krc records bhojpuri

krc records bhojpuri krc records

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...फिल्म बनाएं और अनुदान पाएं, 2 से लेकर 4 करोड़ रू तक देगी  बिहार सरकार  *मुख्यमंत्री नीतीश ...
20/07/2024

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...फिल्म बनाएं और अनुदान पाएं, 2 से लेकर 4 करोड़ रू तक देगी बिहार सरकार
*मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा अभय सिन्हा को बधाई तथा धन्यवाद , बिहार मे भी गूजेगा लाइट कैमरा एक्शन -शशि नाथ दुबे
पटना (टाइम्स लाइव न्यूज एजेसी) नीतीश कैबिनेट ने इंपा के अभय सिन्हा के प्रयास से फिल्म अनुदान पर महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगाई है. बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति-2024 की स्वीकृति दी गई है. इसके तहत फिल्म निर्माता को अनुदान दिया जाएगा. अनुदान के रूप में 2 करोड़ से लेकर 4 करोड़ तक की राशि दी जाएगी, जो पूरे देश में सबसे अधिक है. यानि बिहार फिल्म निर्माण को लेकर सबसे अधिक अनुदान देना वाला राज्य होगा.
यह अनुदान सभी प्रकार की फिल्मों के निर्माण जैसे फीचर फिल्म, वृत्त चित्र, टीवी धारावाहिक एवं ओटीटी के लिए दी जाएगी. इस नीति के तहत फिल्म निर्माताओं को बिहार में ही फिल्मों के आधिकारिक फिल्मांकन हिंदी एवं क्षेत्रीय भाषा में किए जाने पर वित्तीय सहायता दी जाएगी. फिल्म निर्माण एवं अनुदान भुगतान की प्रक्रिया को सुगम एवं पारदर्शी बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम का निर्माण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त फिल्म सरलीकरण प्रकोष्ठ (फिल्म फैसिलिटेशन सेल) का गठन किया जाएगा. जिसमें फिल्म उद्योग से जुड़े नामचीन लोगों को शामिल किया जाएगा. सरकार का मकसद है कि सूबे को फिल्म निर्माण के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित किया जाए. यहां की मनमोहक पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा सके. फिल्म जगत के लोगो ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार तथा इम्पा के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा ने धन्यवाद दिया,,
लखनऊ के पत्रकार तथा फिल्ममेकर शशि नाथ दुबे ने कहा कि इम्पा के अभय सिन्हा जी काफी समय से बिहार सरकार से फिल्म अनुदान हेतू प्रयास कर रहे थे दोनो को बधाई के साथ साथ धन्यवाद,अब बिहार मे भी गुजेगा कैमरा लाइट एक्सन, इससे बिहार के कलाकारों के साथ साथ सभी फिल्म मेकर को फायदा होगा,,

04/07/2024

अहं यानि ईगो व्यक्ति का सबसे खतरनाक शत्रु है। मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि हर व्यक्ति में अहं होता है, इसकी मात्रा कम या अधिक हो सकती है। यदि सूझबूझ से काम लिया जाए तो कोई भी समस्या हल हो सकती है लेकिन अहं का जवाब अहं से देने पर तिल का ताड़ भी बन जाता है। अहं की दीवार इतनी ऊंची होती है कि छोटी से छोटी बात या विवाद तूल पकड़कर आसमान की ऊंचाइयों को छूने लगता है।

22/06/2024

जब भी थोड़ा समय खराब आता है मतलबी लोग पहले दूर जाता है
अपने तो ताना मार आंखे दिखाता है,

18/06/2024

समय एक जैसा नहीं होता, थोड़ा परेशानी क्या आई अच्छे अच्छे को बदलते देखा,,
भगवान की कृपया से अच्छा हुया ,

Krc ग्रुप के पथ निर्माता बाबू जी, आज आप नहीं पर यादों में रहोगे, आप से कभी कुछ नहीं मांगा था, आज भी कुछ नहीं चाहिए, बस ज...
16/06/2024

Krc ग्रुप के पथ निर्माता बाबू जी, आज आप नहीं पर यादों में रहोगे, आप से कभी कुछ नहीं मांगा था, आज भी कुछ नहीं चाहिए, बस जिस भी दुनिया में रहे अपने को वही से आशीर्वाद देते रहे,, नमन,, जन्मदाता दिवस पर बहुत याद आए,,,💐

14/06/2024

झूठ को ही,अच्छे लहजे की,जरूरत होती है
सच तो,हर लहजे में
कड़वा ही होता है

11/06/2024

अयोध्या वासियो को अपशब्द बोलने वालो को सन्देश।

मैं अयोध्या हूँ। वह अयोध्या जिसने निर्माण और विध्वंस के हज़ार क़िस्सों को सरयू के पानी में बहते हुए देखा है। वह सरयू जिसने मेरे हर आंसू को अपने पानी से छिपाया है और मेरी हर खुशी को लहरों की उथल पुथल से प्रकट किया है।

