Euss life

Euss life our vision is to strengthen india's public health system and provide knowledge to achieve batter health outcome for all.
(8)

*एक उम्मीद सेवा संस्थान
सरकार से पंजीकृत संस्था है।
जो लोगो के हितों ओर आम जन की मदद ओर सहायता के लिये काम करती है।
संस्था में रजिस्ट्रेशन करवाने पर बहुत सारे लाभ और कुछ सेवाएं निशुल्क(फ्री) दी जाती है।*

संस्था में निशुल्क रेजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कॉल करें।

डेंगू और स्क्रब टाइफस से बचाव अभियानएक उम्मीद सेवा संस्थान कोटा एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंद नगर स्थित नाईस...
13/10/2024

डेंगू और स्क्रब टाइफस से बचाव अभियान

एक उम्मीद सेवा संस्थान कोटा एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंद नगर स्थित नाईस स्कूल में मौसमी बीमारियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे डेंगू एवं स्क्रब टाइफस से बचाव की जानकारी विद्यार्थियों को दी ।

संस्था के सदस्य डॉ रियाज खान ने डेंगु से बचने के लिए घर में रखे कूलर, फ्रीज की ट्रेय, घर में रखे कबाड़, आदि की नियमित सफाई और पानी की जाँच करने और
मौसमी बीमारी स्क्रब टाइफस से बचने तथा नंगे पैर पार्क में नहीं घूमने के लिए जागरूक किया ।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंद नगर के स्टफ में जागरूकता फम्प्लेट बांटे ओर पोस्टर द्वारा जागरूकता संदेश दिया ।
संस्था के मनोज , अबरार, भगत बना शाकिर , अमजद, मौजूद रहे।

विद्यार्थियों को बताए डेंगू और स्क्रब टाइफस से बचाव के उपायशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवंडी व एक उम्मीद सेवा संस्था...
13/10/2024

विद्यार्थियों को बताए डेंगू और स्क्रब टाइफस से बचाव के उपाय

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवंडी व एक उम्मीद सेवा संस्थान कोटा की ओर से तलवंडी स्थित मॉ भारती स्कूल में मौसमी बीमारियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे माँ भारती ग्रुप ऑफ स्कूल के चैयरमेन श्री महेश विजय जी एवं ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर ईश्वर श्रृंगी ने डेंगू से बचाव की जानकारी दी।
संस्था के सदस्य डॉ रियाज खान ने डेंगु से बचने के लिए घर में रखे कूलर, फ्रीज की ट्रेय, घर में रखे कबाड़, आदि की नियमित सफाई और पानी की जाँच करने और
मौसमी बीमारी स्क्रब टाइफस से बचने तथा नंगे पैर पार्क में नहीं घूमने के लिए जागरूक किया । संस्था के सदस्यों ने पम्पलेट बांटे जिसमे मनोज , अबरार, भगत बना शाकिर , अमजद, मौजूद रहे।

अन्याय पर न्याय एवं असत्य पर सत्य की जीत के महापर्व विजयदशमी की आप सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
12/10/2024

अन्याय पर न्याय एवं असत्य पर सत्य की जीत के महापर्व विजयदशमी की आप सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

देश के महान रत्न और अद्वितीय उद्योगपति आदरणीय श्री रतन टाटा जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। उनका योगदान न केवल उद...
11/10/2024

देश के महान रत्न और अद्वितीय उद्योगपति आदरणीय श्री रतन टाटा जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। उनका योगदान न केवल उद्योग जगत में बल्कि समाजसेवा और राष्ट्रनिर्माण में भी अमूल्य था। उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।

विनम्र श्रद्धांजलि!

