद मिश्रा को रहता था तभी तो इतनी बड़ी ग़लती पर अपने कर्मचारी को बचा रहे हैं दाल में कुछ काला लगता है।
यह तो बात विनोद मिश्रा की थी अब बात कर रहे हैं प्रोग्राम मैनेजर अमित वर्मा से इस पर बात किया गया उनके आफिस में पहुंचकर तो पहले जबाब देने से बच रहे हैं परन्तु कहा गया है सच्चाई बहुत देर तक नहीं छिप सकती है और अमित वर्मा ने बातों बातों में यह बता ही दिया 2017 के पहले भारी मात्रा में स्पैम अर्थात फर्जी बाड़ा होता है यह कोई छोटे कर्मचारी नहीं है कंपनी के एक बहुत बड़े कर्मचारी हैं अगर इनकी बात को सरकार संज्ञान में ले तो एक जिले में नहीं पूरी कम्पनी पर 2017 के पहले हुए कार्यों का सरकार द्वारा किसी एंजेसी से निष्पक्ष जांच करनी चाहिए

पर बात यहीं नहीं खत्म होती है अगर 2017 के पहले यह कम्पनी स्पैम अर्थात फर्जी वाड़ा कर सरकार से पैसा वसूल करती थी तो क्या अब नहीं करती होती है कोई यह बताएं जो वर्षों दाल के साथ देशी के साथ रोटी लगातार खाया हो तो क्या वह एकाएक रोटी और नमक से पेट भर जाता होगा यह भी सवालों के घेरे में है

लेकिन किसी भी जांच में छोटे कर्मचारी फंसते हैं लेकिन कंपनी के इस बड़े कर्मचारी का बयान पूरे कम्पनी को हिला सकता है।

19/04/2024

चुनाव जीता तो हाथ तोड़ कर रख दूंगा क्या बोल गये मनीष कश्यप

हर महीने करोड़ो का चुना लगाता है एंबुलेंस विभाग अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश सरकार लाख दावा करें देश और समाज भ्रष्टाचार से ...
19/04/2024

हर महीने करोड़ो का चुना लगाता है एंबुलेंस विभाग

अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश

सरकार लाख दावा करें देश और समाज भ्रष्टाचार से मुक्त और सुरक्षित समाज बनाने की कोशिश करेंगे परन्तु सरकारी विभाग हमेशा सरकारी धन का दुरपयोग करती नजर आ रही है और समय-समय पर समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर चलती रहती है परन्तु आज एक ऐसे मामलों पर चर्चा करने जा रहे हैं जिस पर अभी किसी की नजर पड़ी ही नहीं

हम बात करने जा रहे हैं स्वास्थ्य सुविधा के बारे में , स्वास्थ्य सुविधा के महकमा को दूसरा मंदिर और उसके कर्मचारी को धरती का दूसरा भगवान माना गया है परन्तु जब मंदिर और उसमें निवास कर रहे भगवान जब अपने पद और पावर का दुरपयोग करने लगे तो पूजा करने वालों की क्या गति होगी यह तो समय बताएगा

बताना चाहते हैं कि सरकार एंबुलेंस सेवा 108और 102 जनता की भलाई के लिए संचालित कर रही है विगत दिनों सूत्रों से जानकारी मिली एंबुलेंस में महाघोटाला का हो रहा है और एंबुलेंस फर्जी मरीज ढोती है क्योंकि आंतरिक सूत्रों से पता चला कंपनी वालों को एक मरीज को अस्पताल लाने पर मोटी रकम मिलती है इसलिए एंबुलेंस कंपनी फर्जी फोन करवाकर फर्जी मरीज अस्पताल लाते हैं।

इसके मद्देनजर नजर विकास खंड बसखारी के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पर नजर रखना गया तो सच्चाई का पर्दाफाश हो गया और आंतरिक सूत्रों की खबर सही साबित हुई बताना चाहते हैं लगभग 11 बजे एक एंबुलेंस बसखारी अस्पताल से निकली और जब उसका पीछा किया गया तो वह एम्बुलेंस अस्पताल में खसरों पुर गांव पहुंचती है और 5 मिनट रूकने के तुरंत बाद अस्पताल के लिए वापस रवाना हो जाती है जब अस्पताल पर मेडिकल टेक्नीशियन से जब पूछा जाता है कि तो वह पहले बोला एंबुलेंस का प्रचार करने गए थे फिर बात पलटी मारता है बोला कल गाड़ी पंचर हो गई थी आज स्टेपनी लाने गये थे जबकि उस रूट पर कोई पंचर की दुकान है ही नहीं।

जब इस मैटर पर जी वी कम्पनी के एम्बुलेंस संचालक जिला प्रभारी से बात चीत की गई तो उनका सिर्फ एक ही जबाब किसी की नौकरी नहीं खानी चाहिए पर सवाल यह उठता प्रति मरीज हजारों का सरकारी धन लूटना कहा तक जायज़ है और कब पड़ेगी इस पर योगी जी की नजर।

19/04/2024

Ambulance कर्म चारियो की क्या मजबूरी फर्जी मरीज ढोने की पार्ट २
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाय जिससे दिमाग खुल जाए

