20/07/2024
नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...फिल्म बनाएं और अनुदान पाएं, 2 से लेकर 4 करोड़ रू तक देगी बिहार सरकार
*मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा अभय सिन्हा को बधाई तथा धन्यवाद , बिहार मे भी गूजेगा लाइट कैमरा एक्शन -शशि नाथ दुबे
पटना (टाइम्स लाइव न्यूज एजेसी) नीतीश कैबिनेट ने इंपा के अभय सिन्हा के प्रयास से फिल्म अनुदान पर महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगाई है. बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति-2024 की स्वीकृति दी गई है. इसके तहत फिल्म निर्माता को अनुदान दिया जाएगा. अनुदान के रूप में 2 करोड़ से लेकर 4 करोड़ तक की राशि दी जाएगी, जो पूरे देश में सबसे अधिक है. यानि बिहार फिल्म निर्माण को लेकर सबसे अधिक अनुदान देना वाला राज्य होगा.
यह अनुदान सभी प्रकार की फिल्मों के निर्माण जैसे फीचर फिल्म, वृत्त चित्र, टीवी धारावाहिक एवं ओटीटी के लिए दी जाएगी. इस नीति के तहत फिल्म निर्माताओं को बिहार में ही फिल्मों के आधिकारिक फिल्मांकन हिंदी एवं क्षेत्रीय भाषा में किए जाने पर वित्तीय सहायता दी जाएगी. फिल्म निर्माण एवं अनुदान भुगतान की प्रक्रिया को सुगम एवं पारदर्शी बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम का निर्माण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त फिल्म सरलीकरण प्रकोष्ठ (फिल्म फैसिलिटेशन सेल) का गठन किया जाएगा. जिसमें फिल्म उद्योग से जुड़े नामचीन लोगों को शामिल किया जाएगा. सरकार का मकसद है कि सूबे को फिल्म निर्माण के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित किया जाए. यहां की मनमोहक पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा सके. फिल्म जगत के लोगो ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार तथा इम्पा के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा ने धन्यवाद दिया,,
लखनऊ के पत्रकार तथा फिल्ममेकर शशि नाथ दुबे ने कहा कि इम्पा के अभय सिन्हा जी काफी समय से बिहार सरकार से फिल्म अनुदान हेतू प्रयास कर रहे थे दोनो को बधाई के साथ साथ धन्यवाद,अब बिहार मे भी गुजेगा कैमरा लाइट एक्सन, इससे बिहार के कलाकारों के साथ साथ सभी फिल्म मेकर को फायदा होगा,,