मैं वह अयोध्या हूँ, जो कभी निराश नही हुई। मुझे साकेत कहा गया, मुझे कौशल की राजधानी बनाया गया तो मुझे अवध जागीर के फैज़ाबाद का दिल कहा गया, मगर मैं तो पहले से आख़िर तक अयोध्या ही तो हूँ।

मैं वह अयोध्या हूँ जिसके आंगन में राम ने जन्म की पहली थाप दी। मैंने कौशल्या के मां बनने की मुस्कान को देखा है। एक बालक, जिसे अपने भाई बहन से अथाह प्रेम था, उन राम को अपने आंगन में बड़ा होते देखा है।

मुझे ऐसे अपशब्दों का सामना नही करना पड़ा, जो अब हो रहा है। आज एक अदद कुर्सी तुमसे क्या छीनी, तुम छिन्न भिन्न हो गए । तुम त्यागी अविनाशी अयोध्या को क्या ही जानोगे । सच तो यह है कि मुझे अपशब्द कहने वाले ही मेरे योग्य नही हैं, मगर मैं अयोध्या हूँ, तुम्हारे इस दुस्साहस को भी क्षमा करूंगी क्योंकि मेरा हृदय मेरे राम जैसा है।

मेरे बारे में एक बात और जान लो, मैं तुम्हारे दस रुपये की पानी की बोतल और बीस रुपये के नमकीन और चंद रुपल्ली के टूरिज़्म से जीवित नही रहती हूं। मैं अयोध्या हूँ, तुम जब नही थे, मैं तब भी गर्व से जीती थी, अब होकर भी न हो, तब भी गर्व से ही जियूंगी ।

मैं और मेरी सरयूं का पानी इतना सक्षम है कि हर अयोध्यावासी को हर विपरीत स्थिति में उनका साथ निभाए । मआज भी हूँ, कल भी रहूँगी, तुम मेरे पर्याय को कभी नही समझोगे । तुम अपने अहंकार, कुर्सी की लालच और नफरत की आग में जलो, मगर मैं दुनिया को मर्यादा, प्रेम, सहिष्णुता, बराबरी और त्याग का संदेश देती रहूँगी ।

मैं अयोध्या थी, अयोध्या हूँ और सदैव अयोध्या रहूंगी ।
🙏🏻🚩🚩 जय श्री सीता राम

07/06/2024

राम के भेष में
रावण घूमे
कैसे मैं वार करु
हनुमान भी है चकराए
किसका घर मैं दहन करु
राजनीति का गजब है चक्कर
असली राम कहा से लाए
निषाद राज भी है भरमाए
कौन नैय्या पार लगाए
सीता भी तो संग नहीं है
लक्ष्मण जैसा भाई गायब
हनुमान भी दलित बन गए
राजनीति के गलियारे में
सुग्रीव बन गया पलटू राम
त्रेता, द्वापर एक हुआ है
अभिमन्यु का वध करने
पैंतीस गिनती कम पड गई
चक्रव्यूह को कैसे तोड़े
राम के भेष में रावण घूमे
कैसे किसपे वार करु
C*✍️शशिनाथ दुबे