18/04/2024

Ambulance कम्पनी कैसे चोरी करती है

17/04/2024

सलमान खान के घर पर फायरिंग को लेकर बड़ी खबर

10/04/2024

मोदी देश के सुरक्षा की गारंटी देता है

10/04/2024

आपस में झगड़ते हैं पर मोदी को रोकेंगे

10/04/2024

यह चुनाव नये भारत निर्माण का मिशन है नरेंद्र मोदी

10/04/2024

नवरात्र के अवसर पर मोदी ने कांग्रेस क्या कहा

09/04/2024

कांग्रेस का घोषणा पत्र || न्याय पत्र हिंन्दुस्तान के बारे में राहुल गांधी ने क्या कहा वीडियो पसंद आने पर लाइक शेयर एवं फालो अवश्य करें

09/04/2024

मोदी ने कांग्रेस को कड़वा करैला क्यों बोला

09/04/2024

Congress समस्या की जननी है - नरेन्द्र मोदी

08/04/2024

पत्रकार मनीष कश्यप ने अपने चुनावी क्षेत्र में रैली किया ऐसा जनसैलाब उमड़ा जिसको देखकर बड़ी बड़ी पार्टी के मुखिया नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी भी स्तम्भ रह जायेंगे वीडियो पसंद आने पर लाइक शेयर एवं फालो अवश्य करें

08/04/2024

कौंधो साधू आ फकीर नाही ठगवा बा हो लोकगायिका नेहा सिंह राठौर का गीत के माध्यम से मोदी पर निशाना वीडियो पसंद आने पर लाइक शेयर एवं फालो अवश्य करें

08/04/2024

देश के हर गरीब का सशक्तिकरण बीजेपी सरकार की प्राथमिकता - नरेन्द्र मोदी

07/04/2024

ज्योतिबा फुले नगर में आटो चालक का नामांकन रद्द हुआ बेकाबू

07/04/2024

BJP ELECTION KA MATCH Fix करने में जुटी नई दिल्ली में बोल दिए राहुल गांधी

07/04/2024

कुछ दल जनता का पैसा लूटना अपना खानदानी हक समझते हैं - Narendra Modi

05/04/2024

बिहार में यूट्यूब के धाकड़ पत्रकार मनीष कश्यप निर्दल प्रत्याशी के रूप में सब पर भारी पड़ सकते जैसा है चुनावी अंदाज

02/04/2024

सरकारी आफिस में बसे चोरों की सेलरी कहा से आती

सरकार के कोष में हुई सूरमा की कमी अधिकारियों को बढ़ रहा अंधापन अम्बेडकर नगर अम्बेडकर नगर अर्ध सूर्य ग्रहण की चपेट में आम...
28/03/2024

सरकार के कोष में हुई सूरमा की कमी अधिकारियों को बढ़ रहा अंधापन

अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर अर्ध सूर्य ग्रहण की चपेट में आम नागरिक अढ़ैया की चपेट में

पूर्ण सूर्यग्रहण लगते ही आम नागरिक पर चढ़ सकता साढ़े साती

देश में आचार संहिता लागू हो चुका और देश का हर प्रत्याशी अपने आप को सांसद समझेगा जब तक परिणाम घोषित न हो जाए और बड़े बड़े वादे करेगी परन्तु जो नियम कानून पहले से लागू है और प्रत्येक जन प्रतिनिधि उसका उपयोग कर आम जनमानस को लाभ दिला सकता है उस पर कोई ध्यान नहीं देता

सबसे पहले चर्चा करते हैं सरकारी कोष में हुई सूरमा की कमी अधिकारियों में बढ़ रहा है अन्धापन सुनकर अजीब जरूर लग रहा है परन्तु यह पूरी तरह से हकीकत में पूर्व वर्ती सरकार ने जनता को न्याय दिलाने के जनसुनवाई पोर्टल का संचालन किया था परन्तु अधिकारी अपने कर्मचारियों को बचाने के लिए अंधे हो गए हैं शिकायत कुछ और निस्तारण कुछ यह तो सामान्य मामला हो गया है यह कर्मचारी और अधिकारीयों की मिली भगत होता है ऐसा लगता है मानो अधिकारी और कर्मचारी सरकारी पैसा लूटने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं वर्ना यह सब पढ़ लिखकर आये होते तो अप्लीकेशन को पढ़ क्यों नहीं सकते हैं और इनका अंधापन यहां तक बढ़ गया शिकायत कोई और करे निस्तारण किसी और के नाम कर देते हैं ऐसा मामला विकास खंड बसखारी के सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने ऐसा कर दिखाया गांव के कुछ विकास को लेकर विकास खंड के जैनुद्दीन पुर निवासी ने शिकायत किया और सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने दूसरे को शिकायत कर्ता बताते हुए निस्तारण दूसरे के नाम कर दिए।
सवाल यह उठता है जिस तरीके गुड़ों बदमाशों को तहस नहस करने के लिए योगी जी का बुलडोजर चलता है क्या सरकारी नीति में ऐसा कोई सूरमा नहीं बना है जो इनके अंधे रुपी आंखों में लगा दिया जाए।

