Public News 1

Public News 1 For Business Promotion :- 9007960921

Public News एक वेबपोर्टल है जिसका उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक हर खबरों की सठीक जानकारी देना है ताकि आप तक हर खबर आसानी से पहुँच सके। यह न्यूज़ बिना किसी भेदभाव के उन विषयों को भी उठाने का भरसक प्रयास करेगी जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सके। इन सभी चीजों में आपकी भी सहभगिता अहम होगी कि Public News पर समर्थन और विश्वसनीयता बनाये।

12/06/2024

इस देश का भिखारी भी
50000 रू किलो वाली मशरूम और काजू की रोटी खाता है और कितना विकास चाहिए विरोधियों
😅

12/06/2024

अहमदाबाद से मुंबई तक चलने वाली बुलेट ट्रेन अब पटना से आंध्रप्रदेश तक चलेगी

12/06/2024

माहौल इतना मज़ेदार हो गया है कि कोई भी संतरा खुलकर खुशी नही मना पा रहा है।
सब अंदर ही अंदर गले जा रहे हैं।
😅

नीट परीक्षा का विरोध जताते हुए चेन्नई में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता शास्त्री भवन के बाहर प्रोटेस्ट कर र...
12/06/2024

नीट परीक्षा का विरोध जताते हुए चेन्नई में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता शास्त्री भवन के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे थे. यहां सीबीआई समेत कई केंद्रीय सरकारी कार्यालयों की मौजूदगी के कारण कड़ी सुरक्षा रहती है. इसके बावजूद मंगलवार को कार्यकर्ता हाथ में बैनर लिए नारे लगा रहे थे कि परीक्षा रद्द होनी चाहिए. कार्यकर्ताओं ने परिसर के अंदर जाने की कोशिश भी की, लेकिन तैनात पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

12/06/2024

नितिच खुमार अब डेयरी पर बैठ कर दुध बैचना पड़ेगा इसके अलावा कुछ नहीं ,और रेल,तेल,भेल,सब कुछ बेचेंगे।😅

12/06/2024

जब आदमी का पाप का घड़ा भर जाता है तो वह बीजेपी में शामिल हो जाता है....😅

12/06/2024

आगरा UP के भाजपा सांसद
माननीय एस पी सिंह बघेल ने कहा था अखिलेश यादव UP मै 10 सीट लाकर दिखा दे जहा अखिलेश यादव थूकेंगे मै चाट लूंगा अब ?🤔

12/06/2024

क़माल है, 240 को उलट पलट के देखो, तो 420 भी आता है, मने काफ़ी चुनकर चुनिंदा नम्बर मिला है😅

लालू जी के ऊपर उंगली खड़ा करने वाला चिराग शर्मा बताएं कि यह ₹10 लाख की घड़ी उन्होने गेहूं बेचकर खरीदी है?🙄🙄
12/06/2024

लालू जी के ऊपर उंगली खड़ा करने वाला चिराग शर्मा बताएं कि यह ₹10 लाख की घड़ी उन्होने गेहूं बेचकर खरीदी है?
🙄🙄

12/06/2024

हार मानने वाला कभी नहीं जीतता और जीतने वाला कभी हार नहीं मानता !!!

12/06/2024

अभी अभी याद आया जबसे
बागेश्वर वाला दुबई से वापस लौटा है तबसे उसने कोई नफरती बयान नही दिया..

रांची-झारखंड में हीट वेव का कहर जारी है. फिलहाल इससे राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने 12, 13 व 14 जून के लिए हीट व...
11/06/2024

रांची-झारखंड में हीट वेव का कहर जारी है. फिलहाल इससे राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने 12, 13 व 14 जून के लिए हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. हालांकि इस दौरान कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश के भी आसार हैं. तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

11/06/2024

चाहे सब कुछ बेच देना साहेब
पर अंध भक्तों को मत बेचना
ये हमारा मनोरंजन केंद्र है
😅

11/06/2024

फ़ालतू कि बातें छोड़ो काम कि बात सूनों.....
8500 कि लाइन में लगकर टांगें दुख गयी होंगी अब 5 किलो अनाज वाले लाइन में लगो... 😅

12 रुपए महंगा हुआ दिल्ली में प्याज, आपके शहर में कितनी हुई कीमत
11/06/2024

12 रुपए महंगा हुआ दिल्ली में प्याज, आपके शहर में कितनी हुई कीमत

'ओवरकॉन्फिडेंट BJP कार्यकर्ताओं के लिए रियलिटी चेक है ये चुनावी नतीजे', RSS के मुखपत्र में तीखी टिप्पणीआरएसएस के सदस्य र...
11/06/2024

'ओवरकॉन्फिडेंट BJP कार्यकर्ताओं के लिए रियलिटी चेक है ये चुनावी नतीजे', RSS के मुखपत्र में तीखी टिप्पणी

आरएसएस के सदस्य रतन शारदा ने इस आलेख में कहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के अतिउत्साही कार्यकर्ताओं और कई नेताओं के लिए रियलिटी चेक की तरह आए हैं. इन्हें अहसास ही नहीं था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 400 पार का नारा उनके लिए लक्ष्य और विपक्ष के लिए चुनौती था.