07/06/2024

राजनीति केवल पाँच वर्षों का खेल नहीं है इसे अनवरत चलते रहना है तबतक, जबतक यह संसार है जबतक देश है, सभ्यता है इस लम्बी यात्रा में कोई एक हार या जीत केवल भविष्य के लिए सन्देश देने भर का काम करती है उस सन्देश को पढ़ कर सीख लेने वाले खिलाड़ी ही लम्बे समय तक खेल पाते हैं... अयोध्याजी के सन्देश को अपमान मत समझिये राष्ट्र की सतही दृष्टि से देखेंगे तो भगवान श्रीराम का बनवास उस युग की सबसे दुखदाई घटना थी किन्तु यदि दृष्टि को विस्तार देंगे तो दिखेगा कि उस घटना के बाद ही सभ्यता को मर्यादा पुरुषोत्तम मिले अयोध्याजी की राजनीति ने अपने युवराज को बनवास दिया था, पर जब वे लौटे तो उसी अयोध्या ने उन्हें देवता के रूप में स्वीकार किया अयोध्याजी तो अपने देवता से इतना प्रेम करने लगीं कि उनके साथ असंख्य लोगों ने सरयू में समाधि ले ली इस राष्ट्र की मूल भावना यही है राम का बनवास भी होता रहेगा, और वे सबके हृदय में भी रहेंगे युवराज राम प्रभु श्रीराम हुए, क्योंकि उन्होंने अयोध्या के सन्देश का सम्मान किया बनवास की यात्रा को उन्होंने दंड नहीं, अवसर समझा वे समाज के हर हिस्से से जुड़े नगर से दूर बसे निषादों से, वन में रहने वाले ऋषियों से वे गहन वन में प्रतीक्षा करती शबरी से मिल कर अपनी करुणा दिखाए तो खर-दूषण जैसे दैत्यों को भी अपनी शक्ति से परिचित कराया एक धर्म परायण गिद्ध मिला तो उसे पिता का सम्मान दे कर गले लगाया और अधर्मी बाली मिला तो सामर्थ्यवान होने के बाद उसका तिरस्कार किया अपने पराए के मध्य स्पष्ट रेखा कैसे खींचते हैं, यह उनसे सीखिये अधर्म के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति उनसे सीखिये आपदा में अवसर कैसे तलाशते हैं, यह उनसे सीखिये और अंततः विपरीत परिस्थितियों को कैसे अपने अनुकूल बनाते हैं, यह भी उनसे सीखिये संसार के सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक जिनके आराध्य हों, वे एक छोटी सी पराजय से विचलित नहीं होते है कि नहीं?राजनीति में भावुकता का कोई मोल नहीं होता जनता का मन पढ़ना होता है, उसकी बात सुननी होती है, और उसकी इच्छानुसार अपने व्यवहार में परिवर्तन करना होता है कई बार उसकी अनैतिक मांग पर भी विचार करना होता है यह भी याद दिलाऊं या समझ रहे हैं आप?एक हार से चिढ़ कर जनता को गाली देने वाले समर्थक वस्तुतः अपनी पार्टी का ही नुकसान करते हैं पाँच साल बाद भी आपको उसी जनता के सामने जाना है तब अमेरिका से लोग आ कर वोट नहीं करेंगे, वही जनता करेगी अयोध्याजी की हार इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं, कि दस सीटों की पराजय भी आपको उतना विचलित नहीं करती, जितना यह चोट कर रही है आप इसपर 5 साल सोचते रहेंगे, और यही आपके लिए सुखद होगा मार्ग का द्वार अयोध्याजी में ही खुलेगा आज नहीं तो कल...

06/06/2024

अयोध्या वाशी को मत कोसे.. समय निकाल अवश्य पढ़ें ..
अयोध्या भाजपा कैंडिडेट को 5 लाख वोट मिले,,,
किधर से मिले,,,खुद उन्होंने 5 लाख बार वोट दिया,,,सीधी सी बात है जनता ने ही दिया ना,,,,,

लोग समझ ही नही रहे कि कॉंग्रेस सपा और बसपा का भी बहुत वोट डायरेक्ट सपा कैंडिडेट को मिला,,, खुद जो अवधेश प्रसाद जीते ओ अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर से विधायक है, इससे पूर्व सोहावल विधानसभा था जो अब बीकापुर के नाम से जाना जाता है तब वहां से 7वार विधायक थे कई बार मंत्री थे हजारों सामन्यवर्ग के लोगो को समाज कल्याण, होमगार्ड, कारागार, आदि विभाग में रोजगार दिलाए थे,, इनके साथ जनता है ये सब जानते थे, ऊपर से दलित पासी विरादरी से आते है जिनका ओट ठाकुर विरादरी से कम नहीं,
सारे वोट इकट्ठे होकर एक ही जगह पड़े,,,
यही मुख्य कारण है हार का,,,,

और जो कैंडिडेट हारे हैं,, ओ बीजेपी से भले थे पर असलियत ये कि जनपद में अपनी ही चाल में रहते जनपद बीजेपी में अपनी चलाते थे, जनपद के संघठन को ही अपना जागीर समझते थे, उन्हें भाव नहीं देते थे, दिल्ली के उन साहब के आगे किसी को ये कुछ समझते नहीं थे,ये साहब संविधान खत्म करवा रहे थे,,बकायदा वीडियो घूम रहा था हर जिले में,,,ये अफवाह कई जिले में पेट्रोल का काम किया,,दलित वोट लामबंद हो गया,,डर गया की आरक्षण तो खत्म हो जाएगा अब।।।।

*काश योगी जी की बात मानी गई होती तो इनको टिकट ही न मिलता,,,,योगी जी एक यादव जी को टिकट देने के पक्ष में थे,,क्योंकि उनको यूपी की जातिवादी राजनीति तथा अयोध्या का पूरा ज्ञान है,, पर उनकी एक भी न सुनी गई,,