इस तरह अम्बेडकर नगर इस समय उत्तर प्रदेश में अर्ध सूर्य ग्रहण लग गया है यहा के अधिकारी कर्मचारी लूटने लूटाने में इतने मस्त हो गये जनता जाये भाड़ में पहले हो अपना जेब गरम यहां तक जब मामला ज्यादा उलझ जाता है यह अधिकारी शिकायत कर्ता से मिलना मुनासिब नहीं समझते और शिकायत कर्ता के नाम खुद हस्ताक्षर कर शिकायत को निस्तारण कर पाला झाड़ लेते लेकिन कहा गया है एक सच को छुपाने के लिए हजारों झूठ बोलना पड़ता है ऐसा निस्तारण करना सहायक विकास अधिकारी पंचायत बसखारी को भारी फिर भी विजय सहायक विकास अधिकारी को हो गयी क्योंकि सरकार के सूरमा की कमी है मामला यहीं शान्त नहीं होती तो जनसुनवाई के माध्यम के मामला का प्रति जिलाधिकारी तक पहुंचती है और जांच जिला पंचायत राज अधिकारी को मिलती हैं और जिले में अर्ध सूर्य ग्रहण के कारण एक बार फिर से असत्य की होती है और शिकायत कर्ता का फर्जी हस्ताक्षर करने वाले साफ साफ बच जाते है

परन्तु बताना चाहते इन सब मामलों को एक बार पुनः जनसुनवाई पर शिकायत की जा चुकी है हो सकता है आदर्श आचार संहिता लागू होने ने इन सब अधिकारियों कै आंखों में सूरमा पड़ गया हो।

अगर इस तरीके से चलता है उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में आम जनमानस के सरकारी अधिकारी शनि की साढ़ेसाती के रूप में लग जायेगा और अम्बेडकर में जनसुनवाई पूरी तरीके से फ्लॉप हो जायेगी इसलिए इनको सूरमा की जरूरत है यही अधिकारी अगर कोई ग़लत शिकायत कर दे कानूनी नोटिस भेजते हैं और मानहानि के मुकदमे तक पहुंच जाते हैं लेकिन फर्जी हस्ताक्षर जब अधिकारी करते हैं तो उच्च अधिकारी बचाते क्यों है इस जिले में एक कहावत लागू होती है अंधेरी नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा

27/03/2024

मोदी जी नमामि गंगे योजना का बदल कर रखा जाए जग नाशिनी

जल्द ही होगा नमामि गंगे परियोजना का जमीनी पड़ताल

चुनाव सर आ गया आचार संहिता भी पूरे भारत में लागू हो और सब बड़े नेता अपने कार्यों की बखान कर सत्ता में आने की कोशिश करेंगे और जहां तक सम्भव है इसमें सबसे आगे भारतीय जनता पार्टी होगी और बीजेपी में सबसे आगे रहने की सम्भावना है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्योंकि अपने पिछले कार्यकाल में हुए कामों के बल पर दुबारा सत्ता पाने की कोशिश में रहेंगे लेकिन क्या मोदी जी की योजना जनता तक सीधे मिल रही है इसका जवाब होगा हां और न दोनो।
बात कर उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले के बहुत जोर शोर से चल रही हर घर जल और परियोजना का नाम है नमामि गंगे इस परियोजना का नियम है जमीन में पाइप डालते समय जो अन्य विभागों की सरकारी सम्पत्ति का नुक़सान हो उसको नमामि गंगे परियोजना द्वारा ठीक कराया जाए इसका पूर्व में जिलाधिकारी ने आदेश भी जारी किया था परन्तु नमामि गंगे के कर्मचारी केवल लूटने में व्यस्त हैं क्योंकि अगर ग्राम स्तर पर देखा जाए सड़क तोड़ कर ,रोड तोड़कर जमीन के अंदर जल का पाइप डाला गया और ज्यादा भागो रोड चकरोड जो पाइप डालते टूट गया उसको ठीक नहीं किया जा रहा है जहां पर शिकायत होती है वहा पर कुछ सुधार जरूरी हो जाता है परन्तु सबको शिकायत करने की जानकारी न होने से यह योजना लोगों के लिए मुसीबत बन रही।

कुछ जगहों पर ऐसा भी मिला करोड़ों की लागत से टंकी का निर्माण हो रहा है उसमें भी घटिया इंटों का प्रयोग हो रहा यह बात काम करते मिस्त्री खुद बताते हैं
इतना ही नहीं पाइप लगाते समय आंख मूंदकर कर खोदाई करने वाले बहुत से गांवों का वाइ फाई केवल भी काट दिए हैं जिससे कमी महीनों से इंटरनेट सुविधा बंद है।
जल्द ही नमामि गंगे योजना का पड़ताल जारी होगा और नमामि गंगे योजना का हकीकत जनता के सामने होगा।

22/03/2024

उत्तर प्रदेश का यह अधिकारी सबसे निराला है योगी जी को ठेंगा दिखाता है

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Awadh Darpan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Awadh Darpan:

Videos

Share

Category


Other Media in Lucknow

Show All