11/06/2024

जब आदमी का पाप का घड़ा भर जाता है तो वह बीजेपी में शामिल हो जाता है.... 😅

11/06/2024

सुना है दोनो बाबू , काजू की रोटी और मशरूम की सब्जी
में भी हिस्सा मांग रहे है !

11/06/2024

इस बकरीद पर योगी का ये फरमान जरूर सुन लीजिए

11/06/2024

यदि भारत विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है, तो वे 80 करोड़ कौन हैं ?
जो 5 किलो राशन पर जी रहे हैं !

11/06/2024

यूपी के हापुड़ में जेसीबी चालक से टोल टैक्स मांगा तो उसने टोल प्लाजा पर चला दिया बुलडोजर, दो बूथ हुए ध्वस्त

11/06/2024

नुकसान ही नुकसान लिखा है किस्मत में..
15 लाख तो बाकी है और अब 8500 भी चले गए...
😌🫤

11/06/2024

अयोध्या में हजारों घर टूटे किसी को दर्द नहीं हुआ
मगर 400 पार का घमंड टूटा तो दर्द हो रहा..
🤫

फर्नीचर व्यवसायी से रंगदारी मांगने के आरोप में सांसद पप्पू यादव का पक्ष आ गया है. पप्पू यादव ने पूरे मामले को राजनीति से...
11/06/2024

फर्नीचर व्यवसायी से रंगदारी मांगने के आरोप में सांसद पप्पू यादव का पक्ष आ गया है. पप्पू यादव ने पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं और इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए. पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि यह मामला मेरी राजनीतिक छवि बिगाड़ने की एक साजिश है. जिसको मैं जनता तक नहीं, अदालत तक ले जानेवाला हूं. सच सबके सामने आए, इसके लिए मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी जांच की मांग करता हूं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र और प्रदेश स्तर पर यह मेरी छवि को धूमिल और दागदार करने की साजिश है.

11/06/2024

शपथ के बाद NDA में खेल शुरू । दिनभर की फटाफट सभी बड़ी खबरें...!!

10/06/2024

"अंधभक्त" रो रहे है जैसे अयोध्या में कोई मुसलमान जीत गया है😅

अंध भक्त पार्टी भक्त हैं और पार्टी भक्ति को ही देश भक्ति समझते हैं !

रांची के सांसद संजय सेठ केंद्रीय राज्यमंत्री बनाए गए हैं. नरेंद्र मोदी सरकार में इन्हें केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री बनाया...
10/06/2024

रांची के सांसद संजय सेठ केंद्रीय राज्यमंत्री बनाए गए हैं. नरेंद्र मोदी सरकार में इन्हें केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री बनाया गया है. रांची लोकसभा सीट से इन्होंने लगातार दो बार जीत दर्ज की है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य मंत्रियों के साथ संजय सेठ को 9 जून को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.

बाजार नियामक सेबी फ्यूचर एंड ऑप्शंस सेगमेंट में बढ़ती भागीदारी से चिंतित है. नियामक को लगता है कि डेरिवेटिव सेगमेंट में ...
10/06/2024

बाजार नियामक सेबी फ्यूचर एंड ऑप्शंस सेगमेंट में बढ़ती भागीदारी से चिंतित है. नियामक को लगता है कि डेरिवेटिव सेगमेंट में लोगों के ज्यादा उतरने से उनके ऊपर रिस्क भी ज्यादा हो जा रहा है. ऐसे में सेबी ने जोखिम को कम करने के लिए कड़े नियमों का प्रस्ताव दिया है.

भारत मौसम विभाग ने दिल्ली में 13 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आसमान से आग के गोले बरसने की संभावना है...
10/06/2024

भारत मौसम विभाग ने दिल्ली में 13 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आसमान से आग के गोले बरसने की संभावना है. ​दिल्ली में 15 जून तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक हीटवेव चलने की संभावना. आईएमडी के अनुसार सोमवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर लू का असर भी देखने को मिल सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20वां मुकाबला स्कॉटलैंड और ओमान के बीच खेला गया था. इस मैच में स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से एकतरफा जी...
10/06/2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20वां मुकाबला स्कॉटलैंड और ओमान के बीच खेला गया था. इस मैच में स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड ने 41 गेंद पहले जीत हासिल कर ली. यह स्कॉटलैंड का तीसरा मुकाबला था, जिसमें उन्हें लगातार दूसरी जीत मिली. इससे पहले टीम ने नामीबिया को शिकस्त दी थी, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था.

Address

Kolkata

Telephone

+919007960921

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public News 1 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Public News 1:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Kolkata

Show All