13/10/2024
डेंगू और स्क्रब टाइफस से बचाव अभियान
एक उम्मीद सेवा संस्थान कोटा एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंद नगर स्थित नाईस स्कूल में मौसमी बीमारियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे डेंगू एवं स्क्रब टाइफस से बचाव की जानकारी विद्यार्थियों को दी ।
संस्था के सदस्य डॉ रियाज खान ने डेंगु से बचने के लिए घर में रखे कूलर, फ्रीज की ट्रेय, घर में रखे कबाड़, आदि की नियमित सफाई और पानी की जाँच करने और
मौसमी बीमारी स्क्रब टाइफस से बचने तथा नंगे पैर पार्क में नहीं घूमने के लिए जागरूक किया ।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंद नगर के स्टफ में जागरूकता फम्प्लेट बांटे ओर पोस्टर द्वारा जागरूकता संदेश दिया ।
संस्था के मनोज , अबरार, भगत बना शाकिर , अमजद, मौजूद रहे।