बाकी इस हार से राममंदिर पर या अयोध्याजी पर कोई फर्क नही पड़ने वाला है,,,
अयोध्या विधानसभा से बीजेपी को ४६००ओट से लीड मिली,,
अन्य विधान सभा से हार हुई खास कर बीजेपी विधायक अमित सिंह, बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव, दरियाबाद के बीजेपी विधायक सतीश शर्मा के इलाके ने बीजेपी को डूबा दिया, इनको कोई कुछ नहीं बोलता,,जनता को कोसा जा रहा क्या इन विधायक तथा खुद लल्लू सिंह दोषी नहीं है
क्योंकि दस साल लल्लू सिंह जी भी जमीनी स्तर पर कहीं नहीं दिखे थे,, मात्र राम तथा बीजेपी के भरोसे थे,,,,,

कारण बहुतों को नही पता होगा कि अयोध्या का सारा फंड इस समय अयोध्या नगर निगम में है,, अयोध्या मेयर भाजपाई गिरीश मणि त्रिपाठी जी हैं,,
जो स्वयं महंत हैं,,,योगी जी के बहुत प्रिय हैं,,,,

अयोध्या नगर निगम का बजट 950 करोड़ है,,950 करोड़ समझ रहे ना आपसब,,
सैकड़ों सांसदों के सांसद निधि के बराबर,,,,,,

अयोध्याजी में भाजपा के कोर वोटर ने भाजपा को ही वोट किया,,,कम से कम उन्हें तो मत गाली दीजिये सभी लोग,,

बाकी अयोध्या का पानी मत पीजिए,,,नहाइये मत,गाड़ी में पेट्रोल मत डलवाइये,लड्डू मत खरीदिये,,,ये सब बचकानी हरकतें आपके विवेक पर निर्भर करती हैं,,
,,,आइये दर्शन करिये और घूमिये फिरिये

बस अयोध्या मंदिर आकर वहां किसी को मुंह पर धर्मद्रोही या देशद्रोही मत कह दीजिएगा,
,,क्योंकि बीजेपी का हर वोटर समर्थक ,,गुस्से में भरा बैठा है,, और मंदिर के इर्द गिर्द सभी कट्टर हिंदू भी रहते,,हैं,,,
अयोध्या के लोगो को उन पांच लाख को गाली न दे जो राम के नाम पे ओट किए,,
बाकी सभी समझदार है,,
,🙏शशि नाथ दुबे (एक अयोध्या जनपद वाला)

05/06/2024

जाति बाद की जड़ हो गई इतनी गहरी
गांव हो या शहरी
इसी लिए बीजेपी हार गई अयोध्या नगरी

04/06/2024

*NDA* खुश है कि उसने 272 पार कर लिया है ।

*इण्डिया गठबंधन* खुश है, कि उसने बीजेपी को अकेले 272 नही लाने दिया ।

*16 से 12 पर आने के बाद भी* नीतीश खुश हैं, कि वो गेमचेंजर हैं।

*चंद्रबाबू नायडू* भी खुश हैं कि वो 3 से 13 पर आ गए ।

*सपा खुश है* कि वो पिछले 4 चुनावों (2014,2017,2019,2022) बाद यूपी में नंबर 1 की पार्टी बनी।

*कांग्रेस* भी खुश है, कि अमेठी ,रायबरेली से आगे बढ़ी।

*EVM खुश है, कि उस पर कोई दाग, धब्बा नहीं लगा।*

जौनपुर से बीजेपी संसद प्रत्यासी पूर्व गृह राज्य मंत्री महाराष्ट्र  कृपाशंकर सिंह से पत्रकार सीएमडी के आर सी मीडिया शशि न...
28/05/2024

जौनपुर से बीजेपी संसद प्रत्यासी पूर्व गृह राज्य मंत्री महाराष्ट्र कृपाशंकर सिंह से पत्रकार सीएमडी के आर सी मीडिया शशि नाथ दुबे ने की चुनाव पर चर्चा,,

27/05/2024

एक हिंदी फिल्म की तैयारी
जल्द घोषणा

27/05/2024

आम सूचना**के आर सी मीडिया ग्रुप के संचालित दैनिक पत्र, पत्रिका, तथा के आर सी फिल्म द्वारा निर्मित"परवाज" में किसी भी परिवारिक सदस्य रिश्तेदार, मित्र, का कोई पैसा नहीं लगा है,कुछ लोग फर्जी अफवाह फैलता है, जो पैसे लगाने की बात करे तो समझो फ्राड है, भले कोई हो इसमें मात्र सीएमडी शशि नाथ दुबे का अपना सब लगा है, झूठे फर्जी बात करने वाले से सावधान,,

06/11/2022

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when krc records bhojpuri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other Record Labels in Lucknow

Show All