10/10/2024
02/10/2024
28/09/2024

यातायात नियमों की अवहेलना पर जारी किए जाने वाले ई-चालानों के फर्जी मैसेज भेज लोगों को ठग रहे हैं साइबर ठग।

#राजस्थान_पुलिस ने ऐसी वारदातों से बचाव के लिए जारी की एडवाइजरी।

ई-चालान मैसेज की वैधता की जांच के बाद ही करें ऑनलाइन भुगतान, तभी लगेगी ठगी पर लगाम।

24/09/2024

Dengu awareness activity l share it support it l

विद्यार्थियों को बताए डेंगू से बचाव के उपायकोटा | शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवंडी व एक उम्मीद सेवा संस्थान की ओर स...
24/09/2024

विद्यार्थियों को बताए डेंगू से बचाव के उपाय

कोटा | शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवंडी व एक उम्मीद सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को तलवंडी स्थित इम्मानुएल मिशन स्कूल में मौसमी बीमारियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर ईश्वर श्रृंगी ने डेंगू से बचाव की जानकारी दी। डॉ. रियाज खान ने मौसमी बीमारी स्क्रब टाइफस से बचने तथा नंगे पैर पार्क में नहीं घूमने के लिए जागरूक किया।

अपने जन्मदिन/वर्षगांठ जैसे शुभ दिन को हमारे साथ एक विशेष तरीके से मनाएं, जैसे कि आप स्वयं हैं, वंचित बच्चों को भोजन कराए...
19/09/2024

अपने जन्मदिन/वर्षगांठ जैसे शुभ दिन को हमारे साथ एक विशेष तरीके से मनाएं, जैसे कि आप स्वयं हैं, वंचित बच्चों को भोजन कराएं तथा फोटो और वीडियो प्राप्त करें।

हम आपके दान के समय के 24 घंटे के भीतर फ़ोटो या वीडियो साझा करेंगे।

पार्टी पैकेज ₹ 2500 से शुरू होता है लेकिन हमारे पास

अन्य पहल भी, मात्र ₹ 50 से शुरू।

(एक एनजीओ जो जमीनी स्तर पर 100% पारदर्शिता के साथ काम करता है)

संपर्क:- +91 964-965-0011

18/09/2024

अवसादग्रस्त लोगों को आत्महत्या से बचाने के लिए प्रयासरत है #खाकी।

की मदद से सोशल मीडिया पर सेल्फ हार्म, आत्महत्या की मंशा वाले संदेशों का किया जा रहा है विश्लेषण।

Email ID, Mobile No. आदि के जरिए पीड़ित तक पहुंच अप्रिय घटनाएं रोक रही है #राजस्थान_पुलिस।

16/09/2024

अपने जन्मदिन/वर्षगांठ जैसे शुभ दिन को हमारे साथ एक विशेष तरीके से मनाएं, जैसे कि आप स्वयं हैं, वंचित बच्चों को भोजन कराएं तथा फोटो और वीडियो प्राप्त करें।

हम आपके दान के समय के 24 घंटे के भीतर सभी फ़ोटो और वीडियो साझा करेंगे।

पार्टी पैकेज ₹ 2500 से शुरू होता है लेकिन हमारे पास

अन्य पहल भी, मात्र ₹ 50 से शुरू।

(एक एनजीओ जो जमीनी स्तर पर 100% पारदर्शिता के साथ काम करता है)

संपर्क:- +91 964-965-0011

आप सभी को ज़श्न-ए-आमदे रसूल ﷺ ईद मिलाद उन नबी 12 रब्बिउल अव्वल की तहेदिल से मुबारकबाद। 🌹🌹
16/09/2024

आप सभी को ज़श्न-ए-आमदे रसूल ﷺ ईद मिलाद उन नबी 12 रब्बिउल अव्वल की तहेदिल से मुबारकबाद। 🌹🌹

हिन्दी केवल भाषा नहीं बल्कि भावना और संस्कृति हैं। आप सभी को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
14/09/2024

हिन्दी केवल भाषा नहीं बल्कि भावना और संस्कृति हैं। आप सभी को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


Address

Kota

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Euss life posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Euss life:

Share


Other Digital creator in Kota

Show All